Know Why Sikar Is Best For Coaching (7 Reasons) | SCAS

Why Sikar Is Best For Coaching

जब भी देश में इंजीनियरिंग या मेडिकल टेस्ट की तैयारी करने की बात आती है तो सभी का दिमाग भारत के जिस शहर में सबसे पहले जाता है वह है राजस्थान का कोटा शहर। कोटा को देश का सर्वश्रेष्ठ IIT JEE व NEET की कोचिंग देने वाला शहर माना जाता (Why Sikar Is Best For Coaching) है लेकिन वह दिन गए जब इसमें बस कोटा का ही दबदबा था। अब कई ऐसे शहर हैं जो इस श्रेणी में कोटा को टक्कर दे रहे हैं और वो भी बराबरी की। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है उन शहरों में उमड़ने वाले छात्रों की भीड़ और JEE व NEET के एंट्रेंस टेस्ट में उनका बढ़ता प्रतिशत।

जी हां, आपने सही सोचा, हम बात कर रहे (Why Choose Sikar For Coaching In Hindi) हैं राजस्थान के ही दूसरे कोचिंग हब सीकर शहर की। कोटा के बाद जिस शहर ने JEE व NEET के बेस्ट कोचिंग सेंटर उपलब्ध करवाए हैं, वह सीकर ही है। हालाँकि भारत के कई शहरों ने अपने यहाँ बड़े-बड़े कोचिंग संस्थान खोले हैं और इस दिशा में बहुत प्रयास किया (India Coaching City Sikar) है लेकिन अभी तक के आंकलन में जिस शहर ने कोटा को मजबूती से टक्कर दी है, वह सीकर ही है। शायद वह दिन भी दूर ना हो जब टॉप कोचिंग इंस्टीट्यूट की होड़ में सीकर कोटा को पीछे छोड़ दे।

सीकर में IIT JEE व NEET की कोचिंग

अब सीकर क्यों इतनी तेजी से आगे बढ़ रहा है और इस शहर को ही क्यों कोटा की टक्कर का माना जा रहा है या फिर सीकर शहर में ऐसा क्या है, जो आपको शायद ही कहीं और देखने को (Why Choose Sikar For Coaching In Hindi) मिले, तो इसका उत्तर आपको इस लेख में मिलने वाला है। आज के इस लेख को पढ़ कर आप यह जान पाने में सक्षम (Coaching Capital Of India Sikar) होंगे कि आखिरकार आपको अपनी IIT JEE या NEET कोचिंग के लिए सीकर को ही क्यों चुनना चाहिए।

#1. सीकर के कोचिंग सेंटर

अब यदि आप भारत का कोई भी शहर देखेंगे तो पाएंगे कि वहां JEE व NEET की तैयारी करवाने के लिए कई तरह के कोचिंग सेंटर खुल चुके हैं लेकिन बात केवल कोचिंग सेंटर के खुलने तक की ही नहीं होती (Best Competition Coaching In Sikar) है बल्कि उन कोचिंग सेंटर में किस-किस तरह की फैसिलिटी दी जा रही है, वहां का स्टाफ कैसा है, वहां कितने कोचिंग इंस्टीट्यूट है और उनकी रैंकिंग क्या है इत्यादि बातें मायने रखती है।

आज के समय में देखा जाए तो सीकर के कई ऐसे कोचिंग सेंटर है जो सीकर या राजस्थान में ही नही बल्कि पूरे देश में बेस्ट कोचिंग सेंटर में से एक बने हुए हैं। वहां उपलब्ध वर्ल्ड क्लास लेवल की सुविधाएँ, उत्तम स्टाफ, बेहतर परिणाम इसका प्रमाण है। उदाहरण के रूप में सीकर के बेस्ट इंस्टीट्यूट में मैट्रिक्स, कौटिल्य, प्रिंस, एलन इत्यादि आते (Sikar Best Coaching Center) हैं जिनके तहत लाखों छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाया जा रहा है।

#2. कम पैसे में अच्छी कोचिंग

अब एक जगह आपके बहुत ज्यादा पैसे लग रहे हो और आपको वही पढ़ने को मिल रहा हो जो आप उससे कम पैसों में किसी दूसरी जगह पढ़ सकते हो तो ज्यादा पैसे लगाने का क्या मतलब हुआ। इससे आपका बजट भी बिगड़ेगा और परिवार को भी दिक्कत होगी। भारत के कई ऐसे शहर हैं जहाँ लोग JEE व NEET की कोचिंग के लिए जाते (Sikar Coaching Fees) हैं जैसे कि कोटा, दिल्ली, जयपुर इत्यादि। तो यह सभी शहर लिविंग ऑफ स्टैण्डर्ड के हिसाब से बहुत ही ज्यादा महंगे होते हैं।

यहाँ आपको खाने पीने से लेकर रहने तक की हरेक चीज़ महँगी मिलेगी क्योंकि यहाँ बस कोचिंग के लिए ही नहीं बल्कि बहुत से अन्य कामों के लिए भी अन्य शहरों से लोगों का आना जाना लगा रहता है। ऐसे में सीकर राजस्थान का मध्यम दर्जे वाला शहर है जहाँ आपको बजट में सब चीजें मिलेंगी। अब पैसे तो कम खर्च हो ही रहे हैं लेकिन उसके साथ ही आपको टॉप लेवल की एजुकेशन मिल रही है वो अलग। इस तरह से सीकर में कोचिंग लेने से आपके डबल फायदे हो जाएंगे।

#3. सीकर कोचिंग की फैकल्टी

किसी भी शहर या इंस्टीट्यूट की पहचान वहां पढ़ा रही फैकल्टी से होती है। अब अगर किसी जगह की फैकल्टी ही बहुत अच्छी हो तो फिर और क्या ही लेना देना। आपने अवश्य ही बिहार के आनंद सर का नाम सुना (Sikar Best Coaching Faculty) होगा जो सुपर 30 का बैच लेते हैं और उनके बैच का हर बच्चा सेलेक्ट होता है। तो जब फैकल्टी में दम हो तो वहां का कम होशियार बच्चा भी बड़े से बड़ा टेस्ट क्रैक कर लेता है।

यही बात सीकर के कोचिंग इंस्टीट्यूटस पर लागू होती है। यहां के टॉप कोचिंग इंस्टीट्यूट जैसे की मैट्रिक्स, प्रिंस, कौटिल्य, एलन में फर्स्ट क्लास फैकल्टी को रखा गया है जो किसी से कम नहीं है। इसमें भी अगर हम मैट्रिक्स और कौटिल्य की बात करें तो यहाँ पर भारत के टॉप कॉलेज व यूनिवर्सिटी से पढ़े छात्र बच्चों को पढ़ाने का काम कर रहे हैं।

#4. सीकर का कोचिंग एनवायरनमेंट

यह सीकर का एक ऐसा प्लस पॉइंट है जो अन्य कोचिंग देने वाले शहरों की तुलना में इसे टॉप में से एक बना देता है। अब मान लीजिये कि आप JEE व NEET की परीक्षा देने को गंभीर (Sikar Coaching Environment) है और आपने एक अच्छे इंस्टीट्यूट में एडमिशन भी ले लिया है लेकिन वहां का माहौल ही मौज मस्ती वाला है तो आप चाहकर भी उससे दूर नहीं रह सकते हैं। आपके दोस्त यार ऐसे बन ही जाएंगे या फिर आप पर धीरे-धीरे ही सही लेकिन उनका असर होना शुरू हो जाएगा।

लेकिन सीकर शहर में आपको ऐसा देखने को नहीं मिलेगा। एक तो वह भारत की मेट्रो सिटी वाली चकाचौंध से दूर है और साथ ही वहां के लोग भी बहुत सीधे और जमीन से जुड़े लोग हैं जिस कारण वहां सुरक्षा की भी भावना आती है। सीकर में जगह जगह कोचिंग सेंटर खुल चुके हैं और सभी के बीच में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ है जिस कारण वहां एक बहुत अच्छा कोचिंग एनवायरनमेंट बन चुका है।

#5. रहने की उत्तम व्यवस्था

बहुत से लोग जो सीकर के आसपास रहते हैं या किसी दूसरे शहर या राज्य से सीकर में पढ़ने आ रहे हैं तो उनकी सबसे बड़ी चिंता इसी बात को लेकर रहती है कि वे सीकर में (Sikar Coaching Hostel Facilities) रहेंगे कहाँ और खायेंगे क्या। क्या उनका पीजी या हॉस्टल अपने इंस्टीट्यूट के पास ही होगा या उन्हें दूर रहना पड़ेगा। क्या वहां उन्हें रहने, खीने पीने की अच्छी सुविधा मिल पायेगी इत्यादि।

तो यहाँ हम आपको बता दें कि सीकर के जो टॉप कोचिंग सेंटर हैं, उन्होंने छात्रों की इस दुविधा को समझा और अपने यहाँ वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी वाले हॉस्टल तैयार कर दिए जो इंस्टीट्यूट के पास ही होते हैं। वहां पर छात्रों को बजट में सब सुख सुविधाएँ दी जाती है और उन्हें हर क्षेत्र में तैयार किया जाता है। इसके साथ ही छात्रों के उत्तम भोजन की व्यवस्था भी हॉस्टल में ही होती है। अब चाहे वह मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट हो या फिर प्रिंस।

#6. सीकर का JEE व NEET रिजल्ट

वैसे तो भारत के कई मेट्रो शहर अपने यहाँ बड़े-बड़े कोचिंग इंस्टीट्यूट खोलकर बैठे हैं जहाँ पर लाखों छात्र पढ़ भी रहे हैं लेकिन उनका क्या ही फायदा जब वहां से रिजल्ट ही अच्छा नहीं आ रहा हो। कोटा में तो बहुत छात्र पढ़ रहे हैं लेकिन सीकर की जो बात है, वह अलग ही है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हर बीतते वर्ष के साथ सीकर के छात्रों का JEE व NEET में चयन व प्रतिशत बढ़ता ही जा रहा (Sikar JEE & NEET Results) है।

अब अगर हम सीकर के बेस्ट कोचिंग सेंटर मैट्रिक्स की ही बात करें तो हर वर्ष उसके यहाँ से JEE व NEET में चयनित होने वाले छात्रों का ग्राफ तेजी के साथ ऊपर बढ़ता ही जा रहा है और यह अपने आप में एक उपलब्धि है। वहीं एलन सीकर व प्रिंस के छात्र भी अन्य शहर के कोचिंग सेंटर के मुकाबले बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

#7. सीकर में बढ़ता निवेश

आपको शायद पता ना हो लेकिन सीकर देश की तेजी से उभरती धार्मिक व पर्यटन नगरी भी बनती जा रही है। इसका कारण है सीकर शहर में स्थित खाटू श्याम जी मंदिर। प्रतिवर्ष करोड़ो श्रद्धालु खाटू नगरी में श्याम बाबा के दर्शन करने उमड़ रहे (Sikar Education Investment) हैं और यह संख्या हर दिन के साथ बढ़ती ही जा रही है। इस कारण भारत सरकार व राजस्थान सरकार दोनों ही सीकर शहर के विकास के लिए पूरा जोर लगा रही है।

इसके लिए सीकर में बेस्ट से बेस्ट स्कूल व कोचिंग सेंटर खोले गए हैं, कोचिंग सेंटर के उद्घाटन के लिए केंद्रीय मंत्री सहित मुख्यमंत्री तक आते हैं, कई तरह की सरकारी योजनाओं पर काम हो रहा है ताकि सीकर को भी वह सब जल्द से जल्द मिले, जो भारत की मेट्रो सिटी में मिल रहा है। अब सीकर इतनी तेज गति से प्रगति कर रहा है तो वहां पढ़ रहे छात्रों को भी इसका लाभ देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि आज के समय में सीकर को ही देश का बेस्ट कोचिंग हब कह दिया जाए तो कोई गलत बात नहीं होगी।

सीकर का बेस्ट कोचिंग सेंटर

ऊपर आपने यह तो जान लिया है कि सीकर शहर में आपको क्यों पढ़ने जाना चाहिए लेकिन अब सीकर शहर में भी तो सैकड़ों इंस्टिट्यूट खुले हुए हैं जहाँ पर लाखों छात्र इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे (Sikar Best Coaching Center) हैं। अब उनमें से कुछ का IIT या NEET की परीक्षा में चयन हो जाता है तो भुत सारे रह भी जाते हैं। ऐसे में सीकर शहर में आप चले तो जाएंगे लेकिन यदि आप वहां तरह-तरह के इंस्टिट्यूट के मायाजाल में फंस जाएंगे तो फिर वहां से निकल भी नहीं पाओगे।

ऐसे में हम आपको केवल सीकर शहर तक ही छोड़कर नहीं आयेंगे बल्कि आपको यह भी बताएँगे कि आपको वहां किस तरह के इंस्टिट्यूट में पढ़ना चाहिए अर्थात सीकर का बेस्ट इंस्टिट्यूट कौन सा हैं जहाँ से आप अपनी इंजीनियरिंग या मेडिकल की पढ़ाई कर सकते हैं। आज के समय के अनुसार देखा जाये तो पूरे सीकर शहर में जिस एक इंस्टिट्यूट का नाम IIT और NEET दोनों के लिए ही टॉप पर चल रहा है तो वह है मैट्रिक्स इंस्टिट्यूट। मैट्रिक्स में पढ़ रहे बच्चे ना केवल सीकर शहर में टॉप कर रहे हैं बल्कि इसी की वजह से ही सीकर शहर ने कोचिंग सिटी कोटा तक को टक्कर दी हुई है।

ऐसे में चाहे आपको इंजीनियरिंग की तैयारी करनी हो या फिर मेडिकल की, उसके लिए आप बिना ज्यादा सोच विचार किये मैट्रिक्स इंस्टिट्यूट का चुनाव कर सकते हैं। हाल ही में वहां के मयंक सोनी के JEE की परीक्षा में 100%ile आये हैं तो वही जनरल श्रेणी में उनका स्थान 34 तो OBC में दूसरा स्थान आया है। मयंक सोनी के अलावा भी मैट्रिक्स के कई बच्चों ने IIT और NEET की परीक्षा को क्रैक करने में पूरे सीकर शहर में ही रिकॉर्ड सा बना दिया है।

मैट्रिक्स इंस्टिट्यूट के अलावा यदि आप सीकर शहर में अन्य इंस्टिट्यूट देख रहे हैं तो फिर IIT के लिए तो एलन सीकर बेस्ट है। जी हां, जिस तरह से एलन कोटा फेमस है, उसी तरह से उन्हीं की दूसरी ब्रांच एलन सीकर भी उतनी ही फेमस है। वही यदि आपको सीकर शहर में NEET की तैयारी करनी है तो उसके लिए मैट्रिक्स के बाद गुरुकृपा का नंबर आता है। इन दोनों के अलावा सीकर में IIT और NEET के लिए कौटिल्य, प्रिंस व सीएलसी भी बहुत फेमस है जहाँ आप एडमिशन ले सकते हैं।

निष्कर्ष

अब यदि आप सीकर शहर में या उसके आसपास के किसी शहर में रहते हैं और आपको JEE या NEET की कोचिंग लेनी है तो आपको कुछ और सोचने की जरुरत ही नहीं (Best Coaching In Sikar) है। वह इसलिए क्योंकि जब सीकर में ही टॉप इंस्टीट्यूट के रूप में मैट्रिक्स, कौटिल्य, प्रिंस, एलन जैसे संस्थान है तो किसी और शहर जाकर अपना पैसा और समय क्यों ही बर्बाद करना।

जहाँ तक हमने सीकर में पढ़ रहे छात्रों और वहां से कोचिंग लेकर आये छात्रों से बात की तो पता चला कि इस समय सीकर की मैट्रिक्स अकैडमी सबसे आगे चल रही है क्योंकि वहां पर JEE व NEET की तैयारी करवाने के लिए बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, टॉप फैकल्टी व फैसिलिटी दी जा रही है। यहाँ तक कि मैट्रिक्स अकादमी का रिजल्ट भी हर दिन के साथ बेहतर होता जा रहा (Why Sikar Is Best For Coaching) है जो सीकर में सबसे ऊपर है। ऐसे में आपको बिना कुछ और विचार किये, आज ही सीकर से कोचिंग लेने का निर्णय ले लेना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:

3 replies
  1. Shweta tiwari
    Shweta tiwari says:

    Is चीज me bahut dikket aati hai ki hum padhna to चाहते hai par bade शहरों me jane ke liye paise nahi hote jyada

    Reply

Trackbacks & Pingbacks

  1. […] सीकर कोचिंग के लिए बेस्ट क्यों है? […]

  2. […] सीकर कोचिंग के लिए बेस्ट क्यों है? […]

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *