Know About Best Coaching For NEET In Sikar | SCAS
बहुत से बच्चे बड़े-बड़े अरमान लेकर आगे बढ़ते हैं और दूसरे शहर में पढ़ने जाते हैं ताकि उनका भविष्य बेहतर बन सके। अब इसमें कोई इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए जाता है तो कोई कानून की लेकिन जो बच्चे मेडिकल में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, उन्हें कुछ ज्यादा ही मेहनत करने की जरुरत होती है। ऐसे में यदि उन्हें अपने शहर या अपने (Best NEET Coaching in Sikar) यहाँ की पास की किसी जगह में ही नीट की कोचिंग के लिए अच्छा व बेस्ट इंस्टीट्यूट (Best Coaching For NEET In Sikar) मिल जाए तो यह सोने पे सुहागा वाला काम हो जाता है।
आज हम बात कर रहे हैं सीकर के बेस्ट नीट कोचिंग सेंटर की जहाँ आप पढ़ने जा सकते हैं। पहले के समय में इसमें केवल कोटा शहर का ही नाम लिया जाता था लेकिन वर्तमान समय में सीकर भी नीट एजुकेशन हब बन गया है जहाँ से कोटा के बराबर रिजल्ट दिया जा रहा (Sikar NEET Coaching) है। ऐसे में आप भी सीकर के टॉप कोचिंग इंस्टीट्यूट के बारे में जानने का अधिकार रखते हैं। आज हम आपके साथ उसी की ही चर्चा करने वाले हैं।
सीकर के टॉप नीट कोचिंग इंस्टीट्यूट
एक समय था जब देश के सभी राज्यों से लोग कोटा शहर ही नीट की बेस्ट कोचिंग लेने आया करते थे लेकिन यदि आप आज के समय में अच्छे से अध्ययन करेंगे तो पाएंगे कि बहुत से शहर कोटा का मुकाबला कर रहे हैं और इसमें सीकर शहर टॉप पर आता है। वजह है सीकर शहर में नीट के कोचिंग सेंटर्स जो कोटा शहर के जैसा ही परिणाम दे रहे (Best NEET Coaching in Sikar) हैं। यही कारण है कि हर दिन के साथ सीकर शहर में नीट की कोचिंग लेने आने वाले छात्रों की संख्या तेजी के साथ बढ़ती ही जा रही है।
अब सीकर शहर में भी नीट के कई तरह के इंस्टीट्यूटस व कोचिंग सेंटर्स खुल चुके (Best NEET Coaching In Sikar) हैं तो ऐसे में आपके लिए सीकर का बेस्ट कोचिंग इंस्टीट्यूट कौन सा रहने वाला है, यह भी एक अलग समस्या है। तो आप परेशान बिल्कुल मत होइए क्योंकि आज हम आपकी इसमें सहायता करने वाले हैं।
हमने सीकर शहर के कई नीट कोचिंग सेंटर्स में जाकर पता किया, उनकी वेबसाइट व सोशल मीडिया अकाउंट्स खंगाले, वहां पढ़ रहे बच्चों का नीट रिजल्ट देखा और उसके अनुपात में कितना सक्सेस रेट रहा यह भी जाना, इसी के साथ ही हमने वहां पढ़ रहे छात्रों और उनके माता-पिता से बात कर उनका अनुभव भी जानने की कोशिश की। तो इन्हीं सब काम के आधार पर हमने आपके लिए सीकर शहर के टॉप नीट कोचिंग सेंटर्स की एक लिस्ट बनायी है, जो कि इस प्रकार है:
रैंक 1. मैट्रिक्स नीट डिवीज़न (Matrix NEET Division)
रैंक 2. गुरुकृपा सीकर या Gurukripa Career Institute (GCI)
रैंक 3. एलन सीकर (Allen Sikar)
रैंक 4. पीसीपी सीकर या Prince Career Pioneer
रैंक 5. सीएलसी या Career Line Coaching
अब वैसे तो सीकर शहर में नीट की कोचिंग कई अन्य कोचिंग सेंटर्स के द्वारा भी करवायी जा रही है लेकिन उनमे से यही पांच इंस्टीट्यूट टॉप पर आते हैं। इनमे भी मैट्रिक्स नीट डिवीज़न का नाम शीर्ष पर बना हुआ है। इसको लेकर भी कई तरह के कारण हैं जिनमे से कुछ मुख्य कारण मैट्रिक्स अकैडमी की फैकल्टी, वहां का नीट परीक्षा परिणाम और छात्रों को मिल रही तरह-तरह की सुविधाएँ हैं।
इसके साथ ही गुरुकृपा व एलन का नाम भी सीकर में नीट की कोचिंग देने में शीर्ष संस्थानों में से एक बना हुआ है लेकिन वे भी मैट्रिक्स से थोड़ा पीछे हैं और उसके बराबर आने में उन्हें शायद कुछ वर्षों का समय लग सकता है। हालाँकि मैट्रिक्स हर वर्ष नयी बुलंदियों को छू रहा है और इसका परिणाम आप नीट की परीक्षा में मैट्रिक्स के छात्रों की सफलता को देखकर लगा सकते (NEET Coaching in Sikar) हैं जो सीकर में सबसे बढ़िया सक्सेस रेट है।
वहीं यदि प्रिंस या सीएलसी की बात करें तो इन्होने पिछले कुछ वर्षों में नीट की कोचिंग देने में अच्छा काम किया है जिस कारण ये सीकर के टॉप 5 नीट इंस्टीट्यूट में जगह बना पाए हैं। हालाँकि इन्हें अभी भी टॉप 3 नीट कोचिंग सेंटर्स का मुकाबला करने के लिए बहुत मेहनत करने की जरुरत है। फिर भी ये दोनों सीकर के अन्य नीट कोचिंग सेंटर्स से बहुत ज्यादा अच्छा काम कर रहे हैं।
सीकर में मेडिकल की बेस्ट फैकल्टी
अब किसी कोचिंग इंस्टीट्यूट की पहचान वहां पढ़ा रही फैकल्टी के कारण ही बन पाती (Best Medical Faculty In Sikar For NEET) है। यदि किसी अच्छे व होशियार छात्र को बेकार नीट की फैकल्टी मिले तो संभव है कि वह उतनी तेज गति से आगे ना बढ़ पाए जितना वह बढ़ सकता था। वहीं यदि कम होशियार छात्र को भी मार्गदर्शक के रूप में एक अच्छा फैकल्टी टीचर मिले तो वह अपने अनुमान से तेज गति से आगे बढ़ सकता है।
ऐसे में हमने आपके लिए सीकर के बेस्ट नीट कोचिंग सेंटर्स में जाकर पड़ताल की और उसके अनुसार देखा कि किस कोचिंग सेंटर की फैकल्टी अच्छा काम कर रही है और किन्हें वहां के छात्र भी पसंद करते हैं। तो इसमें शीर्ष पर मैट्रिक्स की ही फैकल्टी मिली जिस कारण हमने उसे सीकर के टॉप कोचिंग सेंटर्स की लिस्ट में पहला स्थान दिया है, आइये जाने।
सीकर की टॉप फिजिक्स फैकल्टी (Top Physics Faculty In Sikar For NEET)
- मदन सर (मैट्रिक्स)
- शंकर सर (मैट्रिक्स)
- प्रमोद सर (एलन)
सीकर की टॉप केमिस्ट्री फैकल्टी (Top Chemistry Faculty In Sikar For NEET)
- मान सर (मैट्रिक्स)
- प्रदीप सर (गुरुकृपा)
- सुरेन्द्र सर (एलन)
सीकर की टॉप बायोलॉजी फैकल्टी (Top Biology Faculty In Sikar For NEET)
- अरिहंत सर (मैट्रिक्स)
- योगेन्द्र सर (गुरुकृपा)
- अभिनव सर (मैट्रिक्स)
नीट में सीकर के बेस्ट कोचिंग इंस्टीट्यूटस का रिजल्ट
अब हमने फैकल्टी की बात तो कर ली लेकिन उसी के साथ ही हमें यह भी जानना चाहिए कि आखिरकार सीकर के किस नीट कोचिंग सेंटर के छात्र अच्छा कर रहे हैं और नीट की परीक्षा में पास हो रहे हैं। तो जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है कि इसमें भी मैट्रिक्स नीट डिवीज़न के बच्चों ने बहुत ही अच्छा काम किया (Sikar NEET Result 2023) है।
दरअसल मैट्रिक्स अकैडमी में पहले केवल IIT JEE की ही तैयारी करवायी जाती थी लेकिन पिछले एक वर्ष से ही नीट के लिए भी बैच शुरू किये गए हैं और इसके लिए उन्होंने पूरी तैयारी की है। मैट्रिक्स ने अन्य नीट कोचिंग सेंटर्स के मुकाबले अपने यहाँ नीट की कोचिंग शुरू करने में इतना समय इसलिए लिया क्योंकि वे बेस्ट टीचर्स को अपने यहाँ लेने के बाद ही इसकी शुरुआत करना चाहते थे ताकि छात्रों को उत्तम शिक्षा मिल सके।
इसी का ही परिणाम है कि वर्ष 2023 के आये नीट परीक्षा परिणाम में मैट्रिक्स के 200 से भी अधिक छात्रों ने अपना चयन करवा लिया है जिनका सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन होना लगभग तय है। वहीं यदि हम गुरुकृपा की बात करें तो यह इंस्टीट्यूट कई वर्षों से बच्चों को नीट की कोचिंग दे रहा है और इसी कारण यहाँ पर नीट में कई छात्र पढ़ रहे हैं। वर्ष 2023 के नीट रिजल्ट में गुरुकृपा से 1800 से ऊपर बच्चे चयनित हुए हैं लेकिन मैट्रिक्स का बच्चों के अनुपात में सक्सेस रेट ज्यादा है।
वहीं एलन इंस्टीट्यूट कभी भी अपनी सीकर ब्रांच का अलग से रिजल्ट नहीं बताता है। इसके लिए वह अपनी कोटा की ब्रांच का रिजल्ट भी उसमे मिक्स कर देता है। वैसे भी एलन के द्वारा मुख्य तौर पर अपनी कोटा वाली नीट ब्रांच पर ध्यान दिया जाता है, ना कि सीकर वाली। वहीं प्रिंस व सीएलसी के छात्रों का रिजल्ट भी संतोषजनक रहा है।
निष्कर्ष
अब यदि हम अंत में बेस्ट नीट कोचिंग इंस्टीट्यूट इन सीकर की बात करेंगे तो उसमे केवल एक ही नाम उभर कर आता है वह है मैट्रिक्स। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जो नीट इंस्टीट्यूट इतने वर्षों से चले आ रहे थे और सीकर में लगातार टॉप पर बने हुए (Best Coaching For NEET In Sikar) थे, मैट्रिक्स अकैडमी ने पहले ही वर्ष में उन्हें कड़ी टक्कर दे दी है और अपना दमखम दिखा दिया है।
अब जो इंस्टीट्यूट पहले ही वर्ष में सीकर के टॉप नीट कोचिंग सेंटर्स को टक्कर दे दे तो अवश्य ही वह उन्हें आने वाले समय में बहुत पीछे छोड़ (Sikar NEET Coaching) देगा। वहीं हमने मैट्रिक्स को सीकर के बेस्ट कोचिंग इंस्टीट्यूट में इसलिए भी रखा क्योंकि वहां की नीट फैकल्टी शानदार है जिनका पिछला रिकॉर्ड बहुत ही लाजवाब रहा है। ऐसे में जहाँ की फैकल्टी ही इतनी अनुभवी व शानदार हो तो वहां होशियार छात्र तो टॉप करेंगे ही करेंगे बल्कि कम होशियार छात्र भी एक ही बारी में नीट क्लियर कर देंगे।
इन्हें भी पढ़ें: