Matrix Vs Kautilya Sikar | मैट्रिक्स या कौटिल्य | SCAS

Matrix Vs Kautilya Sikar

सीकर शहर में कई तरह की आईआईटी अकैडमी प्रसिद्ध हैं जहाँ देश के कोने कोने से छात्र आईआईटी की तैयारी करने और देश के जाने माने आईआईटी कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए आते हैं। अब इसी में दो अकैडमी या कोचिंग सेंटर का नाम पूरे सीकर शहर में ही प्रसिद्ध  है जो है मैट्रिक्स अकैडमीकौटिल्य आईआईटी अकैडमी (Matrix Vs Kautilya Sikar)। यदि आप भी सीकर शहर में रहते हैं तो आपने भी इन दोनों के नाम पहले से सुन रखे होंगे।

किन्तु दिक्कत वहां होती है जहाँ हमें इन दोनों में से किसी एक अकैडमी को अपने लिए या अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए चुनना होता है। अब मैट्रिक्स अकैडमी वाले तो अपनी ही बड़ाई करेंगे तो वहीं कौटिल्य अकैडमी वाले अपनी। ऐसे में दोनों में से कौन सी अकैडमी आईआईटी की तैयारी करने के लिए बेस्ट है, इसके बारे में जानना जरूरी हो जाता (Kautilya Vs Matrix Sikar) है।

ऐसे में आज के इस लेख के माध्यम से हम आपके साथ मैट्रिक्स अकैडमी व कौटिल्य अकैडमी सीकर के बारे में तुलनात्मक अध्ययन करने वाले (Matrix Vs Kautilya difference in Hindi) हैं। आज के इस लेख को पढ़ कर आपको यह भलीभांति पता चल जाएगा कि जब दोनों में से किसी एक अकैडमी को चुनने की बारी आती है तो आपको किसको चुनना चाहिए।

कौटिल्य अकैडमी व मैट्रिक्स अकैडमी सीकर में से कौन बेहतर है?

वैसे तो सीकर शहर में कई तरह की अकैडमी ऐसी है जहाँ पर आईआईटी की तैयारी करवायी जाती है। हालाँकि वहां पर कई तरह की अकैडमी में आईआईटी के साथ साथ नीट की तैयारी भी करवायी जाती है ताकि छात्रों को एक ही जगह पर दोनों तरह की तैयारियां करने का अवसर मिल (Kautilya IIT Academy Vs Matrix Academy) सके।

ऐसे में कौटिल्य व मैट्रिक्स अकैडमी में से कौन सी अकैडमी ज्यादा बढ़िया हो सकती है, इसके बारे में जानने के लिए बहुत सी बातों को ध्यान में रखना पड़ता है। जैसे कि दोनों ही अकैडमी में आईआईटी की तैयारी करवाने वाली फैकल्टी या स्टाफ कैसा है, वहां बच्चों का आईआईटी की परीक्षा में परिणाम कैसा रहता है, वहां क्लासरूम के बाहर बच्चों पर किस तरह से ध्यान दिया जाता है ताकि वे जल्द से जल्द आईआईटी की परीक्षा को अच्छे अंकों के साथ पास कर सकें।

तो ऐसे में दोनों के बीच के अंतर को बेहतर तरीके से तभी जाना जा सकता है जब आप इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए मैट्रिक्स व कौटिल्य अकैडमी के बारे में जाने। तो आज हम आपके सामने वही सब बाते रखने जा रहे हैं ताकि आपको पता चल सके कि आखिरकार सीकर की बेस्ट आईआईटी अकैडमी मैट्रिक्स है या कौटिल्य।

  • फैकल्टी व स्टाफ के बीच अंतर

सबसे पहले हम दोनों इंस्टीट्यूट में पढ़ा रही आईआईटी की फैकल्टी की ही बात कर लेते हैं क्योंकि कोई कोचिंग सेंटर कैसा प्रदर्शन करेगा यह मुख्य रूप से वहां पढ़ा रही फैकल्टी पर ही निर्भर करता है। यदि फैकल्टी का अनुभाव अच्छा है और वह कई वर्षों से आईआईटी की तैयारी करवा रही है तो इसका मतलब यह हुआ कि वह बच्चों को सही से गाइड कर सकते हैं।

ऐसे में जब हमने मैट्रिक्स व कौटिल्य में पढ़ा रही फैकल्टी के एक्सपीरियंस के बीच में तुलनात्मक अध्ययन किया तो पाया कि मैट्रिक्स में पढ़ा रही फैकल्टी कौटिल्य की फैकल्टी से ना केवल एक्सपीरियंस में बेहतर है बल्कि वहां की ज्यादातर फैकल्टी भारत के टॉप आईआईटी कॉलेज से पढ़ी हुई है। अब यदि किसी कोचिंग सेंटर की फैकल्टी ही टॉप आईआईटी कॉलेज से पास आउट है तो आप वहां का माहौल खुद ही समझ सकते हैं। तो मैट्रिक्स अकैडमी की फैकल्टी को कौटिल्य की फैकल्टी से ज्यादा बेहतर ही माना जाएगा।

  • क्लासरूम के बाहर फैसिलिटी

क्लासरूम में तो हर फैकल्टी अपने छात्रों को पढ़ाती है या उनके प्रश्नों का जवाब देती है। ऐसे में फैकल्टी किसकी ज्यादा अच्छी है, यह तो हमने आपको ऊपर बता ही दिया है लेकिन दोनों ही इंस्टीट्यूट में क्लासरूम के बाहर छात्रों पर किस तरह का ध्यान दिया जाता है या उन्हें किस किस तरह की सुविधा दी जाती है, यह भी तो ध्यान देने योग्य बात है।

ऐसे में जब हमने कौटिल्य और मैट्रिक्स अकैडमी में जाकर देखा और साथ ही वहां पढ़ रहे छात्रों से बात की तो जाना कि मैट्रिक्स अकैडमी में जगह जगह छात्रों के डाउट्स को सोल्व करने के लिए डाउट सेंटर बनाये गए हैं। ऐसे में जो छात्र क्लासरूम में अपने प्रश्न नहीं पूछ पाता है या कुछ प्रश्न रह जाते हैं या उसका कोई अलग से डाउट है तो वह इन डाउट सेंटर पर जाकर उन्हें क्लियर कर सकता है। यह किसी भी इंस्टीट्यूट की ओर से उठाया गया एक सराहनीय कदम माना जाएगा।

  • आईआईटी एग्जाम का रिजल्ट

अब अंतिम बात आती है एग्जाम के रिजल्ट की। कहने का मतलब यह हुआ कि मैट्रिक्स अकैडमी व कौटिल्य आईआईटी अकैडमी में छात्रों का रिजल्ट कैसा रहता है और उनके परीक्षा में कितने तक अंक आते हैं या वहां कितने छात्र टॉप कर पाते हैं, यह जानना भी जरुरी होता है। आखिरकार सभी को अंत में अपना रिजल्ट ही तो चाहिए होता है जिस कारण उनका आईआईटी में चयन हो पाता है।

अब जिस इंस्टीट्यूट की फैकल्टी टॉप लेवल की है और साथ ही वहां पर छात्रों के ऊपर क्लासरूम के साथ साथ उसके बाहर भी ध्यान दिया जा रहा है तो निश्चित तौर पर वहां के छात्रों का आईआईटी परीक्षा परिणाम भी बेहतर ही रहने वाला है। तो हाल ही में आये JEE एडवांस्ड के रिजल्ट में मैट्रिक्स के मयंक सोनी ने टॉप किया है जिसकी ऑल इंडिया रैंक 26 रही है तो वहीं OBC वर्ग में उसकी ऑल इंडिया रैंक 2 है जो अपने आप में एक उपलब्धि है। इसी के साथ ही हर वर्ष आईआईटी की परीक्षा में पास होने वाले मैट्रिक्स अकैडमी के छात्रों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है।

अब यदि हम कौटिल्य सीकर के छात्रों के रिजल्ट की बात करें तो वह भी बहुत शानदार रहता है। हाल ही में आये JEE Advanced के रिजल्ट में कौटिल्य आईआईटी अकैडमी सीकर से टॉप करने वाले युष जांगिड की ऑल इंडिया रैंक 133 रही तो दूसरे नंबर पर मनन सिंघल है जिसकी ऑल इंडिया रैंक 496 रही है। वहीं JEE Mains के रिजल्ट में कौटिल्य सीकर से यश शर्मा ने टॉप किया है जिसकी ऑल इंडिया रैंक 185 रही है।

तभी हमने आपको पहले ही कह दिया था कि सीकर शहर में कौटिल्य आईआईटी अकैडमी सीकर IIT की तैयारी करवाने के लिए अवश्य ही बहुत अच्छा इंस्टीट्यूट है लेकिन यदि IIT के नंबर वन इंस्टीट्यूट की बात की जाए तो उसमे मैट्रिक्स का ही नाम आएगा।

मैट्रिक्स व कौटिल्य में नीट की तैयारी कैसी है?

अभी तक बात हो गई दोनों ही इंस्टीट्यूट में आईआईटी की तैयारी कैसी है या उसमें से कौन बेहतर है। तो इसमें अपने यह जान लिया है कि मैट्रिक्स अकैडमी आईआईटी की तैयारी करवाने के मामले में कौटिल्य से बेहतर है और यहाँ तक कि सीकर शहर में भी वह टॉप पर बनी हुई है। किन्तु जब बात नीट की आती है तो इसमें केवल एक ही नाम आता है और वह है मैट्रिक्स अकैडमी का।

वह इसलिए क्योंकि कौटिल्य अकैडमी का पूरा नाम ही कौटिल्य आईआईटी अकैडमी है और वहां पर आईआईटी की ही तैयारी करवायी जाती है। ऐसे में यदि आप सोच रहे हैं कि वहां आपको नीट की भी तैयारी करवायी जाएगी तो आप गलत हैं। वहीं दूसरी ओर, आपको मैट्रिक्स अकैडमी में आईआईटी के साथ साथ नीट और अन्य एग्जाम की तैयारी करने का भी अवसर मिलेगा। यह बात मैट्रिक्स को कौटिल्य से अलग और बेहतर बनाती है।

निष्कर्ष

अभी तक का लेख पढ़कर आपको यह अच्छी तरह से समझ में आ चुका होगा कि यदि हम सीकर शहर में आईआईटी की तैयारी करवाने के लिए किसी एक इंस्टीट्यूट का नाम लेंगे या फिर मैट्रिक्स और कौटिल्य में तुलनात्मक अध्ययन भी करेंगे तो उसमें केवल एक ही नाम उभर कर सामने आयेगा और वह होगा मैट्रिक्स अकैडमी का।

वह इसलिए क्योंकि मैट्रिक्स केवल कौटिल्य से ही नहीं बल्कि पूरे सीकर शहर में टॉप लेवल की अकैडमी बनी हुई है जहाँ से हर वर्ष हजारों की संख्या में छात्रों का आईआईटी, नीट व अन्य एग्जाम्स में सलेक्शन होता है। अब जो अकैडमी इतने सारे छात्रों का सलेक्शन हर वर्ष दे और वो भी सबसे ज्यादा तो उसे उस शहर की टॉप अकैडमी तो माना ही जाएगा।

इन्हें भी पढ़ें:

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *