Matrix Coaching Centre Sikar | मैट्रिक्स कोचिंग सेंटर सीकर | SCAS

बहुत से ऐसे लोग जो राजस्थान के सीकर शहर में रहते हैं या उसके आसपास के किसी शहर या गाँव में रहते हैं, वे अपने लिए या फिर अपने बच्चों के लिए मैट्रिक्स कोचिंग सेंटर सीकर (Matrix Coaching Centre Sikar) के बारे में जानना चाहते हैं। पिछले कुछ वर्षों में ही मैट्रिक्स सीकर ने अपना इतना नाम कमा लिया है कि वर्तमान समय में यह पूरे राजस्थान सहित आसपास के राज्यों तक में प्रसिद्ध हो गया है।

आज के समय में मैट्रिक्स के कोचिंग सेंटर में देश के विभिन्न हिस्सों से हजारों बच्चे IIT JEE व NEET की कोचिंग लेने के लिए आते हैं। इतना ही नहीं, मैट्रिक्स में कोचिंग ले रहे बच्चे JEE व NEET की परीक्षा में ना केवल पूरे सीकर में टॉप करते (Matrix NEET Coaching Sikar) हैं बल्कि आज के समय में वे कोटा के बड़े से बड़े कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे बच्चों तक को टक्कर दे रहे हैं।

ऐसे में आज के इस लेख में हम आपके साथ सीकर का बेस्ट कोचिंग सेंटर जो कि मैट्रिक्स कोचिंग इंस्टीट्यूट है, के बारे में ही बात करने जा रहे (Sikar Me Coaching Centre) हैं। ऐसे में आपको यह लेख बहुत ही ध्यान से पढ़ना होगा ताकि कोई भी एक जानकारी पढ़ने से रह ना जाए।

सीकर में कोचिंग सेंटर (मैट्रिक्स कोचिंग इंस्टीट्यूट)

जो लोग सीकर में रहते हैं, उन्होंने अवश्य ही मैट्रिक्स कोचिंग इंस्टीट्यूट का नाम सुन रखा होगा। वह इसलिए क्योंकि उनके परिवार में से या उनका कोई दोस्त या जान-पहचान का मैट्रिक्स के स्कूल में या कोचिंग सेंटर में पढ़ रहा होगा। इतना ही नहीं, आये दिन सीकर के अख़बारों में मैट्रिक्स के छात्रों की उपलब्धियां छपती ही रहती (Sikar Me Coaching Centre) है। तो हर कोई मैट्रिक्स कोचिंग इंस्टीट्यूट के बारे में थोड़ा बहुत जानता ही है किन्तु इसके बारे में पूरी तरह से जानना भी जरुरी है।

ऐसे में मैट्रिक्स कोचिंग सेंटर के बारे में संपूर्ण जानकारी देने के लिए ही यह लेख लिखा गया है। सबसे पहले तो हम मैट्रिक्स कोचिंग सेंटर के बारे में बेसिक जानकारी ले लेते हैं, जैसे कि यह कहाँ पर है, इसकी हेल्पलाइन नंबर या ईमेल आईडी क्या है (Matrix Coaching Centre Sikar) इत्यादि।

Matrix Coaching Center Sikar का पता: गणपति प्लाजा के सामने, पिपराली मार्ग, सीकर, राजस्थान (332001)

हेल्पलाइन नंबर: +91 1572 241911, +91 1572 243911 (Matrix Sikar Contact Number)

ईमेल आईडी: info@matrixedu.in 

वेबसाइट लिंक: https://www.matrixedu.in/ 

अब जब आपने Matrix Coaching Centre सीकर के बारे में बेसिक जानकारी ले ली है तो अब बारी आती है, इसके द्वारा खोले गए इंस्टीट्यूट और वहां करवायी जाने वाली तैयारी के बारे में जानने की। तो Matrix Coaching Institute के द्वारा मुख्य तौर पर अपनी दो ब्रांच खोली गयी है जो पिपराली रोड पर ही स्थित है। इसमें से एक ब्रांच में IIT JEE के लिए तैयारी करवायी जाती है तो दूसरी में NEET की तैयारी करवायी जाती है, आइये दोनों के बारे में जान लेते हैं।

मैट्रिक्स जेईई अकैडमी सीकर

सबसे पहले बात करते हैंमैट्रिक्स जेईई अकादमी  के बारे में जिसे हम Matrix JEE Academy Sikar के नाम से जानते हैं। तो मैट्रिक्स के द्वारा बच्चों को देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे कि IIT, NIT, BITS पिलानी इत्यादि में प्रवेश दिलवाने के लिए ही यह सेंटर खोला गया है। यहाँ पर छात्रों के लिए वह तमाम तरह की सुविधाएँ हैं, जो सीकर के अन्य किसी JEE कोचिंग सेंटर या कोटा के टॉप JEE कोचिंग सेंटर में है।

इतना ही नहीं, यहाँ पर आपको देश की टॉप फैकल्टी मिलेगी जो छात्रों को ना केवल उनके JEE की परीक्षा में टॉप करने की ट्रिक्स सिखाती है बल्कि उनके मार्गदर्शन में बच्चे अपनी बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में भी बहुत बढ़िया स्कोर करते हैं।

उदाहरण के लिए मैट्रिक्स के मयंक सोनी ने JEE Advanced 2023 में 100%ile अंक के साथ पूरे भारत में OBC केटेगरी में दूसरा स्थान हासिल किया है। इसी के साथ ही मैट्रिक्स कोचिंग सेंटर के 4 छात्र AIR 500 जनरल रैंक में आये हैं जो सीकर में सबसे ज्यादा है। अब आप इसी से ही अनुमान लगा लीजिये कि आखिरकार क्यों हम मैट्रिक्स कोचिंग सेंटर को सीकर का बेस्ट कोचिंग सेंटर कह रहे हैं।

मैट्रिक्स नीट कोचिंग सीकर

हाल ही के वर्षों में और छात्रों और उनके माता-पिता के द्वारा बार-बार माँग किये जाने पर मैट्रिक्स कोचिंग इंस्टीट्यूट ने पिपराली मार्ग पर ही अपना एक और सेंटर खोला है जहाँ पर बच्चों को NEET परीक्षा की तैयारी करवायी जाती है। इस कोचिंग सेंटर का नाम मैट्रिक्स नीट डिवीज़न सीकर (Matrix NEET Division Sikar) रखा गया है।

अब जिस तरह से छात्र देश के बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए इतनी मेहनत करते हैं, ठीक उसी तरह कुछ छात्रों के द्वारा मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए प्रयास किया जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए Matrix NEET Coaching Sikar ने ना केवल नीट की परीक्षा के लिए एक नया कोचिंग सेंटर खोला बल्कि उसे भी JEE की तरह ही NEET की टॉप फैकल्टी दी और बाकि सब फैसिलिटीज भी।

इसी का ही उदाहरण है कि मैट्रिक्स नीट डिवीज़न के द्वारा नीट की तैयारी करवाने के लिए वर्ष 2022 में पहला बैच शुरू किया गया था और वर्ष 2023 में लिए गए मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट में मैट्रिक्स कोचिंग इंस्टीट्यूट से 200 से अधिक बच्चे चयनित हुए हैं। अब जिस कोचिंग सेंटर में पहले ही बैच में 200 से भी अधिक बच्चे इतनी कठिन मेडिकल परीक्षा में पास हो जाए तो जरा सोचिये, आगे चलकर वहां का रिजल्ट कैसा रहने वाला है।

मैट्रिक्स कोचिंग सेंटर की फैसिलिटीज

आपको यह भी जान लेना चाहिए कि यदि आप Matrix Coaching Centre सीकर में एडमिशन लेना चाहते हैं तो वहां आपको किस-किस तरह की फैसिलिटीज मिलने वाली (Matrix Coaching Centre Facilities) है। अब वहां पर फैकल्टी से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर इत्यादि हर चीज़ पर बहुत ध्यान दिया गया है और जो बच्चे बाहर से पढ़ने आते हैं, उनके लिए पास ही एक हॉस्टल की व्यवस्था भी की गयी है। तो आइये जाने Matrix Coaching Centre में आपको किस-किस तरह की सुविधाएँ देखने को मिलेगी।

  • छात्र किस क्लास में पढ़ रहे हैं या फिर वे बारहवीं के बाद ड्राप कर रहे हैं, उसी के आधार पर ही सभी के लिए अलग-अलग बैच की व्यवस्था की गयी है।
  • किसी भी कोचिंग सेंटर को अच्छा परिणाम लाने के लिए बेस्ट फैकल्टी को रखना होता है। तो मैट्रिक्स कोचिंग सेंटर में आपको देश की एक से बढ़कर एक IIT और अन्य कॉलेज से निकली टॉप फैकल्टी मिलेगी।
  • मैट्रिक्स में जो भी बच्चे पढ़ रहे होते हैं, उन्हें मैट्रिक्स कोचिंग सेंटर के दरवाजे हर दिन खुले मिलेंगे। कहने का अर्थ यह हुआ कि मैट्रिक्स अपने बच्चों के लिए साल के 365 दिन खुली रहती है।
  • यहाँ पर बच्चों और टीचर के रेश्यो पर भी ध्यान दिया गया है ताकि एक ही टीचर पर ज्यादा बच्चों को पढ़ाने का बोझ ना पड़े और बच्चे भी बेफिक्र होकर टीचर से इंटरैक्ट कर सकें।
  • अब यदि कोई बच्चा क्लास में सवाल पूछने से घबराता है या उसे बाद में कोई डाउट आ जाता है तो मैट्रिक्स कोचिंग सेंटर में जगह-जगह डाउट सेंटर बनाये गए हैं जहाँ बच्चे टीचर से कोई भी डाउट पूछ सकते हैं।
  • छात्रों की समय-समय पर काउंसलिंग करना बहुत जरुरी होता है। तो मैट्रिक्स कोचिंग सेंटर में आपको उसकी सुविधा भी मिलेगी जो छात्रों के लिए मेंटरिंग करने का काम करेंगे।

मैट्रिक्स कोचिंग सेंटर में एडमिशन लेना 2023-24

अब यदि आप Matrix Coaching Centre Sikar में एडमिशन लेना चाहते (Matrix Sikar Admission 2023-24) हैं तो उसके लिए आपको मैट्रिक्स कोचिंग सेंटर की वेबसाइट पर जाना होगा जहाँ आपको डायरेक्ट एडमिशन वाला ऑप्शन मिल जाएगा। वर्ष 2023-24 के लिए मैट्रिक्स कोचिंग सेंटर में JEE व NEET के बैच में एडमिशन शुरू हो चुका है और यदि आपको इसके लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाना है तो आप बैच फुल होने से पहले ही इसे करवा लें अन्यथा आप सीकर के बेस्ट कोचिंग सेंटर में एडमिशन पाने से चूक भी सकते हैं।

मैट्रिक्स कोचिंग सेंटर बैच की जानकारी

अब यदि आपको Matrix Coaching Centre सीकर में एडमिशन लेना है तो वहां पर मुख्य तौर पर तीन तरह के बैच लिए जाते हैं जिन्हें छात्रों के क्लास स्टैण्डर्ड के अनुसार बांटा गया होता (Matrix Coaching Institute Batch List) है। कहने का अर्थ यह हुआ कि जो बच्चा बारहवीं में पढ़ रहा है, उसके लिए अलग बैच होगा जबकि जो बारहवीं कर चुका है, उसके लिए अलग बैच होगा, आइये इसके बारे में जान लेते हैं।

  • मोमेंटम (Momentum)

दसवीं से 11वीं कक्षा में आये बच्चों के लिए 2 वर्ष का कोर्स। यह आपकी 11वीं और 12वीं कक्षा के साथ-साथ चलता है जहाँ आपको आगे की तैयारी करवायी जाती है। ऐसे में इसके जरिये पहले से ही बेस मजबूत बनता है। यहाँ पर आपको शुरू से लेकर अंत तक विस्तार से तैयारी करवायी जाती है और कोर्स को भी 2 वर्ष के लिए बराबर बराबर बाँट दिया जाता है।

  • इम्पल्स (Impulse)

11वीं से 12वीं कक्षा में आये बच्चों के लिए 1 वर्ष का कोर्स। अब कुछ छात्र ऐसे होते हैं जो अपनी बारहवीं कक्षा में competitive exams की तैयारी करना शुरू करते हैं। तो उनके लिए यह बैच बनाया गया है जहाँ बारहवीं कक्षा में पढ़ रहे बच्चों को टॉप इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाने की तैयारी करवायी जाती है।

  • एजाइल (Agile)

12वीं कक्षा पूरी कर चुके और फिर ड्राप ले रहे बच्चों के लिए 1 वर्ष का कोर्स। कुछ छात्र ऐसे होते हैं जिनका पहली बार में चयन नहीं हो पाता है तो वही कुछ छात्र बारहवीं के बाद ड्राप करके ही इसकी तैयारी करना बेहतर समझते हैं। तो ऐसे में उन्हें बारहवीं क्लास के बच्चों के साथ ही तैयारी करवाने की बजाये उनके लिए अलग से बैच की व्यवस्था की गयी है जिसका नाम एजाइल रखा गया है।

मैट्रिक्स सीकर फीस चार्ट 2023-24

अब यदि आप मैट्रिक्स कोचिंग सेंटर में प्रवेश लेने जा रहे (Matrix Sikar Fees Chart 2023-24) हैं तो वहां आपकी कितनी फीस लगेगी या आपको एक बारी में कितने रुपयों का भुगतान करना होगा, यह चिंता आपको खाए जा रही होगी। तो यहाँ हम आपको बता दें कि आप चाहे सीकर के किसी भी अन्य टॉप कोचिंग सेंटर की फीस पता कर लें या फिर कोटा के बड़े से बड़े इंस्टीट्यूट की फीस, उनमे से किसी की भी फीस Matrix Coaching Centre Sikar की फीस से कम नहीं होगी और होगी तो भी वह मैट्रिक्स कोचिंग सेंटर जैसी फैसिलिटीज नहीं दे रहा होगा।

एक बात और, यदि आप होशियार हैं और आप मैट्रिक्स कोचिंग सेंटर में स्कॉलरशिप पाना चाहते हैं तो हर वर्ष Matrix Coaching Centre सीकर के द्वारा एक स्कॉलरशिप टेस्ट लिया जाता है जिसका नाम M-SAT है। इसमें मिले अंकों के आधार पर आप Matrix Coaching Institute में 90 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप पा सकते हैं।

मैट्रिक्स सीकर संपर्क जानकारी

अब यदि आप अपने बच्चे के लिए मैट्रिक्स सीकर से कांटेक्ट करना चाहते हैं या फिर आप खुद के लिए ही संपर्क करना चाह रहे हैं तो आप बिना किसी टेंशन के मैट्रिक्स के कांटेक्ट नंबर पर आज ही कॉल कर सकते हैं। मैट्रिक्स सीकर का कांटेक्ट नंबर +91 1572 241911 व +91 1572 243911 (Matrix Sikar Contact Number) है जिसमें से आप किसी भी एक नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

यह दोनों ही मैट्रिक्स सीकर के हेल्पलाइन नंबर है जहाँ पर आपकी हरेक शंका का समाधान कर दिया जाएगा। इसके अलावा आप चाहे तो पिपराली मार्ग पर स्थित मैट्रिक्स अकैडमी के इंस्टिट्यूट पर जाकर भी विजिट कर सकते हैं। तो आप पहले उन्हें कॉल करके जानकारी ले ले और उसके बाद आप उनके इंस्टिट्यूट पर विजिट कर ले।

निष्कर्ष

इस तरह से आज के इस लेख में आपने जाना कि यदि हम सीकर के टॉप कोचिंग इंस्टीट्यूट (Top Coaching Institute In Sikar) की बात करेंगे तो उसमे Matrix Coaching Centre सीकर का नाम सबसे ऊपर आयेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले कई वर्षों से IIT JEE में मैट्रिक्स से पढ़े बच्चे पूरे सीकर में टॉप कर रहे हैं। इतना ही नहीं, अब तो मैट्रिक्स कोचिंग सेंटर कोटा के कई बड़े इंस्टीट्यूट को टक्कर देने लगा है।

वहीं दूसरी ओर, मैट्रिक्स कोचिंग सेंटर के नीट के पहले बैच में ही 200 से अधिक बच्चों ने मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट में पास होकर इतिहास रच दिया है। इसलिए यदि आप अपने लिए या फिर अपने बच्चे के लिए सीकर में बेस्ट JEE व NEET का कोचिंग सेंटर देख रहे हैं तो उसके लिए Matrix Coaching Institute से बेस्ट कोई और नहीं।

इन्हें भी पढ़ें:

,

Matrix NEET Sikar | मैट्रिक्स नीट सीकर (पूरी जानकारी) | SCAS

मैट्रिक्स अकैडमी अब सीकर शहर की एक पहचान बन चुकी है क्योंकि सीकर को कोटा के मुकाबले में लाने में मैट्रिक्स का बहुत बड़ा योगदान रहा (Matrix NEET Sikar) है। अब मैट्रिक्स के द्वारा दो तरह के कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाये जाते हैं जिसमें एक में तो तो IIT JEE की तैयारी करवायी जाती है तो दूसरे में NEET की। अब आज के इस लेख में हम आपके साथ NEET की तैयारी करवाने वाले मैट्रिक्स सेंटर की बात करने जा रहे हैं।

मैट्रिक्स के द्वारा NEET के लिए जो इंस्टीट्यूट या सेंटर खोला गया है उसे Matrix NEET Division का नाम दिया गया है किन्तु बहुत लोग इसे मैट्रिक्स नीट सीकर के नाम से भी जानते (NEET Coaching In Sikar) हैं। अब जिस प्रकार से कोटा का एलन NEET की तैयारी करवाने के लिए एक अलग पहचान रखता है, ठीक उसी तरह Matrix NEET Division की सीकर में एक अलग पहचान है। यदि हम ऐसे भी कह दें कि सीकर का बेस्ट NEET इंस्टीट्यूट Matrix NEET Division है तो कोई गलत बात नहीं होगी।

तो यदि आप मेडिकल के स्टूडेंट हैं या उसमे अपना भविष्य बनाना चाहते हैं और बारहवीं के बाद NEET का एग्जाम क्रैक कर देश के शीर्ष मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते (Best Coaching In Sikar For NEET) हैं तो आपके लिए Matrix NEET Sikar से बेस्ट चॉइस कोई हो ही नहीं सकती है। अब Matrix NEET Division ही सीकर का बेस्ट नीट कोचिंग इंस्टीट्यूट क्यों है और इसमें ऐसा क्या ख़ास है, वह सब आपको इस लेख में जानने को मिलेगा।

मैट्रिक्स नीट डिवीज़न के बारे में जानकारी

इस देश में डॉक्टर को भगवान का रूप माना जाता है जो हमारे जीवन को बचाने का काम करता है। कोरोनाकाल में तो डॉक्टरों के द्वारा जो साहसिक व युद्धस्तर पर कार्य किया गया, वह किसी से छुपा हुआ नहीं (Matrix NEET Division Sikar) है। किन्तु डॉक्टर बनने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती (Sikar NEET Coaching) है और यह मेहनत शुरू हो जाती है मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने की खातिर नीट का एग्जाम क्रैक करने से।

Matrix Coaching Center

Matrix Coaching Center

अब कुछ बच्चे तो इसके लिए बहुत पहले से ही सतर्क हो जाते हैं तो कुछ अपनी 11 वीं या बारहवीं कक्षा में इसे लेकर गंभीर होते हैं। अब नीट का एग्जाम क्रैक करना इतना सरल नहीं होता है और बहुत से बच्चों को तो बारहवीं के बाद भी एक से तीन वर्ष का ड्राप लेना पड़ता है ताकि उनका सिलेक्शन देश के बढ़िया से बढ़िया मेडिकल कॉलेज में हो सके।

अब यहाँ हम सीकर के जिस Matrix NEET Division की बात कर रहे हैं और जिसे हम सीकर का बेस्ट नीट कोचिंग सेंटर भी बता रहे हैं तो उसके पीछे कई कारण (Sikar Coaching NEET) हैं। हालाँकि इन्हें जानने से पहले आप मैट्रिक्स नीट सीकर के बारे में बेसिक जानकारी ले लेंगे तो बेहतर रहेगा।

Matrix NEET Division का पता: पिपराली मार्ग, सीकर, राजस्थान (332001)

हेल्पलाइन नंबर: +91 1572 243911 (Matrix NEET Sikar Contact Number)

ईमेल आईडी: info@matrixedu.in 

वेबसाइट लिंक: https://www.matrixedu.in/ 

Matrix NEET Division में नीट कोर्सेज की लिस्ट

अब यदि आपको मैट्रिक्स नीट सीकर के तहत नीट के कोर्स को करना है तो उसके लिए तीन तरह के बैच होते हैं जिन्हें बच्चों की कक्षा के आधार पर बांटा गया है। यह क्लास 10 से क्लास 11 में शिफ्ट हो रहे बच्चों से लेकर क्लास 12 पास कर चुके बच्चों के लिए होते (Matrix NEET Sikar Courses Program List) हैं।

हालाँकि यदि आप क्लास 10 में हैं या उससे पहले ही Matrix NEET Division के तहत NEET की कोचिंग लेने को इच्छुक हैं तो उसके लिए Matrix NEET Division के द्वारा स्पेशल बैच जिसे प्री फाउंडेशन बैच का नाम दिया गया है, उसमे पढ़ सकते हैं। अब यदि आप मैट्रिक्स संस्थान के मैट्रिक्स हाई स्कूल या मैट्रिक्स वर्ल्ड स्कूल में पढ़ रहे हैं तो फिर आप उनके स्कूल के तहत ही प्री फाउंडेशन कोर्स में हिस्सा ले सकते हैं। वहीं यदि आप किसी अन्य स्कूल में पढ़ रहे हैं तो आप Matrix NEET Division के प्री फाउंडेशन कोर्स के जरिये NEET की तैयारी कर सकते हैं।

  • मोमेंटम (Momentum)

जो छात्र अपनी दसवीं कक्षा को पास कर चुके हैं और 11 वीं में शिफ्ट हो रहे हैं तो वे Matrix NEET Division के मोमेंटम प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह 2 वर्ष का कोर्स होता है जिसमे छात्रों को NEET की पूरी तैयारी करवायी जाती है।

  • इम्पल्स (Impulse)

अब जो छात्र अपनी 11 वीं कक्षा को पास कर चुके हैं और अब वे NEET की तैयारी शुरू करने को इच्छुक हैं तो वे Matrix NEET Sikar के तहत इम्पल्स प्रोग्राम में आवेदन कर सकते हैं जो कि एक वर्ष का कोर्स होगा।

  • एजाइल (Agile)

अब यदि आपका पहली बारी में NEET में चयन नहीं हुआ या आप ड्राप कर फिर से तैयारी या नए सिरे से तैयारी शुरू करने को इच्छुक हैं तो उसके लिए आपको Matrix NEET Division के एजाइल प्रोग्राम में हिस्सा लेना होगा जो एक वर्ष का कोर्स होगा।

इस तरह से आप Matrix NEET Division के तहत इन तीनो में से किसी एक को चुन सकते हैं और अपनी NEET की तैयारी को आज से ही शुरू कर सकते हैं।

Matrix NEET Division का फीस स्ट्रक्चर

बहुत से लोगों को यह भी जानना होता है कि यदि वे NEET की कोचिंग के लिए मैट्रिक्स नीट सीकर में एडमिशन लेने जा रहे हैं तो उन्हें फीस के तौर पर कितने रुपयों का भुगतान करना (Matrix NEET Division Fees) होगा। तो यहाँ हम एक बात पहले ही क्लियर कर दें कि यदि आप सीकर के बाहर किसी अन्य मेट्रो सिटी या कोटा में NEET की कोचिंग लेते हैं तो वहां आपको बहुत ज्यादा खर्चा करना पड़ता है।

वहीं यदि आप Matrix NEET Division में NEET की कोचिंग लेने जा रहे हैं तो यहाँ की फीस सीकर के अन्य टॉप कोचिंग संस्थानों की तुलना में कम होगी। यहाँ आपको उतनी या कम फीस में ही वर्ल्ड क्लास लेवल की सुविधाएँ मिलेंगी जो आपको किसी और इंस्टीट्यूट में शायद ही मिल पाए। यदि आपको इनकी फीस स्ट्रक्चर के बारे में ज्यादा डिटेल में जानकारी चाहिए तो आप Matrix NEET Division के कोर्स वाले सेक्शन में जाकर पता कर सकते हैं।

Matrix NEET Division का स्कॉलरशिप प्रोग्राम

जो छात्र होशियार हैं उनके लिए मैट्रिक्स नीट सीकर में NEET की कोचिंग के लिए एडमिशन लेने पर अलग से स्कॉलरशिप प्रोग्राम की व्यवस्था भी की गयी है जहाँ आप 90 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं। हालाँकि इसके लिए आपको Matrix NEET Division का M-SAT टेस्ट देना होगा जिसकी फुल फॉर्म Matrix Scholarship and Admission Test है। इसमें मिले नंबरों के आधार पर आपको स्कॉलरशिप दी जाएगी।

Matrix NEET Division की फैकल्टी

अब यदि हम Matrix NEET Division में NEET की कोचिंग दे रही फैकल्टी की बात करें तो वह देश के शीर्ष कॉलेज से पढ़ी हुई (Matrix NEET Division Faculty) है। इतना ही नहीं उनके द्वारा बच्चों को अलग-अलग मेथड से समझाने का कार्य किया जाता है ताकि वे जल्द से जल्द NEET का एग्जाम अच्छे प्रतिशत के साथ क्रैक कर (Matrix NEET Faculty) सकें।

इसमें कुछ फेमस टीचर के नाम कपिल ढाका सर (आईआईटी खड्गपुर), अनुपम अग्रवाल सर (आईआईटी कानपुर), अनिल गोरा सर (आईआईटी खड्गपुर), नरेन्द्र कोक सर (आईआईटी खड्गपुर) व राजेंद्र बुरड़क सर (SIST यूनिवर्सिटी) है। यहाँ पर आपको 100 से भी अधिक टीचर अलग-अलग विषयों में पारंगत व अच्छा खासा अनुभव लिए हुए मिलेंगे।

सीकर का बेस्ट नीट कोचिंग इंस्टीट्यूट

मैट्रिक्स नीट सीकर को यूँ ही सीकर का बेस्ट NEET इंस्टीट्यूट नहीं कहा जाता है बल्कि यहाँ पर बच्चों को जिस तरह से ट्रीट किया जाता है और उनके लिए जिस-जिस तरह की सुविधाएँ उपलब्ध (Best Coaching In Sikar For NEET) है, वह सब मिलकर ही इसे सीकर का टॉप NEET इंस्टीट्यूट बनाती है। ऐसे में यहाँ की ऐसी क्या खासियत है जो इसे सीकर शहर का सबसे बेस्ट नीट कोचिंग सेंटर बनाती हैं!! आइये एक-एक करके उनमें से कुछ प्रमुख विशेषताओं को जान लेते हैं।

  • अलग-अलग बैच की व्यवस्था

यहाँ पर अलग-अलग क्लास में पढ़ रहे बच्चों के लिए अलग-अलग बैच की व्यवस्था की गयी है जैसे कि 11वीं व 12वीं के लिए अलग-अलग बैच तो वहीं ड्रॉपर के लिए अलग बैच। बहुत इंस्टिट्यूट में यह देखने में आता है कि वे ड्रॉपर को भी 11वीं या 12वीं क्लास के बच्चों के साथ ही बिठा देते हैं लेकिन यहाँ ऐसा नहीं है। यदि बच्चे को उसकी क्लास या सिचुएशन के अनुसार पढ़ाया जाये तो उसके सिलेक्शन की संभावना बढ़ जाती है।

  • छात्रों के लिए हर दिन है खुला

ज्यादातर इंस्टीट्यूट बच्चों को कुछ दिन पढ़ाते हैं और फिर एक दो दिन की छुट्टी दे देते हैं जबकि Matrix NEET Division में आपको हर दिन कुछ ना कुछ नया सीखने को मिलता है। एक तरह से यह इंस्टीट्यूट अपने बच्चों के लिए हमेशा खुला रहता है। एक तरह से यह वर्ष के 365 दिन खुला रहता है फिर चाहे कोई त्यौहार आये है कुछ और। मैट्रिक्स में पढ़ रहे छात्र किसी भी दिन इंस्टिट्यूट जा सकते हैं और पढ़ाई कर सकते हैं।

  • बेहतर हॉस्टल फैसिलिटी

जो बच्चे दूसरे शहर या राज्य से Matrix NEET Division में NEET की कोचिंग लेने आ रहे हैं, उनके लिए सीकर शहर में ही प्रॉपर हॉस्टल की सुविधा है जहाँ उन्हें हर तरह की फैसिलिटी मिलती है। अब सीकर के कुछ इंस्टिट्यूट में हॉस्टल नहीं है तो कही पर हॉस्टल का माहौल अच्छा नहीं है किन्तु मैट्रिक्स में इसको लेकर सख्त नियम है। इसी के साथ ही हॉस्टल के अंदर पढ़ने का अनुकूल माहौल है जो इसे सबसे अलग बनाता है।

  • स्टूडेंट टीचर रेश्यो

यहाँ पर स्टूडेंट टीचर रेश्यो का भी ध्यान रखा गया है ताकि एक टीचर के ऊपर ज्यादा बच्चों को हैंडल करने का बोझ ना पड़े और बच्चे भी बेफिक्र होकर टीचर से अपने डाउट पूछ सके। अब यदि क्लास में भर-भर कर बच्चे लिए हुए हैं तो बच्चा सभी के सामने डाउट पूछने में हिचकिचाता है और टीचर के पास भी इतना टाइम नहीं होता है कि वह सभी बच्चों के डाउट सोल्व करता फिरे। ऐसे में यहाँ स्टूडेंट टीचर रेश्यो का पूरा ध्यान रखा गया है।

  • डाउट सेंटर

यदि बच्चे का कोई एक्स्ट्रा डाउट है या उसे किसी प्रश्न में दिक्कत आ रही है तो वह Matrix NEET Division के द्वारा बनाये गए डाउट सेंटर में जाकर संबंधित फैकल्टी से डिस्कस कर सकता है। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि कोई बच्चा क्लास में डाउट नहीं पूछता है या हिचकिचाता है तो वह अलग से डाउट सेंटर में जाकर इसे क्लियर कर सकता है।

  • काउंसलिंग व मेंटरिंग

यहाँ पर समय-समय पर एक्सपर्ट्स के द्वारा बच्चों की काउंसलिंग व मेंटरिंग की जाती है ताकि बच्चा हर चीज़ में आगे रहे और मन लगाकर पढ़ सके। यह एक बहुत ही बढ़िया चीज़ है जो हमें मैट्रिक्स नीट डिवीजन में ही देखने को मिली। यदि बच्चे को सही समय पर सही मार्गदर्शन मिल जाए तो वह क्या कुछ नहीं कर सकता है।

  • अटेंडेंस का रिकॉर्ड

बच्चों की हर दिन अटेंडेंस ली जाती है और उसका पूरा रिकॉर्ड उनके माता-पिता के साथ शेयर किया जाता है ताकि वे भी अपडेटेड रहें। बहुत बार यह देखने में आता है कि बच्चा दूसरे शहर में जाकर गलत संगत में पड़ जाता है और अपने मूल लक्ष्य से भटक जाता है। ऐसे में यह निर्णय उन्हें काबू में रखने का कार्य करता है।

  • लेक्चर की हाई क्वालिटी वीडियो

यदि कोई बच्चा किसी कारणवश कोई क्लास मिस कर देता है तो इसके लिए उस क्लास में दिए गए लेक्चर की हाई क्वालिटी वीडियो उपलब्ध होती है ताकि वह बाकियों से पीछे ना रहे। ऐसे में वह अगले दिन उसी तैयारी के साथ आ पाता है।

  • स्मार्ट क्लासरूम

यहाँ के क्लासरूम को भी स्मार्ट बनाया गया है जहाँ पर डिजिटल बोर्ड से लेकर वाइट बोर्ड इत्यादि सभी की व्यवस्था है। यह आज के समय में बहुत जरुरी भी है और तकनीक के माध्यम से बहुत सी चीज़े प्रभावी ढंग से बच्चों को समझायी जा सकती है।

निष्कर्ष

इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आप Matrix NEET Sikar के बारे में लगभग हरेक जानकारी ले चुके हैं। यदि अभी भी आपको इसके बारे में और जानना है तो आप Matrix NEET Division की वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं। वहीं यदि आपको Matrix NEET Division में एडमिशन लेना है तो आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते (Best Coaching In Sikar For NEET) हैं या फिर ऊपर बताये गए एड्रेस पर जाकर पर्सनली बात कर सकते हैं।

एक बार फिर से हम आपको यह बात क्लियर कर दें कि यदि आप सीकर या उसके आसपास के किसी शहर या गाँव में रह रहे हैं तो आपके लिए सीकर का बेस्ट नीट इंस्टीट्यूट Matrix NEET Division ही होगा। यहाँ तक कि पिछले कुछ वर्षों से तो मैट्रिक्स नीट सीकर के द्वारा कोटा व अन्य मेट्रो शहरों में स्थित नीट इंस्टीट्यूट को कड़ी टक्कर दी जा रही है। इसलिए आप बिना ज्यादा सोच विचार किये आज ही Matrix NEET Division से संपर्क करें।

इन्हें भी पढ़ें:

,

Matrix JEE Academy Sikar | मैट्रिक्स जेईई अकैडमी | SCAS

सीकर शहर JEE व NEET की कोचिंग के लिए देश के बेस्ट कोचिंग सेंटर उपलब्ध करवा रहा है और इसमें मैट्रिक्स अकैडमी का नाम सबसे ऊपर है। वह इसलिए क्योंकि पिछले कुछ वर्षों से सीकर शहर में टॉप JEE व NEET को क्रैक करने वाले छात्र इसी अकैडमी से ही चुने जा रहे (Matrix JEE Academy Sikar) हैं। यदि आप JEE की तैयारी करने जा रहे हैं और उसके लिए सीकर की बेस्ट JEE अकैडमी के बारे में सर्च कर रहे हैं तो उसमें Matrix JEE Academy का नाम सबसे पहले आता है।

दरअसल मैट्रिक्स अकैडमी के द्वारा दो तरह के कोचिंग संस्थान चलाये जाते हैं जिसमें एक के तहत JEE की तैयारी करवायी जाती है तो दूसरे में NEET की। मैट्रिक्स अकैडमी की जिस ब्रांच के तहत JEE की तैयारी करवायी जाती है उस संस्थान का नाम मैट्रिक्स जेईई अकैडमी (Matrix JEE Academy Reviews In Hindi) है।

ऐसे में यदि आप Matrix JEE Academy के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो आज के इस लेख में हम आपके साथ Matrix JEE Academy के बारे में शुरू से लेकर अंत तक संपूर्ण जानकारी शेयर करने जा रहे हैं। इस लेख को पढ़कर आपको यह भलीभांति आईडिया हो (IIT Coaching In Sikar) जाएगा कि आखिरकार क्यों Matrix JEE Academy को सीकर का बेस्ट JEE कोचिंग सेंटर कहा जाता है।

सीकर का बेस्ट JEE कोचिंग सेंटर

Matrix JEE Academy के बारे में बताने से पहले हम आपको इसके बारे में कुछ बेसिक जानकारी दे देते हैं। जैसे कि Matrix JEE Academy का हेल्पलाइन नंबर, पता, ईमेल आईडी इत्यादि क्या (Matrix JEE Academy Reviews In Hindi) है ताकि आपको यह कहीं ओर से ढूंढने की जरुरत ना पड़े।

Matrix JEE Academy का पता: गणपति प्लाजा के सामने, पिपराली मार्ग, सीकर, राजस्थान (332001)

हेल्पलाइन नंबर: +91 1572 241911 (Matrix JEE Academy Contact Number)

ईमेल आईडी: info@matrixedu.in 

वेबसाइट लिंक: https://www.matrixedu.in/ 

Matrix JEE Result

मैट्रिक्स अकैडमी का Matrix JEE Academy इंस्टीट्यूट सीकर के पिपराली रोड पर स्थित है जहाँ आप संपर्क कर सकते हैं। अब यदि हम Matrix JEE Academy को सीकर की बेस्ट JEE अकैडमी कह रहे हैं तो वह यूँ ही नहीं कह रहे हैं, इसके पीछे एक नहीं बल्कि कई कारण है। इनके बारे में हम आपको एक-एक करके बताएँगे ताकि आपको अच्छे से यह आईडिया हो जाए कि आखिरकार Matrix JEE Academy ही सीकर की टॉप JEE अकैडमी क्यों है।

मैट्रिक्स JEE अकैडमी बेस्ट क्यों है?

कोई भी अकैडमी यूँ ही बेस्ट नहीं बन जाती (Why Matrix JEE Academy Sikar is Best?) है बल्कि उसके लिए हर पैमाने पर बहुत ज्यादा मेहनत और सतर्कता की जरुरत पड़ती है। अब हमने क्यों मैट्रिक्स JEE अकैडमी को ही सीकर की बेस्ट JEE अकैडमी कहा है, इसके पीछे एक नहीं बल्कि कई कारण है। ऐसे में आपका भी इनके बारे में जानना आवश्यक है ताकि आप किसी तरह के संशय में ना (IIT Coaching In Sikar) रहे। तो आज हम आपके सामने उन सभी कारणों को रखेंगे जो मैट्रिक्स JEE अकैडमी को सीकर की बेस्ट JEE अकैडमी बनाते हैं।

  • मैट्रिक्स जेईई अकैडमी का इंफ्रास्ट्रक्चर

Matrix JEE Academy के सभी क्लासरूम कुछ इस तरह से डिजाईन किये गए हैं कि सभी बच्चों को बैठने की पूरी सुविधा मिले। हर क्लासरूम में एसी व कुलिंग सिस्टम लगा हुआ (Matrix JEE Academy Infrastructure) है ताकि बच्चे बिना किसी परेशानी के आराम से पढ़ सकें और पढ़ाई में अपना पूरा ध्यान लगा सकें। लाइटिंग पर भी पूरा ध्यान रखा गया है और पॉवर कट की स्थिति से बचने के लिए जनरेटर की व्यवस्था भी की गयी है। एक तरह से यहाँ का पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर बच्चों की सुविधा को देखते हुए ही डिजाईन किया गया है।

यहाँ पर हर स्टूडेंट को अपना सीट नंबर दिया जाता है और उन्हें उसी के अनुसार ही बैठना होता है। बेंच भी इस तरह से बनाये गए हैं कि बच्चे उसमे अपना सामान रख सकें। गन्दगी या धूल से बचने के लिए वाइट बोर्ड का इस्तेमाल किया जाता है तो वहीं स्मार्ट लर्निंग के लिए स्मार्टबोर्ड की भी व्यवस्था है जहाँ बच्चों को मुश्किल विषयों के बारे में आसान तरीकों से समझाया जाता है।

  • ऑनलाइन टेस्टिंग व वीडियो क्लासेज

Matrix JEE Academy में बच्चों को JEE की तैयारी में मजबूत व फास्ट बनाने के लिए समय-समय पर उनकी ऑनलाइन टेस्टिंग ली जाती है। इस टेस्टिंग में बैठना और भाग लेना अनिवार्य होता (Matrix JEE Academy Sikar Video Classes) है। यहाँ तक कि रोजाना बच्चों की ऑनलाइन attendance ली जाती है और उसका पूरा रिकॉर्ड रखा जाता है। यह रिकॉर्ड उसके माता-पिता के साथ भी शेयर किया जाता है ताकि वे भी सतर्क रहें।

Matrix JEE Academy के द्वारा जो ऑनलाइन टेस्ट लिए जाते हैं, उससे बच्चे को समय-समय पर अपनी परफॉरमेंस चेक करने का अवसर मिलता है। इन टेस्ट्स के रिजल्ट को वह बच्चा मैट्रिक्स की वेबसाइट या ऐप से चेक कर सकता है। यदि कोई बच्चा किसी कारणवश अपनी क्लास मिस कर देता है तो उसके लिए हाई क्वालिटी के वीडियो लेक्चर भी उपलब्ध हैं जिन्हें देखकर वह मिस हुए पार्ट को फिर से देख सकता है।

  • मैट्रिक्स जेईई अकैडमी की फैकल्टी

अब यदि हम Matrix JEE Academy के यहाँ पढ़ा रही फैकल्टी की बात करें तो उसमें सीकर का कोई भी अन्य JEE इंस्टीट्यूट इनके आसपास भी नहीं दिखाई पड़ता (Matrix JEE Academy Faculty) है। वह इसलिए क्योंकि Matrix JEE Academy ने अपने यहाँ फैकल्टी का चुनाव करने में बहुत ही उच्च पैरामीटर का पालन किया है क्योंकि बच्चों का रिजल्ट इसी पर ही निर्भर करता है।

इसके लिए देश की शीर्ष IIT व अन्य शिक्षण संस्थानों से पढ़े हुए लोगों को फैकल्टी के रूप में चुना गया है जैसे कि IIT बॉम्बे, कानपुर, दिल्ली इत्यादि। इतना ही नहीं, यहाँ पर स्टूडेंट्स की संख्या के हिसाब से टीचर की संख्या का ध्यान रखा गया है अर्थात यहाँ स्टूडेंट टीचर रेश्यो का बहुत ध्यान रखा जाता है।

  • डाउट सेंटर होते हैं मददगार

अब यदि हम आपको कहें कि Matrix JEE Academy ने एक कदम आगे बढ़कर क्लासरूम के अलावा डाउट सेंटर की भी स्थापना की है तो यह सुनकर आपको कैसा (Matrix JEE Academy Sikar Doubt Centers) लगेगा। अब जिन्हें नहीं पता, उन्हें हम बता दें कि डाउट सेंटर क्लासरूम के बाहर मैट्रिक्स कैंपस में ही ऐसे सेंटर हैं जहाँ बच्चे फैकल्टी से अपने डाउट या सवाल पूछ सकते हैं और कठिन प्रश्नों को हल करवा सकते हैं।

अब कई बार यह देखने में आता है कि बच्चा पूरी क्लास के सामने अपना डाउट पूछने में हिचकिचाता है या उसे कोई टॉपिक सही से समझ नहीं आता है या उससे कोई प्रश्न हल नहीं हो रहा होता है या उसमे किसी तरह का डाउट होता है, तो वह इसके लिए डाउट सेंटर में जाकर संबंधित फैकल्टी से उसके बारे में डिस्कस कर सकता है। इससे वह तेज गति से अपने विषय को समझ पाने और उसमें आगे बढ़ने में मदद पाता है।

  • काउंसलिंग सेंटर व मेंटरिंग

डाउट सेंटर के अलावा Matrix JEE Academy ने अलग से काउंसलिंग सेंटर व मेंटरिंग की व्यवस्था भी बच्चों के लिए की है। अब छात्रों को केवल पढ़ाना या उनके डाउट हल कर देना ही काफी नहीं होता (Matrix JEE Academy Sikar Counselling) है बल्कि उन्हें समय-समय पर सही गाइड करने की भी जरुरत होती है। एक बच्चे के दिमाग में तरह-तरह ले प्रश्न चल रहे होते हैं और यदि उसे उनका जवाब सही समय पर ना मिले तो उसका पढ़ाई में सही से ध्यान लग ही नहीं पाता है।

Matrix JEE Academy ने बच्चों की इसी समस्या को गंभीरता से लिया और इसके लिए अलग से काउंसलिंग सेंटर व मेंटरिंग की व्यवस्था की। इसमें एक्सपर्ट्स की सहायता से बच्चों की काउंसलिंग करना, JEE के एग्जाम, परिणाम, कॉलेज या सीट का चुनाव, नंबर के बारे में कोई प्रश्न, स्ट्रीम चुनने में दिक्कत या अन्य कोई भी संबंधित विषयों के बारे में बात करना प्रमुख होता है।

मैट्रिक्स में JEE की कोचिंग किस क्लास से शुरू कर सकते हैं?

अब यदि आप सोच रहे हैं कि आप Matrix JEE Academy के तहत अपनी JEE की कोचिंग किस क्लास के बाद से शुरू कर सकते हैं तो यहाँ हम आपको बता दें कि यहाँ पर कक्षा 5 से ही JEE की कोचिंग देनी शुरू कर दी जाती है। ऐसे में यदि कोई बच्चा जिसने अपनी चौथी कक्षा पास कर ली है और अब वह Matrix JEE Academy के तहत JEE की कोचिंग लेने का इच्छुक है तो वह उसके लिए आवेदन कर सकता है।

यह कोचिंग तीन हिस्सों में बांटी गयी है जिसमें क्लास 5 से क्लास 10 के लिए JEE कोचिंग, क्लास 11वीं व 12वीं के बच्चों के लिए JEE कोचिंग तथा क्लास बारहवीं पास बच्चों के लिए JEE कोचिंग प्रमुख है। यदि आप Matrix JEE Academy में कोचिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो Matrix JEE Academy के कोर्सेज वाले सेक्शन में जाकर आवेदन कर सकते हैं।

मैट्रिक्स स्कॉलरशिप व एडमिशन टेस्ट

इसे शोर्ट फॉर्म में M-SAT भी कह दिया जाता है। Matrix JEE Academy में हर उस बच्चे की कद्र की जाती है जो कुछ कर दिखाने का जूनून रखता है। इसका उदाहरण (Matrix JEE Institute Scholarship) है होनहार बच्चों के लिए M-SAT टेस्ट के जरिये स्कॉलरशिप की व्यवस्था। तो यदि आप Matrix JEE Academy में स्कॉलरशिप पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मैट्रिक्स के M-SAT टेस्ट में बैठना होता है। अब उसमे मिले अंकों के आधार पर आपको 90 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप मिल सकती है।

ऐसे में आपको बस 10 प्रतिशत फीस का भुगतान ही करना होगा और बाकि की फीस माफ़ कर दी जाएगी। वही कुछ ऐसे छात्र भी होते हैं जो किसी कारणवश इस टेस्ट में सफल नहीं हो पाते हैं लेकिन उनके अंक अच्छे आते हैं। ऐसे में उन्हें भी 90 प्रतिशत से कम लेकिन अलग-अलग मापदंडों के आधार पर स्कॉलरशिप देने का प्रावधान रखा गया है। इसके लिए आपको मैट्रिक्स टीम से संपर्क करना होगा।

मैट्रिक्स जेईई अकैडमी का IIT JEE का रिजल्ट

किसी भी इंस्टीट्यूट की पहचान वहां पढ़ रहे छात्रों की परफॉरमेंस के आधार पर ही होती है क्योंकि उसी से ही किसी इंस्टीट्यूट का आंकलन किया जाता है। तो अब आपको यह अच्छे से पता चल (Matrix JEE Academy Result) जाएगा की आखिरकार क्यों Matrix JEE Academy को ही सीकर का बेस्ट IIT JEE इंस्टीट्यूट कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि मैट्रिक्स अकैडमी में पढ़ रहे बच्चों ने आज से ही नहीं बल्कि पिछले कई वर्षों से पूर सीकर शहर में अपना नाम रोशन किया है, आइये इस पर एक नज़र डाल लेते हैं।

Matrix JEE Result 2023

Matrix JEE Result 2023

  • वर्ष 2023 के JEE Main Session 2 के रिजल्ट में Matrix JEE Academy के मयंक सोनी ने 100%ile अंक के साथ जनरल कैटेगिरी में पूरे भारतवर्ष में 34 वाँ रैंक प्राप्त किया (Matrix JEE Academy Result 2023) है।
  • वहीं इसी एग्जाम में Matrix JEE Academy के 7 छात्रों ने 99.9%ile से अधिक अंक प्राप्त किये हैं जो सीकर में सबसे ज्यादा है। तो वहीं 13 छात्रों ने 99.8%ile, 47 छात्रों ने 99.5%ile व 94 छात्रों ने 99%ile प्राप्त किये हैं।
  • वर्ष 2022, जुलाई के JEE Main के परिणाम में Matrix JEE Academy के 3 छात्रों ने 99.91%ile, 7 छात्रों ने 99.8%ile, 30 छात्रों ने 99.5%ile व 78 छात्रों ने 99%ile प्राप्त किये हैं जो कि सीकर में सबसे ज्यादा है।
  • ठीक इसी तरह वर्ष 2022, जून के JEE Main के परिणाम में अपनी बारहवीं कक्षा को पास करने के साथ-साथ 6 छात्रों ने 99.75%ile, 25 छात्रों ने 99.5%ile व 67 छात्रों ने 99%ile प्राप्त किये हैं जो कि सीकर में सबसे ज्यादा है।
  • इसी तरह वर्ष 2015 से लेकर वर्ष 2021 Matrix JEE Academy इंस्टीट्यूट के छात्रों का परिणाम सीकर में सर्वश्रेष्ठ बना हुआ है जिसके बारे में आप Matrix JEE Academy के रिजल्ट सेक्शन में जाकर देख सकते हैं।

निष्कर्ष

अंत में हम इसी निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि यदि आपको अपने बच्चे के लिए या फिर खुद के लिए ही सीकर में बेस्ट JEE कोचिंग इंस्टीट्यूट की तलाश है तो इसके लिए सबसे बढ़िया विकल्प Matrix JEE Academy के अलावा कोई और हो ही नहीं सकता है। वहां आपके बच्चे का भविष्य सुनहरा ही रहने वाला है क्योंकि उसके भविष्य की कमान भारत के सर्वश्रेष्ठ टीचरों के हाथ में (Top IIT Coaching In Sikar) होगी।

अब यदि बच्चे को योग्य शिक्षक के साथ-साथ वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी भी मिल जाए तो उसे आगे बढ़ने से कौन ही रोक (Matrix JEE Academy Sikar) पायेगा। ऐसे में आपको बिना ज्यादा सोच विचार किये आज ही Matrix JEE Academy से संपर्क करना चाहिए या Matrix JEE Academy में ऑनलाइन आवेदन कर देना चाहिए।

आप चाहे तो व्यक्तिगत रूप से पिपराली रोड पर स्थित मैट्रिक्स इंस्टिट्यूट के संस्थान पर जाकर भी पूछ सकते हैं और एडमिशन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जान सकते हैं। ऊपर हमने आपको जो मैट्रिक्स अकैडमी का हेल्पलाइन नंबर दिया है या ईमेल आईडी दी है, उस पर भी कांटेक्ट किया जा सकता है। सही समय पर लिया गया सही निर्णय आपकी जिंदगी बना सकता है। इसलिए आपको बिना देर किये आज ही मैट्रिक्स टीम के साथ संपर्क कर लेना चाहिए और आगे की प्रक्रिया जान लेनी चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:

Sikar Vs Kota | सीकर या कोटा में कौन सा बेहतर है? | SCAS

जब भी देश में (Sikar Vs Kota) कहीं भी कोई भी व्यक्ति या छात्र JEE या NEET की कोचिंग लेने के लिए किसी दूसरे शहर जाने की बात करता है तो उसके दिमाग में सबसे पहला नाम कोटा शहर का ही आता है। वर्षों से कोटा शहर ने JEE व NEET की बेस्ट कोचिंग देने में महारत हासिल कर ली है। किन्तु पिछले कुछ वर्षों से राजस्थान का ही एक और शहर कोचिंग सिटी ऑफ इंडिया बनकर तेजी से उभर रहा है और उस शहर का नाम है सीकर (Is Sikar better than Kota?)।

यही कारण है कि आज के समय में लोग इंटरनेट पर सीकर बनाम कोटा बहुत सर्च कर रहे हैं। इसका एक मुख्य कारण है सीकर के टॉप कोचिंग इंस्टीट्यूट का कोटा के कोचिंग इंस्टीट्यूट जैसी ही फैसिलिटी, फैकल्टी व रिजल्ट उपलब्ध करवाना। अब सीकर के बेस्ट कोचिंग इंस्टीट्यूट में कोटा जैसी ही सब सुख-सुविधाएँ और परिणाम मिल रहे हैं तो भला सीकर व उसके आसपास रहने वाले छात्र कोटा क्यों ही जाएं।

आज के इस लेख में हम आपके साथ सीकर या कोटा में कौन सा बेहतर है (Kota vs Sikar) के बारे में ही चर्चा करने वाले हैं। साथ ही आपको यहाँ यह भी जानने को मिलेगा कि सीकर या कोटा में से कौन सा बेहतर है या दोनों ही अब बराबर हो चुके हैं। आइये जाने कोटा या सीकर में से कौन बेहतर है।

सीकर बनाम कोटा

अब यदि यहाँ बात कोटा बनाम सीकर की हो रही है तो यहाँ हम एक बात पहले ही स्पष्ट कर दें कि कोटा देशभर में JEE व NEET की कोचिंग देने के मामले में बेस्ट इंस्टीट्यूट की संख्या के साथ नंबर एक पर बना हुआ है। तभी वहां देशभर के तमाम राज्यों से लाखों छात्र कोचिंग ले रहे (Sikar Vs Kota For IIT JEE) हैं लेकिन अब सीकर शहर कोटा की टक्कर में कैसे आ गया है, यह जानना भी बहुत रोचक बात है।

एक ओर जहाँ देश की मेट्रो सिटीज जैसे कि दिल्ली, मुंबई, जयपुर, अहमदाबाद इत्यादि में तरह-तरह के कोचिंग सेंटर की बड़ी-बड़ी बिल्डिंग खड़ी हो चुकी है और वो भी सीकर से पहले तो भी राजस्थान का यह मध्यम दर्जे का शहर देश में कोचिंग कैपिटल ऑफ इंडिया कहलाए जाने वाले कोटा की टक्कर में आखिरकार कैसे आ गया!! हमने इस बारे में बहुत ही गहनता के साथ विश्लेषण किया (Sikar Vs Kota For NEET) है जो अब हम आपके सामने रखने जा रहे हैं।

#1. सीकर के टॉप इंस्टीट्यूट बनाम कोटा के इंस्टीट्यूट

अब यहाँ सीकर व कोटा में से कौन सा बेस्ट है, इसकी बात हो रही है तो यह तुलना दोनों शहरों में JEE व NEET की कोचिंग दे रहे इंस्टीट्यूट से ही की जाएगी ना। इसमें कोई शक नहीं है कि कोटा में देश के बड़े से लेकर छोटे कोचिंग सेंटर है जिनमें लाखों बच्चे पढ़ रहे हैं। कोटा की तुलना में सीकर में इतने कोचिंग सेंटर नहीं है और ना ही वहां के छात्र इतनी अधिक संख्या में है लेकिन जरा (Sikar Vs Kota Coaching Institutes) रुकिए!!

अब यदि हम आपको कहें कि सीकर के जो टॉप कोचिंग इंस्टीट्यूट है वे किसी भी मामले में कोटा के बेहतर से बेहतर कोचिंग इंस्टीट्यूट से कम नहीं है तो फिर आप क्या कहेंगे!! जी हां, अब यदि आप सीकर या उसके पास के ही किसी शहर में रहते (Sikar Vs Kota) हैं और यदि आपको सीकर में ही कोटा जैसे टॉप लेवल के कोचिंग इंस्टीट्यूट मिल जाए तो फिर इतनी दूर कोटा जाने की क्या ही जरुरत। सीकर के चुनिंदा टॉप कोचिंग इंस्टीट्यूट के नाम मैट्रिक्स, गुरुकृपा, प्रिंस, कौटिल्य व एलन हैं।

#2. सीकर व कोटा की फैकल्टी में अंतर

किसी भी शहर के बारे में बस ऊपर-ऊपर से जान लिया जाए और उसकी गहराई में जाकर ना देखा जाए तो अक्सर बाद में छला हुआ सा ही महसूस होता है। अब आपने ऊपर यह तो जान लिया कि कोटा में बहुत सारे इंस्टीट्यूट अच्छे (Sikar Vs Kota Teaching Faculty) हैं और सीकर में चुनिंदा इंस्टीट्यूट ही इस मामले में कोटा को टक्कर दे रहे हैं। आप सोशल मीडिया, न्यूज़ इत्यादि में पढ़ते होंगे कि कोटा में इतनी फैकल्टी टॉप की है जबकि सीकर में कम।

अब जरा गहनता से इस बात का विश्लेषण करते हैं। मान लीजिये कोटा में टॉप फैकल्टी की संख्या 50 है लेकिन यदि वे 50 सर कोटा के 25 अलग-अलग इंस्टीट्यूट में फैले हुए हैं तो हरेक इंस्टीट्यूट में आपको बढ़िया लेवल की दो ही फैकल्टी मिलेगी। वहीं दूसरी ओर, सीकर में 25 टॉप लेवल की फैकल्टी है और वे सीकर के 5 टॉप इंस्टीट्यूट में फैली हुई है तो इस हिसाब से सीकर के एक इंस्टीट्यूट में 5 टॉप फैकल्टी से पढ़ने का मौका मिलेगा।

इस बात को आप जितना जल्दी समझ जाएंगे, उतना ही आपके भविष्य के लिए बेहतर होगा। अब सीकर के मैट्रिक्स व गुरुकृपा दो ऐसे कोचिंग इंस्टीट्यूट हैं जहाँ सीकर या फिर कोटा के भी किसी भी कोचिंग सेंटर में टॉप फैकल्टी की तुलना में, इन दो में सबसे ज्यादा संख्या है। मैट्रिक्स में तो टॉप IIT व अन्य शिक्षण संस्थानों से पढ़े हुए अनुभवी लोगों की फैकल्टी का किसी अन्य से मुकाबला ही नहीं है।

#3. सीकर बनाम कोटा में स्टूडेंट टीचर रेश्यो

अब जब हमने सीकर बनाम कोटा के अलग-अलग कोचिंग सेंटर में एडमिशन ले रहे छात्रों और उन्हें पढ़ा रहे टीचरों की संख्या का आंकलन किया तो इसमें भी हमें सीकर ज्यादा बेहतर लगा। वह इसलिए क्योंकि सीकर में एक टीचर पर पढ़ने वाले छात्रों की संख्या कम थी जबकि कोटा में अधिक। अब इसका कारण भी हम आपको बता देते (Is Sikar better than Kota?) हैं।

दरअसल कोटा में तो देश के तमाम राज्यों से भर-भर के बच्चे पहुँचते हैं और इसी कारण वहां के कोचिंग सेंटर भी एक बारी में बहुत से बच्चे ले लेते हैं। उनके क्लासरूम भी बहुत बड़े-बड़े डिजाईन किये गए (Sikar Vs Kota Student Teacher Ratio) हैं जहाँ एक फैकल्टी पर बहुत से बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी होती है। वहीं सीकर में इसका उल्टा है क्योंकि वहां स्टूडेंट टीचर रेश्यो का बहुत ध्यान रखा गया है। अब क्लास में जितने ज्यादा बच्चे होंगे उतना ही बच्चे को अपने टीचर से बात करने या डाउट पूछने का मौका कम मिलेगा जबकि कम बच्चे होने पर वह अच्छे से समझ पायेगा।

#4. कोटा बनाम सीकर फीस स्ट्रक्चर

सीकर कोटा की टक्कर में इसलिए भी आ खड़ा हुआ है क्योंकि सीकर के बेस्ट कोचिंग सेंटर में जितनी फीस में पढ़ाई करवाई जा रही है, वह आपको कोटा के किसी भी इंस्टीट्यूट में देखने को नहीं (Kota Vs Sikar Fees Structure) मिलेगी। कहने का मतलब यह हुआ कि कोटा के जो बेस्ट इंस्टीट्यूट है और वहां जितनी फीस ली जा रही है, वह सीकर के टॉप कोचिंग सेंटर से कहीं ज्यादा है।

सीकर में बेस्ट कोचिंग सेंटर्स में आपको कोटा के मुकाबले कम फीस में वैसी ही सुख-सुविधाएँ, स्टडी मटेरियल, टॉप फैकल्टी इत्यादि सब मिलेगा। अब यदि कम पैसों में ही काम बन जा रहा है और वही सब कुछ मिल रहा है तो फिर क्यों ही बिना मतलब के ज्यादा पैसा खर्च करना। और यह बात तो हम भारतीयों से बेहतर और कौन ही समझेगा। वहीं सीकर के टॉप कोचिंग सेंटर जैसे कि मैट्रिक्स, प्रिंस इत्यादि में रहने के लिए सही बजट में हॉस्टल की भी सुविधा है।

#5. सीकर का तेजी से बढ़ता रिजल्ट ग्राफ

जो एक चीज़ सीकर को कोटा के मुकाबले बराबरी पर लाकर खड़ा करती है और इसमें भारत के अन्य मेट्रो शहर पिछड़े जा रहे हैं, वह है सीकर के टॉप कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ रहे छात्रों का JEE व NEET को क्रैक करना। अब इसमें भी समझने की जरुरत है क्योंकि आप न्यूज़ में पढ़ते होंगे कि इस वर्ष भी कोटा से सर्वाधिक छात्रों ने JEE या NEET क्रैक किया और सीकर में यह संख्या कम (Kota Vs Sikar Result Graph) रही।

तो यहाँ आप समझिये कि यदि कोटा में एक लाख बच्चे पढ़ रहे हैं और उसमे से एक हज़ार ही ने JEE या NEET क्रैक किया है तो उसका सक्सेस रेट एक प्रतिशत हुआ। जबकि सीकर में 10 हज़ार बच्चो में से 250 ने JEE व NEET क्रैक किया तो वहां का सक्सेस रेट 2.5 प्रतिशत हो गया। अब आप खुद अनुमान लगा लीजिये कि किस शहर का रिजल्ट ज्यादा बेहतर है।

अब यदि हम सीकर के सबसे बेस्ट कोचिंग सेंटर की बात करें जिसके बच्चों ने सबसे ज्यादा नंबर पाए हैं या टॉप 10 में जगह बनायी है तो उसमे मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट का नाम आता है। सीकर के टॉप 10 में से अकेले 6 बच्चे तो केवल इसी संस्थान के हैं और बाकि 4 सीकर के अलग-अलग कोचिंग सेंटर से हैं।

क्या सीकर आईआईटी जेईई के लिए अच्छा है?

बेशक, इसमें कोई दो राय नहीं है कि सीकर शहर कोटा के मुकाबले किसी भी चीज़ में JEE की बेस्ट कोचिंग देने में कम है। हालाँकि कोटा में JEE कोचिंग के लिए कई संस्थान हैं लेकिन सीकर के टॉप JEE कोचिंग सेंटर में उसी स्तर की सुविधा दी जा रही है जिसका प्रमाण हमें वहां से IIT में सेलेक्ट हो रहे छात्रों की संख्या देखने पर मिलता (Is Sikar Good For IIT JEE) है। उदाहरण के तौर पर सीकर की ही मैट्रिक्स जेईई अकैडमी से हर वर्ष IIT क्लियर करने वाले छात्रों की संख्या बढ़ती ही जा रही है जिनमें से कुछ तो 100%tile लेकर आये हैं।

आइये सीकर के दो बेस्ट IIT इंस्टिट्यूट के बारे में जान लेते हैं:

  • मैट्रिक्स जेईई अकैडमी

अब यदि आपको सीकर शहर में इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए IIT JEE की तैयारी करने आना है तो उसके लिए सीकर की सबसे बेस्ट IIT अकैडमी मैट्रिक्स JEE अकैडमी रहने वाली (Matrix JEE Academy) है। ऐसा हम नहीं बल्कि हर वर्ष सीकर शहर में JEE की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों का आंकड़ा कह रहा है। फिर चाहे वह सीकर शहर के टॉपर मयंक सोनी हो या मोहित, अमन व आतिश जैसे होनहार विधार्थी। हर वर्ष मैट्रिक्स अकैडमी से JEE की परीक्षा में चयनित होने वाले छात्रों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है।

  • एलन सीकर

अब आपने एलन कोटा का नाम तो सुन ही रखा होगा जो आज के समय में एक ब्रांड बन चुका (Allen Sikar) है। ऐसे में एलन ने अपनी एक ब्रांच सीकर शहर में भी खोली है क्योंकि हर वर्ष लाखों छात्र JEE की तैयारी करने के लिए सीकर शहर जा रहे हैं। ऐसे में सीकर में एलन का मैट्रिक्स के बाद दूसरा स्थान है। हालाँकि एलन अपना रिजल्ट सभी शाखाओं को मिलाकर निकालता है, ना कि एलन सीकर का अलग से।

क्या सीकर नीट के लिए अच्छा है?

जब भी JEE या NEET की कोचिंग की बात की जाती है तो दोनों की साथ में ही बात की जाती है क्योंकि दोनों में बहुत कुछ कॉमन होता है। अब सीकर JEE में कोटा के बराबर आ खड़ा हुआ है तो भला NEET में वह कैसे पीछे रह सकता था। JEE की तरह ही NEET में भी मैट्रिक्स नीट डिवीज़न ने बहुत अच्छा काम किया (Is Sikar Good For NEET?) है जहाँ से प्रतिवर्ष सैकड़ों छात्र इसे क्लियर कर रहे हैं। वहीं इसमें सीकर के ही एलन, गुरुकृपा व प्रिंस ने भी बहुत अच्छा काम किया है।

आइये सीकर के दो बेस्ट NEET इंस्टिट्यूट के बारे में जान लेते हैं:

  • मैट्रिक्स नीट डिवीजन

जो छात्र मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए नीट की तैयारी कर रहा होता है, उसे सामान्य तौर पर 3 से 5 वर्ष का समय लग जाता है। किन्तु जब हमने मैट्रिक्स नीट डिवीजन में पढ़ रहे (Matrix NEET Division) छात्रों के बारे में रिसर्च की तो पता चला कि वहां यह समय 2 से 3 वर्ष का ही है जो कि अद्भुत है। ऐसा इसलिए क्योंकि मैट्रिक्स नीट डिवीजन ने ना केवल बेस्ट नीट फैकल्टी ली हुई है बल्कि यहाँ अलग से डाउट सेंटर बनाये गए हैं। अब छात्रों के समय पर डाउट सोल्व हो जाए तो फिर उनके सिलेक्शन की संभावनाएं भी बढ़ जाती है।

  • गुरुकृपा सीकर

सीकर शहर में नीट की तैयारी करने के लिए मैट्रिक्स के बाद जिस दूसरे इंस्टिट्यूट का नाम लिया जाता है, वह गुरुकृपा करियर इंस्टिट्यूट है। आज से कुछ वर्षों पहले तक एलन सीकर का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर (Gurukripa Career Institute) था लेकिन गुरुकृपा ने अपने यहाँ नीट की तैयारी करवाने के लिए बहुत सुधार किया है जिस कारण यह एलन सीकर को पछाड़ कर दूसरे स्थान पर आ पहुंचा है। हालाँकि गुरुकृपा को मैट्रिक्स अकैडमी से टक्कर लेने के लिए अभी बहुत मेहनत करने की जरुरत है। 

निष्कर्ष

बस ऊपर-ऊपर से नज़र मारने पर या आंकड़ों को पढ़ने पर आपको पहली बार में यही लगेगा कि यदि हमें JEE या NEET की कोचिंग लेनी है तो उसके लिए भारत का सबसे बेस्ट शहर कोटा ही होगा लेकिन यदि आप इस पर बारीकी से नज़र (Sikar Vs Kota) डालेंगे और गहनता से विश्लेषण करेंगे तो पाएंगे कि सीकर इस मामले में कोटा से बहुत बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।

साथ ही पिछले कुछ वर्षों से जिस तेजी के साथ सीकर के टॉप कोचिंग सेंटर्स और वहां पढ़ रहे छात्रों ने JEE व NEET में प्रदर्शन किया है, उसके बाद से यह पूरे देशभर के छात्रों की नज़र में आ गया है। ऐसे में आप यदि सीकर या उसके आसपास के किसी शहर में रहते हैं तो फिर तो आपको सोचने की जरुरत ही नहीं है क्योंकि आपके लिए तो सीकर ही बेस्ट है। वहीं यदि आप किसी अन्य राज्य में रहते हैं तो आप एक बार सीकर बनाम कोटा में से किसी एक को चुनने से पहले मंथन अवश्य कर लें।

इन्हें भी पढ़ें:

Know Why Sikar Is Best For Coaching (7 Reasons) | SCAS

जब भी देश में इंजीनियरिंग या मेडिकल टेस्ट की तैयारी करने की बात आती है तो सभी का दिमाग भारत के जिस शहर में सबसे पहले जाता है वह है राजस्थान का कोटा शहर। कोटा को देश का सर्वश्रेष्ठ IIT JEE व NEET की कोचिंग देने वाला शहर माना जाता (Why Sikar Is Best For Coaching) है लेकिन वह दिन गए जब इसमें बस कोटा का ही दबदबा था। अब कई ऐसे शहर हैं जो इस श्रेणी में कोटा को टक्कर दे रहे हैं और वो भी बराबरी की। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है उन शहरों में उमड़ने वाले छात्रों की भीड़ और JEE व NEET के एंट्रेंस टेस्ट में उनका बढ़ता प्रतिशत।

जी हां, आपने सही सोचा, हम बात कर रहे (Why Choose Sikar For Coaching In Hindi) हैं राजस्थान के ही दूसरे कोचिंग हब सीकर शहर की। कोटा के बाद जिस शहर ने JEE व NEET के बेस्ट कोचिंग सेंटर उपलब्ध करवाए हैं, वह सीकर ही है। हालाँकि भारत के कई शहरों ने अपने यहाँ बड़े-बड़े कोचिंग संस्थान खोले हैं और इस दिशा में बहुत प्रयास किया (India Coaching City Sikar) है लेकिन अभी तक के आंकलन में जिस शहर ने कोटा को मजबूती से टक्कर दी है, वह सीकर ही है। शायद वह दिन भी दूर ना हो जब टॉप कोचिंग इंस्टीट्यूट की होड़ में सीकर कोटा को पीछे छोड़ दे।

सीकर में IIT JEE व NEET की कोचिंग

अब सीकर क्यों इतनी तेजी से आगे बढ़ रहा है और इस शहर को ही क्यों कोटा की टक्कर का माना जा रहा है या फिर सीकर शहर में ऐसा क्या है, जो आपको शायद ही कहीं और देखने को (Why Choose Sikar For Coaching In Hindi) मिले, तो इसका उत्तर आपको इस लेख में मिलने वाला है। आज के इस लेख को पढ़ कर आप यह जान पाने में सक्षम (Coaching Capital Of India Sikar) होंगे कि आखिरकार आपको अपनी IIT JEE या NEET कोचिंग के लिए सीकर को ही क्यों चुनना चाहिए।

#1. सीकर के कोचिंग सेंटर

अब यदि आप भारत का कोई भी शहर देखेंगे तो पाएंगे कि वहां JEE व NEET की तैयारी करवाने के लिए कई तरह के कोचिंग सेंटर खुल चुके हैं लेकिन बात केवल कोचिंग सेंटर के खुलने तक की ही नहीं होती (Best Competition Coaching In Sikar) है बल्कि उन कोचिंग सेंटर में किस-किस तरह की फैसिलिटी दी जा रही है, वहां का स्टाफ कैसा है, वहां कितने कोचिंग इंस्टीट्यूट है और उनकी रैंकिंग क्या है इत्यादि बातें मायने रखती है।

आज के समय में देखा जाए तो सीकर के कई ऐसे कोचिंग सेंटर है जो सीकर या राजस्थान में ही नही बल्कि पूरे देश में बेस्ट कोचिंग सेंटर में से एक बने हुए हैं। वहां उपलब्ध वर्ल्ड क्लास लेवल की सुविधाएँ, उत्तम स्टाफ, बेहतर परिणाम इसका प्रमाण है। उदाहरण के रूप में सीकर के बेस्ट इंस्टीट्यूट में मैट्रिक्स, कौटिल्य, प्रिंस, एलन इत्यादि आते (Sikar Best Coaching Center) हैं जिनके तहत लाखों छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाया जा रहा है।

#2. कम पैसे में अच्छी कोचिंग

अब एक जगह आपके बहुत ज्यादा पैसे लग रहे हो और आपको वही पढ़ने को मिल रहा हो जो आप उससे कम पैसों में किसी दूसरी जगह पढ़ सकते हो तो ज्यादा पैसे लगाने का क्या मतलब हुआ। इससे आपका बजट भी बिगड़ेगा और परिवार को भी दिक्कत होगी। भारत के कई ऐसे शहर हैं जहाँ लोग JEE व NEET की कोचिंग के लिए जाते (Sikar Coaching Fees) हैं जैसे कि कोटा, दिल्ली, जयपुर इत्यादि। तो यह सभी शहर लिविंग ऑफ स्टैण्डर्ड के हिसाब से बहुत ही ज्यादा महंगे होते हैं।

यहाँ आपको खाने पीने से लेकर रहने तक की हरेक चीज़ महँगी मिलेगी क्योंकि यहाँ बस कोचिंग के लिए ही नहीं बल्कि बहुत से अन्य कामों के लिए भी अन्य शहरों से लोगों का आना जाना लगा रहता है। ऐसे में सीकर राजस्थान का मध्यम दर्जे वाला शहर है जहाँ आपको बजट में सब चीजें मिलेंगी। अब पैसे तो कम खर्च हो ही रहे हैं लेकिन उसके साथ ही आपको टॉप लेवल की एजुकेशन मिल रही है वो अलग। इस तरह से सीकर में कोचिंग लेने से आपके डबल फायदे हो जाएंगे।

#3. सीकर कोचिंग की फैकल्टी

किसी भी शहर या इंस्टीट्यूट की पहचान वहां पढ़ा रही फैकल्टी से होती है। अब अगर किसी जगह की फैकल्टी ही बहुत अच्छी हो तो फिर और क्या ही लेना देना। आपने अवश्य ही बिहार के आनंद सर का नाम सुना (Sikar Best Coaching Faculty) होगा जो सुपर 30 का बैच लेते हैं और उनके बैच का हर बच्चा सेलेक्ट होता है। तो जब फैकल्टी में दम हो तो वहां का कम होशियार बच्चा भी बड़े से बड़ा टेस्ट क्रैक कर लेता है।

यही बात सीकर के कोचिंग इंस्टीट्यूटस पर लागू होती है। यहां के टॉप कोचिंग इंस्टीट्यूट जैसे की मैट्रिक्स, प्रिंस, कौटिल्य, एलन में फर्स्ट क्लास फैकल्टी को रखा गया है जो किसी से कम नहीं है। इसमें भी अगर हम मैट्रिक्स और कौटिल्य की बात करें तो यहाँ पर भारत के टॉप कॉलेज व यूनिवर्सिटी से पढ़े छात्र बच्चों को पढ़ाने का काम कर रहे हैं।

#4. सीकर का कोचिंग एनवायरनमेंट

यह सीकर का एक ऐसा प्लस पॉइंट है जो अन्य कोचिंग देने वाले शहरों की तुलना में इसे टॉप में से एक बना देता है। अब मान लीजिये कि आप JEE व NEET की परीक्षा देने को गंभीर (Sikar Coaching Environment) है और आपने एक अच्छे इंस्टीट्यूट में एडमिशन भी ले लिया है लेकिन वहां का माहौल ही मौज मस्ती वाला है तो आप चाहकर भी उससे दूर नहीं रह सकते हैं। आपके दोस्त यार ऐसे बन ही जाएंगे या फिर आप पर धीरे-धीरे ही सही लेकिन उनका असर होना शुरू हो जाएगा।

लेकिन सीकर शहर में आपको ऐसा देखने को नहीं मिलेगा। एक तो वह भारत की मेट्रो सिटी वाली चकाचौंध से दूर है और साथ ही वहां के लोग भी बहुत सीधे और जमीन से जुड़े लोग हैं जिस कारण वहां सुरक्षा की भी भावना आती है। सीकर में जगह जगह कोचिंग सेंटर खुल चुके हैं और सभी के बीच में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ है जिस कारण वहां एक बहुत अच्छा कोचिंग एनवायरनमेंट बन चुका है।

#5. रहने की उत्तम व्यवस्था

बहुत से लोग जो सीकर के आसपास रहते हैं या किसी दूसरे शहर या राज्य से सीकर में पढ़ने आ रहे हैं तो उनकी सबसे बड़ी चिंता इसी बात को लेकर रहती है कि वे सीकर में (Sikar Coaching Hostel Facilities) रहेंगे कहाँ और खायेंगे क्या। क्या उनका पीजी या हॉस्टल अपने इंस्टीट्यूट के पास ही होगा या उन्हें दूर रहना पड़ेगा। क्या वहां उन्हें रहने, खीने पीने की अच्छी सुविधा मिल पायेगी इत्यादि।

तो यहाँ हम आपको बता दें कि सीकर के जो टॉप कोचिंग सेंटर हैं, उन्होंने छात्रों की इस दुविधा को समझा और अपने यहाँ वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी वाले हॉस्टल तैयार कर दिए जो इंस्टीट्यूट के पास ही होते हैं। वहां पर छात्रों को बजट में सब सुख सुविधाएँ दी जाती है और उन्हें हर क्षेत्र में तैयार किया जाता है। इसके साथ ही छात्रों के उत्तम भोजन की व्यवस्था भी हॉस्टल में ही होती है। अब चाहे वह मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट हो या फिर प्रिंस।

#6. सीकर का JEE व NEET रिजल्ट

वैसे तो भारत के कई मेट्रो शहर अपने यहाँ बड़े-बड़े कोचिंग इंस्टीट्यूट खोलकर बैठे हैं जहाँ पर लाखों छात्र पढ़ भी रहे हैं लेकिन उनका क्या ही फायदा जब वहां से रिजल्ट ही अच्छा नहीं आ रहा हो। कोटा में तो बहुत छात्र पढ़ रहे हैं लेकिन सीकर की जो बात है, वह अलग ही है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हर बीतते वर्ष के साथ सीकर के छात्रों का JEE व NEET में चयन व प्रतिशत बढ़ता ही जा रहा (Sikar JEE & NEET Results) है।

अब अगर हम सीकर के बेस्ट कोचिंग सेंटर मैट्रिक्स की ही बात करें तो हर वर्ष उसके यहाँ से JEE व NEET में चयनित होने वाले छात्रों का ग्राफ तेजी के साथ ऊपर बढ़ता ही जा रहा है और यह अपने आप में एक उपलब्धि है। वहीं एलन सीकर व प्रिंस के छात्र भी अन्य शहर के कोचिंग सेंटर के मुकाबले बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

#7. सीकर में बढ़ता निवेश

आपको शायद पता ना हो लेकिन सीकर देश की तेजी से उभरती धार्मिक व पर्यटन नगरी भी बनती जा रही है। इसका कारण है सीकर शहर में स्थित खाटू श्याम जी मंदिर। प्रतिवर्ष करोड़ो श्रद्धालु खाटू नगरी में श्याम बाबा के दर्शन करने उमड़ रहे (Sikar Education Investment) हैं और यह संख्या हर दिन के साथ बढ़ती ही जा रही है। इस कारण भारत सरकार व राजस्थान सरकार दोनों ही सीकर शहर के विकास के लिए पूरा जोर लगा रही है।

इसके लिए सीकर में बेस्ट से बेस्ट स्कूल व कोचिंग सेंटर खोले गए हैं, कोचिंग सेंटर के उद्घाटन के लिए केंद्रीय मंत्री सहित मुख्यमंत्री तक आते हैं, कई तरह की सरकारी योजनाओं पर काम हो रहा है ताकि सीकर को भी वह सब जल्द से जल्द मिले, जो भारत की मेट्रो सिटी में मिल रहा है। अब सीकर इतनी तेज गति से प्रगति कर रहा है तो वहां पढ़ रहे छात्रों को भी इसका लाभ देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि आज के समय में सीकर को ही देश का बेस्ट कोचिंग हब कह दिया जाए तो कोई गलत बात नहीं होगी।

सीकर का बेस्ट कोचिंग सेंटर

ऊपर आपने यह तो जान लिया है कि सीकर शहर में आपको क्यों पढ़ने जाना चाहिए लेकिन अब सीकर शहर में भी तो सैकड़ों इंस्टिट्यूट खुले हुए हैं जहाँ पर लाखों छात्र इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे (Sikar Best Coaching Center) हैं। अब उनमें से कुछ का IIT या NEET की परीक्षा में चयन हो जाता है तो भुत सारे रह भी जाते हैं। ऐसे में सीकर शहर में आप चले तो जाएंगे लेकिन यदि आप वहां तरह-तरह के इंस्टिट्यूट के मायाजाल में फंस जाएंगे तो फिर वहां से निकल भी नहीं पाओगे।

ऐसे में हम आपको केवल सीकर शहर तक ही छोड़कर नहीं आयेंगे बल्कि आपको यह भी बताएँगे कि आपको वहां किस तरह के इंस्टिट्यूट में पढ़ना चाहिए अर्थात सीकर का बेस्ट इंस्टिट्यूट कौन सा हैं जहाँ से आप अपनी इंजीनियरिंग या मेडिकल की पढ़ाई कर सकते हैं। आज के समय के अनुसार देखा जाये तो पूरे सीकर शहर में जिस एक इंस्टिट्यूट का नाम IIT और NEET दोनों के लिए ही टॉप पर चल रहा है तो वह है मैट्रिक्स इंस्टिट्यूट। मैट्रिक्स में पढ़ रहे बच्चे ना केवल सीकर शहर में टॉप कर रहे हैं बल्कि इसी की वजह से ही सीकर शहर ने कोचिंग सिटी कोटा तक को टक्कर दी हुई है।

ऐसे में चाहे आपको इंजीनियरिंग की तैयारी करनी हो या फिर मेडिकल की, उसके लिए आप बिना ज्यादा सोच विचार किये मैट्रिक्स इंस्टिट्यूट का चुनाव कर सकते हैं। हाल ही में वहां के मयंक सोनी के JEE की परीक्षा में 100%ile आये हैं तो वही जनरल श्रेणी में उनका स्थान 34 तो OBC में दूसरा स्थान आया है। मयंक सोनी के अलावा भी मैट्रिक्स के कई बच्चों ने IIT और NEET की परीक्षा को क्रैक करने में पूरे सीकर शहर में ही रिकॉर्ड सा बना दिया है।

मैट्रिक्स इंस्टिट्यूट के अलावा यदि आप सीकर शहर में अन्य इंस्टिट्यूट देख रहे हैं तो फिर IIT के लिए तो एलन सीकर बेस्ट है। जी हां, जिस तरह से एलन कोटा फेमस है, उसी तरह से उन्हीं की दूसरी ब्रांच एलन सीकर भी उतनी ही फेमस है। वही यदि आपको सीकर शहर में NEET की तैयारी करनी है तो उसके लिए मैट्रिक्स के बाद गुरुकृपा का नंबर आता है। इन दोनों के अलावा सीकर में IIT और NEET के लिए कौटिल्य, प्रिंस व सीएलसी भी बहुत फेमस है जहाँ आप एडमिशन ले सकते हैं।

निष्कर्ष

अब यदि आप सीकर शहर में या उसके आसपास के किसी शहर में रहते हैं और आपको JEE या NEET की कोचिंग लेनी है तो आपको कुछ और सोचने की जरुरत ही नहीं (Best Coaching In Sikar) है। वह इसलिए क्योंकि जब सीकर में ही टॉप इंस्टीट्यूट के रूप में मैट्रिक्स, कौटिल्य, प्रिंस, एलन जैसे संस्थान है तो किसी और शहर जाकर अपना पैसा और समय क्यों ही बर्बाद करना।

जहाँ तक हमने सीकर में पढ़ रहे छात्रों और वहां से कोचिंग लेकर आये छात्रों से बात की तो पता चला कि इस समय सीकर की मैट्रिक्स अकैडमी सबसे आगे चल रही है क्योंकि वहां पर JEE व NEET की तैयारी करवाने के लिए बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, टॉप फैकल्टी व फैसिलिटी दी जा रही है। यहाँ तक कि मैट्रिक्स अकादमी का रिजल्ट भी हर दिन के साथ बेहतर होता जा रहा (Why Sikar Is Best For Coaching) है जो सीकर में सबसे ऊपर है। ऐसे में आपको बिना कुछ और विचार किये, आज ही सीकर से कोचिंग लेने का निर्णय ले लेना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:

JoSAA काउंसलिंग 2023 रिजल्ट, रजिस्ट्रेशन व एडमिशन की तिथियाँ घोषित

देशभर के छात्रों ने JEE के एग्जाम दिए होंगे ताकि वे देश की सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी व कॉलेज में एडमिशन ले सके। अब चूँकि JEE Main और JEE एडवांस्ड के एग्जाम हो चुके हैं तो सभी उसके परिणाम और कॉलेज में अपनी सीट पक्की करने का इंतज़ार कर रहे (JoSAA Counselling 2023 Schedule In Hindi) हैं। JEE Main 2023 के परिणाम तो 28 अप्रैल को घोषित हो चुके हैं लेकिन JEE Advanced के परिणाम 18 जून को घोषित होंगे।

इसके लिए JoSAA की वेबसाइट पर सभी तिथियाँ जारी की जा चुकी है जिसके अनुसार JoSAA की काउंसलिंग के लिए JEE Advanced के रिजल्ट 18 जून को घोषित किये जाएंगे और उसके बाद की प्रक्रिया 19 जून से शुरू हो जाएगी। आज के इस लेख में आपको JoSAA काउंसलिंग डेट और उसके बारे में अन्य जानकारी जानने को मिलेगी ताकि आप उसके लिए पहले से ही खुद को तैयार कर सकें

JoSAA काउंसलिंग 2023 का शेड्यूल जारी

जिस चीज़ का देश के लाखों छात्र इतने दिनों से इंतज़ार कर रहे हैं उसकी घड़ी बस आने ही वाली है क्योंकि JoSAA के द्वारा देशभर की IITs, NITs, IIITs व GSTIs में एडमिशन लेने की पूरी प्रक्रिया की तिथियाँ जारी कर दी गयी है। अब जिन भी छात्रों ने JEE Main व JEE Advanced में भाग लिया था और उनके अच्छे मार्क्स आने वाले हैं तो उन्हें अब आगे की प्रक्रिया के लिए (JoSAA Counselling 2023 In Hindi) खुद को तैयार कर लेना चाहिए।

इसके लिए छह चरण में एडमिशन की प्रक्रिया होगी जिसके तहत आप लोग आवेदन कर सकते हैं और अपनी सीट पक्की कर सकते हैं। यदि आपके JEE Advanced में नंबर अच्छे आ जाते (JoSAA 2023 Counselling Registration In Hindi) हैं तो आपको बेस्ट कॉलेज में भी एडमिशन मिल सकता है। आइये JoSAA काउंसलिंग 2023 का शेड्यूल जान लेते हैं।

तिथि

प्रक्रिया

18 जून 2023 सुबह 10 बजे JEE Advanced रिजल्ट 2023
19 जून 2023 सुबह 10 बजे JoSAA कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन व अकादमिक प्रोग्राम के लिए सीट आवेदन
25 जून 2023 सुबह 11:30 बजे मॉक सीट आवंटन राउंड 1
27 जून 2023 सुबह 10 बजे मॉक सीट आवंटन राउंड 2
30 जून 2023 को सुबह 10 बजे से लेकर 28 जुलाई 2023 को शाम 8 बजे तक JoSAA सीट आवंटन राउंड 1 से 6, ऑनलाइन रिपोर्टिंग व सीट का वापस लेना (मुख्य रूप से IIT के लिए)
26 जुलाई 2023 से लेकर 28 जुलाई 2023 को शाम 5 बजे तक NIT व अन्य कॉलेज के लिए सीट को वापस लेना व Query का जवाब देना
29 जुलाई 2023 से लेकर 31 जुलाई 2023 को शाम 5 बजे तक NIT व अन्य कॉलेज के लिए अपनी आंशिक फीस का जमा करवाना व रिपोर्टिंग करना

1. JEE Advanced रिजल्ट 2023 (JEE Advanced Result 2023 in Hindi)

सबसे पहले तो आप यह जान लें कि जो लोग JEE Advanced के रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे हैं तो उसकी घोषणा 18 जून रविवार के दिन सुबह 10 बजे कर दी जाएगी। इसका परिणाम आप JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं। वहां पर JEE Advanced की कटऑफ, परीक्षा परिणाम और जिन जिन छात्रों ने उसमें जितने भी अंक प्राप्त किये हैं, वह दिखाया जाएगा। तो आप भी अपना JEE Advanced 2023 का परिणाम JoSAA की वेबसाइट पर जाकर 18 जून को सुबह 10 बजे चेक कर सकते हैं।

2. JoSAA कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन 2023 (JoSAA Candidate Registration 2023)

इसके बाद अगले दिन अर्थात 19 जून सोमवार को सुबह 10 बजे से JoSAA के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। कहने का मतलब यह हुआ कि JoSAA 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 19 जून सुबह 10 बजे शुरू हो जाएगी। इसमें छात्र JEE Advanced में मिले अपने अंकों के आधार पर विभिन्न अकादमिक प्रोग्राम्स के लिए अपनी पसंद के अनुसार रजिस्ट्रेशन (JoSAA Choice Filling 2023) करवा सकते हैं।

वहीं यदि हम Architecture Aptitude Test (AAT) की बात करें तो जिन भी छात्रों ने इसके लिए क्वालीफाई किया है, वे सभी 24 जून को अपना रजिस्ट्रेशन (JoSAA IIT Seat Registration 2023) करवा सकते हैं। 24 जून को AAT का रिजल्ट घोषित किया जाएगा जिसके बाद छात्र उसके लिए अपना पंजीकरण करवा पाएंगे।

3. JoSAA मॉक सीट आवंटन 2023 (JoSAA Mock Seat Allocation 2023)

अब जिन भी छात्रों ने JoSAA सीट आवंटन में अपनी जो भी सीट भरी है, उसके अनुसार मॉक सीट आवंटन 1 का डिस्प्ले 25 जून रविवार के दिन सुबह 11:30 बजे कर दिया जाएगा। इसके लिए जिन भी छात्रों ने 24 जून को रात 8 बजे तक जिस भी अकादमिक कोर्स के लिए अपना आवेदन किया है, उसके अनुसार ही मॉक सीट आवंटन 1 का डिस्प्ले किया जाएगा।

इसके बाद मॉक सीट आवंटन 2 का डिस्प्ले 27 जून मंगलवार के दिन सुबह 10 बजे किया जाएगा। इसके लिए छात्रों के द्वारा 26 जून 2023 को शाम 5 बजे तक भरा गया आवेदन ही स्वीकार किया जाएगा। इसमें छात्र अपनी पसंद की सीट को लॉक कर सकते हैं।

अब अगले दिन अर्थात 28 जून बुधवार को शाम 5 बजे तक छात्र JoSAA के तहत अकादमिक प्रोग्राम्स के लिए अपनी सीट को पसंद कर सकते हैं अन्यथा यह सिस्टम के द्वारा ऑटो लॉक कर दी जाएगी। उसके बाद 29 जून गुरुवार के दिन इन सभी भरी गयी सीट का आवंटन, वेरिफिकेशन व वेलिडेशन किया जाएगा ताकि आगे की प्रक्रिया पर बढ़ा जा सके। इसके बाद छात्र अपनी सीट को बदल नहीं सकते हैं और यह फाइनल हो जाएगी।

4. JoSAA सीट आवंटन 2023 (JoSAA Seat Allocation 2023)

अब JoSAA के तहत सीट आवंटन का काम छह चरण में किया जाएगा जिसका प्रथम चरण 30 जून शुक्रवार के दिन सुबह 10 बजे से शुरू हो (JoSAA IIT Seat Allocation 2023) जाएगा। इस तरह यह प्रक्रिया कुल छह राउंड में होते हुए लगभग एक महिना तक चलेगी जिसका समापन 28 जुलाई को हो जाएगा, आइये इसके बारे में भी जान लें।

  • JoSAA Seat Allocation Round 1: JoSAA सीट आवंटन राउंड 1 के लिए पंजीकरण 30 जून शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगा। फिर 30 जून शुक्रवार से लेकर 4 जुलाई मंगलवार को शाम 5 बजे तक छात्रों को JoSAA की फीस भरने की प्रक्रिया, डॉक्यूमेंट अपलोड और अन्य सभी प्रक्रिया को पूरा करना होगा। JoSAA रजिस्ट्रेशन के पहले राउंड के लिए किसी भी Query का जवाब देने के लिए या अपनी सीट वापस लेने के लिए छात्रों के पास 5 जुलाई बुधवार के दिन शाम 5 बजे तक का समय होगा।
  • JoSAA Seat Allocation Round 2: JoSAA सीट आवंटन राउंड 2 के लिए पंजीकरण 6 जुलाई गुरुवार को शाम 5 बजे से शुरू हो जाएगा। फिर 6 जुलाई गुरुवार से लेकर 10 जुलाई सोमवार को शाम 5 बजे तक छात्रों को JoSAA की फीस भरने की प्रक्रिया, डॉक्यूमेंट अपलोड और अन्य सभी प्रक्रिया को पूरा करना होगा। JoSAA रजिस्ट्रेशन के दूसरे राउंड के लिए किसी भी Query का जवाब देने के लिए या अपनी सीट वापस लेने के लिए छात्रों के पास 11 जुलाई मंगलवार के दिन शाम 5 बजे तक का समय होगा।
  • JoSAA Seat Allocation Round 3: JoSAA सीट आवंटन राउंड 3 के लिए पंजीकरण 12 जुलाई बुधवार को शाम 5 बजे से शुरू हो जाएगा। फिर 12 जुलाई बुधवार से लेकर 14 जुलाई शुक्रवार को शाम 5 बजे तक छात्रों को JoSAA की फीस भरने की प्रक्रिया, डॉक्यूमेंट अपलोड और अन्य सभी प्रक्रिया को पूरा करना होगा। JoSAA रजिस्ट्रेशन के तीसरे राउंड के लिए किसी भी Query का जवाब देने के लिए या अपनी सीट वापस लेने के लिए छात्रों के पास 15 जुलाई शनिवार के दिन शाम 5 बजे तक का समय होगा।
  • JoSAA Seat Allocation Round 4: JoSAA सीट आवंटन राउंड 4 के लिए पंजीकरण 16 जुलाई रविवार को शाम 5 बजे से शुरू हो जाएगा। फिर 16 जुलाई रविवार से लेकर 19 जुलाई बुधवार को शाम 5 बजे तक छात्रों को JoSAA की फीस भरने की प्रक्रिया, डॉक्यूमेंट अपलोड और अन्य सभी प्रक्रिया को पूरा करना होगा। JoSAA रजिस्ट्रेशन के चौथे राउंड के लिए किसी भी Query का जवाब देने के लिए या अपनी सीट वापस लेने के लिए छात्रों के पास 20 जुलाई गुरुवार के दिन शाम 5 बजे तक का समय होगा।
  • JoSAA Seat Allocation Round 5: JoSAA सीट आवंटन राउंड 5 के लिए पंजीकरण 21 जुलाई शुक्रवार को शाम 5 बजे से शुरू हो जाएगा। फिर 21 जुलाई शुक्रवार से लेकर 24 जुलाई सोमवार को शाम 5 बजे तक छात्रों को JoSAA की फीस भरने की प्रक्रिया, डॉक्यूमेंट अपलोड और अन्य सभी प्रक्रिया को पूरा करना होगा। JoSAA रजिस्ट्रेशन के पांचवें राउंड के लिए किसी भी Query का जवाब देने के लिए या अपनी सीट वापस लेने के लिए छात्रों के पास 25 जुलाई मंगलवार के दिन शाम 5 बजे तक का समय होगा।
  • JoSAA Seat Allocation Round 6: JoSAA सीट आवंटन राउंड 6 के लिए पंजीकरण 26 जुलाई बुधवार को शाम 8 बजे से शुरू हो जाएगा। फिर 26 जुलाई बुधवार से लेकर 28 जुलाई शुक्रवार को शाम 8 बजे तक छात्रों को JoSAA की फीस भरने की प्रक्रिया, डॉक्यूमेंट अपलोड और अन्य सभी प्रक्रिया को पूरा करना होगा। JoSAA रजिस्ट्रेशन के छठे व अंतिम राउंड के लिए किसी भी Query का जवाब देने के लिए या अपनी सीट वापस लेने के लिए छात्रों के पास उसी दिन अर्थात 28 जुलाई मंगलवार के दिन शाम 8 बजे तक का समय होगा।

इस तरह से सभी IIT के लिए सीट आवंटन का काम पूरा हो जाएगा। अब जब JoSAA के अंतिम राउंड के लिए सीट आवंटन का काम चल रहा होगा तभी साथ के साथ NIT व अन्य कॉलेज के लिए भी सीट आवंटन का काम शुरू हो जाएगा ताकि जिन छात्रों को IIT में या अपने मनचाही अकादमिक प्रोग्राम (JoSAA NIT Registration 2023) में प्रवेश नहीं मिल सका है, वे अन्य प्रतिष्ठित कॉलेज के लिए अपनी सीट को पक्का कर सकें या फिर उसके लिए अपना आवेदन वापस ले सकें, तो उसकी प्रक्रिया इस प्रकार है।

  • देशभर की सभी NIT व अन्य कॉलेज जो JoSAA के अंतर्गत आते हैं, उनमे जिन-जिन भी छात्रों को JoSAA अंतिम राउंड के तहत जिस भी कॉलेज में जिस भी अकादमिक प्रोग्राम के तहत एडमिशन मिला है या सीट आवंटन हुआ है, उसके लिए सीट वापस लेने या Withdraw का काम 26 जुलाई बुधवार से शुरू होगा जो 27 जुलाई गुरुवार को शाम 5 बजे तक चलेगा।
  • अब जिन भी छात्रों ने NIT या अन्य कॉलेज से अपनी सीट Withdraw कर ली है, उन्हें किसी भी तरह की Query का जवाब 28 जुलाई शुक्रवार को शाम 5 बजे से पहले दे देना होगा।
  • फिर 29 जुलाई शनिवार से लेकर 31 जुलाई सोमवार शाम 5 बजे तक छात्रों को NIT तथा अन्य कॉलेज में पक्की हुई अपनी सीट के लिए फीस भरने तथा डॉक्यूमेंट अपलोड सहित अन्य प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

इन कॉलेज में अपनी सीट को पक्का करने के लिए किसी भी छात्र को Partial Admission Fee (PAF) को जमा करवाना होगा। इसके बारे में बेहतर जानकारी के लिए छात्र CSAB2023 की वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं ताकि वहां से उन्हें इंस्टिट्यूट रिपोर्टिंग, एडमिशन प्रोसेस व स्पेशल राउंड्स के बारे में पूरी जानकारी मिल सके।

इन्हें भी पढ़ें:

Top 10 RBSE Schools In Sikar | Review & Comparison 2024 | SCAS

जिस प्रकार केंद्र सरकार के द्वारा सीबीएसई बोर्ड चलाया जाता (Top 10 RBSE Schools In Sikar) है ठीक उसी तरह राजस्थान सरकार के अंतर्गत RBSE बोर्ड की सुविधा दी जाती है। अब आप यह मत समझिये कि आरबीएसई बोर्ड किसी भी मामले में सीबीएसई बोर्ड से कमतर है क्योंकि RBSE बोर्ड में भी आपके बच्चे को पूरी जानकारी मिलती है। इतना ही नहीं आरबीएसई बोर्ड से (Top RBSE School In Sikar) पढ़े हुए बच्चों ने राज्य ही नहीं बल्कि देश-विदेश में भी अपना और अपने परिवार का नाम रोशन किया है।

ऐसे में यदि आप सीकर शहर या उसके आसपास रहते हैं और सीकर के टॉप आरबीएसई स्कूल के बारे में जानने को यहाँ आये (Best RBSE School In Sikar) हैं तो आज हम आपके साथ इसी के बारे में ही चर्चा करने वाले (Sikar Top School List) हैं। आज के इस लेख को पढ़ कर आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि आपके या आपके बच्चे के लिए सीकर के बेस्ट आरबीएसई स्कूल कौन-कौन से हो सकते हैं, आइये जाने इसके बारे में।

सीकर के टॉप RBSE स्कूल

वैसे तो सीकर में कई तरह के आरबीएसई स्कूल खुले हुए हैं लेकिन अब हर आरबीएसई स्कूल आपके बच्चे के लिए अच्छा हो या उसे वहां बेस्ट फैसिलिटी मिले, यह जरुरी नही होता (Best RBSE School In Sikar) है। साथ ही यदि आप किसी स्कूल को बस इसलिए ही बेहतर मान लेते हैं कि उस स्कूल के बच्चे हमेशा ही टॉप करते हैं या पढ़ाई में आगे हैं तो भी आपका आंकलन गलत है।

वह इसलिए क्योंकि आज के समय में केवल बोर्ड में आया रिजल्ट ही मायने नहीं रखता है बल्कि उसी के साथ-साथ उस स्कूल के बच्चों ने अन्य competitive exams में किस तरह का प्रदर्शन किया है, यह भी बहुत मायने रखता है। इसी के साथ ही उस स्कूल के बच्चे स्पोर्ट्स में कैसे हैं, वहां उसके लिए क्या फैसिलिटी है, एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज पर कितना ध्यान दिया जाता है इत्यादि।

ऐसे में हमने जो आंकलन किया है और सीकर के विभिन्न RBSE स्कूल में पढ़ रहे बच्चों और उनके माता-पिता से बात की तो हमें यह जानने में मदद मिली (Top RBSE School In Sikar) कि ओवरऑल किस आरबीएसई स्कूल के द्वारा सीकर में बेस्ट काम किया जा रहा है। ऐसे में हमने आपके लिए सीकर के टॉप 10 RBSE स्कूल की लिस्ट (Sikar Top School List) तैयार की है, जिनके नाम हैं:

  1. मैट्रिक्स वर्ल्ड स्कूल, सीकर (Matrix High School, Sikar)
  2. केवीएम आरबीएसई स्कूल, सीकर (KVM RBSE School, Sikar)
  3. प्रिंस स्कूल, सीकर (Prince School, Sikar)
  4. स्वामी केशवानंद स्कूल, सीकर (Swami Keshvanand School, Sikar)
  5. नवजीवन साइंस स्कूल, सीकर (Navjeevan Science School, Sikar)
  6. टैगोर पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल (Tagore Public Senior Secondary School)
  7. भारतीय पब्लिक स्कूल (Bhartiya Public School)
  8. विद्या भारती पब्लिक स्कूल (Vidya Bharti Public School)
  9. कृष्ण विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल (Krishna Vidya Mandir Public School)
  10. बीवीएन एजुकेशन हब (BVN Education Hub)

अब यदि आप सीकर शहर में रहते हैं तो आपने अवश्य ही मैट्रिक्स का नाम सुन रखा होगा क्योंकि इनके द्वारा ना केवल आरबीएसई बोर्ड की सुविधा दी जाती है बल्कि इनकी दूसरी शाखा जिसका नाम मैट्रिक्स हाई स्कूल है, वहां पर सीबीएसई बोर्ड में बच्चों का एडमिशन लिया जाता है। इसी के साथ ही JEE व NEET की तैयारी करवाने के लिए इनके कोचिंग सेंटर भी (Top RBSE School In Sikar) है।

प्रिंस के द्वारा भी सीबीएसई स्कूल व कोचिंग सेंटर की सुविधा दी जाती है। प्रिंस का सीबीएसई स्कूल प्रिंस अकैडमी के नाम से है। केवीएम स्कूल CLC की ही एक ब्रांच है जो बच्चों को RBSE बोर्ड में एडमिशन देती है। इसी तरह केशवानंद व नवजीवन स्कूल के दारा भी RBSE व CBSE दोनों ही बोर्ड की सुविधा दी जाती है।

सीकर के बेस्ट आरबीएसई स्कूलों की विशेषताएं

अब हमने इन्हीं पांच स्कूलों को सीकर के टॉप आरबीएसई स्कूल की लिस्ट में क्यों रखा? अब इसको लेकर भी कोई ना कोई वजह होगी तो यहाँ हम आपको बता दें कि इसके लिए एक या दो नहीं बल्कि कई वजह (Features of Best RBSE School In Sikar) हैं लेकिन हम उनमे से कुछ मुख्य कारण ही आपसे सामने रखने जा रहे हैं।

इन्हें पढ़कर आपको पता चल जाएगा कि आखिरकार क्यों यही पांच स्कूल सीकर के बेस्ट RBSE स्कूल है और इनमे से मैट्रिक्स वर्ल्ड स्कूल ही टॉप पर क्यों आता है।

  • फाउंडेशन कोर्स

अब यदि हम अपने बच्चे को आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं और उसका भविष्य सुनहरा बनाना चाहते हैं तो उसके लिए केवल कोर्स का सिलेबस ही पर्याप्त नहीं होता (Sikar School Foundation Course) है। कहने का मतलब यह हुआ कि आज का जमाना बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है और ऐसे में यदि आपके बच्चे को उसमे आगे निकलना है तो उसे अभी से ही उसके लिए तैयारी शुरू कर देनी होगी।

ऐसे में सीकर के कुछ आरबीएसई स्कूल में फाउंडेशन कोर्स के द्वारा बच्चों को बहुत पहले से ही आगे के कॉम्पिटिशन के लिए तैयार किया जाता है। इसमें Matrix World School व प्रिंस स्कूल का नाम लिया जाता है क्योंकि इन्हीं दोनों स्कूलों में ही फाउंडेशन प्रोग्राम पर जोर दिया जाता है। इसमें भी Matrix World School के द्वारा इसकी शुरुआत सीकर में सबसे पहले की गयी थी और वहां इसके लिए क्लास 6 से ही तैयारी करवानी शुरू कर दी जाती है।

  • स्कूल की फैकल्टी

अब बच्चे को स्कूल में वर्ल्ड क्लास सुविधाएँ मिले लेकिन उसे पढ़ाने वाले टीचर ही इतने अच्छे या अनुभवी नहीं हो तो बच्चा कैसे ही अपने टॉपिक को समझ (Sikar RBSE School Faculty) पायेगा। इसलिए यदि आप चाहते हैं कि आपके बच्चे को बेस्ट से बेस्ट टीचर मिले तो आप आँख बंद करके उसका एडमिशन या तो Matrix World School में करवा दें या फिर केवीएम स्कूल में।

वह इसलिए क्योंकि इन दोनों स्कूलों में ही बच्चों को पढ़ाने के लिए बेस्ट फैकल्टी को उठाया गया है। यहाँ की कुछ-कुछ फैकल्टी तो देश के शीर्ष कॉलेज व यूनिवर्सिटी से पढ़ी हुई है जैसे कि IIT खड्गपुर, कानपुर, IIM अहमदाबाद इत्यादि। नवजीवन स्कूल की भी कुछ फैकल्टी बहुत अच्छी है।

  • स्कूल का डिजिटल होना

ज़माने के साथ-साथ जिस स्कूल ने खुद को मॉडिफाई या अपडेट कर लिया तो समझ जाइए कि उस स्कूल को अपने यहाँ पढ़ रहे बच्चों की कद्र है। वह इसलिए क्योंकि आज के समय में केवल किताबी ज्ञान ले लेना ही पर्याप्त नहीं होता (RBSE School Digitalization) है बल्कि उसी के साथ-साथ बच्चे को डिजिटल तरीके से पढ़ाया जाना भी जरुरी होता है ताकि वह तेज गति से समझ सके और बाकियों से बेहतर प्रदर्शन कर सके।

Matrix World School में बच्चों के लिए ऑनलाइन लर्निंग क्लास व हाई क्वालिटी की वीडियो लेक्चर उपलब्ध है। प्रिंस स्कूल के द्वारा भी इसके तहत ऑनलाइन टेस्ट सीरीज सहित अन्य ऑनलाइन सुविधाएँ दी जाती है। हालाँकि कुछ ही समय में केशवानंद स्कूल ने भी डिजिटल की दुनिया में बहुत तरक्की की है किन्तु अभी भी यह Matrix World School व प्रिंस से पीछे है।

  • स्पोर्ट्स प्रोग्राम

जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि जिस स्कूल में केवल शिक्षा पर ही ध्यान दिया जाता हो और बच्चों के लिए स्पोर्ट्स की इतनी फैसिलिटी ना हो तो वह स्कूल बेस्ट होकर भी बेस्ट नहीं होता है। हमने Matrix World School को टॉप RBSE स्कूल इन सीकर में इसलिए ही रखा है क्योंकि वहां बच्चों की सुविधा को देखते हुए छोटे से छोटे खेल पर ध्यान दिया जाता (Sports Program in RBSE School Sikar) है।

वहां पर आपके बच्चे को 15 से भी ज्यादा खेलों के लिए अलग से प्लेग्राउंड मिलेंगे और उनके लिए नेशनल लेवल के कोच भी। केवीएम व नवजीवन स्कूल की स्पोर्ट्स फैसिलिटी भी बहुत अच्छी है लेकिन वहां पर Matrix World School की तुलना में स्पोर्ट्स की वैराइटी कम है।

  • अन्य सुविधाएँ

अब यदि हम सीकर के बेस्ट 10 RBSE स्कूल में मिलने वाली कुछ अन्य सुविधाओं की बात करें तो उसमें भी बहुत सारी चीजें ऐसी आती है जो आपको सोचने के लिए मजबूर कर देगी। जैसे कि सीकर का जो टॉप RBSE स्कूल है जिसका नाम Matrix World School है, वहां पर आपके बच्चे के लिए अलग से डाउट सेंटर बनाये गए हैं। अब इस डाउट सेंटर के जरिये बच्चा अपनी पढ़ाई से संबंधित किसी भी डाउट या प्रश्न को टीचर से अलग से पूछ सकता (Top RBSE School in Sikar Extra Facilities) है।

इसके साथ ही वहां पर आपके बच्चे के लिए काउंसलिंग की सुविधा है जहाँ उसे समय-समय पर आगे के लिए गाइड किया जाता है। अब इससे ज्यादा एक बच्चे को और क्या ही चाहिए। वहीं यदि हम केवीएम स्कूल की बात करें तो वहां बच्चों के लिए क्लासरूम इस तरह से डिजाईन किये गए हैं कि उन्हें पढ़ने में बहुत ही आनंद आता है।

प्रिंस स्कूल में स्पेस बहुत ज्यादा है और उनके द्वारा बच्चों के लिए बड़े-बड़े क्लासरूम व अन्य चीज़े बनायी गयी है। यहाँ पर आपको RBSE बोर्ड में इंग्लिश मीडियम व हिंदी मीडियम दोनों तरह का ही विकल्प मिलेगा लेकिन इनके द्वारा अपने सीबीएसई बोर्ड वाले स्कूल पर ज्यादा फोकस किया जाता है। अब यदि हम केशवानंद व नवजीवन स्कूल की बात करें तो वहां भी इसी तरह की सुविधाएँ हैं लेकिन ऊपर के तीनों स्कूलों से थोड़ी कम।

सीकर के बेस्ट RBSE स्कूल के बारे में

अभी तक का लेख पढ़कर आपको यह तो समझ में आ ही गया होगा कि क्यों हमने सीकर के बेस्ट RBSE स्कूल की लिस्ट में मैट्रिक्स वर्ल्ड स्कूल को टॉप पर रखा (Best RBSE School In Sikar) है। फिर भी हम इसके बारे में कुछ अन्य चीज़े भी बता देते हैं जो आपके लिए जाननी जरुरी है। दरअसल मैट्रिक्स संस्थान सीकर में एक बहुत बड़ा संस्थान है जिनके RBSE के साथ ही CBSE स्कूल भी है जो मैट्रिक्स हाई स्कूल के नाम से प्रसिद्ध है। इसी के साथ ही IIT व NEET की तैयारी करवाने के लिए इनके अलग से कोचिंग संस्थान भी है।

ऐसे में इनके अन्य संस्थानों में जो फैकल्टी पढ़ा रही है, वे भी मैट्रिक्स वर्ल्ड स्कूल के बच्चों को गाइड करती है और ठीक उसी तरह मैट्रिक्स वर्ल्ड स्कूल की फैकल्टी अन्य संस्थानों के बच्चों को गाइड करती है। इसी के साथ ही मैट्रिक्स वर्ल्ड स्कूल के बच्चे मैट्रिक्स संस्थान के अन्य किसी इंस्टिट्यूट या स्कूल में मिल रही सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। अब बच्चे को एक ही शहर में सभी तरह की सुविधा मिल जाएगी तो इससे बढ़कर उसे और क्या ही चाहिए होगा।

इसके साथ ही यदि हम बोर्ड परीक्षाओं में बच्चों के रिजल्ट की बात करें तो पूरे सीकर शहर में मैट्रिक्स वर्ल्ड स्कूल के बच्चे ही टॉप करते हैं। एक दो वर्षों को छोड़ दे तो हमेशा इसी स्कूल के बच्चों ने ही टॉप किया है। इनके अलावा अन्य competitive exams में भी मैट्रिक्स वर्ल्ड स्कूल के बच्चे टॉप करते आ रहे हैं। ऐसे में मैट्रिक्स वर्ल्ड स्कूल को सीकर के बेस्ट RBSE स्कूल की सूची में पहले स्थान पर रखने के पीछे यही कुछ कारण है।

निष्कर्ष

लेख के अंत में हम आपको यही कहना चाहेंगे कि यदि आप अपने बच्चे के लिए सीकर का टॉप आरबीएसई स्कूल देख रहे हैं तो उसमें Matrix World School व केवीएम स्कूल ही टॉप पर आते हैं। इसके बाद जाकर प्रिंस, केशवानंद व नवजीवन स्कूल का नंबर आता (Sikar Ke Top RBSE School) है। वह इसलिए क्योंकि Matrix World School के बच्चों ने पिछले कुछ वर्षों से ना केवल बोर्ड की परीक्षाओं में बल्कि स्पोर्ट्स, एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज व competitive exams में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है जो पूरे सीकर शहर में सबसे बेहतर प्रदर्शन कहा जा सकता है।

वहीं केवीएम आरबीएसई स्कूल के बच्चे भी तेजी के साथ आगे बढ़ रहे हैं। अब यदि हम प्रिंस स्कूल की बात करें तो प्रिंस स्कूल इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा (Sikar Best State Board School) है लेकिन वह अभी भी Matrix World School से बहुत पीछे है। वहीं केशवानंद व नवजीवन स्कूल सीकर के टॉप RBSE में से एक तो हैं लेकिन वे सीकर के अन्य आरबीएसई स्कूल की तुलना में बहुत बेहतर हैं, बजाये सीकर के टॉप 3 RBSE स्कूल को छोड़कर।

ऐसे में आपको बहुत सोच समझ कर ही अपने बच्चे का एडमिशन सीकर के किसी एक बेस्ट RBSE स्कूल में करवाना चाहिए ताकि उसका भविष्य सुनहरा बन सके। आपके द्वारा सोच समझ कर लिया गया निर्णय ही आपके बच्चे का भविष्य तय करेगा और उसे सफल बनाएगा।

इन्हें भी पढ़ें:

Matrix World School Sikar | मैट्रिक्स वर्ल्ड स्कूल सीकर | SCAS

भारत के हर राज्य में वहां का स्थानीय शिक्षा बोर्ड होता (Matrix World School Sikar) है। अब केंद्र में तो सीबीएसई बोर्ड का ही डंका बजता है तो हरेक राज्य के अपने-अपने स्टेट बोर्ड का डंका वहीं बजता है। अंतर बस इतना है कि किसी-किसी राज्य का स्टेट बोर्ड सीबीएसई की तुलना में इतना प्रभावी नहीं होता (Top RBSE School In Sikar) है तो किसी का उसके बराबर होता है तो किसी-किसी का सीबीएसई से भी ज्यादा तगड़ा लेवल होता है। उसी में एक बोर्ड है राजस्थान बोर्ड जिसे हम RBSE के नाम से भी जानते हैं।

अब राजस्थान के लाखों बच्चे इसी RBSE बोर्ड में ही पढ़ाई करते हैं और देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपने परिवार का नाम रोशन करते हैं। अब यदि आप सीकर शहर में रहते हैं और सीकर के बेस्ट RBSE स्कूल के बारे में जानना चाह रहे हैं तो अब से आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं (MHS World School Sikar) है। वह इसलिए क्योंकि आज का यह लेख ही सीकर के टॉप RBSE स्कूल के बारे में जानकारी देने के लिए लिखा गया है।

सीकर में रहने वाले हरेक व्यक्ति ने जरुर ही मैट्रिक्स का नाम सुन रखा होगा क्योंकि उनके द्वारा ना केवल स्कूल बल्कि कोचिंग इंस्टिट्यूट भी चलाये जाते हैं जहाँ बच्चों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएँ दी जाती (Sikar Matrix) है। तो उसी मैट्रिक्स का Matrix World School सीकर का नंबर एक RBSE स्कूल है। ऐसे में आज हम आपके सामने मैट्रिक्स वर्ल्ड स्कूल की ही बात करने वाले हैं।

मैट्रिक्स वर्ल्ड स्कूल के बारे में जानकारी

Matrix World School को MHS वर्ल्ड स्कूल के नाम से भी जाना जाता है। कहने का मतलब यह हुआ कि अब आप चाहे इसे मैट्रिक्स वर्ल्ड स्कूल बोल दें या फिर MHS World School, वह एक ही बात होगी। यहाँ MHS की फुल फॉर्म मैट्रिक्स हाई स्कूल है जो मैट्रिक्स की ही सीबीएसई स्कूल ब्रांच है। तो वहीं दूसरी ओर, जो बच्चे राजस्थान स्टेट बोर्ड या RBSE बोर्ड में पढ़ने को इच्छुक हैं, वे Matrix World School में एडमिशन ले सकते (Matrix World School Sikar) हैं।

Matrix High School Classroom

Matrix High School Classroom

तो सबसे पहले तो हम मैट्रिक्स वर्ल्ड स्कूल की बेसिक जानकारी ले लेते (Best RBSE School In Sikar Rajasthan) हैं जैसे कि यह स्कूल सीकर में कहाँ पर है, इनकी वेबसाइट का लिंक क्या है, Matrix World School का फोन नंबर क्या है, इत्यादि।

पता (MHS World School Sikar Address) मैट्रिक्स हाई स्कूल, पिपराली रोड, पेट्रोल पंप के सामने, जाट कॉलोनी, सीकर, राजस्थान (332001)
ईमेल आईडी (Matrix World School Sikar Email Address) school@matrixedu.in 
फोन नंबर (MHS World School Sikar Contact Number) 01572-242911
मोबाइल नंबर (MHS World School Sikar Mobile Number) 9783262999
वेबसाइट लिंक (MHS World School Sikar Website Link) https://mhsworldschool.org/ 
फेसबुक पेज (MHS World School Sikar Facebook Page) https://www.facebook.com/Matrixhighschoolsikar
यूट्यूब चैनल (MHS World School Sikar Youtube Page) https://www.youtube.com/c/MATRIXHIGHSCHOOL

मैट्रिक्स वर्ल्ड स्कूल की विशेषताएं

अब हमने आपको ऊपर बताया कि मैट्रिक्स वर्ल्ड स्कूल सीकर का बेस्ट RBSE स्कूल है तो हमने यह बात हवा में ही नहीं (MHS World School Features) कही। दरअसल इसको लेकर कई ऐसी बातें (Sikar Best RBSE School) हैं जो सीकर में अन्य किसी भी RBSE बोर्ड के स्कूल से इसे ऊपर बनाती है। अब हम एक-एक करके आपके सामने मैट्रिक्स वर्ल्ड स्कूल की विशेषताएं ही रखने वाले हैं ताकि आप मैट्रिक्स वर्ल्ड स्कूल के मॉडल को अच्छे से समझ सकें।

  • मैट्रिक्स वर्ल्ड स्कूल का फाउंडेशन कोर्स

आप में से कई लोगों को फाउंडेशन प्रोग्राम के बारे में पता नहीं होगा तो आज हम इसके बारे में बता दें कि यह आपके बच्चे को भविष्य के लिए तैयार करने की दिशा में उठाया गया मैट्रिक्स वर्ल्ड स्कूल का एक बहुत ही बढ़िया कदम (MHS World School Sikar Foundation Course) है। इसका परिणाम भी देखने को मिल रहा है क्योंकि हर बीतते वर्ष के साथ मैट्रिक्स वर्ल्ड स्कूल के सैकड़ों बच्चे राज्य व देश के कई कॉम्पिटिशन में शीर्ष छात्रों की सूची में आ रहे हैं।

दरअसल Matrix World School Sikar में इस फाउंडेशन प्रोग्राम के जरिये बच्चों को उनकी क्लास की पढ़ाई के साथ-साथ आगे के Competitive Exams के लिए तैयार किया जाता है जैसे कि JEE, NEET, NTSE, STSE, KVPY, Olympiads इत्यादि।

  • मैट्रिक्स वर्ल्ड स्कूल की फैकल्टी

अब किसी भी स्कूल की पहचान उसके यहाँ पढ़ाने वाले शिक्षक ही होते हैं जिन्हें हम गुरूजी, टीचर, फैकल्टी, स्टाफ इत्यादि पता नहीं क्या-क्या बोलते हैं। अब यदि स्कूल के गुरूजी ही अच्छे नहीं होंगे (MHS World School Sikar Faculty) तो आपका बच्चा चाहकर भी अच्छा नहीं कर पायेगा क्योंकि उसे कोई अच्छे से गाइड करने वाला ही नहीं होगा। तो इस क्षेत्र में भी मैट्रिक्स वर्ल्ड स्कूल बाजी मार जाता है क्योंकि यहाँ स्टेट से लेकर नेशनल लेवल के टॉप कॉलेज व यूनिवर्सिटी से पढ़े हुए लोगों को फैकल्टी टीम में लिया गया है।

उदाहरण के तौर पर कपिल ढाका सर IIT खड्गपुर व IIM अहमदाबाद से पढ़े हुए हैं तो वहीं अनुपम अग्रवाल सर IIT कानपुर से पढ़े हुए हैं। ऐसे ही अनिल गोरा, नरेन्द्र कोक सर भी IIT खड्गपुर से ही पढ़े हुए हैं। तो यह Matrix World School की वर्ल्ड क्लास फैकल्टी को दिखता है। अब बच्चों को जितने ज्यादा टैलेंटेड गुरूजी मिलेंगे, उनका भविष्य उतना ही सुनहरा बनेगा।

  • मैट्रिक्स वर्ल्ड स्कूल में स्टूडेंट्स की काउंसलिंग

आज के समय में बच्चों को सही तरीके से गाइड कर दिया जाए तो वे क्या से क्या कर सकते हैं। ऐसे में उन्हें एक सही काउंसलर मिल जाए तो यह उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं होता (MHS World School Students Counselling) है। ऐसे में Matrix World School Sikar ने बच्चों की इस जरुरत को समझा और सभी बच्चों के लिए अनिवार्य रूप से समय-समय पर काउंसलिंग की जाती है जहाँ पर उनकी समस्याओं को ध्यान से केवल सुना ही नहीं जाता है बल्कि उसका सॉल्यूशन भी निकाला जाता है।

  • मैट्रिक्स वर्ल्ड स्कूल के डाउट सेंटर्स

अब कई बार यह देखने में आता है कि बच्चा पूरी क्लास के सामने अपना डाउट पूछने में हिचकिचाता है और सोचता है कि बाकि बच्चे क्या सोचेंगे। ऐसे में बच्चों की मदद करने के लिए Matrix World School Sikar में जगह-जगह डाउट सेंटर बनाये गए (Sikar MHS World School Doubt Centers) हैं जहाँ पर संबंधित विषय के टीचर बैठते हैं और बच्चे बेझिझक उनसे अपने डाउट पूछ सकते हैं।

इससे होता क्या है कि एक तो बच्चा बिना किसी हिचकिचाहट के टीचर से पर्सनल में अपने डाउट पूछ सकता है और साथ ही फैकल्टी व स्टूडेंट की बोन्डिंग भी मजबूत होती है। यह बच्चों को तेज गति से आगे बढ़ने में बहुत मदद करती है।

  • मैट्रिक्स वर्ल्ड स्कूल में डिजिटल लर्निंग प्रोग्राम

आज के समय में सिर्फ किताबी शिक्षा ही बच्चों को दी जाए तो यह सरासर उनके साथ अन्याय होगा। आज का जमाना डिजिटल का जमाना है और बच्चों को भी उसी तरह से बेस्ट तरीके से पढ़ाया जा सकता (MHS World School Sikar Digital Learning Program) है। मैट्रिक्स वर्ल्ड स्कूल में आपको अपने बच्चे के लिए ऑनलाइन वीडियो लेक्चर और वो भी बेस्ट ऑडियो क्वालिटी के साथ देखने को मिलेंगे।

इतना ही नहीं क्लासरूम में टीचर के द्वारा भी वीडियो प्रेजेंटेशन के द्वारा मुश्किल से मुश्किल विषयों के बारे में आसानी से पढ़ाया व समझाया जाता है। उनके लिए ऑनलाइन टेस्ट सीरीज भी रखी जाती है ताकि बच्चा भविष्य के हिसाब से खुद को तैयार कर सके।

  • मैट्रिक्स सीकर ओलिंपियाड

आज के समय में ओलिंपियाड एग्जाम का महत्व बहुत ज्यादा बढ़ गया है। वह इसलिए क्योंकि इससे स्कूल में पढ़ रहे बच्चे अपनी तैयारी का आंकलन कर पाते हैं, उन्हें कहाँ ज्यादा मेहनत करने की जरुरत (Matrix Sikar Olympiad) है, उसका उन्हें पता चलता है और साथ के साथ उनका IQ लेवल भी बढ़ता है। यही कारण है कि आज हर शहर में ओलिंपियाड एग्जाम बच्चों के द्वारा दिया जा रहा है।

मैट्रिक्स वर्ल्ड स्कूल ने समय की इसी जरुरत को समझा और अपने यहाँ ओलिंपियाड एग्जाम की तैयारी करने के लिए बेस्ट फैसिलिटी और फैकल्टी उपलब्ध करवायी (Matrix Sikar Olympiad) है। इसके लिए मैट्रिक्स स्कूल ने अपनी टॉप क्लास फैकल्टी को उतार दिया है और दूसरों स्कूल की तुलना में वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी भी अपने यहाँ पढ़ रहे बच्चों को दी है।

इसी के साथ ही उनके द्वारा क्लास 6 से ही बच्चों को प्री फाउंडेशन कोर्स की सुविधा दी जाती है। इस कोर्स को बच्चे अपनी क्लास के साथ ही करते हैं जहाँ उन्हें ओलिंपियाड सहित अन्य कई तरह के competitive exams की प्रिपरेशन करवायी जाती है। इससे बच्चा भविष्य के लिए पहले से ही तैयारी करने लग जाता है और जब उसका एग्जाम देने का समय आता है, तब तक तो वह उसमें एक्सपर्ट बन चुका होता है।

मैट्रिक्स वर्ल्ड स्कूल सीकर में मिलने वाली सुविधाएँ

Sikar Best Sports School

Sikar Best Sports School

अब यदि आप अपने बच्चे को मैट्रिक्स वर्ल्ड स्कूल में पढ़ने के लिए भेज ही रहे हैं या इसके बारे में सोच रहे हैं तो हम मैट्रिक्स वर्ल्ड स्कूल में मिलने वाली कुछ अन्य फैसिलिटी के बारे में बताकर आपका मन पक्का कर देते (MHS World School Sikar Facilities) हैं। तो यहाँ पर बच्चों को जो अन्य तरह की सुविधाएँ देखने को मिलती हैं, वे हैं:

  • यहाँ पर किसी भी समय लाइट कट नहीं लगता है क्योंकि इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई 24*7 होती है।
  • Matrix World School के क्लासरूम से लेकर अन्य जगह का डिजाईन व इंफ्रास्ट्रक्चर इस तरह से किया गया है कि हरेक चीज़ बच्चों को कुछ ना कुछ सिखाकर जाती है।
  • यदि किसी कारणवश बच्चे को स्कूल में चोट लग जाती है तो उसके लिए मेडिकल की सभी फैसिलिटी स्कूल में ही उपलब्ध है।
  • बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कदम-कदम पर CCTV कैमरा लगे हुए हैं ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।
  • बच्चों को पीने के लिए साफ पानी मिले, उसके लिए RO वाटर प्लांट भी स्कूल में लगाया गया है।
  • क्लासरूम को इस तरह से डिजाईन किया गया है कि वहां प्रॉपर वेंटिलेशन हो और बच्चों को बैठने या आने-जाने के लिए भी खुला स्पेस मिले।
  • बच्चों को ऑनलाइन गैजेट्स के बारे में जानकारी देने और बेहतर तरीके से पढ़ाने के लिए ऑनलाइन लर्निंग लेबोरेटरी की सुविधा भी आपको Matrix World School में देखने को मिलेगी।

सीकर के मैट्रिक्स वर्ल्ड स्कूल की फीस

अब आती है मुख्य मुद्दे की बात और वह यह है कि Matrix World School में बच्चों को पढ़ाने के लिए फीस कितनी लगती है। तो यहाँ हम आपको बता दें कि यदि आप अपने बच्चे को सीकर के किसी अन्य RBSE स्कूल में पढ़ने को (MHS World School Fees) भेजेंगे तो या तो वहां की फीस मैट्रिक्स वर्ल्ड स्कूल की तुलना में ज्यादा होगी या फिर कम होगी तो वे इतनी सुविधाएँ नहीं देंगे जो आपके बच्चे का भविष्य सुनहरा बनाने के लिए जरुरी होती है।

ऐसे में Matrix World School के द्वारा सीकर में RBSE बोर्ड में पढ़ने के इच्छुक बच्चों के लिए उचित फीस ली जाती है और उस फीस के अंदर तमाम तरह की सुविधाएँ दी जाती है। यह फीस हर कक्षा के लिए अलग-अलग होती है जिसे आप एक साल में तीन इंस्टॉलमेंट में जमा करवा सकते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि आपके ऊपर एक बारी में ही पूरी फीस भरने का दबाव नहीं होगा।

सीकर मैट्रिक्स वर्ल्ड स्कूल की स्कॉलरशिप

अब हमने Matrix World School Sikar को ही सीकर का टॉप RBSE स्कूल इसलिए भी कहा है क्योंकि यहाँ पर टैलेंटेड बच्चों की पूरी क़द्र की जाती है और उन्हें उनकी परफॉरमेंस के आधार पर स्कॉलरशिप भी दी जाती है। आपका बच्चा तीन तरह से मैट्रिक्स वर्ल्ड स्कूल में स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकता (Sikar MHS World School Fees) है। आइये इसके बारे में जान लेते हैं।

  • आपके बच्चे के मैट्रिक्स ओलिंपियाड में कितने अंक आये हैं, उसके आधार पर उसे स्कॉलरशिप मिलेगी।
  • बच्चों का स्कूल में प्रवेश करवाते समय, क्लास 4 से क्लास 12 वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल के द्वारा एक ऑनलाइन टेस्ट लिया जाता है, जिसमे अच्छे अंक लाने पर उसे 90 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप मिल सकती है।
  • इसके अलावा आपके बच्चे के दसवीं की बोर्ड में कितने प्रतिशत अंक आये हैं, उसके आधार पर भी उसे 5 से 90 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप मिल सकती है।

मैट्रिक्स वर्ल्ड स्कूल में एडमिशन कैसे लें?

अब यदि आप अपना या अपने बच्चे का एडमिशन सीकर के बेस्ट RBSE स्कूल अर्थात Matrix World School में करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको उनकी वेबसाइट पर जाना होगा। वहां पर आपको एडमिशन का पेज दिख जाएगा। आप चाहे तो इस लिंक पर क्लिक कर भी वहां जा सकते हैं या फिर आप पिपराली रोड पर स्थित सीधे Matrix World School Sikar ही अपने बच्चे के साथ चले जाएंगे तो बेस्ट रहेगा।

वही यदि आप अपने बच्चे को सीबीएसई बोर्ड में पढ़ाना चाहते (MHS World School Admission) हैं तो मैट्रिक्स की ही एक अन्य ब्रांच है जिसका नाम मैट्रिक्स हाई स्कूल है। यह स्कूल भी सीकर का टॉप सीबीएसई स्कूल है जहाँ बच्चों के लिए हॉस्टल की भी सुविधा दी गयी है। ऐसे में सीबीएसई बोर्ड में एडमिशन करवाने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर मैट्रिक्स स्कूल से कांटेक्ट कर सकते हैं।

निष्कर्ष

सभी बात की एक बात, यदि आपको अपने बच्चे को सीकर शहर में RBSE की तैयारी करवाने के लिए भेजना है तो उसके लिए मैट्रिक्स वर्ल्ड स्कूल से बेस्ट स्कूल कोई और हो ही नहीं सकता है। अब आपको एक ही जगह पर टॉप क्लास की फैकल्टी और वर्ल्ड क्लास की फैसिलिटी मिल रही है तो फिर किसी और स्कूल के बारे में सोच-विचार ही क्यों करना है।

वही यदि आप किसी कारणवश अपना विचार बदल लेते हैं और अपने बच्चे को RBSE की बजाये CBSE में एडमिशन करवाने का निर्णय लेते हैं तो उसके लिए मैट्रिक्स की ही दूसरी शाखा मैट्रिक्स हाई स्कूल बेस्ट रहेगी। जिस तरह की फैकल्टी और फैसिलिटी मैट्रिक्स वर्ल्ड स्कूल में दी गयी है, ठीक उसी तरह की ही सभी सुविधाएँ मैट्रिक्स हाई स्कूल में भी दी गयी है।

इन्हें भी पढ़ें: