Posts

CLC Vs PCP Sikar in Hindi | CLC सीकर या PCP सीकर | SCAS

सीकर शहर में स्थित सैकड़ों तरह के IIT और NEET के इंस्टीट्यूटस में से कुछ एक के नाम सभी को पता हैं जिनमें से दो के नाम CLC व PCP है। अब हर कोई इनके नाम को ना केवल जानता (CLC Vs PCP Sikar in Hindi) है बल्कि उनका कोई ना कोई जानकार या दोस्त इनमे से किसी एक इंस्टीट्यूट में पढ़ भी रहा होगा। अब इन दोनों ही इंस्टीट्यूट के द्वारा IIT और NEET की तैयारी करवायी जाती है और वो भी बहुत अच्छे से।

यही कारण है कि पूरे सीकर शहर में ही दोनों इंस्टीट्यूट के नाम का डंका बजता है और बहुत से छात्र यहाँ पढ़ते हैं। यहाँ वे केवल पढ़ते ही नहीं (Career Line Coaching Vs Prince Career Pioneer Sikar) है बल्कि हर वर्ष इनमें से कई छात्रों का IIT और NEET की परीक्षा में चयन भी होता है जिस कारण यह दोनों ही कोचिंग सेंटर लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं।

अब आपके लिए चिंता की बात तब होती है जब आपको दोनों में से किसी एक इंस्टीट्यूट को IIT और NEET की तैयारी करने के लिए चुनना होता है। ऐसे में आपको यह जानना होता (PCP Vs CLC Sikar) है कि आखिरकार CLC ज्यादा बढ़िया इंस्टीट्यूट है या फिर PCP। ऐसे में आज के इस लेख में हम दोनों के बीच तुलनातमक अध्ययन करने जा रहे हैं ताकि आपको CLC या PCP के बीच में किसी एक को चुनने में दिक्कत ना हो।

करियर लाइन कोचिंग या प्रिंस करियर पायनियर

अब आपके मन में रह रह कर इस तरह के कई प्रश्न उठ रहे (Career Line Coaching Vs Prince Career Pioneer Sikar) होंगे:

  • क्या PCP सीकर IIT की कोचिंग के लिए बेस्ट इंस्टीट्यूट है?
  • क्या सीएलसी सीकर आईआईटी के लिए अच्छा है?
  • CLC व PCP में से कौन सा बढ़िया इंस्टीट्यूट रहेगा?
  • करियर लाइन या प्रिंस में से कौन सा नीट के लिए ज्यादा बढ़िया इंस्टीट्यूट है?
  • क्या CLC या PCP सीकर के टॉप मोस्ट इंस्टीट्यूट हैं?

अब इसी तरह के कई प्रश्न आपके दिमाग में उठना लाजमी है और आपकी इन सब शंकाओं का समाधान करना हमारा कर्तव्य है। ऐसे में हम लोगों के इन्हीं पांच प्रश्नों को ही एक एक करके उठाने वाले (Prince Sikar Vs CLC Sikar) हैं और उसी के अनुसार ही आपके लिए इनके उत्तर देने वाले हैं। ऐसे में आपकी शंका का समाधान हो जाएगा और आपको यह भी पता चल जाएगा कि सीकर शहर में करियर लाइन कोचिंग ज्यादा बढ़िया इंस्टीट्यूट है या फिर प्रिंस करियर पायनियर। इसी के साथ ही यह भी पता चलेगा कि क्या सीकर शहर में इनसे भी बढ़िया कोई इंस्टीट्यूट है या नहीं।

क्या PCP सीकर IIT की कोचिंग के लिए बेस्ट इंस्टीट्यूट है?

PCP Sikar

PCP Sikar

अब यदि आप यह सोच कर चिंतित हैं कि आपको IIT के कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए सीकर के किसी अच्छे इंस्टीट्यूट से JEE की तैयारी करनी है और उसके लिए प्रिंस सीकर बढ़िया विकल्प रहेगा या नहीं तो आज हम आपको बता दें कि प्रिंस सीकर में IIT JEE की बहुत अच्छी तैयारी करवायी जाती है। यहाँ से हर वर्ष सैकड़ों छात्रों का चयन IIT की परीक्षा में होता है। यही कारण है कि PCP को सीकर की टॉप 5 IIT JEE की कोचिंग देने वाली अकैडमी में से एक माना जाता है।

हालाँकि इस टॉप 5 में CLC भी आती है जो IIT की बेस्ट कोचिंग देने के लिए जानी जाती है। हालाँकि यह कहना गलत होगा कि पूरे सीकर शहर में IIT की तैयारी करवाने में PCP अकैडमी का नाम पहले नंबर पर आता है क्योंकि इससे पहले भी 3 ऐसी अकैडमी हैं जो सीकर शहर में IIT की बेस्ट तैयारी करवा रही है। उनके नाम मैट्रिक्स अकैडमी, एलन सीकर व कौटिल्य अकैडमी है।

तो इस तरह से बेशक PCP अकैडमी सीकर शहर में IIT की तैयारी करवाने में टॉप 5 में आती होगी लेकिन उससे भी ऊपर यह तीन अकैडमी आती हैं। इनमे भी मैट्रिक्स व एलन सीकर का नाम सबसे प्रमुख IIT अकैडमी में लिया जाता है और यही दोनों अकैडमी सीकर शहर में टॉप पर आती है।

क्या सीएलसी सीकर आईआईटी के लिए अच्छा है?

अब यदि हम CLC इंस्टीट्यूट की बात करें और यह देखें कि क्या वहां पर आईआईटी की अच्छी कोचिंग दी जा रही है तो बेशक वहां भी JEE परीक्षा की बहुत सही से तैयारी करवायी जाती है। इसी कारण CLC कोचिंग सेंटर भी सीकर के टॉप 5 कोचिंग सेंटर की लिस्ट में बना हुआ है लेकिन यदि उसे PCP से compare किया जाये तो यह उससे एक पायदान नीचे ही आता है।

तो इस हिसाब से सीकर के बेस्ट 5 IIT कोचिंग सेंटर की लिस्ट में PCP का स्थान चौथा है तो वहीं CLC का स्थान पांचवां है। हालाँकि कभी इस लिस्ट में CLC चौथे स्थान पर आ जाता है तो PCP पांचवें स्थान पर। हालाँकि दोनों में ही IIT की कोचिंग देने में बहुत ज्यादा कम्पटीशन है और इसमें किसी एक को बेहतर नहीं कहा जा सकता है। कोई किसी मामले में बढ़िया है तो कोई किसी मामले में।

CLC व PCP में से कौन सा बढ़िया इंस्टीट्यूट रहेगा?

अब ऊपर हमने आपको बताया कि IIT की तैयारी करवाने में दोनों ही बढ़िया इंस्टीट्यूट हैं और आप इसके लिए CLC या फिर PCP किसी में भी एडमिशन ले सकते हैं लेकिन फिर भी यहाँ दोनों में से किसी एक इंस्टीट्यूट की बात हो रही है। तो यदि दोनों में से किसी एक को IIT की तैयारी करने के लिए चुनना होगा तो वर्तमान स्थिति के अनुसार आप प्रिंस अकैडमी को चुन सकते हैं।

वह इसलिए क्योंकि अभी आये रिजल्ट और छात्रों के सफल होने के परिणाम के आधार पर प्रिंस अकैडमी ने सीएलसी से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है। इसी के साथ ही पिछले कुछ वर्षों में भी PCP का रिजल्ट CLC अकैडमी सीकर की तुलना में कुछ ज्यादा बेहतर रहा है। फिर भी यह अंतर कुछ ज्यादा नहीं है और आप CLC इंस्टीट्यूट में पढ़ कर भी वैसा ही रिजल्ट ला सकते हैं जैसा आप प्रिंस अकैडमी में पढ़ कर ला सकते हैं।

करियर लाइन या प्रिंस में से कौन सा नीट के लिए ज्यादा बढ़िया इंस्टीट्यूट है?

CLC Sikar

CLC Sikar

अभी तक हमने IIT की बात की लेकिन अब बात करते हैं नीट के एग्जाम की। तो दोनों ही इंस्टीट्यूट में नीट की भी तैयारी करवायी जाती है। ऐसे में कौन सा इंस्टीट्यूट नीट की बेहतर तैयारी करवाता है, इसके बारे में भी जानकारी ले ली जाए तो बढ़िया रहेगा।

तो दोनों ही इंस्टीट्यूट में जिस प्रकार से IIT की तैयारी करवाने में अंतर है, ठीक उसी तरह का अंतर नीट की तैयारी करवाने में भी है। इसमें भी सीकर शहर में PCP का स्थान टॉप 5 नीट अकैडमी में से चौथा है तो वहीं CLC सीकर का स्थान पांचवां है। इस तरह से आप प्रिंस अकैडमी को करियर लाइन कोचिंग से एक पायदान ऊपर मान सकते हैं या थोड़ा बहुत बेहतर मान सकते हैं जहाँ आप नीट की तैयारी करने का सोच सकते हैं।

क्या CLC या PCP सीकर के टॉप मोस्ट इंस्टीट्यूट हैं?

अभी तक आपने CLC व PCP के बीच में IIT और NEET को लेकर अंतर की बात कर ली है और उसके माध्यम से आपने यह जान लिया है कि IIT और NEET दोनों में ही प्रिंस अकैडमी करियर लाइन कोचिंग से थोड़ी बेहतर है लेकिन क्या प्रिंस सीकर की टॉप मोस्ट अकैडमी मानी जा सकती है जहाँ पर IIT और NEET की तैयारी करवायी जाती है!! यदि आप ऐसा सोच रहे हैं तो आप गलत हैं क्योंकि सीकर शहर में स्थित सैकड़ों इंस्टीट्यूटस में से कई ऐसे इंस्टीट्यूट हैं जो IIT और NEET की तैयारी इन दोनों से ही बेहतर करवाते हैं।

अब जो प्रिंस अकैडमी है वह पूरे सीकर शहर में ही IIT और NEET की तैयारी करवाने में चौथे स्थान पर आती है और CLC अकैडमी पांचवें स्थान पर। ऐसे में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर सीकर की कौन सी अकैडमी आती है, इसके बारे में जानकारी ली जानी जरुरी हो जाती है।

तो यदि हम IIT की बात करें तो उसमें सीकर शहर की टॉप मोस्ट अकैडमी अर्थात नंबर एक अकैडमी मैट्रिक्स है। वहीं इसमें दूसरे व तीसरे स्थान पर क्रमशः एलन व कौटिल्य अकैडमी आती है। वहीं यदि हम नीट के एग्जाम की बात करें तो उसमें भी मैट्रिक्स अकैडमी का स्थान पहले नंबर पर बना हुआ है तो वहीं दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमशः गुरुकृपा व एलन इंस्टीट्यूट आते हैं।

इस तरह से यदि आपको सीकर के टॉप मोस्ट इंस्टीट्यूट में पढ़ना है और वहां से IIT और NEET की तैयारी करनी है तो उसके लिए मैट्रिक्स अकैडमी सबसे बढ़िया विकल्प रहने वाला है। वहीं यदि आपको CLC या PCP के बीच में से किसी एक इंस्टीट्यूट को चुनना है तो इन दोनों के बीच प्रिंस अकैडमी ज्यादा बढ़िया विकल्प रहेगा।

इन्हें भी पढ़ें: