, ,

The Top 10 NEET and JEE Coaching Institutes in Sikar

जब भी आप और हम JEE या NEET की कोचिंग लेने की बात करते हैं तो सबसे पहला नाम कोटा शहर का ही आता है। वैसे हम बात करें तो JEE और NEET की कोचिंग देने के एक नहीं बल्कि हजारों इंस्टीट्यूट देश के कोने कोने में खुल चुके हैं फिर चाहे वह मेट्रो सिटी हो या छोटे शहर। इन सभी में मायने यह रखता है कि कौन से शहर में बेस्ट कोचिंग दी जा रही है। अब कोटा के टक्कर का जो शहर है उसमें सीकर का नाम सबसे पहले लिया जाता है। सीकर शहर में खुले सैकड़ों JEE और NEET के इंस्टीट्यूट (Coaching Institute In Sikar) और वहां के स्टूडेंट्स की परफॉरमेंस के कारण ही यह देश का फेमस कोचिंग शहर बन चुका है।

अब बात सीकर शहर में JEE और NEET की कोचिंग लेने की हो रही है तो जरुर ही आपको सीकर के टॉप लेवल के कोचिंग इंस्टीट्यूटस के नाम भी जानने (Sikar Coaching Center List) होंगे। वैसे तो सीकर शहर में JEE और NEET की कोचिंग देने के सैकड़ों इंस्टीट्यूट हैं लेकिन उसमें नंबर एक पर कौन है, टॉप 5 में कौन से इंस्टीट्यूट आते हैं और टॉप 10 में कौन कौन से इंस्टीट्यूट आते (Top Coaching Institute in Sikar for IIT) हैं, यह एक बड़ा सवाल है। इसी के साथ ही सीकर में JEE की बेस्ट कोचिंग कौन सा इंस्टीट्यूट दे रहा है तो NEET के बेस्ट इंस्टीट्यूट कौन कौन से हैं, यह जानना भी आपके लिए जरुरी हो जाता है।

Coaching Institutes in Sikar

ऐसे में आज हम आपके साथ सीकर के कोचिंग इंस्टीट्यूटस की लिस्ट ही शेयर करने वाले हैं। आज के इस आर्टिकल को पढ़कर आपको यह बात पता चलेगी कि अगर आपको सीकर शहर में JEE और NEET की कोचिंग लेने के लिए जाना है तो उसके लिए बेस्ट इंस्टीट्यूट कौन सा रहेगा। आइये जाने सीकर के कोचिंग इंस्टीट्यूटस के बारे में।

सीकर के कोचिंग इंस्टीट्यूट

क्या आप जानते हैं कि आखिरकार क्यों सीकर JEE और NEET की कोचिंग देने के मामले में देश की टॉप मोस्ट सिटी बन चुकी है!! तो इसका सीधा सा जवाब है सीकर शहर में खुले सैकड़ों JEE और NEET के कोचिंग इंस्टीट्यूट (Coaching Institute In Sikar) और वहां से लगातार JEE और NEET के एग्जाम में सेलेक्ट होते स्टूडेंट्स। अब कोई भी शहर यूँ ही टॉप पर नहीं आ जाता है और उसके पीछे बहुत मेहनत लगती है।

वैसे तो सैकड़ों तरह के इंस्टीट्यूट बड़े बड़े शहरों या जिन्हें हम मेट्रो सिटी के नाम से जानते हैं, वहां भी खुले हुए हैं, जैसे कि दिल्ली, मुंबई, जयपुर, चेन्नई इत्यादि लेकिन इन सभी में सीकर ही टॉप पर क्यों है और क्यों उसने कोटा को भी कड़ी टक्कर दी हुई है जिसे कोचिंग हब के नाम से जाना जाता है। तो इसके लिए हम सीकर के बेस्ट कोचिंग इंस्टीट्यूटस (Best Coaching Institute in Sikar for NEET) को ही श्रेय दे सकते हैं और वो भी टॉप लेवल के इंस्टीट्यूटस।

सीकर के टॉप 10 कोचिंग इंस्टीट्यूट ऐसे इंस्टीट्यूट हैं जिन्होंने पूरे सीकर शहर की ही किस्मत बदल कर रख दी है। यही कारण है कि पूरे देशभर से बच्चे अब कोटा की बजाये सीकर शहर में भी आ रहे हैं और आज के समय में लाखों बच्चे सीकर के इन कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ रहे हैं। तो आइये जाने सीकर के यह टॉप 10 कोचिंग इंस्टीट्यूट (Sikar Coaching Center List) कौन कौन से हैं।

सीकर के टॉप 10 कोचिंग इंस्टीट्यूट

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि सिर्फ JEE और NEET के इंस्टीट्यूट खोलने से ही कुछ नहीं होता है बल्कि उन कोचिंग इंस्टीट्यूट को बेहतर से बेस्ट बनाने में पूरा जोर लग जाता है। इसके लिए उन्हें ना सिर्फ बेस्ट फैकल्टी हायर करनी होती है बल्कि स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी भी देनी होती है।

तो जब हमने सीकर शहर के सभी तरह के कोचिंग इंस्टीट्यूट (Coaching Institute In Sikar) के बारे में छानबीन की और वहां पढ़ रहे स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स से बात की तो कुछ इंस्टीट्यूट इसमें ओरों से बहुत बेहतर लगे। इसी के साथ ही हमने JEE और NEET के एग्जाम में इन इंस्टीट्यूट से हर वर्ष सेलेक्ट हो रहे बच्चों के आंकड़े भी देखे। इसी के आधार पर ही हमने आपके लिए रैंक 1 से रैंक 10 वाले सीकर के कोचिंग इंस्टीट्यूट की एक लिस्ट तैयार की है, जो कि इस प्रकार है:

  • मैट्रिक्स JEE अकैडमी (Matrix IIT Sikar)
  • एलन सीकर (Allen Sikar)
  • गुरुकृपा सीकर या Gurukripa Career Institute (GCI)
  • कौटिल्य आईआईटी अकैडमी (Kautilya IIT Academy)
  • पीसीपी सीकर या Prince Career Pioneer
  • सीएलसी या Career Line Coaching
  • अन अकैडमी सेंटर सीकर (Unacademy Centre)
  • आकाश इंस्टीट्यूट (Aakash Institute)
  • मैक अकैडमी (Mach Academy)
  • आयाम अकैडमी (Aayaam Academy)

ऊपर बताये गए सभी इंस्टीट्यूट सीकर के टॉप कोचिंग इंस्टीट्यूट (Coaching Institute In Sikar) के नाम से जाने जाते हैं। इसमें से मैट्रिक्स अकैडमी का नाम सबसे ज्यादा फेमस है क्योंकि वहां लगातार कई वर्षों से JEE का रिजल्ट टॉप लेवल का रहा है। वहीं NEET की कोचिंग वहां पिछले एक वर्ष से ही शुरू हुई है और इसके पहले ही बैच ने टॉप लेवल का रिजल्ट दिया है।

दूसरे नंबर के कोचिंग सेंटर एलन इंस्टीट्यूट का नाम तो आप सभी ने ही सुन रखा होगा। तो जिस एलन का नाम आपने सुन रखा है वह दरअसल कोटा वाली ब्रांच है लेकिन अपनी बढ़ती ब्रांड वैल्यू के कारण एलन ने देश के कई शहरों में अपनी ब्रांच खोल ली है जिसमें से सीकर भी एक है। इसी कारण एलन सीकर का नाम सीकर शहर में दूसरे नंबर पर आता है।

अब इसमें से कोई इंस्टीट्यूट JEE की तैयारी करवाने के लिए फेमस है तो कोई NEET की कोचिंग देने के लिए। ऐसे में आपके लिए यह जानना भी बहुत जरुरी हो जाता है कि इन सभी में से JEE और NEET की कोचिंग देने के लिए अलग से कौन कौन से कोचिंग इंस्टीट्यूट पूरे सीकर शहर में फेमस है। तो आइये उसका भी पता लगा लेते हैं।

सीकर के टॉप 5 JEE कोचिंग इंस्टीट्यूट

अभी तक आपने सीकर के टॉप कोचिंग इंस्टीट्यूट की ओवरऑल लिस्ट जान ली है लेकिन जब हम JEE की बेस्ट कोचिंग देने की बात करते हैं तो इसमें कुछ इंस्टीट्यूट दूसरे से ऊपर आ जाते हैं तो कुछ नीचे चले जाते हैं। ऐसे में आइये जाने सीकर के टॉप JEE कोचिंग इंस्टीट्यूट (Top Coaching Institute in Sikar for IIT) कौन कौन से हैं।

  • मैट्रिक्स JEE अकैडमी (Matrix IIT Sikar)

मैट्रिक्स अकैडमी का नाम इस लिस्ट में टॉप पर है। वह इसलिए क्योंकि पिछले कई सालों से मैट्रिक्स अकैडमी के स्टूडेंट्स का JEE के एग्जाम में रिजल्ट शानदार रहा है जो पूरे सीकर शहर में ही टॉप लेवल का है। हाल ही में आये JEE 2023 के रिजल्ट में मैट्रिक्स के मयंक सोनी ने पूरे सीकर शहर में टॉप किया है जिनकी OBC कैटेगरी में आल इंडिया रैंकिंग 2 है तो वहीं सभी वर्गों में 26 है। इतना ही नहीं, सीकर के टॉप 5 स्टूडेंट्स में से 4 स्टूडेंट तो अकेले मैट्रिक्स अकैडमी से ही है।

  • एलन सीकर (Allen Sikar)

सीकर में JEE की कोचिंग देने में एलन इंस्टिट्यूट का नाम दूसरी पोजीशन पर आता है। वहां पढ़ रहे हर स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी तो दी जाती है लेकिन मैट्रिक्स की तुलना में वह इसलिए नीचे आ जाता है क्योंकि मैट्रिक्स की फैकल्टी पूरे सीकर शहर में टॉप क्लास की फैकल्टी मानी जाती है। यही कारण है कि मैट्रिक्स अकैडमी का रिजल्ट भी टॉप लेवल का है। वही एलन की टॉप क्लास की फैकल्टी को कोटा वाली ब्रांच में शिफ्ट कर दिया जाता है।

  • कौटिल्य आईआईटी अकैडमी (Kautilya IIT Academy)

अब इसी कैटेगरी में कौटिल्य अकैडमी की पोजीशन तीसरे नंबर की है जो सीकर शहर में JEE की कोचिंग देने में बेस्ट कोचिंग इंस्टीट्यूट बना हुआ है। कौटिल्य में सिर्फ JEE की ही कोचिंग दी जाती है और इसी कारण इसका पूरा नाम भी कौटिल्य IIT अकैडमी ही रखा गया है। यहाँ पर नीट की कोचिंग नहीं देने के कारण भी यह ओवरआल की लिस्ट में बाकि से पिछड़ जाता है। हालाँकि JEE की तैयारी यहाँ बहुत अच्छे से करवायी जाती है।

  • पीसीपी सीकर या Prince Career Pioneer

पीसीपी को हम प्रिंस अकैडमी या प्रिंस करियर अकैडमी के नाम से भी जानते हैं जो सीकर के टॉप 5 JEE कोचिंग इंस्टीट्यूट में से चौथी पोजीशन पर आती है। इसकी ख़ास बात यह है कि मैट्रिक्स अकैडमी की तरह ही यह सीकर शहर में स्कूल से लेकर JEE और NEET दोनों की कोचिंग देती है। शुरुआत में तो इसनें टॉप 3 अकैडमी को सीधी टक्कर दी थी लेकिन धीरे धीरे यह खिसक कर चौथे पायदान पर आ गयी। इसका कारण प्रिंस में सभी तरह की फैसिलिटी का नहीं होना है और टॉप क्लास की फैकल्टी का दूसरे टॉप इंस्टिट्यूट में शिफ्ट हो जाना है।

  • सीएलसी या Career Line Coaching

अब इसी कैटेगरी में करियर लाइन कोचिंग की पोजीशन आखिरी अर्थात पांचवें नंबर की है। कभी यह प्रिंस को पछाड़ कर चौथी पोजीशन पर भी आ जाता है तो कभी फिर से पांचवें पर आ जाता है। यहाँ भी JEE की बहुत अच्छे से तैयारी करवायी जाती है लेकिन मैट्रिक्स और एलन की तुलना में यहाँ बच्चों के लिए प्रॉपर डाउट सेंटर नहीं बनाये गए हैं। इस कारण स्टूडेंट्स के मन में जो डाउट होते हैं, वे सही टाइम पर सोल्व ही नहीं हो पाते हैं।

इस तरह से यह 5 इंस्टिट्यूट ऐसे हैं जिन्हें पूरे सीकर शहर में JEE IIT की बेस्ट कोचिंग देने वाले इंस्टिट्यूट (Top Coaching Institute in Sikar for IIT) में से एक गिना जाता है। वैसे तो सीकर में और भी दर्जनों इंस्टिट्यूट है जो JEE की बेस्ट कोचिंग देने का दावा करते हैं लेकिन हमने खुद वहां जाकर और वहां के स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स से पूछकर आपके सामने यह लिस्ट रखी है।

सीकर के टॉप 5 NEET कोचिंग इंस्टीट्यूट

अब जब आपने सीकर के बेस्ट JEE कोचिंग इंस्टीट्यूट के बारे में जान ही लिया है तो जरुर ही आपको सीकर के टॉप NEET कोचिंग इंस्टीट्यूट (Best Coaching Institute in Sikar for NEET) के बारे में भी जानना होगा। तो जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि जब हम JEE और NEET की कोचिंग के लिए टॉप 5 कोचिंग इंस्टीट्यूट की लिस्ट अलग अलग देखेंगे तो इसमें कुछ इंस्टीट्यूट ऊपर नीचे हो जाते हैं तो वहीं कुछ इंस्टीट्यूट नए आ जाते हैं तो वहीं कुछ का नाम कट भी सकता है। ऐसे में सीकर के टॉप NEET कोचिंग इंस्टीट्यूट के नाम हैं:

  • मैट्रिक्स नीट डिवीज़न (Matrix NEET Division)

मैट्रिक्स अकैडमी का नाम सीकर के कोचिंग इंस्टीट्यूट में सबसे पहले इसलिए आता है क्योंकि यहाँ ना सिर्फ JEE की बेस्ट कोचिंग दी जा रही है बल्कि NEET की भी बेस्ट कोचिंग देने का रिकॉर्ड इसी के नाम पर दर्ज हो चुका है। वह इसलिए क्योंकि मैट्रिक्स अकैडमी ने साल 2022 से ही NEET की कोचिंग देनी शुरू की है।

जहाँ अमूमन पहली बार में किसी इंस्टीट्यूट के यहाँ से 20 से 30 बच्चे ही NEET का टफ एग्जाम क्लियर कर पाते हैं तो वहीं मैट्रिक्स नीट डिवीजन के 200 से भी अधिक बच्चों ने इसे क्लियर कर अपना परचम लहराया है। यही कारण है कि मैट्रिक्स अकैडमी को ही सीकर का बेस्ट NEET कोचिंग इंस्टीट्यूट (Best Coaching Institute in Sikar for NEET) कहा जा सकता है।

  • गुरुकृपा सीकर या Gurukripa Career Institute (GCI)

अब आप सोच रहे होंगे कि पहले की तरह ही एलन सीकर का नाम सीकर में टॉप 5 NEET कोचिंग इंस्टीट्यूट की लिस्ट में दूसरी पोजीशन पर आएगा लेकिन ऐसा नहीं है। इसमें सीकर का गुरुकृपा इंस्टीट्यूट बाजी मार जाता है और एलन को पछाड़ कर सीकर का नंबर 2 NEET कोचिंग इंस्टीट्यूट बन जाता है। वह इसलिए क्योंकि गुरुकृपा कोचिंग सेंटर ने अपने यहाँ NEET की कोचिंग देने के लिए बहुत ही एक्सपीरियंसड फैकल्टी को हायर किया हैं ताकि उनके यहाँ से ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स का सिलेक्शन NEET एग्जाम में हो सके।

  • एलन सीकर (Allen Sikar)

सीकर के टॉप NEET कोचिंग इंस्टीट्यूट की लिस्ट में एलन इंस्टीट्यूट का नाम तीसरे नंबर पर आता है। जब तक मैट्रिक्स ने अपनी NEET की ब्रांच शुरू नहीं की थी तब तक गुरुकृपा पहले और एलन तीसरे स्थान पर हुआ करते थे लेकिन साल 2022 के बाद से गुरुकृपा दूसरे स्थान पर आ गया है तो वही एलन तीसरे पर खिसक गया है। हालाँकि एलन सीकर में इन दोनों कोचिंग इंस्टीट्यूट के अलावा अन्य किसी भी कोचिंग इंस्टीट्यूट की तुलना में बहुत अच्छी NEET की तैयारी करवायी जाती है।

  • पीसीपी सीकर या Prince Career Pioneer

सीकर में नीट की बेस्ट कोचिंग देने के मामले में प्रिंस करियर लाइन कोचिंग इंस्टीट्यूट का नाम JEE के टॉप कोचिंग इंस्टीट्यूट के जैसा ही है। उसमें भी प्रिंस का स्थान चौथे नंबर पर था और NEET की कोचिंग देने में भी इसका स्थान चौथे नंबर का ही है। ऐसे में अगर आपको सीकर शहर में नीट की कोचिंग लेनी है तो उसके लिए आप पीसीपी सीकर का चुनाव भी कर सकते हैं।

  • सीएलसी या Career Line Coaching

अब इस लिस्ट में सीएलसी का नंबर आखिरी और टॉप 5 में बना हुआ है। करियर लाइन कोचिंग ने पिछले कुछ सालों में अपनी कोचिंग को बेहतर बनाने में बहुत मेहनत की है और उसी का रिजल्ट है कि आज के समय में यह सीकर के टॉप 5 NEET कोचिंग इंस्टीट्यूट में बना हुआ है। इसलिए अगर आपको सीकर में NEET की कोचिंग लेनी है तो आप सीएलसी का भी चुनाव कर सकते हैं।

तो यह थी सीकर के टॉप 5 नीट कोचिंग सेंटर की लिस्ट (Best Coaching Institute in Sikar for NEET) और उनके बारे में हमारा आंकलन। आप यह जरुर याद रखे कि जब JEE की बात हो रही है तो उसके लिए इंस्टिट्यूट को अलग तरीके से परखे और नीट की बात हो रही है तो अलग। कई बार यह देखने में आता है कि  Overall में कुछ इंस्टिट्यूट ऊपर आ जाते हैं तो कुछ नीचे लेकिन जब इन दोनों एग्जाम के लिए अलग अलग बात हो तो हमें सही तरह से पता चलता है कि कौन किस से बेहतर है।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल को पढ़कर आपने सीकर के कोचिंग इंस्टीट्यूट के बारे में पूरी जानकारी ले ली है। इसी के साथ ही हमने आपको सीकर के टॉप 10 कोचिंग इंस्टीट्यूट की लिस्ट (Coaching Institute In Sikar) भी दी है तो वहीं JEE और NEET के लिए अलग अलग से टॉप 5 कोचिंग इंस्टीट्यूट की एक लिस्ट भी दी है। ऐसे में अगर आपको सीकर में JEE की कोचिंग लेनी है तो आप मैट्रिक्स या एलन में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं और वहीं अगर NEET की कोचिंग लेनी है तो उसके लिए मैट्रिक्स या गुरुकृपा में से किसी एक को चुना जा सकता है।

वहीं अगर आप JEE और NEET दोनों के लिए ही टॉप लेवल का कोचिंग इंस्टीट्यूट देख रहे हैं तो उसमें सीकर के मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट का नाम सबसे पहले लिया जाता है। ऐसे में आपको ही यह फैसला करना है कि आप किस इंस्टीट्यूट को JEE और NEET की तैयारी करने के लिए चुनते हैं। आप अगर आज सही फैसला लेंगे तो JEE और NEET के एग्जाम को जल्दी और अच्छे नंबरों से पास करने की पोसिबिलिटी उतनी ही बढ़ जाएगी।

सीकर के कोचिंग इंस्टीट्यूट – Related FAQs

प्रश्न: क्या सीकर नीट कोचिंग के लिए अच्छा है?

उत्तर: सीकर नीट की कोचिंग में कोटा को कड़ी टक्कर दे रहा है जहां से हर साल काफी बच्चे नीट को क्लियर कर पाते हैं।

प्रश्न: सीकर में नीट के लिए कौन सी कोचिंग रैंक 1 है?

उत्तर: सीकर में नीट की कोचिंग के लिए मैट्रिक्स नीट डिवीजन को रैंक 1 हासिल है।

प्रश्न: आईआईटी जेईई के लिए सीकर में कौन सी कोचिंग रैंक 1 है?

उत्तर: आईआईटी जेईई के लिए सीकर में मैट्रिक्स जेईई अकैडमी को प्रथम स्थान हासिल है।

प्रश्न: क्या सीकर आईआईटी जेईई के लिए अच्छा है?

उत्तर: सीकर में आईआईटी जेईई के लिए कुछ कोचिंग इंस्टीट्यूट काफी अच्छे हैं जैसे कि मैट्रिक्स जेईई अकैडमी, एलन सीकर, कौटिल्य आईआईटी अकैडमी, पीसीपी सीकर और सीएलसी इत्यादि।

प्रश्न: एलन सीकर या मैट्रिक्स सीकर में से कौन सा बेहतर है?

उत्तर: एलन सीकर या मैट्रिक्स सीकर में से मैट्रिक्स ज्यादा अच्छा है क्योंकि एलन का ध्यान कोटा वाली ब्रांच पर रहता है।

Read Related Articles

ALLEN Career Institute Sikar Reviews
Gurukripa vs Matrix

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *