Sikar Vs Kota | सीकर या कोटा में कौन सा बेहतर है? | SCAS
जब भी देश में (Sikar Vs Kota) कहीं भी कोई भी व्यक्ति या छात्र JEE या NEET की कोचिंग लेने के लिए किसी दूसरे शहर जाने की बात करता है तो उसके दिमाग में सबसे पहला नाम कोटा शहर का ही आता है। वर्षों से कोटा शहर ने JEE व NEET की बेस्ट कोचिंग देने में महारत हासिल कर ली है। किन्तु पिछले कुछ वर्षों से राजस्थान का ही एक और शहर कोचिंग सिटी ऑफ इंडिया बनकर तेजी से उभर रहा है और उस शहर का नाम है सीकर (Is Sikar better than Kota?)।
यही कारण है कि आज के समय में लोग इंटरनेट पर सीकर बनाम कोटा बहुत सर्च कर रहे हैं। इसका एक मुख्य कारण है सीकर के टॉप कोचिंग इंस्टीट्यूट का कोटा के कोचिंग इंस्टीट्यूट जैसी ही फैसिलिटी, फैकल्टी व रिजल्ट उपलब्ध करवाना। अब सीकर के बेस्ट कोचिंग इंस्टीट्यूट में कोटा जैसी ही सब सुख-सुविधाएँ और परिणाम मिल रहे हैं तो भला सीकर व उसके आसपास रहने वाले छात्र कोटा क्यों ही जाएं।
आज के इस लेख में हम आपके साथ सीकर या कोटा में कौन सा बेहतर है (Kota vs Sikar) के बारे में ही चर्चा करने वाले हैं। साथ ही आपको यहाँ यह भी जानने को मिलेगा कि सीकर या कोटा में से कौन सा बेहतर है या दोनों ही अब बराबर हो चुके हैं। आइये जाने कोटा या सीकर में से कौन बेहतर है।
सीकर बनाम कोटा
अब यदि यहाँ बात कोटा बनाम सीकर की हो रही है तो यहाँ हम एक बात पहले ही स्पष्ट कर दें कि कोटा देशभर में JEE व NEET की कोचिंग देने के मामले में बेस्ट इंस्टीट्यूट की संख्या के साथ नंबर एक पर बना हुआ है। तभी वहां देशभर के तमाम राज्यों से लाखों छात्र कोचिंग ले रहे (Sikar Vs Kota For IIT JEE) हैं लेकिन अब सीकर शहर कोटा की टक्कर में कैसे आ गया है, यह जानना भी बहुत रोचक बात है।
एक ओर जहाँ देश की मेट्रो सिटीज जैसे कि दिल्ली, मुंबई, जयपुर, अहमदाबाद इत्यादि में तरह-तरह के कोचिंग सेंटर की बड़ी-बड़ी बिल्डिंग खड़ी हो चुकी है और वो भी सीकर से पहले तो भी राजस्थान का यह मध्यम दर्जे का शहर देश में कोचिंग कैपिटल ऑफ इंडिया कहलाए जाने वाले कोटा की टक्कर में आखिरकार कैसे आ गया!! हमने इस बारे में बहुत ही गहनता के साथ विश्लेषण किया (Sikar Vs Kota For NEET) है जो अब हम आपके सामने रखने जा रहे हैं।
#1. सीकर के टॉप इंस्टीट्यूट बनाम कोटा के इंस्टीट्यूट
अब यहाँ सीकर व कोटा में से कौन सा बेस्ट है, इसकी बात हो रही है तो यह तुलना दोनों शहरों में JEE व NEET की कोचिंग दे रहे इंस्टीट्यूट से ही की जाएगी ना। इसमें कोई शक नहीं है कि कोटा में देश के बड़े से लेकर छोटे कोचिंग सेंटर है जिनमें लाखों बच्चे पढ़ रहे हैं। कोटा की तुलना में सीकर में इतने कोचिंग सेंटर नहीं है और ना ही वहां के छात्र इतनी अधिक संख्या में है लेकिन जरा (Sikar Vs Kota Coaching Institutes) रुकिए!!
अब यदि हम आपको कहें कि सीकर के जो टॉप कोचिंग इंस्टीट्यूट है वे किसी भी मामले में कोटा के बेहतर से बेहतर कोचिंग इंस्टीट्यूट से कम नहीं है तो फिर आप क्या कहेंगे!! जी हां, अब यदि आप सीकर या उसके पास के ही किसी शहर में रहते (Sikar Vs Kota) हैं और यदि आपको सीकर में ही कोटा जैसे टॉप लेवल के कोचिंग इंस्टीट्यूट मिल जाए तो फिर इतनी दूर कोटा जाने की क्या ही जरुरत। सीकर के चुनिंदा टॉप कोचिंग इंस्टीट्यूट के नाम मैट्रिक्स, गुरुकृपा, प्रिंस, कौटिल्य व एलन हैं।
#2. सीकर व कोटा की फैकल्टी में अंतर
किसी भी शहर के बारे में बस ऊपर-ऊपर से जान लिया जाए और उसकी गहराई में जाकर ना देखा जाए तो अक्सर बाद में छला हुआ सा ही महसूस होता है। अब आपने ऊपर यह तो जान लिया कि कोटा में बहुत सारे इंस्टीट्यूट अच्छे (Sikar Vs Kota Teaching Faculty) हैं और सीकर में चुनिंदा इंस्टीट्यूट ही इस मामले में कोटा को टक्कर दे रहे हैं। आप सोशल मीडिया, न्यूज़ इत्यादि में पढ़ते होंगे कि कोटा में इतनी फैकल्टी टॉप की है जबकि सीकर में कम।
अब जरा गहनता से इस बात का विश्लेषण करते हैं। मान लीजिये कोटा में टॉप फैकल्टी की संख्या 50 है लेकिन यदि वे 50 सर कोटा के 25 अलग-अलग इंस्टीट्यूट में फैले हुए हैं तो हरेक इंस्टीट्यूट में आपको बढ़िया लेवल की दो ही फैकल्टी मिलेगी। वहीं दूसरी ओर, सीकर में 25 टॉप लेवल की फैकल्टी है और वे सीकर के 5 टॉप इंस्टीट्यूट में फैली हुई है तो इस हिसाब से सीकर के एक इंस्टीट्यूट में 5 टॉप फैकल्टी से पढ़ने का मौका मिलेगा।
इस बात को आप जितना जल्दी समझ जाएंगे, उतना ही आपके भविष्य के लिए बेहतर होगा। अब सीकर के मैट्रिक्स व गुरुकृपा दो ऐसे कोचिंग इंस्टीट्यूट हैं जहाँ सीकर या फिर कोटा के भी किसी भी कोचिंग सेंटर में टॉप फैकल्टी की तुलना में, इन दो में सबसे ज्यादा संख्या है। मैट्रिक्स में तो टॉप IIT व अन्य शिक्षण संस्थानों से पढ़े हुए अनुभवी लोगों की फैकल्टी का किसी अन्य से मुकाबला ही नहीं है।
#3. सीकर बनाम कोटा में स्टूडेंट टीचर रेश्यो
अब जब हमने सीकर बनाम कोटा के अलग-अलग कोचिंग सेंटर में एडमिशन ले रहे छात्रों और उन्हें पढ़ा रहे टीचरों की संख्या का आंकलन किया तो इसमें भी हमें सीकर ज्यादा बेहतर लगा। वह इसलिए क्योंकि सीकर में एक टीचर पर पढ़ने वाले छात्रों की संख्या कम थी जबकि कोटा में अधिक। अब इसका कारण भी हम आपको बता देते (Is Sikar better than Kota?) हैं।
दरअसल कोटा में तो देश के तमाम राज्यों से भर-भर के बच्चे पहुँचते हैं और इसी कारण वहां के कोचिंग सेंटर भी एक बारी में बहुत से बच्चे ले लेते हैं। उनके क्लासरूम भी बहुत बड़े-बड़े डिजाईन किये गए (Sikar Vs Kota Student Teacher Ratio) हैं जहाँ एक फैकल्टी पर बहुत से बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी होती है। वहीं सीकर में इसका उल्टा है क्योंकि वहां स्टूडेंट टीचर रेश्यो का बहुत ध्यान रखा गया है। अब क्लास में जितने ज्यादा बच्चे होंगे उतना ही बच्चे को अपने टीचर से बात करने या डाउट पूछने का मौका कम मिलेगा जबकि कम बच्चे होने पर वह अच्छे से समझ पायेगा।
#4. कोटा बनाम सीकर फीस स्ट्रक्चर
सीकर कोटा की टक्कर में इसलिए भी आ खड़ा हुआ है क्योंकि सीकर के बेस्ट कोचिंग सेंटर में जितनी फीस में पढ़ाई करवाई जा रही है, वह आपको कोटा के किसी भी इंस्टीट्यूट में देखने को नहीं (Kota Vs Sikar Fees Structure) मिलेगी। कहने का मतलब यह हुआ कि कोटा के जो बेस्ट इंस्टीट्यूट है और वहां जितनी फीस ली जा रही है, वह सीकर के टॉप कोचिंग सेंटर से कहीं ज्यादा है।
सीकर में बेस्ट कोचिंग सेंटर्स में आपको कोटा के मुकाबले कम फीस में वैसी ही सुख-सुविधाएँ, स्टडी मटेरियल, टॉप फैकल्टी इत्यादि सब मिलेगा। अब यदि कम पैसों में ही काम बन जा रहा है और वही सब कुछ मिल रहा है तो फिर क्यों ही बिना मतलब के ज्यादा पैसा खर्च करना। और यह बात तो हम भारतीयों से बेहतर और कौन ही समझेगा। वहीं सीकर के टॉप कोचिंग सेंटर जैसे कि मैट्रिक्स, प्रिंस इत्यादि में रहने के लिए सही बजट में हॉस्टल की भी सुविधा है।
#5. सीकर का तेजी से बढ़ता रिजल्ट ग्राफ
जो एक चीज़ सीकर को कोटा के मुकाबले बराबरी पर लाकर खड़ा करती है और इसमें भारत के अन्य मेट्रो शहर पिछड़े जा रहे हैं, वह है सीकर के टॉप कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ रहे छात्रों का JEE व NEET को क्रैक करना। अब इसमें भी समझने की जरुरत है क्योंकि आप न्यूज़ में पढ़ते होंगे कि इस वर्ष भी कोटा से सर्वाधिक छात्रों ने JEE या NEET क्रैक किया और सीकर में यह संख्या कम (Kota Vs Sikar Result Graph) रही।
तो यहाँ आप समझिये कि यदि कोटा में एक लाख बच्चे पढ़ रहे हैं और उसमे से एक हज़ार ही ने JEE या NEET क्रैक किया है तो उसका सक्सेस रेट एक प्रतिशत हुआ। जबकि सीकर में 10 हज़ार बच्चो में से 250 ने JEE व NEET क्रैक किया तो वहां का सक्सेस रेट 2.5 प्रतिशत हो गया। अब आप खुद अनुमान लगा लीजिये कि किस शहर का रिजल्ट ज्यादा बेहतर है।
अब यदि हम सीकर के सबसे बेस्ट कोचिंग सेंटर की बात करें जिसके बच्चों ने सबसे ज्यादा नंबर पाए हैं या टॉप 10 में जगह बनायी है तो उसमे मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट का नाम आता है। सीकर के टॉप 10 में से अकेले 6 बच्चे तो केवल इसी संस्थान के हैं और बाकि 4 सीकर के अलग-अलग कोचिंग सेंटर से हैं।
क्या सीकर आईआईटी जेईई के लिए अच्छा है?
बेशक, इसमें कोई दो राय नहीं है कि सीकर शहर कोटा के मुकाबले किसी भी चीज़ में JEE की बेस्ट कोचिंग देने में कम है। हालाँकि कोटा में JEE कोचिंग के लिए कई संस्थान हैं लेकिन सीकर के टॉप JEE कोचिंग सेंटर में उसी स्तर की सुविधा दी जा रही है जिसका प्रमाण हमें वहां से IIT में सेलेक्ट हो रहे छात्रों की संख्या देखने पर मिलता (Is Sikar Good For IIT JEE) है। उदाहरण के तौर पर सीकर की ही मैट्रिक्स जेईई अकैडमी से हर वर्ष IIT क्लियर करने वाले छात्रों की संख्या बढ़ती ही जा रही है जिनमें से कुछ तो 100%tile लेकर आये हैं।
आइये सीकर के दो बेस्ट IIT इंस्टिट्यूट के बारे में जान लेते हैं:
-
मैट्रिक्स जेईई अकैडमी
अब यदि आपको सीकर शहर में इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए IIT JEE की तैयारी करने आना है तो उसके लिए सीकर की सबसे बेस्ट IIT अकैडमी मैट्रिक्स JEE अकैडमी रहने वाली (Matrix JEE Academy) है। ऐसा हम नहीं बल्कि हर वर्ष सीकर शहर में JEE की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों का आंकड़ा कह रहा है। फिर चाहे वह सीकर शहर के टॉपर मयंक सोनी हो या मोहित, अमन व आतिश जैसे होनहार विधार्थी। हर वर्ष मैट्रिक्स अकैडमी से JEE की परीक्षा में चयनित होने वाले छात्रों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है।
-
एलन सीकर
अब आपने एलन कोटा का नाम तो सुन ही रखा होगा जो आज के समय में एक ब्रांड बन चुका (Allen Sikar) है। ऐसे में एलन ने अपनी एक ब्रांच सीकर शहर में भी खोली है क्योंकि हर वर्ष लाखों छात्र JEE की तैयारी करने के लिए सीकर शहर जा रहे हैं। ऐसे में सीकर में एलन का मैट्रिक्स के बाद दूसरा स्थान है। हालाँकि एलन अपना रिजल्ट सभी शाखाओं को मिलाकर निकालता है, ना कि एलन सीकर का अलग से।
क्या सीकर नीट के लिए अच्छा है?
जब भी JEE या NEET की कोचिंग की बात की जाती है तो दोनों की साथ में ही बात की जाती है क्योंकि दोनों में बहुत कुछ कॉमन होता है। अब सीकर JEE में कोटा के बराबर आ खड़ा हुआ है तो भला NEET में वह कैसे पीछे रह सकता था। JEE की तरह ही NEET में भी मैट्रिक्स नीट डिवीज़न ने बहुत अच्छा काम किया (Is Sikar Good For NEET?) है जहाँ से प्रतिवर्ष सैकड़ों छात्र इसे क्लियर कर रहे हैं। वहीं इसमें सीकर के ही एलन, गुरुकृपा व प्रिंस ने भी बहुत अच्छा काम किया है।
आइये सीकर के दो बेस्ट NEET इंस्टिट्यूट के बारे में जान लेते हैं:
-
मैट्रिक्स नीट डिवीजन
जो छात्र मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए नीट की तैयारी कर रहा होता है, उसे सामान्य तौर पर 3 से 5 वर्ष का समय लग जाता है। किन्तु जब हमने मैट्रिक्स नीट डिवीजन में पढ़ रहे (Matrix NEET Division) छात्रों के बारे में रिसर्च की तो पता चला कि वहां यह समय 2 से 3 वर्ष का ही है जो कि अद्भुत है। ऐसा इसलिए क्योंकि मैट्रिक्स नीट डिवीजन ने ना केवल बेस्ट नीट फैकल्टी ली हुई है बल्कि यहाँ अलग से डाउट सेंटर बनाये गए हैं। अब छात्रों के समय पर डाउट सोल्व हो जाए तो फिर उनके सिलेक्शन की संभावनाएं भी बढ़ जाती है।
-
गुरुकृपा सीकर
सीकर शहर में नीट की तैयारी करने के लिए मैट्रिक्स के बाद जिस दूसरे इंस्टिट्यूट का नाम लिया जाता है, वह गुरुकृपा करियर इंस्टिट्यूट है। आज से कुछ वर्षों पहले तक एलन सीकर का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर (Gurukripa Career Institute) था लेकिन गुरुकृपा ने अपने यहाँ नीट की तैयारी करवाने के लिए बहुत सुधार किया है जिस कारण यह एलन सीकर को पछाड़ कर दूसरे स्थान पर आ पहुंचा है। हालाँकि गुरुकृपा को मैट्रिक्स अकैडमी से टक्कर लेने के लिए अभी बहुत मेहनत करने की जरुरत है।
निष्कर्ष
बस ऊपर-ऊपर से नज़र मारने पर या आंकड़ों को पढ़ने पर आपको पहली बार में यही लगेगा कि यदि हमें JEE या NEET की कोचिंग लेनी है तो उसके लिए भारत का सबसे बेस्ट शहर कोटा ही होगा लेकिन यदि आप इस पर बारीकी से नज़र (Sikar Vs Kota) डालेंगे और गहनता से विश्लेषण करेंगे तो पाएंगे कि सीकर इस मामले में कोटा से बहुत बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।
साथ ही पिछले कुछ वर्षों से जिस तेजी के साथ सीकर के टॉप कोचिंग सेंटर्स और वहां पढ़ रहे छात्रों ने JEE व NEET में प्रदर्शन किया है, उसके बाद से यह पूरे देशभर के छात्रों की नज़र में आ गया है। ऐसे में आप यदि सीकर या उसके आसपास के किसी शहर में रहते हैं तो फिर तो आपको सोचने की जरुरत ही नहीं है क्योंकि आपके लिए तो सीकर ही बेस्ट है। वहीं यदि आप किसी अन्य राज्य में रहते हैं तो आप एक बार सीकर बनाम कोटा में से किसी एक को चुनने से पहले मंथन अवश्य कर लें।
इन्हें भी पढ़ें: