नीट के लिए सबसे अच्छा राज्य कौन सा है? बेस्ट स्टेट व कोचिंग संस्थान
Best NEET Coaching State In India In Hindi: नीट का एग्जाम नेशनल लेवल का एग्जाम है जिसमें हर वर्ष हजारों लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स भाग लेते हैं। इसके लिए उनके द्वारा कड़ी मेहनत की जाती है ताकि किसी भी तरह से ना केवल उनका नीट एग्जाम में सिलेक्शन हो जाए बल्कि अच्छी रैंक भी आए ताकि उसके बलबूते उन्हें टॉप लेवल का सरकारी मेडिकल कॉलेज मिल सके। ऐसे में बहुत से स्टूडेंट्स अपनी 11 वीं क्लास से ही नीट की तैयारी करना शुरू कर देते हैं तो कुछ अपनी बारहवीं या उसे पास करने के बाद नीट की तैयारी करना शुरू करते हैं।
अब यह आर्टिकल उन सभी स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर लिखा जा रहा है जो नीट के लिए बेस्ट स्टेट की खोज में हैं अर्थात भारत का कौन सा राज्य नीट की सबसे बेस्ट कोचिंग देता है। अब नीट की तैयारी करवाने में राजस्थान, दिल्ली, तेलंगाना, बिहार जैसे राज्यों का नाम लिया जाता है। इनके भी कुछ एक शहर नीट की कोचिंग देने में टॉप पर आते हैं जैसे कि सीकर, कोटा, दिल्ली, हैदराबाद या पटना इत्यादि।
ऐसे में आपके लिए कौन सा राज्य नीट के लिए सबसे अच्छा रहने वाला है, यह एक अहम प्रश्न (Best State For NEET Preparation In India In Hindi) है। आज का हमारा यह आर्टिकल इसी विषय को ही ध्यान में रखकर लिखा गया है। तो चलिए जानते हैं भारत का कौन सा राज्य नीट के लिए सबसे अच्छा राज्य है।
नीट के लिए सबसे अच्छा राज्य कौन सा है?
जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि भारत देश में कुछ चुनिंदा राज्य ही ऐसे राज्य हैं जहाँ नीट की टॉप लेवल की कोचिंग दी जाती है। वैसे तो नीट की कोचिंग भारत के हरेक राज्य के हरेक शहर में दी जाती (NEET Best Coaching State In India In Hindi) है। वहीं टॉप सिटी या मेट्रो जैसे शहरों में एक से बढ़कर एक नीट कोचिंग सेंटर्स खुले होते हैं। अब यदि इनमें से कुछ टॉप राज्यों के नाम हम आपके सामने रखें तो उनके नाम होंगे:
- राजस्थान
- दिल्ली
- तेलंगाना
- बिहार
- तमिलनाडु
तो यह पांच राज्य नीट की कोचिंग देने के मामले में भारत के टॉप राज्यों में शामिल हैं। हालाँकि यहाँ बात सूची या किसी लिस्ट की नहीं हो रही है बल्कि बात हो रही है इन सभी में सबसे बेस्ट राज्य कौन सा है। तो यदि हम भारत के अंदर नीट के लिए सबसे अच्छे राज्य की बात करेंगे तो उसमें केवल और केवल एक ही नाम उभर कर सामने आता है और वह है राजस्थान।
आपने भी अक्सर नीट या फिर जेईई की कोचिंग लेने के लिए बार-बार इसी राज्य का ही नाम सुन रखा (Best NEET Coaching State In India In Hindi) होगा। इसके पीछे कई कारण हैं जिनके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं।
नीट के लिए राजस्थान क्यों है सबसे अच्छा राज्य?
ऊपर हमने नीट के लिए सबसे अच्छे राज्यों की सूची तो दे दी है और साथ ही यह भी बता दिया है कि इन सभी में राजस्थान ही नीट के लिए सबसे अच्छा राज्य माना जाता (Best State For NEET Preparation In India In Hindi) है लेकिन आपने अभी तक यह नहीं जाना है कि राजस्थान ही क्यों?
ऐसे में आपके लिए यह जानना भी आवश्यक हो जाता है कि राजस्थान राज्य में ही ऐसी क्या बात है जो इसे नीट की कोचिंग देने में बाकी सभी राज्यों से टॉप पर लाकर खड़ा करती है। इसको जानने से पहले यह जान लें कि किस राज्य के कौन-से शहर नीट की कोचिंग देने में सबसे आगे और बेस्ट हैं।
- राजस्थान के सीकर, कोटा और जयपुर शहर
- तेलंगाना का हैदराबाद शहर
- बिहार का पटना शहर
- तमिलनाडु का चेन्नई शहर
इस तरह से सीकर, कोटा, जयपुर, हैदराबाद, पटना और चेन्नई शहरों को नीट की कोचिंग देने में अग्रणी शहरों में गिना जाता है। अब हम जानेंगे कि बाकी राज्यों की तुलना में राजस्थान राज्य के शहरों में ही ऐसी क्या बात है जो इसे बाकी सभी राज्यों से अलग बनाती है। चलिए इसके बारे में भी जान लेते हैं।
-
महंगा रहन सहन
आपने ध्यान दिया होगा कि बाकी जितने भी राज्य हैं, वहाँ नीट की कोचिंग देने में वहाँ की राजधानी ही टॉप पर है। जैसे कि तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद है तो बिहार की पटना, तमिलनाडु की चेन्नई है तो दिल्ली तो देश की ही राजधानी हो गई।
अब सभी राजधानी है तो अवश्य ही वहाँ लोग केवल कोचिंग लेने तो आएंगे नहीं। वहाँ जॉब करने वाले और बिज़नेस करने वाले भी आते हैं। ऐसे में वहाँ की लाइफ स्टाइल बहुत महँगी होती है। चाहे वह फ्लैट या पीजी में रहना हो या कहीं आना जाना। वहीं राजस्थान में जयपुर को छोड़कर बाकी दोनों शहर सामान्य श्रेणी में आते हैं।
-
व्यक्तिगत ध्यान की कमी
अब जो बड़े शहर होते हैं तो वहाँ स्टूडेंट्स भी बहुत ज्यादा संख्या में नीट की तैयारी करने के लिए आते हैं। ऐसे में एक-एक क्लासरूम में बहुत से स्टूडेंट्स को ले लिया जाता है जिस कारण टीचर्स हर किसी पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। उनका मुख्य ध्यान अपना लेक्चर देकर दूसरी क्लास में जाना होता है। ऐसे में स्टूडेंट्स के ऊपर व्यक्तिगत ध्यान की कमी भी एक मुख्य मुद्दा है जो राजस्थान में नहीं देखने को मिलता है।
-
ध्यान भटकना
मेट्रो सिटी में या राजधानियों में स्टूडेंट्स के लिए ध्यान भटकाने की बहुत सी चीजें होती रहती है। उदाहरण के तौर पर सरकारी या निजी कार्यक्रम होना, हर त्यौहार पर बड़े-बड़े फंक्शन होना, प्राइवेट पार्टीज होना इत्यादि। वहाँ मौज मस्ती के लिए लगभग सभी तरह की सुविधाएँ उपलब्ध होती है। ऐसे में स्टूडेंट्स का ध्यान नीट की तैयारी से भटकने की संभावना बहुत ज्यादा रहती है।
-
डिस्टर्बिंग एनवायरनमेंट
राजस्थान को छोड़कर बाकी सभी राज्यों का एनवायरनमेंट या यूँ कहें कि वहाँ का माहौल बहुत ही अशांत सा रहता है। कभी कोई प्रदर्शन हो रहा होता है तो कभी कहीं पर धरना होने लग जाता है। कभी लोग किसी चीज़ की मांग को लेकर सड़कों पर आ जाते हैं तो कभी कुछ। साथ ही राजनीतिक कार्यक्रमों की वजह से भी स्टूडेंट्स को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
तो यह कुछ कारण थे जो राजस्थान को बाकी सभी राज्यों से अलग लाकर खड़ा करते हैं। वहाँ की राजधानी जयपुर भी अन्य राज्यों की राजधानी की तुलना में बहुत शांत (Best NEET Coaching State In India In Hindi) है और रहने के लिए भी ज्यादा महँगी नहीं है। हालाँकि बिहार की राजधानी पटना भी ज्यादा महँगी नहीं है लेकिन वहाँ का माहौल बहुत ही डिस्टर्बिंग सा रहता है।
अब यदि हम राजस्थान के ही तीन शहरों का तुलनातमक अध्ययन करें तो उसमें सीकर शहर का नाम सबसे पहले नंबर पर लिया जाता है। आप यह सुनकर आश्चर्य में पड़ गए होंगे कि इस सूची में कोटा पहले नंबर पर क्यों नहीं है। तो उसका कारण भी हम आपको नीचे बताने वाले हैं।
सीकर ही क्यों है नीट के लिए सबसे अच्छा शहर?
ऊपर आपने जाना कि भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में राजस्थान एकमात्र ऐसा राज्य है जो सभी पहलुओं पर खरा उतरता है। राजस्थान राज्य में नीट की जिस तरह की कोचिंग दी जाती है, वह शायद ही किसी अन्य राज्य के शहर में दी जाती (Best State For NEET Preparation In India In Hindi) हो।
हालाँकि अब हम चर्चा करने वाले हैं राजस्थान के ही तीन मुख्य शहर सीकर, कोटा और जयपुर के बारे में। इन तीनो में से हमने आपको सीकर शहर को नीट की कोचिंग देने के लिए सबसे अच्छा शहर बताया है लेकिन ऐसा क्यों!! आइए उसके मुख्य कारणों का पता लगा लेते हैं।
-
कम दबाव
कोटा आज से नहीं बल्कि पिछले कुछ दशक से नीट की कोचिंग देने के मामले में पूरे देशभर में प्रसिद्ध है। जो कोई भी नीट या फिर जेईई की कोचिंग लेने का इच्छुक होता है, उसके मन में कहीं ना कहीं कोटा का नाम अवश्य आता है। अब यही प्रसिद्धि उसके लिए गले की फांस बन गई है। वह इसलिए क्योंकि वहाँ का माहौल इतना तनावपूर्ण हो चुका है कि आए दिन स्टूडेंट्स आत्महत्या जैसे कदम उठाने लगे हैं। वहीं जयपुर तो राजस्थान की राजधानी हो गई तो ऐसे में वहाँ भी सीकर की तुलना में अधिक दबाव देखने को मिलता है।
-
कम फीस
कोटा अपने नाम के कारण तो वहीं जयपुर राजधानी होने के कारण स्टूडेंट्स को नीट की कोचिंग देने के नाम पर ज्यादा फीस ऐंठते हैं जबकि सीकर शहर में ऐसा नहीं है। वहाँ आपको मध्यम या यूँ कहें कि मॉडरेट फीस में भी अच्छे कोचिंग इंस्टीट्यूट में एडमिशन मिल जाएगा। तो सीकर शहर में फीस भी कम है और साथ ही वहाँ स्टूडेंट्स को जरुरत से ज्यादा प्रेशर में भी नहीं लाया जाता है।
-
शांत वातावरण
कोटा में बहुत ज्यादा भीड़ हो गई है तो फिर वहाँ का माहौल शांत कैसे रह सकता है। अवश्य ही राजस्थान के तीनो शहर बाकी राज्यों की राजधानियों की तुलना में ज्यादा शांत है लेकिन जब हम राजस्थान के ही इन तीन शहरों की आपस में तुलना करेंगे तो पाएंगे कि सीकर शहर कोटा और जयपुर की तुलना में कहीं अधिक शांत है। वहाँ आपको माहौल उतना ही टेंस दिखेगा, जितना स्टूडेंट्स के लिए जरुरी हो, उससे ज्यादा (NEET Best Coaching State In India In Hindi) नहीं।
-
टॉप लेवल की नीट अकैडमी
सीकर शहर को कोटा और जयपुर से भी ऊपर लेकर जाने में एक मुख्य कारण वहाँ खुली एक से बढ़कर एक अकैडमी भी है। आज के समय में सीकर में नीट की कोचिंग देने के लिए दर्जनों अकैडमी है लेकिन उसमें से जिस एक अकैडमी का नाम सबसे पहले लिया जाता है, वह है मैट्रिक्स अकैडमी। मैट्रिक्स अकैडमी पहले केवल जेईई की ही कोचिंग देती थी लेकिन पिछले कुछ वर्षों में वहाँ नीट की भी कोचिंग दी जा रही है।
जब से मैट्रिक्स अकैडमी ने नीट की कोचिंग देनी शुरू की है तब से ही उसने ना केवल सीकर शहर में बल्कि पूरे राजस्थान में ही अपना परचम लहरा दिया है। इसके अलावा सीकर में आपको गुरुकृपा, प्रिंस, एलन जैसे अन्य प्रसिद्ध नीट कोचिंग संस्थान भी देखने को मिल जाएंगे।
अब एलन का नाम तो आप सभी ने सुन ही रखा होगा। तो एलन ने सीकर शहर की बढ़ती लोकप्रियता के कारण वहाँ भी अपनी एक ब्रांच खोल रखी है। एलन अपनी कोटा वाली ब्रांच को जितना महत्व देता है, उतना ही जोर वह अपनी सीकर वाली ब्रांच पर भी लगा रहा है। इतना ही नहीं, गुरुकृपा और प्रिंस भी नीट की कोचिंग देने में सीकर के प्रमुख अकैडमी में गिने जाते हैं।
-
बेहतर अनुशासन
सीकर शहर की जो एक बात हमें सबसे अच्छी लगी वह है, वहाँ का अनुशासन। हमने खुद अपने लोगों को भारत के विभिन्न राज्यों में भेजा ताकि वे वहाँ के स्टूडेंट्स और उनकी लाइफ स्टाइल को परख सकें। इसमें हमें सीकर शहर के स्टूडेंट्स का अनुशासन बहुत ही पसंद आया। वहाँ का एनवायरनमेंट, स्टडी टाइम, कोचिंग की टाइमिंग, हॉस्टल की फैसिलिटी सबकुछ इस तरह से मैनेज किया जाता है कि स्टूडेंट्स अनुशासित रहें।
तो यह कुछ बातें थी जो सीकर शहर को राजस्थान के टॉप शहरों में ले आती है जहाँ नीट की सबसे बेस्ट कोचिंग दी जाती है। इसमें भी मैट्रिक्स जैसी कुछ एक अकादमी ऐसी है जहाँ स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी के साथ नीट कोचिंग दी जाती है।
अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान
अब हम आपके सामने एक टेबल के माध्यम से भारत के टॉप शहरों के बीच में एक तुलनात्मक अध्ययन करने वाले (Best NEET Coaching State In India In Hindi) हैं। इसमें राजस्थान के दो शहर सीकर व कोटा, दिल्ली और बिहार का पटना शहर शामिल है। इन्हें हमने स्टूडेंट्स की भीड़, स्ट्रेस, फीस इत्यादि कई पहलुओं पर गौर करके बनाया है। चलिए जानते हैं।
मापदंड | कोटा, राजस्थान | दिल्ली | पटना, बिहार | सीकर, राजस्थान |
तनाव | ज्यादा | ज्यादा | मीडियम | कम |
भीड़ | ज्यादा | बहुत ज्यादा | कम | बहुत कम |
फीस + खर्च | ज्यादा | बहुत ज्यादा | मीडियम | मीडियम |
व्यक्तिगत ध्यान | कम | बहुत कम | एवरेज | ज्यादा |
रिजल्ट रेश्यो | ज्यादा | मीडियम | मीडियम | ज्यादा |
तो यह थे कुछ मापदंड जिनके आधार पर आप समझ सकते हैं कि आखिरकार राजस्थान और राजस्थान में भी सीकर शहर नीट के लिए सबसे बेस्ट विकल्प क्यों है। इनके अलावा भी बहुत से फैक्टर्स हैं जो राजस्थान को बाकियों से अलग करते हैं।
निष्कर्ष
इस तरह से आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि भारत देश में नीट के लिए सबसे अच्छा राज्य कौन सा (Best NEET Coaching State In India In Hindi) है। उस राज्य का नाम राजस्थान है। साथ ही हमने आपको यह भी बताया कि राजस्थान में कौन सा शहर नीट की कोचिंग देने में सर्वप्रसिद्ध है। तो उस शहर का नाम सीकर है। अंत में हमने आपको यह भी बता दिया है कि सीकर का कौन सा नीट कोचिंग संस्थान आपके लिए बेस्ट रहने वाला है जिसका नाम मैट्रिक्स अकैडमी है।
Related FAQs
प्रश्न: भारत में नीट के लिए सबसे अच्छी कोचिंग कौन सी है?
उत्तर: भारत में नीट के लिए सबसे अच्छी कोचिंग राजस्थान राज्य के सीकर शहर की मैट्रिक्स अकैडमी है। यहाँ आपको भारत की सबसे टॉप लेवल की नीट कोचिंग मिलेगी।
प्रश्न: भारत में नीट के लिए सबसे अच्छा कोचिंग संस्थान कौन सा है?
उत्तर: भारत में नीट के लिए सबसे अच्छा कोचिंग संस्थान मैट्रिक्स है। यह संस्थान राजस्थान के सीकर शहर में स्थित है। यहाँ से हर वर्ष सैकड़ों स्टूडेंट्स का नीट में सिलेक्शन होता है।
प्रश्न: भारत में नीट की तैयारी के लिए कौन सा राज्य सबसे अच्छा है?
उत्तर: भारत में नीट की तैयारी के लिए राजस्थान राज्य सबसे अच्छा है। राजस्थान में भी सीकर शहर नीट की तैयारी करने के लिए टॉप लेवल का शहर माना जाता है।
प्रश्न: कोटा में नीट की कोचिंग फीस कितनी होती है?
उत्तर: कोटा में नीट की कोचिंग फीस डेढ़ से दो लाख के बीच में होती है। वहीं कोटा के पास ही स्थित सीकर शहर में यह फीस एक से डेढ़ लाख के बीच में है।
इन्हें भी पढ़ें:
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!