NEET Ka Exam Kon De Sakta Hai | नीट का एग्जाम कौन दे सकता है
वह हर छात्र जो डॉक्टर बनने का सपना देख रहा है तो उसे भारत देश में नीट की परीक्षा में बैठना होता है ताकि बारहवीं कक्षा की पढ़ाई मेडिकल स्ट्रीम से करने के बाद वह देश के सरकारी या प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में चयनित हो सके। ऐसे में एक प्रश्न जो सभी के दिमाग में उठता है वह यह है कि नीट का एग्जाम कौन दे सकता है (NEET Ka Exam Kon De Sakta Hai) या फिर नीट की परीक्षा में बैठने के लिए पात्रता मानदंड क्या है।
ऐसे में यदि आप भी नीट की परीक्षा में बैठना चाहते हैं और नीट पात्र मानदंड 2024 के बारे में जानने को इच्छुक हैं तो आज हम इसी विषय पर ही चर्चा करने वाले (NEET Eligibility Criteria 2024 In Hindi) हैं। दरअसल भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय व मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने नीट परीक्षा 2024 में बैठने के लिए कुछ नियम निर्धारित किये हुए हैं, जिन्हें हम नीट परीक्षा पात्रता मानदंड कह सकते हैं। यह मानदंड शिक्षा, आयु, नागरिकता, कोटा सीट और कोड को लेकर बनाये गए हैं।
इसलिए आपको यदि नीट की परीक्षा में बैठना है और देश के किसी गणमान्य सरकारी या प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेना है तो उसके लिए आपको नीट एग्जाम पात्रता मानदंड के बारे में पूरी जानकारी होनी जरुरी है। इन्हें हम नीट एग्जाम एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2024 भी कह सकते (NEET Exam Eligibility In Hindi) हैं। तो आइये जाने नीट के एग्जाम में कौन कौन बैठ सकता है।
नीट का एग्जाम कौन दे सकता है?
नीट एग्जाम NTA अर्थात नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ले सकती है जिसे हम हिंदी में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी भी कह सकते हैं। इस एजेंसी को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय व मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया मैनेज करते हैं और सभी तरह के नियम व दिशा निर्देश बनाते हैं। ऐसे में हर वर्ष जो नीट एग्जाम कंडक्ट करवाया जाता है वह इसी NTA के द्वारा ही आयोजित करवाया जाता (NEET Ka Exam Kon De Sakta Hai) है।
जो भी छात्र नीट एग्जाम में बैठता है, उसके लिए कुछ दिशा निर्देश व पात्रता मानदंड बनाये गए हैं, जिनका पालन किया जाना हर उस छात्र के लिए जरुरी है, जो देश के मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने का इच्छुक है। यह पात्रता मानदंड छात्रों की आयु, शिक्षा के स्तर, उनकी नागरिकता, राज्य के अनुसार कोटा सीट और नीट फॉर्म भरे जाने में कोड को लेकर बनाये गए (NEET Eligibility Criteria 2024 In Hindi) हैं।
यदि आपको भी नीट की परीक्षा देनी है तो आपके लिए भी निश्चित तौर पर इन पाँचों नीट एग्जाम पात्रता मानदंड 2024 का पालन किया जाना जरुरी (NEET Exam Eligibility In Hindi) है। ऐसे में नीट का एग्जाम कौन दे सकता है और यह नीट एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया कौन कौन से हैं, उनके बारे में जान लेते हैं।
#1. नीट एग्जाम पात्रता मानदंड – आयु सीमा
जो छात्र नीट एग्जाम में बैठना चाहते हैं उनके लिए न्यूनतम व अधिकतम आयु को लेकर कुछ नियम बनाये गए हैं। ऐसे में हर वह छात्र जो नीट एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2024 के अनुसार आयु सीमा को जानना चाहता है तो उसे न्यूनतम आयु सीमा और अधिकतम आयु सीमा के बारे में पता होना जरुरी (NEET Exam Age Limit in Hindi) है, आइये जाने इसके बारे में।
-
नीट एग्जाम देने के लिए न्यूनतम आयु सीमा क्या है?
अब यदि आप नीट का एग्जाम देने को इच्छुक हैं तो उसके लिए जो भी छात्र नीट परीक्षा में बैठ रहा है, उसकी आयु उस वर्ष के अंत तक अर्थात 31 दिसंबर तक 17 वर्ष की हो जानी चाहिए। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप वर्ष 2024 की नीट परीक्षा में बैठने जा रहे हैं तो 31 दिसंबर 2024 तक आपकी आयु 17 वर्ष की हो जानी (NEET exam minimum age limit) चाहिए क्योंकि यही नीट की न्यूनतम आयु सीमा है। यदि आप 31 दिसंबर के एक दिन बाद भी 17 वर्ष के हो रहे हैं तो फिर आप उस वर्ष की नीट परीक्षा में नहीं बैठ सकते हैं।
-
नीट एग्जाम देने के लिए अधिकतम आयु सीमा क्या है?
भारत सरकार ने नीट की अधिकतम आयु सीमा के लिए नियम बनाने चाहे थे किन्तु वर्तमान में इस पर सर्वोच्च न्यायालय की रोक लगी हुई है। ऐसे में जब तक इस मामले का निपटारा नहीं हो जाता है तब तक भारत का कोई भी छात्र जो अन्य पात्रता मानदंड को पूरा करता (NEET exam maximum age limit) है, वह किसी भी आयु सीमा तक नीट की परीक्षा को दे सकता है। कहने का अर्थ यह हुआ कि वर्तमान समय में नीट एग्जाम में बैठने के लिए अधिकतम आयु सीमा का कोई फॉर्मूला नहीं है।
#2. नीट एग्जाम एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया – शिक्षा
अब जब आपने नीट एग्जाम में बैठने के आयु सीमा वाले पात्रता मानदंड के बारे में जानकारी ले ली है तो अब बारी आती है नीट एग्जाम में शैक्षणिक क्राइटेरिया जानने की जो बहुत ही ज्यादा जरुरी हो जाता है। तो इसके लिए सबसे पहले तो आप यह जान लें कि नीट की परीक्षा वही छात्र दे सकता है जिसने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अपनी बारहवीं कक्षा की पढ़ाई पूरी कर ली (NEET exam education qualification) है और वह भी मेडिकल में या फिर फिजिक्स, केमिस्ट्री व बायोलॉजी सब्जेक्ट के साथ।
यहाँ हम यह कहना चाह रहे हैं कि नीट एग्जाम में बैठने के लिए आपका कम से कम बारहवीं पास होना जरुरी है और वो भी फिजिक्स, केमिस्ट्री व बायोलॉजी विषयों के साथ। इतना ही नहीं, इसके लिए छात्रों की जाति के आधार पर भी बारहवीं में कम से कम कितने प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए, वह भी बताया गया (NEET Eligibility Criteria In Hindi) है। आइये उसके बारे में भी जान लेते हैं।
-
जनरल वर्ग के छात्र
जो छात्र सामान्य श्रेणी में या जनरल केटेगरी में आते हैं, उन्हें अपनी बारहवीं की परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक लाने जरुरी हैं, तभी वे नीट एग्जाम में बैठने के लिए पात्र माने जाते हैं। यदि उनके 50 प्रतिशत से कम अंक हैं तो वे नीट परीक्षा में नहीं बैठ सकते हैं या फिर उन्हें फिर से बारहवीं की परीक्षा देनी होती है।
-
आरक्षित वर्ग के छात्र (OBC, SC व ST)
अब जो भी छात्र आरक्षित या रिजर्व्ड केटेगरी से आते हैं जैसे कि अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, उन्हें अपनी बारहवीं की परीक्षा में कम से कम 40 प्रतिशत अंक लेने जरुरी हैं। ऐसे में आरक्षित वर्ग के छात्र के यदि 40 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हैं तो वे नीट परीक्षा 2024 में बैठ सकते हैं।
-
विकलांग या PWD वर्ग के छात्र
जो छात्र विकलांग हैं, उन्हें नीट परीक्षा में बैठने के लिए न्यूनतम अंक में कुछ छूट दी गयी है जो कि 45 प्रतिशत है। तो यह नियम सामान्य वर्ग के विकलांग छात्रों के लिए है क्योंकि उनके न्यूनतम अंक की सीमा 50 प्रतिशत अंक की बजाये 45 प्रतिशत अंक हो जाती है। वहीं जो आरक्षित वर्ग के विकलांग छात्र हैं, उनके लिए तो पहले से यह ही न्यूनतम अंक की पात्रता 40 प्रतिशत है।
#3. नीट परीक्षा पात्रता मानदंड नागरिकता
अब हम बात करेंगे नीट एग्जाम में बैठने के लिए छात्रों के लिए नागरिकता का पैमाना क्या है। तो वे सभी छात्र जो भारत देश के नागरिक हैं और भारत देश में ही रह रहे हैं, वे नीट एग्जाम 2024 में बैठने के लिए पात्र माने जाएंगे। हालाँकि ऐसा नहीं है कि केवल भारत देश में रह रहे व भारत की नागरिकता लिए हुए छात्र ही नीट परीक्षा में बैठ सकते हैं क्योंकि इसके अलावा भी अन्य छात्र कुछ अन्य शर्तों के साथ नीट परीक्षा में बैठने के लिए एलिजिबल होते हैं, आइये जाने।
- भारत देश में रह रहे और भारत की नागरिकता लिए हुए सभी छात्र नीट एग्जाम दे सकते हैं।
- भारत के विदेशी नागरिक अर्थात Overseas citizen of India या OCI कार्ड लिए हुए छात्र भी नीट की परीक्षा दे सकते हैं।
- अब जो छात्र जन्म से तो भारतीय हैं लेकिन अब विदेश की नागरिकता ले चुके हैं अर्थात Non-resident Indians या NRI है, वे भी नीट एग्जाम दे सकते हैं।
- अब जो छात्र भारत में जन्मे हैं लेकिन विदेशी हैं अर्थात Persons with Indian origin या PIO कार्ड लिए हुए हैं, वे भी नीट एग्जाम दे सकते हैं।
- बाकि बच गए वे छात्र जो विदेश में जन्मे हैं और वहीं के नागरिक हैं तो वे नीट एग्जाम नहीं दे सकते हैं लेकिन यदि वे कुछ विशेष नियम व शर्तों का पालन करते हैं और अपने देश व भारत से अनुमति ले लेते हैं तो उन्हें नीट परीक्षा में बैठने दिया जा सकता है।
इस तरह से भारत के सभी छात्र फिर चाहे वे देश में रह रहे हो या विदेश में, उनके पास चाहे नागरिकता देश की हो या विदेश की, वे बिना किसी रोकटोक के नीट एग्जाम 2024 दे सकते हैं और यहाँ के सरकारी व प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पा सकते (NEET Ka Exam Kon De Sakta Hai) हैं।
#4. नीट परीक्षा एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया कोटा सीट
नीट एग्जाम में बैठने या उसमे सेलेक्ट होने के लिए हर राज्य के अनुसार मेडिकल कॉलेज में सीट को रिजर्व या आरक्षित रखा जाता है। पहले के समय में जब नीट की परीक्षा नहीं होती थी तब सभी राज्यों का अलग-अलग AIPMT का एग्जाम होता था। इसी के साथ ही कुछ बड़े सरकारी व प्राइवेट मेडिकल कॉलेज का अलग से भी एग्जाम होता था किन्तु जब से नीट आयी (NEET exam reservation quota) है, तब से ही देश के सभी मेडिकल कॉलेज के लिए एक ही एग्जाम कर दिया गया है।
फिर भी आप जिस राज्य के हैं, वहां के मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए आपका कोटा निर्धारित किया गया होता है। हर राज्य के अनुसार वहां के सरकारी या प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए उस राज्य के छात्रों का कोटा 85 प्रतिशत होता (NEET reservation criteria 2024) है। इस तरह से राजस्थान के मेडिकल कॉलेज में 85 प्रतिशत सीट राजस्थान के ही छात्रों के लिए ही आरक्षित रखी गयी है। यदि आपको देशभर के मेडिकल कॉलेज में से किसी एक को चुनना है तो आपको बाकि बची 15 प्रतिशत कोटा सीट में अपना दावा ठोकना होगा।
#5. नीट एग्जाम देने के लिए कोड
अब बात करते हैं नीट एग्जाम के लिए भरे जाने वाले फॉर्म में कोड को भरे जाने की। तो जब आप नीट एग्जाम का फॉर्म भर रहे होते हैं तो उसके लिए आपके सामने 7 तरह के कोड होते (NEET exam code) हैं। इन कोड को 1 से 7 तक चिन्हित किया गया होता है जिसमें से किसी एक कोड का चयन आपको करना होता है। अब आपको किस कोड का चयन करना है और उस कोड का क्या मतलब होता है, आइये इसके बारे में भी जान लेते हैं।
-
कोड 01
जो छात्र अपनी बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे या जो अपनी बारहवीं परीक्षा का परिणाम आने का इंतज़ार कर रहे हैं, उन छात्रों को कोड 01 का चयन करना (NEET exam code 01) होगा। उदाहरण के तौर पर यदि आप नीट एग्जाम 2024 में बैठने वाले हैं और आपका बारहवीं का एग्जाम 2024 में ही है या उसका परिणाम आने वाला है तो आपको इस कोड का चयन करना होगा। हालाँकि नीट कॉलेज में एडमिशन से पहले तक आपकी बारहवीं परीक्षा का परिणाम आ जाना चाहिए और उसके अंक निर्धारित मानदंडों का पालन करते हुए होने चाहिए अन्यथा आप अपात्र मान लिए जाएंगे।
-
कोड 02
नीट एग्जाम के इस कोड में दो तरह के छात्र आते हैं जो इसका चयन कर सकते (NEET exam code 02) हैं। पहले नियम के अनुसार वे छात्र इस कोड का चयन करेंगे जिन्होंने अपनी 11वीं और 12वीं की पढ़ाई सीबीएसई से ना करके ISCE से की है। उन्हें नीट परीक्षा में बैठने के लिए अपनी 11वीं और 12वीं की पढ़ाई में सब्जेक्ट के तौर पर फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, गणित या अंग्रेजी के साथ साथ किसी अन्य वैकल्पिक विषय में पढ़ना जरुरी होता (NEET Ka Exam Kon De Sakta Hai) है।
दूसरे नियम के अनुसार, छात्रों का वह वर्ग जो भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पढ़ा हो लेकिन उसने ड्रॉप किया हो अर्थात उसकी बारहवीं उस वर्ष से एक वर्ष पहले तक समाप्त हो गयी है तो उसे भी कोड 02 का चयन करना होगा। उदाहरण के तौर पर आप नीट एग्जाम 2024 में बैठने जा रहे हैं और आपने अपनी बारहवीं की पढ़ाई वर्ष 2022 में ही पूरी कर ली थी।
-
कोड 03
नीट एग्जाम में कोड 03 का चयन वह छात्र कर सकता (NEET exam code 03) है जिसने इंटरमीडिएट या प्री डिग्री कोर्स को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से प्राप्त किया हुआ हो। उसे भी अपनी 11वीं और 12वीं कक्षा की पढ़ाई में फिजिक्स, केमिस्ट्री व बायोलॉजी के साथ साथ अंग्रेजी की पढ़ाई करनी जरुरी होती है। इसमें सभी राज्य बोर्ड के छात्र आ जाते हैं जैसे कि राजस्थान बोर्ड या गुजरात बोर्ड इत्यादि।
-
कोड 04
नीट एग्जाम में कोड 04 को वही छात्र भर सकते (NEET exam code 04) हैं जिन्होंने अपनी उच्च माध्यमिक शिक्षा या प्री यूनिवर्सिटी या इससे संबंधित कोर्स को पूरा कर लिया है और उसके बाद प्री प्रोफेशनल या प्री मेडिकल कोर्स को किसी मेडिकल या साइंस कॉलेज से कर रहे हैं।
-
कोड 05
ऐसा छात्र जो अपनी बारहवीं कक्षा की पढ़ाई को फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी व इंग्लिश में पूरा कर चुका (NEET exam code 05) है और अब किसी यूनिवर्सिटी या कॉलेज से 3 वर्ष की पढ़ाई फिजिक्स, केमिस्ट्री व बायोलॉजी में ही कर रहा है और उसके प्रथम वर्ष में है।
-
कोड 06
ऐसा छात्र जिसने अपनी बारहवीं की पढ़ाई किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से पीसीबी व इंग्लिश में पास कर ली (NEET exam code 06) हो और अब बीएससी की पढ़ाई कर रहा हो। उसका बीएससी के एग्जाम में फिजिक्स, केमिस्ट्री या बायोलॉजी में से किसी दो सब्जेक्ट में पास होना भी जरुरी होता है।
-
कोड 07
वह छात्र जो विदेश या अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बोर्ड में पढ़ रहा (NEET exam code 07) हो और उसने 11वीं और 12वीं की पढ़ाई पीसीबी व इंग्लिश में की हो और अन्य पात्रता मानदंडों को पूरा करता हो।
नीट एग्जाम में कितनी बार बैठ सकते हैं?
नीट एग्जाम एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2024 को पूरी तरह जानने के बाद एक छोटी सी शंका जो अभी भी आपके दिमाग में रह गयी होगी, वह यह होगी कि आप नीट के एग्जाम में कितनी बार बैठ सकते हैं। अब ऊपर हमने आपको नीट एग्जाम में बैठने के लिए न्यूनतम आयु सीमा का 17 वर्ष होना तो बता दिया (NEET me kitni bar exam de sakte hai) है लेकिन अधिकतम आयु सीमा पर सर्वोच्च न्यायालय की रोक के कारण इसका कोई क्राइटेरिया नहीं है।
ऐसे में सभी के मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि नीट की परीक्षा कितनी बार दे सकते हैं या उसे देने के लिए कितने अटेम्प्ट मिलते हैं। ऐसे में यहाँ हम आपको यह पहले ही स्पष्ट कर दें कि आप जितनी बार चाहे उतनी बार नीट की परीक्षा दे सकते हैं फिर चाहे वह 2 बार हो या 20 बार। अभी के लिए इस पर किसी तरह की रोक नही है लेकिन भविष्य में इस पर रोक लगायी जा सकती है।
हालाँकि यह भी जान लें कि एक समय के बाद छात्र का हौसला टूटने लगता है क्योंकि नीट की परीक्षा हर वर्ष लाखों छात्रों के द्वारा दी जाती है और उसमें से कुछ लिमिटेड छात्र ही चयनित हो पाते हैं। ऐसे में आपका किसी अच्छे इंस्टीट्यूट से पढ़ना जरुरी हो जाता है क्योंकि वहीं से ही आपको सही मार्गदर्शन और बेस्ट टीचर मिलते हैं। नीट की कोचिंग देने में सीकर और कोटा शहर बहुत प्रसिद्ध है। जहाँ सीकर का मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट टॉप पर बना हुआ है तो वहीं कोटा का एलन अच्छा काम कर रहा (NEET Ka Exam Kon De Sakta Hai) है। अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप नीट एग्जाम देने के लिए कितने सीरियस हैं।
नीट का एग्जाम कौन दे सकता है – Related FAQs
प्रश्न: नीट के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
उत्तर: नीट के लिए योग्यता हमने ऊपर के लेख में विस्तार से दी है जो आपको पढ़नी चाहिए।
प्रश्न: नीट का फॉर्म कौन भर सकता है?
उत्तर: नीट का एग्जाम वह भर सकता है जिसने अपनी 11वीं और 12वीं कक्षा को पीसीबी सब्जेक्ट से पास किया है बाकि की जानकारी आप ऊपर का लेख पढ़ कर प्राप्त कर सकते हो।
प्रश्न: क्या मैं 10वीं के बाद नीट दे सकता हूं?
उत्तर: नहीं, आपको अपनी 12वीं कक्षा को पास करना होगा।
प्रश्न: नीट में उम्र कितनी होनी चाहिए?
उत्तर: नीट का एग्जाम देना है तो उस साल आपकी उम्र 31 दिसंबर तक 17 वर्ष होनी चाहिए।
प्रश्न: नीट में कितने सब्जेक्ट होते है?
उत्तर: नीट में 3 विषय होते हैं फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी।
इन्हें भी पढ़ें: