सीकर में IIT JEE की कोचिंग | टॉप कोचिंग सेंटर

IIT JEE coaching in Sikar

हमारे देश में इंजीनियर तो बहुत हैं लेकिन उनमें अच्छे इंजीनियर बहुत कम हैं। आप हमेशा सुनते होंगे कि कितने इंजीनियर बेरोजगार बैठे हैं लेकिन इसी के साथ आप यह भी जान लें कि जो इंजीनियर अच्छे कॉलेज से पढ़े हुए हैं उन्हें तो करोड़ों के पैकेज मिलते हैं। अब इन अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए आपका पहले IIT JEE के एग्जाम को क्रैक करना जरुरी होता है।

सीकर शहर में IIT JEE की कोचिंग देने के लिए बहुत से इंस्टीट्यूट हैं लेकिन वो कहते हैं ना कि “जिस तरह आपको टॉप लेवल की नौकरी पाने के लिए टॉप लेवल के इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेना होता है, ठीक उसी तरह टॉप लेवल के इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए टॉप लेवल के IIT JEE कोचिंग इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेना भी जरुरी है।”

इसलिए यह मायने नहीं रखता है कि सीकर में सैकड़ों IIT JEE कोचिंग सेंटर्स खुल गए हैं, मायने यह रखता है कि आप उनमे से कौन से इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेने जा रहे हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ सीकर में IIT JEE की कोचिंग (IIT JEE Coachings in Sikar) के बारे में ही बात करने वाले हैं और साथ ही उसके लिए बेस्ट इंस्टीट्यूट के बारे में भी।

सीकर में IIT JEE की कोचिंग

सीकर ना तो बहुत बड़ा शहर है और ना ही छोटा लेकिन अगर हम IIT JEE की कोचिंग की बात कर रहे हैं तो यह किसी अन्य शहर से कम नहीं है। अगर हम देश के टॉप लेवल के IIT JEE कोचिंग देने वाले शहरों के नाम लेंगे तो उसमें एक नाम सीकर का भी होगा। यही कारण है कि आज के टाइम में सीकर भी IIT JEE की कोचिंग देने में फेमस हो चुका है।

अब आपको सीकर में IIT JEE की कोचिंग (IIT JEE Coachings in Sikar) किस तरह से दी जाती है, वहां का सक्सेस रेट क्या है, कौन सी फैकल्टी टॉप क्लास की है, कौन सा इंस्टीट्यूट सबसे अच्छा है (Best IIT JEE Coaching in Sikar), जैसे कई सवालों के जवाब जानने होंगे। चिंता मत कीजिये, क्योंकि हम एक एक करके आपके हर सवाल का अच्छे से जवाब देंगे। आइये जानते हैं सीकर में IIT JEE की कोचिंग के बारे में।

सीकर में IIT JEE की कोचिंग कैसी है?

सबसे पहले तो हम बात कर लेते हैं सीकर शहर में IIT JEE किस लेवल की है। बहुत लोगों को आज भी यही लगता है कि अगर IIT JEE की बेस्ट लेवल की कोचिंग लेनी है तो उसके लिए कोटा ही बेस्ट ऑप्शन है। यह बहुत हद्द तक ठीक भी है लेकिन पूरा नहीं। अगर आप यही बात 10 साल पहले बोलते तो बिल्कुल ठीक होता लेकिन पिछले 10 सालो में सीकर शहर में जो टॉप लेवल के IIT JEE इंस्टीट्यूट खुले हैं, उसने कोटा को कड़ी टक्कर दी है।

बस फर्क इतना है कि कोटा में 20 टॉप लेवल के IIT JEE इंस्टीट्यूट हैं तो सीकर में 10 हैं। अब आप खुद ही सोचिये कि आपको कोटा या सीकर शहर में जाकर पढ़ना तो एक ही इंस्टीट्यूट में है। तो वह इंस्टीट्यूट कोटा के उन 20 में से हो या सीकर के 10 में से, बात तो एक ही है। ऐसे में आप यह बात तो पहले ही गाँठ बाँध लें कि सीकर IIT JEE की कोचिंग देने में कोटा से किसी मामले में कम नहीं है।

दूसरा सीकर शहर में IIT JEE कोचिंग (IIT JEE Coachings in Sikar) लेने से आपको एक और फायदा होगा जो बहुत लोग जानते नहीं हैं। दरअसल कोटा का पूरे देश में एक हाइप बन चुका है, इस कारण वहां जरुरत से ज्यादा स्टूडेंट्स की भीड़ है। अब इस भीड़ के कारण ना तो टीचर उन पर ज्यादा ध्यान दे पाते हैं और आप अपने चारों ओर स्ट्रेस देखते हैं वो अलग। जबकि सीकर में आपको इस तरह की कोई प्रॉब्लम नहीं होगी।

सीकर में IIT JEE के टॉप कोचिंग सेंटर

ऊपर आपने जाना कि सीकर शहर में IIT JEE की कोचिंग किस लेवल की है जो IIT JEE की टॉप मोस्ट सिटी कोटा को भी कड़ी टक्कर दे रही है। तो यह किस कारण संभव हो पाता है? इसका सीधा सा और स्पष्ट जवाब है सीकर शहर में खुले हुए टॉप लेवल के IIT JEE कोचिंग सेंटर्स (Best IIT JEE Coaching in Sikar)। अगर वे ना हो तो सीकर कभी भी उस मुकाम तक नहीं पहुँच पाता जहाँ पर वह आज है।

ऐसे में अगर आप सीकर शहर में IIT JEE की कोचिंग के बारे में अच्छे से जानना ही चाहते हैं तो उसके लिए आपको वहां के बेस्ट IIT JEE कोचिंग सेंटर्स की लिस्ट जानना भी जरुरी हो जाता है। यहाँ हम सीकर के टॉप 5 IIT JEE कोचिंग सेंटर्स की लिस्ट रखने जा रहे हैं।

  • मैट्रिक्स JEE अकैडमी
  • एलन सीकर
  • करियर लाइन कोचिंग या सीएलसी
  • गुरुकृपा करियर इंस्टीट्यूट या जीसीआई
  • प्रिंस करियर अकैडमी या पीसीपी

सीकर के टॉप IIT JEE इंस्टीट्यूट की लिस्ट में सबसे पहले मैट्रिक्स अकैडमी आती है और फिर एलन। एलन का नाम तो आप सभी ने सुन रखा होगा क्योंकि उनकी कोटा वाली मेन ब्रांच बहुत फेमस है। वहीं मैट्रिक्स अकैडमी ने वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी और एक्सपीरियंसड फैकल्टी देकर अपना परचम पूरे सीकर शहर में फहराया हुआ है।

सीकर में IIT JEE की बेस्ट फैकल्टी

आपने यह जाना कि सीकर में IIT JEE की कोचिंग कैसी है। फिर जाना कि सीकर को IIT JEE की टॉप लेवल की कोचिंग देने में किन किन इंस्टीट्यूट ने प्रमुख रूप से योगदान दिया हुआ है। तो अब बारी आती है सीकर में पढ़ा रही फैकल्टी की।

जिस तरह से सीकर को IIT JEE की कोचिंग देने में टॉप पर लाने के लिए चुनिंदा इंस्टीट्यूट को श्रेय जाता है, ठीक उसी तरह उन इंस्टीट्यूट को टॉप पर बनाए रखने के लिए वहां की टॉप क्लास की फैकल्टी को श्रेय जाता है। टॉप लेवल की फैकल्टी एक एवरेज स्टूडेंट्स की भी नैया पार लगवा देती है। आइये ऐसी ही सीकर की टॉप 5 IIT JEE फैकल्टी (Sikar IIT JEE Best Faculty) के नाम जान लेते हैं।

  • कपिल ढाका सर (मैट्रिक्स)
  • नरेंद्र कोक सर (मैट्रिक्स)
  • दिनेश दधीच सर (पीसीपी)
  • अनिल गोरा सर (मैट्रिक्स)
  • रवि नैनानी (जीसीआई)

यह पांच नाम ऐसे हैं जिनका पूरे सीकर शहर में ही डंका बजता है। हर स्टूडेंट की यही इच्छा होती है कि उन्हें भी इनमें से किसी से पढ़ने का मौका मिल जाए। ऐसा भी नहीं है कि बाकि की फैकल्टी अच्छी नहीं है लेकिन वो इनके लेवल की नहीं है। इसलिए हमने आपके सामने सीकर की टॉप क्लास की फैकल्टी की एक लिस्ट रख दी है।

सीकर में IIT JEE 2023 के टॉपर

अब अगर हम सीकर शहर के टॉपर्स के बारे में बात करें तो आपको जानकर हैरानी होगी कि वहां के टॉप 5 IIT JEE 2023 के टॉपर्स में से 4 तो सिर्फ मैट्रिक्स से ही पढ़े हुए हैं। यह भी एक कारण है कि मैट्रिक्स को हमने सीकर का टॉप मोस्ट IIT JEE कोचिंग सेंटर में पहले नंबर पर रखा है।

अब ऊपर आपने सीकर में IIT JEE के बारे में इतना सब जाना लेकिन वह तब तक अधूरा माना जाता है जब तक वहां पढ़ रहे स्टूडेंट्स IIT JEE के एग्जाम को पास नहीं कर जाते हैं और उनका टॉप लेवल के कॉलेज में एडमिशन नहीं हो जाता है। ऐसे में साल 2023 के IIT JEE के एग्जाम में टॉप करने वाले 5 स्टूडेंट्स की लिस्ट (Sikar IIT JEE 2023 Toppers) इस प्रकार है:

  • मयंक सोनी (मैट्रिक्स)
  • कृष गुप्ता (एलन सीकर)
  • मोहित मोदी (मैट्रिक्स)
  • अमन नेहरा (मैट्रिक्स)
  • आतिश (मैट्रिक्स)

अब आप खुद ही सोचिये कि जिस इंस्टीट्यूट के 4-4 स्टूडेंट्स सीकर के IIT JEE 2023 के टॉप 5 की लिस्ट में आ रहे हैं, वहां किस लेवल की IIT JEE कोचिंग दी जा रही होगी। इसके लिए हम मैट्रिक्स अकैडमी में पढ़ा रही फैकल्टी को भी श्रेय दे सकते हैं क्योंकि बिना सही गाइडेंस के स्टूडेंट कभी इतना आगे नही बढ़ पाता है।

सीकर में IIT JEE की फीस

बहुत से स्टूडेंट्स और खासतौर पर उनके पेरेंट्स इस बात को लेकर टेंशन में रहते हैं कि IIT JEE की कोचिंग दिलवाने के लिए उन्हें कितना तक खर्चा (Sikar IIT JEE Fees) करना होगा। तो यहाँ हम आपको बता दें कि इसे आप खर्चे के तौर पर नहीं बल्कि इन्वेस्टमेंट अर्थात निवेश के तौर पर देखें।

अब आप किसी और इंस्टीट्यूट में कम पैसों में या आधे पैसों में पढ़ भी लेंगे लेकिन वहां जाने का कुछ फायदा नहीं होगा। वह इसलिए क्योंकि उन कोचिंग सेंटर से बहुत अच्छी पढ़ाई ऊपर बताये गए चुनिंदा इंस्टीट्यूट में करवाई जा रही है। इसलिए सीकर में जो भी इंस्टीट्यूट आपको ऐसे मिलेंगे जो आपको इन टॉप लेवल के इंस्टीट्यूट से बहुत कम फीस या आधी फीस पर पढ़ाई करने का मौका दे रहे हैं तो समझ जाएं वहां पढ़कर आपका JEE के एग्जाम को पास करना बहुत मुश्किल है।

वहीं अगर आप टॉप लेवल के किसी भी इंस्टीट्यूट में पढ़ते हैं फिर चाहे वह मैट्रिक्स हो या एलन, गुरुकृपा हो या प्रिंस, उनकी IIT JEE की फीस में कोई ज्यादा विशेष अंतर देखने को नहीं मिलता है। सभी की फीस एक जैसी सी ही है। कहने का मतलब यह हुआ कि किसी की फीस दूसरे से कुछ हज़ार कम है तो किसी की ज्यादा। ऐसे में आपको पढ़ने पर ज्यादा फोकस करना चाहिए, ना कि अभी लग रहे पैसों पर क्योंकि एक बार आपका सलेक्शन अच्छे कॉलेज में हो गया तो आगे चलकर आप लाखों कारोड़ो में कमाएंगे।

Read more – Top 10 IIT JEE Coaching in SIkar

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में आपने सीकर में IIT JEE कोचिंग (IIT JEE Coachings in Sikar) के बारे में बहुत कुछ जान लिया है। सीकर में IIT JEE की कोचिंग तो बेस्ट है, यह तो शक करने वाली बात है ही नहीं, लेकिन इसी के साथ आपने यह भी जाना कि सीकर के टॉप लेवल के IIT JEE इंस्टीट्यूट कौन कौन से हैं।

हमने आपको सीकर के टॉप क्लास के IIT JEE इंस्टिट्यूट, फैकल्टी और टॉपर्स इत्यादि सभी के बारे में एक एक करके जानकारी दे दी है। अब यह आप पर ही निर्भर करता है कि आप कहाँ एडमिशन लेते हैं और कब लेते हैं। हालाँकि हम आपको यही सलाह देंगे कि अगर आपको जल्द से जल्द टॉप लेवल के इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेना है तो आपको देर नहीं करनी चाहिए।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *