Posts

Gurukripa or CLC Sikar | सीएलसी या गुरुकृपा सीकर | SCAS

सीकर शहर में एक नहीं बल्कि सैकड़ों कोचिंग इंस्टीट्यूट आईआईटी और नीट की तैयारी करवाने में दिन रात लगे हुए हैं। जिस प्रकार पहले पूरे भारतवर्ष में कोटा शहर का डंका बजता था, आज उसकी टक्कर में सीकर शहर भी आ खड़ा हुआ है। यह किसी और की बदौलत नहीं बल्कि सीकर शहर में चल रहे सैकड़ों इंस्टीट्यूट के कारण ही है जो दिन रात बच्चों का भविष्य बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं।

उन्हीं में से दो प्रसिद्ध इंस्टीट्यूट के नाम हैं सीएलसी और जीसीआई (Gurukripa or CLC Sikar) जिनका पूरे सीकर शहर में ही डंका बजता है। इसमें हम सीएलसी को करियर लाइन कोचिंग के नाम से जानते (CLC vs GCI Sikar) हैं तो वहीं जीसीआई को गुरुकृपा करियर इंस्टीट्यूट के नाम से। अब दिक्कत तब आती है जब हम भी आईआईटी और नीट की तैयारी करना चाहते हो लेकिन सीएलसी और जीसीआई में से कौन सा इंस्टीट्यूट ज्यादा बढ़िया है, यह पक्का नहीं हो पाता है।

अब नाम तो गुरुकृपा और करियर लाइन कोचिंग दोनों का ही प्रसिद्ध है लेकिन जब किसी एक को चुनने की बारी आती है तो हम मात खा जाते हैं। ऐसे में आज के इस लेख में हमने गुरुकृपा और सीएलसी के बीच एक तुलनात्मक अध्ययन किया है जिसके बारे में आपका जानना जरुरी है। तो आइये जाने सीएलसी और गुरुकृपा में से कौन सा बेहतर है जिसमें आपको जाना चाहिए।

जीसीआई या सीएलसी: कौन है बेहतर?

आप जब सीकर शहर में नीट और आईआईटी की कोचिंग लेने जाते (CLC vs GCI Sikar) हैं तो मन में एक अजीब सी बेचैनी होती है। वह इसलिए क्योंकि वहां पहले से ही लाखों छात्र आईआईटी और नीट की तैयारी करने में दिन रात लगे होते हैं जबकि सीट कुछ हज़ार ही होती है। ऐसे में जब आप वहां पहुँचते हैं और वहां अपने आसपास हजारों बच्चों को आईआईटी और नीट के exams के बारे में बात करते हुए और उनके question solve करते हुए देखते हैं तो मन में बेचैनी उठना लाजमी है।

आपके मन में यह बात आने लगती है कि क्या आपका आईआईटी और नीट की परीक्षा में चयन हो पायेगा या नहीं या आप केवल सीकर शहर में ही कोचिंग लेते रह जाएंगे। ऐसे में यदि आपको जल्द से जल्द आईआईटी और नीट की परीक्षा में अपना चयन करवाना है और बढ़िया कॉलेज में पढ़ने जाना है तो आपका मन तो पक्का होना जरुरी है ही लेकिन उसी के साथ ही एक सही इंस्टीट्यूट का चुनाव किया जाना भी बहुत मायने रखता है।

वह इसलिए क्योंकि एक सही इंस्टीट्यूट आपका सही दिशा में सही से मार्गदर्शन कर सकता है। वहां आपको सही ट्रेनिंग मिलती है, बेस्ट फैकल्टी से पढ़ने को मिलता है, अच्छे से एनालाइज किया हुआ कोर्स मिलता है। यह सभी चीजें मिलकर ही आपको तेजी से आगे बढ़ने और आईआईटी और नीट की परीक्षा में चयन करवाने में सहायता करती है। ऐसे में गुरुकृपा और सीएलसी दोनों ही बढ़िया इंस्टीट्यूट हैं लेकिन जब एक को चुनने की बारी आती है तो अवश्य ही हर किसी का शंका में पड़ जाना लाजमी है।

ऐसे में हमने भी आपकी इस परेशानी को समझा और इसके लिए JEE और NEET दोनों को अलग अलग कर जीसीआई और सीएलसी के बीच में तुलनात्मक अध्ययन किया। अब जेईई का एग्जाम अलग होता है जबकि नीट का एग्जाम अलग होता है। साथ ही दोनों की कोचिंग में भी बहुत फर्क देखने को मिलता है। तो आइये जाने गुरुकृपा और करियर लाइन कोचिंग का दोनों की ही कोचिंग में हाल।

JEE के लिए गुरुकृपा या सीएलसी: कौन है बेहतर?

अब अगर हम आईआईटी की बात करेंगे तो सीकर शहर में सबसे ज्यादा बच्चे इसी की कोचिंग लेने ही आते (CLC vs Gurukripa for JEE) हैं। दरअसल हर किसी की यह आशा होती है कि वह देश के टॉप लेवल के आईआईटी कॉलेज में प्रवेश पा लें और साथ ही अपने चुनिंदा कोर्स में। अब किसी किसी को अपने लेवल का IIT मिल भी जाता है लेकिन उसका उस इंजीनियरिंग कोर्स में चयन नहीं हो पाता है जिसमें वह लेना चाहता था। ऐसे में उसे ना चाहकर भी उसे छोड़ना पड़ता है।

तो इसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है आपके द्वारा आईआईटी की परीक्षा में लिए गए नंबर और फॉर्म में कॉलेज व कोर्स को लेकर भरी गयी पसंद। ऐसे में यदि आपको सीकर शहर में गुरुकृपा या सीएलसी में से किसी एक इंस्टीट्यूट को आईआईटी की कोचिंग लेने के लिए चुनना है तो हम कहेंगे कि दोनों में कुछ ज्यादा अंतर नहीं है। वह इसलिए क्योंकि दोनों के ही बीच इसे लेकर कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। कभी गुरुकृपा सीएलसी से आगे निकल जाता है तो कभी सीएलसी आगे हो जाता है।

यदि हम अभी की बात करें तो इस लिस्ट में सीएलसी गुरुकृपा से बेहतर कर रहा है। जब हमने सीकर के टॉप 5 आईआईटी इंस्टीट्यूट की लिस्ट देखी तो उसमें पाया कि करियर लाइन कोचिंग का स्थान पांचवें नंबर पर था जबकि गुरुकृपा उस लिस्ट में था ही नहीं। इसके बाद हमने सीकर के टॉप 10 सीएलसी इंस्टीट्यूट की लिस्ट खंगाली तो फिर हमें गुरुकृपा छठे स्थान पर नज़र आया। इस तरह से दोनों के बीच कुछ ज्यादा अंतर नहीं है और कभी सीएलसी छठे पर चला जाता है तो कभी गुरुकृपा पांचवें स्थान पर आ जाता है।

नीट के लिए गुरुकृपा या सीएलसी: कौन है बेहतर?

अब हमने आईआईटी की तो बात कर ली लेकिन जब नीट की कोचिंग देने की बात आती (Gurukripa vs CLC for NEET) है तो स्थितियां एकदम उलट जाती है। नीट की जो कोचिंग होती है वह सामान्यतया आईआईटी की कोचिंग से बहुत अलग और मुश्किल मानी जाती है। वह इसलिए क्योंकि यह भविष्य के डॉक्टर होते हैं और इन्हें ऐसे ही सेलेक्ट नहीं किया जा सकता है। इसके लिए उन्हें पहले नीट की बहुत ही मुश्किल परीक्षा से गुजरना होता है और उसके बाद अगले कई वर्षों तक कड़ी मेहनत करनी होती है।

ऐसे में जो गुरुकृपा सीएलसी से आईआईटी की कोचिंग देने में पिछड़ रहा था वही अब नीट की कोचिंग देने में उससे आगे निकल जाता है। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप सीकर शहर में नीट की कोचिंग लेने जा रहे हैं तो फिर आपको सीएलसी की बजाये जीसीआई को चुनना चाहिए क्योंकि वहां इसके लिए बेस्ट कोचिंग दी जाती है। ऐसे में हमने जब सीकर के टॉप 5 नीट इंस्टीट्यूट के बारे में रिसर्च की तो आश्चर्यजनक रूप में उसमें गुरुकृपा का स्थान दूसरा था।

ऐसे में यह कहना एकदम सही रहेगा कि आपको सीकर शहर में नीट की कोचिंग गुरुकृपा से बहुत सही मिलेगी और आपका सलेक्शन होने की संभावना भी बढ़ जाएगी। वहीं इस सूची में सीएलसी का स्थान पहले की तरह ही पांचवां था। ऐसे में आपको सीएलसी नीट की कोचिंग देने में गुरुकृपा से बहुत नीचे मिलेगा। तो आप आँख बंद करके सीएलसी की बजाये जीसीआई को नीट की कोचिंग देने के लिए चुन सकते हैं।

निष्कर्ष

यहाँ आपने जाना कि जीसीआई और सीएलसी में से आईआईटी और नीट की कोचिंग देने में अलग अलग रूप में कौन बेहतर है। जहाँ गुरुकृपा को नीट की कोचिंग देने में सीएलसी इंस्टीट्यूट से बेहतर माना गया तो वहीं सीएलसी में आईआईटी की कोचिंग जीसीआई से बेहतर रूप में दी जा रही है। हालाँकि आपने इसी के साथ ही यह भी जाना कि यह दोनों ही इंस्टीट्यूट सीकर शहर के नंबर एक इंस्टीट्यूट नहीं हैं और वहां कोई अन्य इंस्टीट्यूट आईआईटी और नीट की बेस्ट तैयारी करवा रहा है।

ऐसे में उस इंस्टीट्यूट के बारे में जानना भी आपका हक़ है ताकि आप उसी के अनुसार ही अपना निर्णय लेने में सक्षम हो सकें। तो सीकर के उस नंबर एक इंस्टीट्यूट का नाम है वहां का मैट्रिक्स कोचिंग सेंटर (Matrix Academy Sikar)। अब आप सोच रहे होंगे कि यह मैट्रिक्स अकैडमी आईआईटी की बेस्ट तैयारी करवाती है या फिर नीट की। तो आपको जानकर आश्चर्य होगा कि आईआईटी और नीट दोनों की ही कोचिंग देने में मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट सीकर का टॉप लेवल का इंस्टीट्यूट बना हुआ है।

ऐसा मैट्रिक्स अकैडमी में वर्ल्ड क्लास सुविधाएँ, बेस्ट और अनुभवी फैकल्टी स्टाफ, जगह जगह डाउट सेंटर, छात्रों के लिए 365 दिन खुले रहने इत्यादि के कारण है। अब छात्रों को एक ही जगह सब तरह की सुविधाएँ और उत्तम मार्गदर्शन मिल रहा है तो अवश्य ही वहां का आईआईटी और नीट का रिजल्ट भी सबसे बेस्ट ही रहेगा। तो वैसा ही कुछ मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट के साथ है जो इसे सीकर का टॉप आईआईटी और नीट इंस्टीट्यूट बनाता है।

इसलिए यदि आपको चाहे IIT की तैयारी करनी हो या मेडिकल की, और उसके लिए आपको सीकर का बेस्ट इंस्टीट्यूट चुनना है तो मैट्रिक्स अकैडमी गुरुकृपा और करियर लाइन कोचिंग दोनों से ही बेहतर अकैडमी मानी जाती है। इसका परिणाम आप हर वर्ष आने वाले इंजीनियरिंग और मेडिकल परीक्षाओं के परिणाम से भी देख सकते हैं जिसमें मैट्रिक्स में पढ़ रहे छात्र पूरे सीकर शहर में ही टॉप करते हैं। यहाँ तक कि वहां के बच्चे सबसे ज्यादा चयनित भी होते हैं। तो आपने इस बारे में क्या सोचा है? नीचे कमेंट करके हमें अवश्य बताइयेगा।

इन्हें भी पढ़ें: