सीकर में सबसे बेस्ट कोचिंग कौन सी है? जाने बस एक क्लिक में
Sikar Best Coaching: आज हम बात करेंगे सीकर शहर में सबसे बेस्ट कोचिंग इंस्टीट्यूट के बारे में। वैसे तो सीकर शहर में कई तरह के कोचिंग संस्थान खुले हुए हैं जहाँ पर JEE और NEET की कोचिंग दी जाती है। हालाँकि उनमें से किस इंस्टीट्यूट से कोचिंग लेनी सही रहेगी और किस से नहीं, यह सबसे बड़ा सवाल है। ज्यादातर स्टूडेंट्स जो सीकर शहर में JEE और NEET की कोचिंग लेने का सोच रहे हैं, वे भी इसी सवाल का जवाब ढूंढने ही यहाँ आए होंगे।
अब हर कोचिंग इंस्टीट्यूट (Sikar Best Coaching Center) अपने आप में सबसे बेस्ट होने का दावा करता है और करे भी क्यों नहीं, आखिरकार उसे अपने यहाँ स्टूडेंट्स जो लेने हैं। अब अगर वह बेस्ट होने का दिखावा नहीं करेगा तो कौन उनके यहाँ एडमिशन लेगा। ऐसे में आपके लिए कौन सा कोचिंग इंस्टीट्यूट बेस्ट रहेगा, यह जानना बहुत जरुरी हो जाता है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको उसी के बारे में ही बताने वाले हैं। हम आपको यह तो बताएँगे ही कि सीकर शहर में बेस्ट कोचिंग इंस्टीट्यूट कौन सा है बल्कि इसी के साथ ही आपको JEE और NEET के लिए अलग से भी बेस्ट कोचिंग इंस्टीट्यूट की एक लिस्ट देंगे। तो आइए शुरू करते हैं।
Sikar Best Coaching | सीकर में सबसे बेस्ट कोचिंग कौन सी है?
किसी भी शहर में बेस्ट कोचिंग इंस्टीट्यूट की बात की जाए तो यह एक पेचीदा प्रश्न होता है। वह इसलिए क्योंकि इसका जवाब सीधे तौर पर नहीं दिया जा सकता है। वह इसलिए क्योंकि कोई इंस्टीट्यूट इंफ्रास्ट्रक्चर में दूसरे इंस्टीट्यूट से बेस्ट होता है तो कोई इंस्टीट्यूट स्टूडेंट टीचर रेश्यो के हिसाब से। किसी इंस्टीट्यूट में फैकल्टी बहुत फेमस होती है तो किसी में स्टूडेंट्स का रिजल्ट बहुत अच्छा आता है।
ऐसे में हमने पांच मेजर फैक्टर के हिसाब से सीकर के बेस्ट कोचिंग इंस्टीट्यूट (Sikar Best Coaching Institute) का आंकलन किया है। उसके आधार पर ही हम आपको सीकर के टॉप 5 कोचिंग इंस्टीट्यूट की लिस्ट देने जा रहे हैं। आइए पहले उन पांच कोचिंग इंस्टीट्यूट के नाम जान लेते हैं और फिर हम उन पांच फैक्टर पर एक-एक करके बात करेंगे।
तो यदि हम सीकर के बेस्ट कोचिंग इंस्टीट्यूट की बात करें तो उसमें मैट्रिक्स अकैडमी का नाम सबसे पहले आता है। इसके बाद एलन इंस्टीट्यूट का नाम आता है जिसका नाम आपने अवश्य ही सुन रखा होगा। दरअसल जिस एलन का नाम आपने सुन रखा है वह सीकर का नहीं बल्कि कोटा शहर का है। अपनी प्रसिद्धि के कारण एलन ने भारत के कई शहरों में अपनी ब्रांच खोल रखी है जिसमें से सीकर में भी एक ब्रांच है।
इसके बाद गुरुकृपा का नंबर आता है लेकिन वहाँ केवल नीट की ही कोचिंग दी जाती है, JEE की नहीं। फिर क्रमशः प्रिंस और कौटिल्य का नंबर आता है। तो आइए अब हम बात करते हैं कि हमने किन पांच मेजर फैक्टर पर इन इंस्टीट्यूट को सीकर का बेस्ट कोचिंग इंस्टीट्यूट बनाया (Sikar Best Coaching) है।
सीकर के बेस्ट कोचिंग इंस्टीट्यूट की खासियत
कोई भी इंस्टीट्यूट यूँ ही टॉप पर नहीं आ जाता है बल्कि उसके लिए उसे कई वर्षों की मेहनत करनी पड़ती है। अब यह मेहनत तभी रंग लाती है जब वहाँ के स्टूडेंट्स का रिजल्ट सामने आता है। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि यह रिजल्ट भी ओवरऑल पैमाना नहीं हो सकता है। अब आप कहेंगे कि ऐसा क्यों? यह बात आपको नीचे दिए जा रहे पांच पॉइंट्स में समझ में आ जाएगी।
तो यह पांच पॉइंट या फैक्टर वह हैं जो किसी भी इंस्टीट्यूट को टॉप से बॉटम और बॉटम से टॉप पर लेकर जा सकते (Sikar Best Coaching Center) हैं। इनमें सबसे पहले आता है इंस्टीट्यूट का इंफ्रास्ट्रक्चर, फिर फीस, फैकल्टी, स्टूडेंट टीचर रेश्यो और आखिर में स्टूडेंट का रिजल्ट। आइए जाने यह पांच फैक्टर क्यों जरुरी हैं और इसमें कौन सा इंस्टीट्यूट कहाँ ठहरता है।
#1. इंफ्रास्ट्रक्चर
सबसे पहले बात करते हैं कोचिंग इंस्टीट्यूट के इंफ्रास्ट्रक्चर की। अब पहले का जमाना नहीं रहा जब एक छोटे से कमरे में स्टूडेंट्स को पढ़ा लिया जाता था। जमाना बहुत तेजी से बदला है और आज के समय में स्टूडेंट को बाकी से आगे निकलना है तो उसे टॉप लेवल का इंफ्रास्ट्रक्चर भी चाहिए अन्यथा वह बाकी स्टूडेंट्स से पिछड़ जाएगा।
तो इसमें टॉप लेवल के क्लास रूम्स, डिजिटल तकनीक, ऑनलाइन सिलेबस, पढ़ाई का माहौल, डाउट सेंटर्स इत्यादि कई तरह की चीजें आती है। अब अगर हम सीकर के टॉप 5 कोचिंग इंस्टीट्यूट के बीच इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में बात करें तो उसमें मैट्रिक्स और प्रिंस अकैडमी का नाम टॉप पर आता है। पूरे सीकर शहर में यह दोनों अकैडमी ही टॉप लेवल का इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करवा रही है।
#2. फीस
अब बात करते हैं फीस की। जहाँ एक ओर कई कोचिंग इंस्टीट्यूट बहुत भारी भरकम फीस लेते हैं तो कुछ बहुत कम फीस में भी पढ़ाने को तैयार हो जाते हैं। जबकि यह दोनों ही सही नहीं है। आइए जानते हैं कैसे। दरअसल जो इंस्टीट्यूट ज्यादा फीस लेते हैं, वे अपनी ब्रांड वैल्यू के कारण ऐसा करते हैं। उन्हें लगता है कि उनका नाम सुनकर स्टूडेंट्स तो आएंगे ही तो ऐसे में ज्यादा फीस लेने में क्या बुराई।
वहीं जो इंस्टीट्यूट कम फीस में भी पढ़ाने को तैयार हो जाते हैं, वे स्टूडेंट्स को अपने यहाँ खींचने के लिए ऐसा करते हैं। अब उनके यहाँ फीस तो कम होती है लेकिन वे बाकी फैसिलिटी में कमी कर देते हैं जिसका भुगतान आखिरकार स्टूडेंट को ही करना पड़ता है। ऐसे में अगर फीस की बात की जाए तो इन सभी में एलन और प्रिंस की फीस सबसे ज्यादा है जबकि बाकी की फीस मॉडरेट है।
#3. फैकल्टी
इंफ्रास्ट्रक्चर और फीस के बाद बारी आती है वहाँ पढ़ाने वाली फैकल्टी की। अब आप JEE और NEET की कोचिंग लेने जा रहे हैं तो आपकी नैया पार तो फैकल्टी अर्थात टीचर के द्वारा ही लगेगी ना। अब अगर टीचर ही अच्छा ना मिले तो आपका वहाँ पढ़ने का क्या ही लाभ। वहीं टीचर टॉप लेवल का और स्टूडेंट्स को समझने वाला मिल जाए तो कमजोर स्टूडेंट भी तेजी से आगे निकल जाता है।
इस फैक्टर में पूर्ण रूप से मैट्रिक्स अकैडमी बाजी मारती हुई दिखती है। वह इसलिए क्योंकि मैट्रिक्स की कुछ फैकल्टी बहुत टॉप की है। ऐसे में मैट्रिक्स अकैडमी के मदन सर, मान सर, अरिहंत सर, एलन सीकर के प्रमोद सर, सुरेन्द्र सर, गुरुकृपा के प्रदीप सर व योगेन्द्र सर इस लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं।
#4. स्टूडेंट टीचर रेश्यो
यह एक बहुत ही जरुरी फैक्टर है जो बहुत से स्टूडेंट्स और यहाँ तक कि उनके पेरेंट्स भी अनदेखा कर देते हैं। वह इसलिए क्योंकि ना तो कोचिंग इंस्टीट्यूट इसके बारे में बात करना चाहते हैं और ना ही वे चाहते हैं कि आप इसके बारे में जाने या उनसे पूछे। स्टूडेंट टीचर रेश्यो का मतलब हुआ कि एक इंस्टीट्यूट में कितने स्टूडेंट के ऊपर एक टीचर उपलब्ध है।
अब कुछ बड़े व नामी इंस्टीट्यूट अपने यहाँ स्टूडेंट्स तो बहुत ले लेते हैं लेकिन उनके यहाँ उतने टीचर्स नहीं होते हैं। ऐसे में एक ही क्लास में 100 से अधिक स्टूडेंट्स को एक टीचर पढ़ा रहा होता है जिस कारण ना तो स्टूडेंट के डाउट सही से क्लियर हो पाते हैं और ना ही वह उन्हें पूछ पाता है। इस फैक्टर में मैट्रिक्स, गुरुकृपा इंस्टीट्यूट बहुत ही सही हैं क्योंकि वहाँ स्टूडेंट टीचर रेश्यो बाकी इंस्टीट्यूट की तुलना में बहुत संतुलित बना हुआ है।
#5. रिजल्ट
अब बात करते हैं सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर के बारे में जो है स्टूडेंट्स का रिजल्ट। जब भी हम किसी इंस्टीट्यूट के बारे में जानना चाहते हैं या फिर इंस्टीट्यूट हमें अपने बारे में बताना चाहता है तो वह इंस्टीट्यूट सबसे पहले अपने यहाँ के टॉप स्टूडेंट्स या कुल सलेक्टेड स्टूडेंट्स के बारे में जानकारी देता है जो कि सही भी है लेकिन पूर्ण रूप में नहीं।
वह इसलिए क्योंकि अगर आप सीकर में JEE और NEET में सेलेक्ट होने वाले सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स की बात करेंगे तो उसमें एलन टॉप करेगा लेकिन वास्तविकता में उसमें मैट्रिक्स और कौटिल्य जैसी अकैडमी टॉप पर हैं। अब आप समझिए यह कैसे। मान लीजिए कि एलन में एक हज़ार स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं और उसमें से 100 स्टूडेंट्स सेलेक्ट होते हैं तो उसका रिजल्ट मात्र 10 प्रतिशत रहा। वहीं मैट्रिक्स में 200 स्टूडेंट पढ़ रहे हैं और उसमें से 50 स्टूडेंट सेलेक्ट होते हैं तो उसका रिजल्ट 25 प्रतिशत रहा।
अब कहने को तो एलन से 100 स्टूडेंट सेलेक्ट हुए हैं और मैट्रिक्स से उसके आधे लेकिन रिजल्ट मैट्रिक्स का अच्छा रहा। ऐसे में आपको किसी इंस्टीट्यूट के बारे में अच्छे से जानना है तो आपको केवल ऊपर ऊपर की बातों में नहीं आना चाहिए बल्कि उसकी गहराई में जाना चाहिए।
इस तरह से अगर हम ओवरऑल बात करें तो सीकर शहर में बेस्ट कोचिंग इंस्टीट्यूट (Sikar Best Coaching Institute) के बारे में बात की जाएगी तो उसमें मैट्रिक्स अकैडमी का नाम सबसे पहले लिया जाएगा। फिर उसके बाद एलन और बाकी इंस्टीट्यूट का नाम आएगा। चलिए अब आपको JEE और NEET के लिए अलग से बेस्ट कोचिंग इंस्टीट्यूट का क्रम भी दिखा देते हैं।
सीकर में JEE के बेस्ट कोचिंग इंस्टीट्यूट | Sikar Best Coaching For JEE
सीकर में JEE के लिए बेस्ट कोचिंग की बात हो रही है तो उसमें मैट्रिक्स का स्थान पहले नंबर पर आता है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण सीकर से JEE में सेलेक्ट होने वाले टॉप 5 स्टूडेंट्स में से 4 स्टूडेंट का मैट्रिक्स अकैडमी से होना बतलाता है। तो चलिए सीकर की टॉप 5 JEE अकैडमी के बारे में जान लीजिए।
- मैट्रिक्स JEE अकैडमी
- एलन इंस्टीट्यूट
- प्रिंस अकैडमी
- कौटिल्य इंस्टीट्यूट
- सीएलसी
सीकर में NEET के बेस्ट कोचिंग इंस्टीट्यूट | Sikar Best Coaching For NEET
अब जब आपने सीकर की टॉप 5 JEE अकैडमी के बारे में जान लिया है तो यह मत मानकर चलिए कि यही अकादमी NEET के लिए उसी क्रम में ही होगी या केवल यही अकैडमी ही इसमें होगी। इनका क्रम और नाम दोनों ही सीकर की टॉप 5 NEET अकैडमी के लिए बदल जाने वाला है। तो आइए जाने सीकर के टॉप 5 NEET इंस्टीट्यूट के बारे में।
- मैट्रिक्स नीट डिविजन
- गुरुकृपा इंस्टीट्यूट
- एलन इंस्टीट्यूट
- सीएलसी
- प्रिंस इंस्टीट्यूट
निष्कर्ष
इस तरह से आपने सीकर में टॉप इंस्टीट्यूट के रूप में JEE और NEET कोचिंग अकादमी (Sikar Best Coaching) के बारे में जान लिया है। इस सूची में मैट्रिक्स अकैडमी का नाम पहले नंबर पर लिया जाता है। इसके लिए वहाँ का टॉप लेवल का इंफ्रास्ट्रक्चर होने के साथ-साथ फैकल्टी का अनुभव और स्टूडेंट्स का लगातार टॉप करना भी शामिल है। फिर एलन का नाम लिया जाता है तो फिर गुरुकृपा और प्रिंस अकैडमी भी कुछ कम नहीं है।
ऐसे में अगर आप JEE और NEET में से किसी एक की कोचिंग लेने का सोच रहे हैं तो आपको सीकर की टॉप मोस्ट अकैडमी से ही पढ़ना चाहिए। इसका लाभ आपको यह मिलेगा कि आपके JEE और NEET के एग्जाम में सिलेक्शन होने की संभावना बहुत बढ़ जाएगी। वह इसलिए क्योंकि टॉप लेवल के कोचिंग संस्थान से टॉप लेवल की गाइडेंस भी मिलती है।
Related FAQs
प्रश्न: सीकर में नीट के लिए कौन सी कोचिंग सबसे अच्छी है?
उत्तर: सीकर में नीट के लिए जिस कोचिंग का नाम टॉप पर लिया जाता है वह मैट्रिक्स नीट डिविजन है। इसके बाद गुरुकृपा इंस्टीट्यूट का नाम आता है।
प्रश्न: क्या सीकर नीट के लिए अच्छा है?
उत्तर: सीकर नीट के लिए बेस्ट सिटी कही जा सकती है क्योंकि यहाँ मैट्रिक्स, गुरुकृपा, प्रिंस जैसे जाने माने कोचिंग संस्थान हैं।
प्रश्न: नीट की सबसे अच्छी कोचिंग कौन सी है?
उत्तर: नीट की सबसे अच्छी कोचिंग सीकर की मैट्रिक्स अकैडमी और कोटा का एलन इंस्टीट्यूट है। आप दोनों में से किसी में भी एडमिशन ले सकते हैं।
प्रश्न: सीकर में नीट के लिए कौन सी कोचिंग रैंक 1 है?
उत्तर: सीकर में नीट के लिए मैट्रिक्स अकादमी की कोचिंग रैंक 1 है और उसके बाद गुरुकृपा का नंबर आता है।
इन्हें भी पढ़ें: