Posts

5 Best coaching for IIT JEE preparation in Sikar

क्या आप Best IIT Coaching in Sikar के बारे में जानने के लिए यहाँ आये हैं। आज का हमारा यह आर्टिकल आपको सीकर के बेस्ट IIT कोचिंग सेंटर्स के बारे में ही बताने वाला है। दरअसल कोई भी कोचिंग सेंटर क्यों ना हो, वह अपने आप में दूसरों से बेहतर होने का ही दावा करता है लेकिन आपको भी यह जानने का हक़ है कि असलियत में कौन सा इंस्टीट्यूट बेस्ट है।

अब कहने को तो सीकर शहर में सैकड़ों इंस्टीट्यूट खुले हुए हैं जो IIT की बेस्ट कोचिंग देने का दावा अपनी अपनी ओर से करते हैं लेकिन सच्चाई इससे बहुत अलग होती है। ऐसे में आज हम आपके साथ सीकर के उन टॉप 5 कोचिंग सेंटर की लिस्ट (Best 5 IIT Coaching in Sikar) शेयर करने वाले हैं जो वाकई में IIT की बेस्ट कोचिंग दे रहे हैं।

इतना ही नहीं, हम उन कोचिंग सेंटर्स की 5 अलग अलग मापदंडों में तुलना भी करेंगे और आपको बताएँगे कि कौन सा कोचिंग सेंटर कितना पानी में है और कितना बाहर। तो आइये जाने सीकर के टॉप IIT कोचिंग सेंटर्स के बारे में।

सीकर में IIT की बेस्ट कोचिंग

अब यहाँ बात Best IIT Coaching in Sikar की हो रही है तो कुछ गिने चुने नाम ऐसे हैं जो हर किसी की जुबान पर छाये रहते हैं। कहने का मतलब यह हुआ कि सीकर में कुछ IIT कोचिंग सेंटर ऐसे हैं जो पूरे शहर में तो क्या बल्कि राजस्थान और आसपास के राज्यों में भी तेजी से फेमस होते जा रहे हैं। इसमें से कुछ कोचिंग सेंटर के नाम एलन, मैट्रिक्स, प्रिंस, इत्यादि है।

हालाँकि आज आप सीकर के टॉप IIT कोचिंग सेंटर्स (Top 5 IIT Coaching in Sikar) के बारे जानेंगे ही लेकिन क्यों उन्हें सीकर के बेस्ट कोचिंग सेंटर कहा जाता है, यह भी तो जानना जरुरी है। इसलिए हम उन कोचिंग सेंटर्स की लिस्ट देने के साथ-साथ वे किन किन पैमानों पर एक दूसरे से बेहतर हैं, उसके बारे में भी बताएँगे।

सीकर के बेस्ट 5 IIT कोचिंग सेंटर

जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि हम पहले आपके सामने सीकर के बेस्ट 5 IIT कोचिंग सेंटर (Best 5 IIT Coaching in Sikar) की लिस्ट रखेंगे और उसके बाद ही आपको इसके बारे में अन्य जानकारी देंगे। तो आइये पहले उन 5 IIT कोचिंग सेंटर के नाम जान लेते हैं।

  • मैट्रिक्स JEE अकैडमी
  • एलन सीकर
  • करियर लाइन कोचिंग या सीएलसी
  • गुरुकृपा करियर इंस्टीट्यूट या जीसीआई
  • प्रिंस करियर अकैडमी या पीसीपी

ऊपर हमने आपको Best IIT Coaching in Sikar की लिस्ट दे दी है। इस लिस्ट में सीकर की मैट्रिक्स अकैडमी टॉप पर है तो वहीं प्रिंस आखिर में। अब आप यह सोच रहे होंगे कि आखिरकार हमने इन पाँचों को ही सीकर के टॉप IIT कोचिंग सेंटर के रूप में क्यों चुना और उसमें भी किस आधार पर उन्हें टॉप से बॉटम की रैंक में रखा, तो इसका जवाब आपको नीचे का आर्टिकल पढ़कर मिल जाएगा।

सीकर के टॉप IIT कोचिंग सेंटर्स का एनालिसिस

वैसे तो सीकर के सैकड़ों इंस्टीट्यूट में से किसी भी 5 या 10 इंस्टीट्यूट का नाम हम लिख सकते थे और आपको बता सकते थे कि यही Best IIT Coaching in Sikar है लेकिन यह गलत होता। इसलिए हम आपको बताएंगे कि आखिरकार इन पाँचों कोचिंग सेंटर में IIT की कोचिंग देने के लिए जो 5 मेन पॉइंट्स होते हैं, उस पर कितना ध्यान दिया जाता है।

अब यह पाँच मेन पॉइंट होते हैं, उस कोचिंग सेंटर का स्टाफ, स्टूडेंट टीचर का रेश्यो, वहां का इंफ्रास्ट्रक्चर, स्टडी मटेरियल और स्टूडेंट्स का IIT के एग्जाम का रिजल्ट। यही पाँच चीज़े होती है जो किसी भी IIT कोचिंग सेंटर को नीचे से ऊपर लेकर जा सकती है तो वहीं टॉप से नीचे लेकर भी आ सकती है।

तो सबसे पहले तो हम सीकर के इन टॉप IIT कोचिंग सेंटर (Top 5 IIT Coaching in Sikar) को इन पाँचों चीज़ों पर ही 10 में से नंबर दे देते हैं। इससे आपको इनका एनालिसिस करने में बहुत ही आसानी होगी। आइये जाने कौन सा इंस्टीट्यूट टोटल 50 नंबर में से कितने नंबर लेकर आता है।

मैट्रिक्स एलन सीएलसी जीसीआई प्रिंस
फैकल्टी एक्सपीरियंस 10 9 8 9 6
स्टूडेंट टीचर रेश्यो 10 8 10 7 7
इंफ्रास्ट्रक्चर 10 9 7 8 10
स्टडी मटेरियल  10 10 9 9 8
स्टूडेंट्स रिजल्ट 10 9 8 7 8
टोटल नंबर (50 में से) 50 45 42 40 39

अब ऊपर आपने पढ़ा कि कौन सा कोचिंग सेंटर सीकर में किस फील्ड में कैसा है। अब आप सोच रहे होंगे कि यह सभी फील्ड स्टूडेंट के लिए क्यों मायने रखती है। साथ ही Best IIT Coaching in Sikar को चुनने में इसी का ही एनालिसिस क्यों किया जाएगा। तो अब हम आपको पाँचों फील्ड के बारे में ही थोड़ी बहुत जानकारी दे देते हैं और आपको बता देते हैं कि यह क्यों इतनी मायने रखती है।

  • फैकल्टी एक्सपीरियंस

जब भी कोई स्टूडेंट किसी कोचिंग सेंटर में एडमिशन लेता है तो वह सबसे पहले वहां की फैकल्टी और उसके पढ़ाने के तरीके को ही देखता है। कुछ कुछ टीचर तो अपने सब्जेक्ट में इतने फेमस और एक्सपीरियंसड होते हैं कि स्टूडेंटस उनसे अलग से क्लास लेते हैं। अब यह इसलिए ही देखने को मिलता है क्योंकि अगर आपको टीचर के रूप में सही गाइडेंस मिल जाये तो आपके लिए IIT जैसा टफ एग्जाम भी क्रैक करना बहुत इजी हो जाएगा।

अब किसी भी फैकल्टी को सही से पढ़ाने का तरीका एक्सपीरियंस से ही मिलता है। वह यह समझ पाता है कि जो स्टूडेंट उससे पढ़ रहा है, उसमे क्या कमी है और उसकी क्या-क्या स्किल्स है। वह उसको उसी तरह से ही गाइड करता है ताकि वह अपना एफर्ट सही डायरेक्शन में लगा सके। इसलिए फैकल्टी का एक्सपीरियंस अच्छा होना सभी मांगते हैं।

  • स्टूडेंट टीचर रेश्यो

आप तब क्या करेंगे जब आपको फैकल्टी तो बहुत अच्छी और कई सालों का एक्सपीरियंस लिए हुए मिले लेकिन उनके पास आप पर ध्यान देने का टाइम ही ना हो। अब कुछ कोचिंग सेंटर ऐसे होते हैं जो ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के लालच में स्टूडेंटस तो ले लेते हैं लेकिन टीचर उनके यहाँ होते नहीं।

ऐसे में एक ही क्लास में भर भरके स्टूडेंटस ठूस दिए जाते हैं। इस सिचुएशन में फैकल्टी कितनी भी अच्छी क्यों ना हो लेकिन उसका सारा का सारा ध्यान अपना सिलेबस पूरा करने और क्लास के सिर्फ ब्राइट स्टूडेंट्स पर ही होगा। इसलिए स्टूडेंट्स के रेश्यो में फैकल्टी का सही होना बहुत ही जरुरी हो जाता है। इससे आप अपने डाउट और बाकि प्रॉब्लम को टाइम पर सोल्व करवा सकते हैं।

  • इंफ्रास्ट्रक्चर

अब वह टाइम चला गया जब एक कमरे में ही IIT की कोचिंग देकर यह समझ लिया जाता था कि काम चल जाएगा। माना कि फैकल्टी के पढ़ाने का तरीका मायने रखता है लेकिन जब सब जगह टेक्नोलॉजी और डिजिटल फैसिलिटी का इस्तेमाल हो रहा है तो कोचिंग सेंटर का भी उस पर काम करना बहुत जरुरी है।

अगर आपको बाकियों से आगे निकलना है तो टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल करना आना चाहिए। Best IIT Coaching in Sikar में इस चीज़ पर बहुत फोकस किया गया है। ऊपर हमने आपको जो पाँच इंस्टीट्यूट बताये हैं, वहां आपको डिजिटल क्लास, ऑनलाइन लेक्चर, डाउट सेंटर्स इत्यादि बहुत कुछ देखने को मिलेगा। अब यह स्टूडेंट पर डिपेंड करता है कि वह इस इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल किस तरह से करता है।

  • स्टडी मटेरियल 

स्टडी मटेरियल तो हर IIT कोचिंग सेंटर बना लेता है। यह तो आपको बिना कोई कोचिंग सेंटर ज्वाइन किये हुए यूँ ही किताबों वाली दुकान पर मिल जाएगा। मायने यह रखता है कि उस स्टडी मटेरियल को बनाने में कितनी मेहनत की गयी है, उसका कितना एनालिसिस किया गया है, वह कितना अपडेटेड है और वह किस किस तरह से स्टूडेंट्स के काम आ सकता है।

इसी स्टडी मटेरियल के सहारे ही स्टूडेंट आगे बढ़ता है और चीज़ों को सोल्व करना सीख पाता है। इसी स्टडी मटेरियल से ही कोई टीचर अपने स्टूडेंट्स को समझाता है और सब्जेक्ट वाइज आगे बढ़ता है। ऐसे में स्टडी मटेरियल का ना सिर्फ अच्छा होना बल्कि टॉप लेवल का होना भी जरुरी है और यही टॉप IIT कोचिंग सेंटर की पहचान होती है।

  • स्टूडेंट्स रिजल्ट

लास्ट में हम सबसे इम्पोर्टेन्ट बात करेंगे और वह है स्टूडेंट्स का IIT में रिजल्ट। अब किसी भी इंस्टीट्यूट को सीकर का टॉप मोस्ट इंस्टीट्यूट (Top IIT Coaching in Sikar) तभी बोला जाएगा जब वहां पढ़ रहे स्टूडेंट्स भी उसी तरह का रिजल्ट लेकर आएं। यहाँ हम एक गड़बड़ी को भी सामने रख देते हैं जो आज के टाइम में कई इंस्टीट्यूट कर भी रहे हैं। दरअसल वे स्टूडेंट्स का रिजल्ट तो बता देते हैं लेकिन कितने स्टूडेंट्स में उनका सलेक्शन हुआ है, यह नहीं बताएँगे।

एक उदाहरण से आपको समझाते हैं। एक कोचिंग सेंटर में 100 स्टूडेंट्स पढ़ते हैं और उसमें से 15 स्टूडेंट्स का IIT में सलेक्शन हो जाता है। वहीं दूसरे इंस्टीट्यूट में 200 स्टूडेंट्स पढ़ते हैं और वहां 20 स्टूडेंट्स IIT में सेलेक्ट हो जाते हैं। ऐसे में दूसरा इंस्टीट्यूट अपने आप को बेहतर कहेगा लेकिन सच्चाई यह है कि पहले वाले कोचिंग सेंटर का सक्सेस परसेंटेज 15 तो वहीं दूसरे का 10 रहा है।

इसलिए आपको टोटल सक्सेस परसेंटेज तो देखना ही चाहिए। इसी के साथ-साथ आपको यह भी देखना चाहिए कि सीकर के किस IIT कोचिंग सेंटर के स्टूडेंट्स पूरे शहर में टॉप कर रहे हैं। इससे भी आपको बहुत कुछ जानने और समझने को मिलेगा।

Read more – A brief analysis of top 10 IIT coaching centre in Sikar.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल को पढ़कर आपको यह तो अच्छे से पता चल गया होगा कि Best IIT Coaching in Sikar कौन कौन से है और क्यों है। अब हमने आपके सामने सीकर के टॉप 5 IIT कोचिंग सेंटर की लिस्ट (Top IIT Coaching in Sikar) रख दी है। साथ ही पाँच पैमानों पर उनका एनालिसिस भी किया है। इसमें मैट्रिक्स ने 50 नंबर के साथ टॉप किया है तो वहीं एलन भी कुछ ज्यादा पीछे नहीं है और उसके टोटल 45 नंबर आये हैं।

इसलिए सीकर का बेस्ट IIT कोचिंग सेंटर मैट्रिक्स है तो वहीं दूसरे नंबर पर एलन। इसके बाद हम क्रमशः सीएलसी, गुरुकृपा और प्रिंस का नाम ले सकते हैं। प्रिंस एक समय पहले तक इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर था लेकिन अब वहां एक्सपीरियंस फैकल्टी की बहुत कमी देखने को मिल रही है जिस कारण वह पाँचवें नंबर पर आ गया है।

,

Best IIT Coaching In Sikar | Review & Comparison 2024 | SCAS

ऐसे में यदि आप IIT की कोचिंग लेना चाहते हैं और इसके लिए सीकर के बेस्ट आईआईटी कोचिंग सेंटर (Best IIT Coaching In Sikar) के बारे में जानना चाह रहे हैं तो आज के इस लेख में हम आपके साथ उसी के बारे में ही बात करने वाले हैं। दरअसल हाल फ़िलहाल के कुछ वर्षों में सीकर शहर में IIT की कोचिंग (IIT Coaching In Sikar) देने के कई सारे सेंटर खुल चुके हैं जिस कारण सीकर भी कोटा शहर की टक्कर में आ खड़ा हुआ है।

अब दुविधा की बात यह है कि आपको इतने सारे IIT की कोचिंग देने वाले इंस्टीट्यूट में से अपने लिए बेस्ट चुनने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। तो आपकी इसी दुविधा को दूर करने के लिए ही हम इस लेख के माध्यम से आपको यह बताने का प्रयास करेंगे कि सीकर के टॉप आईआईटी कोचिंग सेंटर (Top 10 IIT Coaching In Sikar) कौन से हैं जहाँ पढ़ कर आप अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं।

सीकर के टॉप आईआईटी कोचिंग सेंटर

अब यदि आप सीकर शहर में रहते हैं तो आपने कुछ कोचिंग सेंटर के नाम तो सुने ही होंगे। अब आप खुद ही सोचिये कि आपने उन कोचिंग सेंटर के नाम ही क्यों सुन रखे हैं? अब उन कोचिंग सेंटर के द्वारा कुछ ना कुछ नया किया जा रहा है या उनके छात्रों के द्वारा हर दिन नयी उपलब्धि हासिल की जा रही है, तभी वे आमजन और अख़बारों की सुर्ख़ियों में बने रहते (Best Coaching In Sikar For IIT) हैं।

तो इसमें मुख्य तौर पर सीकर के मैट्रिक्स, एलन व प्रिंस का नाम ही सुनने को मिलता होगा। इनके अलावा जिनका नाम आपने सुन रखा होगा वह कौटिल्य या सीएलसी होगा। तो यह सभी कोचिंग सेंटर ही सीकर शहर में IIT की बेस्ट कोचिंग दे रहे (Top 10 IIT Coaching In Sikar) हैं। एक तरह से सीकर में आईआईटी कोचिंग के लिए आपके लिए यही कुछ इंस्टीट्यूट या सेंटर ही बेस्ट रहने वाले हैं।

अब इनमे से भी कौन सा नंबर एक आईआईटी कोचिंग सेंटर है जिसे हम सीकर में आईआईटी कोचिंग के लिए बेस्ट इंस्टीट्यूट कह (IIT Coaching In Sikar) सकते हैं, यह जानने का समय आ गया है। अब हम आपके सामने एक-एक करके सीकर के टॉप आईआईटी जेईई की कोचिंग देने वाले सेंटर्स की लिस्ट रैंकवाइज रखने जा रहे हैं।

रैंक 1. मैट्रिक्स JEE अकैडमी (Matrix IIT Sikar)

रैंक 2. एलन सीकर (Allen Sikar)

रैंक 3. कौटिल्य आईआईटी अकैडमी (Kautilya IIT Academy)

रैंक 4. पीसीपी सीकर या Prince Career Pioneer

रैंक 5. सीएलसी या Career Line Coaching

रैंक 6. जीसीआई या Gurukripa Career Institute

रैंक 7. आकाश इंस्टीट्यूट (Aakash Institute)

रैंक 8. मैक अकैडमी (Mach Academy)

रैंक 9. आयाम अकैडमी (Aayaam Academy)

रैंक 10. अन अकैडमी सेंटर सीकर (Unacademy Centre)

तो इस तरह से आपने यह जान लिया है कि सीकर के बेस्ट 10 आईआईटी कोचिंग इंस्टीट्यूट कौन-कौन से हैं। ऐसे में ऊपर दी गयी सूची में आपने मैट्रिक्स अकैडमी (Matrix IIT Sikar) का नाम सबसे ऊपर पाया तो अवश्य ही आपके दिमाग में आया होगा कि आखिरकार इस अकैडमी में ऐसा क्या है जो बाकियों में नहीं है और क्यों ही हमने इसे सीकर के बेस्ट आईआईटी कोचिंग सेंटर में सबसे ऊपर रखा है।

तो आपके इस मुश्किल से सवाल का उत्तर हम आपको एक या दो पंक्तियों में नहीं देंगे बल्कि आपको यह विस्तार से बताएँगे कि आखिरकार क्यों Matrix JEE Academy ही सीकर में नंबर एक आईआईटी की कोचिंग देने वाली अकैडमी है। साथ ही अन्य आईआईटी कोचिंग सेंटर्स में ऐसा क्या है जो इन्हें सीकर के टॉप 10 आईआईटी कोचिंग सेंटर्स में ला खड़ा (Sikar IIT JEE Coaching) करते हैं।

सीकर के टॉप IIT कोचिंग सेंटर का रिजल्ट

जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि किसी भी आईआईटी कोचिंग इंस्टीट्यूट की पहचान वहां पढ़ रहे छात्र और उनके द्वारा अपनी आईआईटी की परीक्षा में लाये गए अंक ही होते (Top IIT Coaching In Sikar – Results) हैं। ऐसे में मैट्रिक्स ही सीकर का नंबर एक आईआईटी कोचिंग इंस्टीट्यूट क्यों है और उसके बाद के कुछ इंस्टीट्यूट एलन, प्रिंस इत्यादि ही क्यों है, यह आपको इन कोचिंग सेंटर्स में पढ़ रहे छात्रों के आईआईटी परीक्षा परिणाम को देखकर भलीभांति समझ में आ जाएगा।

  • मैट्रिक्स आईआईटी सीकर का रिजल्ट

अब यदि हम Matrix JEE Academy के छात्रों का आईआईटी की परीक्षा में रिजल्ट (Matrix IIT Result) की बात करें तो यह अभी से ही नहीं बल्कि पिछले कई वर्षों से पूरे सीकर में टॉप पर बना हुआ है। कहने का अर्थ यह हुआ कि हर बीतते वर्ष के साथ Matrix JEE Academy में IIT की कोचिंग ले रहे छात्र बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। अब तो Matrix JEE Academy के छात्रों की तुलना कोटा के बड़े-बड़े आईआईटी कोचिंग सेंटर्स के साथ की जाने लगी है।

हम अभी का ही उदाहरण ले लेते हैं, अभी घोषित हुए JEE Advanced के रिजल्ट में मैट्रिक्स के मयंक सोनी ने पूरे सीकर में टॉप किया है और उनके 100%ile आये हैं। इतना ही नहीं इस बार मैट्रिक्स से JEE Advanced 2023 के लिए 523 से भी ज्यादा छात्र क्वालीफाई हुए हैं जो अभी तक का सीकर का बेस्ट रिकॉर्ड है। कहने का अर्थ यह हुआ की एक ही इंस्टीट्यूट से आज तक सीकर से इतने बच्चे एक साथ क्वालीफाई नहीं हुए हैं।

  • एलन सीकर का आईआईटी रिजल्ट

अब यदि हम एलन सीकर के रिजल्ट की बात करें तो एलन के द्वारा इसमें कोटा का रिजल्ट भी जोड़ दिया जाता (Allen Sikar IIT Result) है। कहने का अर्थ यह हुआ कि एलन की कोटा वाली ब्रांच जो पूरे देशभर में प्रसिद्ध है, उसमे पढ़ रहे छात्रों का रिजल्ट भी एलन सीकर में पढ़ रहे बच्चों के साथ जोड़ दिया जाता है ताकि उनकी सीकर वाली ब्रांच भी प्रसिद्ध हो सके।

हालाँकि एलन सीकर में भी बहुत बच्चों ने टॉप किया है और इसी कारण वह सीकर में टॉप आईआईटी कोचिंग इंस्टीट्यूट की सूची में दूसरे नंबर पर आता है। फिर भी हम आपको यही सलाह देंगे कि यदि आप कोटा में पढ़ने जा रहे हैं तो बिना सोचे-समझे एलन में एडमिशन ले लें लेकिन यदि आप सीकर में पढ़ने आ रहे हैं तो आपके लिए सबसे बेस्ट चॉइस Matrix JEE Academy ही रहने वाली है।

  • कौटिल्य आईआईटी अकैडमी का रिजल्ट

सीकर के बेस्ट आईआईटी कोचिंग इंस्टीट्यूट में तीसरे स्थान पर आने वाले कौटिल्य के बच्चों का आईआईटी की परीक्षा में रिजल्ट (Kautilya IIT Result) भी शानदार रहता है और इसका सबसे बड़ा उदाहरण है उनके बच्चों का देश की टॉप IIT में लगातार होता चयन। अब इसमें हरेन्द्र, भानुप्रिया, आदित्य, छवि, मनप्रीत, रंजना इत्यादि बच्चों का नाम प्रमुख है जिनका सिलेक्शन आईआईटी बॉम्बे व दिल्ली में हुआ है। इनके अलावा भी कौटिल्य के कई छात्रों का चयन देश की शीर्ष IIT में हुआ है।

  • प्रिंस अकैडमी का आईआईटी रिजल्ट

सीकर में रहने वाले लोग अवश्य ही प्रिंस अकैडमी के बारे में जानते होंगे लेकिन यह स्कूलों में ज्यादा प्रसिद्ध है। किन्तु उसमें भी मैट्रिक्स के स्कूल बाजी मार जाते हैं और प्रिंस को दूसरे या तीसरे नंबर पर धकेल देते (Prince Academy IIT Result) हैं। वहीं यदि हम प्रिंस अकैडमी के तहत IIT की कोचिंग की बात करें तो इसे अभी टॉप 3 में आने के लिए बहुत मेहनत करने की जरुरत है। अभी के JEE Main के रिजल्ट में प्रिंस अकैडमी के 26 छात्रों ने 99%ile से अधिक अंक हासिल किये हैं।

  • सीएलसी सीकर का आईआईटी रिजल्ट

अब यदि हम सीकर के टॉप 5 आईआईटी कोचिंग सेंटर की बात करें तो उसमें अंतिम नंबर पर सीएलसी सीकर का नाम आता है। तो सीएलसी सीकर का रिजल्ट भी शानदार रहा है जो इसे टॉप 5 में पंहुचा देता (CLC Sikar IIT Result) है लेकिन टॉप 4 से टक्कर लेने के लिए अभी भी सीएलसी को बहुत मेहनत करने की जरुरत है। अभी के JEE Main के रिजल्ट में सीएलसी सीकर से 10 छात्रों ने 99%ile से अधिक अंक हासिल किये हैं।

निष्कर्ष

यदि हम Matrix JEE Academy की बात करें तो इस आईआईटी कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे बच्चे हर वर्ष के साथ एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। वर्ष 2015 से लेकर अभी तक इस सेंटर में पढ़ रहे बच्चों का आईआईटी की परीक्षा पास करने का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है।

वहीं यदि हम एलन सीकर की बात करें तो मैट्रिक्स के बाद यदि कोई इंस्टीट्यूट सीकर में बेस्ट आईआईटी कोचिंग करवा सकता है तो वह एलन ही होगा। हालाँकि एलन के द्वारा अपनी मुख्य ब्रांच एलन कोटा पर ही ज्यादा ध्यान दिया जाता है। वहीं इसके बाद के कौटिल्य, प्रिंस व सीएलसी के छात्रों का आईआईटी एग्जाम का रिजल्ट बहुत अच्छा जा रहा है लेकिन फिर भी इन्हें मैट्रिक्स व एलन सीकर के मुकाबले में आने में बहुत समय लगने वाला है।

इन्हें भी पढ़ें: