Posts

NEET Coaching In Sikar | SCAS

सीकर शहर राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश में नीट की कोचिंग देने का हब बनता जा रहा है। यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि सीकर शहर में खुले नीट के सैकड़ों इंस्टिट्यूट और वहां पढ़ रहे हजारों लाखों छात्रों का आंकड़ा कह रहा है। हर बढ़ते साल के साथ नीट एग्जाम में सेलेक्ट होने वाले छात्रों का आंकड़ा सीकर शहर में बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम सीकर में नीट कोचिंग (NEET Coaching In Sikar) के बारे में ही बात करेंगे।

अब वैसे तो सीकर में सैकड़ों इंस्टिट्यूट है लेकिन हर इंस्टिट्यूट तो अच्छा नहीं होता है। उनमें से कुछ अच्छे होते हैं तो कुछ सही सही जबकि उन अच्छों में से कुछ बेस्ट भी होते हैं जिनका पूरे सीकर शहर में ही डंका बजता है। ऐसे में हम आपको सीकर के चुनिंदा बेस्ट इंस्टिट्यूट (Sikar NEET Coaching Institute) के नाम तो बतायेंगे ही, साथ ही यह भी बताएँगे कि आखिरकार क्यों उन इंस्टिट्यूट को ही सीकर के बेस्ट नीट इंस्टिट्यूट में से एक गिना जाता है।

यहाँ आपको सीकर के टॉप 10 नीट कोचिंग सेंटर (Top 10 NEET Coaching in Sikar) के नाम जानने को मिलेंगे और उनमें भी टॉप 5 इंस्टिट्यूट के बारे में विस्तार से जानने को मिलेगा। चलिए बात करते हैं सीकर में नीट कोचिंग (NEET Coaching In Sikar) के बारे में।

सीकर में नीट कोचिंग

सीकर शहर में नीट की कोचिंग लेने आने वाले स्टूडेंट्स की संख्या हर साल बढ़ती ही जा रही है। जो शहर पहले सिर्फ JEE IIT की कोचिंग देने के लिए ही लोगों के बीच फेमस था, उसने आज नीट की कोचिंग (NEET Coaching In Sikar) देने में भी बहुत शानदार काम किया है। अगर हम आज की बात करें तो सीकर शहर से भी लगभग उतने ही स्टूडेंट्स का नीट के एग्जाम में सिलेक्शन हो रहा है, जितने स्टूडेंट्स का कोटा शहर से होता है।

Neet coaching in Sikar

तो सीकर शहर को नीट कोचिंग देने में इतना ऊपर पहुंचाने का जिसनें काम किया है वह है सीकर में खुले सैकड़ों नीट कोचिंग सेंटर्स। अब सिर्फ कोचिंग सेंटर्स खोलने से ही कुछ नहीं हो जाता क्योंकि नीट के कोचिंग सेंटर तो देश के हर शहर और गाँव में हैं। बात तब बनती है जब उन कोचिंग सेंटर्स में स्टूडेंट्स को टॉप लेवल की नीट कोचिंग दी जा रही हो और उसके लिए टॉप लेवल की फैकल्टी भी हायर की गयी हो।

इसी के साथ ही उन नीट कोचिंग सेंटर्स में स्टूडेंट्स को किस किस तरह की फैसिलिटीस और स्टडी करिकुलम दिया जाता है, यह भी बहुत मायने रखता है। इसके अलावा उन कोचिंग सेंटर्स से कितने स्टूडेंट्स का नीट में सिलेक्शन हुआ है और कितने स्टूडेंट्स ने टॉप किया है, यह भी बहुत मायने रखता है। तो ऐसे में सीकर के कुछ चुनिंदा नीट कोचिंग सेंटर (Sikar NEET Coaching Institute) हैं जिन्होंने इनमें से हर फील्ड में टॉप लेवल का काम किया है।

आज हम आपको उन टॉप 10 नीट कोचिंग सेंटर की लिस्ट (Top NEET Coaching in Sikar) बतायेंगे जिन्होंने पूरे सीकर शहर में ही धमाल मचाया हुआ है। ताकि जब आप सीकर में नीट की कोचिंग लेने पहुंचे तो आपको अपना कोचिंग सेंटर चुनने में किसी तरह की परेशानी ना हो।

सीकर के टॉप 10 नीट कोचिंग सेंटर

अब यह तो हमने आपको ऊपर ही बता दिया कि सीकर एक ऐसा शहर है जहाँ नीट के एक या दो नहीं बल्कि सैकड़ों कोचिंग सेंटर खुले हुए हैं और यह कोई बड़ी बात नहीं है। एक सामान्य से शहर में भी नीट के 10 से 15 कोचिंग सेंटर खुल जाते हैं लेकिन आपको भी पता होगा कि उनमें से कुछ एक को छोड़कर बाकि कोचिंग सेंटर ज्यादा काम के नहीं होते हैं। ऐसे में सीकर शहर नीट की कोचिंग (NEET Coaching In Sikar) देने के लिए फेमस इसलिए ही है क्योंकि यहाँ पर सैकड़ों नीट कोचिंग सेंटर में से कम से कम 10 कोचिंग सेंटर ऐसे हैं जो पूरे शहर तो क्या देशभर में प्रसिद्ध है।

सीकर के इन टॉप 10 नीट कोचिंग सेंटर (Top 10 NEET Coaching in Sikar) में से पहले के 5 कोचिंग सेंटर्स का नाम तो राजस्थान सहित पूरे देश में चलता है। ऐसे में आज हम आपके साथ रैंक 1 से लेकर रैंक 10 तक के सीकर टॉप नीट कोचिंग सेंटर की लिस्ट और उनके बारे में बेसिक जानकारी रखेंगे।

  1. मैट्रिक्स नीट डिवीज़न (Matrix NEET Division)
  2. गुरुकृपा सीकर या Gurukripa Career Institute (GCI)
  3. एलन सीकर (Allen Sikar)
  4. पीसीपी सीकर या Prince Career Pioneer
  5. सीएलसी या Career Line Coaching
  6. आयाम करियर अकैडमी (Aayaam Career Academy)
  7. आकाश इंस्टीट्यूट (Aakash Institute)
  8. समर्पण करियर इंस्टीट्यूट (Samarpan Career Institute)
  9. दयाल करियर इंस्टीट्यूट (Dyal Career Institute)
  10. इम्पल्स करियर इंस्टीट्यूट (Impulse Career Institute)

तो यह है सीकर के टॉप नीट कोचिंग सेंटर की लिस्ट (Top NEET Coaching in Sikar) जहाँ आप अपना करियर बनाने और नीट के एग्जाम को जल्द से जल्द पास करने के लिए कोचिंग लेने जा सकते हैं।

इनमें से मैट्रिक्स कोचिंग सेंटर को सीकर का टॉप लेवल का नीट कोचिंग सेंटर माना जाता है क्योंकि जब से इस कोचिंग सेंटर में नीट की शुरुआत हुई है, तब से ही इसने सीकर के बाकि के नीट कोचिंग सेंटर्स को बहुत तगड़ा कॉम्पिटिशन दिया है। वहीं एलन का नाम तो आप सभी ने सुन रखा होगा जिसकी कोटा वाली ब्रांच पूरे देश में प्रसिद्ध है। तो चलिए एक एक करके सीकर के टॉप 5 नीट कोचिंग सेंटर के बारे में जरुरी जानकारी ले लेते हैं।

  • मैट्रिक्स नीट डिवीजन – सीकर का टॉप नीट कोचिंग सेंटर

ऊपर दी गयी लिस्ट में से Matrix NEET Division को सीकर का टॉप नीट कोचिंग सेंटर बताया गया है। इसके पीछे एक नहीं बल्कि कई कारण हैं। दरअसल मैट्रिक्स अकैडमी सीकर की जानीमानी अकैडमी है जिसके सीकर में स्कूल से लेकर JEE की तैयारी करवाने के कोचिंग सेंटर हैं। तो यहाँ पर JEE की तैयारी तो बहुत पहले से ही करवायी जा रही थी और नीट की तैयारी साल 2022 से ही शुरू की गयी है।

आमतौर पर जब कोई इंस्टीट्यूट नीट की कोचिंग देना शुरू करता है तो उनके यहाँ के पहले बैच से 20 से 30 स्टूडेंट ही नीट की परीक्षा में सेलेक्ट हो पाते (Top NEET coaching in Sikar) हैं लेकिन साल 2023 के NEET UG रिजल्ट में मैट्रिक्स नीट डिवीजन के 200 से भी अधिक स्टूडेंट्स ने नीट एग्जाम को पास कर एक नया कीर्तिमान रच दिया है। यह बात अपने आप में ही किसी कोचिंग सेंटर के लिए एक बड़ी उपलब्धि के बराबर है।

अब जब हमने इसके बारे में और रिसर्च की तो पता चला कि मैट्रिक्स के स्कूल में क्लास छठी से ही बच्चों को नीट की तैयारी करवानी शुरू कर दी जाती है जिसे प्री फाउंडेशन कोर्स का नाम दिया गया है। इसी के साथ ही मैट्रिक्स ने अपनी JEE वाली ब्रांच से बहुत कुछ सीखा और नीट की कोचिंग देने के लिए देश की जानी मानी और टॉप नीट फैकल्टी को हायर किया। इसी का रिजल्ट है कि यह अकैडमी पहले साल में ही सीकर शहर में नीट की कोचिंग (NEET Coaching In Sikar) देने वाली टॉप अकैडमी बन गयी है।

  • गुरुकृपा करियर इंस्टीट्यूट – सीकर का नंबर 2 नीट इंस्टीट्यूट

साल 2022 से पहले तक अर्थात जब से मैट्रिक्स कोचिंग सेंटर ने अपनी नीट की ब्रांच नहीं खोली थी, तब तक गुरुकृपा (Gurukripa Career Institute) इस लिस्ट में टॉप पर होता था या कभी कभार एलन सीकर टॉप पर आ जाता था। हालाँकि मैट्रिक्स से पहले तो सीकर के नंबर एक नीट इंस्टीट्यूट पर एक तरह से गुरुकृपा करियर इंस्टीट्यूट या जीसीआई का ही दबदबा था जो कितने सालों के बाद अब जाकर टूटा है।

जब से मैट्रिक्स नीट डिवीजन खुला है तब से ही गुरुकृपा का पूरे सीकर शहर में जो दबदबा था, वह खत्म सा हो गया है। ऐसे में GCI आज के समय में सीकर का नंबर दो नीट कोचिंग सेंटर बनकर रह गया है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यहाँ नीट की कोचिंग देने में किसी तरह की कमी आयी है। आज भी गुरुकृपा में नीट की बहुत बढ़िया कोचिंग दी जाती है और इसी कारण ही यह सीकर के टॉप लेवल के नीट कोचिंग सेंटर (Sikar NEET Coaching Institute) में से एक बना हुआ है।

  • एलन सीकर – सीकर का नंबर 3 नीट कोचिंग सेंटर

सीकर शहर के बेस्ट लेवल के नीट कोचिंग सेंटर की बात हो रही है तो कुछ साल पहले तक एलन (Allen Sikar) इस लिस्ट में टॉप पर था लेकिन जबसे मैट्रिक्स ने अपनी नीट की ब्रांच खोली है और गुरुकृपा ने जो तैयारी की है, उसके बाद तो एलन भी खिसकर तीसरे पायदान पर आ गया है। हालाँकि एलन भी किसी मामले में अन्य नीट कोचिंग सेंटर से कम नहीं है और यही कारण है कि इसका सिक्का पूरे देशभर में चलता है।

फिर भी एलन सीकर में तीसरे नंबर पर इसलिए है क्योंकि एलन इंस्टीट्यूट के द्वारा अपनी कोटा वाली ब्रांच पर ज्यादा फोकस रखा जाता है, ना कि सीकर वाली ब्रांच पर। वैसे तो एलन सीकर में भी सभी तरह की वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी है लेकिन मैट्रिक्स और गुरुकृपा ने उससे ज्यादा मजबूत तैयारी कर रखी है। ऐसे में आप मैट्रिक्स और गुरुकृपा के बाद सीकर के नंबर तीन नीट कोचिंग सेंटर की बात करते हैं तो उसमें एलन सीकर का ही नाम आता है।

  • प्रिंस करियर इंस्टीट्यूट – नंबर 4 नीट कोचिंग सेंटर इन सीकर

अब अगर आप सीकर में या उसके आसपास के किसी शहर में रहते हैं तो आपने मैट्रिक्स के साथ साथ प्रिंस इंस्टिट्यूट (Prince Career Pioneer) का नाम भी बहुत बार सुन रखा होगा। वह इसलिए क्योंकि जिस तरह से मैट्रिक्स के सीकर शहर में स्कूल से लेकर JEE और नीट के कोचिंग सेंटर हैं, उसी तरह प्रिंस अकैडमी भी यह सभी सुविधाएँ देता है। वहां भी बच्चों को प्री फाउंडेशन कोर्स करवाया जाता है और बाकि सभी तरह की फैसिलिटी दी जाती है।

हालाँकि अगर नीट की बेस्ट कोचिंग देने की बात आती है तो PCP Sikar उसमें ना केवल मैट्रिक्स से बल्कि गुरुकृपा और एलन से भी पिछड़ जाता है। यही कारण है कि पिछले कई सालों से प्रिंस या पीसीपी का नाम सीकर के नंबर 4 वाले नीट कोचिंग सेंटर में बना हुआ है। अगर इसे सीकर के टॉप 3 नीट कोचिंग सेंटर (Top NEET coaching in Sikar) में आना है तो अभी बहुत मेहनत किये जाने की जरुरत है।

  • करियर लाइन कोचिंग – नंबर 5 सीकर नीट कोचिंग सेंटर

सीकर के टॉप 5 नीट कोचिंग सेंटर की लिस्ट में सीएलसी या Career Line Coaching सेंटर का नाम आखिरी और पांचवीं पोजीशन पर आता है। एक समय में तो यह तीसरे से चौथे स्थान पर आया करता था लेकिन अब इसका स्थान पांचवां बना हुआ है। यहाँ भी स्टूडेंट्स को सभी तरह की फैसिलिटी दी जाती है लेकिन नीट को पढ़ाने वाली फैकल्टी उस लेवल की नहीं है, जितनी की बाकी के 4 कोचिंग सेंटर्स की है।

अब सीएलसी (CLC Sikar) में फैसिलिटी तो सभी तरह की दी जा रही है लेकिन जब फैकल्टी ही टॉप लेवल की नहीं है तो स्टूडेंट्स नीट की कोचिंग लेने में पिछड़ जाते हैं। अब आप यह मत समझे कि यहाँ की फैकल्टी उतनी अच्छी नहीं है बल्कि यहाँ की नीट फैकल्टी भी बहुत अच्छी है लेकिन अगर आप इसे ऊपर के 4 टॉप इंस्टिट्यूट से compare करेंगे तो वह इतनी अच्छी नहीं मानी जाती है। ऐसे में सीएलसी कोचिंग सेंटर सीकर में नीट के बाकि कोचिंग सेंटर से तो बेस्ट है लेकिन इसे अभी ऊपर के 4 कोचिंग सेंटर से टक्कर लेने में बहुत मेहनत करने की जरुरत है।

सीकर नीट के कोचिंग सेंटर का सक्सेस रेट

इस आर्टिकल को पढ़कर आपने सीकर के टॉप लेवल के कोचिंग सेंटर्स के बारे में बहुत कुछ जान तो लिया है लेकिन अभी भी एक और जरुरी बात जाननी रह गयी है। वह जरुरी चीज़ है इन टॉप 5 इंस्टिट्यूट का सक्सेस रेट। कहने का मतलब यह हुआ कि वहां जितने स्टूडेंट नीट की कोचिंग ले रहे हैं, उनके परसेंट में सफल होने वाले स्टूडेंट्स का रेट कितना होता है। इसे हम सक्सेस रेट के नाम से जानते हैं।

उदाहरण के तौर पर अगर मैट्रिक्स में 100 स्टूडेंट नीट की कोचिंग ले रहे हैं और 35 स्टूडेंट नीट एग्जाम में पास हो जाते हैं तो मैट्रिक्स का सक्सेस रेट 35 परसेंट है। वही किसी दूसरे इंस्टिट्यूट में 200 स्टूडेंट पढ़ रहे हैं और 40 बच्चे पास होते हैं तो उसका सक्सेस रेट 20 परसेंट है। ऐसे में आपके लिए यह सक्सेस रेट बहुत मायने रखता है क्योंकि किसी इंस्टिट्यूट को बेस्ट यही बनाता है।

  • मैट्रिक्स कोचिंग सेंटर का सक्सेस रेट आमतौर पर 40 परसेंट रहता है क्योंकि इसके पहले बैच के लगभग 40 परसेंट बच्चों का नीट के एग्जाम में सिलेक्शन हो गया है।
  • मैट्रिक्स के लिए यह अपने आप में ही एक बहुत बड़ी उपलब्धि थी जिस कारण हमने इसे सीकर के टॉप नीट कोचिंग इंस्टीट्यूट की लिस्ट में पहले नंबर पर रखा है।
  • गुरुकृपा का सक्सेस रेट 30 परसेंट है तो वहीं एलन के सक्सेस रेट के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है। वह इसलिए क्योंकि एलन इंस्टीट्यूट अपनी सभी ब्रांच के रिजल्ट को एक साथ मिलाकर दिखाता है।
  • वहीं अगर हम प्रिंस और करियर लाइन कोचिंग सेंटर की बात करें तो उनका सक्सेस रेट क्रमशः 20 व 15 परसेंट के आसपास रहता है।
  • इसी तरह से बाकि इंस्टीट्यूट का सक्सेस रेट भी उनकी रैंकिंग के साथ नीचे गिरता चला जाता है। हालाँकि किसी किसी साल के लिए यह सक्सेस रेट कम या ज्यादा भी हो सकता है लेकिन हमने आपको ओवरऑल सक्सेस रेट के बारे में यहाँ बताया है।

हमने आपको सक्सेस रेट के बारे में इसलिए बताया क्योंकि कोई कोई इंस्टिट्यूट अपने यहाँ भर भर के स्टूडेंट ले लेता है। अब किसी इंस्टिट्यूट में एक हज़ार स्टूडेंट नीट की तैयारी करते हैं और 100 सेलेक्ट हो जाते हैं तो भी उस इंस्टिट्यूट को उससे नीचे ही माना जाएगा जहाँ के कुल 100 स्टूडेंट में से 40 बच्चे सेलेक्ट हो रहे हैं। वह इसलिए क्योंकि पहले वाले का सक्सेस रेट बस 10 परसेंट रहा जबकि दूसरे वाले का 40 परसेंट था।

निष्कर्ष

इस तरह से आज के इस आर्टिकल को पढ़कर आप सभी ने ही यह जान लिया है कि अगर आपको सीकर में नीट की कोचिंग लेनी है और उसके लिए किसी बेस्ट कोचिंग सेंटर का चुनाव करना है तो आपके लिए सबसे बढ़िया नीट कोचिंग सेंटर कौन से रहने वाले हैं। अब अगर आप अपने लिए सीकर के बेस्ट नीट कोचिंग इंस्टिट्यूट (NEET Coaching In Sikar) देख रहे हैं तो आपको बिना कुछ सोचे समझे मैट्रिक्स नीट डिवीजन में एडमिशन ले लेना चाहिए। वहीं अगर आप अपने बच्चे के लिए नीट कोचिंग का पता लगाने यहाँ आये हैं तो आप उसे मैट्रिक्स अकैडमी की वेबसाइट या कोचिंग सेंटर विजिट करने को कहें।

मैट्रिक्स के अलावा आप चाहे तो गुरुकृपा या फिर एलन में भी जाकर पता कर सकते हैं। इस बात को आपको ही देखना होगा कि आप अपने लिए या अपने बच्चों के लिए किस तरह का भविष्य देखते हैं और उसका यह भविष्य कौन सा इंस्टिट्यूट जल्दी बना सकता है। इस बात का हमेशा ध्यान रखियेगा कि सही समय पर लिया गया सही निर्णय आपका करियर और भविष्य दोनों ही बेहतर बनाने में मदद कर सकता है।

सीकर में नीट कोचिंग – Related FAQs

प्रश्न: सीकर में नीट के लिए कौन सी कोचिंग सबसे अच्छी है?

उत्तर: सीकर में नीट के लिए मैट्रिक्स नीट डिवीजन के द्वारा दी गई कोचिंग सबसे अच्छी कोचिंग मानी जाती है।

प्रश्न: क्या एलन सीकर नीट के लिए अच्छा है?

उत्तर: एलन सीकर नीट के लिए सीकर में तीसरे स्थान पर आता है।

प्रश्न: एलन कोटा या एलन सीकर में से कौन बेहतर है?

उत्तर: एलन कोटा एलन सीकर से बेहतर है और एलन के द्वारा अपनी कोटा वाली ब्रांच पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है।

,

Know About Best Coaching For NEET In Sikar | SCAS

बहुत से बच्चे बड़े-बड़े अरमान लेकर आगे बढ़ते हैं और दूसरे शहर में पढ़ने जाते हैं ताकि उनका भविष्य बेहतर बन सके। अब इसमें कोई इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए जाता है तो कोई कानून की लेकिन जो बच्चे मेडिकल में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, उन्हें कुछ ज्यादा ही मेहनत करने की जरुरत होती है। ऐसे में यदि उन्हें अपने शहर या अपने (Best NEET Coaching in Sikar) यहाँ की पास की किसी जगह में ही नीट की कोचिंग के लिए अच्छा व बेस्ट इंस्टीट्यूट (Best Coaching For NEET In Sikar) मिल जाए तो यह सोने पे सुहागा वाला काम हो जाता है।

आज हम बात कर रहे हैं सीकर के बेस्ट नीट कोचिंग सेंटर की जहाँ आप पढ़ने जा सकते हैं। पहले के समय में इसमें केवल कोटा शहर का ही नाम लिया जाता था लेकिन वर्तमान समय में सीकर भी नीट एजुकेशन हब बन गया है जहाँ से कोटा के बराबर रिजल्ट दिया जा रहा (Sikar NEET Coaching) है। ऐसे में आप भी सीकर के टॉप कोचिंग इंस्टीट्यूट के बारे में जानने का अधिकार रखते हैं। आज हम आपके साथ उसी की ही चर्चा करने वाले हैं।

सीकर के टॉप नीट कोचिंग इंस्टीट्यूट

एक समय था जब देश के सभी राज्यों से लोग कोटा शहर ही नीट की बेस्ट कोचिंग लेने आया करते थे लेकिन यदि आप आज के समय में अच्छे से अध्ययन करेंगे तो पाएंगे कि बहुत से शहर कोटा का मुकाबला कर रहे हैं और इसमें सीकर शहर टॉप पर आता है। वजह है सीकर शहर में नीट के कोचिंग सेंटर्स जो कोटा शहर के जैसा ही परिणाम दे रहे (Best NEET Coaching in Sikar) हैं। यही कारण है कि हर दिन के साथ सीकर शहर में नीट की कोचिंग लेने आने वाले छात्रों की संख्या तेजी के साथ बढ़ती ही जा रही है।

अब सीकर शहर में भी नीट के कई तरह के इंस्टीट्यूटस व कोचिंग सेंटर्स खुल चुके (Best NEET Coaching In Sikar) हैं तो ऐसे में आपके लिए सीकर का बेस्ट कोचिंग इंस्टीट्यूट कौन सा रहने वाला है, यह भी एक अलग समस्या है। तो आप परेशान बिल्कुल मत होइए क्योंकि आज हम आपकी इसमें सहायता करने वाले हैं।

हमने सीकर शहर के कई नीट कोचिंग सेंटर्स में जाकर पता किया, उनकी वेबसाइट व सोशल मीडिया अकाउंट्स खंगाले, वहां पढ़ रहे बच्चों का नीट रिजल्ट देखा और उसके अनुपात में कितना सक्सेस रेट रहा यह भी जाना, इसी के साथ ही हमने वहां पढ़ रहे छात्रों और उनके माता-पिता से बात कर उनका अनुभव भी जानने की कोशिश की। तो इन्हीं सब काम के आधार पर हमने आपके लिए सीकर शहर के टॉप नीट कोचिंग सेंटर्स की एक लिस्ट बनायी है, जो कि इस प्रकार है:

रैंक 1. मैट्रिक्स नीट डिवीज़न (Matrix NEET Division)

रैंक 2. गुरुकृपा सीकर या Gurukripa Career Institute (GCI)

रैंक 3. एलन सीकर (Allen Sikar)

रैंक 4. पीसीपी सीकर या Prince Career Pioneer

रैंक 5. सीएलसी या Career Line Coaching

अब वैसे तो सीकर शहर में नीट की कोचिंग कई अन्य कोचिंग सेंटर्स के द्वारा भी करवायी जा रही है लेकिन उनमे से यही पांच इंस्टीट्यूट टॉप पर आते हैं। इनमे भी मैट्रिक्स नीट डिवीज़न का नाम शीर्ष पर बना हुआ है। इसको लेकर भी कई तरह के कारण हैं जिनमे से कुछ मुख्य कारण मैट्रिक्स अकैडमी की फैकल्टी, वहां का नीट परीक्षा परिणाम और छात्रों को मिल रही तरह-तरह की सुविधाएँ हैं।

इसके साथ ही गुरुकृपा व एलन का नाम भी सीकर में नीट की कोचिंग देने में शीर्ष संस्थानों में से एक बना हुआ है लेकिन वे भी मैट्रिक्स से थोड़ा पीछे हैं और उसके बराबर आने में उन्हें शायद कुछ वर्षों का समय लग सकता है। हालाँकि मैट्रिक्स हर वर्ष नयी बुलंदियों को छू रहा है और इसका परिणाम आप नीट की परीक्षा में मैट्रिक्स के छात्रों की सफलता को देखकर लगा सकते (NEET Coaching in Sikar) हैं जो सीकर में सबसे बढ़िया सक्सेस रेट है।

वहीं यदि प्रिंस या सीएलसी की बात करें तो इन्होने पिछले कुछ वर्षों में नीट की कोचिंग देने में अच्छा काम किया है जिस कारण ये सीकर के टॉप 5 नीट इंस्टीट्यूट में जगह बना पाए हैं। हालाँकि इन्हें अभी भी टॉप 3 नीट कोचिंग सेंटर्स का मुकाबला करने के लिए बहुत मेहनत करने की जरुरत है। फिर भी ये दोनों सीकर के अन्य नीट कोचिंग सेंटर्स से बहुत ज्यादा अच्छा काम कर रहे हैं।

सीकर में मेडिकल की बेस्ट फैकल्टी

अब किसी कोचिंग इंस्टीट्यूट की पहचान वहां पढ़ा रही फैकल्टी के कारण ही बन पाती (Best Medical Faculty In Sikar For NEET) है। यदि किसी अच्छे व होशियार छात्र को बेकार नीट की फैकल्टी मिले तो संभव है कि वह उतनी तेज गति से आगे ना बढ़ पाए जितना वह बढ़ सकता था। वहीं यदि कम होशियार छात्र को भी मार्गदर्शक के रूप में एक अच्छा फैकल्टी टीचर मिले तो वह अपने अनुमान से तेज गति से आगे बढ़ सकता है।

ऐसे में हमने आपके लिए सीकर के बेस्ट नीट कोचिंग सेंटर्स में जाकर पड़ताल की और उसके अनुसार देखा कि किस कोचिंग सेंटर की फैकल्टी अच्छा काम कर रही है और किन्हें वहां के छात्र भी पसंद करते हैं। तो इसमें शीर्ष पर मैट्रिक्स की ही फैकल्टी मिली जिस कारण हमने उसे सीकर के टॉप कोचिंग सेंटर्स की लिस्ट में पहला स्थान दिया है, आइये जाने।

सीकर की टॉप फिजिक्स फैकल्टी (Top Physics Faculty In Sikar For NEET)

  • मदन सर (मैट्रिक्स)
  • शंकर सर (मैट्रिक्स)
  • प्रमोद सर (एलन)

सीकर की टॉप केमिस्ट्री फैकल्टी (Top Chemistry Faculty In Sikar For NEET)

  • मान सर (मैट्रिक्स)
  • प्रदीप सर (गुरुकृपा)
  • सुरेन्द्र सर (एलन)

सीकर की टॉप बायोलॉजी फैकल्टी (Top Biology Faculty In Sikar For NEET)

  • अरिहंत सर (मैट्रिक्स)
  • योगेन्द्र सर (गुरुकृपा)
  • अभिनव सर (मैट्रिक्स)

नीट में सीकर के बेस्ट कोचिंग इंस्टीट्यूटस का रिजल्ट

अब हमने फैकल्टी की बात तो कर ली लेकिन उसी के साथ ही हमें यह भी जानना चाहिए कि आखिरकार सीकर के किस नीट कोचिंग सेंटर के छात्र अच्छा कर रहे हैं और नीट की परीक्षा में पास हो रहे हैं। तो जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है कि इसमें भी मैट्रिक्स नीट डिवीज़न के बच्चों ने बहुत ही अच्छा काम किया (Sikar NEET Result 2023) है।

दरअसल मैट्रिक्स अकैडमी में पहले केवल IIT JEE की ही तैयारी करवायी जाती थी लेकिन पिछले एक वर्ष से ही नीट के लिए भी बैच शुरू किये गए हैं और इसके लिए उन्होंने पूरी तैयारी की है। मैट्रिक्स ने अन्य नीट कोचिंग सेंटर्स के मुकाबले अपने यहाँ नीट की कोचिंग शुरू करने में इतना समय इसलिए लिया क्योंकि वे बेस्ट टीचर्स को अपने यहाँ लेने के बाद ही इसकी शुरुआत करना चाहते थे ताकि छात्रों को उत्तम शिक्षा मिल सके।

इसी का ही परिणाम है कि वर्ष 2023 के आये नीट परीक्षा परिणाम में मैट्रिक्स के 200 से भी अधिक छात्रों ने अपना चयन करवा लिया है जिनका सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन होना लगभग तय है। वहीं यदि हम गुरुकृपा की बात करें तो यह इंस्टीट्यूट कई वर्षों से बच्चों को नीट की कोचिंग दे रहा है और इसी कारण यहाँ पर नीट में कई छात्र पढ़ रहे हैं। वर्ष 2023 के नीट रिजल्ट में गुरुकृपा से 1800 से ऊपर बच्चे चयनित हुए हैं लेकिन मैट्रिक्स का बच्चों के अनुपात में सक्सेस रेट ज्यादा है।

वहीं एलन इंस्टीट्यूट कभी भी अपनी सीकर ब्रांच का अलग से रिजल्ट नहीं बताता है। इसके लिए वह अपनी कोटा की ब्रांच का रिजल्ट भी उसमे मिक्स कर देता है। वैसे भी एलन के द्वारा मुख्य तौर पर अपनी कोटा वाली नीट ब्रांच पर ध्यान दिया जाता है, ना कि सीकर वाली। वहीं प्रिंस व सीएलसी के छात्रों का रिजल्ट भी संतोषजनक रहा है।

निष्कर्ष

अब यदि हम अंत में बेस्ट नीट कोचिंग इंस्टीट्यूट इन सीकर की बात करेंगे तो उसमे केवल एक ही नाम उभर कर आता है वह है मैट्रिक्स। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जो नीट इंस्टीट्यूट इतने वर्षों से चले आ रहे थे और सीकर में लगातार टॉप पर बने हुए (Best Coaching For NEET In Sikar) थे, मैट्रिक्स अकैडमी ने पहले ही वर्ष में उन्हें कड़ी टक्कर दे दी है और अपना दमखम दिखा दिया है।

अब जो इंस्टीट्यूट पहले ही वर्ष में सीकर के टॉप नीट कोचिंग सेंटर्स को टक्कर दे दे तो अवश्य ही वह उन्हें आने वाले समय में बहुत पीछे छोड़ (Sikar NEET Coaching) देगा। वहीं हमने मैट्रिक्स को सीकर के बेस्ट कोचिंग इंस्टीट्यूट में इसलिए भी रखा क्योंकि वहां की नीट फैकल्टी शानदार है जिनका पिछला रिकॉर्ड बहुत ही लाजवाब रहा है। ऐसे में जहाँ की फैकल्टी ही इतनी अनुभवी व शानदार हो तो वहां होशियार छात्र तो टॉप करेंगे ही करेंगे बल्कि कम होशियार छात्र भी एक ही बारी में नीट क्लियर कर देंगे।

इन्हें भी पढ़ें:

,

Matrix NEET Sikar | मैट्रिक्स नीट सीकर (पूरी जानकारी) | SCAS

मैट्रिक्स अकैडमी अब सीकर शहर की एक पहचान बन चुकी है क्योंकि सीकर को कोटा के मुकाबले में लाने में मैट्रिक्स का बहुत बड़ा योगदान रहा (Matrix NEET Sikar) है। अब मैट्रिक्स के द्वारा दो तरह के कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाये जाते हैं जिसमें एक में तो तो IIT JEE की तैयारी करवायी जाती है तो दूसरे में NEET की। अब आज के इस लेख में हम आपके साथ NEET की तैयारी करवाने वाले मैट्रिक्स सेंटर की बात करने जा रहे हैं।

मैट्रिक्स के द्वारा NEET के लिए जो इंस्टीट्यूट या सेंटर खोला गया है उसे Matrix NEET Division का नाम दिया गया है किन्तु बहुत लोग इसे मैट्रिक्स नीट सीकर के नाम से भी जानते (NEET Coaching In Sikar) हैं। अब जिस प्रकार से कोटा का एलन NEET की तैयारी करवाने के लिए एक अलग पहचान रखता है, ठीक उसी तरह Matrix NEET Division की सीकर में एक अलग पहचान है। यदि हम ऐसे भी कह दें कि सीकर का बेस्ट NEET इंस्टीट्यूट Matrix NEET Division है तो कोई गलत बात नहीं होगी।

तो यदि आप मेडिकल के स्टूडेंट हैं या उसमे अपना भविष्य बनाना चाहते हैं और बारहवीं के बाद NEET का एग्जाम क्रैक कर देश के शीर्ष मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते (Best Coaching In Sikar For NEET) हैं तो आपके लिए Matrix NEET Sikar से बेस्ट चॉइस कोई हो ही नहीं सकती है। अब Matrix NEET Division ही सीकर का बेस्ट नीट कोचिंग इंस्टीट्यूट क्यों है और इसमें ऐसा क्या ख़ास है, वह सब आपको इस लेख में जानने को मिलेगा।

मैट्रिक्स नीट डिवीज़न के बारे में जानकारी

इस देश में डॉक्टर को भगवान का रूप माना जाता है जो हमारे जीवन को बचाने का काम करता है। कोरोनाकाल में तो डॉक्टरों के द्वारा जो साहसिक व युद्धस्तर पर कार्य किया गया, वह किसी से छुपा हुआ नहीं (Matrix NEET Division Sikar) है। किन्तु डॉक्टर बनने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती (Sikar NEET Coaching) है और यह मेहनत शुरू हो जाती है मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने की खातिर नीट का एग्जाम क्रैक करने से।

Matrix Coaching Center

Matrix Coaching Center

अब कुछ बच्चे तो इसके लिए बहुत पहले से ही सतर्क हो जाते हैं तो कुछ अपनी 11 वीं या बारहवीं कक्षा में इसे लेकर गंभीर होते हैं। अब नीट का एग्जाम क्रैक करना इतना सरल नहीं होता है और बहुत से बच्चों को तो बारहवीं के बाद भी एक से तीन वर्ष का ड्राप लेना पड़ता है ताकि उनका सिलेक्शन देश के बढ़िया से बढ़िया मेडिकल कॉलेज में हो सके।

अब यहाँ हम सीकर के जिस Matrix NEET Division की बात कर रहे हैं और जिसे हम सीकर का बेस्ट नीट कोचिंग सेंटर भी बता रहे हैं तो उसके पीछे कई कारण (Sikar Coaching NEET) हैं। हालाँकि इन्हें जानने से पहले आप मैट्रिक्स नीट सीकर के बारे में बेसिक जानकारी ले लेंगे तो बेहतर रहेगा।

Matrix NEET Division का पता: पिपराली मार्ग, सीकर, राजस्थान (332001)

हेल्पलाइन नंबर: +91 1572 243911 (Matrix NEET Sikar Contact Number)

ईमेल आईडी: info@matrixedu.in 

वेबसाइट लिंक: https://www.matrixedu.in/ 

Matrix NEET Division में नीट कोर्सेज की लिस्ट

अब यदि आपको मैट्रिक्स नीट सीकर के तहत नीट के कोर्स को करना है तो उसके लिए तीन तरह के बैच होते हैं जिन्हें बच्चों की कक्षा के आधार पर बांटा गया है। यह क्लास 10 से क्लास 11 में शिफ्ट हो रहे बच्चों से लेकर क्लास 12 पास कर चुके बच्चों के लिए होते (Matrix NEET Sikar Courses Program List) हैं।

हालाँकि यदि आप क्लास 10 में हैं या उससे पहले ही Matrix NEET Division के तहत NEET की कोचिंग लेने को इच्छुक हैं तो उसके लिए Matrix NEET Division के द्वारा स्पेशल बैच जिसे प्री फाउंडेशन बैच का नाम दिया गया है, उसमे पढ़ सकते हैं। अब यदि आप मैट्रिक्स संस्थान के मैट्रिक्स हाई स्कूल या मैट्रिक्स वर्ल्ड स्कूल में पढ़ रहे हैं तो फिर आप उनके स्कूल के तहत ही प्री फाउंडेशन कोर्स में हिस्सा ले सकते हैं। वहीं यदि आप किसी अन्य स्कूल में पढ़ रहे हैं तो आप Matrix NEET Division के प्री फाउंडेशन कोर्स के जरिये NEET की तैयारी कर सकते हैं।

  • मोमेंटम (Momentum)

जो छात्र अपनी दसवीं कक्षा को पास कर चुके हैं और 11 वीं में शिफ्ट हो रहे हैं तो वे Matrix NEET Division के मोमेंटम प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह 2 वर्ष का कोर्स होता है जिसमे छात्रों को NEET की पूरी तैयारी करवायी जाती है।

  • इम्पल्स (Impulse)

अब जो छात्र अपनी 11 वीं कक्षा को पास कर चुके हैं और अब वे NEET की तैयारी शुरू करने को इच्छुक हैं तो वे Matrix NEET Sikar के तहत इम्पल्स प्रोग्राम में आवेदन कर सकते हैं जो कि एक वर्ष का कोर्स होगा।

  • एजाइल (Agile)

अब यदि आपका पहली बारी में NEET में चयन नहीं हुआ या आप ड्राप कर फिर से तैयारी या नए सिरे से तैयारी शुरू करने को इच्छुक हैं तो उसके लिए आपको Matrix NEET Division के एजाइल प्रोग्राम में हिस्सा लेना होगा जो एक वर्ष का कोर्स होगा।

इस तरह से आप Matrix NEET Division के तहत इन तीनो में से किसी एक को चुन सकते हैं और अपनी NEET की तैयारी को आज से ही शुरू कर सकते हैं।

Matrix NEET Division का फीस स्ट्रक्चर

बहुत से लोगों को यह भी जानना होता है कि यदि वे NEET की कोचिंग के लिए मैट्रिक्स नीट सीकर में एडमिशन लेने जा रहे हैं तो उन्हें फीस के तौर पर कितने रुपयों का भुगतान करना (Matrix NEET Division Fees) होगा। तो यहाँ हम एक बात पहले ही क्लियर कर दें कि यदि आप सीकर के बाहर किसी अन्य मेट्रो सिटी या कोटा में NEET की कोचिंग लेते हैं तो वहां आपको बहुत ज्यादा खर्चा करना पड़ता है।

वहीं यदि आप Matrix NEET Division में NEET की कोचिंग लेने जा रहे हैं तो यहाँ की फीस सीकर के अन्य टॉप कोचिंग संस्थानों की तुलना में कम होगी। यहाँ आपको उतनी या कम फीस में ही वर्ल्ड क्लास लेवल की सुविधाएँ मिलेंगी जो आपको किसी और इंस्टीट्यूट में शायद ही मिल पाए। यदि आपको इनकी फीस स्ट्रक्चर के बारे में ज्यादा डिटेल में जानकारी चाहिए तो आप Matrix NEET Division के कोर्स वाले सेक्शन में जाकर पता कर सकते हैं।

Matrix NEET Division का स्कॉलरशिप प्रोग्राम

जो छात्र होशियार हैं उनके लिए मैट्रिक्स नीट सीकर में NEET की कोचिंग के लिए एडमिशन लेने पर अलग से स्कॉलरशिप प्रोग्राम की व्यवस्था भी की गयी है जहाँ आप 90 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं। हालाँकि इसके लिए आपको Matrix NEET Division का M-SAT टेस्ट देना होगा जिसकी फुल फॉर्म Matrix Scholarship and Admission Test है। इसमें मिले नंबरों के आधार पर आपको स्कॉलरशिप दी जाएगी।

Matrix NEET Division की फैकल्टी

अब यदि हम Matrix NEET Division में NEET की कोचिंग दे रही फैकल्टी की बात करें तो वह देश के शीर्ष कॉलेज से पढ़ी हुई (Matrix NEET Division Faculty) है। इतना ही नहीं उनके द्वारा बच्चों को अलग-अलग मेथड से समझाने का कार्य किया जाता है ताकि वे जल्द से जल्द NEET का एग्जाम अच्छे प्रतिशत के साथ क्रैक कर (Matrix NEET Faculty) सकें।

इसमें कुछ फेमस टीचर के नाम कपिल ढाका सर (आईआईटी खड्गपुर), अनुपम अग्रवाल सर (आईआईटी कानपुर), अनिल गोरा सर (आईआईटी खड्गपुर), नरेन्द्र कोक सर (आईआईटी खड्गपुर) व राजेंद्र बुरड़क सर (SIST यूनिवर्सिटी) है। यहाँ पर आपको 100 से भी अधिक टीचर अलग-अलग विषयों में पारंगत व अच्छा खासा अनुभव लिए हुए मिलेंगे।

सीकर का बेस्ट नीट कोचिंग इंस्टीट्यूट

मैट्रिक्स नीट सीकर को यूँ ही सीकर का बेस्ट NEET इंस्टीट्यूट नहीं कहा जाता है बल्कि यहाँ पर बच्चों को जिस तरह से ट्रीट किया जाता है और उनके लिए जिस-जिस तरह की सुविधाएँ उपलब्ध (Best Coaching In Sikar For NEET) है, वह सब मिलकर ही इसे सीकर का टॉप NEET इंस्टीट्यूट बनाती है। ऐसे में यहाँ की ऐसी क्या खासियत है जो इसे सीकर शहर का सबसे बेस्ट नीट कोचिंग सेंटर बनाती हैं!! आइये एक-एक करके उनमें से कुछ प्रमुख विशेषताओं को जान लेते हैं।

  • अलग-अलग बैच की व्यवस्था

यहाँ पर अलग-अलग क्लास में पढ़ रहे बच्चों के लिए अलग-अलग बैच की व्यवस्था की गयी है जैसे कि 11वीं व 12वीं के लिए अलग-अलग बैच तो वहीं ड्रॉपर के लिए अलग बैच। बहुत इंस्टिट्यूट में यह देखने में आता है कि वे ड्रॉपर को भी 11वीं या 12वीं क्लास के बच्चों के साथ ही बिठा देते हैं लेकिन यहाँ ऐसा नहीं है। यदि बच्चे को उसकी क्लास या सिचुएशन के अनुसार पढ़ाया जाये तो उसके सिलेक्शन की संभावना बढ़ जाती है।

  • छात्रों के लिए हर दिन है खुला

ज्यादातर इंस्टीट्यूट बच्चों को कुछ दिन पढ़ाते हैं और फिर एक दो दिन की छुट्टी दे देते हैं जबकि Matrix NEET Division में आपको हर दिन कुछ ना कुछ नया सीखने को मिलता है। एक तरह से यह इंस्टीट्यूट अपने बच्चों के लिए हमेशा खुला रहता है। एक तरह से यह वर्ष के 365 दिन खुला रहता है फिर चाहे कोई त्यौहार आये है कुछ और। मैट्रिक्स में पढ़ रहे छात्र किसी भी दिन इंस्टिट्यूट जा सकते हैं और पढ़ाई कर सकते हैं।

  • बेहतर हॉस्टल फैसिलिटी

जो बच्चे दूसरे शहर या राज्य से Matrix NEET Division में NEET की कोचिंग लेने आ रहे हैं, उनके लिए सीकर शहर में ही प्रॉपर हॉस्टल की सुविधा है जहाँ उन्हें हर तरह की फैसिलिटी मिलती है। अब सीकर के कुछ इंस्टिट्यूट में हॉस्टल नहीं है तो कही पर हॉस्टल का माहौल अच्छा नहीं है किन्तु मैट्रिक्स में इसको लेकर सख्त नियम है। इसी के साथ ही हॉस्टल के अंदर पढ़ने का अनुकूल माहौल है जो इसे सबसे अलग बनाता है।

  • स्टूडेंट टीचर रेश्यो

यहाँ पर स्टूडेंट टीचर रेश्यो का भी ध्यान रखा गया है ताकि एक टीचर के ऊपर ज्यादा बच्चों को हैंडल करने का बोझ ना पड़े और बच्चे भी बेफिक्र होकर टीचर से अपने डाउट पूछ सके। अब यदि क्लास में भर-भर कर बच्चे लिए हुए हैं तो बच्चा सभी के सामने डाउट पूछने में हिचकिचाता है और टीचर के पास भी इतना टाइम नहीं होता है कि वह सभी बच्चों के डाउट सोल्व करता फिरे। ऐसे में यहाँ स्टूडेंट टीचर रेश्यो का पूरा ध्यान रखा गया है।

  • डाउट सेंटर

यदि बच्चे का कोई एक्स्ट्रा डाउट है या उसे किसी प्रश्न में दिक्कत आ रही है तो वह Matrix NEET Division के द्वारा बनाये गए डाउट सेंटर में जाकर संबंधित फैकल्टी से डिस्कस कर सकता है। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि कोई बच्चा क्लास में डाउट नहीं पूछता है या हिचकिचाता है तो वह अलग से डाउट सेंटर में जाकर इसे क्लियर कर सकता है।

  • काउंसलिंग व मेंटरिंग

यहाँ पर समय-समय पर एक्सपर्ट्स के द्वारा बच्चों की काउंसलिंग व मेंटरिंग की जाती है ताकि बच्चा हर चीज़ में आगे रहे और मन लगाकर पढ़ सके। यह एक बहुत ही बढ़िया चीज़ है जो हमें मैट्रिक्स नीट डिवीजन में ही देखने को मिली। यदि बच्चे को सही समय पर सही मार्गदर्शन मिल जाए तो वह क्या कुछ नहीं कर सकता है।

  • अटेंडेंस का रिकॉर्ड

बच्चों की हर दिन अटेंडेंस ली जाती है और उसका पूरा रिकॉर्ड उनके माता-पिता के साथ शेयर किया जाता है ताकि वे भी अपडेटेड रहें। बहुत बार यह देखने में आता है कि बच्चा दूसरे शहर में जाकर गलत संगत में पड़ जाता है और अपने मूल लक्ष्य से भटक जाता है। ऐसे में यह निर्णय उन्हें काबू में रखने का कार्य करता है।

  • लेक्चर की हाई क्वालिटी वीडियो

यदि कोई बच्चा किसी कारणवश कोई क्लास मिस कर देता है तो इसके लिए उस क्लास में दिए गए लेक्चर की हाई क्वालिटी वीडियो उपलब्ध होती है ताकि वह बाकियों से पीछे ना रहे। ऐसे में वह अगले दिन उसी तैयारी के साथ आ पाता है।

  • स्मार्ट क्लासरूम

यहाँ के क्लासरूम को भी स्मार्ट बनाया गया है जहाँ पर डिजिटल बोर्ड से लेकर वाइट बोर्ड इत्यादि सभी की व्यवस्था है। यह आज के समय में बहुत जरुरी भी है और तकनीक के माध्यम से बहुत सी चीज़े प्रभावी ढंग से बच्चों को समझायी जा सकती है।

निष्कर्ष

इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आप Matrix NEET Sikar के बारे में लगभग हरेक जानकारी ले चुके हैं। यदि अभी भी आपको इसके बारे में और जानना है तो आप Matrix NEET Division की वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं। वहीं यदि आपको Matrix NEET Division में एडमिशन लेना है तो आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते (Best Coaching In Sikar For NEET) हैं या फिर ऊपर बताये गए एड्रेस पर जाकर पर्सनली बात कर सकते हैं।

एक बार फिर से हम आपको यह बात क्लियर कर दें कि यदि आप सीकर या उसके आसपास के किसी शहर या गाँव में रह रहे हैं तो आपके लिए सीकर का बेस्ट नीट इंस्टीट्यूट Matrix NEET Division ही होगा। यहाँ तक कि पिछले कुछ वर्षों से तो मैट्रिक्स नीट सीकर के द्वारा कोटा व अन्य मेट्रो शहरों में स्थित नीट इंस्टीट्यूट को कड़ी टक्कर दी जा रही है। इसलिए आप बिना ज्यादा सोच विचार किये आज ही Matrix NEET Division से संपर्क करें।

इन्हें भी पढ़ें: