Posts

Matrix High School In Hindi | मैट्रिक्स हाई स्कूल | SCAS

कई बार यह देखने में आता है कि आप किसी स्कूल में अपने बच्चे को भेजना तो चाहते हैं या फिर इसके बारे में सोच रहे होते हैं लेकिन उस स्कूल के बारे में अधूरी जानकारी होने या पूरी जानकारी नहीं होने के कारण आपका मन शंका से घिरे रहता (Matrix High School About In Hindi) है। ऐसे में यदि आप सीकर या इसके पास के किसी शहर में रहते हैं और आपका बच्चा स्कूल जाने लायक हो गया है या फिर आप उसका स्कूल बदल कर सीकर के मैट्रिक्स हाई स्कूल (Matrix High School In Hindi) में प्रवेश दिलवाने का सोच रहे हैं तो आपका विचार बहुत ही बढ़िया है।

अब यदि आप मैट्रिक्स हाई स्कूल के बारे में और जानना चाहते हैं या फिर आपके मन में संशय है कि क्या यह सीकर के टॉप स्कूलों में से एक (Matrix High School Reviews) है भी या नहीं तो आज हम आपका यह संशय दूर करने वाले हैं, वो कहते हैं ना कि:

“एक स्कूल की पहचान उसके रैंक या टॉपर बच्चों से नहीं बल्कि उसके अनुभवी शिक्षकों तथा सफल छात्रों से होती है।”

यहाँ हम यह कहना चाह रहे हैं कि हर वर्ष कई तरह की परीक्षाएं होती है। इसमें बोर्ड के प्रकार जैसे कि सीबीएसई, आरबीएसई और आईसीएसई, अलग अलग कक्षाएं, 12वीं में अलग अलग स्ट्रीम जैसे कि नॉन मेडिकल, मेडिकल, कॉमर्स व आर्ट्स, राज्य व राष्ट्रीय स्तर के अलग अलग एग्जाम जैसे कि STSE, NTSE, NDA, KVPY, IOQM, Pre-RMO इत्यादि शामिल होते (Sikar Best School) हैं। अब किसी में कभी कोई स्कूल टॉप पर आ जाता है तो कभी कोई।

किन्तु इन सभी के बीच मायने यह रखता है कि कौन सा स्कूल या स्कूल के बच्चे लगातार इन सभी तरह की परीक्षाओं में ओवरऑल बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी के साथ ही किस स्कूल के बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी अपना नाम रोशन कर रहे (Sikar Best Boarding School) हैं जैसे कि खेलकूद, संगीत, कला इत्यादि। इन सभी के साथ यह भी मायने रखता है कि स्कूल की पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद किस स्कूल के बच्चे अपना भविष्य बेहतर तरीके से बना पा रहे हैं और आज वे कितने सफल हैं।

इसलिए मैट्रिक्स हाई स्कूल इन हिंदी (MHS School Sikar) के बारे में आपकी हरेक प्रकार की शंका को दूर करने और मैट्रिक्स हाई स्कूल के बारे में अच्छे से जानकारी देने के लिए यह लेख आपकी बहुत ही मदद करने वाला है। इस लेख में आपको मैट्रिक्स हाई स्कूल के बारे में हरेक बारीक जानकारी विस्तार से जानने को मिलेगी ताकि आप चिंतामुक्त होकर अपने लाड़ले से बच्चे का एडमिशन इसमें करवा सकें और उसका भविष्य सुनहरा बनाने में अपना योगदान दे सकें।

मैट्रिक्स हाई स्कूल के बारे में जानकारी

पता (Matrix High School Sikar Address) मैट्रिक्स हाई स्कूल, पिपल्या नगर, गोकुलपुरा, सीकर, राजस्थान (332021)
ईमेल आईडी (MHS Email Address) school@matrixedu.in 
फोन नंबर (MHS Sikar Contact Number) 9783262999
वेबसाइट लिंक (Matrix High School Sikar Website Link) https://www.matrixhighschool.org/
फेसबुक पेज (Matrix High School Sikar Facebook Page) https://www.facebook.com/Matrixhighschoolsikar
यूट्यूब चैनल (Matrix High School Sikar Youtube Page) https://www.youtube.com/c/MATRIXHIGHSCHOOL

अब यदि आप सीकर में रहते हैं या फिर उसके आसपास के जिले के निवासी (Matrix High School In Hindi) हैं और आपके बच्चे अभी स्कूल में पढ़ रहे हैं तो आपने अवश्य ही एक ना एक बार मैट्रिक्स हाई स्कूल का नाम तो सुना ही होगा। वहीं सीकर में रहने वाले लोग तो आये दिन इसका नाम सुनते होंगे लेकिन केवल नाम सुन लेना ही पर्याप्त नहीं होता है, उसके बारे में जानना भी जरुरी होता है, वो कहते हैं ना कि:

“नाम भी उसी का ही सुना जाता है जो प्रसिद्ध होता है लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि यह जाना जाए कि वह प्रसिद्धि है किस कारण।”

इसलिए आपने अवश्य ही मैट्रिक्स हाई स्कूल का नाम आसपास के लोगों से या अपने बच्चे या उसके दोस्तों से या किसी अन्य जगह से सुन रखा होगा या पढ़ रखा (Best School In Sikar Rajasthan) होगा लेकिन अब यह नाम इतना प्रसिद्ध क्यों है!! यह जानना भी तो जरुरी है। तो आपके मन में भी मैट्रिक्स हाई स्कूल को लेकर कई तरह के प्रश्न होंगे, जैसे कि:

  • मैट्रिक्स हाई स्कूल में कौन सा बोर्ड है?
  • क्या इसमें हिंदी व अंग्रेजी मीडियम दोनों है?
  • क्या यह सीकर का बेस्ट स्कूल है?
  • क्या इसकी फीस बहुत ज्यादा है या बाकि सीकर में स्थित स्कूलों के जितनी ही है?
  • क्या छोटी कक्षा और बड़ी कक्षा के बच्चों का एक ही कैंपस है?
  • मैट्रिक्स हाई स्कूल की टाइमिंग क्या है?
  • खेलकूद या स्पोर्ट्स पर कितना ध्यान दिया जाता है?
  • शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के मानसिक विकास के लिए भी कुछ किया जाता है या नहीं?
  • मैट्रिक्स हाई स्कूल के बच्चों का रिजल्ट कैसा रहता है?
  • बोर्ड के अलावा स्कूल के बच्चों का अन्य चीज़ों में क्या रिजल्ट रहता है?
  • मैट्रिक्स हाई स्कूल में स्टेट या नेशनल लेवल के एग्जाम की तैयारी करवायी जाती है क्या?
  • मैट्रिक्स हाई स्कूल का माहौल कैसा है और बच्चे वहां सुरक्षित है या नहीं?
  • मैट्रिक्स हाई स्कूल में हॉस्टल की भी सुविधा है क्या?

ऐसे ही कई और भी प्रश्न आपके दिमाग में चल रहे होंगे। तो आज हम एक-एक करके आपके सभी तरह के प्रश्नों का उत्तर देने वाले हैं। साथ ही आपको मैट्रिक्स हाई स्कूल के बारे में कुछ अन्य व महत्वपूर्ण जानकारी भी जानने को मिलेगी जिससे आप यह समझ पाएंगे कि आखिरकार क्यों मैट्रिक्स हाई स्कूल सीकर का सबसे बेस्ट स्कूल (Best School In Sikar With Hostel) है। यहाँ तक कि पूरे राजस्थान प्रदेश में Matrix High School के पढ़े हुए बच्चों ने इसका नाम बहुत रोशन किया है और वह दिन दूर नहीं जब यह राजस्थान का सबसे बेस्ट स्कूल भी माना जाएगा।

Matrix High School में कौन सा बोर्ड है?

अब यदि आपका बच्चा सीबीएसई में पढ़ता है और आप उसका स्कूल बदल कर सीबीएसई में ही डलवाना चाहते हैं तो मैट्रिक्स हाई स्कूल उसके लिए सबसे बेस्ट रहेगा। हमारे देश में मुख्य तौर पर सीबीएसई बोर्ड में ही पढ़ाई करवायी जाती (Matrix High School CBSE Sikar) है और उसके बाद ICSE बोर्ड आता है। तो इन दोनों में से सीबीएसई बोर्ड को मैट्रिक्स हाई स्कूल में पढ़ाया जाता है। यहाँ तक कि सीकर के बेस्ट सीबीएसई स्कूल में भी इसी का ही नाम आता है।

वहीं यदि हम राजस्थान स्टेट बोर्ड अर्थात RBSE की बात करें तो उसकी सुविधा भी मैट्रिक्स हाई स्कूल में दी गयी है। तो इस तरह से Matrix High School में आपको CBSE व RBSE दोनों ही बोर्ड में अपने बच्चे की पढ़ाई करवाने का अवसर मिलेगा। ICSE बोर्ड में बहुत कम ही छात्र एडमिशन लेते हैं और अधिकतर छात्रों के द्वारा सेंटर के CBSE बोर्ड में या राजस्थान सरकार के स्टेट बोर्ड में ही एडमिशन लिया जाता है और इन दोनों की ही सुविधा मैट्रिक्स हाई स्कूल में दी गई है।

Matrix High School हिंदी मीडियम है या इंग्लिश मीडियम?

अब आपका अगला प्रश्न होगा कि Matrix High School में कौन सी भाषा में पढ़ाई करवाई जाती है? तो आज हम आपको बता दें कि यदि आप अपने बच्चे को Matrix High School में पढ़ने के लिए भेज रहे हैं तो उसे English Medium में पढ़ाई करने का अवसर (Matrix High School English Medium) मिलेगा। हिंदी मीडियम की सुविधा मैट्रिक्स हाई स्कूल में नहीं है। हालाँकि पहले के समय में बहुत से माता-पिता अपने बच्चे को हिंदी मीडियम स्कूल में पढ़ने को भेजा करते थे लेकिन आज के समय में इसमें बहुत कमी आयी है।

वह इसलिए क्योंकि हिंदी मीडियम में आगे अपना करियर बनाना या भविष्य सेट करना बहुत ही मुश्किल भरा होता है और ना ही उसके पास इतने विकल्प होते हैं। ऐसे में अधिकतर माता-पिता अपने बच्चे को या तो शुरुआत से ही इंग्लिश मीडियम स्कूल में भेजते हैं या फिर एक समय के बाद उसे उसके स्कूल को बदल कर इंग्लिश मीडियम स्कूल में डाल देते हैं।

ऐसे में यदि आपका बच्चा भी किसी अन्य स्कूल में हिंदी मीडियम में पढ़ रहा है तो आपको अगले सत्र से उसका Matrix High School के इंग्लिश मीडियम में प्रवेश करवा देना चाहिए ताकि उसका भविष्य सुधर सके।

क्या Matrix High School सीकर का बेस्ट स्कूल है? (Matrix High School Ranking)

Matrix High School- Sikar Best School

Matrix High School- Sikar Best School

अब चाहे आप सीकर के बेस्ट स्कूल की बात करें या फिर सीकर के बेस्ट सीबीएसई स्कूल की बात करें या कुछ और, इन सभी में Matrix High School का नाम सबसे पहले आता है। इसका भी एक कारण है और वह कारण है मैट्रिक्स हाई स्कूल के बच्चों के द्वारा लगातार किया जा रहा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन।

जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि किसी स्कूल के बेस्ट होने की पहचान उसके रैंक, स्कूल के भवन, उसकी चकाचौंध, विज्ञापन इत्यादि से नहीं होती और ना ही किसी एक वर्ष में सफल हुए बच्चों के कारण वह श्रेष्ठ हो जाता है। किसी स्कूल के सर्वश्रेष्ठ होने की पहचान, उसके बच्चों के लगातार बेहतर प्रदर्शन और वो भी केवल बोर्ड रिजल्ट में ही नहीं बल्कि अन्य राज्य व राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न परीक्षाओं, एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज और उनके सफल करियर के आधार पर होती है।

अब इसी में ही तो Matrix High School के बच्चों ने ना केवल अभी से बल्कि पिछले कई वर्षों से सीकर के बेस्ट स्कूलों में Matrix High School को लगातार टॉप पर बनाये रखा है। अब तो हाल यह है कि सीकर के इस मैट्रिक्स हाई स्कूल के बच्चे ना केवल सीकर में बल्कि पूरे राजस्थान में अपना नाम रोशन कर रहे हैं और स्कूल को पूरे राज्यभर में अपनी पहचान मिल रही है। फिर चाहे अभी ही घोषित हुए JEE मेन के परिणाम में Matrix High School से पढ़े मयंक सोनी के 100 पर्सेंटाइल हो या फिर STSE की बारहवीं की परीक्षा में अमन नेहरा के द्वारा पूरे राजस्थान में प्रथम स्थान हासिल करना हो।

इसके अलावा भी Matrix High School के बच्चों ने दसवीं व बारहवीं की बोर्ड की परीक्षाओं तथा कई अन्य तरह की परीक्षाओं और एक्टिविटीज में मैट्रिक्स हाई स्कूल का नाम बढ़ाया है जिसके बारे में हम आपको नीचे Matrix High School के परिणामों के बारे में बात करते हुए बताएँगे।

Matrix High School की फीस कितनी है?

अब यदि आप Matrix High School में लगने वाली फीस फिर चाहे वह एडमिशन फीस हो या मंथली फीस, इसको लेकर चिंतित हैं तो अब से यह चिंता छोड़ दीजिये। वह इसलिए क्योंकि आपको सीकर में (Matrix High School Sikar Fee Structure) जितने भी अन्य टॉप या बेस्ट स्कूल दिखेंगे, उनकी जितनी भी फीस है, Matrix High School की फीस निश्चित तौर पर उनसे कम ही है या उनसे एक दो हज़ार ऊपर नीचे है।

जब हमने Matrix High School से पढ़े कुछ बच्चों के पेरेंट्स और अन्य स्कूल के बच्चों के पेरेंट्स से बात की और उनसे फीस के बारे में पूछा तो हमें इसमें ज्यादा अंतर नज़र नहीं (MHS School Fees) आया। बल्कि जब हमने अलग-अलग कक्षाओं, एक्टिविटीज और Matrix High School में मिलने वाली सुविधाओं और अन्य स्कूल में मिलने वाली सुविधाओं का तुलनात्मक अध्ययन किया तो हमें तो Matrix High School की फीस बहुत ही कम लगी। वह इसलिए क्योंकि जितनी फीस में Matrix High School जो-जो सुविधाएँ दे रहा है, बाकि स्कूल तो उससे ज्यादा फीस लेकर कम सुविधाएँ दे रहे थे।

मैट्रिक्स हाई स्कूल का कैंपस कैसा है? (Matrix High School Campus)

Matrix High School Classroom

Matrix High School Classroom

अब यदि हम Matrix High School के कैंपस की बात करें तो उनका पूरा का पूरा कैंपस ही एसी है। बारिश, बसंत या सर्दियों के मौसम में तो ठीक है लेकिन जब गर्मियां आती है और वो भी राजस्थान की गर्मी तो ऐसे में बच्चों का पढ़ना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। अब बच्चा गर्मी से ही जूझता रहेगा तो पढ़ाई लिखाई कब करेगा और कब बाकि सब काम करेगा। अब राजस्थान में तो ज्यादातर गर्मियों का ही मौसम रहता है, ऐसे में यदि स्कूल में बस कूलर और पंखे ही हो तो बच्चों की पढ़ाई पर निर्धारित तौर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

यही कारण है कि Matrix High School में छोटे से लेकर बड़े बच्चों की हरेक क्लास, रूम इत्यादि में एसी की व्यवस्था की गयी है ताकि बच्चे शांति से पढ़ाई कर सकें। इसी के साथ ही बहुत से माता-पिता जिनके बच्चे छोटे हैं या अभी प्राइमरी में हैं, उनकी यह भी चिंता रहती है कि क्या बड़े बच्चों का कैंपस या कक्षाएं भी उनके पास ही हैं। यदि ऐसा है तो उनका बच्चा बुली किया जा सकता है या वह बिगड़ सकता है या अन्य कोई परेशानी में आ सकता है।

तो यहाँ हम आपको बता दें कि Matrix High School को 4 तरह की विंग या कैंपस में बांटा गया है। अब हर विंग के बच्चों को सामान्य तौर पर एक दूसरे से मिलने नहीं दिया जाता है और उन्हें अपनी विंग में ही रह कर सब काम करना होता है, ये चार विंग हैं:

  • नर्सरी, LKG व UKG (किंडरगार्टन विंग)
  • प्राइमरी विंग (कक्षा एक से पांच)
  • हाई क्लास विंग (कक्षा 6 से 12)
  • प्री फाउंडेशन विंग (कक्षा 6 से 10)

Matrix High School की टाइमिंग क्या है?

अब सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो पिता के लिए जरुरी हो या ना हो लेकिन उनकी माँ के लिए तो बहुत ही जरुरी होता है। वह इसलिए क्योंकि तभी तो एक माँ अपना टाईमटेबल सेट कर (Matrix High School Timing) पायेगी। तो इसके बारे में जब हमने Matrix High School के मैनेजमेंट व स्टाफ से पता किया तो हमें बताया गया कि गर्मियों के मौसम में Matrix High School की टाइमिंग सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक होती है और वहीं सर्दियों के मौसम में यह सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक होती है।

Matrix High School में स्पोर्ट्स में क्या कुछ है?

Matrix High School Sports

Matrix High School Sports

वह समय गया जब माता-पिता अपने बच्चों को केवल पढ़ाई लिखाई करने ही स्कूल भेजा करते थे। अब अधिकतर पेरेंट्स यही चाहते हैं कि उनका बच्चा शिक्षा के साथ-साथ स्पोर्ट्स में भी अपना नाम कमाए। अब क्या पता कोई आगे चल कर साइना नेहवाल, विराट कोहली, नीरज चौपड़ा जैसा खिलाड़ी बनने का कौशल रखता हो। तो इसके लिए उसे स्कूल से ही ट्रेन किया जाना और उसे बेस्ट कोच उपलब्ध करवाना बहुत जरुरी होता (Matrix High School English In Sports) है।

अब यदि बच्चे को स्कूल में ही तरह-तरह के स्पोर्ट्स खेलने की सुविधा मिले और ना केवल सुविधा बल्कि उसके लिए अलग से प्ले ग्राउंड, कोच, गैजेट्स इत्यादि मिले तो उसे और क्या ही चाहिए। तो यहाँ हम आपको बता दें कि यही तो कुछ चीजें है जो Matrix High School को सीकर तो क्या राजस्थान के सभी स्कूलों में सबसे ख़ास और बेस्ट बनाने का काम करती है। मैट्रिक्स हाई स्कूल में एक दो नहीं बल्कि हरेक ऐसे छोटे से लेकर बड़े स्पोर्ट्स को खेलने की सुविधा है जिसमे आपका बच्चा अपना नाम कमा सकता (MHS Sikar Sports) है। यहाँ तक कि इसमें तो कई स्पोर्ट्स के लिए अलग से प्ले ग्राउंड तक बनाये गए हैं, जो इस प्रकार हैं:

  • बास्केटबॉल कोर्ट
  • फुटबॉल टर्फ
  • हॉकी टर्फ
  • लॉन टेनिस कोर्ट
  • क्रिकेट ग्राउंड
  • स्विमिंग पूल
  • कबड्डी ग्राउंड
  • खो-खो ग्राउंड
  • एथलेटिक ट्रेक कोर्ट
  • बॉक्सिंग रिंग
  • टेबल टेनिस कोर्ट

इतना ही नहीं खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के साथ-साथ अपने शरीर पर भी ध्यान देने और वर्कआउट करने की जरुरत होती है। इसके लिए Matrix High School में आपको सभी उपकरणों सहित जिम भी मिलेगी जहाँ कुशल शिक्षक बच्चों की फिजिकल फिटनेस पर ध्यान रखते हैं।

Matrix High School में बच्चों की मेंटल हेल्थ पर ध्यान दिया जाता है या नहीं?

आज के समय में ना केवल फिजिकल हेल्थ बल्कि बच्चों की मेंटल हेल्थ को भी ठीक रखना बहुत जरुरी होता है और इस बात को Matrix High School के स्टाफ और मैनेजमेंट ने बहुत अच्छे से समझा और इसे अपनी प्रायोरिटी पर रखा। अब यदि बच्चा मेंटली ही स्टेबल नहीं होगा तो ना ही उसका ध्यान पढ़ाई में लगेगा और ना ही स्पोर्ट्स या किसी अन्य गतिविधि में।

यही कारण है कि मैट्रिक्स हाई स्कूल में हरेक दिन बच्चों की मेंटल हेल्थ के लिए चीजें करवायी जाती है। इसमें एक दिन ध्यान लगाना अर्थात मैडिटेशन करना, दूसरे दिन योग व व्यायाम करना, तीसरे दिन जुम्बा क्लासेज इत्यादि चीजें करवायी जाती है। इसी के साथ ही समय-समय पर बच्चों के पेरेंट्स के साथ मिलना, उनकी काउंसलिंग करना और उनकी समस्याओं को दूर करना भी Matrix High School की प्राथमिकताओं में से एक है।

Matrix High School का बोर्ड रिजल्ट कैसा है?

Matrix High School Class 10 Result 2023

Matrix High School Class 10 Result 2023

चाहे हम कितनी ही बातें क्यों ना कर लें लेकिन यदि स्कूल का बोर्ड रिजल्ट ही संतोषजनक नहीं है या अच्छा नहीं है तो फिर उस स्कूल में कोई भी माता पिता अपने बच्चे को नहीं भेजना (Matrix High School Result) चाहेगा, फिर चाहे वह स्कूल बाकि कितनी भी सुविधा क्यों ना देता (MHS School Sikar Result) हो। तो यहाँ हम आपको बता दें कि Matrix High School ने बोर्ड रिजल्ट में भी अपना परचम लहराया है और एक तरह से इस स्कूल के बच्चे सीकर के टॉप बच्चों की सूची में आते हैं, आइये कुछ हाइलाइट्स देख लेते हैं:

  • 2022-23 के दसवीं के सीबीएसई परिणाम में Matrix High School के 69 से भी अधिक छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये तो वहीं इसमें रोहित के सर्वाधिक 97.2 प्रतिशत और कनक के 97 प्रतिशत अंक आये।
  • इसी सत्र के बारहवीं कक्षा के छात्रों में रीना ने 97.6 प्रतिशत, मयंक ने 96 प्रतिशत तो वहीं दिव्या, मृदुल व पर्व ने भी 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर शानदार प्रदर्शन किया।
  • 2021-22 सीबीएसई के दसवीं के परीक्षा परिणामों में Matrix High School के कुल 35 बच्चों ने 95 प्रतिशत या इससे अधिक प्रतिशत लाकर सफलता अर्जित की जिसमे से आराध्या रैना के सर्वाधिक 98.6 प्रतिशत थे।
  • 2021-22 RBSE की बारहवीं की साइंस स्ट्रीम में 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 22 छात्र थे जो पूरे राजस्थान में ही अभूतपूर्व परिणाम रहा था। वहीं 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले कुल 109 छात्र मैट्रिक्स हाई स्कूल से थे।
  • 2020 सीबीएसई की दसवीं बोर्ड की परीक्षा में Matrix High School के पिनाकिन चौधरी ने 99.2 प्रतिशत लाकर पूरे सीकर में हर तरह की बोर्ड में टॉप किया था।
  • वहीं यदि हम इसी सत्र की बारहवीं कक्षा के परिणामों की बात करें तो उसमे 135 से भी अधिक बच्चों ने ओवरऑल 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर इतिहास रचा था।

इसी तरह पिछले वर्षों में भी Matrix High School के बहुत से बच्चों ने दसवीं व बारहवीं कक्षा की बोर्ड में पूरे सीकर सहित राजस्थान प्रदेश में अच्छी रैंक हासिल की है और स्कूल को शीर्ष पर लाकर खड़ा कर दिया है।

Matrix High School के छात्रों की उपलब्धियां क्या है?

Matrix High School JEE Result

Matrix High School JEE Result

अभी तक आपने Matrix High School के बच्चों के द्वारा बोर्ड की परीक्षाओं में कितने प्रतिशत अंक प्राप्त किये जा रहे हैं, इसके बारे में जानकारी ली है लेकिन कोई भी जानकारी तब तक अधूरी है जब तक आप बच्चों का संपूर्ण आंकलन ना कर लें। कहने का अर्थ यह हुआ कि ऊपर आपने जो भी बच्चों के नाम पढ़े और जिनके नाम नहीं भी पढ़े, उन्होंने इतने अधिक प्रतिशत तब हासिल किये हैं, जब वे साथ के साथ अन्य स्टेट व नेशनल लेवल की परीक्षाओं तथा स्कॉलरशिप की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे।

अब जो बच्चा अपनी बोर्ड की परीक्षा के साथ-साथ JEE, NEET, NTSE, STSE जैसे एग्जाम की भी तैयारी कर रहा हो और उसमे भी अच्छी रैंक लेकर आये तो इसी से ही तो स्कूल का मान बढ़ता है, आइये मैट्रिक्स हाई स्कूल के बच्चों का इसमें भी परिणाम जान लेते हैं।

Matrix High School NDA Result

Matrix High School NDA Result

  • हाल ही में अर्थात वर्ष 2023 में NDA SSB का जो परिणाम आया है उसमे Matrix High School के कुल 70 बच्चे चयनित हुए हैं जो कि अपने आप में एक उपलब्धि है।
  • Matrix High School की बारहवीं कक्षा में पढ़ रहे मयंक सोनी ने इस वर्ष घोषित हुए JEE Main 2023 के परिणाम में 100 Percentile लाकर बहुत नाम कमाया है और उनका सामान्य वर्ग में पूरे भारतवर्ष में 34वां रैंक है। इसके अलावा इसमें 13 छात्रों का 99.8 पर्सेंटाइल से अधिक तो वहीं 93 छात्रों का 99 पर्सेंटाइल से अधिक का स्कोर रहा है।
  • राज्य सरकार के द्वारा लिए जाने वाले STSE एग्जाम जो छात्रों की स्कॉलरशिप से संबंधित है उसमे Matrix High School के छात्रों ने पूरे राजस्थान के टॉप 4 स्टूडेंट्स में से 3 में जगह बनायी है अर्थात पूरे राजस्थान के छात्र जिन्होंने यह एग्जाम दिया उसमे से टॉप 4 में 3 तो केवल Matrix High School के ही है।
  • वहीं इसी परीक्षा में बारहवीं के छात्रों में से अमन नेहरा ने पूरे राज्य में टॉप किया तो मयंक सोनी ने दूसरा स्थान हासिल किया।
  • अब इस एग्जाम से भी बड़ा एग्जाम होता है राष्ट्रीय स्तर का जिसे NTSE के नाम से जाना जाता है। उसके 2022 के स्टेज 2 के परिणाम में Matrix High School के कुल 9 छात्रों ने उत्तीर्ण किया और स्कॉलरशिप प्राप्त की।
  • वर्ष 2022 के PRE-RMO अर्थात Pre-Regional Mathematics Olympiads में Matrix High School के 7 छात्रों को सर्टिफिकेट मिला।
  • INMO अर्थात Indian National Mathematical Olympiads में सीकर से केवल 2 छात्रों का चयन हुआ और दोनों ही मैट्रिक्स हाई स्कूल के थे जिनके नाम मयंक सोनी व दीपक है।
  • वहीं 2022 के KVPY के SB, SX व SA में मैट्रिक्स हाई स्कूल के कुल आठ छात्रों ने टॉप किया।

Matrix High School में स्टेट व नेशनल लेवल एग्जाम की तैयारी

बहुत से अभिभावकों को अपने बच्चों की स्कूल की पढ़ाई के साथ-साथ उसके आगे के करियर को लेकर भी चिंता रहती है और वे चाहते हैं कि उनके बच्चे स्कूल में ही इसके लिए तैयारी करने लग जाएं ताकि आगे चल कर वे किसी भी तरह की प्रतिस्पर्धा का सामना आसानी से कर सकें और उसमे सफल हो सकें। आज के समय में बारहवीं के बाद अपना करियर बनाना और अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इसी से ही बच्चों का भविष्य सुनहरा बनता है।

यही कारण है कि Matrix High School में प्री फाउंडेशन प्रोग्राम की सुविधा दी गई है जिसमे कक्षा 6 से कक्षा 10 के बच्चों को प्रवेश करवाया जाता है। अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप अपने बच्चों को केवल स्कूली शिक्षा का ज्ञान देना चाहते हैं या उनका भविष्य पहले से ही सेट करवाना चाहते हैं। आइये थोड़ा बहुत मैट्रिक्स हाई स्कूल के प्री फाउंडेशन प्रोग्राम के बारे में भी जानकारी ले लेते हैं।

Matrix High School का प्री फाउंडेशन प्रोग्राम

वह समय गया जब बच्चे स्कूल में केवल उसी कक्षा की पढ़ाई करने ही जाया करते थे बल्कि अब तो बच्चों को पहले से ही आगे के भविष्य के लिए तैयार किया जा रहा है ताकि वह सबसे आगे निकल सके और सफल हो सके। यही कारण है कि Matrix High School में प्री फाउंडेशन प्रोग्राम (MHS Sikar Pre Foundation Program) के तहत बच्चों को छठी कक्षा से ही आगे की कॉम्पिटिशन की तैयारी करवानी शुरू कर दी जाती है और उन्हें तरह-तरह के करियर स्कोप के बारे में बताया जाता है।

इसमें JEE, NEET, NDA, STSE, NTSE, RMO, CA, CS, IOQM, KVPY इत्यादि तरह-तरह के स्टेट व नेशनल स्तर के एग्जाम के बारे में बताया व पढ़ाया जाता है। इसका असर यह होता है कि जब बच्चा दसवीं कक्षा में पास हो जाता है तो 11वीं कक्षा में वह पूरी जानकारी के साथ अपनी रुचि के अनुसार स्ट्रीम का चुनाव कर सकता (Matrix High School Pre Foundation Program) है। इतना ही नहीं वह आगे चल कर इन प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में बाकि बच्चों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करता है और सफल होता है।

क्या Matrix High School बच्चों के लिए सुरक्षित है?

आज के समय में आप समाचार पत्र या टीवी इत्यादि के माध्यम से स्कूल के बच्चों के साथ हो रही कई तरह की बुरी ख़बरों को पढ़ते होंगे और उन्हें पढ़ कर अपने बच्चे के लिए परेशान हो जाते होंगे। तो इस बारे में हमने Matrix High School में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों से बातचीत की और यह जाना कि उनके बच्चों का स्कूल में अनुभव कैसा है और उन्हें स्कूल के द्वारा मिल रही सुविधाएं किस तरह की लगती है। क्या उनके बच्चों को बुली किया जाता है या कोई टीचर या स्टाफ उन्हें परेशान करता है या ऐसा ही कुछ।

तो हमें यह जानने में आया कि ज्यादातर अभिभावक Matrix High School की कार्यप्रणाली, वहां के वातावरण और स्टाफ के व्यवहार से बहुत खुश थे। इस कारण वे अपने बच्चों को चिंतामुक्त होकर स्कूल भेजते हैं। इससे ज्यादा एक माता-पिता को और क्या ही चाहिए कि जैसा उस बच्चे को माहौल और अपनापन अपने घर पर मिलता है ठीक वैसा ही वातावरण उसे स्कूल में भी मिले। इससे बच्चे का स्कूल में मन लगा रहता है और वह अच्छे से पढ़ पाता है।

Matrix High School में हॉस्टल की भी सुविधा है क्या?

Matrix High School Hostel

Matrix High School Hostel

अब यदि आप सीकर शहर में नहीं रहते हैं या राजस्थान के किसी अन्य शहर या किसी दूसरे राज्य में रहते हैं और आप अपने बच्चे को सीकर के सबसे बेस्ट स्कूल में एडमिशन दिलवाने का सोच रहे हैं, परंतु आप उसके रहने व खाने-पीने को लेकर चिंतित हैं तो आपकी यह चिंता भी हम दूर कर देते हैं। दरअसल ऊपर बताई गयी सभी तरह की सुविधाओं को देने के साथ-साथ Matrix High School के द्वारा दूर-दराज से अपने स्कूल में पढ़ने आये छात्रों के लिए अलग से हॉस्टल की सुविधा भी प्रदान की गई (Sikar Best School With Hostel) है।

यहां हॉस्टल में ना केवल लड़कों व लड़कियों के लिए अलग विंग है बल्कि कई अन्य तरह की सुविधाएँ भी है। इसमें छात्रों के लिए मेस, मल्टी पर्पज हॉल व मेडिकल की सुविधाएँ भी (Matrix High School Residential Campus) हैं। इसी के साथ ही हॉस्टल में सिक्योरिटी का भी पूरा ध्यान रखा जाता है और वार्डन को अच्छे से ट्रेन किया जाता है। यहां हॉस्टल को इस तरह से डिजाईन किया गया है कि बच्चे को बिल्कुल भी ऐसा ना लगे कि वह अपने घर से दूर रह रहा है।

निष्कर्ष

इस तरह से आज के इस लेख में आपने जाना कि यदि आपको अपने बच्चे को सीकर के सबसे बेस्ट स्कूल में प्रवेश दिलवाना है तो उसके लिए सभी माता-पिता की पहली पसंद मैट्रिक्स हाई स्कूल ही क्यों है और उसमे ऐसा क्या कुछ ख़ास है। इनके अलावा भी कई अन्य तरह की सुविधाएँ हैं जो Matrix High School के द्वारा बच्चों को दी जाती है। उदाहरण के लिए यहाँ एक्स्ट्रा लैंग्वेज के तौर पर जर्मन सिखायी जाती है जिससे आपका बच्चा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान पा सकता है।

सामान्यतया सभी स्कूल में बच्चों को खेलने के लिए एक ही पीरियड मिलता है जो 30 से 40 मिनट तक का होता है। अब इतनी देर में बच्चा खेलने की फॉर्म में आता ही है कि पीरियड समाप्त हो जाता है किन्तु Matrix High School में इसको लेकर भी एक नियम बनाया गया है। इसमें हर दिन स्पोर्ट्स का पीरियड लगाने की बजाये दो दिन में एक बार लगाया जाता है लेकिन उस दिन स्पोर्ट्स का एक पीरियड नहीं बल्कि दो पीरियड होते हैं जो कुल मिलाकर 80 मिनट के होते हैं। अब इन 80 मिनट में बच्चा अच्छे से वॉर्म अप भी करता है, खेलने का पूरा आनंद भी उठाता है और उसके बाद आराम भी कर लेता है।

तो इसी तरह की ही कई अन्य सुख सुविधाएँ मैट्रिक्स हाई स्कूल में दी जाती है जिनके बारे में आपका बच्चा खुद महसूस करके ही आपको बता पायेगा। अब वह महसूस भी तभी कर पायेगा जब आप उसका एडमिशन Matrix High School में करवाएंगे। ऐसे में आपको बिना कुछ ज्यादा विचार किये आज ही Matrix High School से संपर्क करना चाहिए और अपने बच्चे का एडमिशन वहां करवा देना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:

Top 10 Schools in Sikar | Review & Comparison 2024 | SCAS

जब हम बच्चे होते हैं तो हम सभी चीज़ों के लिए अपने माता-पिता की ओर ही देखते हैं और उनसे हमेशा बेस्ट देने की उम्मीद रखते हैं। फिर एक समय आता है जब हम माता-पिता की भूमिका में आ जाते हैं और उस समय हमारा यह कर्तव्य होता (Top 10 Schools in Sikar) है कि हम अपने बच्चों को सबसे बेस्ट (Sikar Top School) दें। तो अब यदि बच्चों को बेस्ट देने की बात आती है तो माता-पिता के लिए सबसे जरुरी चीज़ होती है अपने बच्चे को बेहतर से बेहतर शिक्षा दिलवाना और उसके लिए अपने यहाँ के सबसे बेस्ट स्कूल में प्रवेश दिलवाना।

तो यदि आप राजस्थान के सीकर शहर में रहते हैं और आर उन्हें सबसे बेस्ट से कम बेस्ट के क्रम में आपके सामने रखा जिसमें मैट्रिक्स हाई स्कूल का नाम सबसे ऊपर हैपके बच्चे स्कूल जाने लायक हो गए हैं या फिर अभी आप अपने बच्चों का स्कूल बदलने का सोच रहे (Sikar Top School List) हैं और इस दुविधा में हैं कि आपके बच्चे के लिए सीकर का कौन सा स्कूल सबसे बेस्ट रहेगा जहाँ उसे सबसे बेहतर शिक्षा मिलेगी तो अब आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, वह इसलिए क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको सीकर के बेस्ट स्कूलों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

सीकर के टॉप 10 स्कूल

वैसे तो हर शहर में कई तरह के स्कूल होते हैं और आज के समय में तो लगभग हर मोहल्ले में एक ना एक स्कूल खुल चुका है लेकिन यह मायने नहीं रखता (Sikar Top Schools) है। मायने यह रखता है कि उस स्कूल में शिक्षा का स्तर कैसा है, वहां के शिक्षक किस तरह से अपने विषय में पारंगत है और वे बच्चों को किस तरह से समझाते हैं, इसी के साथ उस स्कूल में शिक्षा के अलावा अन्य क्या-क्या गतिविधियाँ होती है।

पहले हम आपको सीकर की टॉप स्कूल के नाम बता देते (Sikar Best School) हैं और उसके बाद हम आपको यह बताएँगे कि क्यों ये स्कूल सीकर के सबसे बेस्ट स्कूलों में गिने जाते हैं। साथ ही इन स्कूलों में ऐसी क्या बात है जो सीकर में स्थित अन्य सैकड़ों स्कूलों में नहीं है। तो आइये जाने सीकर के टॉप 10 स्कूल कौन से (Sikar Top 10 School) हैं।

#1. मैट्रिक्स हाई स्कूल, सीकर (Matrix High School, Sikar)

सीकर की 10 टॉप स्कूल की लिस्ट में मैट्रिक्स हाई स्कूल का नाम पहले स्थान पर आता है। इसका कारण है यहाँ पढ़ा रही अनुभवी फैकल्टी और बच्चों के लिए शिक्षा प्राप्त करने का माहौल। इतना ही नहीं यहाँ पर उन बच्चों के लिए हॉस्टल की भी सुविधा है जो दूसरे शहर से सीकर शहर में पढ़ने के लिए आये हैं। ऐसे में यह सीकर का बेस्ट बोर्डिंग स्कूल भी कहा जा सकता है।

मैट्रिक्स हाई स्कूल में CBSE व RBSE दोनों तरह की सुविधा है। इसकी मुख्य शाखा सीकर के पिपराली रोड पर जाट कॉलोनी में पेट्रोल पंप के सामने स्थित है। इसी के साथ ही यहाँ पर बच्चों को क्लास छठी से ही तरह-तरह की कोचिंग देनी शुरू कर दी जाती है जिसे मैट्रिक्स प्री फाउंडेशन का नाम भी दिया गया है। यह छात्रों को भविष्य के इंजीनियर व डॉक्टर बनने के लिए तैयार करता है जो अपने आप में एक अद्भुत शिक्षा प्रणाली है।

#2. यूरो इंटरनेशनल स्कूल, सीकर (Euro International School, Sikar)

अब हम बात करते हैं सीकर के टॉप 10 स्कूल की सूची में आने वाले दूसरे स्कूल की जिसका नाम है यूरो इंटरनेशनल स्कूल। मैट्रिक्स स्कूल के बाद जिस स्कूल का नाम सीकर शहर में फेमस है वह यही यूरो स्कूल ही है। यहाँ पर केवल सीबीएसई की ही पढ़ाई करवाई जाती है और RBSE का कोई विकल्प नहीं है।

यूरो इंटरनेशनल स्कूल सीकर शहर के बजाज ग्राम सांवली में चांदपुरा चौराहे पर स्थित है। यहाँ पर बच्चों के लिए एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज में कई तरह के खेल खेलने की सुविधा है और साथ ही हॉस्टल की सुविधा भी यहाँ दी गयी है।

#3. प्रिंस स्कूल, सीकर (Prince School, Sikar)

सीकर के बेस्ट स्कूल की लिस्ट में प्रिंस स्कूल का नाम तीसरे स्थान पर आता है। कभी-कभार तो यह यूरो इंटरनेशनल स्कूल को पछाड़ कर दूसरे स्थान पर भी आ जाता है लेकिन मैट्रिक्स के बराबर पहुँचने में अभी प्रिंस स्कूल को बहुत मेहनत करने की जरुरत है।

मैट्रिक्स की तरह ही यहाँ पर भी बच्चों को फाउंडेशन प्रोग्राम के तहत IIT व नीट की तैयारी करवायी जाती है। इसी के साथ ही यहाँ पर आपको सीबीएसई, आरबीएसई व आईसीएसई तीनो तरह के विकल्प मिलते हैं।

#4. स्वामी केशवानंद स्कूल, सीकर (Swami Keshvanand School, Sikar)

स्वामी केशवानंद एक कान्वेंट स्कूल है जहाँ पर इंग्लिश मीडियम का विकल्प उपलब्ध है। यह सीकर के नेशनल हाईवे 52 पर भंधादर पर स्थित है। यह मैट्रिक्स, यूरो व प्रिंस स्कूल के बाद चौथे स्थान पर आता है। यहाँ पर भी शिक्षा का स्तर अच्छा होने के साथ साथ बच्चों के लिए सभी जरुरी सुविधाएँ उपलब्ध करवायी गयी है जैसे कि कैफेटेरिया, लाइब्रेरी, लैब, ट्रांसपोर्ट, हॉस्टल व मेस इत्यदि।

#5. डैफोडिल्स वर्ल्ड स्कूल, सीकर (Daffodils World School, Sikar)

Daffodils वर्ल्ड स्कूल सीकर का ऐसा स्कूल है जहाँ की फैसिलिटी तो टॉप क्लास की है जैसे कि बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास रूम, प्ले एरिया, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स इत्यादि लेकिन यहाँ फैकल्टी उतनी अनुभवी नहीं है जिस कारण यह सीकर के बेस्ट स्कूल की सूची में पांचवें स्थान पर खिसक जाता है। यह सीकर के बजाज नगर सांवली में जीवन नगर में स्थित है जहाँ पर सीबीएसई की पढ़ाई करवाई जाती है।

#6. संस्कार इंटरनेशनल स्कूल, सीकर (Sanskar International School, Sikar)

सीकर में स्थित संस्कार इंटरनेशनल स्कूल सीकर के टॉप स्कूल में से एक है जो कभी टॉप 5 में आ जाता है तो कभी खिसक कर छठे स्थान पर पहुँच जाता है। यह सीकर की नवलगढ़ रोड पर स्थित बहुत फेमस स्कूल है। यहाँ पर बच्चों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी सहित कई अन्य मापदंडों का ध्यान रखा जाता है।

#7. सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सीकर (Saint Mary Senior Secondary School, Sikar)

यह सीकर का मिशनरी स्कूल है जो कि लगभग हर शहर में होता है। मिशनरी स्कूल होने के कारण यहाँ के नियम बहुत ज्यादा सख्त है जिस कारण बहुत बार ऐसा देखने में आता है कि बच्चे अपने टीचर से बात करने में झिझकते हैं और इस कारण उनके डाउट सोल्व नहीं हो पाते हैं। यह स्कूल सीकर के सर्किट हाउस के पास स्थित है।

#8. भारतीय पब्लिक स्कूल, सीकर (Bhartiya Public School, Sikar)

भारतीय पब्लिक स्कूल किसी समय में सीकर के टॉप 5 स्कूल में आया करता था किन्तु आज के समय में यह टॉप 10 में आठवें नंबर पर खिसक गया है। यह सीकर के जयपुर बीकानेर हाईवे पर सांवली चौक के पास स्थित है जहाँ पर सीबीएसई की पढ़ाई करवाई जाती है।

#9. जवाहर नवोदय विद्यालय, सीकर (Jawahar Navodya Vidyalaya, Sikar)

यह नवोदय विद्यालय समिति के अंतर्गत आने वाला स्कूल है जिसका पूरा नाम प्रधानमंत्री श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय है। यह सीकर के पाटन गाँव में स्थित है जो टॉप 10 स्कूल इन सीकर की लिस्ट में नौवें स्थान पर आता है।

#10. केंद्रीय विद्यालय, सीकर (Kendriya Vidyalaya, Sikar)

केंद्रीय विद्यालय को हम शोर्ट फॉर्म में केवीएस स्कूल भी कह देते हैं। यह सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल है जो सीकर शहर के नेशनल हाईवे नंबर 11 पर सबलपुरा में स्थित है।

सीकर में बेस्ट स्कूल चुनने से पहले क्या देखें?

अब आपके मन में रह-रह कर यह प्रश्न उठ रहा होगा कि आखिरकार किन मापदंडों के आधार पर हमने सीकर में स्थित (Sikar Top Schools Skills) सैकड़ों स्कूलों में से इन्हीं 10 स्कूलों को चुना और उन्हें इस तरह के क्रम में रखा कि जिसमें मैट्रिक्स हाई स्कूल का नाम सबसे ऊपर है। इसी के साथ उसके बाद के कुछ स्कूल जैसे कि यूरो इंटरनेशनल या प्रिंस स्कूल में भी ऐसा क्या है, जो बाकि अन्य स्कूलों में नहीं है।

तो इसके लिए आपको अपने आप से कुछ प्रश्न पूछने चाहिए कि किसी भी स्कूल में जिसे आप अपने बच्चे के लिए बेस्ट मानते हैं, उसमे क्या-कुछ देखना चाहते हैं। आज हम इसी के बारे में ही आपको समझायेंगे और आपको बताएँगे कि क्यों ऊपर बताये गए सभी 10 स्कूल इन सभी मापदंडों पर खरे उतरते (Sikar Best School) हैं।

  • शिक्षा का स्तर

स्कूल में जो चीज़ सबसे पहले देखी जाती है वह यह है कि वहां शिक्षा का स्तर कैसा है अर्थात वहां के शिक्षकों के द्वारा किस तरह से पढ़ाया जाता है, छात्रों को किस रूप में समझाया जाता है, क्लासरूम कैसे हैं, वहां का वेंटिलेशन कैसा है, एग्जाम का पैटर्न क्या है, पेरेंट्स मीटिंग कब होती है इत्यादि।

  • शिक्षक का व्यवहार

शिक्षा के स्तर के साथ-साथ यह जानना भी जरुरी है कि उस स्कूल के शिक्षकों का स्टाफ कैसा है और उनका व्यवहार किस तरह का है। यदि शिक्षक का व्यवहार ही ठीक नहीं है तो वह चाहे पढ़ाने में कितना ही अच्छा क्यों ना हो, बच्चा उससे अपने डाउट पूछने में या उससे बात करने में हिचकिचाएगा जो कि आपके बच्चे के लिए बिलकुल भी सही नहीं है।

  • एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज

आज के समय में बच्चों को केवल शिक्षा ही नहीं बल्कि शारीरिक व मानसिक विकास के लिए उसका एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज में भाग लेना भी जरुरी होता है जो खेल, पेंटिंग, म्यूजिक, नाटक इत्यादि किसी में भी हो सकता है। तो जिस भी स्कूल में आप अपने बच्चे का प्रवेश दिलवाना चाह रहे हैं वहां किस-किस तरह की एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज पर बल दिया जाता है, यह देखना भी जरुरी है।

  • सुरक्षा

आये दिन हम समाचार में सुनते हैं कि फलाना स्कूल में टीचर ने बच्चों का यौन शोषण किया तो कभी स्कूल बस ड्राईवर या कंडक्टर ने तो कभी स्कूल के अन्य किसी स्टाफ ने। ऐसे में जिस स्कूल में आप बच्चों का दाखिला करवा रहे हैं, वहां आपके बच्चे की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किन-किन मापदंडों का पालन किया जाता है, यह भी देखें।

  • स्कूल का माहौल

ऊपर बताई गयी सभी बातों को परखने के बाद आप यह भी देखें कि उस स्कूल का माहौल कैसा है। अब यदि वह स्कूल गुंडागर्दी में या नेगेटिव चीज़ों के कारण आपके शहर के समाचारों में बना रहता है तो कोई भी माता-पिता अपने बच्चे को उस स्कूल में नहीं भेजना चाहेंगे। वह इसलिए क्योंकि इसका असर आपके बच्चे पर भी पड़ेगा।

सीकर में सबसे बढ़िया स्कूल कौन सा है?

ऊपर आपने पढ़ा कि यदि सीकर में सबसे बेस्ट स्कूलों की बात की जाये तो उसमे मैट्रिक्स हाई स्कूल का नाम सबसे ऊपर आता है जो पिछले कुछ वर्षों से टॉप पर ही बना हुआ (Which one is Sikar Best School) है लेकिन ऐसा क्यों? तो इसका जवाब है, ऊपर जो हमने बेस्ट स्कूल चुनने के पैमाने बताये हैं, उनमे मैट्रिक्स हाई स्कूल सभी में खरा उतरता है, फिर चाहे वह शिक्षा का स्तर हो या वहां का स्टाफ।

इसी का असर है कि मैट्रिक्स हाई स्कूल (Matrix High School) के छात्रों ने पूरे राजस्थान राज्य में प्रथम स्थान तक हासिल किया है जैसे कि बारहवीं कक्षा के अमन नेहरा को ले लीजिये या दसवीं कक्षा की सृष्टि को जिसका दूसरा स्थान आया है। वहीं यदि हम स्कूल में एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज की बात करें तो वहां पर 20 से भी अधिक खेलों का आयोजन किया जाता है। इस तरह से आपके बच्चे के पास अपनी पसंद के खेल को चुनने की आजादी होती है जिसमे वह आगे चल कर देशभर में अपना नाम कमा सकता है।

मैट्रिक्स हाई स्कूल ही क्यों?

  • इस स्कूल में आपको CBSE व RBSE दोनों बोर्ड ही मिल जाएगी। ऐसे में आप अपने बच्चों का Matrix High School में एडमिशन किसी भी बोर्ड में करवा सकते (Why Matrix High School is Best?) हैं।
  • इसे सीकर के टॉप सीबीएसई स्कूल में भी गिना जाता है। यहाँ के बच्चों ने ना केवल सीबीएसई बोर्ड में टॉप किया है बल्कि उन्होंने कई राज्य व नेशनल स्तर की प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में भी अपना बेस्ट प्रदर्शन किया है।
  • यहाँ के शिक्षकों की बात करे तो वह बहुत ही ज्यादा उन्नत व अपने विषय में पारंगत है। इनमे से अधिकांश तो देश के शीर्ष शिक्षण संस्थानों से पढ़े हुए हैं।
  • किसी भी बच्चे के सर्वांगीण विकास के लिए उसका पढ़ाई के साथ-साथ स्पोर्ट्स में भाग लेना भी जरुरी होता है। ऐसे में मैट्रिक्स हाई स्कूल में बच्चों की रुचि के हिसाब से लगभग सभी तरह के स्पोर्ट्स की सुविधा उपलब्ध है।
  • यहाँ पर स्पोर्ट्स के साथ-साथ एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज के रूप में आपका बच्चा म्यूजिक, डांस, पेंटिंग, ड्रामा इत्यादि में भी भाग ले सकता है और अपनी प्रतिभा को निखारने का काम कर सकता है।
  • मैट्रिक्स हाई स्कूल के लिए आपके बच्चे की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है और इसके लिए उनको लाने ले जाने के लिए प्रशिक्षित लोगों को ही काम पर रखा जाता है। इसी के साथ ही स्कूल के अंदर व बाहर काम करने वाले हर तरह के स्टाफ की पूरी जानकारी हासिल करने के बाद ही उन्हें नौकरी पर रखा जाता है।
  • स्कूल में साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाता है और इस मामले में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाती है।
  • समय-समय पर बच्चों के पेरेंट्स के साथ मीटिंग करना और उन्हें अपडेट देते रहना ताकि बच्चा सही दिशा में आगे बढ़ सके, यह भी मैट्रिक्स हाई स्कूल अच्छे से करता है।

इसके अलावा भी मैट्रिक्स हाई स्कूल कई अन्य तरह की सुविधाएँ देता है जो इसे बाकि स्कूलों से बेहतर बनाता है और सीकर के टॉप स्कूलों की लिस्ट में सबसे ऊपर ला कर खड़ा करता है। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप मैट्रिक्स हाई स्कूल की वेबसाइट पर भी जा सकते हैं। तो आशा है कि आप अपने बच्चे को सीकर के सबसे बेस्ट स्कूल में ही डालेंगे ताकि उसका भविष्य उज्जवल बन सके।

सीकर के बेस्ट प्राइमरी स्कूल

अब यदि आप सीकर में अपने बच्चे के लिए बेस्ट प्राइमरी स्कूल के बारे में जानना चाह रहे हैं तो उसमे भी कुछ गिने चुने स्कूल ही टॉप पर आते हैं। इसमें भी मैट्रिक्स हाई स्कूल ही टॉप पर बना हुआ (Sikar Best Primary School) है और उसके बाद प्रिंस स्कूल का नंबर आता है। तो आइये जाने सीकर के टॉप 5 प्राइमरी स्कूल की सूची।

  1. मैट्रिक्स हाई स्कूल
  2. यूरो इंटरनेशनल स्कूल
  3. डैफोडिल्स वर्ल्ड स्कूल
  4. प्रिंस स्कूल
  5. संस्कार स्कूल

इसके बाद के कुछ प्राइमरी स्कूल भी तेजी के साथ उभर रहे हैं जिनमे फ्लोरिटो व लोटस वैली स्कूल प्रमुख है। हालाँकि इसमें लोटस वैली स्कूल प्रिंस स्कूल की ही एक शाखा है जो बच्चों को प्राइमरी में एडमिशन देती है। यह मुख्य रूप से छोटे बच्चों के लिए ही डिजाईन किया गया है जहाँ आप अपने बच्चों को पढ़ा सकते हैं।

सीकर के बेस्ट हाई स्कूल 

अब यदि आपके बच्चे पांचवीं या उससे ऊपर की कक्षा में हैं और आप उनके लिए सीकर में स्थित बेस्ट हाई स्कूल के बारे में जानना चाह रहे हैं तो उसमे सैंट मैरी स्कूल का नाम भी जुड़ जाता (Sikar Best High School) है। आइये जाने सीकर के टॉप हाई स्कूल की लिस्ट।

  1. मैट्रिक्स हाई स्कूल
  2. सैंट मैरी स्कूल
  3. यूरो इंटरनेशनल स्कूल
  4. प्रिंस स्कूल
  5. चैतन्य स्कूल

निष्कर्ष

इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आप यह जान पाने में सक्षम हुए हैं कि सीकर की टॉप स्कूल (Sikar top school) कौन-कौन से हैं जहाँ आप अपने बच्चों को पढ़ने के लिए भेज सकते हैं और उनका भविष्य उज्जवल बना सकते हैं। तो आप अपने बच्चे को सीकर के किस स्कूल में भेज रहे हैं और क्यों? नीचे कमेंट करके हमें अवश्य बताइयेगा। साथ ही यदि आपको इस बारे में कोई भी शंका है तो आप नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें: