सीकर के टॉप 10 IIT JEE के कोचिंग सेंटर | SCAS

बहुत से लोग सीकर के टॉप 10 IIT JEE के कोचिंग सेंटर्स (Top 10 Coaching for IIT JEE in Sikar Rajasthan) के बारे में जानना चाहते हैं। अब वैसे तो सीकर शहर राजस्थान में ही नहीं बल्कि पूरे देश में ही IIT JEE की कोचिंग देने में बहुत फेमस हो चुका है। इसी को देखते हुए हर जगह से स्टूडेंट्स सीकर में IIT JEE की कोचिंग लेने के लिए आ रहे हैं।

अब इसमें सबसे बड़ी दिक्कत होती है अपने लिए सीकर के एक बेस्ट कोचिंग सेंटर (Best IIT Coaching in Sikar) को चुनना। वैसे तो आपको सीकर शहर आते ही IIT JEE की कोचिंग देने के लिए सैकड़ों इंस्टीट्यूट मिल जाएंगे। उनमे से हर कोई खुद को दूसरों से बेहतर बताने का दावा करता है लेकिन जब हम पता लगाते हैं तो सच्चाई कुछ और ही निकलती है।

ऐसे में आज हमने यह आर्टिकल सीकर के टॉप 10 IIT कोचिंग सेंटर्स (Top 10 IIT Coaching in Sikar) के बारे में ही लिखा है। इसके लिए हमने लगभग हर उस कोचिंग इंस्टीट्यूट का पता लगाया जो सीकर में IIT की कोचिंग दे रहा है। इसके बाद हमने सीकर के टॉप IIT कोचिंग सेंटर्स की एक लिस्ट बनायी है जो आज हम आपको देंगे।

Top 10 IIT JEE coaching in Sikar

कोई भी कोचिंग सेंटर यूँ ही टॉप पर नहीं आ जाता है और ना ही कोई उसे बिना किसी बात के बेस्ट कोचिंग सेंटर का टैग दे देता है। इसके लिए बहुत मेहनत करने की जरुरत होती है और स्टूडेंट्स की जरुरत को ध्यान में रखते हुए हरेक फैसिलिटी प्रोवाइड करवानी होती है।

हमने भी कई तरह के मेज़रमेंट पर सीकर के सभी IIT JEE कोचिंग सेंटर्स को परखा है और उसके बेसिस पर ही हमने सीकर के टॉप 1 से लेकर टॉप 10 IIT JEE कोचिंग सेंटर की एक लिस्ट (Top 10 Coaching for IIT JEE in Sikar Rajasthan) बनायी है। आइये एक एक करने उन सभी के नाम और उनकी फैसिलिटी के बारे में जान लेते हैं।

1. मैट्रिक्स JEE अकैडमी (Matrix JEE Sikar)

सीकर के टॉप 10 IIT कोचिंग सेंटर्स की लिस्ट (Top 10 IIT Coaching in Sikar) में मैट्रिक्स अकैडमी पहले नंबर पर आती है। इसके पीछे एक नहीं बल्कि कई कारण हैं जो मैट्रिक्स को सीकर की टॉप अकैडमी बनाते हैं। अब किसी भी अकैडमी को टॉप पर बनाने के लिए तीन फैक्टर मेन होते हैं। पहला है वहां की फैकल्टी, दूसरा स्टूडेंट्स का रिजल्ट और तीसरा है वहां मिल रही तरह तरह की फैसिलिटी।

ऐसे में अगर हम मैट्रिक्स की फैकल्टी की बात करें तो वहां देश के टॉप लेवल के IIT कॉलेज से पढ़ी हुई और 10 सालों से भी ज्यादा का एक्सपीरियंस ली हुई फैकल्टी पढ़ा रही है। इसमें कपिल ढाका सर, नरेंद्र कोक सर, अनुपम अग्रवाल सर इत्यादि का नाम बहुत फेमस है।

वहीं अगर हम मैट्रिक्स में JEE की कोचिंग ले रहे स्टूडेंट्स के रिजल्ट की बात करें तो वह पूरे सीकर शहर में ही टॉप का रहा है। आपको यकीन नहीं होगा लेकिन अभी IIT JEE 2023 के रिजल्ट में सीकर के टॉप 5 स्टूडेंट्स में से 4 स्टूडेंट तो अकेले मैट्रिक्स से ही थे। यहाँ तक कि पूरे सीकर शहर में टॉप करने वाले मयंक सोनी भी मैट्रिक्स अकैडमी से ही पढ़े हुए हैं।

मैट्रिक्स की फैसिलिटी

  • यह अकैडमी स्टूडेंट्स के लिए साल के 365 दिन खुली रहती है। जहाँ बाकि अकैडमी त्यौहार या नेशनल हॉलिडे पर छुट्टी कर देती है वहीं यह अकैडमी आपको अपने स्टूडेंट्स के लिए हर समय खुली मिलेगी।
  • इसकी दूसरी अच्छी बात यह है कि यहाँ पर जगह जगह डाउट सेंटर्स बनाये गए हैं। अब कुछ स्टूडेंट क्लास में डाउट नही पूछ पाते हैं या टीचर को इतना टाइम नहीं मिलता है तो वे इन डाउट सेंटर पर जाकर अपने डाउट को क्लियर करवा सकते हैं।
  • यहाँ पर स्टूडेंट टीचर के रेश्यो पर खासतौर पर ध्यान दिया जाता है। आज के टाइम में बहुत से इंस्टीट्यूट ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट लेने पर ही फोकस करते हैं और टीचर उतने होते नहीं है। वहीं मैट्रिक्स की क्लास में स्टूडेंट टीचर के रेश्यो पर पूरा ध्यान रखा जाता है।
  • यहाँ पर हरेक लेक्चर की वीडियो रिकॉर्डिंग भी होती है और उसे उस क्लास के सभी स्टूडेंटस को भेजा जाता है। ऐसे में अगर कोई स्टूडेंट क्लास मिस कर देता है या उसे कुछ फिर से समझना है तो वह उस वीडियो को देख सकता है।
  • मैट्रिक्स के हॉस्टल भी इस तरह से डिजाईन किये गए हैं कि वहां स्टूडेंट को पढ़ाई करने का सही एनवायरनमेंट मिले और उसका ध्यान ना भटके।

हमने खुद जाकर मैट्रिक्स के इंस्टीट्यूट और हॉस्टल में जाकर विजिट किया और वहां पढ़ रहे स्टूडेंटस से कांटेक्ट किया। इतना ही नहीं, हमने स्टूडेंट्स के पेरेंट्स से भी बात की और हर जगह से हमें इस इंस्टिट्यूट के बारे में अच्छा ही सुनने को मिला। इस हिसाब से मैट्रिक्स सीकर के सभी इंस्टीट्यूट में सबसे बेस्ट IIT इंस्टीट्यूट (Best IIT Coaching in Sikar) कहा जा सकता है।

2. एलन सीकर (Allen Sikar)

सीकर के टॉप IIT कोचिंग सेंटर्स की लिस्ट (Top IIT Coaching in Sikar) में दूसरा नंबर एलन सीकर का आता है। अब जो भी स्टूडेंट्स IIT में एडमिशन लेना चाहते हैं और उसके लिए JEE की तैयारी करने जा रहे हैं तो उन्होंने जरुर ही एलन सीकर का नाम सुन रखा होगा। एलन इंस्टीट्यूट आज से नहीं बल्कि पिछले 10 से 15 सालों से फेमस है।

ऐसे में एलन आज के टाइम में एक ब्रांड बन चुका है जिसकी ब्रांच देश के कई शहरों में खुल चुकी है। उसी में उनकी एक ब्रांच सीकर वाली है। ऊपर हमने आपको बताया था कि सीकर के टॉप 5 स्टूडेंट में से 4 मैट्रिक्स के थे तो जो एक स्टूडेंट रह गया, वह इसी एलन सीकर का ही था। एलन सीकर के कृष गुप्ता की पूरे सीकर शहर में नंबर 2 रैंक आयी है।

एलन सीकर की फैसिलिटी

  • एलन की सीकर शहर में एक नहीं बल्कि तीन ब्रांच हैं जो सीकर की अलग अलग लोकेशन पर स्थित है।
  • इनकी मेन ब्रांच एलन संस्कार के नाम से है जो सीकर के पिपराली रोड पर बनी हुई है। यहीं पर उनका हेडक्वार्टर भी है और स्टूडेंट्स के पढ़ने के लिए क्लासरूम भी।
  • यहाँ पर IIT JEE की तो तैयारी करवायी ही जाती है, उसी के साथ ही प्री फाउंडेशन कोर्स भी करवाया जाता है ताकि स्टूडेंट पहले से ही IIT की तैयारी करना शुरू कर सकें।

यहाँ पर भी हर तरह की फैसिलिटी दी गयी है लेकिन एलन इंस्टीट्यूट का ज्यादा ध्यान अपनी कोटा वाली ब्रांच पर होने के कारण इनकी सीकर वाली ब्रांच दूसरे नंबर पर खिसक जाती है।

3. करियर लाइन कोचिंग (Career Line Coaching)

करियर लाइन कोचिंग को शोर्ट फॉर्म में सीएलसी के नाम से जाना जाता है। कुछ टाइम पहले तक तो यह सीकर के टॉप IIT इंस्टीट्यूट की लिस्ट में पहले 5 नंबर तक भी नहीं आता था लेकिन अब यह 3 नंबर पर पहुँच गया है।

इसका पूरा का पूरा श्रेय जाता है सीएलसी के डायरेक्टर श्रवण चौधरी जी को। वे अक्सर स्टूडेंट्स के बीच में जाते हैं और उन्हें मोटीवेट करते हैं। एक तरह से सीएलसी के स्टूडेंट्स का अच्छा रिजल्ट लाने में श्रवण चौधरी का मोटिवेशन बहुत ही काम आता है।

सीएलसी सीकर की फैसिलिटी

  • सीएलसी का मैनेजमेंट टॉप लेवल का है। श्रवण चौधरी जी के द्वारा मैनेजमेंट में ऐसे लोगों को रखा गया है जो इंस्टीट्यूट के साथ साथ स्टूडेंट का भी उतना ही ध्यान रखते हैं।
  • इतना ही नहीं, फैकल्टी को भी स्टूडेंट का पूरा पूरा ध्यान रखने को कहा गया है। एक तरह से सीएलसी में जाकर स्टूडेंट्स को अपने घर जैसी फील ही आती है।
  • यहाँ पर कुछ कुछ समय में स्टूडेंट्स को मोटीवेट करने के लिए कुछ ना कुछ प्रोग्राम होते रहते हैं जो कि अच्छी बात है।

अब यह सब तो अच्छी बातें हो गयी लेकिन फिर भी सीएलसी के नंबर 3 पर आने का कारण इसकी फैकल्टी ही है। यहाँ की फैकल्टी supportive तो जरुर है लेकिन उतनी experienced नहीं है।

4. गुरुकृपा करियर इंस्टीट्यूट (Gurukripa Career Institute)

सीकर में एक और कोचिंग सेंटर का नाम बहुत चलता है और वो है गुरुकृपा। गुरुकृपा करियर इंस्टीट्यूट को शोर्ट फॉर्म में जीसीआई भी कह देते हैं। अगर हम नीट की कोचिंग की बात करें तो यह सीकर का नंबर 2 का इंस्टीट्यूट माना जाता है लेकिन IIT JEE की तैयारी करवाने में यह नंबर 4 का इंस्टीट्यूट है।

फिर भी सीकर का नंबर 4 का इंस्टीट्यूट बनना भी कोई छोटी बात नहीं है। अब इसके तहत किस किस तरह की फैसिलिटी यह देता है, आइये उसके बारे में जान लेते हैं।

जीसीआई सीकर की फैसिलिटी

  • यहाँ पर आपको हर तरह की फैसिलिटी मिलेगी फिर चाहे वह अच्छे क्लासरूम हो या टॉप लेवल की फैकल्टी।
  • मैट्रिक्स और एलन की तरह ही यहाँ भी experienced फैकल्टी को हायर किया गया है जो स्टूडेंट्स को पढ़ाने में अपनी जी जान लगा देती है।
  • ठीक उसी तरह यहाँ भी स्टूडेंट्स के लिए डाउट सेंटर बनाए गए हैं जहाँ जाकर स्टूडेंटस अपने किसी भी डाउट को सोल्व करवा सकते हैं।

जब हमने गुरुकृपा के बारे में देखा तो वहां स्टूडेंट्स की संख्या बहुत ज्यादा मात्रा में थी। अब उसके मुकाबले टीचर कम थे जिसकी वजह से एक क्लास में टीचर पर ज्यादा स्टूडेंट्स का प्रेशर था।

5. प्रिंस करियर अकैडमी (Prince Career Pioneer)

अगर आप सीकर शहर में जाएंगे तो आपको दो इंस्टीट्यूट के नाम सबसे ज्यादा सुनने को मिलेंगे। इसमें एक है मैट्रिक्स और दूसरा है प्रिंस लेकिन आप यह भी ध्यान रखें कि किसी का नाम तो उसके काम से होता है तो कोई कोई बस नाम कमाने के लिए ही पैसा पानी की तरह बहाता है।

सीकर में आपको जगह जगह प्रिंस को नंबर 1 इंस्टीट्यूट बताया जाएगा लेकिन सच्चाई कुछ और है। प्रिंस करियर पायनियर को शोर्ट फॉर्म में पीसीपी कहा जाता है। चलिए पहले यहाँ मिलने वाली फैसिलिटी के बारे में जान लेते हैं।

पीसीपी सीकर की फैसिलिटी

  • यहाँ स्टूडेंट्स के लिए IIT JEE की तैयारी करने के साथ साथ प्री फाउंडेशन कोर्स की भी फैसिलिटी है जो सीकर में बहुत कम इंस्टीट्यूट के द्वारा प्रोवाइड करवायी जाती है।
  • यहाँ का कैंपस वर्ल्ड क्लास है और हर तरह की टेक्निकल व डिजिटल फैसिलिटी आपको यहाँ मिल जाएगी।
  • स्टूडेंट टीचर रेश्यो पर पूरा ध्यान रखा गया है लेकिन फैकल्टी के पढ़ाने का लेवल उतना नहीं है जितना होना चाहिए।

सीकर में आपको प्रिंस के होर्डिंग और बैनर तो बहुत दिख जाएंगे लेकिन किसी इंस्टिट्यूट का नाम उसके पोस्टर और बैनर से नहीं बल्कि उसके यहाँ पढ़ रहे स्टूडेंट्स के रिजल्ट से बनता है।

6. आकाश इंस्टीट्यूट (Aakash Institute)

आज के टाइम में आकाश भी बहुत फेमस इंस्टीट्यूट बन चुका है। देश के शहर शहर में इसकी ब्रांच तेजी के साथ खुल रही है। यह ब्रांच सिर्फ मेट्रो सिटी तक ही सीमित नहीं है बल्कि मीडियम और छोटे शहरों में भी खुल रही है।

यही कारण है कि सीकर के टॉप IIT इंस्टीट्यूट की लिस्ट (Top IIT Coaching in Sikar) में आकाश इंस्टीट्यूट का भी नंबर आता है। यहाँ पर भी सभी तरह की फैसिलिटी तो है लेकिन एक साथ सभी आकाश इंस्टीट्यूट को मैनेज करना ही इनका सबसे बड़ा नेगेटिव पॉइंट है।

आकाश सीकर की फैसिलिटी

  • आकाश ने अपने सभी ब्रांच का एक स्टैण्डर्ड मेन्टेन किया हुआ है और वही आपको सीकर वाली ब्रांच में भी देखने को मिलेगा।
  • यहाँ पर हर टीचर को समय-समय पर गाइडेंस दी जाती है और स्टूडेंट्स को किस फॉर्म में पढ़ना है, यह बताया जाता है, जो कि अच्छी बात है।

अब आकाश इंस्टिट्यूट में पढ़ रहे स्टूडेंट्स का रिजल्ट कभी तो अच्छा आता है और कभी वह सभी में पिछड़ जाता है। इसके पीछे बार बार अपनी रणनीति बदलना कहा जा सकता है।

7. कौटिल्य IIT अकैडमी (Kautilya IIT Academy)

कौटिल्य IIT अकैडमी भी सीकर की बेस्ट IIT अकैडमी में से एक है लेकिन यह ज्यादा पुरानी नहीं है। साथ ही यहाँ पर सिर्फ IIT की ही तैयारी करवायी जाती है। ऐसे में जो स्टूडेंट नीट की कोचिंग लेने का सोच रहे हैं, वे खाली हाथ रह जाते हैं।

कौटिल्य अकैडमी की फैसिलिटी

  • यहाँ का प्लस पॉइंट यही है कि यहाँ पर सिर्फ और सिर्फ IIT की ही तैयारी करवायी जाती है।
  • इस तरह से इनका पूरा फोकस इंजीनियरिंग की तैयारी करवाने में ही होता है।
  • कौटिल्य लगातार अपने स्टैण्डर्ड को ऊपर लाने के लिए तरह तरह के काम कर रहा है जो बहुत अच्छी बात कही जाएगी।

वैसे तो कौटिल्य एक अच्छा इंस्टिट्यूट है लेकिन अभी भी इसको टॉप पर आने के लिए बहुत मेहनत करने की जरुरत होगी। कौटिल्य अकैडमी के बारे में ज्यादा जानने के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

8. मैक अकैडमी (Mach Academy)

मैक अकैडमी भी बहुत फेमस हो चली है। इनकी ब्रांच भी अलग अलग शहरों में खुलती जा रही है। वैसे तो यह सीकर की टॉप 10 IIT JEE अकैडमी (Top 10 Coaching for IIT JEE in Sikar Rajasthan) में से एक है लेकिन कभी कभार यह उससे बाहर भी हो जाती है। अभी के टाइम में यह सीकर की टॉप 10 JEE अकैडमी में से एक बनी हुई है लेकिन कब यह इस लिस्ट से बाहर हो जाये, पता नहीं चलता।

मैक अकैडमी की फैसिलिटी

  • मैक अकैडमी में क्लासरूम को स्टूडेंट्स के हिसाब से डिजाईन किया गया है।
  • इसमें टेक्नोलॉजी का भी पूरा ध्यान रखा गया है ताकि स्टूडेंट्स अप टू डेट रहे।
  • स्टूडेंट्स को शुरू से लेकर अंत तक के नोट्स समय पर उपलब्ध करवा दिए जाते हैं।

मैक अकैडमी वैसे तो बहुत अच्छी है लेकिन इसके आठवें नंबर पर आने का कारण यहाँ के स्टूडेंट्स का अच्छा प्रदर्शन नहीं करना है। कहने का मतलब यह हुआ कि इस इंस्टिट्यूट से बहुत कम स्टूडेंट्स से शानदार रिजल्ट ला पाते हैं।

9. आयाम अकैडमी (Aayaam Academy)

आयाम अकैडमी का नाम बहुत कम लोगों ने सुन रखा है लेकिन आज के टाइम में यह भी सीकर के टॉप IIT इंस्टीट्यूट में से एक बनी हुई है। हालाँकि यहाँ पर आपको टॉप लेवल की फैसिलिटी नहीं मिलने वाली है और साथ ही फैकल्टी भी उतनी बढ़िया नहीं है।

आयान अकैडमी की फैसिलिटी

  • इसके एकदम से टॉप 10 में आने का कारण यही है कि उन्होंने अपनी फैसिलिटी को बढ़ाने में पिछले कुछ सालो में बहुत खर्चा किया है।
  • इसके लिए अच्छी फैकल्टी को भी लिया गया है ताकि स्टूडेंट्स को बेस्ट टीचिंग मिले।
  • साथ ही स्टूडेंट्स को भी समय समय पर मोटीवेट किया जाता है ताकि वे अच्छा रिजल्ट लाये।

इस तरह से आयन अकैडमी भी सीकर में तेजी के साथ उभर रही है लेकिन फिर भी इसे ऊपर जाने में बहुत कुछ करने की जरुरत होगी।

10. अनअकैडमी सेंटर सीकर (Unacademy Centre)

अनअकैडमी के बारे में तो आपने बहुत सुन रखा होगा क्योंकि यह ऑनलाइन भी क्लास देती है। अब इन्होने अपने इंस्टीट्यूट भी खोल लिए हैं लेकिन जिस इंस्टीट्यूट का मॉडल ही ऑनलाइन का हो, वह ऑफलाइन पढ़ाई में पिछड़ जाती है। यही कारण है कि अनअकैडमी इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर आती है।

अनअकैडमी सीकर की फैसिलिटी

  • अनअकैडमी की सबसे अच्छी बात यही है कि इनके सब लेक्चर ऑफलाइन होने के साथ साथ ऑनलाइन भी है।
  • इससे अगर कोई स्टूडेंट अपनी क्लास को मिस कर देता है या उसे सही से समझ नहीं आता है तो वह ऑनलाइन इसे देख सकता है।
  • स्टूडेंट्स को अलग अलग टीचर की भी वीडियो देखने को मिलती है। इससे उन्हें जिनका ज्यादा समझ में आता है, उसी को वे चुन सकते हैं।

ऑनलाइन पढ़ाई की सबसे बड़ी दिक्कत यही होती है कि स्टूडेंट्स अपने डाउट को ठीक से सोल्व नहीं करवा पाता है। अब स्टूडेंट को अच्छा रिजल्ट लाना है तो उसके डाउट का सही से और टाइम पर क्लियर होना बहुत जरूरी होता है, जिसकी कमी यहाँ खलती है।

निष्कर्ष

इस तरह से आपने इस आर्टिकल में सीकर के टॉप 10 IIT JEE कोचिंग सेंटर्स की लिस्ट (Top 10 Coaching for IIT JEE in Sikar Rajasthan) जान ली है। अब अगर आप सीकर शहर में IIT की कोचिंग लेने आने वाले हैं तो आपके लिए पहले के 5 इंस्टीट्यूट बेस्ट रहने वाले हैं जिसमें से टॉप लेवल की अकैडमी मैट्रिक्स है।

वैसे तो मैट्रिक्स, एलन, सीएलसी, पीसीपी, गुरुकृपा सभी अच्छे इंस्टीट्यूट हैं लेकिन आप अपने लिए जितना बेहतर चुनेंगे, उतना ही आपके करियर के लिए अच्छा रहेगा।

, ,

The Top 10 NEET and JEE Coaching Institutes in Sikar

जब भी आप और हम JEE या NEET की कोचिंग लेने की बात करते हैं तो सबसे पहला नाम कोटा शहर का ही आता है। वैसे हम बात करें तो JEE और NEET की कोचिंग देने के एक नहीं बल्कि हजारों इंस्टीट्यूट देश के कोने कोने में खुल चुके हैं फिर चाहे वह मेट्रो सिटी हो या छोटे शहर। इन सभी में मायने यह रखता है कि कौन से शहर में बेस्ट कोचिंग दी जा रही है। अब कोटा के टक्कर का जो शहर है उसमें सीकर का नाम सबसे पहले लिया जाता है। सीकर शहर में खुले सैकड़ों JEE और NEET के इंस्टीट्यूट (Coaching Institute In Sikar) और वहां के स्टूडेंट्स की परफॉरमेंस के कारण ही यह देश का फेमस कोचिंग शहर बन चुका है।

अब बात सीकर शहर में JEE और NEET की कोचिंग लेने की हो रही है तो जरुर ही आपको सीकर के टॉप लेवल के कोचिंग इंस्टीट्यूटस के नाम भी जानने (Sikar Coaching Center List) होंगे। वैसे तो सीकर शहर में JEE और NEET की कोचिंग देने के सैकड़ों इंस्टीट्यूट हैं लेकिन उसमें नंबर एक पर कौन है, टॉप 5 में कौन से इंस्टीट्यूट आते हैं और टॉप 10 में कौन कौन से इंस्टीट्यूट आते (Top Coaching Institute in Sikar for IIT) हैं, यह एक बड़ा सवाल है। इसी के साथ ही सीकर में JEE की बेस्ट कोचिंग कौन सा इंस्टीट्यूट दे रहा है तो NEET के बेस्ट इंस्टीट्यूट कौन कौन से हैं, यह जानना भी आपके लिए जरुरी हो जाता है।

Coaching Institutes in Sikar

ऐसे में आज हम आपके साथ सीकर के कोचिंग इंस्टीट्यूटस की लिस्ट ही शेयर करने वाले हैं। आज के इस आर्टिकल को पढ़कर आपको यह बात पता चलेगी कि अगर आपको सीकर शहर में JEE और NEET की कोचिंग लेने के लिए जाना है तो उसके लिए बेस्ट इंस्टीट्यूट कौन सा रहेगा। आइये जाने सीकर के कोचिंग इंस्टीट्यूटस के बारे में।

सीकर के कोचिंग इंस्टीट्यूट

क्या आप जानते हैं कि आखिरकार क्यों सीकर JEE और NEET की कोचिंग देने के मामले में देश की टॉप मोस्ट सिटी बन चुकी है!! तो इसका सीधा सा जवाब है सीकर शहर में खुले सैकड़ों JEE और NEET के कोचिंग इंस्टीट्यूट (Coaching Institute In Sikar) और वहां से लगातार JEE और NEET के एग्जाम में सेलेक्ट होते स्टूडेंट्स। अब कोई भी शहर यूँ ही टॉप पर नहीं आ जाता है और उसके पीछे बहुत मेहनत लगती है।

वैसे तो सैकड़ों तरह के इंस्टीट्यूट बड़े बड़े शहरों या जिन्हें हम मेट्रो सिटी के नाम से जानते हैं, वहां भी खुले हुए हैं, जैसे कि दिल्ली, मुंबई, जयपुर, चेन्नई इत्यादि लेकिन इन सभी में सीकर ही टॉप पर क्यों है और क्यों उसने कोटा को भी कड़ी टक्कर दी हुई है जिसे कोचिंग हब के नाम से जाना जाता है। तो इसके लिए हम सीकर के बेस्ट कोचिंग इंस्टीट्यूटस (Best Coaching Institute in Sikar for NEET) को ही श्रेय दे सकते हैं और वो भी टॉप लेवल के इंस्टीट्यूटस।

सीकर के टॉप 10 कोचिंग इंस्टीट्यूट ऐसे इंस्टीट्यूट हैं जिन्होंने पूरे सीकर शहर की ही किस्मत बदल कर रख दी है। यही कारण है कि पूरे देशभर से बच्चे अब कोटा की बजाये सीकर शहर में भी आ रहे हैं और आज के समय में लाखों बच्चे सीकर के इन कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ रहे हैं। तो आइये जाने सीकर के यह टॉप 10 कोचिंग इंस्टीट्यूट (Sikar Coaching Center List) कौन कौन से हैं।

सीकर के टॉप 10 कोचिंग इंस्टीट्यूट

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि सिर्फ JEE और NEET के इंस्टीट्यूट खोलने से ही कुछ नहीं होता है बल्कि उन कोचिंग इंस्टीट्यूट को बेहतर से बेस्ट बनाने में पूरा जोर लग जाता है। इसके लिए उन्हें ना सिर्फ बेस्ट फैकल्टी हायर करनी होती है बल्कि स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी भी देनी होती है।

तो जब हमने सीकर शहर के सभी तरह के कोचिंग इंस्टीट्यूट (Coaching Institute In Sikar) के बारे में छानबीन की और वहां पढ़ रहे स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स से बात की तो कुछ इंस्टीट्यूट इसमें ओरों से बहुत बेहतर लगे। इसी के साथ ही हमने JEE और NEET के एग्जाम में इन इंस्टीट्यूट से हर वर्ष सेलेक्ट हो रहे बच्चों के आंकड़े भी देखे। इसी के आधार पर ही हमने आपके लिए रैंक 1 से रैंक 10 वाले सीकर के कोचिंग इंस्टीट्यूट की एक लिस्ट तैयार की है, जो कि इस प्रकार है:

  • मैट्रिक्स JEE अकैडमी (Matrix IIT Sikar)
  • एलन सीकर (Allen Sikar)
  • गुरुकृपा सीकर या Gurukripa Career Institute (GCI)
  • कौटिल्य आईआईटी अकैडमी (Kautilya IIT Academy)
  • पीसीपी सीकर या Prince Career Pioneer
  • सीएलसी या Career Line Coaching
  • अन अकैडमी सेंटर सीकर (Unacademy Centre)
  • आकाश इंस्टीट्यूट (Aakash Institute)
  • मैक अकैडमी (Mach Academy)
  • आयाम अकैडमी (Aayaam Academy)

ऊपर बताये गए सभी इंस्टीट्यूट सीकर के टॉप कोचिंग इंस्टीट्यूट (Coaching Institute In Sikar) के नाम से जाने जाते हैं। इसमें से मैट्रिक्स अकैडमी का नाम सबसे ज्यादा फेमस है क्योंकि वहां लगातार कई वर्षों से JEE का रिजल्ट टॉप लेवल का रहा है। वहीं NEET की कोचिंग वहां पिछले एक वर्ष से ही शुरू हुई है और इसके पहले ही बैच ने टॉप लेवल का रिजल्ट दिया है।

दूसरे नंबर के कोचिंग सेंटर एलन इंस्टीट्यूट का नाम तो आप सभी ने ही सुन रखा होगा। तो जिस एलन का नाम आपने सुन रखा है वह दरअसल कोटा वाली ब्रांच है लेकिन अपनी बढ़ती ब्रांड वैल्यू के कारण एलन ने देश के कई शहरों में अपनी ब्रांच खोल ली है जिसमें से सीकर भी एक है। इसी कारण एलन सीकर का नाम सीकर शहर में दूसरे नंबर पर आता है।

अब इसमें से कोई इंस्टीट्यूट JEE की तैयारी करवाने के लिए फेमस है तो कोई NEET की कोचिंग देने के लिए। ऐसे में आपके लिए यह जानना भी बहुत जरुरी हो जाता है कि इन सभी में से JEE और NEET की कोचिंग देने के लिए अलग से कौन कौन से कोचिंग इंस्टीट्यूट पूरे सीकर शहर में फेमस है। तो आइये उसका भी पता लगा लेते हैं।

सीकर के टॉप 5 JEE कोचिंग इंस्टीट्यूट

अभी तक आपने सीकर के टॉप कोचिंग इंस्टीट्यूट की ओवरऑल लिस्ट जान ली है लेकिन जब हम JEE की बेस्ट कोचिंग देने की बात करते हैं तो इसमें कुछ इंस्टीट्यूट दूसरे से ऊपर आ जाते हैं तो कुछ नीचे चले जाते हैं। ऐसे में आइये जाने सीकर के टॉप JEE कोचिंग इंस्टीट्यूट (Top Coaching Institute in Sikar for IIT) कौन कौन से हैं।

  • मैट्रिक्स JEE अकैडमी (Matrix IIT Sikar)

मैट्रिक्स अकैडमी का नाम इस लिस्ट में टॉप पर है। वह इसलिए क्योंकि पिछले कई सालों से मैट्रिक्स अकैडमी के स्टूडेंट्स का JEE के एग्जाम में रिजल्ट शानदार रहा है जो पूरे सीकर शहर में ही टॉप लेवल का है। हाल ही में आये JEE 2023 के रिजल्ट में मैट्रिक्स के मयंक सोनी ने पूरे सीकर शहर में टॉप किया है जिनकी OBC कैटेगरी में आल इंडिया रैंकिंग 2 है तो वहीं सभी वर्गों में 26 है। इतना ही नहीं, सीकर के टॉप 5 स्टूडेंट्स में से 4 स्टूडेंट तो अकेले मैट्रिक्स अकैडमी से ही है।

  • एलन सीकर (Allen Sikar)

सीकर में JEE की कोचिंग देने में एलन इंस्टिट्यूट का नाम दूसरी पोजीशन पर आता है। वहां पढ़ रहे हर स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी तो दी जाती है लेकिन मैट्रिक्स की तुलना में वह इसलिए नीचे आ जाता है क्योंकि मैट्रिक्स की फैकल्टी पूरे सीकर शहर में टॉप क्लास की फैकल्टी मानी जाती है। यही कारण है कि मैट्रिक्स अकैडमी का रिजल्ट भी टॉप लेवल का है। वही एलन की टॉप क्लास की फैकल्टी को कोटा वाली ब्रांच में शिफ्ट कर दिया जाता है।

  • कौटिल्य आईआईटी अकैडमी (Kautilya IIT Academy)

अब इसी कैटेगरी में कौटिल्य अकैडमी की पोजीशन तीसरे नंबर की है जो सीकर शहर में JEE की कोचिंग देने में बेस्ट कोचिंग इंस्टीट्यूट बना हुआ है। कौटिल्य में सिर्फ JEE की ही कोचिंग दी जाती है और इसी कारण इसका पूरा नाम भी कौटिल्य IIT अकैडमी ही रखा गया है। यहाँ पर नीट की कोचिंग नहीं देने के कारण भी यह ओवरआल की लिस्ट में बाकि से पिछड़ जाता है। हालाँकि JEE की तैयारी यहाँ बहुत अच्छे से करवायी जाती है।

  • पीसीपी सीकर या Prince Career Pioneer

पीसीपी को हम प्रिंस अकैडमी या प्रिंस करियर अकैडमी के नाम से भी जानते हैं जो सीकर के टॉप 5 JEE कोचिंग इंस्टीट्यूट में से चौथी पोजीशन पर आती है। इसकी ख़ास बात यह है कि मैट्रिक्स अकैडमी की तरह ही यह सीकर शहर में स्कूल से लेकर JEE और NEET दोनों की कोचिंग देती है। शुरुआत में तो इसनें टॉप 3 अकैडमी को सीधी टक्कर दी थी लेकिन धीरे धीरे यह खिसक कर चौथे पायदान पर आ गयी। इसका कारण प्रिंस में सभी तरह की फैसिलिटी का नहीं होना है और टॉप क्लास की फैकल्टी का दूसरे टॉप इंस्टिट्यूट में शिफ्ट हो जाना है।

  • सीएलसी या Career Line Coaching

अब इसी कैटेगरी में करियर लाइन कोचिंग की पोजीशन आखिरी अर्थात पांचवें नंबर की है। कभी यह प्रिंस को पछाड़ कर चौथी पोजीशन पर भी आ जाता है तो कभी फिर से पांचवें पर आ जाता है। यहाँ भी JEE की बहुत अच्छे से तैयारी करवायी जाती है लेकिन मैट्रिक्स और एलन की तुलना में यहाँ बच्चों के लिए प्रॉपर डाउट सेंटर नहीं बनाये गए हैं। इस कारण स्टूडेंट्स के मन में जो डाउट होते हैं, वे सही टाइम पर सोल्व ही नहीं हो पाते हैं।

इस तरह से यह 5 इंस्टिट्यूट ऐसे हैं जिन्हें पूरे सीकर शहर में JEE IIT की बेस्ट कोचिंग देने वाले इंस्टिट्यूट (Top Coaching Institute in Sikar for IIT) में से एक गिना जाता है। वैसे तो सीकर में और भी दर्जनों इंस्टिट्यूट है जो JEE की बेस्ट कोचिंग देने का दावा करते हैं लेकिन हमने खुद वहां जाकर और वहां के स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स से पूछकर आपके सामने यह लिस्ट रखी है।

सीकर के टॉप 5 NEET कोचिंग इंस्टीट्यूट

अब जब आपने सीकर के बेस्ट JEE कोचिंग इंस्टीट्यूट के बारे में जान ही लिया है तो जरुर ही आपको सीकर के टॉप NEET कोचिंग इंस्टीट्यूट (Best Coaching Institute in Sikar for NEET) के बारे में भी जानना होगा। तो जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि जब हम JEE और NEET की कोचिंग के लिए टॉप 5 कोचिंग इंस्टीट्यूट की लिस्ट अलग अलग देखेंगे तो इसमें कुछ इंस्टीट्यूट ऊपर नीचे हो जाते हैं तो वहीं कुछ इंस्टीट्यूट नए आ जाते हैं तो वहीं कुछ का नाम कट भी सकता है। ऐसे में सीकर के टॉप NEET कोचिंग इंस्टीट्यूट के नाम हैं:

  • मैट्रिक्स नीट डिवीज़न (Matrix NEET Division)

मैट्रिक्स अकैडमी का नाम सीकर के कोचिंग इंस्टीट्यूट में सबसे पहले इसलिए आता है क्योंकि यहाँ ना सिर्फ JEE की बेस्ट कोचिंग दी जा रही है बल्कि NEET की भी बेस्ट कोचिंग देने का रिकॉर्ड इसी के नाम पर दर्ज हो चुका है। वह इसलिए क्योंकि मैट्रिक्स अकैडमी ने साल 2022 से ही NEET की कोचिंग देनी शुरू की है।

जहाँ अमूमन पहली बार में किसी इंस्टीट्यूट के यहाँ से 20 से 30 बच्चे ही NEET का टफ एग्जाम क्लियर कर पाते हैं तो वहीं मैट्रिक्स नीट डिवीजन के 200 से भी अधिक बच्चों ने इसे क्लियर कर अपना परचम लहराया है। यही कारण है कि मैट्रिक्स अकैडमी को ही सीकर का बेस्ट NEET कोचिंग इंस्टीट्यूट (Best Coaching Institute in Sikar for NEET) कहा जा सकता है।

  • गुरुकृपा सीकर या Gurukripa Career Institute (GCI)

अब आप सोच रहे होंगे कि पहले की तरह ही एलन सीकर का नाम सीकर में टॉप 5 NEET कोचिंग इंस्टीट्यूट की लिस्ट में दूसरी पोजीशन पर आएगा लेकिन ऐसा नहीं है। इसमें सीकर का गुरुकृपा इंस्टीट्यूट बाजी मार जाता है और एलन को पछाड़ कर सीकर का नंबर 2 NEET कोचिंग इंस्टीट्यूट बन जाता है। वह इसलिए क्योंकि गुरुकृपा कोचिंग सेंटर ने अपने यहाँ NEET की कोचिंग देने के लिए बहुत ही एक्सपीरियंसड फैकल्टी को हायर किया हैं ताकि उनके यहाँ से ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स का सिलेक्शन NEET एग्जाम में हो सके।

  • एलन सीकर (Allen Sikar)

सीकर के टॉप NEET कोचिंग इंस्टीट्यूट की लिस्ट में एलन इंस्टीट्यूट का नाम तीसरे नंबर पर आता है। जब तक मैट्रिक्स ने अपनी NEET की ब्रांच शुरू नहीं की थी तब तक गुरुकृपा पहले और एलन तीसरे स्थान पर हुआ करते थे लेकिन साल 2022 के बाद से गुरुकृपा दूसरे स्थान पर आ गया है तो वही एलन तीसरे पर खिसक गया है। हालाँकि एलन सीकर में इन दोनों कोचिंग इंस्टीट्यूट के अलावा अन्य किसी भी कोचिंग इंस्टीट्यूट की तुलना में बहुत अच्छी NEET की तैयारी करवायी जाती है।

  • पीसीपी सीकर या Prince Career Pioneer

सीकर में नीट की बेस्ट कोचिंग देने के मामले में प्रिंस करियर लाइन कोचिंग इंस्टीट्यूट का नाम JEE के टॉप कोचिंग इंस्टीट्यूट के जैसा ही है। उसमें भी प्रिंस का स्थान चौथे नंबर पर था और NEET की कोचिंग देने में भी इसका स्थान चौथे नंबर का ही है। ऐसे में अगर आपको सीकर शहर में नीट की कोचिंग लेनी है तो उसके लिए आप पीसीपी सीकर का चुनाव भी कर सकते हैं।

  • सीएलसी या Career Line Coaching

अब इस लिस्ट में सीएलसी का नंबर आखिरी और टॉप 5 में बना हुआ है। करियर लाइन कोचिंग ने पिछले कुछ सालों में अपनी कोचिंग को बेहतर बनाने में बहुत मेहनत की है और उसी का रिजल्ट है कि आज के समय में यह सीकर के टॉप 5 NEET कोचिंग इंस्टीट्यूट में बना हुआ है। इसलिए अगर आपको सीकर में NEET की कोचिंग लेनी है तो आप सीएलसी का भी चुनाव कर सकते हैं।

तो यह थी सीकर के टॉप 5 नीट कोचिंग सेंटर की लिस्ट (Best Coaching Institute in Sikar for NEET) और उनके बारे में हमारा आंकलन। आप यह जरुर याद रखे कि जब JEE की बात हो रही है तो उसके लिए इंस्टिट्यूट को अलग तरीके से परखे और नीट की बात हो रही है तो अलग। कई बार यह देखने में आता है कि  Overall में कुछ इंस्टिट्यूट ऊपर आ जाते हैं तो कुछ नीचे लेकिन जब इन दोनों एग्जाम के लिए अलग अलग बात हो तो हमें सही तरह से पता चलता है कि कौन किस से बेहतर है।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल को पढ़कर आपने सीकर के कोचिंग इंस्टीट्यूट के बारे में पूरी जानकारी ले ली है। इसी के साथ ही हमने आपको सीकर के टॉप 10 कोचिंग इंस्टीट्यूट की लिस्ट (Coaching Institute In Sikar) भी दी है तो वहीं JEE और NEET के लिए अलग अलग से टॉप 5 कोचिंग इंस्टीट्यूट की एक लिस्ट भी दी है। ऐसे में अगर आपको सीकर में JEE की कोचिंग लेनी है तो आप मैट्रिक्स या एलन में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं और वहीं अगर NEET की कोचिंग लेनी है तो उसके लिए मैट्रिक्स या गुरुकृपा में से किसी एक को चुना जा सकता है।

वहीं अगर आप JEE और NEET दोनों के लिए ही टॉप लेवल का कोचिंग इंस्टीट्यूट देख रहे हैं तो उसमें सीकर के मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट का नाम सबसे पहले लिया जाता है। ऐसे में आपको ही यह फैसला करना है कि आप किस इंस्टीट्यूट को JEE और NEET की तैयारी करने के लिए चुनते हैं। आप अगर आज सही फैसला लेंगे तो JEE और NEET के एग्जाम को जल्दी और अच्छे नंबरों से पास करने की पोसिबिलिटी उतनी ही बढ़ जाएगी।

सीकर के कोचिंग इंस्टीट्यूट – Related FAQs

प्रश्न: क्या सीकर नीट कोचिंग के लिए अच्छा है?

उत्तर: सीकर नीट की कोचिंग में कोटा को कड़ी टक्कर दे रहा है जहां से हर साल काफी बच्चे नीट को क्लियर कर पाते हैं।

प्रश्न: सीकर में नीट के लिए कौन सी कोचिंग रैंक 1 है?

उत्तर: सीकर में नीट की कोचिंग के लिए मैट्रिक्स नीट डिवीजन को रैंक 1 हासिल है।

प्रश्न: आईआईटी जेईई के लिए सीकर में कौन सी कोचिंग रैंक 1 है?

उत्तर: आईआईटी जेईई के लिए सीकर में मैट्रिक्स जेईई अकैडमी को प्रथम स्थान हासिल है।

प्रश्न: क्या सीकर आईआईटी जेईई के लिए अच्छा है?

उत्तर: सीकर में आईआईटी जेईई के लिए कुछ कोचिंग इंस्टीट्यूट काफी अच्छे हैं जैसे कि मैट्रिक्स जेईई अकैडमी, एलन सीकर, कौटिल्य आईआईटी अकैडमी, पीसीपी सीकर और सीएलसी इत्यादि।

प्रश्न: एलन सीकर या मैट्रिक्स सीकर में से कौन सा बेहतर है?

उत्तर: एलन सीकर या मैट्रिक्स सीकर में से मैट्रिक्स ज्यादा अच्छा है क्योंकि एलन का ध्यान कोटा वाली ब्रांच पर रहता है।

Read Related Articles

ALLEN Career Institute Sikar Reviews
Gurukripa vs Matrix

Sikar IIT toppers 2023 | SCAS

राजस्थान में स्थित सीकर शहर एक ऐसा शहर है जो हर बीतते वर्ष के साथ IIT JEE के एग्जाम में एक नया इतिहास रचता जा रहा है। हर साल सीकर से IIT के एग्जाम में सेलेक्ट होने वाले स्टूडेंट्स का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। आज हम आपके साथ सीकर के टॉप 5 IIT टॉपर्स (Sikar IIT Toppers 2023) के बारे में ही बात करने वाले हैं और उनके बारे में एक एक करके हरेक जानकारी शेयर करने वाले हैं।

जब कोई स्टूडेंट JEE में अच्छा रैंक लेकर आता है लेकिन उसी के साथ ही अगर वह अपने शहर में भी टॉप करता है तो उसके लिए यह एक उपलब्धि के जैसा होता है। अब वही स्टूडेंट सीकर जैसे शहर में टॉप करता है जहाँ पर पहले से ही IIT की तैयारी करवाने वाले सैकड़ों इंस्टिट्यूट खुले हुए हैं और उनमें लाखों स्टूडेंट IIT की कोचिंग ले रहे हैं तो यह अपने आप में एक इतिहास रचने जैसा है। इतना ही नहीं साल 2023 का JEE Advanced का एग्जाम बहुत ही टफ रहा था और उसमें बैठने वाले कुल स्टूडेंट्स में से लगभग 25 परसेंट का सिलेक्शन ही इसमें हो पाया था।

आज हम आपके साथ सीकर के उसी टॉपर के बारे में जानकारी शेयर करेंगे और बतायेंगे कि आखिरकार उन्होंने सीकर के किस कोचिंग इंस्टिट्यूट में पढ़कर यह इतिहास रचा है। इसी के साथ ही आपको सीकर के बाकि के 4 टॉपर और उनके इंस्टिट्यूट के बारे में भी बताएँगे। इन सभी के अलावा टॉप 10 JEE Advanced टॉपर्स (Top 10 JEE Advanced Topper 2023) और अलग अलग categories में किस किस ने टॉप किया है, उनके नाम भी हम आपको यही बताएँगे।

सीकर के टॉप 5 IIT टॉपर्स की लिस्ट

Top 5 Sikar IIT toppers 2023

सीकर शहर में सैकड़ों कोचिंग सेंटर्स है और उनमें लाखों स्टूडेंट्स IIT के टॉप कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए JEE की कोचिंग ले रहे हैं लेकिन आखिर में मायने यही रखता है कि किस कोचिंग इंस्टिट्यूट से बच्चों ने JEE के एग्जाम में टॉप किया है। यहाँ सिर्फ टॉप ही नहीं बल्कि टॉप 5 में भी किस इंस्टिट्यूट के स्टूडेंट्स ने अपना परचन लहराया है, यह जानना भी जरुरी हो जाता है। अब स्टूडेंट्स का रिजल्ट ही यह क्लियर करता है कि कौन सा इंस्टिट्यूट कितना बेहतर है।

ऐसे में हम आपको सिर्फ उन स्टूडेंट्स के नाम ही नहीं बताएँगे बल्कि उनका पूरे देश में क्या रैंक रहा है और उन्होंने सीकर के किस इंस्टीट्यूट में रहकर पढ़ाई की है, उसके बारे में भी जानकारी देंगे। तो आइये जाने सीकर के टॉप 5 IIT टॉपर्स की सूची (Sikar IIT Toppers 2023)।

  • मयंक सोनी – मैट्रिक्स

सीकर के टॉप 5 IIT टॉपर्स की लिस्ट में मैट्रिक्स अकैडमी के मयंक सोनी का नाम सबसे पहले नंबर पर आता है। इसका मतलब हुआ कि मैट्रिक्स अकैडमी के मयंक सोनी ने इस बार के JEE Advanced 2023 के एग्जाम में पूरे सीकर शहर में टॉप किया (Sikar IIT Toppers 2023) है। इतना ही नहीं मयंक सोनी की अपनी कैटेगरी OBC में CRL 2 है अर्थात ओबीसी कैटेगरी में उनकी पूरे देश में दूसरी रैंक है। वहीं अगर हम सभी वर्गों में AIR अर्थात All India Rank की बात करें तो उसमें मयंक सोनी की पूरे देश में 26वीं रैंक है। मयंक सोनी के JEE Advanced एग्जाम में 100%ile आये हैं।

सबसे बड़ी बात यह है कि मयंक सोनी ने यह रैंक 12वीं क्लास की पढ़ाई करते हुए हासिल की है। वे मैट्रिक्स अकैडमी में 3 साल से पढ़ाई कर रहे हैं जिसका परिणाम उन्हें बारहवीं की पढ़ाई के बाद पहली बार में ही मिल गया है। मयंक सोनी ने इसका श्रेय मैट्रिक्स अकैडमी के अपने टीचर्स को दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें सही गाइडेंस नहीं मिलती तो शायद ही वे इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कर पाते।

  • कृष गुप्ता – एलन सीकर

सीकर में जिस स्टूडेंट ने JEE Advanced की परीक्षा में नंबर दो रैंक हासिल किया है वे सीकर के ही नंबर दो के इंस्टीट्यूट एलन से पढ़े हुए हैं। उनके भी मयंक सोनी की तरह JEE Advanced में 100%ile आये हैं।

  • मोहित मोदी – मैट्रिक्स

मोहित मोदी भी मैट्रिक्स अकैडमी से ही पढ़े हुए हैं। उनका EWS कैटेगरी में पूरे भारत में CRL 25 है तो वहीं AIR 296 है। उन्होंने भी बारहवीं के साथ यह रैंक हासिल की है। ये सीकर के तीसरे नंबर के टॉपर (Sikar JEE Advanced Topper 2023) हैं।

  • अमन नेहरा – मैट्रिक्स

अमन नेहरा की ओबीसी कैटेगरी में CRL 57 है तो वहीं AIR 356 है। सीकर के टॉपर्स की लिस्ट में इनकी रैंक चौथी है। मजेदार बात यह है कि अमन नेहरा भी मैट्रिक्स इंस्टिट्यूट से ही पढ़े हुए हैं। अमन ने भी इसके लिए मैट्रिक्स के टीचर्स को ही अपना श्रेय दिया है और कहा है कि बिना उनकी गाइडेंस के शायद उनकी इतनी अच्छी रैंक नहीं आती।

  • आतिश – मैट्रिक्स

इस लिस्ट में आखिरी रैंक पर भी मैट्रिक्स के ही एक अन्य स्टूडेंट्स आतिश आते हैं जिन्होंने ओबीसी कैटेगरी से CRL 62 और AIR 415 रैंक हासिल की है।

ऊपर दी गयी लिस्ट को देखकर आपको यह तो अच्छे से समझ में आ गया होगा कि आखिरकार क्यों मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट सीकर का टॉप लेवल का IIT इंस्टीट्यूट बना हुआ है। अब जिस इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स पूरे सीकर शहर में ही टॉप कर रहे हो और इतना ही नहीं, टॉप 5 में से जिसके 4 स्टूडेंट्स हो, तो वह अपने आप ही उस शहर का बेस्ट IIT कोचिंग इंस्टीट्यूट कहलाया जाएगा।

इसी के साथ ही एलन के स्टूडेंट्स ने भी इसमें बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। हालाँकि टॉप 5 में तो उनका एक ही स्टूडेंट्स सेलेक्ट हुआ है लेकिन ओवरआल एलन का प्रदर्शन बाकि इंस्टिट्यूट से बहुत अच्छा ही रहा है। उसके बाद जाकर कौटिल्य, प्रिंस व करियर लाइन इंस्टिट्यूट के नंबर आते हैं जहाँ के स्टूडेंट्स ने JEE 2023 एग्जाम में अच्छी रैंक हासिल की है।

साल 2023 के टॉप 10 IIT टॉपर्स

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस बार जो JEE Advanced का रिजल्ट आया है उसमें हैदराबाद जोन का लगभग दबदबा सा रहा है। हम यह कहना चाह रहे हैं कि IIT के एग्जाम में टॉप करने वाले कुल 10 स्टूडेंट्स में से अकेले 6 तो हैदराबाद जोन के ही (Top 10 JEE Advanced Topper 2023) थे। बाकि के बचे हुए 4 में से दो रूडकी तो दो दिल्ली के थे।

इस साल के IIT के JEE Advanced के एग्जाम में हैदराबाद के वाविलाला चिदनिवास रेड्डी ने टॉप किया है। इनकी CRL अर्थात कॉमन रैंक लिस्ट 1 है। वहीं अगर हम लड़कियों की बात करें तो JEE Advanced के एग्जाम में टॉप 55 रैंक तो सिर्फ लड़कों के ही नाम है। वहीं पहली लड़की की रैंक 56 है जिनका नाम नयाकंता नागा भाव्या श्री है। नयाकंता भी हैदराबाद जोन की ही हैं जिनका JEE Advanced के एग्जाम में लड़कियों में फर्स्ट रैंक है।

ऐसे में टॉप 10 IIT टॉपर्स की लिस्ट भी आपको जान लेनी (JEE Advanced Topper List 2023) चाहिए ताकि आपको पता तो चले कि कौन कहां से है। इसके बाद हम आपके साथ अन्य जरुरी जानकारी भी शेयर करेंगे।

  1. वाविलाला चिदविलास रेड्डी (Vavilala Chidvilas Reddy) – हैदराबाद
  2. रमेश सूर्य तेजा (Ramesh Surya Theja) – हैदराबाद
  3. ऋषि कालड़ा (Rishi Kalra) – रूडकी
  4. राघव गोयल (Raghav Goyal) – रूडकी
  5. अद्दगादा वेंकट सिवाराम (Addagada Venkata Sivaram) – हैदराबाद
  6. प्रभाव खंडेलवाल (Prabhav Khandelwal) – दिल्ली
  7. बिक्किना अभिनव चौधरी (Bikkina Abhinav Chowdhary) – हैदराबाद
  8. मलय केडिया (Malay Kedia) – दिल्ली
  9. नागीरेड्डी बालाजी रेड्डी (Nagireddy Balaaji Reddy) – हैदराबाद
  10. यक्कांति पाणी वेंकट मनीधर रेड्डी (Yakkanti Pani Venkata Maneendhar Reddy) – हैदराबाद

ऊपर आपने जो लिस्ट पढ़ी है, इन सभी ने JEE Advanced के एग्जाम में रैंक अर्थात CRL 1 से CRL 10 की रैंक हासिल की (Top 10 IIT Toppers In 2023) है। ऐसे में हैदराबाद के वाविलाला ने JEE Advanced के एग्जाम में CRL 1 तो रमेश सूर्य ने CRL 2 ली है।

इस बार का JEE Advanced का रिजल्ट IIT गुवाहाटी के द्वारा निकाला गया है। उनके द्वारा स्टूडेंट्स की कैटेगरी, लिंग, जोन इत्यादि के बेसिस पर अलग-अलग लिस्ट निकाली गयी है। ऐसे में हम आपके साथ उनके बारे में भी जानकारी शेयर करने वाले हैं।

Find out the best IIT coaching in Sikar.

JEE Advanced 2023 के टॉपर

यहाँ पर हम आपको उन दो स्टूडेंट्स के बारे में विशेष रूप से जानकारी देंगे जिन्होंने साल 2023 के JEE Advanced के एग्जाम में पुरुष और महिला की श्रेणी में टॉप किया है। अब आपने इन दोनों के नाम तो जान लिए हैं लेकिन आपको इनके बारे में कुछ और जानकारी भी होनी जरुरी है।

  • वाविलाला चिदविलास रेड्डी – JEE Advanced 2023 Male Topper

वाविलाला रेड्डी हैदराबाद जोन के हैं और इन्होने पूरे देश में JEE Advanced 2023 के एग्जाम में फर्स्ट रैंक हासिल की (JEE Advanced Topper 2023) है। ऐसे में अगर आपसे IIT के टॉपर का नाम पूछा जाए तो उनका नाम वाविलाला रेड्डी है। ये सामान्य श्रेणी अर्थात जनरल कैटेगरी से आते हैं। इस तरह से उन्होंने बिना आरक्षण के ओपन में CRL 1 हासिल किया है जो अपने आप में एक उपलब्धि के समान है।

वाविलाला जी का रोल नंबर या अनुक्रमांक 236165088 है और इन्होने JEE Advanced के एग्जाम में कुल 360 में से 341 नंबर हासिल किये हैं। इनके JEE Advanced में 100%ile आये हैं।

  • नयाकंता नागा भाव्या श्री – JEE Advanced 2023 Female Topper

अब अगर हम 2023 JEE Advanced की परीक्षा में महिला कैटेगरी में टॉपर की बात करें तो उसमें नयाकंता जी का नाम आता है। हालाँकि JEE Advanced 2023 टॉपर्स की लिस्ट में CRL 55 तक कोई भी लड़की नहीं है अर्थात JEE Advanced 2023 की CRL 55 तक सिर्फ पुरुष ही रहे हैं। इसके बाद CRL 56 में किसी महिला ने रैंक हासिल की है जिनका नाम नयाकंता है।

इस तरह से साल 2023 के JEE Advanced के एग्जाम में IIT टॉपर के रूप में नयाकंता नागा भाव्या श्री का नाम दर्ज हो गया है। नयाकंता जी का रोल नंबर 236157071 है और उन्होंने कुल 360 में से 298 नंबर हासिल किये हैं।

कैटेगरी के अनुसार IIT टॉपर्स की लिस्ट

IIT में एडमिशन लेने के लिए जो JEE Advanced का एग्जाम लिया जाता है उसमें स्टूडेंट्स का चयन उनकी जाति, आर्थिक स्थिति व शारीरिक स्थिति के अनुसार भी किया जाता है अर्थात उनके लिए कुछ सीट आरक्षित होती है। इसी के साथ ही हर कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए टॉपर्स की एक अलग लिस्ट भी निकाली जाती है और उन्हें अपने वर्ग के अनुसार फर्स्ट रैंक दिया जाता है।

अब इसमें कुल 10 तरह की कैटेगरी या श्रेणी हो जाती है जिसमें से 3 जाति, 1 विकलांग, 3 जाति + विकलांग, 1 आर्थिक स्थिति, 1 आर्थिक स्थिति + विकलांग की श्रेणी में आती है। आइये इसके अनुसार जो जो टॉपर्स रहे हैं, उनके नाम भी जान लेते हैं। साथ ही उन्होंने किस जोन से टॉप किया है, उसका नाम भी जान लेते हैं।

श्रेणी या कैटेगरी स्टूडेंट्स/ स्टूडेंट्सा का नाम जोन
ओपन या अनारक्षित वर्ग वाविलाला चिदनिवास रेड्डी हैदराबाद
सामान्य वर्ग EWS यक्कांति वेंकट रेड्डी हैदराबाद
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) दसारी साकेत नायडू हैदराबाद
अनुसूचित जाति (SC) देशांक प्रताप सिंह दिल्ली
अनुसूचित जनजाति (ST) धीरावाथ थानुज हैदराबाद
ओपन + विकलांग दीपेन सोजित्रा बॉम्बे
सामान्य वर्ग EWS + विकलांग आशीष कुमार हैदराबाद
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) + विकलांग मोहम्मद साहिल अख्तर खड़गपुर
अनुसूचित जाति (SC) + विकलांग शंकित कुमार दास खड़गपुर
अनुसूचित जनजाति (ST) + विकलांग प्रियांशु कुमार गुवाहाटी

इस तरह से ये सभी स्टूडेंट्स वे हैं जिन्होंने अपनी अपनी कैटेगरी में AIR 1 या CRL 1 रैंक (JEE Advanced Topper 2023) हासिल की है। ओवरऑल इनकी रैंक चाहे कुछ भी हो लेकिन इन्होने अपनी कैटेगरी में CRL 1 हासिल करके नया कीर्तिमान रच दिया है।

इन सभी के अलावा भी IIT गुवाहाटी ने JEE Advanced 2023 के रिजल्ट में अलग अलग कैटेगरी के आधार पर इसी तरह की लिस्ट जारी की (Top 10 IIT Toppers In 2023) है, जैसे कि किस जोन में किस स्टूडेंट्स ने टॉप किया है या फिर हर जोन के 5 टॉपर्स कौन कौन से हैं। अगर आपको इसके बारे में डिटेल में जानकारी चाहिए तो JEE Advanced 2023 की पीडीएफ फाइल को देख सकते हैं जो IIT गुवाहाटी ने अपलोड की है।

निष्कर्ष

सीकर शहर वैसे तो छोटा है लेकिन IIT की कोचिंग देने के मामले में वो किसी बड़े शहर से कम नहीं है। यही कारण है कि वहां से JEE के एग्जाम में सेलेक्ट होने वाले स्टूडेंट्स का आंकड़ा हर बीतते साल के साथ बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में सीकर में IIT की तैयारी करवाने वाले इंस्टिट्यूट की भी कोई कमी नहीं है और वहां का हर इंस्टिट्यूट अपने आप को बाकियों से बेस्ट बताने की कोशिश करता है लेकिन इसमें यह मायने नहीं रखता क्योंकि किसी इंस्टिट्यूट का एकदम सही आंकलन वहां पढ़ रहे स्टूडेंट्स ही दे देते हैं।

अब आपने ऊपर सीकर के टॉप 5 IIT टोपर्स (Sikar IIT Toppers 2023) की लिस्ट पढ़ी और उसको पढ़कर आपको खुद ही पता चल गया होगा कि सीकर में कौन सा इंस्टिट्यूट टॉप लेवल पर चल रहा है और कौन सा दूसरे या तीसरे नंबर पर। इसलिए अगर आप सीकर में पढ़ने आने का सोच रहे हैं या आने वाले हैं तो आपको अपने इंस्टिट्यूट का चुनाव बहुत ही सोच समझ कर करना होगा। अगर आपने अभी सही डिसिशन ले लिया तो आगे चलकर आपकी ही IIT में सेलेक्ट होने की संभावना बढ़ जाएगी।

साल 2023 के टॉप 10 IIT टॉपर्स – Related FAQs

प्रश्न: 2023 में IIT का टॉपर कौन है?

उत्तर: 2023 में आईआईटी टॉपर वाविलाला चिदविलास रेड्डी है।

प्रश्न: जेईई एडवांस 2023 का दूसरा टॉपर कौन है?

उत्तर: जेईई एडवांस 2023 में दूसरा टॉपर रमेश सूर्य तेजा है।

प्रश्न: आईआईटी टॉपर कौन है?

उत्तर: आईआईटी 2023 में वाविलाला चिदविलास रेड्डी टॉपर है।

NEET Coaching In Sikar | SCAS

सीकर शहर राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश में नीट की कोचिंग देने का हब बनता जा रहा है। यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि सीकर शहर में खुले नीट के सैकड़ों इंस्टिट्यूट और वहां पढ़ रहे हजारों लाखों छात्रों का आंकड़ा कह रहा है। हर बढ़ते साल के साथ नीट एग्जाम में सेलेक्ट होने वाले छात्रों का आंकड़ा सीकर शहर में बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम सीकर में नीट कोचिंग (NEET Coaching In Sikar) के बारे में ही बात करेंगे।

अब वैसे तो सीकर में सैकड़ों इंस्टिट्यूट है लेकिन हर इंस्टिट्यूट तो अच्छा नहीं होता है। उनमें से कुछ अच्छे होते हैं तो कुछ सही सही जबकि उन अच्छों में से कुछ बेस्ट भी होते हैं जिनका पूरे सीकर शहर में ही डंका बजता है। ऐसे में हम आपको सीकर के चुनिंदा बेस्ट इंस्टिट्यूट (Sikar NEET Coaching Institute) के नाम तो बतायेंगे ही, साथ ही यह भी बताएँगे कि आखिरकार क्यों उन इंस्टिट्यूट को ही सीकर के बेस्ट नीट इंस्टिट्यूट में से एक गिना जाता है।

यहाँ आपको सीकर के टॉप 10 नीट कोचिंग सेंटर (Top 10 NEET Coaching in Sikar) के नाम जानने को मिलेंगे और उनमें भी टॉप 5 इंस्टिट्यूट के बारे में विस्तार से जानने को मिलेगा। चलिए बात करते हैं सीकर में नीट कोचिंग (NEET Coaching In Sikar) के बारे में।

सीकर में नीट कोचिंग

सीकर शहर में नीट की कोचिंग लेने आने वाले स्टूडेंट्स की संख्या हर साल बढ़ती ही जा रही है। जो शहर पहले सिर्फ JEE IIT की कोचिंग देने के लिए ही लोगों के बीच फेमस था, उसने आज नीट की कोचिंग (NEET Coaching In Sikar) देने में भी बहुत शानदार काम किया है। अगर हम आज की बात करें तो सीकर शहर से भी लगभग उतने ही स्टूडेंट्स का नीट के एग्जाम में सिलेक्शन हो रहा है, जितने स्टूडेंट्स का कोटा शहर से होता है।

Neet coaching in Sikar

तो सीकर शहर को नीट कोचिंग देने में इतना ऊपर पहुंचाने का जिसनें काम किया है वह है सीकर में खुले सैकड़ों नीट कोचिंग सेंटर्स। अब सिर्फ कोचिंग सेंटर्स खोलने से ही कुछ नहीं हो जाता क्योंकि नीट के कोचिंग सेंटर तो देश के हर शहर और गाँव में हैं। बात तब बनती है जब उन कोचिंग सेंटर्स में स्टूडेंट्स को टॉप लेवल की नीट कोचिंग दी जा रही हो और उसके लिए टॉप लेवल की फैकल्टी भी हायर की गयी हो।

इसी के साथ ही उन नीट कोचिंग सेंटर्स में स्टूडेंट्स को किस किस तरह की फैसिलिटीस और स्टडी करिकुलम दिया जाता है, यह भी बहुत मायने रखता है। इसके अलावा उन कोचिंग सेंटर्स से कितने स्टूडेंट्स का नीट में सिलेक्शन हुआ है और कितने स्टूडेंट्स ने टॉप किया है, यह भी बहुत मायने रखता है। तो ऐसे में सीकर के कुछ चुनिंदा नीट कोचिंग सेंटर (Sikar NEET Coaching Institute) हैं जिन्होंने इनमें से हर फील्ड में टॉप लेवल का काम किया है।

आज हम आपको उन टॉप 10 नीट कोचिंग सेंटर की लिस्ट (Top NEET Coaching in Sikar) बतायेंगे जिन्होंने पूरे सीकर शहर में ही धमाल मचाया हुआ है। ताकि जब आप सीकर में नीट की कोचिंग लेने पहुंचे तो आपको अपना कोचिंग सेंटर चुनने में किसी तरह की परेशानी ना हो।

सीकर के टॉप 10 नीट कोचिंग सेंटर

अब यह तो हमने आपको ऊपर ही बता दिया कि सीकर एक ऐसा शहर है जहाँ नीट के एक या दो नहीं बल्कि सैकड़ों कोचिंग सेंटर खुले हुए हैं और यह कोई बड़ी बात नहीं है। एक सामान्य से शहर में भी नीट के 10 से 15 कोचिंग सेंटर खुल जाते हैं लेकिन आपको भी पता होगा कि उनमें से कुछ एक को छोड़कर बाकि कोचिंग सेंटर ज्यादा काम के नहीं होते हैं। ऐसे में सीकर शहर नीट की कोचिंग (NEET Coaching In Sikar) देने के लिए फेमस इसलिए ही है क्योंकि यहाँ पर सैकड़ों नीट कोचिंग सेंटर में से कम से कम 10 कोचिंग सेंटर ऐसे हैं जो पूरे शहर तो क्या देशभर में प्रसिद्ध है।

सीकर के इन टॉप 10 नीट कोचिंग सेंटर (Top 10 NEET Coaching in Sikar) में से पहले के 5 कोचिंग सेंटर्स का नाम तो राजस्थान सहित पूरे देश में चलता है। ऐसे में आज हम आपके साथ रैंक 1 से लेकर रैंक 10 तक के सीकर टॉप नीट कोचिंग सेंटर की लिस्ट और उनके बारे में बेसिक जानकारी रखेंगे।

  1. मैट्रिक्स नीट डिवीज़न (Matrix NEET Division)
  2. गुरुकृपा सीकर या Gurukripa Career Institute (GCI)
  3. एलन सीकर (Allen Sikar)
  4. पीसीपी सीकर या Prince Career Pioneer
  5. सीएलसी या Career Line Coaching
  6. आयाम करियर अकैडमी (Aayaam Career Academy)
  7. आकाश इंस्टीट्यूट (Aakash Institute)
  8. समर्पण करियर इंस्टीट्यूट (Samarpan Career Institute)
  9. दयाल करियर इंस्टीट्यूट (Dyal Career Institute)
  10. इम्पल्स करियर इंस्टीट्यूट (Impulse Career Institute)

तो यह है सीकर के टॉप नीट कोचिंग सेंटर की लिस्ट (Top NEET Coaching in Sikar) जहाँ आप अपना करियर बनाने और नीट के एग्जाम को जल्द से जल्द पास करने के लिए कोचिंग लेने जा सकते हैं।

इनमें से मैट्रिक्स कोचिंग सेंटर को सीकर का टॉप लेवल का नीट कोचिंग सेंटर माना जाता है क्योंकि जब से इस कोचिंग सेंटर में नीट की शुरुआत हुई है, तब से ही इसने सीकर के बाकि के नीट कोचिंग सेंटर्स को बहुत तगड़ा कॉम्पिटिशन दिया है। वहीं एलन का नाम तो आप सभी ने सुन रखा होगा जिसकी कोटा वाली ब्रांच पूरे देश में प्रसिद्ध है। तो चलिए एक एक करके सीकर के टॉप 5 नीट कोचिंग सेंटर के बारे में जरुरी जानकारी ले लेते हैं।

  • मैट्रिक्स नीट डिवीजन – सीकर का टॉप नीट कोचिंग सेंटर

ऊपर दी गयी लिस्ट में से Matrix NEET Division को सीकर का टॉप नीट कोचिंग सेंटर बताया गया है। इसके पीछे एक नहीं बल्कि कई कारण हैं। दरअसल मैट्रिक्स अकैडमी सीकर की जानीमानी अकैडमी है जिसके सीकर में स्कूल से लेकर JEE की तैयारी करवाने के कोचिंग सेंटर हैं। तो यहाँ पर JEE की तैयारी तो बहुत पहले से ही करवायी जा रही थी और नीट की तैयारी साल 2022 से ही शुरू की गयी है।

आमतौर पर जब कोई इंस्टीट्यूट नीट की कोचिंग देना शुरू करता है तो उनके यहाँ के पहले बैच से 20 से 30 स्टूडेंट ही नीट की परीक्षा में सेलेक्ट हो पाते (Top NEET coaching in Sikar) हैं लेकिन साल 2023 के NEET UG रिजल्ट में मैट्रिक्स नीट डिवीजन के 200 से भी अधिक स्टूडेंट्स ने नीट एग्जाम को पास कर एक नया कीर्तिमान रच दिया है। यह बात अपने आप में ही किसी कोचिंग सेंटर के लिए एक बड़ी उपलब्धि के बराबर है।

अब जब हमने इसके बारे में और रिसर्च की तो पता चला कि मैट्रिक्स के स्कूल में क्लास छठी से ही बच्चों को नीट की तैयारी करवानी शुरू कर दी जाती है जिसे प्री फाउंडेशन कोर्स का नाम दिया गया है। इसी के साथ ही मैट्रिक्स ने अपनी JEE वाली ब्रांच से बहुत कुछ सीखा और नीट की कोचिंग देने के लिए देश की जानी मानी और टॉप नीट फैकल्टी को हायर किया। इसी का रिजल्ट है कि यह अकैडमी पहले साल में ही सीकर शहर में नीट की कोचिंग (NEET Coaching In Sikar) देने वाली टॉप अकैडमी बन गयी है।

  • गुरुकृपा करियर इंस्टीट्यूट – सीकर का नंबर 2 नीट इंस्टीट्यूट

साल 2022 से पहले तक अर्थात जब से मैट्रिक्स कोचिंग सेंटर ने अपनी नीट की ब्रांच नहीं खोली थी, तब तक गुरुकृपा (Gurukripa Career Institute) इस लिस्ट में टॉप पर होता था या कभी कभार एलन सीकर टॉप पर आ जाता था। हालाँकि मैट्रिक्स से पहले तो सीकर के नंबर एक नीट इंस्टीट्यूट पर एक तरह से गुरुकृपा करियर इंस्टीट्यूट या जीसीआई का ही दबदबा था जो कितने सालों के बाद अब जाकर टूटा है।

जब से मैट्रिक्स नीट डिवीजन खुला है तब से ही गुरुकृपा का पूरे सीकर शहर में जो दबदबा था, वह खत्म सा हो गया है। ऐसे में GCI आज के समय में सीकर का नंबर दो नीट कोचिंग सेंटर बनकर रह गया है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यहाँ नीट की कोचिंग देने में किसी तरह की कमी आयी है। आज भी गुरुकृपा में नीट की बहुत बढ़िया कोचिंग दी जाती है और इसी कारण ही यह सीकर के टॉप लेवल के नीट कोचिंग सेंटर (Sikar NEET Coaching Institute) में से एक बना हुआ है।

  • एलन सीकर – सीकर का नंबर 3 नीट कोचिंग सेंटर

सीकर शहर के बेस्ट लेवल के नीट कोचिंग सेंटर की बात हो रही है तो कुछ साल पहले तक एलन (Allen Sikar) इस लिस्ट में टॉप पर था लेकिन जबसे मैट्रिक्स ने अपनी नीट की ब्रांच खोली है और गुरुकृपा ने जो तैयारी की है, उसके बाद तो एलन भी खिसकर तीसरे पायदान पर आ गया है। हालाँकि एलन भी किसी मामले में अन्य नीट कोचिंग सेंटर से कम नहीं है और यही कारण है कि इसका सिक्का पूरे देशभर में चलता है।

फिर भी एलन सीकर में तीसरे नंबर पर इसलिए है क्योंकि एलन इंस्टीट्यूट के द्वारा अपनी कोटा वाली ब्रांच पर ज्यादा फोकस रखा जाता है, ना कि सीकर वाली ब्रांच पर। वैसे तो एलन सीकर में भी सभी तरह की वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी है लेकिन मैट्रिक्स और गुरुकृपा ने उससे ज्यादा मजबूत तैयारी कर रखी है। ऐसे में आप मैट्रिक्स और गुरुकृपा के बाद सीकर के नंबर तीन नीट कोचिंग सेंटर की बात करते हैं तो उसमें एलन सीकर का ही नाम आता है।

  • प्रिंस करियर इंस्टीट्यूट – नंबर 4 नीट कोचिंग सेंटर इन सीकर

अब अगर आप सीकर में या उसके आसपास के किसी शहर में रहते हैं तो आपने मैट्रिक्स के साथ साथ प्रिंस इंस्टिट्यूट (Prince Career Pioneer) का नाम भी बहुत बार सुन रखा होगा। वह इसलिए क्योंकि जिस तरह से मैट्रिक्स के सीकर शहर में स्कूल से लेकर JEE और नीट के कोचिंग सेंटर हैं, उसी तरह प्रिंस अकैडमी भी यह सभी सुविधाएँ देता है। वहां भी बच्चों को प्री फाउंडेशन कोर्स करवाया जाता है और बाकि सभी तरह की फैसिलिटी दी जाती है।

हालाँकि अगर नीट की बेस्ट कोचिंग देने की बात आती है तो PCP Sikar उसमें ना केवल मैट्रिक्स से बल्कि गुरुकृपा और एलन से भी पिछड़ जाता है। यही कारण है कि पिछले कई सालों से प्रिंस या पीसीपी का नाम सीकर के नंबर 4 वाले नीट कोचिंग सेंटर में बना हुआ है। अगर इसे सीकर के टॉप 3 नीट कोचिंग सेंटर (Top NEET coaching in Sikar) में आना है तो अभी बहुत मेहनत किये जाने की जरुरत है।

  • करियर लाइन कोचिंग – नंबर 5 सीकर नीट कोचिंग सेंटर

सीकर के टॉप 5 नीट कोचिंग सेंटर की लिस्ट में सीएलसी या Career Line Coaching सेंटर का नाम आखिरी और पांचवीं पोजीशन पर आता है। एक समय में तो यह तीसरे से चौथे स्थान पर आया करता था लेकिन अब इसका स्थान पांचवां बना हुआ है। यहाँ भी स्टूडेंट्स को सभी तरह की फैसिलिटी दी जाती है लेकिन नीट को पढ़ाने वाली फैकल्टी उस लेवल की नहीं है, जितनी की बाकी के 4 कोचिंग सेंटर्स की है।

अब सीएलसी (CLC Sikar) में फैसिलिटी तो सभी तरह की दी जा रही है लेकिन जब फैकल्टी ही टॉप लेवल की नहीं है तो स्टूडेंट्स नीट की कोचिंग लेने में पिछड़ जाते हैं। अब आप यह मत समझे कि यहाँ की फैकल्टी उतनी अच्छी नहीं है बल्कि यहाँ की नीट फैकल्टी भी बहुत अच्छी है लेकिन अगर आप इसे ऊपर के 4 टॉप इंस्टिट्यूट से compare करेंगे तो वह इतनी अच्छी नहीं मानी जाती है। ऐसे में सीएलसी कोचिंग सेंटर सीकर में नीट के बाकि कोचिंग सेंटर से तो बेस्ट है लेकिन इसे अभी ऊपर के 4 कोचिंग सेंटर से टक्कर लेने में बहुत मेहनत करने की जरुरत है।

सीकर नीट के कोचिंग सेंटर का सक्सेस रेट

इस आर्टिकल को पढ़कर आपने सीकर के टॉप लेवल के कोचिंग सेंटर्स के बारे में बहुत कुछ जान तो लिया है लेकिन अभी भी एक और जरुरी बात जाननी रह गयी है। वह जरुरी चीज़ है इन टॉप 5 इंस्टिट्यूट का सक्सेस रेट। कहने का मतलब यह हुआ कि वहां जितने स्टूडेंट नीट की कोचिंग ले रहे हैं, उनके परसेंट में सफल होने वाले स्टूडेंट्स का रेट कितना होता है। इसे हम सक्सेस रेट के नाम से जानते हैं।

उदाहरण के तौर पर अगर मैट्रिक्स में 100 स्टूडेंट नीट की कोचिंग ले रहे हैं और 35 स्टूडेंट नीट एग्जाम में पास हो जाते हैं तो मैट्रिक्स का सक्सेस रेट 35 परसेंट है। वही किसी दूसरे इंस्टिट्यूट में 200 स्टूडेंट पढ़ रहे हैं और 40 बच्चे पास होते हैं तो उसका सक्सेस रेट 20 परसेंट है। ऐसे में आपके लिए यह सक्सेस रेट बहुत मायने रखता है क्योंकि किसी इंस्टिट्यूट को बेस्ट यही बनाता है।

  • मैट्रिक्स कोचिंग सेंटर का सक्सेस रेट आमतौर पर 40 परसेंट रहता है क्योंकि इसके पहले बैच के लगभग 40 परसेंट बच्चों का नीट के एग्जाम में सिलेक्शन हो गया है।
  • मैट्रिक्स के लिए यह अपने आप में ही एक बहुत बड़ी उपलब्धि थी जिस कारण हमने इसे सीकर के टॉप नीट कोचिंग इंस्टीट्यूट की लिस्ट में पहले नंबर पर रखा है।
  • गुरुकृपा का सक्सेस रेट 30 परसेंट है तो वहीं एलन के सक्सेस रेट के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है। वह इसलिए क्योंकि एलन इंस्टीट्यूट अपनी सभी ब्रांच के रिजल्ट को एक साथ मिलाकर दिखाता है।
  • वहीं अगर हम प्रिंस और करियर लाइन कोचिंग सेंटर की बात करें तो उनका सक्सेस रेट क्रमशः 20 व 15 परसेंट के आसपास रहता है।
  • इसी तरह से बाकि इंस्टीट्यूट का सक्सेस रेट भी उनकी रैंकिंग के साथ नीचे गिरता चला जाता है। हालाँकि किसी किसी साल के लिए यह सक्सेस रेट कम या ज्यादा भी हो सकता है लेकिन हमने आपको ओवरऑल सक्सेस रेट के बारे में यहाँ बताया है।

हमने आपको सक्सेस रेट के बारे में इसलिए बताया क्योंकि कोई कोई इंस्टिट्यूट अपने यहाँ भर भर के स्टूडेंट ले लेता है। अब किसी इंस्टिट्यूट में एक हज़ार स्टूडेंट नीट की तैयारी करते हैं और 100 सेलेक्ट हो जाते हैं तो भी उस इंस्टिट्यूट को उससे नीचे ही माना जाएगा जहाँ के कुल 100 स्टूडेंट में से 40 बच्चे सेलेक्ट हो रहे हैं। वह इसलिए क्योंकि पहले वाले का सक्सेस रेट बस 10 परसेंट रहा जबकि दूसरे वाले का 40 परसेंट था।

निष्कर्ष

इस तरह से आज के इस आर्टिकल को पढ़कर आप सभी ने ही यह जान लिया है कि अगर आपको सीकर में नीट की कोचिंग लेनी है और उसके लिए किसी बेस्ट कोचिंग सेंटर का चुनाव करना है तो आपके लिए सबसे बढ़िया नीट कोचिंग सेंटर कौन से रहने वाले हैं। अब अगर आप अपने लिए सीकर के बेस्ट नीट कोचिंग इंस्टिट्यूट (NEET Coaching In Sikar) देख रहे हैं तो आपको बिना कुछ सोचे समझे मैट्रिक्स नीट डिवीजन में एडमिशन ले लेना चाहिए। वहीं अगर आप अपने बच्चे के लिए नीट कोचिंग का पता लगाने यहाँ आये हैं तो आप उसे मैट्रिक्स अकैडमी की वेबसाइट या कोचिंग सेंटर विजिट करने को कहें।

मैट्रिक्स के अलावा आप चाहे तो गुरुकृपा या फिर एलन में भी जाकर पता कर सकते हैं। इस बात को आपको ही देखना होगा कि आप अपने लिए या अपने बच्चों के लिए किस तरह का भविष्य देखते हैं और उसका यह भविष्य कौन सा इंस्टिट्यूट जल्दी बना सकता है। इस बात का हमेशा ध्यान रखियेगा कि सही समय पर लिया गया सही निर्णय आपका करियर और भविष्य दोनों ही बेहतर बनाने में मदद कर सकता है।

सीकर में नीट कोचिंग – Related FAQs

प्रश्न: सीकर में नीट के लिए कौन सी कोचिंग सबसे अच्छी है?

उत्तर: सीकर में नीट के लिए मैट्रिक्स नीट डिवीजन के द्वारा दी गई कोचिंग सबसे अच्छी कोचिंग मानी जाती है।

प्रश्न: क्या एलन सीकर नीट के लिए अच्छा है?

उत्तर: एलन सीकर नीट के लिए सीकर में तीसरे स्थान पर आता है।

प्रश्न: एलन कोटा या एलन सीकर में से कौन बेहतर है?

उत्तर: एलन कोटा एलन सीकर से बेहतर है और एलन के द्वारा अपनी कोटा वाली ब्रांच पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है।