Matrix Academy Sikar Review In Hindi: JEE और NEET की एक बहुत ही फेमस अकैडमी है जिसका नाम है मैट्रिक्स अकैडमी। यह अकैडमी राजस्थान राज्य के सीकर शहर में स्थित है। पहले के समय में JEE और NEET की तैयारी करने के लिए दो से तीन इंस्टीट्यूट का नाम ही सुनने को मिलता था। जैसे कि एलन या आकाश इत्यादि। हालाँकि आज के समय में मैट्रिक्स अकैडमी का नाम हर कोई स्टूडेंट जानता है।

आखिरकार इसके पीछे का कारण क्या है!! मैट्रिक्स अकैडमी ने स्टूडेंट्स पर ऐसा क्या जादू किया है कि इसने JEE और NEET में दिग्गज कोचिंग इंस्टीट्यूट को भी पीछे छोड़ दिया (Is Matrix good for IIT) है या उन्हें कड़ी टक्कर दे रही है। इसका जवाब जानने के लिए हमने मैट्रिक्स अकैडमी पर कई दिनों तक रिसर्च की और वहाँ पढ़ रहे कई स्टूडेंट्स से बात की और उनके पेरेंट्स से भी संपर्क साधा।

इसी के साथ ही हमने अन्य टॉप लेवल के JEE और NEET कोचिंग इंस्टीट्यूट और मैट्रिक्स अकैडमी के बीच में तुलना भी की। उसी के आधार पर हम यह आर्टिकल लिख रहे हैं जो मैट्रिक्स अकैडमी की विशेषताओं को आपके सामने रखेगा। चलिए जानते हैं कि आखिरकार सीकर की इस मैट्रिक्स अकैडमी में ऐसा क्या ख़ास है जो इसे बाकी अकैडमी से एकदम अलग लाकर खड़ा कर देता है।

मैट्रिक्स अकैडमी की विशेषताएं

जो स्टूडेंट्स JEE और NEET की तैयारी कर रहे हैं उन्होंने समय-समय पर कई चीज़ों के चलते मैट्रिक्स अकैडमी का नाम सुन रखा (Is Matrix good for NEET) होगा। अब तो यह अकैडमी इतनी ज्यादा प्रसिद्ध हो चुकी है कि यहाँ एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स दूर-दूर के राज्यों से भी आ रहे हैं। इसका कारण है यहाँ का इंफ्रास्ट्रक्चर, अनुभवी फैकल्टी, डाउट सेंटर्स, और भी बहुत कुछ।

अब कहने को तो बहुत सी चीजें हैं जो इस अकैडमी को बाकियों से अलग करती (Matrix Academy Sikar Review In Hindi) है लेकिन हम आपके सामने कुछ मुख्य पॉइंट्स को रखने जा रहे हैं। इन्हें ही हम मैट्रिक्स अकैडमी की विशेषताएं कह सकते हैं, चलिए जानते हैं।

#1. फाउंडेशन कोर्स

अधिकतर JEE और NEET के जो कोचिंग सेंटर्स हैं, उनके बस कोचिंग सेंटर ही होते हैं। हालाँकि मैट्रिक्स अकैडमी के साथ ऐसा नहीं है। सीकर में मैट्रिक्स अकैडमी के JEE और NEET के कोचिंग सेंटर तो हैं ही लेकिन साथ ही उनके स्कूल भी हैं। अब ऐसे में मैट्रिक्स के द्वारा फाउंडेशन कोर्स की सुविधा दी जाती है जो कि एकदम ही नया कॉन्सेप्ट है। कहने का मतलब यह हुआ कि यदि आप अभी स्कूल में हैं तो आप अलग से कोचिंग लेने की बजाए मैट्रिक्स के स्कूल में ही फाउंडेशन कोर्स का चुनाव कर सकते हैं।

यह कोर्स क्लास छठी से ही शुरू हो जाता है। तो इस तरह से आप मैट्रिक्स के स्कूल में पढ़ते हुए अपनी क्लास की तैयारी तो करेंगे ही करेंगे बल्कि साथ ही आगे के लिए JEE और NEET की तैयारी भी शुरू कर देंगे। एक तरह से आपकी तैयारी बहुत पहले से ही शुरू हो जाएगी और वो भी धीरे-धीरे। फिर जब आप अपनी बारहवीं क्लास को पास करेंगे तो आपके लिए JEE और NEET का एग्जाम क्रैक करना बहुत ही सरल हो जाएगा।

#2. टॉप क्लास फैसिलिटी

यदि आपने अभी तक मैट्रिक्स अकैडमी को विजिट नहीं किया (Is Matrix good for IIT) है या उनके सेंटर में जाकर नहीं देखा है तो हम एक बार आपको यही सलाह देंगे कि आप कम से कम वहाँ होकर आएं। जब हमने वहाँ विजिट किया तो वहाँ की फैसिलिटी देखकर दंग रह गए। वह इसलिए क्योंकि मैट्रिक्स अकैडमी ने अपने स्टूडेंट्स के लिए विश्व स्तरीय सुविधा उपलब्ध करवा रखी है।

वहाँ आपको कैंपस से लेकर क्लास रूम, उनका डिजाईन, पढ़ाने का तरीका, टेक्नोलॉजी, मीटिंग रूम इत्यादि हर कुछ मॉडर्न मिलेगा। इससे स्टूडेंट्स को बहुत ज्यादा मदद मिलती है। साथ ही इस तरह की फैसिलिटी में पढ़ने से स्टूडेंट जल्दी से चीज़ों को कैच कर पाता है। इससे उसके लिए JEE और NEET का एग्जाम क्रैक करने की संभावना बहुत बढ़ जाती है।

#3. फैकल्टी का एक्सपीरियंस

जब भी कोई स्टूडेंट JEE और NEET की कोचिंग लेने के लिए किसी इंस्टीट्यूट से जुड़ता है तो उसके लिए एक चीज़ सबसे ज्यादा मायने रखती है और वह है वहाँ पढ़ा रही फैकल्टी। यदि स्टूडेंट को अपने लिए एक अच्छी फैकल्टी या टीचर मिल जाता है तो मान लो उसका आधा काम तो यहीं हो जाता है। वह इसलिए क्योंकि उस स्टूडेंट के लिए सभी तरह के कॉन्सेप्ट को समझाने का काम वही टीचर ही कर रहा होगा।

अब जब हमने मैट्रिक्स अकैडमी में पढ़ा रहे टीचर्स के बारे में जाना तो वह अनुभवी होने के साथ-साथ देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़े हुए (Why Matrix Academy is Famous) मिले। फिर चाहे आप अनुपम अग्रवाल सर को ले लीजिए जो IIT कानपुर से पढ़े हुए हैं तो वहीं कपिल ढाका सर जो IIT खड्गपुर से ग्रेजुएट हैं। ऐसे ही आपको एक से बढ़कर एक फैकल्टी मैट्रिक्स अकैडमी में देखने को मिल जाएगी।

#4. डाउट सेंटर्स

एक बात जो मैट्रिक्स अकैडमी को बाकी सभी JEE और NEET कोचिंग सेंटर से अलग बनाती है वह है यहाँ के कैंपस में जगह-जगह खुले हुए डाउट सेंटर्स। अक्सर हमने स्टूडेंट्स को इस बात के लिए टेंशन लेते हुए देखा है कि उनके डाउट समय पर सोल्व नहीं हो पाते हैं जिस कारण वे अपनी पढ़ाई में बाकियों से पिछड़ जाते हैं। मैट्रिक्स अकैडमी ने स्टूडेंट्स की इस समस्या को समझा और अपने कैंपस में इसके लिए अलग से व्यवस्था की।

दरअसल होता क्या है कि स्टूडेंट क्लास में अपने सभी डाउट पूछ नहीं पाता है और ना ही फैकल्टी के पास हर एक स्टूडेंट के डाउट को सोल्व करने का इतना समय होता है। ऐसे में मैट्रिक्स में आपको जगह-जगह डाउट सेंटर मिलेंगे जहाँ पर फैकल्टी बैठी होती है। आप वहाँ पर कभी भी अपने डाउट लेकर जा सकते हैं और वह फैकल्टी ना केवल आपके डाउट को क्लियर कर देगी बल्कि आपको उस प्रश्न को हल करने के विभिन्न तरीके भी बताएगी।

#5. ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों

वैसे तो मैट्रिक्स अकैडमी में ऑफलाइन क्लास ही ली जाती है और वह सही भी (Matrix Academy Sikar Review In Hindi) है। आपको मैट्रिक्स अकैडमी के कैंपस में जाकर क्लास रूम में बैठकर लेक्चर अटेंड करना होगा। हालाँकि इसका अर्थ यह भी नहीं है कि यहाँ आपको ऑनलाइन कुछ नहीं मिलेगा। दरअसल मैट्रिक्स अकैडमी ने अपने यहाँ की फैसिलिटी में एक काम यह भी किया हुआ है कि वह हर लेक्चर की वीडियो रिकॉर्डिंग करवाता है।

ऐसे में आप किसी लेक्चर को किसी कारणवश स्किप कर देते हैं या क्लास में समय पर नहीं पहुँच पाते हैं या किसी पारिवारिक कारण से घर जाते हैं तो आपको घर बैठे ही क्लास रूम की वीडियो रिकॉर्डिंग मिलेगी। इससे जब आप वापस लौट कर आएंगे तो आप अपने आप को बाकियों की अपेक्षा पीछे नहीं पाएंगे और आपका सिलेबस भी साथ के साथ चलता रहेगा।

#6. हर दिन ओपन रहना

एक और बात जो हमें मैट्रिक्स अकैडमी की अच्छी लगी, वह है अपने स्टूडेंट्स के लिए वर्ष के हरेक दिन ओपन रहना अर्थात अपने कोचिंग सेंटर के दरवाजे हमेशा खुले रखना। अब कई कोचिंग इंस्टीट्यूट ऐसे हैं जो अपने यहाँ रविवार की या फिर वार त्यौहार की छुट्टी कर देते हैं लेकिन मैट्रिक्स अकैडमी के साथ ऐसा नहीं है।

अब होली, दिवाली के दिन कोचिंग की छुट्टी भी है तो इसका अर्थ यह नहीं है कि उस दिन कोचिंग सेंटर भी बंद रहेगा। वह आपके लिए वर्ष के 365 दिन खुला रहेगा। ऐसे में आप वहाँ जाकर पढ़ सकते हैं या अपने डाउट सोल्व करवा सकते हैं। यह मैट्रिक्स अकैडमी की एक ऐसी विशेषता है जो शायद ही किसी अन्य JEE और NEET के कोचिंग सेंटर के पास हो।

#7. काउंसलिंग व मोटिवेशन

अब स्टूडेंट दिन रात पढ़ता तो रहता है लेकिन बीच बीच में उसे मोटीवेट करने की बहुत जरुरत पड़ती है। वह इसलिए क्योंकि उसके आसपास का माहौल बहुत ही तनाव भरा हो सकता है या उस पर परिवार का बहुत ज्यादा दबाव हो या वह एक या दो बार असफल भी हो चुका हो। हर स्टूडेंट की अपनी अलग-अलग समस्या हो सकती है और उस पर हम जाना भी नहीं चाहते (Is Matrix good for NEET) हैं।

हम तो आपको यह बताने जा रहे हैं कि मैट्रिक्स अकैडमी ने इसके लिए भी एक समाधान निकाला हुआ है। दरअसल समय-समय पर यहाँ काउंसलिंग सेशन आयोजित किए जाते हैं जिसमें स्टूडेंट्स की समस्याओं का समाधान किया जाता है। इसी के साथ ही यहाँ पर एक्सपर्ट या एक्स स्टूडेंट्स के सेशन भी होते हैं जो स्टूडेंट्स को मोटीवेट करने का काम करते हैं।

#8. हॉस्टल का माहौल

जो स्टूडेंट्स सीकर शहर के ही हैं, वे तो रोजाना अपने घर से पढ़ने आते होंगे लेकिन मैट्रिक्स अकैडमी अब पूरे भारत देश में प्रसिद्ध हो चुकी है। ऐसे में यहाँ पर राजस्थान के विभिन्न शहरों और भारत के कई राज्यों से स्टूडेंट्स पढ़ने आते हैं। अब वे सीकर शहर में आएंगे तो अवश्य ही उनके लिए मैट्रिक्स अकैडमी के द्वारा हॉस्टल की सुविधा भी दी गई होगी।

हॉस्टल तो आपको हर बड़े JEE और NEET कोचिंग सेंटर के मिल जाएंगे लेकिन जब हमने मैट्रिक्स अकैडमी के हॉस्टल को विजिट किया तो वहाँ का माहौल देखकर हमारे आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा। दरअसल ज्यादातर हॉस्टल में स्टूडेंट्स अनुशासन का पालन नहीं करते हैं और हुडदंग मचाते हैं लेकिन यहाँ का माहौल वाकई में आश्चर्यजनक था। यहाँ पर स्टूडेंट्स को हर तरह की फैसिलिटी दी गई थी, पढ़ाई के लिए अलग से भी रूम्स थे और साथ ही फ्री टाइम में खेलने के लिए भी बहुत सारी सुविधाएँ थी।

#9. क्लास का साइज़

अब यदि आप नामी JEE और NEET कोचिंग सेंटर में जाकर देखेंगे तो पाएंगे कि वहाँ के एक बैच का साइज़ बहुत ज्यादा होता है। अब स्टूडेंट्स तो उन कोचिंग सेंटर का नाम सुनकर धड़ल्ले से एडमिशन ले लेते हैं लेकिन कोचिंग इंस्टीट्यूट वाले एक-एक क्लास में 100-100 स्टूडेंट्स को भर लेते हैं। फिर टीचर को भी माइक पकड़ा दिया जाता है ताकि उसकी आवाज क्लास रूम के आखिरी स्टूडेंट तक अच्छे से पहुँच (Why Matrix Academy is Famous) सके।

मैट्रिक्स अकैडमी के साथ ऐसा नहीं है। यदि उनकी क्लास में मैक्सिमम 50 स्टूडेंट्स भी हो जाते हैं तो वे नया बैच बना देते हैं। इससे होता क्या है कि टीचर को अपने यहाँ पढ़ रहे स्टूडेंट्स को अच्छे से समझने और जानने का समय मिलता है। स्टूडेंट भी अपने टीचर के साथ अच्छे से इंटरैक्ट कर पाता है और उसे टॉपिक समझने में इतनी कठिनाई भी नहीं आती है।

#10. फीस और स्कॉलरशिप

हमने कई तरह के JEE और NEET कोचिंग सेंटर के लेवल और उसके हिसाब से उनकी फीस का आंकलन किया। इसे देखकर हमने पाया कि जिन कोचिंग सेंटर का नाम हो चुका है उन्होंने अपनी फीस को आश्चर्यजनक रूप से बहुत ऊँचा कर रखा है। वहीं जो कोचिंग सेंटर अभी नए हैं या ज्यादा प्रसिद्ध नहीं हैं, वे कम फीस में भी स्टूडेंट्स को पढ़ाने को तैयार हैं। हालाँकि वहाँ उस तरह की सुविधा और प्रॉपर फैकल्टी नहीं मिल पाती है।

वहीं जब हमने मैट्रिक्स अकैडमी के फीस स्ट्रक्चर को देखा तो वह एकदम सही लगा। वहाँ की फीस ना तो बहुत ज्यादा थी और ना ही कम। एक तरह से वे जिस फीस पर अपने स्टूडेंट्स को टॉप क्लास की फैकल्टी और फैसिलिटी दे रहे थे, उसके हिसाब से बाकी इंस्टीट्यूट तो कुछ भी नहीं दे रहे थे। इसी के साथ ही होनहार स्टूडेंट्स के लिए 90 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप की सुविधा भी यहाँ मिलती है।

निष्कर्ष

इस तरह से हमने कुल 10 पॉइंट्स में मैट्रिक्स अकैडमी की विशेषताओं को आपके सामने रखा (Matrix Academy Sikar Review In Hindi) है। अब यदि हम मैट्रिक्स अकैडमी की और भी विशेषताएं आपके सामने रखने लगेंगे तो यह आंकड़ा 40-50 का हो जाएगा लेकिन हमने मुख्य-मुख्य चीज़ों को ही आपके सामने रखा है।

अब मैट्रिक्स अकैडमी के द्वारा लगातार किया जा रहा काम ही है कि उसके स्टूडेंट्स JEE और NEET के एग्जाम में ना केवल सीकर शहर में टॉप कर रहे हैं बल्कि पूरे भारत वर्ष में अपना परचम लहरा रहे हैं। इसलिए यदि आपको भी JEE और NEET की तैयारी करनी है तो उसके लिए आपको सोचने की जरुरत नहीं है, बस आज ही मैट्रिक्स अकैडमी को विजिट करें या वहाँ पर कॉल करें।

Related FAQs

प्रश्न: क्या मैट्रिक्स आईआईटी के लिए अच्छा है?

उत्तर: आज के समय में मैट्रिक्स को आईआईटी के लिए बेस्ट कोचिंग सेंटर माना जाता है। यहाँ के स्टूडेंट्स भी सीकर शहर में टॉप करते हैं।

प्रश्न: क्या मैट्रिक्स सीकर नीट के लिए अच्छा है?

उत्तर: मैट्रिक्स अकैडमी सीकर शहर में ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान में नंबर एक नीट कोचिंग सेंटर है। अब तो यह देश के टॉप कोचिंग सेंटर में भी आ चुका है।

प्रश्न: सीकर में नीट कोचिंग की फीस कितनी है?

उत्तर: सीकर में नीट कोचिंग की फीस एक से डेढ़ लाख के बीच में है। यहाँ पर आपको मैट्रिक्स, गुरुकृपा, प्रिंस जैसे कई जाने माने इंस्टीट्यूट मिल जाएंगे।

प्रश्न: क्या मैट्रिक्स सीकर जेईई के लिए अच्छा है?

उत्तर: बिल्कुल, इसमें कोई दो राय नहीं है कि मैट्रिक्स सीकर जेईई के लिए अच्छा नहीं बल्कि बहुत ही अच्छा है। ऐसा हम नहीं बल्कि यहाँ से जेईई में लगातार टॉप करते स्टूडेंट्स का आंकड़ा कह रहा है।

इन्हें भी पढ़ें:

Bina Coaching Ke NEET Ki Taiyari Kaise Kare: क्या आप बिना कोचिंग के घर पर रहकर नीट की तैयारी करने के लिए इच्छुक हैं? वैसे तो नीट के एग्जाम में सेलेक्ट होने वाले अधिकतर स्टूडेंट्स ने किसी ना किसी कोचिंग इंस्टीट्यूट से स्टडी की हुई होती है। इसमें भी लगभग 70 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने भारत के टॉप नीट कोचिंग इंस्टीट्यूट से स्टडी की हुई होती है।

अब यदि हम भारत के कुछ शीर्ष नीट कोचिंग इंस्टीट्यूट की बात करेंगे तो उसमें मैट्रिक्स सीकर, गुरुकृपा सीकर, आकाश दिल्ली, प्रिंस सीकर और एलन कोटा का नाम आता है। हालाँकि ऐसा नहीं है कि घर पर नीट की तैयारी नहीं की जा सकती है। कई स्टूडेंट्स ऐसे भी हैं जिन्होंने बिना कोचिंग के घर बैठकर नीट की तैयारी की और उसमें सफल भी हुए।

ऐसे में आज हम आपके साथ इसी टॉपिक पर ही बात करने वाले (Bina Coaching Ke NEET Ki Taiyari Kaise Karen) हैं। यहाँ हम आपको बताएँगे कि किस तरह से आप बिना कोचिंग के भी नीट एग्जाम में सेलेक्ट हो सकते हैं और मनचाहा मेडिकल कॉलेज पा सकते हैं, चलिए जानते हैं।

बिना कोचिंग के घर पर नीट की तैयारी कैसे करें?

पहली बात तो बिना कोचिंग के नीट एग्जाम में सेलेक्ट होना बहुत चुनौतीभरा काम हो सकता है। वह इसलिए क्योंकि इसके लिए आपको बहुत मेहनत करने और अपने लक्ष्य पर अडिग रहने की जरुरत है जो हर किसी के बस की बात नहीं होती है। ऐसे में यदि आप वाकई में खुद पर भरोसा करते हैं और नीट एग्जाम को अच्छे से समझते हैं तभी आप बिना कोचिंग के इसमें सफल हो सकते हैं।

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सामान्य छात्र बिना कोचिंग के नीट एग्जाम में सफल नहीं हो सकता (Bina Coaching Ke NEET Kaise Nikale) है या फिर इसके लिए उसे दो से तीन वर्षों का ड्रॉप लेना पड़ता है। वहीं जो स्टूडेंट्स एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी हैं अर्थात दूसरों से पढ़ाई में ज्यादा तेज हैं और कॉन्सेप्ट को जल्दी समझ लेते हैं तो वे अवश्य ही बिना कोचिंग के नीट में सेलेक्ट हो सकते हैं।

तो चलिए अब जान लेते हैं कि इसके लिए आपको किन किन ट्रिक्स को फॉलो करना (Bina Coaching Ke NEET Ki Taiyari Kaise Kare) होगा।

#1. मॉडर्न तकनीक को फॉलो करें

आज के समय में वही स्टूडेंट आगे बढ़ सकता है जो जमाने के साथ खुद को ढाल लेता है। वहीं जो स्टूडेंट्स अभी भी पुराने तरीके या तकनीक से पढ़ रहे होते हैं, वे अक्सर पीछे रह जाते हैं। ऐसे में आप कोचिंग तो ले नहीं रहे हैं लेकिन यदि आप घर रहकर भी नीचे दी गई कुछ मॉडर्न तकनीक को फॉलो कर लेंगे तो बहुत सही (NEET Ki Taiyari Kaise Kare Ghar Par) रहेगा।

  • डिजिटल प्लेटफॉर्म्स

आपको डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का सही तरीके से इस्तेमाल करना आना चाहिए। वहाँ आपका ध्यान भटकाने के लिए भी बहुत मटेरियल उपलब्ध है तो वहीं आपको बहुत कुछ सीखाने के लिए भी। ऐसे में आपको बहुत ध्यान लगाकर ऐसी चीजें या प्लेटफार्म ढूंढने होंगे जो नीट की तैयारी में आपकी मदद कर सकते हैं। इसके लिए आपको उचित समय देना होगा।

  • ऑनलाइन स्टडी मटेरियल

अब आपको घर पर ही नीट एग्जाम की तैयारी करनी है तो उसके लिए स्टडी मटेरियल का होना भी बहुत जरुरी हो जाता है। ऐसे में आपके पास नोट बुक इत्यादि के माध्यम से तो स्टडी मटेरियल होगा ही लेकिन यदि आप घर रहकर पढ़ रहे हैं तो आपको इधर उधर जाना पड़ सकता है। ऐसे में आप अपने फोन में भी स्टडी मटेरियल रखेंगे तो आप वहाँ भी आसानी से पढ़ सकते हैं।

  • ग्राफिक्स, वीडियोज से समझें

ऑनलाइन स्टडी मटेरियल में आप ग्राफिक्स और वीडियोज को प्राथमिकता देंगे तो ज्यादा बेहतर रहेगा। बहुत सी चीजें शब्दों में धीरे समझ में आती है जबकि चित्रों या वीडियो के माध्यम से उसे जल्दी व प्रभावी तरीके से समझा जा सकता है। तो आप भी इन मॉडर्न तकनीक को आज से ही फॉलो करना शुरू कर दें।

#2. बेस्ट को करें फॉलो

अब आपको नीट में बिना कोचिंग के सफल होना है या उसमें टॉप भी करना है!! अवश्य ही आपका उत्तर होगा कि आपको उसमें टॉप करना है। तो टॉप करना है तो टॉप वाली चीज़ों के साथ जुड़ना भी तो होगा। तभी तो आपके अंदर टॉपर की भावना जागृत हो पाएगी और आप वैसा सोचना शुरू करेंगे। इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते (Bina Coaching Ke NEET Ki Taiyari Kaise Karen) हैं।

  • टॉप कोचिंग को सब्सक्राइब

भारत के कुछ चुनिंदा और टॉप नीट कोचिंग इंस्टीट्यूट के नाम मैट्रिक्स अकैडमी सीकर, प्रिंस अकैडमी सीकर, गुरुकृपा अकैडमी सीकर, एलन इंस्टीट्यूट कोटा, आकाश इंस्टीट्यूट दिल्ली हैं। इन सभी के यूट्यूब चैनल बने हुए हैं जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार सब्सक्राइब कर सकते हैं। यह चैनल समय-समय पर स्टूडेंट्स को मोटीवेट करने या कुछ सीखाने के उद्देश्य से वीडियो पोस्ट करते रहते हैं।

  • टॉपर्स को फॉलो करें

आपको पिछले लगभग कम से कम 5 वर्षों के नीट एग्जाम में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को भो फॉलो करना शुरू कर देना चाहिए। इन स्टूडेंट्स की वीडियोज आपको ऊपर वाले टॉप इंस्टीट्यूटस के चैनल में भी मिल जाएगी क्योंकि यह तो हमने आपको पहले ही बता दिया है कि अधिकतर टॉपर्स टॉप लेवल के इंस्टीट्यूट से ही पढ़े हुए होते हैं। इन टॉपर्स की टिप्स आपके बहुत काम आने वाली है।

  • लेटेस्ट अपडेट पाएं

आपको नीट एग्जाम के बारे में हर अपडेट के बारे में जानकारी रखनी चाहिए। अब यह टिप भी आपको इन्हीं कोचिंग इंस्टीट्यूट के चैनल से पता चल जाएगी। इसके अलावा आपको जिस भी अन्य माध्यम से एग्जाम के बारे में अपडेट मिले, वह ले लेनी चाहिए।

#3. टाइम मैनेजमेंट है जरुरी

बिना कोचिंग के घर पर रहकर ही नीट एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें तीसरा फैक्टर है टाइम का मैनेजमेंट सही तरीके से किया जाना। इसे आसान भाषा में समझें तो समय का उचित प्रबंधन। अब यदि आप समय पर पकड़ बना लेंगे तो बहुत कुछ पा लेंगे। ऐसे में आइए जाने, यह काम आप किस तरह से कर सकते (Bina Coaching Ke NEET Ki Taiyari Kaise Kare) हैं।

  • स्टडी का स्ट्रिक्ट टाइमटेबल सेट करें

सबसे पहला काम जो आपको करना है वह है अपने हर दिन का स्टडी का परफेक्ट और स्ट्रिक्ट टाइम टेबल सेट करना। आपको नियमित तौर पर हर दिन 10 से 12 घंटे नीट की तैयारी करनी चाहिए। ऐसे में आप उसके अनुसार ही अपने पूरे दिन का टाइमटेबल सेट कर लेंगे तो बेहतर रहेगा।

  • स्टडी एंड ब्रेक का संतुलन

ऊपर हमने आपको पूरे दिन का स्टडी टाइमटेबल बनाने को कहा है लेकिन कई स्टूडेंट्स इसमें भी गलती कर बैठते हैं। दरअसल स्टूडेंट्स करते क्या हैं कि वे एक साथ 10 से 12 घंटे पढ़ लेते हैं या उसके बीच में एक लंबा ब्रेक ले लेते हैं या ऐसी ही अन्य गलतियाँ। तो आपको ऐसा नहीं करना है। आपको हर 1:30 घंटे बाद 10 मिनट और हर 3 घंटे बाद आधे घंटे का ब्रेक लेना चाहिए। वहीं 6 घंटे बाद आप 1 घंटे का ब्रेक ले सकते हैं।

  • ब्रह्म मुहूर्त में उठ जाएं

आजकल यह चलन चल पड़ा है कि स्टूडेंट्स देर रात तक पढ़ते हैं और फिर देर से उठते हैं। यदि आप भी ऐसा ही करते हैं तो भेड़चाल में चलने से आप अपना ही नुकसान कर रहे हैं। सनातन धर्म के अनुसार जो व्यक्ति सुबह 4 बजे अर्थात ब्रह्म मुहूर्त में उठ जाता है, उससे ज्यादा सफल कोई और नहीं हो सकता है। वह इसलिए क्योंकि सुबह का समय बहुत ही सकारात्मक व शांत होता है। ऐसे में आप भी सुबह जल्दी उठकर पढ़ना शुरू करेंगे तो इसका सकारात्मक प्रभाव कुछ ही दिनों में देखने को मिल जाएगा।

#4. आत्म-विश्वास ना डिगने दें

जब स्टूडेंट कोचिंग जाता है तो वह अपने जैसे अन्य लोगों के संपर्क में बना रहता है। साथ ही इंस्टीट्यूट के टीचर्स भी समय-समय पर उसे मोटीवेट करते रहते (Bina Coaching Ke NEET Kaise Nikale) हैं और अलग से सेशन भी आयोजित करवाते हैं। जबकि घर पर रहकर ऐसा हो पाना संभव नहीं होता है। ऐसे में आप इन ट्रिक्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • स्टडी रूम

जहाँ पर आप पढ़ाई करते हैं अर्थात जो आपका स्टडी रूम है, वह ऐसा ना हो कि वहाँ लोगों की आवाजाही बनी रहती हो। साथ ही वहाँ का माहौल भी सकारात्मक होना चाहिए। इसके लिए आप दीवारों पर स्टडी मटेरियल लगाने के साथ-साथ गीता के उपदेश लिखकर चिपका सकते हैं या ऐसी चीजें लगा सकते हैं जो आपका उत्साह बढ़ाती है।

  • परिवार व दोस्त

आपके परिवार में कोई रिश्तेदार या दोस्तों में कोई ऐसा है जो आपको प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हतोत्साहित करता है या आपको कम करके आंकता है तो आपको उससे अभी से ही दूरी बना लेनी चाहिए। आपके आसपास ऐसे लोग होने चाहिए जो बुरी स्थिति में भी आपके उत्साह को बढ़ाने का काम करें और सही मार्गदर्शन दें।

  • खुद पर विश्वास

अब अंत में सबसे ज्यादा जरुरी है आपका खुद पर विश्वास बनाए रखना। यदि आपको अपने आप पर ही विश्वास नहीं होगा तो कोई और क्या ही कुछ कर लेगा। ऐसे में अवश्य ही नीट की तैयारी के दौरान बुरी स्थितियां या समय भी आएगा लेकिन यदि आपका खुद पर अडिग विश्वास है तो आप अवश्य ही उसी निरंतरता के साथ आगे बढ़ते चले जाएंगे।

#5. तन व मन को रखें स्वस्थ

कई स्टूडेंट्स को लगता है कि वे पागलों के जैसे दिन रात पढ़ेंगे और उस दौरान अपने खाने, पीने और मन पर ध्यान नहीं भी देंगे तो चल जाएगा, जबकि होता इसके उलट है। जो स्टूडेंट्स अपने तन व मन पर भी उतना ही ध्यान देते हैं तो उनकी तैयारी ना केवल अच्छे से होती है बल्कि तेज भी होती (NEET Ki Taiyari Kaise Kare Ghar Par) है। ऐसे में आपको भी अपने शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखना चाहिए।

  • योग व ध्यान

योग एक ऐसा ब्रह्मास्त्र है जो आपके मन को संतुलित करने का काम करता है। प्राणायाम व ध्यान दोनों योग के ही अंग हैं। यह आपका ध्यान केंद्रित करने में अहम भूमिका निभाते हैं। आप योग का प्रभाव कुछ ही दिनों में देखने लगेंगे क्योंकि इससे आपको पढ़ाई करते समय ध्यान भटकने की समस्या से मुक्ति मिलेगी। इसी के साथ ही आप पहले से ज्यादा प्रभावी ढंग से तैयारी कर पाएंगे।

  • सही आहार

सही और उचित समय पर लिया गया आहार भी आपकी नीट की तैयारी को बहुत मजबूत बना सकता है। कई स्टूडेंट्स अक्सर यह गलती करते हुए देखे जाते हैं कि वे या तो पढ़ाई में इतने ज्यादा व्यस्त हो जाते हैं कि समय पर भोजन ही नहीं करते हैं या बाहर का खाना ही खाते रहते हैं। ऐसे में आपको भोजन को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही या कोताही नहीं बरतनी चाहिए।

  • पर्याप्त नींद

यदि आप प्रतिदिन 7 से 8 घंटे की नींद ले रहे हैं तो यह आपके लिए एकदम सही है। वहीं यदि आप इससे कम या फिर ज्यादा सोते हैं तो यह बिलकुल भी सही नहीं है। 7 से 8 घंटे की नींद को सबसे परफेक्ट नींद माना जाता है। ऐसे में आप भी इतने समय सोने का नियम बना लें और वह भी बिना किसी रूकावट या टुकड़ों में।

निष्कर्ष

यहाँ हमने एक-एक करके आपको वह हर चीज़ बताने की कोशिश की है जो बिना कोचिंग के घर बैठे ही आपकी नीट की तैयारी को मजबूत करने में सहायक होती (Bina Coaching Ke NEET Ki Taiyari Kaise Kare) है। हालाँकि आपको नीट एग्जाम में सेलेक्ट होने के लिए कोचिंग के महत्व को भी अनदेखा नहीं करना चाहिए। वह इसलिए क्योंकि कोचिंग से ही आपको सही मार्गदर्शन और उचित स्टडी मटेरियल मिल पाता है।

वहीं यदि कोचिंग भी टॉप नीट अकैडमी जैसे कि मैट्रिक्स सीकर या आकाश दिल्ली से ली जाए तो यह आपको तेज गति से आगे बढ़ाने में मदद करती है। इसलिए कोई भी निर्णय लेने से पहले उस पर अच्छे से सोच विचार कर लेंगे तो यह आपके लिए ही लाभदायक रहेगा।

Related FAQs

प्रश्न: हिंदी मीडियम वाले नीट की तैयारी कैसे करें?

उत्तर: हिंदी मीडियम वाले स्टूडेंट्स के लिए सीकर की मैट्रिक्स या प्रिंस जैसी अकैडमी में अलग से बैच की व्यवस्था की जाती है। ऐसे में आप वहाँ से पढ़ सकते हैं।

प्रश्न: बिना पढ़े नीट कैसे पास करें?

उत्तर: बिना पढ़े नीट कैसे ही पास हो सकता है भला। शायद आपका प्रश्न बिना कोचिंग के नीट पास करने का होगा जिसके बारे में हमने इस लेख में बताया है।

प्रश्न: जीरो लेवल से नीट की तैयारी कैसे शुरू करें?

उत्तर: जीरो लेवल से नीट की तैयारी शुरू करनी है तो उसके लिए सबसे बेस्ट है एक अच्छे नीट कोचिंग इंस्टीट्यूट से जुड़ना। इसमें मैट्रिक्स अकैडमी सीकर का नाम सबसे पहले लिया जाता है।

प्रश्न: NEET की तैयारी कब से शुरू करनी चाहिए?

उत्तर: NEET की तैयारी दसवीं क्लास से ही शुरू कर देनी चाहिए। यह बहुत ही मुश्किल एग्जाम होता है और ऐसे में आप जितनी देर करेंगे, उतना ही नुकसान में रहेंगे।

इन्हें भी पढ़ें:

12th Ke Baad NEET Ki Taiyari Kaise Kare: नीट एक ऐसा एग्जाम होता है जो भविष्य के डॉक्टर तैयार करने में अहम भूमिका निभाता है। इसी एग्जाम को क्रैक करके ही देश के टॉप मेडिकल सरकारी कॉलेज में प्रवेश लिया जाता है। साथ ही देश के टॉप प्राइवेट मेडिकल कॉलेज भी अपने यहाँ एडमिशन देने में नीट के स्कोर को आधार बनाते हैं। ऐसे में नीट का एग्जाम हर उस स्टूडेंट के लिए जरुरी हो जाता है जिसका सपना आगे चलकर एक अच्छा डॉक्टर बनने का है।

अब कुछ स्टूडेंट तो इसके लिए दसवीं क्लास से ही तैयारी करना शुरू कर देते हैं तो कुछ 12th के बाद इसकी तैयारी करना शुरू करते हैं। ऐसे में उन्हें अवश्य ही एक से दो वर्ष का ड्रॉप लेना पड़ता है तो वहीं कुछ स्टूडेंट्स का माइंड इतना शार्प होता है कि वे पहली बार में ही नीट का एग्जाम अच्छे मार्क्स के साथ क्रैक कर देते हैं। ऐसे में क्या आप भी अपनी बारहवीं क्लास के बाद नीट का एग्जाम क्रैक करने का सोच रहे हैं!!

यदि आप भी इसी केटेगरी में हैं तो आज का यह आर्टिकल हमने उन सभी स्टूडेंट्स को आधार बनाकर लिखा है जो अपनी 12th के बाद नीट एग्जाम को क्रैक करना चाहते (12 Ke Baad NEET Ki Taiyari Kaise Kare) हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको हरेक उस चीज़ की जानकारी देंगे जो नीट का एग्जाम अच्छे मार्क्स के साथ क्रैक करने में आपकी बहुत मदद करेगी।

12th के बाद NEET की तैयारी कैसे करें?

जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया और आप में से बहुत स्टूडेंट्स को पता भी होगा कि नीट का एग्जाम बहुत मुश्किल एग्जाम माना जाता है। यह भारत के उन चुनिंदा एग्जाम में से एक है जिनका लेवल बहुत हाई होता है। अब एग्जाम का लेवल इतना हाई (12th Ke Baad NEET Ki Taiyari Kaise Karen) है तो निश्चित तौर पर उसकी तैयारी भी उसी तरह की ही होनी चाहिए।

इसलिए यहाँ हम आपको 5 या 10 नहीं बल्कि कुल 20 टिप्स देने वाले हैं जो नीट एग्जाम को क्रैक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और वो भी बारहवीं क्लास के होने के बाद। ऐसे में आइए जाने किन तरीकों के माध्यम से आप भी नीट का एग्जाम अच्छे से दे (12th Ke Baad NEET Ki Taiyari Kaise Kare) पाएँगे।

#1. महत्वपूर्ण टॉपिक्स की लिस्ट बनाएं

सबसे पहला काम जो आपको करना चाहिए, वह है जरुरी टॉपिक्स की एक सूची तैयार करना। अब नीट के एग्जाम में तो कई तरह के टॉपिक्स आते हैं और लगभग हर टॉपिक का अपना महत्व है। किंतु उनमें से कुछ टॉपिक्स ऐसे भी होंगे जो अन्य टॉपिक्स की तुलना में ज्यादा महत्वपूर्ण होंगे। ऐसे में आपको उनकी एक लिस्ट तैयार करने की जरुरत है ताकि आप उन पर अलग से और ज्यादा ध्यान दे सकें।

#2. पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र हल करें

नीट एग्जाम को क्रैक करना है तो उसके एग्जाम पैटर्न को समझना बहुत जरुरी हो जाता है। अब इस एग्जाम पैटर्न को समझने के लिए आपको पिछले लगभग 10 वर्षों के प्रश्न पत्रों को अच्छे से स्टडी करना होगा। जब आप इनका एनालिसिस करेंगे तो समझ पाएंगे कि नीट में किस तरह के टॉपिक से किस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं। ऐसे में आप अपनी तैयारी को एक नया आयाम दे सकते हैं और सही दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।

#3. टॉप कोचिंग इंस्टीट्यूट से पढ़ें

हमारे देश में नीट के हजारों कोचिंग इंस्टीट्यूट हैं जो कि हर शहर में खुले हुए हैं। हालाँकि क्या आपने सोचा है कि उन कोचिंग इंस्टीट्यूट का रिजल्ट कैसा रहता है या क्या हर कोचिंग इंस्टीट्यूट से स्टूडेंट्स नीट में सेलेक्ट होते हैं या कितने प्रतिशत सेलेक्ट होते हैं!! ऐसे में आपको यदि नीट एग्जाम को जल्द से जल्द क्रैक करना है तो आपका फोकस भारत के बेस्ट नीट कोचिंग इंस्टीट्यूट से जुड़ने का होना चाहिए।

यदि हम भारत के सर्वश्रेष्ठ नीट कोचिंग इंस्टीट्यूट के बारे में आपको बताएँगे तो उसमें सबसे पहले नंबर पर सीकर की मैट्रिक्स नीट डिविजन आती है जिसे शोर्ट में मैट्रिक्स अकैडमी भी बोल देते हैं। इसके बाद कोटा का एलन इंस्टीट्यूट, दिल्ली का आकाश इंस्टीट्यूट और सीकर के ही प्रिंस और गुरुकृपा अकैडमी प्रसिद्ध हैं।

#4. नियमित रूप से मॉक टेस्ट दें

किसी एग्जाम को क्रैक करने में उस एग्जाम की पहले से कितनी तैयारी की गई है, यह बहुत मायने रखती है। यहाँ हम एग्जाम सिलेबस की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि उसके प्रश्न पत्र को हल करने की बात कर रहे हैं। तो यदि नीट को क्रैक करना है तो उसके लिए आपको एक सप्ताह में कम से कम एक मॉक टेस्ट देने का नियम बना लेना चाहिए। वहीं जब नीट एग्जाम की तारीख पास आने लगे तब तो आपको हर दो दिन में मॉक टेस्ट देना चाहिए।

#5. कमजोर विषयों पर अधिक ध्यान दें

हर स्टूडेंट के लिए टॉपिक्स का कठिन या सरल होना अलग अलग हो सकता (12th Ke Baad NEET Ki Taiyari Kaise Kare) है। अब जो टॉपिक बाकियों को सरल लग रहा हो, वह आपके लिए कठिन हो सकता है या फिर इसका उल्टा भी हो सकता है। ऐसे में जिन टॉपिक्स पर आपकी पकड़ कमजोर है या आपको अच्छे से नहीं समझ आ रहे हैं तो आप उस पर अच्छे से फोकस करें और अच्छे से समझ लें।

#6. कॉन्सेप्ट को क्लियर करें

आपको अपने कॉन्सेप्ट क्लियर करके ही आगे बढ़ना चाहिए अन्यथा बाद में चलकर आपको ही दिक्कत आएगी। बहुत से स्टूडेंट्स कॉन्सेप्ट को आधा अधूरा छोड़कर ही आगे बढ़ जाते हैं और फिर बाद में जाकर पछताते हैं। इसलिए यदि आप पहले से ही कॉन्सेप्ट को एकदम क्लियर करके आगे बढ़ेंगे तो बाद में चलकर किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी।

#7. नोट्स बनाएं और रिवीजन करें

जब हम कोचिंग इंस्टीट्यूट से जुड़ते हैं तो वहाँ सबसे पहला काम जो किया जाता है वह है नोट्स को हर दिन बनाना। क्लास में टीचर जो कुछ भी पढ़ा रहा होता है, उसको सुनकर स्टूडेंट्स नोट्स भी बना रहे होते हैं। ऐसे में आप भी हर दिन जो भी पढ़ या समझ रहे हैं, आपको उसके नोट्स बनाते रहना चाहिए। साथ ही आपको हर सप्ताह कम से कम 2 से 3 घंटे रिवीजन भी करनी चाहिए।

#8. NCERT किताबों को प्राथमिकता दें

यह बात गाँठ बाँध लें कि आपके नीट के एग्जाम में जो भी टॉपिक (12 Ke Baad NEET Ki Taiyari Kaise Karen) आएंगे या उसका जो भी सिलेबस है वह आपकी 11 वीं और 12 वीं की NCERT बुक्स में ही छिपा हुआ है। इसलिए आप अपनी इन दोनों क्लास की बुक्स को तो अच्छे से निचोड़ लें फिर चाहे वह फिजिक्स की हो या केमिस्ट्री या बायोलॉजी की। इसके बाद आप बाकी बुक्स को पढ़ने पर ध्यान दें।

#9. रूटीन में डिसिप्लिन बनाएं

अक्सर यह देखने में आता है कि स्टूडेंट्स शुरुआत में तो जोर शोर से नीट की तैयारी करना शुरू करते हैं लेकिन धीरे-धीरे उनके अंदर आलस आने लगता है और पहले जैसा रूटीन फॉलो ही नहीं हो पाता है। अब यदि आप सफल स्टूडेंट्स के बारे में देखेंगे और जानेंगे तो उनमें एक बात कॉमन मिलेगी और वह है हर दिन को पहले दिन के जैसे ही जोश से भर देना। बस यही काम आपको करना है।

#10. हेल्दी डाइट और पर्याप्त नींद लें

यदि आप जरुरत से ज्यादा पढ़ेंगे और पर्याप्त नींद नहीं लेंगे तो इसका प्रभाव आपकी पढ़ाई या स्टडी प्लान पर पड़ेगा। ऐसे में यह बहुत ही जरुरी हो जाता है कि आप हर दिन 7 से 8 घंटे की नींद अवश्य लें। इसी के साथ ही आप बाहर का जंक फूड, घर का तला हुआ भोजन लेना बंद कर दें। अपनी डाइट में सब्जियां, फल, मेवे इत्यादि को शामिल करेंगे तो यह आपके दिमाग को और तेज करेगा और शरीर में भी ऊर्जा बनाए रखेगा।

#11. ग्रुप स्टडी का सहारा लें

कई बार कोई चीज़ हमें अकेले समझने में दिक्कत आती है लेकिन यदि उसे ग्रुप में पढ़ा जाए तो बहुत जल्दी समझ में आ जाती है। वह इसलिए क्योंकि ग्रुप में एक स्टूडेंट का दिमाग नहीं बल्कि एक साथ कई स्टूडेंट्स का दिमाग चल रहा होता है। ऐसे में कोई स्टूडेंट किसी बात को जल्दी कैच कर लेता है तो कोई दूसरी बात को। इसलिए कभी कभार ग्रुप स्टडी भी करें और अपने कठिन डाउट वहाँ सोल्व करें।

#12. पिछले टॉपर्स के इंटरव्यू पढ़ें

मैट्रिक्स अकैडमी जैसे नीट इंस्टीट्यूट समय-समय पर अपने यहाँ के टॉपर्स के इंटरव्यू पोस्ट करते रहते (12th Ke Baad NEET Ki Taiyari Kaise Karen) हैं। आप चाहें तो उनके यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं और टॉपर्स की दिनचर्या को फॉलो कर सकते हैं। ऐसे ही अन्य कोचिंग इंस्टीट्यूट्स भी स्टूडेंट्स को गाइड और मोटीवेट करने के लिए टॉपर्स के इंटरव्यू पोस्ट करते हैं जो आपके बहुत काम आ सकते हैं।

#13. बायोलॉजी पर अधिक फोकस करें

चूँकि नीट एग्जाम का मुख्य फोकस बायोलॉजी पर होता है तो आपको भी इसी विषय पर अधिक ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। अब कहने को तो फिजिक्स और केमिस्ट्री भी नीट एग्जाम में आती है लेकिन दोनों सब्जेक्ट के मार्क्स अकेली बायोलॉजी के बराबर होते हैं। इसलिए आप फिजिक्स और केमिस्ट्री पर मिलाकर जितना ध्यान दे रहे हैं, उतना अकेले ध्यान आपको बायोलॉजी सब्जेक्ट पर देना चाहिए।

#14. गलतियों से सीखें

आपको अपनी गलतियों से सीखने और उसे दोहराने से बचना चाहिए। 12th के बाद नीट एग्जाम की तैयारी करते समय आपसे कई तरह की गलतियाँ हो सकती है। अब वह गलतियाँ आपसे चाहे अनजाने में या किसी अन्य कारण से ही क्यों ना हुई हो लेकिन आप यह ध्यान रखें कि आपको उससे निराश होने की बजाए, कुछ ना कुछ सीखते रहना चाहिए और उसे दोहराने से बचना चाहिए।

#15. अपने स्टडी एनवायरनमेंट को प्रोडक्टिव बनाएं

स्टडी एनवायरनमेंट से मतलब हुआ आपके स्टडी रूम का माहौल। आप जहाँ बैठकर पढ़ते हैं, वह कमरा कहाँ पर है, उसमें किस तरह की चीजें रखी हुई है, वहाँ कौन आता जाता रहता है इत्यादि। ऐसे में आपको अपने अनुसार अपने रूम को इस तरह से सेट करना चाहिए कि वह आपको प्रोत्साहित करने का काम करे और आपमें एक नई ऊर्जा को भर (12th Ke Baad NEET Ki Taiyari Kaise Kare) दे।

#16. समय-समय पर सेल्फ-असेसमेंट करें

यहाँ पर सेल्फ असेसमेंट का मतलब हुआ अपनी तैयारी का समय-समय पर आंकलन करते रहना और उसके अनुसार आगे की रणनीति निर्धारित करना। अब आप अपनी तैयारी तो हर दिन कर रहे हैं लेकिन क्या वह आपके लिए लाभदायक है या आप सही दिशा में ही आगे बढ़ रहे हैं या इसमें कोई बदलाव करने की या सुधार लाने की आवश्यकता है। इसलिए हर एक महीने में अपना सेल्फ असेसमेंट कर लेंगे तो बेहतर रहेगा।

#17. ब्रेन एक्सरसाइज करें

नीट का एग्जाम क्रैक करना आपके दिमाग अर्थात ब्रेन पर ही निर्भर करता है। अब हर दिन पढ़ते रहने के कारण दिमाग थकता चला जाता है। ऐसे में उसे एक्टिव रखने के साथ साथ उसको तेज करने की भी जरुरत है। इसके लिए आपको करनी होगी ब्रेन की एक्सरसाइज अर्थात दिमागी कसरत। इसके लिए आप कई तरह के ऐसे गेम खेल सकते हैं जिससे दिमाग को तेज करने में मदद मिलती है।

#18. नेगेटिविटी से दूर रहें

12th के बाद जिन स्टूडेंट्स को नीट की तैयारी करनी होती (12 Ke Baad NEET Ki Taiyari Kaise Kare) है, वे एग्जाम के प्रेशर में आकर नकारात्मकता से घिर जाते हैं। इतना ही नहीं, रही सही कसर आसपास के लोग या दोस्त मिलकर पूरी कर देते हैं। ऐसे में आपको इस बात का ध्यान रखना है कि नीट एग्जाम में सेलेक्ट होना या नहीं होना अलग बात है लेकिन यदि आप पहले ही नकारात्मकता को अपना दोस्त बना लेते हैं तो आप जंग पहले ही हार चुके हैं।

#19. क्वालिटी स्टडी मटेरियल का चुनाव करें

नीट के टॉप कोचिंग इंस्टीट्यूट से पढ़ने का एक और लाभ यह भी मिलता है कि आपको वहाँ का स्टडी मटेरियल भी टॉप क्लास का मिलता है जिसे हम क्वालिटी स्टडी मटेरियल भी कह सकते हैं। इसके जरिए ही स्टूडेंट्स सही से पढ़ पाते हैं और सही ट्रिक्स का उपयोग करना सीख पाते हैं। इसलिए आपको अपना स्टडी मटेरियल टॉप क्लास का रखना चाहिए।

#20. डिजिटल डिस्ट्रैक्शन से बचें

आज के समय में डिजिटल डिस्ट्रैक्शन अर्थात ध्यान भटकाने की ऑनलाइन चीजें एक नहीं बल्कि कई उपलब्ध हैं। इनसे दूर रहना एक चुनौती भरा काम हो सकता है लेकिन यदि आप नीट एग्जाम क्रैक करने को लेकर इतना सीरियस हैं तो आपको इतना त्याग तो करना ही पड़ेगा अन्यथा आप नीट एग्जाम को भूल ही जाएं तो ही अच्छा है। उसे पास नहीं बल्कि टॉप करना है तो या तो इनका इस्तेमाल छोड़ दें या बहुत ही कम इस्तेमाल करें।

निष्कर्ष

यहाँ हमने एक-एक करके आपको कुल 20 टिप्स दे दी है जो 12th के बाद नीट एग्जाम को क्रैक करने में आपकी बहुत मदद करने वाली (12th Ke Baad NEET Ki Taiyari Kaise Kare) है। यदि आप हमारी दी गई इन टिप्स को सही से फॉलो कर लेते हैं तो भी आपको नीट एग्जाम क्रैक करने से कोई नहीं रोक सकता है। इतना ही नहीं, बल्कि आप उसमें टॉप स्कोर करने वाले स्टूडेंट्स में से भी एक हो सकते हैं।

इसी के साथ ही आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि नीट एग्जाम को क्रैक करवाने में मैट्रिक्स अकैडमी, एलन कोटा, आकाश दिल्ली जैसे टॉप नीट कोचिंग इंस्टीट्यूट की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। वह इसलिए क्योंकि यहाँ से आपको अनुभवी टीचर्स, बेस्ट गाइडेंस और क्वालिटी स्टडी मटेरियल जो मिलता है।

Related FAQs

प्रश्न: नीट की तैयारी के लिए क्या क्या पढ़ना पड़ता है?

उत्तर: नीट की तैयारी के लिए बायोलॉजी, फिजिक्स और केमिस्ट्री सब्जेक्ट्स में पढ़ाई करनी पड़ती है। इसमें बायोलॉजी के मार्क्स बाकी दोनों सब्जेक्ट्स के बराबर होते हैं।

प्रश्न: नीट में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

उत्तर: नीट में तीन सब्जेक्ट होते हैं जिनके नाम जीव विज्ञान (बायोलॉजी), भौतिक विज्ञान (फिजिक्स) व रसायन विज्ञान (केमिस्ट्री) होते हैं।

प्रश्न: Neet की तैयारी में कितना खर्च आता है?

उत्तर: Neet की तैयारी में एक से दो लाख प्रति वर्ष का खर्च आता है। हालाँकि यह इंस्टीट्यूट और शहर पर निर्भर करता है।

प्रश्न: नीट की कोचिंग कब से शुरू करें?

उत्तर: नीट की कोचिंग दसवीं क्लास से ही शुरू कर देनी चाहिए अन्यथा बारहवीं के बाद आपको एक से दो वर्ष का ड्रॉप भी लेना पड़ सकता है।

इन्हें भी पढ़ें:

12th Ke Baad JEE Ki Taiyari Kaise Kare: क्या आप अभी बारहवीं क्लास में पढ़ रहे हैं या वह पूरी होने वाली है और अब आपको इंजीनियरिंग के टॉप कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए JEE की तैयारी करनी शुरू करनी है। यदि आपको लगता है कि अब बहुत देर हो चुकी है तो ऐसा कुछ नहीं है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आपने अपनी 11वीं और 12 वीं की क्लास में जो पढ़ाई की है और जो सिलेबस आपको पढ़ाया गया है, वही सिलेबस ही JEE का सिलेबस होता है।

बस आपको जो चीज़ अलग करनी है वह है ट्रिक्स को समझना। वह इसलिए क्योंकि JEE के एग्जाम में आपको निश्चित समय में ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों के सही उत्तर देने होते हैं। ऐसे में किन फॉर्मूला या ट्रिक्स के जरिए आप उन प्रश्नों के सही और सटीक उत्तर जल्द से जल्द निकाल सकते हैं, वही JEE एग्जाम को क्रैक करने का तरीका होता है।

ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको 12th के बाद JEE का एग्जाम किस तरह से क्रैक किया जा सकता (12 Ke Baad JEE Ki Taiyari Kaise Kare) है, इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। चलिए जानते हैं किन तकनीक के जरिए आप भी JEE का एग्जाम अच्छे स्कोर के साथ क्रैक कर सकते हैं।

12th के बाद JEE की तैयारी कैसे करें?

बहुत से स्टूडेंट्स अपनी बारहवीं की पढ़ाई के बाद या उसके साथ ही JEE की तैयारी करना शुरू करते हैं। वह इसलिए क्योंकि उनका मुख्य लक्ष्य बारहवीं में उच्चतम स्कोर करने का होता है। इसके बाद वे JEE की तैयारी करने में अपना ध्यान केंद्रित करते हैं।

ऐसे में यदि आप भी इसी कशमकश में हैं कि आखिरकार किन तकनीक के जरिए आप भी 12th के बाद JEE के एग्जाम में अच्छा स्कोर कर सकते (12th Ke Baad JEE Ki Taiyari Kaise Kare) हैं तो चलिए उसके बारे में विस्तार से बात कर लेते हैं। यहाँ हम आपको एक-एक करके उन सभी तकनीक के बारे में बताएँगे जो आपके लिए जरुरी है।

#1. क्रैश कोर्स करें

जो स्टूडेंट्स 12th के बाद JEE का एग्जाम देना चाहते (12th Ke Baad JEE Ki Taiyari Kaise Karen) हैं और वह भी उसी साल का तो उनके लिए सबसे बेस्ट टिप यही है कि उन्हें किसी अच्छे JEE कोचिंग इंस्टीट्यूट से क्रैश कोर्स करना चाहिए। यह क्रैश कोर्स 1 से 3 महीने के बीच का होता है जिसे अधिकत्तर JEE कोचिंग इंस्टीट्यूट करवाते हैं।

ऐसे में आपको अपने शहर में या आसपास के बड़े शहर में ऐसे कोचिंग इंस्टीट्यूट की लिस्ट बनानी चाहिए जो क्रैश कोर्स की सुविधा देते हैं। आपको वहाँ के रिजल्ट, टाइमिंग और फीस को ध्यान में रखकर फैसला लेना चाहिए। हालाँकि यदि आप भारत के कुछ टॉप JEE कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ने का सोच रहे हैं तो उनमें मैट्रिक्स सीकर और एलन कोटा का नाम आता है।

#2. एक साल का ड्रॉप भी ले सकते हैं

इस मामले में यह जरुरी नहीं है कि पहली बार में ही JEE का एग्जाम क्रैक हो जाए या इतने अच्छे नंबर आ जाए कि आपको अपनी मनपसंद की फील्ड में टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन मिल जाए। ऐसे में आप कोशिश जरुर करें लेकिन यदि किसी कारणवश आपका सिलेक्शन नहीं होता है या अच्छे नंबर नहीं आते हैं तो निराश मत होइए और एक वर्ष का ड्रॉप ले लीजिए।

इस एक वर्ष के दौरान आपको अपनी तैयारी मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। इसके लिए आप अच्छे JEE कोचिंग इंस्टीट्यूट में एडमिशन लें क्योंकि वहीं से आपको सही गाइडेंस और स्टडी मटेरियल मिल पाएगा। इसमें से कुछ कोचिंग इंस्टीट्यूट के नाम मैट्रिक्स, एलन, प्रिंस, कौटिल्य इत्यादि हैं। अब यह आप पर निर्भर करता है कि आपके हिसाब से कौन सा कोचिंग सेंटर आपके लिए बेस्ट रहने वाला है।

#3. 11वीं और 12वीं का सिलेबस है ब्रह्मास्त्र

बहुत से स्टूडेंट्स इस बात से अनजान रहते हैं कि उन्हें JEE के एग्जाम की तैयारी करने के लिए (12th Ke Baad JEE Ki Taiyari Kaise Kare) किसी अलग तरह के सिलेबस या बुक्स की जरुरत होती है। यदि आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो आज आप जान लीजिए कि आपने अपनी 11 वीं और 12 वीं क्लास में NCERT बुक्स के जरिए जो कुछ पढ़ाई की है, वही आपके JEE एग्जाम का सिलेबस होता है।

ऐसे में आपको अपनी NCERT की बुक्स को ही मुख्य बुक्स मानना चाहिए और उसके अनुसार ही तैयारी करनी चाहिए। इन दोनों क्लास की बुक ही JEE एग्जाम के लगभग हर टॉपिक को कवर कर लेती है। अब यह बुक्स तो आपने पहले ही पढ़ी हुई है तो आपको बस इनकी रिवीजन करने की जरुरत है। बाकी सब काम तो अपने आप होता चला जाएगा।

#4. टॉप JEE इंस्टीट्यूट से जुड़ें 

यह भी एक महत्वपूर्ण टिप है और इसका कारण हम आपको बता देते हैं। दरअसल आज JEE कोचिंग की मांग इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि लगभग हर शहर में दर्जनों JEE कोचिंग इंस्टीट्यूट खुल चुके हैं। बहुत से टीचर तो अपने घर पर ही JEE की कोचिंग देने लगे हैं और वो भी एक सब्जेक्ट की। तो यहाँ हम आपको बता दें कि केवल कहने भर से JEE की तैयारी नहीं होती है।

JEE की तैयारी आपको वहाँ से करनी चाहिए जहाँ पर इस फील्ड में स्पेशल टीचर या फैकल्टी को रखा जाता है। वह इसलिए क्योंकि जिन टीचर्स को JEE की तैयारी करवाने का अच्छा खासा अनुभव होता है, उन्हें लगभग सभी तरह की ट्रिक्स अच्छे से पता होती है और समझानी भी अच्छे से आती है। अब यह टीचर्स आपको मैट्रिक्स सीकर या प्रिंस अकैडमी जैसी अकैडमी में ही देखने को मिलेंगे जो भारत की टॉप JEE अकैडमी है।

#5. JEE एग्जाम के पेपर समझें

आपको JEE एग्जाम के लगभग पिछले 10 वर्षों के पेपर्स और उनके पैटर्न को अच्छे से समझने की जरुरत है। वह इसलिए क्योंकि यदि आपने JEE पेपर्स के टॉपिक्स को अच्छे से समझ लिया तो इससे आपको बहुत कुछ जानने को मिलेगा। उदाहरण के तौर पर इस पेपर में कौन से टॉपिक से कितने प्रश्न पूछे जाते हैं, उनका पैटर्न कैसा है, उनकी मार्किंग कितनी है इत्यादि।

पेपर को अच्छे से समझ कर आप अपनी तैयारी भी वैसे ही कर पाते (12 Ke Baad JEE Ki Taiyari Kaise Karen) हैं। इससे आपका समय भी बचता है और सही दिशा में तैयारी भी होती है। जो स्टूडेंट्स इस टिप को फॉलो करते हैं उन्हें JEE का एग्जाम क्रैक करने में ज्यादा मुश्किल नहीं होती है।

#6. जरुरी टॉपिक्स कवर करें

अब आपको 12th के बाद JEE का एग्जाम क्रैक करना है तो आपके पास समय की कमी होती है। समय कम होने के कारण आप सभी टॉपिक्स को तो कवर नहीं कर पाएंगे। ऐसे में आपको जो टॉपिक जरुरी लगते हैं या जो आपको आसानी से समझ में भी आते हैं, उन्हें सबसे पहले कवर करना जरुरी है।

अब JEE के एग्जाम में कुछ टॉपिक की मार्किंग ज्यादा होती है या उनमें से ज्यादा प्रश्न आने की संभावना बनी रहती है। ऐसे में यह तो आपको आसानी से पता चल जाएगा कि JEE एग्जाम में किन टॉपिक को ज्यादा महत्व दिया जाता है। तो वह टॉपिक आपको जल्दी कवर करने और अच्छे से समझने की जरुरत है। यह भी JEE एग्जाम को क्रैक करने में बहुत लाभदायक होता है।

#7. सारा सिलेबस नहीं है जरुरी

यह पॉइंट भी ऊपर वाले पॉइंट से थोड़ा मिलता जुलता है लेकिन इसे हमने किसी कारणवश अलग पॉइंट बनाया है। वह इसलिए क्योंकि बहुत से स्टूडेंट्स ऊपर वाला पॉइंट पढ़कर यह समझ लेते हैं कि उन्हें हर जरुरी टॉपिक को किसी भी हालत में कवर करने की जरुरत है लेकिन असलियत में हम यह नहीं कहना चाह रहे हैं। इसे एक उदाहरण से समझ लेते हैं।

मान लीजिए कि JEE एग्जाम में कुल 50 टॉपिक हैं और उसमें से 20 जरुरी हैं और 20 औसत स्तर के हैं और 10 कम जरुरी हैं। अब जो 20 जरुरी हैं, उसमें आपके लिए सभी को कवर करना भी जरुरी नहीं है क्योंकि आपके पास उसके लिए समय कम है। तो आप इन 20 में से उन टॉपिक को छोड़ सकते हैं जो आपको बहुत कठिन लगते हैं या उन्हें समझने में ज्यादा समय लगने वाला है या आपने पहले कभी उन पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया है।

इस तरह से आपको एक रणनीति के तहत आगे बढ़ना होगा और अपने समय के अनुसार टॉपिक को कवर करने का एक टाइमटेबल बनाना होगा। तभी आप उसे फॉलो कर पाएंगे और सही तरीके से JEE एग्जाम की तैयारी कर पाएंगे।

#8. मॉक टेस्ट है बहुत जरुरी

जिन स्टूडेंट्स ने अभी तक JEE एग्जाम की तैयारी करनी शुरू नहीं की (12th Ke Baad JEE Ki Taiyari Kaise Kare) है तो अवश्य ही उन्हें इस मॉक टेस्ट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होगी। तो यहाँ हम आपको बता दें कि मॉक टेस्ट एक तरह से आपकी तैयारी करवाने के लिए बनाए गए टेस्ट होते हैं। अब यह टेस्ट JEE एग्जाम के पैटर्न पर ही बनाए जाते हैं अर्थात इसमें प्रश्नों की संख्या, मार्किंग, इत्यादि सब JEE एग्जाम जैसा ही होता है।

ऐसे में आपको हर दिन कम से कम एक मॉक टेस्ट देने का नियम बना लेना चाहिए। साथ ही आपको यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि आप JEE एग्जाम के टाइमिंग में कितने प्रश्नों का उत्तर दे पाते हैं। अब आपको हर दिन अपने स्कोर को बढ़ाने की जरुरत है ताकि जब आपके हाथ में असली वाला JEE पेपर आए तो आप उसे आसानी से हल कर सकें।

#9. ऑनलाइन रिसोर्सेज का इस्तेमाल करें

आपको ऑनलाइन मिल रही सुविधाओं को भी ध्यान में रखना चाहिए। आज के समय में हर टॉप JEE इंस्टीट्यूट के द्वारा अपने अपने चैनल पर वीडियोज डाली जाती है। इसमें स्टूडेंट्स को पढ़ाया तो जाता है ही बल्कि साथ ही उन्हें मोटीवेट भी किया जाता है। ऐसे में आप मैट्रिक्स अकैडमी का यूट्यूब चैनल फॉलो कर सकते हैं और अन्य इंस्टीट्यूट्स के चैनल्स को भी फॉलो किया जा सकता है।

इन चैनल्स को फॉलो करने से आपको एक लाभ यह मिलता है कि आपको सभी लेटेस्ट अपडेट मिलती रहती है। साथ ही आज के टाइम के हिसाब से आपको क्या ट्रिक्स फॉलो करनी चाहिए, उसके बारे में भी पता चलता है। इसलिए आपको बिना देर किए आज ही इन चैनल को फॉलो करना शुरू कर देना चाहिए।

#10. अपनी स्ट्रेंथ को पहचाने

12th के बाद JEE का एग्जाम देना (12 Ke Baad JEE Ki Taiyari Kaise Kare) है तो उसके लिए आपको अपनी स्ट्रेंथ अर्थात काबिलियत अर्थात कौशल या स्किल को पहचानने की भी आवश्यकता है। यदि आप किसी के दबाव में आकर या अपने दोस्तों या आसपास के लोगों की देखा देखी ही JEE की तैयारी कर रहे हैं लेकिन अंदर से मन नहीं है तो आप गलत कर रहे हैं। कई बार स्टूडेंट्स पारिवारिक दबाव में आकर या पीयर प्रेशर में भी इसकी तैयारी करने लग जाते हैं।

ऐसे में आप शांत मन से अकेले में बैठकर सोचें कि क्या वाकई में आप अपना भविष्य एक इंजीनियर के तौर पर बनाना चाहते हैं, क्या आपका इस फील्ड में इंटरेस्ट है या आप किसी दबाव में आकर ऐसा सोच रहे हैं, क्या आपको इस दिशा में आगे बढ़ने की जरुरत है या और फील्ड को एक्स्प्लोर करना चाहिए इत्यादि। यदि आपका इसमें सच में इंटरेस्ट है और आप आगे बढ़ना चाहते हैं तभी आप आगे बढ़ें।

#11. अपने डाउट्स को क्लियर करें

JEE एग्जाम को क्लियर करना है तो उसके लिए आपको अपने डाउट को अनसुलझे नहीं रहने देना चाहिए। आपको इन्हें जल्द से जल्द सुलझाने पर ध्यान देना चाहिए। वह इसलिए क्योंकि यदि आप डाउट यूँ ही छोड़ते चले जाएंगे तो बाद में जाकर बहुत पछताना पड़ सकता है।

हमने बहुत से स्टूडेंट्स को कुछ नंबर से इसलिए पिछड़ते हुए देखा है क्योंकि उन्होंने समय रहते अपने डाउट नहीं सुलझाए और बाद में बहुत देर हो चुकी थी। इसलिए अपने डाउट सही समय पर या फिर यूँ कहें कि साथ के साथ सुलझा लेना ही बेस्ट रहता है।

निष्कर्ष

यहाँ पर हमने कुल 11 टिप्स के माध्यम से आपको बताया कि किस तरह से आप भी 12th के बाद JEE एग्जाम की तैयारी पक्की कर सकते (12th Ke Baad JEE Ki Taiyari Kaise Kare) हैं। वैसे तो इसके लिए और भी बहुत तरीके हैं लेकिन हमने आपको 11 बेस्ट टिप्स दी है जो टॉप स्कोर करने वाले स्टूडेंट्स के द्वारा आजमाई गई है।

इसी के साथ ही आप यह भी ध्यान रखें कि इस मामले में भारत के टॉप JEE कोचिंग इंस्टीट्यूट आपकी बहुत सहायता कर सकते हैं। इसमें मैट्रिक्स अकैडमी सीकर और एलन इंस्टीट्यूट कोटा आपके लिए बहुत काम आ सकते हैं। इसलिए आपको बिना देर किए आज ही इनसे संपर्क करना चाहिए।

Related FAQs

प्रश्न: जेईई के लिए क्या पढ़ना चाहिए?

उत्तर: जेईई के लिए आपको अपनी 11 वीं और 12 वीं क्लास की NCERT की बुक्स को पढ़ना चाहिए। इसी के साथ ही कुछ स्पेशल ऑथर की बुक्स को पढ़ना चाहिए।

प्रश्न: क्या मैं 12वीं के बाद जेईई कोचिंग ज्वाइन कर सकता हूं?

उत्तर: हां आप अपनी 12वीं के बाद जेईई की कोचिंग को ज्वाइन कर सकते हैं। इसके लिए लगभग सभी JEE इंस्टीट्यूट क्रैश कोर्स की सुविधा देते हैं।

प्रश्न: जेईई के लिए पढ़ाई कैसे शुरू करें?

उत्तर: जेईई के लिए पढ़ाई शुरू करनी है तो इसका सबसे बढ़िया तरीका है किसी अच्छे JEE कोचिंग इंस्टीट्यूट से जुड़ना जैसे कि मैट्रिक्स सीकर या एलन कोटा।

प्रश्न: जेईई में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

उत्तर: जेईई में तीन सब्जेक्ट होते हैं जिनके नाम भौतिक विज्ञान (फिजिक्स), रसायन विज्ञान (केमिस्ट्री) व गणित होते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

NEET Ki Taiyari Kaha Se Kare: जो स्टूडेंट नीट की तैयारी कर रहा है या शुरू करने को इच्छुक है वह अवश्य ही इसमें सेलेक्ट होने के साथ-साथ टॉप स्कोर करने का सपना देखता है। अब आपने भी नीट एग्जाम के पैटर्न, सिलेबस और उसकी तैयारी करने को लेकर बहुत रिसर्च की होगी। किसी ने आपको ऑनलाइन पढ़ने को कहा होगा तो कोई आपको कोचिंग सेंटर जाकर पढ़ने को कह रहा होगा।

कोई आपको मेट्रो शहर में जाकर पढ़ने को कह रहा होगा तो कोई आपको अपने घर रहकर ही पढ़ने की सलाह दे रहा होगा। ऐसे में जितने मुहं उतनी बातें और यह सब आपको और भी दुविधा की स्थिति में लाकर खड़ी कर रही होगी। यदि आप भी किसी ऐसी ही कशमकश में हैं तो अब और ज्यादा घबराए नहीं और ना ही किसी बात की चिंता कीजिए।

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आपकी सभी तरह की चिंताओं का समाधान करने के लिए ही तो हम आपके लिए यह लेख लिख रहे (NEET Ki Taiyari Sabse Achi Kahan Hoti Hai) हैं। इसके लिए हमने भारत के लगभग सभी शहरों और कोचिंग संस्थानों की गहन पड़ताल की है और नीट एग्जाम में सेलेक्ट होने वाले स्टूडेंट्स के पैटर्न को समझा है। उसके अनुसार ही आज हम आपको बताएँगे कि आप नीट की सबसे अच्छी तैयारी कहाँ से कर सकते हैं।

नीट की तैयारी सबसे अच्छी कहां होती है?

जब यह बात लोगों से पूछी जाती है तो वह अपने अनुसार एक झटके में इसका उत्तर दे देते हैं। हमने तो फलाना जगह से पढ़ाई की या मैं उसको जानता हूँ और उसने उस जगह से पढ़ाई की या ऐसे पढ़ाई की और अच्छा स्कोर किया। हालाँकि यह उसके लिए सही हो सकता है लेकिन क्या यह आपके लिए या सभी के लिए बेस्ट (NEET Ki Taiyari Sabse Acchi Kahan Hoti Hai) है!!

यहाँ हम व्यक्तिगत तौर पर किसी एक की नहीं बल्कि ओवरऑल की बात कर रहे हैं क्योंकि बेस्ट तो सभी में से ही चुनकर निकाला जाता है। इसलिए आज हम तीन भागों में आपको बताएँगे कि आपको नीट एग्जाम की तैयारी कहाँ से करनी चाहिए और उसके लिए क्या ऑप्शन आपके लिए सबसे बेस्ट रहने वाला (NEET Ki Taiyari Kaha Se Kare) है।

नीट की तैयारी के लिए बेस्ट मोड

सबसे पहले हम बात करते हैं नीट की तैयारी करने के ऑप्शन या मोड या विकल्प के बारे में। आप सभी यह तो जानते होंगे कि वर्ष 2020 में एक वैश्विक महामारी आई थी जिसे कोरोना या कोविड 19 नाम दिया गया था। तो इसके बाद से ऑनलाइन कोचिंग का चलन बहुत तेजी से बढ़ा है।

हालाँकि ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम पहले से भी थे लेकिन कोरोना के बाद जब लोगों के पास बाहर जाने का ऑप्शन नहीं था तब इस मोड में बहुत तेजी देखने को मिली। हालाँकि इसके एक से दो वर्ष में ही स्टूडेंट्स फिर से ऑफलाइन मोड में अर्थात कोचिंग सेंटर जाकर क्लास में पढ़ने लगे।

ऐसे समय में आज ऑनलाइन वर्सेज ऑफलाइन कोचिंग को लेकर एक बहस छिड़ी हुई है। तो आज हम आपको बताएँगे कि आपके लिए नीट की तैयारी करना ऑनलाइन रूप से ज्यादा सही रहता है या फिर ऑफलाइन मोड (NEET Ki Taiyari Kahan Se Karen) में।

  • नीट की ऑनलाइन कोचिंग

सबसे पहले हम बात करते हैं नीट की ऑनलाइन कोचिंग लेने के बारे में। तो आज के समय में कुछ इंस्टीट्यूट या नीट कोचिंग संस्थान की स्थापना ही ऑनलाइन मोड में हुई है। इसमें तो आज के समय में कुछ फेमस भी हो चुके हैं। उदाहरण के तौर पर बायजू, फिजिक्स वल्लाह, अनअकैडमी, आकाश इंस्टीट्यूट इत्यादि। आपने भी यह सब नाम सुन रखे होंगे जो नीट की ऑनलाइन कोचिंग देने के लिए प्रसिद्ध हैं।

हालाँकि अब इनमें से कुछ ऑफलाइन मोड में भी कोचिंग देने लगे हैं। अब क्या आपके लिए ऑनलाइन कोचिंग सही में लाभदायक है या यह केवल एक ट्रेंड बनकर रह गया है। तो यहाँ हम आपको बता दें कि ऑनलाइन कोचिंग कोरोना से पहले भी थी लेकिन कोरोना के बाद से इसमें अचानक से बूम देखने को मिला। वह इसलिए क्योंकि जो कोचिंग सेंटर ऑफलाइन भी पढ़ाते थे, वे भी अपने स्टूडेंट्स को ऑनलाइन कोचिंग देने लगे थे ताकि उनकी पढ़ाई बीच में ना रुके।

हालाँकि जब कोरोना का प्रकोप कम हुआ और लोग फिर से बाहर निकलने लगे तब स्टूडेंट्स फिर से ऑनलाइन कोचिंग की बजाए ऑफलाइन को ज्यादा महत्व देने लेगे। ऐसे में ऑनलाइन कोचिंग में आपकी फीस कम लगेगी, आपको कहीं जाना नहीं होगा, आप अपने समय के अनुसार पढ़ पाएंगे लेकिन इसका नुकसान यह है कि आपके अंदर वैसा अनुशासन, सीखने की लगन इत्यादि नहीं आ पाएगी जैसा ऑफलाइन मोड में होता है।

  • नीट की ऑफलाइन कोचिंग

अब बात करते हैं नीट की ऑफलाइन कोचिंग के बारे में अर्थात जो हम पारंपरिक रूप से करते आ रहे हैं। तो निश्चित रूप से आपके लिए ऑनलाइन की तुलना में ऑफलाइन कोचिंग ज्यादा लाभदायक रहने वाली है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आप जब क्लास में जाकर पढ़ते हैं तो आपका टीचर से आमने-सामने संपर्क होता है। आपका ध्यान भटकने की संभावना ना के बराबर होती है।

इसी के साथ ही जब आप क्लास अटेंड करते हैं तो आपका अपने साथ पढ़ रहे लोगों के साथ संपर्क बनता है। इससे आप एक अच्छा ग्रुप बना सकते हैं और उनके साथ मिलकर तैयारी कर सकते हैं। क्लास में जाकर पढ़ने से आपके अंदर अनुशासन भी बना रहता (NEET Ki Taiyari Kaha Se Kare) है।

वहीं यदि आप टॉप लेवल के नीट कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ते हैं तो वहाँ आपको ऑनलाइन भी बहुत सारा मटेरियल मिलता है। उदाहरण के तौर पर आप सीकर की मैट्रिक्स अकैडमी को ही ले लीजिए। मैट्रिक्स अकैडमी हर लेक्चर की वीडियो रिकॉर्डिंग करवाती है। ऐसे में कोई स्टूडेंट किसी कारणवश क्लास अटेंड नहीं कर पाता है तो वह बाद में उस वीडियो लेक्चर को देखकर उसे पढ़ सकता है।

नीट की तैयारी के लिए बेस्ट सिटी

अब जब आपने नीट की तैयारी के लिए ऑनलाइन वर्सेज ऑफलाइन कोचिंग के बारे में जान लिया है तो अब बात करते हैं नीट के लिए कौन-सा शहर सबसे अच्छा रहेगा, उसके बारे में। जब भी नीट की कोचिंग की बात की जाती है तो उसके लिए कोटा शहर का नाम सबसे पहले लिया जाता (NEET Ki Taiyari Sabse Acchi Kahan Hoti Hai) है। हालाँकि अब ऐसा नहीं है।

पिछले कुछ वर्षों में इस रैंकिंग में सीकर शहर टॉप पर आ रहा है। सीकर भी राजस्थान का ही एक शहर है और वह कोटा से भी ऊपर क्यों पहुँच गया है, वह हम आपको नीचे बताएँगे। नीचे हम आपको क्रमानुसार नीट की तैयारी करने के लिए टॉप 5 सिटीज के बारे में बताने वाले हैं।

  • सीकर

नीट की कोचिंग लेने में आज के समय में जिस शहर का नाम सबसे पहले लिया जाता है, वह है राजस्थान का सीकर शहर। वह इसलिए क्योंकि पिछले एक से दो दशक में सीकर शहर में नीट की तैयारी करवाने के लिए भारत के सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थान खुल चुके हैं। इनमें से कुछ के नाम मैट्रिक्स अकैडमी, प्रिंस, गुरुकृपा, एलन इत्यादि हैं। साथ ही यहाँ का माहौल भी बहुत सही है और पैसे भी बहुत ज्यादा नहीं लगते हैं।

  • कोटा

आप सोच रहे होंगे कि नीट कोचिंग की बेस्ट सिटी के तौर पर कोटा सीकर से क्यों पिछड़ गया है। इसका कारण है यहाँ का ओवर हाइप होना और लगातार ख़राब होता माहौल। आप भी पिछले कुछ वर्षों से कोटा शहर में स्टूडेंट्स के द्वारा प्रेशर में आकर सुसाइड करते हुए की खबर सुनते होंगे। ऐसे में सीकर शहर में नीट की कोचिंग तो अच्छी है ही लेकिन वहाँ कोटा के जैसे बहुत ज्यादा तनाव वाला माहौल नहीं है।

  • दिल्ली

अब इस सूची में तीसरे नंबर पर देश की राजधानी दिल्ली आती है। दिल्ली में भी देश के सर्वश्रेष्ठ नीट कोचिंग सेंटर्स खुले हुए हैं और यहाँ पर एक से बढ़कर एक सुविधाएँ हैं। हालाँकि यहाँ का नुकसान यह है कि यहाँ पर सभी तरह की सुविधाएँ होने के कारण स्टूडेंट्स का ध्यान बहुत जल्दी भटक जाता है। साथ ही यह सिटी थोड़ी महँगी भी है।

  • जयपुर

नीट की बेस्ट सिटी के तौर पर राजस्थान राज्य की ही राजधानी जयपुर भी आती है। यह शहर भी सीकर की तरह शांत है और प्रेशर बहुत ज्यादा नहीं है। हालाँकि यह सीकर से कोचिंग की क्वालिटी के कारण पिछड़ जाती है।

  • चेन्नई

तमिलनाडु राज्य की राजधानी चेन्नई इस लिस्ट में आखिरी और पांचवें नंबर पर है। चेन्नई ने भी पिछले कुछ वर्षों में ही अच्छा काम किया है लेकिन यहाँ की सबसे बड़ी समस्या भाषा है। यह भाषा की समस्या केवल उत्तर, पश्चिम, पूर्व व मध्य भारत के राज्यों के लिए ही नहीं अपितु दक्षिण भारत के राज्यों के लिए भी है। इस कारण यहाँ तमिलनाडु के अलावा अन्य राज्यों के बहुत कम छात्र ही पढ़ने जाते हैं।

नीट की तैयारी के लिए बेस्ट इंस्टीट्यूट

ऊपर आपने जान लिया है कि नीट की तैयारी के लिए ऑफलाइन मोड ही सबसे बेस्ट होता है। साथ ही यह भी जाना कि इसके लिए सीकर शहर टॉप पर बना हुआ है लेकिन केवल इसी से ही तो काम नहीं चलने वाला है। आपको यदि नीट की कोचिंग लेनी है तो उसके लिए किसी कोचिंग सेंटर में जाकर पढ़ना ही होगा।

ऐसे में अब हम आपके सामने नीट के बेस्ट कोचिंग सेंटर की एक लिस्ट रखने वाले हैं। हम आपको भारत के टॉप 5 नीट कोचिंग सेंटर और उनके बारे में कुछ मूलभूत जानकारी (NEET Ki Taiyari Sabse Achi Kahan Hoti Hai) देंगे। चलिए जानते हैं।

  • मैट्रिक्स अकैडमी, सीकर

क्या आपने सोचा है कि सीकर शहर ने नीट की कोचिंग देने में कोटा जैसे बहुत चर्चित शहर को किस कारण पीछे धकेल दिया है। उसके लिए सीकर शहर में खुले एक से बढ़कर एक नीट कोचिंग संस्थान तो हैं ही लेकिन सबसे बड़ा कारण यही मैट्रिक्स अकैडमी है। यदि आप पिछले कुछ वर्षों के रिजल्ट देखेंगे तो पाएंगे कि मैट्रिक्स अकैडमी के स्टूडेंट्स ने नीट में अपना परचम लहराया है।

इसका मुख्य कारण है मैट्रिक्स अकैडमी में पढ़ा रही टॉप क्लास की फैकल्टी, यहाँ मिल रही सभी तरह की फैसिलिटी, जगह-जगह डाउट क्लीयरिंग सेंटर्स, स्टूडेंट्स के लिए वर्ष के 365 दिनों तक खुले रहना, सामान्य फीस और ऑनलाइन उपस्थिति। यह सभी चीजें मिलाकर ही मैट्रिक्स को देश का टॉप लेवल का नीट कोचिंग इंस्टीट्यूट बनाते हैं।

  • प्रिंस अकैडमी, सीकर

अब इस लिस्ट में सीकर की ही एक और अकादमी प्रिंस आती है। मैट्रिक्स अकैडमी की तरह ही प्रिंस अकैडमी ने भी बहुत काम किया है। इस कारण हर दिन के साथ प्रिंस अकैडमी भी आगे बढ़ती जा रही है। इसने हाल ही में कोटा की प्रसिद्ध एलन अकैडमी को पछाड़ कर दूसरी रैंक हासिल की है।

  • एलन अकैडमी, कोटा

एलन का नाम तो आपने अवश्य ही सुन रखा होगा। एक समय था जब नीट की कोचिंग देने में एलन का एकछत्र राज हुआ करता था लेकिन अब वह वर्चस्व टूट चुका है। हालाँकि एलन अभी भी बहुत अच्छा कर रही है और भारत के कई शहरों में इसने अपनी ब्रांच खोल रखी है।

  • आकाश इंस्टीट्यूट, दिल्ली

आकाश इंस्टीट्यूट का नाम हमने आपको ऊपर ही बता दिया है। इस इंस्टीट्यूट ने शुरुआत तो ऑनलाइन कोचिंग देने से की थी लेकिन आज के समय में भारत के कई शहरों में इसके ऑफलाइन कोचिंग सेंटर्स भी खुल चुके हैं। वैसे इसके सभी सेंटर्स में दिल्ली का कोचिंग सेंटर सबसे बेस्ट माना जाता है।

  • गुरुकृपा अकैडमी, सीकर

सीकर शहर को टॉप पर लाने में गुरुकृपा अकैडमी का नाम भी लिया जाता है। गुरुकृपा में शांत वातावरण है और यह अपने पढ़ाने के तरीके के लिए बहुत प्रसिद्ध है। इस कारण गुरुकृपा देश के बाकी सभी नीट कोचिंग संस्थान को पछाड़ कर टॉप 5 में जगह बना पाया है।

तो यह नीट के 5 सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थान (NEET Ki Taiyari Kahan Se Karen) हैं। वैसे तो हर शहर में दर्जनों कोचिंग संस्थान खुले हुए हैं लेकिन जिन पांच कोचिंग संस्थान के नाम हमने आपको बताए हैं, वह देश के टॉप 5 नीट कोचिंग सेंटर्स हैं।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना कि यदि आपको नीट की सबसे बेस्ट कोचिंग लेनी (NEET Ki Taiyari Kaha Se Kare) है या उसकी अच्छे से तैयारी करनी है तो आपके लिए कौन-सा मोड, किस तरह की सिटी और कौन-से कोचिंग सेंटर्स परफेक्ट रहने वाले हैं।

अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप अपनी सुविधा के अनुसार क्या निर्णय लेते हैं। हालाँकि आप अभी जो निर्णय लेंगे वही आगे चलकर आपके भविष्य का निर्माण करेगा। जितनी देर करेंगे उतना ही आपको नुकसान उठाना पड़ेगा क्योंकि कोई और स्टूडेंट सही निर्णय लेकर आपसे आगे निकल जाएगा। इसलिए समय ले लें लेकिन जो भी निर्णय लें, वह अच्छे से सोच-समझ कर ही लें।

Related FAQs

प्रश्न: नीट की तैयारी के लिए सबसे अच्छा शहर कौन सा है?

उत्तर: नीट की तैयारी के लिए सबसे अच्छा शहर राजस्थान का सीकर शहर है। इसके बाद कोटा, जयपुर व दिल्ली का नाम लिया जाता है।

प्रश्न: नीट की सबसे अच्छी कोचिंग कौन सी है?

उत्तर: यदि हम नीट की सबसे अच्छी कोचिंग की बात करेंगे तो उसमें सबसे पहला नाम सीकर शहर की मैट्रिक्स अकैडमी का लिया जाएगा। इसके बाद कोटा की एलन अकैडमी का नाम आता है।

प्रश्न: नीट कोचिंग के लिए कौन सा शहर बेस्ट है?

उत्तर: नीट कोचिंग के लिए राजस्थान राज्य का सीकर शहर सबसे बेस्ट है। वह इसलिए क्योंकि यहाँ मैट्रिक्स, गुरुकृपा व प्रिंस जैसी अकैडमी ने बहुत अच्छा काम किया है।

प्रश्न: नीट के लिए सबसे अच्छा राज्य कौन सा है?

उत्तर: नीट के लिए सबसे अच्छा राज्य राजस्थान है। वह इसलिए क्योंकि राजस्थान राज्य में सीकर, कोटा व जयपुर नीट के लिए बेस्ट शहर माने जाते हैं।

इन्हें भी पढ़ें: