Allen Sikar Vs Prince Academy | एलन सीकर या प्रिंस अकैडमी | SCAS
सीकर शहर आज के समय में आईआईटी व नीट की कोचिंग देने के लिए बहुत प्रसिद्ध हो चुका है। आज से पहले तक इसमें केवल एक ही शहर का नाम लिया जाता था जो था कोटा। किन्तु पिछले कुछ वर्षों में सीकर शहर के विभिन्न कोचिंग सेंटर्स में पढ़ रहे हजारों छात्रों ने आईआईटी व नीट की परीक्षाओं में जो परिणाम लाकर दिया है, वह सभी के लिए ही हैरान कर देने वाला है।
इसका कारण है सीकर शहर में खुले वर्ल्ड क्लास आईआईटी व नीट इंस्टिट्यूट। अब सीकर शहर में कुछ इंस्टीट्यूट के नाम बहुत प्रसिद्ध हैं जैसे कि मैट्रिक्स, प्रिंस, एलन या गुरुकृपा। कहने को तो सीकर शहर में सैकड़ों इंस्टीट्यूट ऐसे हैं जहाँ पर आईआईटी व नीट की तैयारी करवायी जाती (Prince Academy Vs Allen Sikar) है लेकिन इनमें से चुनिंदा इंस्टीट्यूट का डंका ही पूरे शहर सहित राजस्थान में बजता है।
ऐसे में बहुत से लोग एलन सीकर और प्रिंस अकैडमी को लेकर (Allen Sikar Vs Prince Academy) झंझट की स्थिति में रहते हैं और उन्हें समझ ही नहीं आता है कि आखिरकार दोनों में से बढ़िया इंस्टीट्यूट कौन सा है। अब यदि आप भी इसी परिस्थिति में हैं और आपको समझ नहीं आ रहा (Allen Sikar Vs PCP Sikar) है कि आपको प्रिंस अकैडमी ज्वाइन करनी चाहिए या फिर एलन सीकर तो आज हम आपके लिए दोनों के बीच तुलनात्मक अध्ययन लेकर आये हैं। इसी के साथ ही सीकर शहर का टॉप कोचिंग सेंटर भी आपको इसी लेख में ही पता चलेगा।
एलन सीकर व प्रिंस अकैडमी में से कौन सा इंस्टीट्यूट बढ़िया है?
कहने को तो सीकर में जो दो-चार टॉप इंस्टीट्यूट के नाम आते हैं उनमें एलन सीकर का भी नाम आता है और प्रिंस अकैडमी का भी जिसे हम पीसीपी के नाम से भी जानते हैं। ऐसे में बहुत से छात्र जो सीकर शहर में नए हैं या जो हाल ही में आईआईटी व नीट की तैयारी करने के लिए कोचिंग सेंटर का पता लगा रहे हैं, वे इन दोनों के बीच अक्सर तुलना करते हुए पाए जाते हैं।
कोई प्रिंस अकैडमी को अच्छा कहता है तो कोई एलन सीकर को। ऐसे में आपके लिए यह कशमकश वाली स्थिति होगी क्योंकि सही इंस्टीट्यूट का चुनाव आपका करियर बना भी सकता है और गलत इंस्टीट्यूट आपका करियर बिगाड़ भी सकता है। छात्रों की इसी दुविधा को हमने समझा और इसके लिए बहुत ही गहन रिसर्च की ताकि आपकी इस समस्या का समाधान किया जा सके।
पहले हम दोनों ही इंस्टीट्यूट के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी आपको देंगे ताकि आपको इनका वर्किंग स्टाइल और अन्य जरुरी चीज़े पता चल सके। उसके बाद हम दोनों के बीच तुलनात्मक बात करेंगे।
एलन इंस्टीट्यूट सीकर की जानकारी
तो सबसे पहले हम बात करते हैं आईआईटी व नीट के फेमस इंस्टीट्यूट एलन सीकर के बारे में। अब एलन का नाम तो आपने बहुत पहले से ही सुन रखा होगा लेकिन वह आपने एलन सीकर का नहीं बल्कि एलन कोटा का नाम सुना होगा। एलन कोटा का तो कोई मुकाबला ही नहीं है क्योंकि वह हर साल हजारों छात्रों को आईआईटी व नीट के टॉप कॉलेज में प्रवेश करवाता (Allen Institute Sikar Kaisa Hai) है।
अब जब हम यहाँ एलन सीकर की बात कर रहे हैं तो वह सीकर में पिपराली चौराहे के पास स्थित बहुत बड़ा इंस्टीट्यूट है जहाँ पर आईआईटी व नीट की तैयारी करवायी जाती है। एलन इंस्टीट्यूट ने अपने सीकर वाले कोचिंग सेंटर में भी जमकर इन्वेस्ट किया हुआ है जिसका ही परिणाम है कि वह पूरे सीकर शहर में आईआईटी व नीट दोनों में ही दूसरे नंबर का कोचिंग सेंटर बना हुआ है।
जी हां, सही सुना आपने। पिछले कई वर्षों से एलन सीकर पूरे सीकर शहर में आईआईटी व नीट दोनों की ही टॉप लेवल की कोचिंग दे रहा है और वहां से हर वर्ष सैकड़ों की संख्या में छात्र आईआईटी व नीट की परीक्षा को क्लियर भी कर रहे हैं। ऐसे में आपके लिए एलन सीकर एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
प्रिंस अकैडमी सीकर की जानकारी
रही बात सीकर शहर के प्रिंस अकैडमी की तो सीकर में प्रिंस एक बहुत ही बड़ा नाम है। वह इसलिए क्योंकि प्रिंस के नाम से केवल कोचिंग सेंटर ही नहीं चलता है बल्कि उनके वर्ल्ड क्लास स्कूल भी सीकर शहर में खुले हुए हैं। एक तरह से सीकर शहर में चाहे सीबीएसई या फिर स्टेट बोर्ड की पढ़ाई ही क्यों ना करनी हो, उसके लिए प्रिंस के स्कूल खुले हुए (Price Academy Sikar Kaisi Hai) हैं।
अब स्कूल के साथ ही प्रिंस ने अपना आईआईटी व नीट का कोचिंग सेंटर भी खोल रखा है जहाँ हजारों की संख्या में छात्र पढ़ रहे हैं। प्रिंस अकैडमी ने भी अपने कोचिंग सेंटर में जमकर निवेश किया हुआ है और इसी का ही परिणाम है कि सीकर शहर के टॉप 5 कोचिंग सेंटर में प्रिंस अकैडमी का भी नाम आता है।
अब कभी यह तीसरे नंबर पर आ जाता है तो कभी चौथे नंबर पर। वह इसलिए क्योंकि सीकर शहर में अन्य कोचिंग सेंटर भी ऐसे हैं जो प्रिंस को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इसमें मैट्रिक्स अकैडमी का नाम भी उभर कर आता है क्योंकि वह प्रिंस अकैडमी को कोचिंग सेंटर और स्कूल दोनों में ही टक्कर दे रही है।
प्रिंस अकैडमी या एलन सीकर: कौन है बेहतर?
अब तक हमने एलन सीकर और प्रिंस अकैडमी दोनों के बारे में ही जानकारी ले ली है। ऐसे में अब समय है यह जानने का कि आखिरकार एलन सीकर और प्रिंस अकैडमी में से बेहतर कौन सा है। तो आइये इसके बारे में भी जान लेते (Allen Sikar Vs PCP Sikar) हैं।
- जब भी हम दो कोचिंग सेंटर की आपस में तुलना करते हैं तो वहां पर जिस-जिस चीज़ की कोचिंग दी जा रही है, उसके बारे में अलग-अलग से जानना बहुत जरुरी हो जाता है।
- ऐसे में यदि हम आईआईटी की बात करें तो उसमें एलन सीकर का नाम सीकर शहर में दूसरे नंबर पर आता है जबकि प्रिंस अकैडमी तीसरे या चौथे स्थान पर रहता (Allen Sikar Vs Prince Academy For IIT JEE Coaching) है। तो इस तरह से आईआईटी की कोचिंग देने में निश्चित तौर पर एलन सीकर प्रिंस अकैडमी से बढ़िया है।
- रही बात नीट की तैयारी करवाने की तो उसमें एलन सीकर और प्रिंस अकैडमी दोनों ही एक दूसरे को बराबर की टक्कर देते (Allen Sikar Vs Prince Academy For NEET Coaching) हैं।
- हालाँकि दोनों का ही स्थान सीकर शहर में नीट की कोचिंग देने में तीसरे व चौथे नंबर का है। अब कभी एलन सीकर तीसरे नंबर पर आ जाता है तो कभी प्रिंस अकैडमी।
- तो आईआईटी की तैयारी करने के लिए तो आप बेशक एलन सीकर को चुन सकते हैं लेकिन यदि आपको नीट की कोचिंग लेनी है तो एलन सीकर और प्रिंस अकैडमी दोनों ही बराबर के विकल्प माने जा सकते हैं।
सीकर का टॉप कोचिंग सेंटर कौन सा है?
ऊपर का लेख पढ़ कर आपको यह तो पता चल ही गया है कि ओवरऑल प्रिंस अकैडमी और एलन सीकर में से एलन सीकर ही ज्यादा बेहतर विकल्प है लेकिन क्या सीकर शहर का कोई ऐसा इंस्टीट्यूट है जो इन दोनों से ही बढ़िया आईआईटी व नीट की कोचिंग दे रहा है और पूरे सीकर शहर में उसके नाम का डंका बजता (Sikar Ka Sabse Best Institute) है।
तो आज हम आपको उस इंस्टीट्यूट का भी नाम बता देते हैं क्योंकि हमारी यह जिम्मेदारी है कि आप सीकर शहर के टॉप इंस्टीट्यूट से पढ़कर अपनी आईआईटी व नीट की तैयारी करें। तो उस इंस्टीट्यूट का नाम है मैट्रिक्स अकैडमी। पिछले कई वर्षों से मैट्रिक्स अकैडमी पूरे सीकर शहर में आईआईटी व नीट की कोचिंग देने में पहले स्थान पर आ रही है और उसके यहाँ से पढ़े बच्चों ने पूरे सीकर शहर में ना केवल टॉप रैंक हासिल की है बल्कि सबसे ज्यादा छात्र भी इसी अकैडमी से ही चुने गए हैं।
इस तरह से यदि आपको सीकर शहर में टॉप से टॉप कोचिंग सेंटर से अपनी आईआईटी व नीट की तैयारी करनी है तो उसके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन मैट्रिक्स अकैडमी का ही रहने वाला है। इसके बाद आप आईआईटी की कोचिंग के लिए एलन सीकर को एक ऑप्शन मान सकते हैं। वहीं यदि नीट की कोचिंग लेनी है तो उसमे मैट्रिक्स के बाद गुरुकृपा और एलन सीकर का नाम आता है।
इन्हें भी पढ़ें:
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!