एलन या गुरुकृपा में से कौन बेहतर है? जाने आपको कहाँ पढ़ना चाहिए
Allen Or Gurukripa Sikar: आप सभी ने एलन इंस्टीट्यूट का नाम तो सुन ही रखा होगा। अब जो कोई भी JEE और NEET की तैयारी करने जा रहा है या कर रहा है, उसमें से हर किसी ने एलन इंस्टीट्यूट का नाम सुन रखा होगा। हालाँकि एलन के जिस इंस्टीट्यूट का नाम देशभर में प्रसिद्ध है और जहाँ से यह JEE और NEET की कोचिंग देने का ब्रांड बना है वह कोटा शहर का एलन इंस्टीट्यूट है।
अब एलन कोटा का नाम ऐसा चला कि आज के समय में एलन ने देश के कई राज्यों के सैकड़ों शहरों में अपने नाम के इंस्टीट्यूट खोल रखे हैं जिनमें से उनका एक प्रसिद्ध इंस्टीट्यूट सीकर शहर का भी (Gurukripa vs Allen) है। सीकर शहर में एलन के अलावा और भी कई ऐसे इंस्टीट्यूट हैं जो बहुत फेमस हैं जिसमें से एक नाम गुरुकृपा का भी है। गुरुकृपा को शोर्ट फॉर्म में GCI भी कहते हैं जिसकी फुल फॉर्म गुरुकृपा करियर इंस्टीट्यूट है।
अब जो छात्र सीकर शहर से JEE और NEET की कोचिंग ले रहे हैं या लेने की सोच रहे हैं वे अक्सर गुरुकृपा और एलन में से कौन सा बेहतर है, इसको लेकर शंका में रहते (Gurukripa Or Allen Sikar) हैं। ऐसे में आज के इस लेख के माध्यम से हम आपके साथ एलन या गुरुकृपा में से कौन अच्छा है, इसी के बारे में ही बात करने जा रहे हैं।
गुरुकृपा और एलन में से कौन सा बेहतर है?
आपने अवश्य ही एलन का नाम सुन रखा होगा और आप यह भी सोचते होंगे कि यदि हम JEE और NEET की कोचिंग ले रहे हैं तो उसमें एलन एक बहुत बड़ा नाम है। किन्तु आप यह मत सोचिए कि इसमें एलन ही सबसे ऊपर है या एलन की टक्कर में कोई और इंस्टीट्यूट ही नहीं है।
वहीं जब बात शहरों के सबसे फेमस कोचिंग सेंटर की आ जाती है तो कई बार यह देखने में आता है कि उस शहर में कई ऐसे कोचिंग सेंटर भी हैं जहाँ पर एलन से बढ़िया कोचिंग दी जा रही (Which is best Allen or Gurukripa) है।
ऐसा ही कुछ सीकर शहर के साथ भी है क्योंकि कोटा के बाद जिस शहर का नाम JEE और NEET की कोचिंग देने में सबसे ज्यादा लिया जाता है, वह राजस्थान का सीकर शहर ही है। अब सीकर शहर में एलन तो है ही लेकिन इसके अलावा गुरुकृपा सहित कई अन्य इंस्टीट्यूट भी हैं जहां पर JEE और NEET की कोचिंग देने का काम किया जाता है।
ऐसे में सीकर शहर में एलन ज्यादा बढ़िया कोचिंग देता है या फिर गुरुकृपा, यह एक बड़ा प्रश्न (Allen Or Gurukripa Sikar) है। इसी के साथ ही क्या यही दोनों इंस्टीट्यूट ही सीकर शहर में JEE और NEET की कोचिंग देने में टॉप पर हैं, यह एक दूसरा प्रश्न है। ऐसे में हम आपके एक एक प्रश्न का जवाब देंगे ताकि आपके मन की हरेक शंका पर पूर्ण विराम लग सके।
एलन और गुरुकृपा सीकर में से JEE की कोचिंग कहाँ है बेहतर?
सबसे पहले हम बात करते हैं JEE के बारे में क्योंकि छात्र इसी की कोचिंग ज्यादा संख्या में लेते हैं। अब यदि सीकर शहर में या किसी अन्य शहर में भी JEE और NEET की तैयारी करने के लिए 100 छात्र आ रहे हैं तो उसमें से 70 से 80 प्रतिशत छात्र JEE की कोचिंग लेने आते हैं तो बाकी के NEET की कोचिंग लेने के लिए। इसलिए हम पहले दोनों ही इंस्टीट्यूट को JEE की कोचिंग देने में compare करेंगे।
ऐसे में सीकर शहर में JEE की कोचिंग देने की बात आती है और उसके लिए एलन और गुरुकृपा के बीच में देखा जाए तो अवश्य ही एलन का नाम गुरुकृपा से बहुत ऊपर आता है। JEE की कोचिंग देने के लिए एलन में जो फैकल्टी और ट्रेड मार्क सेट किया गया है, गुरुकृपा अभी तक उसके आसपास भी नहीं है। वह इसलिए क्योंकि एलन की फैकल्टी का एक्सपीरियंस और उनके पढ़ाने का तरीका गुरुकृपा से बहुत ज्यादा बेहतर है।
इसी के साथ ही यदि हम स्टूडेंट्स के एग्जाम रिजल्ट की बात करें तो उसमें भी एलन में JEE की कोचिंग ले रहे स्टूडेंट्स का रेश्यो गुरुकृपा से बहुत ज्यादा है। साथ ही यह हर वर्ष बढ़ता ही जा रहा है। हालाँकि यह एक अलग बात है कि एलन के द्वारा JEE में चयनित हुए बच्चों की लिस्ट सीकर शहर की अलग से नहीं बल्कि उनके सभी इंस्टीट्यूट में पढ़ रहे छात्रों की एक साथ जारी की जाती (Which is best Allen or Gurukripa) है। फिर भी एलन सीकर में पढ़ रहे बच्चों का रिजल्ट गुरुकृपा से बहुत ज्यादा ऊपर है।
JEE कोचिंग में एलन है सीकर के टॉप 5 इंस्टीट्यूट में
अब यदि हम सीकर शहर के टॉप 5 JEE कोचिंग सेंटर की बात करेंगे तो उसमें एलन का स्थान दूसरे नंबर पर आता है। वहीं गुरुकृपा का नाम टॉप 5 में भी नहीं है। तो आप सोच रहे होंगे कि JEE की कोचिंग देने में गुरुकृपा इंस्टीट्यूट का नाम कौन से स्थान पर है तो वह है छठा स्थान। तो इस तरह से सीकर शहर में गुरुकृपा इंस्टीट्यूट JEE की कोचिंग देने में छठे स्थान पर है तो वहीं एलन का स्थान दूसरे नंबर पर है।
ऐसे में जो इंस्टीट्यूट सीकर शहर में JEE की कोचिंग देने में पहले स्थान पर आता है उसका नाम मैट्रिक्स अकैडमी है। इस तरह से हम मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट को सीकर शहर की टॉप लेवल की JEE अकैडमी कह सकते हैं। इसका कारण यह है कि मैट्रिक्स अकैडमी में JEE की तैयारी जिस लेवल की दी जा रही है, वह अद्भुत है।
इसका परिणाम मैट्रिक्स के स्टूडेंट्स का JEE एग्जाम में लगातार सेलेक्ट होना ही नहीं है बल्कि सीकर शहर में टॉप रैंक लाना भी है। इस कारण मैट्रिक्स इस स्थान में पहले नंबर है तो वहीं एलन दूसरे नंबर पर।
एलन और गुरुकृपा सीकर में से NEET की कोचिंग कहाँ है बेहतर?
अब बात करते हैं NEET एग्जाम की। NEET की कोचिंग JEE की तुलना में कम स्टूडेंट्स लेते हैं और इसका एक कारण है NEET एग्जाम का बहुत ज्यादा मुश्किल होना। साथ ही प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की फीस भी बहुत ज्यादा होती है। ऐसे में अगर स्टूडेंट NEET एग्जाम को अच्छे स्कोर के साथ क्रैक नहीं कर पाता है तो उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज नहीं मिल पाता है।
फिर उसे प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की भारी भरकम फीस देकर डॉक्टर की पढ़ाई करनी पड़ती है या फिर NEET एग्जाम की फिर से तैयारी करनी पड़ती है। ऐसे में अगर आपको NEET एग्जाम को जल्द से जल्द और अच्छे स्कोर के साथ क्रैक करना है तो उसके लिए आपको टॉप लेवल के इंस्टीट्यूट से पढ़ना (Gurukripa vs Allen) होगा।
तो अगर हम गुरुकृपा और एलन के बीच NEET की कोचिंग देने की तुलना करेंगे तो पाएंगे कि गुरुकृपा इसमें बाजी मार जाता है। सीकर शहर में गुरुकृपा इंस्टीट्यूट नीट की बेहतर कोचिंग देता है और दूसरे नंबर पर आता है जबकि एलन का नाम तीसरे नंबर पर है।
गुरुकृपा और एलन दोनों ही NEET कोचिंग में हैं पहले 5 इंस्टीट्यूट में
ऐसे में गुरुकृपा और एलन दोनों ही सीकर शहर में नीट की बेहतर कोचिंग दे रहे हैं। कुछ वर्षों पहले तक गुरुकृपा की रैंक नंबर एक थी। एक तरह से सीकर शहर में NEET की कोचिंग देने में गुरुकृपा इंस्टीट्यूट का दबदबा था और उसके बाद एलन का नंबर आता (Gurukripa Or Allen Sikar) था।
हालाँकि जब से मैट्रिक्स अकैडमी ने अपने यहाँ NEET की कोचिंग देनी शुरू की है और उसके बाद वहाँ के स्टूडेंट्स ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है। उसे देखते हुए गुरुकृपा और एलन एक-एक रैंक नीचे खिसक कर क्रमशः दूसरे और तीसरे रैंक पर आ गए हैं और मैट्रिक्स अकैडमी इसमें भी नंबर एक अकैडमी बन गई है। ऐसे में आप अपनी सुविधा अनुसार तीनों में से किसी भी इंस्टीट्यूट से NEET की कोचिंग ले सकते हैं।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल को पढ़कर आपको यह तो पता चल ही गया होगा कि JEE और NEET की कोचिंग देने में गुरुकृपा और एलन में से कौन सा बेहतर (Allen Or Gurukripa Sikar) है। अब हम ओवरऑल किसी एक को बेहतर नहीं कह सकते हैं क्योंकि JEE की कोचिंग देने में एलन गुरुकृपा से बेहतर है तो वहीं NEET की कोचिंग देने में गुरुकृपा एलन से।
हालाँकि अगर हम ओवरऑल JEE और NEET की कोचिंग देने की बात करें तो उसमें एलन और गुरुकृपा से भी ऊपर नंबर मैट्रिक्स अकैडमी का आता है। मैट्रिक्स अकैडमी पिछले कई वर्षों से नंबर एक पोजीशन पर बनी हुई है। इसका कारण है वहाँ के स्टूडेंट्स का सीकर शहर में टॉप रैंक लाना और स्टूडेंट्स के रेश्यो के हिसाब से भी सबसे बेहतर प्रदर्शन करना।
Related FAQs
प्रश्न: सीकर में सबसे अच्छी कोचिंग कौन सी है?
उत्तर: सीकर में सबसे अच्छी कोचिंग में मैट्रिक्स अकैडमी का नाम अहले नंबर पर आता है। उसके बाद एलन, गुरुकृपा,प्रिंस, कौटिल्य इत्यादि का नाम लिया जाता है।
प्रश्न: क्या सीकर नीट के लिए अच्छा है?
उत्तर: आज के समय में सीकर शहर नीट की कोचिंग लेने के लिए सबसे बेस्ट शहर माना जाता है जिसनें कोटा को भी पीछे छोड़ दिया है।
प्रश्न: सीकर में नीट के लिए कौन सी कोचिंग सबसे अच्छी है?
उत्तर: सीकर में नीट के लिए मैट्रिक्स की कोचिंग सबसे अच्छी है। इसके बाद एलन इंस्टिट्यूट की कोचिंग अच्छी मानी जाती है।
प्रश्न: सीकर में नीट के लिए कौन सी कोचिंग रैंक 1 है?
उत्तर: सीकर में नीट के लिए मैट्रिक्स अकैडमी की कोचिंग रैंक 1 है।
इन्हें भी पढ़ें: