,

NEET Exam Pattern In Hindi | नीट परीक्षा पैटर्न 2024 | SCAS

NEET Exam Pattern In Hindi

देशभर के मेडिकल कॉलेज में छात्रों का प्रवेश करवाने के लिए नीट का एग्जाम आयोजित करवाया जाता (NEET Exam Pattern In Hindi) है। इससे पहले AIPMT व अन्य कई तरह के एग्जाम लिए जाते थे पिछले कुछ वर्षों से सभी तरह के एग्जाम को एक साथ करके नीट की परीक्षा ली जाती है। ऐसे में बहुत से छात्रों को नीट के बारे में इतनी जानकारी नहीं होती है और खासतौर पर नीट परीक्षा पैटर्न के बारे में बहुत छात्र आशंकित रहते हैं।

हम आपको पहले ही बता दें कि नीट एग्जाम का पैटर्न समय-समय पर बदला जा सकता (NEET Exam Details In Hindi) है और वो इसको आयोजित करवाने वाली एजेंसी पर निर्भर करता है। पिछली बार नीट परीक्षा पैटर्न को वर्ष 2021 में बदला गया था और उसके बाद से इसे ही माना गया है। ऐसे में आज के इस लेख के माध्यम से हम आपके साथ नीट परीक्षा पैटर्न 2024 के बारे में ही चर्चा करने वाले हैं।

आज के इस लेख को पढ़ कर ना केवल आपको नीट एग्जाम पैटर्न 2024 के बारे में लेटेस्ट अपडेट (Merits Of NEET Exam) मिलेगी बल्कि इसमें आपसे क्या कुछ पूछा जाता है, किस विषय पर कितने प्रश्न पूछे जाते हैं, उसके कितने अंक आपको मिलते हैं, इत्यादि हरेक चीज़ के बारे में जानकारी मिलेगी। तो आइये जाने नीट परीक्षा पैटर्न हिंदी में।

नीट परीक्षा पैटर्न 2024

नीट की परीक्षा को पहली बार वर्ष 2013 में आयोजित किया गया था। उसके अगले दो साल अर्थात वर्ष 2014 व 2015 में इसे सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर स्थगित कर दिया गया (NEET Exam Details In Hindi) था लेकिन फिर वर्ष 2016 से इसे लगातार आयोजित किया जा रहा है। अभी यदि आपको भारत के किसी भी सरकारी से लेकर निजी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाना है तो उसके लिए नीट की परीक्षा को उत्तीर्ण किया जाना बहुत ही जरुरी हो जाता है।

यदि आपने नीट परीक्षा को क्लियर नहीं किया हुआ (Who Conduct NEET Exam 2024) है तो आपको सरकारी मेडिकल कॉलेज में तो प्रवेश मिलेगा ही नहीं और यहाँ तक कि उच्च व प्रसिद्ध निजी मेडिकल कॉलेज में भी सामान्य प्रवेश नहीं मिलेगा। ऐसे में नीट की परीक्षा को पास करना बहुत ही जरुरी हो जाता है। तो यदि नीट की परीक्षा को पास करना है तो उसके पैटर्न को समझना भी बहुत जरुरी हो जाता है क्योंकि इसके बिना तो आप उसे किसी भी हालत में पास नहीं कर पाएंगे।

ऐसे में यदि आपको नीट एग्जाम पैटर्न (NEET Exam Pattern In Hindi) को समझना है तो उसके लिए आपको नीट की परीक्षा में पूछे जाने वाले विषय, उसका सिलेबस, उसके कुल प्रश्न, उसके अंक व समय के बारे में जानकारी होनी बहुत ही जरुरी हो जाती है। तो हम आपको नीट परीक्षा पैटर्न 2024 के बारे में सिलसिलेवार तरीके से हर चीज़ के ऊपर विस्तृत जानकारी देंगे। आइये समझें नीट एग्जाम पैटर्न 2024 के बारे में विस्तार से।

#1. नीट एग्जाम के विषय

सबसे पहले बात करते हैं नीट की परीक्षा में पूछे जाने वाले विषयों के बारे में। तो यहाँ आप यह जान लें कि नीट की परीक्षा आपके द्वारा बारहवीं कक्षा को मेडिकल स्ट्रीम से पास करने के बाद आयोजित करवायी जाती है। इसके लिए आपके पास अपनी 11वीं व 12वीं क्लास में मेडिकल स्ट्रीम का होना अनिवार्य है और उसी के साथ ही बारहवीं में आपके कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने जरुरी (NEET Exam Subjects 2024) हैं। हालाँकि आरक्षित वर्ग के छात्रों को इसमें कुछ छूट दी गयी है जो 40 प्रतिशत से 45 प्रतिशत के बीच की है।

नीट एग्जाम में आपसे आपके 11वीं व 12वीं विषय में पढाये गए तीन विषयों के ऊपर ही प्रश्न पूछे जाते (NEET Exam Details In Hindi) हैं। ऐसे में आपसे जिन तीन तरह के विषयों पर प्रश्न पूछे जाएंगे वह इस प्रकार हैं:

  • फिजिक्स या भौतिक विज्ञान

नीट एग्जाम में सबसे पहले तो आपसे फिजिक्स सब्जेक्ट पर प्रश्न पूछे जाते हैं जिसे हम भौतिक विज्ञान के नाम से भी जानते हैं। इसमें आने वाले प्रश्न वही होंगे जो आपने अपनी 11वीं और 12वीं कक्षा की पढ़ाई में पढ़े होंगे। नीट एग्जाम में पूछे गए कुल प्रश्नों में से फिजिक्स के प्रश्नों की संख्या 25 प्रतिशत की होती है।

  • केमिस्ट्री या रसायन शास्त्र

नीट एग्जाम का दूसरा सब्जेक्ट केमिस्ट्री होता है जिसे हम रसायन विज्ञान भी कहते हैं। इसमें केमिस्ट्री के तरह-तरह के फॉर्मूला, मेथड इत्यादि विषय पर प्रश्न पूछे जाते हैं। फिजिक्स की तरह ही केमिस्ट्री के प्रश्नों की संख्या भी नीट परीक्षा में 25 प्रतिशत की होती है।

  • बायोलॉजी या जीव विज्ञान

नीट एग्जाम का जो तीसरा और सबसे महत्वपूर्ण विषय होता है वह होता है बायोलॉजी क्योंकि यही आपका नीट एग्जाम पास करवा सकता है। जितने प्रश्न फिजिक्स व केमिस्ट्री को मिलाकर पूछे जाते हैं, उतने अकेले बायोलॉजी से पूछे जाते हैं। वह इसलिए क्योंकि नीट परीक्षा में बायोलॉजी को दो भागों में तोड़कर प्रश्न पूछे जाते हैं, जो इस प्रकार है:

– जूलॉजी या प्राणी विज्ञान

इसे हम हिंदी में जंतु विज्ञान के नाम से भी जानते हैं जिसमें अलग-अलग तरह के जीव-जंतुओं और मनुष्यों के शरीर की प्रणाली पर प्रश्न पूछे जाते हैं। तो नीट एग्जाम का पैटर्न 25 प्रतिशत इसी पर ही निर्भर करता है अर्थात उसके 25 प्रतिशत प्रश्न इसी विषय पर ही पूछे जाएंगे।

– बॉटनी या वनस्पति विज्ञान

नीट एग्जाम के पैटर्न में जो अंतिम विषय होता है वह होता है बॉटनी जिसे हम वनस्पति विज्ञान भी कहते हैं। इसमें पूछे गए प्रश्नों की संख्या भी 25 प्रतिशत होती है जिसमें आपसे पेड़-पौधों के विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।

#2. नीट एग्जाम का सिलेबस

अब बात करते हैं नीट एग्जाम के सिलेबस की। तो जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि आपकी 11वीं और 12वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय में जो भी सिलेबस आता (NEET Exam Syllabus 2024 In Hindi) है, वही आपसे नीट की परीक्षा में पूछे जाते हैं। इनके अलावा नीट में कोई भी प्रश्न इनके बाहर से नहीं पूछा जाता है। ऐसे में फिजिक्स केमिस्ट्री व बायोलॉजी के 11वीं और 12वीं कक्षा के विषय ही नीट एग्जाम का सिलेबस होता है।

ऐसे में आपसे जिन-जिन विषयों पर प्रश्न पूछे जा सकते (NEET Exam Pattern In Hindi) हैं या ऊपर बताये गए सब्जेक्ट में से जिन जिन विषय पर प्रश्न आ सकते हैं, उनकी सूची कुछ इस प्रकार है:

नीट एग्जाम में फिजिक्स का सिलेबस

नीट की परीक्षा में फिजिक्स विषय से जिन जिन अध्यायों या पाठ पर प्रश्न पूछे जा सकते (NEET Exam Physics Syllabus) हैं वे हैं:

  • Thermodynamics
  • गति के नियम या लॉ ऑफ मोशन
  • – Kinematics
  • करंट इलेक्ट्रिसिटी
  • एटम
  • इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स
  • ऑप्टिक्स
  • Gravitation
  • कार्य, ऊर्जा व शक्ति इत्यादि।

इनके अलावा जो भी अध्याय आपको फिजिक्स विषय में पढ़ाये जाएंगे, वे सभी ही नीट एग्जाम में आ सकते हैं। इसलिए आप अपनी 11वीं और 12वीं कक्षा की पढ़ाई को बहुत ही ध्यान के साथ करें और फिजिक्स के हर चैप्टर को अच्छे से समझें।

नीट एग्जाम में केमिस्ट्री का सिलेबस

अब नीट के एग्जाम में केमिस्ट्री से भी वही अध्याय आते हैं जो आपने अपनी 11वीं और 12वीं कक्षा की पढ़ाई में पढ़े (NEET Exam Chemistry Syllabus) होंगे। इनमें से कुछ प्रमुख विषय हैं:

  • हाइड्रोजन
  • हाइड्रोकार्बन
  • सॉलिड स्टेट
  • सलूशन या विलयन
  • Biomolecules
  • Equilibrium
  • P Block एलिमेंट्स
  • विद्युत रसायन
  • Polymers या बहुलक
  • एनवायर्नमेंटल केमिस्ट्री
  • सरफेस केमिस्ट्री इत्यादि।

फिजिक्स की तरह ही केमिस्ट्री के सभी तरह के अध्याय से प्रश्न नीट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं जो आपने अपनी 11वीं और 12वीं कक्षा की पढ़ाई में पढ़े होंगे।

नीट एग्जाम में बायोलॉजी का सिलेबस

अब करते हैं बात नीट एग्जाम के सबसे महत्वपूर्ण विषय के बारे में जो है बायोलॉजी जिसे हम जूलॉजी और बॉटनी दो भागो में तोड़कर देखते हैं। आपने भी अपनी 11वीं और 12वीं कक्षा की पढ़ाई को इन दो अलग-अलग किताबों से पढ़ा (NEET Exam Biology Syllabus) होगा। ऐसे में इनमें कुछ इस तरह के विषय या अध्याय नीट एग्जाम के सिलेबस में आते हैं।

  • रिप्रोडक्शन या प्रजनन
  • आनुवांशिकी व विकास
  • मानव शरीर विज्ञान
  • कोशिका की सरंचना व कार्य
  • बायोलॉजी व ह्यूमन वेलफेयर
  • इकोलॉजी व एनवायरनमेंट
  • प्लांट फिजियोलॉजी
  • जैव प्रोद्योगिकी इत्यादि।

इसमें आपको जूलॉजी और बॉटनी में पढ़ाये जाने वाले हर तरह के अध्याय को बहुत ही बारीकी से पढ़ना होगा क्योंकि अकेले बायोलॉजी से ही आपकी नीट परीक्षा के 50 प्रतिशत प्रश्न और इतने ही अंक होंगे। ऐसे में 11वीं से ही बायोलॉजी को मन लगाकर पढ़ना शुरू कर देंगे तो बेहतर रहेगा।

#3. नीट एग्जाम के प्रश्न

अभी तक आपने नीट एग्जाम में किस किस विषय से प्रश्न पूछे जा सकते हैं और नीट का सिलेबस क्या कुछ होता है, इसके बारे में तो जान लिया है लेकिन उसमें किस विषय से कितने प्रश्न और किस पैटर्न में पूछे जाते हैं, इसके बारे में जाना जाना अभी बाकि है। ऐसे में नीट परीक्षा पैटर्न के अनुसार आपसे कुल 200 प्रश्न पूछे जाते हैं लेकिन उसमें से आपको केवल 180 प्रश्नों के उत्तर ही देने होते (NEET Exam Questions Pattern) हैं। अब यह 180 प्रश्न उन 200 में से नहीं चुनने होते हैं जबकि इनका चुनाव आपको उनके खंड के आधार पर करना होता है।

इन 200 में से हरेक विषय पर आपसे 50 प्रश्न पूछे जाते हैं। नीट में कुल 4 विषय होते हैं तो हरेक विषय के 50 प्रश्न को मिला लिया जाए तो कुल 200 प्रश्न हो जाते हैं। अब आपको उन 50 में से केवल 45 प्रश्नों के ही उत्तर देने होते हैं लेकिन इन्हें आप 50 में से किन्हीं 45 प्रश्नों को नहीं चुन सकते हैं। इसके लिए नीट परीक्षा पैटर्न बनाया गया है जिसमें प्रत्येक विषय के अनुसार दो खंड होते हैं जिन्हें खंड अ व खंड ब में बांटा गया होता है।

प्रत्येक विषय के खंड अ में कुल 35 प्रश्न होते हैं जिनके उत्तर देने जरुरी होते हैं अर्थात आपको इन 35 प्रश्नों को हल करना ही होता है और इन्हें आप छोड़ नहीं सकते हैं। वहीं प्रत्येक विषय के खंड ब में कुल 15 प्रश्न होते हैं जिनमें से आप किन्हीं 10 प्रश्नों के उत्तर देने के लिए स्वतंत्र होते (NEET Exam Question Paper Pattern) हैं जबकि अन्य 5 प्रश्नों को आप छोड़ सकते हैं। इसे आप कुछ इस तरह से समझ सकते हैं।

विषय

खंड अ

खंड ब

फिजिक्स 35 प्रश्न (सभी जरुरी) 15 प्रश्न (कुल 10 जरूरी)
केमिस्ट्री 35 प्रश्न (सभी जरुरी) 15 प्रश्न (कुल 10 जरूरी)
जूलॉजी 35 प्रश्न (सभी जरुरी) 15 प्रश्न (कुल 10 जरूरी)
बॉटनी 35 प्रश्न (सभी जरुरी) 15 प्रश्न (कुल 10 जरूरी)
कुल 140 प्रश्न (सभी जरुरी) 60 प्रश्न (40 जरुरी)

तो इस तरह से आपको इन 200 प्रश्नों में से कुल 180 प्रश्नों के ही उत्तर देने होते हैं लेकिन आपको यह प्रत्येक विषय के खंड ब में से चुनने होते हैं। खंड अ के सभी प्रश्न आपको हल करने होते हैं। हालाँकि यदि आपको कोई प्रश्न समझ नहीं आता है तो आप उसको छोड़ सकते हैं।

#4. नीट एग्जाम के नंबर

अब करते हैं नीट परीक्षा में मिलने वाले नंबर की बात। आखिरकार इन्हीं नंबर की बदौलत ही तो आप नीट एग्जाम को पास कर पाते हैं या उसमें चूक जाते हैं। तो नीट की परीक्षा में सभी विषयों से पूछे जाने वाले सभी प्रश्नों के उत्तरों के अंक एक समान ही रहते (NEET Exam Total Marks Subject Wise) हैं जो कि 4 है। ऐसे में यदि आप नीट एग्जाम में किसी प्रश्न का उत्तर देते हैं और यदि वह सही है तो उसके लिए आपको कुल 4 अंक मिलेंगे।

इसी तरह यदि आप किसी प्रश्न का उत्तर देते हैं और यदि वह गलत उत्तर है तो उसके लिए आपका 1 अंक काट लिया जाएगा। वहीं यदि आप किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देते है तो उसके लिए आपको कोई अंक नहीं दिया जाएगा। आइये हर विषय के अनुसार नीट एग्जाम में कितने नंबर दिए जाते (NEET Exam Total Marks 2024) हैं, उसको समझ लेते हैं।

विषय

सही उत्तर के अंक गलत उत्तर के अंक कुल अंक अधिकतम अंक

न्यूनतम अंक

फिजिक्स +4 -1 180 +180 -45
केमिस्ट्री +4 -1 180 +180 -45
जूलॉजी +4 -1 180 +180 -45
बॉटनी +4 -1 180 +180 -45
कुल 720 +720 -180

इस तरह से यदि आप नीट की परीक्षा में बैठते हैं और आप सभी प्रश्नों के उत्तर देते हैं तो उसके लिए आपको अधिकतम अंक 720 मिल सकते हैं तो वहीं न्यूनतम अंक -180 आ सकते हैं।

#5. नीट एग्जाम का समय

अब यदि हम नीट एग्जाम पैटर्न के अनुसार उसको करने के लिए कुल समय की बात करें तो इसके लिए आपको 3 घंटे 20 मिनट का समय दिया जाता (NEET Exam Time Duration) है। एक तरह से आपको कुल 200 मिनट का समय नीट की परीक्षा को देने के लिए दिया जाता है। आप इन 200 मिनट में इन 180 प्रश्नों का उत्तर देने के लिए बाध्य होते हैं।

हालाँकि आपको परीक्षा शुरू होने से तुरंत पहले ही नीट परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंचना होता है बल्कि उससे कम से कम एक घंटा पहले वहां पहुंचना होता है। वह इसलिए क्योंकि आपको सीधे एग्जाम हॉल में नहीं ले जाया जाता है बल्कि उससे पहले आपकी आईडी चेक की जाती (NEET Exam Timing 2024) है, आपकी एंट्री करवायी जाती है और अन्य डिटेल भरी जाती है। उसके बाद ही तय समय पर नीट परीक्षा शुरू करवायी जाती (NEET Exam Pattern In Hindi) है जिसे करने के लिए 3 घंटे 20 मिनट का समय होता है।

नीट एग्जाम कौन करवाता है?

अब आपको यह भी जान लेना (Who Conduct NEET Exam 2024) चाहिए कि आखिरकार किसके द्वारा नीट एग्जाम लिया जाता है। तो जब वर्ष 2013 में नीट एग्जाम शुरू किया गया था तब मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा नीट एग्जाम लिया गया था। उसके बाद से भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय व मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा एक बोर्ड या एजेंसी गठित की गयी जो नीट एग्जाम करवाती है।

 इस एजेंसी को हम राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी या नेशनल टेस्टिंग एजेंसी / National Testing Agency के नाम से जानते हैं। इसे हम शोर्ट फॉर्म में NTA भी कह सकते (NEET Exam Kon Karwata Hai) हैं जिसके माध्यम से हर वर्ष नीट एग्जाम को लिया जाता है। हालाँकि इस पर नियंत्रण शिक्षा मंत्रालय और मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया का ही होता है जिनके द्वारा NTA में अधिकारियों की नियुक्ति की जाती है। इन्हीं के ऊपर ही देशभर के मेडिकल कॉलेज में छात्रों के चयन का उत्तरदायित्व होता है।

नीट एग्जाम के फायदे

अब आपको नीट एग्जाम देने के क्या कुछ फायदे होते हैं या नीट एग्जाम की मेरिट के बारे में जानकारी ले लेनी चाहिए। वैसे तो नीट एग्जाम के द्वारा ही आप भारत के टॉप लेवल के मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाते (Merits Of NEET Exam) हैं फिर चाहे वह सरकारी मेडिकल कॉलेज हो या फिर प्राइवेट मेडिकल कॉलेज। हालाँकि यह आपके लिए किस तरह से फायदेमंद होता है या नीट एग्जाम देने के क्या कुछ लाभ हैं, आइये उन पर एक नज़र डाल लेते हैं।

  • पहले के समय में मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाना होता था तो उसके लिए हर राज्य के अपने मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट होते थे और साथ ही बड़े प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के अलग से टेस्ट होते थे। जब से नीट आया है तब से ही हर मेडिकल कॉलेज में प्रवेश इसके माध्यम से होने लगा है।
  • अलग अलग टेस्ट देने पर आपको अलग अलग फीस का भुगतान करना होता था जबकि नीट एक ही बारी में होने वाला एग्जाम है जो देशभर में आयोजित करवाया जाता (NEET Exam Ke Fayde) है। ऐसे में आपको फीस भी एक बारी ही देनी होती है।
  • नीट के माध्यम से आपका चयन देश के किसी भी मेडिकल कॉलेज में हो सकता है और आप अपने को मिले कुल अंकों के आधार पर कोई भी मेडिकल कॉलेज भर सकते हैं या उसके लिए आवेदन भेज सकते हैं।
  • नीट की परीक्षा केवल अंग्रेजी व हिंदी में ही नहीं बल्कि भारत की 9 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित करवायी जाती है। ऐसे में आप बिना किसी टेंशन के अपनी मातृभाषा में नीट एग्जाम दे सकते हैं।
  • यह हर वर्ष निर्बाध रूप से आयोजित होने वाली परीक्षा है और इसमें किसी तरह की देरी नहीं होती है क्योंकि हर वर्ष देशभर के सभी मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष के छात्रों की सीट इसी एग्जाम के माध्यम से ही भरी जाती है।

इस तरह से नीट की परीक्षा देने पर आपको कई तरह के फायदे देखने को मिलते हैं। हालाँकि बहुत से छात्र पहली बार में नीट में पास नहीं हो पाते हैं और यदि पास हो भी जाते हैं तो उन्हें अपनी पसंद का मेडिकल कॉलेज नहीं मिलता है तो वे दूसरे वर्ष नीट एग्जाम में फिर से बैठते (NEET Exam Pattern In Hindi) हैं।

यह बहुत हद्द तक इस पर भी निर्भर करता है कि आप नीट की कोचिंग किस इंस्टिट्यूट से ले रहे हैं। यदि आपको टॉप लेवल का इंस्टिट्यूट मिल जाता है तो फिर आपका पहले या दूसरे वर्ष में ही नीट में चयन हो जाता है। यदि आप सीकर शहर में नीट की कोचिंग लेने का सोच रहे हैं तो उसके लिए मैट्रिक्स इंस्टिट्यूट सबसे बढ़िया है और यदि कोटा पढ़ने जाना है तो उसके लिए एलन इंस्टिट्यूट बेहतर रहेगा।

नीट परीक्षा पैटर्न 2024 – Related FAQs

प्रश्न: नीट 2024 का नया पैटर्न क्या है?

उत्तर: नीट 2024 में 200 प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमें से 180 प्रश्नों के उत्तर विद्यार्थी को देने होंगे और हर प्रश्न के सही होने पर 4 नंबर मिलेंगे बाकी की जानकारी आप ऊपर का लेख पढ़ कर प्राप्त कर सकते हो।

प्रश्न: नीट 2024 में कितने चैप्टर होते हैं?

उत्तर: नीट 2024 में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी और जूलॉजी से प्रश्न आयेंगे जिसके बारे में अधिक जानकारी आप ऊपर का लेख पढ़ कर प्राप्त कर सकते हो।

प्रश्न: नीट 2024 का पेपर कौन बनाएगा?

उत्तर: नीट 2024 का पेपर NTA द्वारा लिया जाएगा।

इन्हें भी पढ़ें:

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *