नीट में टॉप कैसे करें? जाने 10 बेस्ट स्टेप्स
NEET Me Top Kaise Kare: देशभर के सभी टॉप लेवल के सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए सरकार हर वर्ष एग्जाम कंडक्ट करवाती है। उस एग्जाम का नाम होता है नीट जिसे अंग्रेजी में NEET लिखा जाता है। यह एक शोर्ट फॉर्म है जिसकी फुल फॉर्म National Eligibility cum Entrance Test होती है। यदि किसी स्टूडेंट को देश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज से पढ़ना है तो उसे नीट एग्जाम में अच्छा स्कोर करना होता है।
अब बहुत से स्टूडेंट का टॉप करना तो दूर बल्कि नीट में सिलेक्शन लेने में ही पसीने छूट जाते हैं। वह इसलिए क्योंकि नीट का एग्जाम बहुत मुश्किल होता है और इसमें बैठने वाले स्टूडेंट्स की संख्या भी बहुत ज्यादा होती (NEET Exam Me Top Kaise Kare) है। ऐसे में नीट में सेलेक्ट होना और साथ ही अच्छा स्कोर करना बहुत से स्टूडेंट्स का सपना ही बनकर रह जाता है। फिर भी हर वर्ष चुनिंदा स्टूडेंट्स ना केवल इसमें सेलेक्ट होते हैं बल्कि टॉप भी करते हैं।
ऐसे में क्या आप भी नीट में टॉप स्कोर करना चाहते हैं ताकि आपको भी देश के टॉप मेडिकल सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिले!! यदि ऐसा है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ चुनिंदा टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको नीट में टॉप करने में बहुत मदद करने वाली है। चलिए शुरू करते हैं।
NEET Me Top Kaise Kare | नीट में टॉप कैसे करें?
नीट में टॉप करना ना तो एक दो महीने का खेल है और ना ही इसके लिए कोई अलग से गुप्त योजना बनानी पड़ती है। बस इसके लिए आपका सही ट्रेक पर होना जरुरी है और आपको लगातार सही गाइडेंस अर्थात मार्गदर्शन मिलता रहे, वह जरुरी होता है। यही कारण है कि हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से उचित मार्गदर्शन देने आए हैं।
हमने नीट में टॉप स्कोर करने वाले कई स्टूडेंट्स के साथ बात की, देश के कई टॉप नीट कोचिंग इंस्टीट्यूट (NEET Me Topper Kaise Bane) जाकर जांच पड़ताल की और अनुभवी टीचर्स के साथ बैठकर मीटिंग की। इसके बाद ही हम आपके लिए कुछ चुनिंदा गोल्डन टिप्स लेकर आए हैं जो नीट में टॉप करने में आपकी बहुत मदद करेंगी। आइए इनके बारे में जानते हैं।
#1. नीट के सिलेबस को समझें
सबसे पहला काम जो आपको करना है वह है नीट के सिलेबस और प्रणाली को अच्छे से समझना। नीट एग्जाम में कौन कौन से सब्जेक्ट आते हैं, उन सब्जेक्ट्स में से किस किस टॉपिक से कौन कौन से प्रश्न पूछे जाते हैं, हर टॉपिक की क्या वैल्यू है, नीट में किस सब्जेक्ट के कितने नंबर हैं, नीट का एग्जाम कुल कितने नंबर का होता है, सही उत्तर देने पर कितने नंबर मिलते हैं, नेगेटिव मार्किंग कितनी होती है, इत्यादि सभी के बारे में जान लें।
किसी भी एग्जाम को क्रैक करना है और साथ के साथ उसमें टॉप करना है तो आपको उस एग्जाम के बारे में शुरू से लेकर अंत तक पूरी जानकारी होनी चाहिए। इसमें आप चाहे दो दिन ले लीजिए लेकिन नीट एग्जाम के बारे में छोटी से लेकर बड़ी जानकारी को ना केवल जान लें बल्कि उसे अच्छी तरह से समझ कर अपने मन में उतार लें। यकीन माने आपका आधा काम यहीं हो जाएगा।
#2. हर एक पल कीमती है
अब जब आपने नीट एग्जाम की कार्य प्रणाली को अच्छे से समझ लिया है तो बारी आती है समय अर्थात टाइम की। अब जब आपको नीट एग्जाम में टॉप करना है तो यह मान कर चलें कि अब से आपका हर एक पल कीमती है। यदि आपने एक पल की भी देरी की तो आपके साथ पढ़ रहे अन्य स्टूडेंट्स आपसे उन पलों के लिए आगे निकल जाएंगे। यहाँ हमारा कहने का अर्थ यह भी नहीं है कि आप बिना थके दिन रात पढ़ते रहें लेकिन आप अपना समय व्यर्थ की चीज़ों में ना लगाएं।
नीट में टॉप करने के लिए कम से कम एक साल का कठिन परिश्रम चाहिए होता है। इसलिए इस दौरान आप मौज-मस्ती, मोबाइल कंप्यूटर इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स में समय व्यर्थ करना, यहाँ वहाँ घूमना, फोन पर घंटों बातें करना या रील्स देखना, मूवी सीरीज को देखना, इत्यादि में समय व्यर्थ ना करें। इसकी बजाए आप अपने खाली समय में योग, ध्यान, नॉवेल या न्यूज़ पेपर पढ़ना, सार्थक बातचीत करना इत्यादि करें।
#3. बेस्ट कोचिंग ही चुने
नीट में टॉप करने वाले अधिकतम स्टूडेंट्स देश की किसी ना किसी टॉप कोचिंग अकैडमी (NEET Me Top Kaise Kare) से ही पढ़े होते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वहीं से ही उन्हें उचित मार्गदर्शन और प्रॉपर नोट्स मिलते हैं। ऐसे में आपको भी देश के टॉप नीट कोचिंग इंस्टीट्यूट में से किसी एक में एडमिशन लेना चाहिए। वर्तमान में सीकर, कोटा और दिल्ली जैसे शहर नीट में अच्छी कोचिंग देते हैं।
ऐसे में यदि हम इन शहरों में बेस्ट कोचिंग की बात करें तो वह सीकर की मैट्रिक्स अकैडमी, कोटा की एलन अकैडमी और दिल्ली का आकाश इंस्टीट्यूट होगा। इन सभी इंस्टीट्यूट में आपको नीट की बेस्ट कोचिंग दी जाएगी। इनमें से मैट्रिक्स अकैडमी की एक बात यह अच्छी है कि यहाँ जगह जगह डाउट सेंटर्स बने हुए हैं जहाँ पर स्टूडेंट्स कभी भी जाकर अपने डाउट क्लियर कर सकते हैं। इससे स्टूडेंट्स बीच में अटकते नहीं हैं और लगातार आगे बढ़ते चले जाते हैं।
#4. नोट्स बनाना ना भूलें
ऊपर हमने आपको बताया कि देश के टॉप नीट कोचिंग इंस्टीट्यूट से आपको नोट्स मिलते हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप नोट्स नहीं बनाएंगे। वह इंस्टीट्यूट तो आपको बेस्ट सिलेबस उपलब्ध करवा देंगे लेकिन आप वहाँ जो प्रतिदिन क्लास अटेंड करेंगे, उसमें से अपने लिए नोट्स बनाना ना भूलें। इस बात का ध्यान रखें कि आपके द्वारा जो नोट्स बनाए जाएंगे, वही आगे चलकर आपको नीट में टॉप करने में मदद करेंगे।
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जब नीट एग्जाम में कुछ महीने बचे होते हैं तब स्टूडेंट्स इन्हीं नोट्स को ही पढ़ते हैं। अपने बनाए नोट्स से स्टूडेंट्स को चीज़ों को जल्दी कैप्चर करने और उन्हें समझने में सहायता मिलती है। इसलिए आप हर दिन अपनी क्लास को ना केवल अटेंड कीजिए बल्कि उसी के साथ ही उसके नोट्स भी बनाते रहें।
#5. प्रीवियस इयर के सभी पेपर देखें
नीट एग्जाम में टॉप करना है तो उसके बारे में सब जानने के साथ साथ उसके पिछले वर्ष के सभी प्रश्न पत्रों का आंकलन करना भी आता है। अब यह पॉइंट हमने अलग से इसलिए हाईलाइट किया है क्योंकि बहुत से स्टूडेंट्स नीट एग्जाम के बारे में तो जानकारी जुटा लेते हैं लेकिन प्रीवियस इयर के पेपर्स को देखना भूल जाते हैं।
इस बात को गाँठ बाँध लें कि यदि किसी एग्जाम को (NEET Exam Me Top Kaise Kare) अच्छे से समझना है तो आप कम से कम उसके पिछले 10 वर्षों के प्रश्न पत्रों को अच्छे से देख लें। आप उन्हें बार बार हल करें, उनमें प्रश्नों का पैटर्न समझें और उसके अनुसार ही अपनी तैयारी को आगे बढ़ाएं। यह उपाय आपके लिए बहुत ही कारगार सिद्ध होगा।
#6. होशियार स्टूडेंट्स की संगत
यह बात तो बचपन में आपके माता पिता भी बोलते होंगे कि आप जिस तरह के दोस्त बनाएंगे, आपका व्यवहार भी वैसा ही बनता चला जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि दोस्तों के व्यवहार का हमारे व्यवहार पर बहुत ज्यादा प्रभाव देखने को मिलता है। ऐसे में आप अच्छी संगती में रहते हैं तो आप और अच्छे बनते चले जाते हैं और यदि आप बुरी संगती में पड़ जाते हैं तो आप भी उनके जैसे ही बन जाते हैं।
इसलिए यदि आपको नीट में अच्छा स्कोर करना है तो आपको होशियार स्टूडेंट्स के साथ ही दोस्ती यारी करनी चाहिए। आपको इसका प्रभाव कुछ ही दिनों में देखने को मिल जाएगा। वह इसलिए क्योंकि होशियार स्टूडेंट्स जिस तकनीक को अपनाते हैं, आप भी उसी तकनीक को अपनाने लगेंगे। आपके डाउट भी जल्दी क्लियर होते चले जाएंगे और आप पढ़ाई में पहले से ज्यादा मन लगाने लगेंगे।
#7. माइंड रिलैक्स रखें
अब बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे भी होते हैं जो नीट में टॉप (NEET Me Top Kaise Kare) करने को एक चैलेंज के रूप में तो ले लेते हैं लेकिन इसके कारण वे धीरे धीरे डिप्रेशन अर्थात तनाव में भी आने लगते हैं। वैसे तो हमें यह बात कहनी नहीं चाहिए लेकिन आए दिन हम कोटा जैसे शहरों में स्टूडेंट्स को पढ़ाई के बोझ तले आत्म हत्या करते हुए देखते हैं। खुद का जीवन ले लेना बहुत ही अनुचित कदम होता है और यह किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है।
यदि किसी कारणवश आपसे नीट एग्जाम क्रैक नहीं हो सकता है तो इसके बारे में अपने माता पिता से बात करें। यदि वे नहीं समझते हैं तो किसी अन्य बड़े से बात करें। वहीं यदि आपको भरोसा है कि आप इसमें अच्छा कर सकते हैं तो आप इसे नेगेटिव रूप में लेने की बजाए पॉजिटिव रूप में लें। ज्यादा से ज्यादा क्या होगा, आप असफल हो जाएंगे लेकिन इसके आगे भी बहुत जीवन है। इसलिए अपने माइंड को हमेशा रिलैक्स अर्थात तरोताजा रखें।
#8. हर दिन MCQs को हल करें
नीट में टॉप करना है तो उसके लिए आपको हर दिन कम से कम 100 MCQS को हल करने का नियम बना लेना चाहिए। नीट में विकल्प वाले प्रश्न ही पूछे जाते हैं जिन्हें हम MCQs कहते हैं। ऐसे में आप जिस दिन से नीट की तैयारी करना शुरू करें, उसी दिन से ही इसे करना शुरू कर दें। शुरुआत में तो आपको यह करना थोड़ा कठिन लग सकता है लेकिन धीरे धीरे आपकी इसमें आदत पड़ने लगेगी।
एक महीने बाद देखिएगा, आपको बिना MCQs किए नींद ही नहीं आएगी। कहने का अर्थ यह हुआ कि आपको इन्हें सोल्व करने में आनंद आने लगेगा। फिर धीरे धीरे आपके लिए इन्हें हल करना चुटकियों का खेल बन जाएगा। ऐसा निरंतर करने से जब आपके सामने असली में नीट का एग्जाम आएगा तब आप उन्हें भी बड़े मजे से चुटकियों में हल करते हुए चले जाएंगे।
#9. NCERT बुक्स है सबसे जरुरी
नीट का एग्जाम क्रैक करने के लिए बाजार में कई तरह की बुक्स उपलब्ध हैं। इसमें से कई बुक्स आपके बहुत काम की है तो कुछ आपको डिटेल में ले जाकर स्टडी करवाती है। ऐसे में आपके लिए इन्हें पढ़ना बहुत जरुरी हो जाता है लेकिन इन सभी बुक्स को पढ़ने के बीच आप यह कतई ना भूलें कि आपने अपनी 11 वीं और 12 वीं क्लास की पढ़ाई में NCERT की जो बुक्स पढ़ी है, वह सबसे ज्यादा जरुरी है।
नीट एग्जाम को क्रैक करने में जो बुक्स सबसे ज्यादा जरुरी होती (NEET Me Topper Kaise Bane) है, वह यही 11 वीं और 12 वीं की NCERT की ही बुक्स होती है। ऐसे में आप इन बुक्स को तो अच्छे से रट लें या यूँ कहें कि अपने दिलों दिमाग में उतार लें। उसके बाद आप बाकी ऑथर की बुक्स को पढ़ें और उन्हें समझें।
#10. महीने में दो दिन हो रिवीजन
बहुत से स्टूडेंट्स एक और गलती करते हैं और वह यह है कि वे पढ़ते तो चले जाते हैं लेकिन उसकी रिवीजन नहीं करते हैं। ऐसे में उन्होंने पहले जो कुछ पढ़ा है, उसे भूलते हुए चले जाते हैं। फिर उन्हें वापस से उसे पढ़ने या याद करने में उतना ही समय देना पड़ता है। इससे आपका नुकसान ही होता है क्योंकि आप अपना एफर्ट और टाइम दोनों ही वेस्ट कर रहे होते हैं।
इसलिए आप महीने में कम से कम दो दिन रिवीजन के तौर पर रखें। पहला दिन आप महीने के बीच में तो दूसरा दिन आप महीने के अंत में रख सकते हैं। इस दिन आपको पिछले 15 या 20 दिन में पढ़ी गई सभी चीज़ों का फिर से रिवीजन करना है। इससे आपकी लगातार रिवीजन भी होती चली जाएगी और आपको फिर से उसे पढ़ने में उतना समय नहीं देना पड़ेगा।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में आपने जाना कि किन चीज़ों को करके आप भी नीट एग्जाम में टॉप (NEET Me Top Kaise Kare) स्कोर कर सकते हैं। इन सभी चीज़ों में इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि किसी भी स्टूडेंट को टॉप करवाने में उसको मिली सही कोचिंग बहुत मायने रखती है। वह इसलिए क्योंकि यदि स्टूडेंट को सही गाइडेंस मिल जाए तो वह बाकियों की तुलना में तेज गति से आगे निकलता है।
ऐसे में आपको सीकर मैट्रिक्स, एलन कोटा, आकाश दिल्ली जैसे टॉप लेवल के नीट कोचिंग इंस्टीट्यूट से पढ़ाई करनी चाहिए। यहाँ से हर वर्ष हजारों स्टूडेंट्स का नीट एग्जाम में सिलेक्शन होता है और वे टॉप भी करते हैं। ऐसे में आपको भी बहुत मदद मिल जाएगी।
Related FAQs
प्रश्न: नीट में सफलता कैसे प्राप्त करें?
उत्तर: यदि आप नीट में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए मैट्रिक्स सीकर, कौटिल्य सीकर जैसे कोचिंग संस्थान में प्रवेश लेना चाहिए।
प्रश्न: मैं नीट में रैंक कैसे प्राप्त करूं?
उत्तर: यदि आपको नीट में अच्छी रैंक चाहिए तो उसके लिए माइंड को रिलैक्स रखकर बिना प्रेशर के प्रतिदिन कम से कम 8 से 12 घंटे स्टडी करनी चाहिए।
प्रश्न: नीट टॉपर्स कितने घंटे पढ़ाई करते थे?
उत्तर: नीट टॉपर्स दिन में 10 से 12 घंटे की पढ़ाई करते हैं। इसी के साथ ही वे अपना खाली समय सार्थक चीज़ों को करने में लगाते हैं।
प्रश्न: टॉपर्स कितने घंटे सोते हैं?
उत्तर: टॉपर्स प्रतिदिन 7 से 8 घंटे सोते हैं और ऐसा जरुरी भी है। यदि आप इतना नहीं सोएंगे तो आपका मानसिक संतुलन बिगड़ता है और इसका प्रभाव आपकी तैयारी पर पड़ता है।
इन्हें भी पढ़ें: