,

Matrix JEE Academy Sikar | मैट्रिक्स जेईई अकैडमी | SCAS

सीकर शहर JEE व NEET की कोचिंग के लिए देश के बेस्ट कोचिंग सेंटर उपलब्ध करवा रहा है और इसमें मैट्रिक्स अकैडमी का नाम सबसे ऊपर है। वह इसलिए क्योंकि पिछले कुछ वर्षों से सीकर शहर में टॉप JEE व NEET को क्रैक करने वाले छात्र इसी अकैडमी से ही चुने जा रहे (Matrix JEE Academy Sikar) हैं। यदि आप JEE की तैयारी करने जा रहे हैं और उसके लिए सीकर की बेस्ट JEE अकैडमी के बारे में सर्च कर रहे हैं तो उसमें Matrix JEE Academy का नाम सबसे पहले आता है।

दरअसल मैट्रिक्स अकैडमी के द्वारा दो तरह के कोचिंग संस्थान चलाये जाते हैं जिसमें एक के तहत JEE की तैयारी करवायी जाती है तो दूसरे में NEET की। मैट्रिक्स अकैडमी की जिस ब्रांच के तहत JEE की तैयारी करवायी जाती है उस संस्थान का नाम मैट्रिक्स जेईई अकैडमी (Matrix JEE Academy Reviews In Hindi) है।

ऐसे में यदि आप Matrix JEE Academy के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो आज के इस लेख में हम आपके साथ Matrix JEE Academy के बारे में शुरू से लेकर अंत तक संपूर्ण जानकारी शेयर करने जा रहे हैं। इस लेख को पढ़कर आपको यह भलीभांति आईडिया हो (IIT Coaching In Sikar) जाएगा कि आखिरकार क्यों Matrix JEE Academy को सीकर का बेस्ट JEE कोचिंग सेंटर कहा जाता है।

सीकर का बेस्ट JEE कोचिंग सेंटर

Matrix JEE Academy के बारे में बताने से पहले हम आपको इसके बारे में कुछ बेसिक जानकारी दे देते हैं। जैसे कि Matrix JEE Academy का हेल्पलाइन नंबर, पता, ईमेल आईडी इत्यादि क्या (Matrix JEE Academy Reviews In Hindi) है ताकि आपको यह कहीं ओर से ढूंढने की जरुरत ना पड़े।

Matrix JEE Academy का पता: गणपति प्लाजा के सामने, पिपराली मार्ग, सीकर, राजस्थान (332001)

हेल्पलाइन नंबर: +91 1572 241911 (Matrix JEE Academy Contact Number)

ईमेल आईडी: info@matrixedu.in 

वेबसाइट लिंक: https://www.matrixedu.in/ 

Matrix JEE Result

मैट्रिक्स अकैडमी का Matrix JEE Academy इंस्टीट्यूट सीकर के पिपराली रोड पर स्थित है जहाँ आप संपर्क कर सकते हैं। अब यदि हम Matrix JEE Academy को सीकर की बेस्ट JEE अकैडमी कह रहे हैं तो वह यूँ ही नहीं कह रहे हैं, इसके पीछे एक नहीं बल्कि कई कारण है। इनके बारे में हम आपको एक-एक करके बताएँगे ताकि आपको अच्छे से यह आईडिया हो जाए कि आखिरकार Matrix JEE Academy ही सीकर की टॉप JEE अकैडमी क्यों है।

मैट्रिक्स JEE अकैडमी बेस्ट क्यों है?

कोई भी अकैडमी यूँ ही बेस्ट नहीं बन जाती (Why Matrix JEE Academy Sikar is Best?) है बल्कि उसके लिए हर पैमाने पर बहुत ज्यादा मेहनत और सतर्कता की जरुरत पड़ती है। अब हमने क्यों मैट्रिक्स JEE अकैडमी को ही सीकर की बेस्ट JEE अकैडमी कहा है, इसके पीछे एक नहीं बल्कि कई कारण है। ऐसे में आपका भी इनके बारे में जानना आवश्यक है ताकि आप किसी तरह के संशय में ना (IIT Coaching In Sikar) रहे। तो आज हम आपके सामने उन सभी कारणों को रखेंगे जो मैट्रिक्स JEE अकैडमी को सीकर की बेस्ट JEE अकैडमी बनाते हैं।

  • मैट्रिक्स जेईई अकैडमी का इंफ्रास्ट्रक्चर

Matrix JEE Academy के सभी क्लासरूम कुछ इस तरह से डिजाईन किये गए हैं कि सभी बच्चों को बैठने की पूरी सुविधा मिले। हर क्लासरूम में एसी व कुलिंग सिस्टम लगा हुआ (Matrix JEE Academy Infrastructure) है ताकि बच्चे बिना किसी परेशानी के आराम से पढ़ सकें और पढ़ाई में अपना पूरा ध्यान लगा सकें। लाइटिंग पर भी पूरा ध्यान रखा गया है और पॉवर कट की स्थिति से बचने के लिए जनरेटर की व्यवस्था भी की गयी है। एक तरह से यहाँ का पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर बच्चों की सुविधा को देखते हुए ही डिजाईन किया गया है।

यहाँ पर हर स्टूडेंट को अपना सीट नंबर दिया जाता है और उन्हें उसी के अनुसार ही बैठना होता है। बेंच भी इस तरह से बनाये गए हैं कि बच्चे उसमे अपना सामान रख सकें। गन्दगी या धूल से बचने के लिए वाइट बोर्ड का इस्तेमाल किया जाता है तो वहीं स्मार्ट लर्निंग के लिए स्मार्टबोर्ड की भी व्यवस्था है जहाँ बच्चों को मुश्किल विषयों के बारे में आसान तरीकों से समझाया जाता है।

  • ऑनलाइन टेस्टिंग व वीडियो क्लासेज

Matrix JEE Academy में बच्चों को JEE की तैयारी में मजबूत व फास्ट बनाने के लिए समय-समय पर उनकी ऑनलाइन टेस्टिंग ली जाती है। इस टेस्टिंग में बैठना और भाग लेना अनिवार्य होता (Matrix JEE Academy Sikar Video Classes) है। यहाँ तक कि रोजाना बच्चों की ऑनलाइन attendance ली जाती है और उसका पूरा रिकॉर्ड रखा जाता है। यह रिकॉर्ड उसके माता-पिता के साथ भी शेयर किया जाता है ताकि वे भी सतर्क रहें।

Matrix JEE Academy के द्वारा जो ऑनलाइन टेस्ट लिए जाते हैं, उससे बच्चे को समय-समय पर अपनी परफॉरमेंस चेक करने का अवसर मिलता है। इन टेस्ट्स के रिजल्ट को वह बच्चा मैट्रिक्स की वेबसाइट या ऐप से चेक कर सकता है। यदि कोई बच्चा किसी कारणवश अपनी क्लास मिस कर देता है तो उसके लिए हाई क्वालिटी के वीडियो लेक्चर भी उपलब्ध हैं जिन्हें देखकर वह मिस हुए पार्ट को फिर से देख सकता है।

  • मैट्रिक्स जेईई अकैडमी की फैकल्टी

अब यदि हम Matrix JEE Academy के यहाँ पढ़ा रही फैकल्टी की बात करें तो उसमें सीकर का कोई भी अन्य JEE इंस्टीट्यूट इनके आसपास भी नहीं दिखाई पड़ता (Matrix JEE Academy Faculty) है। वह इसलिए क्योंकि Matrix JEE Academy ने अपने यहाँ फैकल्टी का चुनाव करने में बहुत ही उच्च पैरामीटर का पालन किया है क्योंकि बच्चों का रिजल्ट इसी पर ही निर्भर करता है।

इसके लिए देश की शीर्ष IIT व अन्य शिक्षण संस्थानों से पढ़े हुए लोगों को फैकल्टी के रूप में चुना गया है जैसे कि IIT बॉम्बे, कानपुर, दिल्ली इत्यादि। इतना ही नहीं, यहाँ पर स्टूडेंट्स की संख्या के हिसाब से टीचर की संख्या का ध्यान रखा गया है अर्थात यहाँ स्टूडेंट टीचर रेश्यो का बहुत ध्यान रखा जाता है।

  • डाउट सेंटर होते हैं मददगार

अब यदि हम आपको कहें कि Matrix JEE Academy ने एक कदम आगे बढ़कर क्लासरूम के अलावा डाउट सेंटर की भी स्थापना की है तो यह सुनकर आपको कैसा (Matrix JEE Academy Sikar Doubt Centers) लगेगा। अब जिन्हें नहीं पता, उन्हें हम बता दें कि डाउट सेंटर क्लासरूम के बाहर मैट्रिक्स कैंपस में ही ऐसे सेंटर हैं जहाँ बच्चे फैकल्टी से अपने डाउट या सवाल पूछ सकते हैं और कठिन प्रश्नों को हल करवा सकते हैं।

अब कई बार यह देखने में आता है कि बच्चा पूरी क्लास के सामने अपना डाउट पूछने में हिचकिचाता है या उसे कोई टॉपिक सही से समझ नहीं आता है या उससे कोई प्रश्न हल नहीं हो रहा होता है या उसमे किसी तरह का डाउट होता है, तो वह इसके लिए डाउट सेंटर में जाकर संबंधित फैकल्टी से उसके बारे में डिस्कस कर सकता है। इससे वह तेज गति से अपने विषय को समझ पाने और उसमें आगे बढ़ने में मदद पाता है।

  • काउंसलिंग सेंटर व मेंटरिंग

डाउट सेंटर के अलावा Matrix JEE Academy ने अलग से काउंसलिंग सेंटर व मेंटरिंग की व्यवस्था भी बच्चों के लिए की है। अब छात्रों को केवल पढ़ाना या उनके डाउट हल कर देना ही काफी नहीं होता (Matrix JEE Academy Sikar Counselling) है बल्कि उन्हें समय-समय पर सही गाइड करने की भी जरुरत होती है। एक बच्चे के दिमाग में तरह-तरह ले प्रश्न चल रहे होते हैं और यदि उसे उनका जवाब सही समय पर ना मिले तो उसका पढ़ाई में सही से ध्यान लग ही नहीं पाता है।

Matrix JEE Academy ने बच्चों की इसी समस्या को गंभीरता से लिया और इसके लिए अलग से काउंसलिंग सेंटर व मेंटरिंग की व्यवस्था की। इसमें एक्सपर्ट्स की सहायता से बच्चों की काउंसलिंग करना, JEE के एग्जाम, परिणाम, कॉलेज या सीट का चुनाव, नंबर के बारे में कोई प्रश्न, स्ट्रीम चुनने में दिक्कत या अन्य कोई भी संबंधित विषयों के बारे में बात करना प्रमुख होता है।

मैट्रिक्स में JEE की कोचिंग किस क्लास से शुरू कर सकते हैं?

अब यदि आप सोच रहे हैं कि आप Matrix JEE Academy के तहत अपनी JEE की कोचिंग किस क्लास के बाद से शुरू कर सकते हैं तो यहाँ हम आपको बता दें कि यहाँ पर कक्षा 5 से ही JEE की कोचिंग देनी शुरू कर दी जाती है। ऐसे में यदि कोई बच्चा जिसने अपनी चौथी कक्षा पास कर ली है और अब वह Matrix JEE Academy के तहत JEE की कोचिंग लेने का इच्छुक है तो वह उसके लिए आवेदन कर सकता है।

यह कोचिंग तीन हिस्सों में बांटी गयी है जिसमें क्लास 5 से क्लास 10 के लिए JEE कोचिंग, क्लास 11वीं व 12वीं के बच्चों के लिए JEE कोचिंग तथा क्लास बारहवीं पास बच्चों के लिए JEE कोचिंग प्रमुख है। यदि आप Matrix JEE Academy में कोचिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो Matrix JEE Academy के कोर्सेज वाले सेक्शन में जाकर आवेदन कर सकते हैं।

मैट्रिक्स स्कॉलरशिप व एडमिशन टेस्ट

इसे शोर्ट फॉर्म में M-SAT भी कह दिया जाता है। Matrix JEE Academy में हर उस बच्चे की कद्र की जाती है जो कुछ कर दिखाने का जूनून रखता है। इसका उदाहरण (Matrix JEE Institute Scholarship) है होनहार बच्चों के लिए M-SAT टेस्ट के जरिये स्कॉलरशिप की व्यवस्था। तो यदि आप Matrix JEE Academy में स्कॉलरशिप पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मैट्रिक्स के M-SAT टेस्ट में बैठना होता है। अब उसमे मिले अंकों के आधार पर आपको 90 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप मिल सकती है।

ऐसे में आपको बस 10 प्रतिशत फीस का भुगतान ही करना होगा और बाकि की फीस माफ़ कर दी जाएगी। वही कुछ ऐसे छात्र भी होते हैं जो किसी कारणवश इस टेस्ट में सफल नहीं हो पाते हैं लेकिन उनके अंक अच्छे आते हैं। ऐसे में उन्हें भी 90 प्रतिशत से कम लेकिन अलग-अलग मापदंडों के आधार पर स्कॉलरशिप देने का प्रावधान रखा गया है। इसके लिए आपको मैट्रिक्स टीम से संपर्क करना होगा।

मैट्रिक्स जेईई अकैडमी का IIT JEE का रिजल्ट

किसी भी इंस्टीट्यूट की पहचान वहां पढ़ रहे छात्रों की परफॉरमेंस के आधार पर ही होती है क्योंकि उसी से ही किसी इंस्टीट्यूट का आंकलन किया जाता है। तो अब आपको यह अच्छे से पता चल (Matrix JEE Academy Result) जाएगा की आखिरकार क्यों Matrix JEE Academy को ही सीकर का बेस्ट IIT JEE इंस्टीट्यूट कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि मैट्रिक्स अकैडमी में पढ़ रहे बच्चों ने आज से ही नहीं बल्कि पिछले कई वर्षों से पूर सीकर शहर में अपना नाम रोशन किया है, आइये इस पर एक नज़र डाल लेते हैं।

Matrix JEE Result 2023

Matrix JEE Result 2023

  • वर्ष 2023 के JEE Main Session 2 के रिजल्ट में Matrix JEE Academy के मयंक सोनी ने 100%ile अंक के साथ जनरल कैटेगिरी में पूरे भारतवर्ष में 34 वाँ रैंक प्राप्त किया (Matrix JEE Academy Result 2023) है।
  • वहीं इसी एग्जाम में Matrix JEE Academy के 7 छात्रों ने 99.9%ile से अधिक अंक प्राप्त किये हैं जो सीकर में सबसे ज्यादा है। तो वहीं 13 छात्रों ने 99.8%ile, 47 छात्रों ने 99.5%ile व 94 छात्रों ने 99%ile प्राप्त किये हैं।
  • वर्ष 2022, जुलाई के JEE Main के परिणाम में Matrix JEE Academy के 3 छात्रों ने 99.91%ile, 7 छात्रों ने 99.8%ile, 30 छात्रों ने 99.5%ile व 78 छात्रों ने 99%ile प्राप्त किये हैं जो कि सीकर में सबसे ज्यादा है।
  • ठीक इसी तरह वर्ष 2022, जून के JEE Main के परिणाम में अपनी बारहवीं कक्षा को पास करने के साथ-साथ 6 छात्रों ने 99.75%ile, 25 छात्रों ने 99.5%ile व 67 छात्रों ने 99%ile प्राप्त किये हैं जो कि सीकर में सबसे ज्यादा है।
  • इसी तरह वर्ष 2015 से लेकर वर्ष 2021 Matrix JEE Academy इंस्टीट्यूट के छात्रों का परिणाम सीकर में सर्वश्रेष्ठ बना हुआ है जिसके बारे में आप Matrix JEE Academy के रिजल्ट सेक्शन में जाकर देख सकते हैं।

निष्कर्ष

अंत में हम इसी निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि यदि आपको अपने बच्चे के लिए या फिर खुद के लिए ही सीकर में बेस्ट JEE कोचिंग इंस्टीट्यूट की तलाश है तो इसके लिए सबसे बढ़िया विकल्प Matrix JEE Academy के अलावा कोई और हो ही नहीं सकता है। वहां आपके बच्चे का भविष्य सुनहरा ही रहने वाला है क्योंकि उसके भविष्य की कमान भारत के सर्वश्रेष्ठ टीचरों के हाथ में (Top IIT Coaching In Sikar) होगी।

अब यदि बच्चे को योग्य शिक्षक के साथ-साथ वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी भी मिल जाए तो उसे आगे बढ़ने से कौन ही रोक (Matrix JEE Academy Sikar) पायेगा। ऐसे में आपको बिना ज्यादा सोच विचार किये आज ही Matrix JEE Academy से संपर्क करना चाहिए या Matrix JEE Academy में ऑनलाइन आवेदन कर देना चाहिए।

आप चाहे तो व्यक्तिगत रूप से पिपराली रोड पर स्थित मैट्रिक्स इंस्टिट्यूट के संस्थान पर जाकर भी पूछ सकते हैं और एडमिशन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जान सकते हैं। ऊपर हमने आपको जो मैट्रिक्स अकैडमी का हेल्पलाइन नंबर दिया है या ईमेल आईडी दी है, उस पर भी कांटेक्ट किया जा सकता है। सही समय पर लिया गया सही निर्णय आपकी जिंदगी बना सकता है। इसलिए आपको बिना देर किये आज ही मैट्रिक्स टीम के साथ संपर्क कर लेना चाहिए और आगे की प्रक्रिया जान लेनी चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:

Sikar Vs Kota | सीकर या कोटा में कौन सा बेहतर है? | SCAS

जब भी देश में (Sikar Vs Kota) कहीं भी कोई भी व्यक्ति या छात्र JEE या NEET की कोचिंग लेने के लिए किसी दूसरे शहर जाने की बात करता है तो उसके दिमाग में सबसे पहला नाम कोटा शहर का ही आता है। वर्षों से कोटा शहर ने JEE व NEET की बेस्ट कोचिंग देने में महारत हासिल कर ली है। किन्तु पिछले कुछ वर्षों से राजस्थान का ही एक और शहर कोचिंग सिटी ऑफ इंडिया बनकर तेजी से उभर रहा है और उस शहर का नाम है सीकर (Is Sikar better than Kota?)।

यही कारण है कि आज के समय में लोग इंटरनेट पर सीकर बनाम कोटा बहुत सर्च कर रहे हैं। इसका एक मुख्य कारण है सीकर के टॉप कोचिंग इंस्टीट्यूट का कोटा के कोचिंग इंस्टीट्यूट जैसी ही फैसिलिटी, फैकल्टी व रिजल्ट उपलब्ध करवाना। अब सीकर के बेस्ट कोचिंग इंस्टीट्यूट में कोटा जैसी ही सब सुख-सुविधाएँ और परिणाम मिल रहे हैं तो भला सीकर व उसके आसपास रहने वाले छात्र कोटा क्यों ही जाएं।

आज के इस लेख में हम आपके साथ सीकर या कोटा में कौन सा बेहतर है (Kota vs Sikar) के बारे में ही चर्चा करने वाले हैं। साथ ही आपको यहाँ यह भी जानने को मिलेगा कि सीकर या कोटा में से कौन सा बेहतर है या दोनों ही अब बराबर हो चुके हैं। आइये जाने कोटा या सीकर में से कौन बेहतर है।

सीकर बनाम कोटा

अब यदि यहाँ बात कोटा बनाम सीकर की हो रही है तो यहाँ हम एक बात पहले ही स्पष्ट कर दें कि कोटा देशभर में JEE व NEET की कोचिंग देने के मामले में बेस्ट इंस्टीट्यूट की संख्या के साथ नंबर एक पर बना हुआ है। तभी वहां देशभर के तमाम राज्यों से लाखों छात्र कोचिंग ले रहे (Sikar Vs Kota For IIT JEE) हैं लेकिन अब सीकर शहर कोटा की टक्कर में कैसे आ गया है, यह जानना भी बहुत रोचक बात है।

एक ओर जहाँ देश की मेट्रो सिटीज जैसे कि दिल्ली, मुंबई, जयपुर, अहमदाबाद इत्यादि में तरह-तरह के कोचिंग सेंटर की बड़ी-बड़ी बिल्डिंग खड़ी हो चुकी है और वो भी सीकर से पहले तो भी राजस्थान का यह मध्यम दर्जे का शहर देश में कोचिंग कैपिटल ऑफ इंडिया कहलाए जाने वाले कोटा की टक्कर में आखिरकार कैसे आ गया!! हमने इस बारे में बहुत ही गहनता के साथ विश्लेषण किया (Sikar Vs Kota For NEET) है जो अब हम आपके सामने रखने जा रहे हैं।

#1. सीकर के टॉप इंस्टीट्यूट बनाम कोटा के इंस्टीट्यूट

अब यहाँ सीकर व कोटा में से कौन सा बेस्ट है, इसकी बात हो रही है तो यह तुलना दोनों शहरों में JEE व NEET की कोचिंग दे रहे इंस्टीट्यूट से ही की जाएगी ना। इसमें कोई शक नहीं है कि कोटा में देश के बड़े से लेकर छोटे कोचिंग सेंटर है जिनमें लाखों बच्चे पढ़ रहे हैं। कोटा की तुलना में सीकर में इतने कोचिंग सेंटर नहीं है और ना ही वहां के छात्र इतनी अधिक संख्या में है लेकिन जरा (Sikar Vs Kota Coaching Institutes) रुकिए!!

अब यदि हम आपको कहें कि सीकर के जो टॉप कोचिंग इंस्टीट्यूट है वे किसी भी मामले में कोटा के बेहतर से बेहतर कोचिंग इंस्टीट्यूट से कम नहीं है तो फिर आप क्या कहेंगे!! जी हां, अब यदि आप सीकर या उसके पास के ही किसी शहर में रहते (Sikar Vs Kota) हैं और यदि आपको सीकर में ही कोटा जैसे टॉप लेवल के कोचिंग इंस्टीट्यूट मिल जाए तो फिर इतनी दूर कोटा जाने की क्या ही जरुरत। सीकर के चुनिंदा टॉप कोचिंग इंस्टीट्यूट के नाम मैट्रिक्स, गुरुकृपा, प्रिंस, कौटिल्य व एलन हैं।

#2. सीकर व कोटा की फैकल्टी में अंतर

किसी भी शहर के बारे में बस ऊपर-ऊपर से जान लिया जाए और उसकी गहराई में जाकर ना देखा जाए तो अक्सर बाद में छला हुआ सा ही महसूस होता है। अब आपने ऊपर यह तो जान लिया कि कोटा में बहुत सारे इंस्टीट्यूट अच्छे (Sikar Vs Kota Teaching Faculty) हैं और सीकर में चुनिंदा इंस्टीट्यूट ही इस मामले में कोटा को टक्कर दे रहे हैं। आप सोशल मीडिया, न्यूज़ इत्यादि में पढ़ते होंगे कि कोटा में इतनी फैकल्टी टॉप की है जबकि सीकर में कम।

अब जरा गहनता से इस बात का विश्लेषण करते हैं। मान लीजिये कोटा में टॉप फैकल्टी की संख्या 50 है लेकिन यदि वे 50 सर कोटा के 25 अलग-अलग इंस्टीट्यूट में फैले हुए हैं तो हरेक इंस्टीट्यूट में आपको बढ़िया लेवल की दो ही फैकल्टी मिलेगी। वहीं दूसरी ओर, सीकर में 25 टॉप लेवल की फैकल्टी है और वे सीकर के 5 टॉप इंस्टीट्यूट में फैली हुई है तो इस हिसाब से सीकर के एक इंस्टीट्यूट में 5 टॉप फैकल्टी से पढ़ने का मौका मिलेगा।

इस बात को आप जितना जल्दी समझ जाएंगे, उतना ही आपके भविष्य के लिए बेहतर होगा। अब सीकर के मैट्रिक्स व गुरुकृपा दो ऐसे कोचिंग इंस्टीट्यूट हैं जहाँ सीकर या फिर कोटा के भी किसी भी कोचिंग सेंटर में टॉप फैकल्टी की तुलना में, इन दो में सबसे ज्यादा संख्या है। मैट्रिक्स में तो टॉप IIT व अन्य शिक्षण संस्थानों से पढ़े हुए अनुभवी लोगों की फैकल्टी का किसी अन्य से मुकाबला ही नहीं है।

#3. सीकर बनाम कोटा में स्टूडेंट टीचर रेश्यो

अब जब हमने सीकर बनाम कोटा के अलग-अलग कोचिंग सेंटर में एडमिशन ले रहे छात्रों और उन्हें पढ़ा रहे टीचरों की संख्या का आंकलन किया तो इसमें भी हमें सीकर ज्यादा बेहतर लगा। वह इसलिए क्योंकि सीकर में एक टीचर पर पढ़ने वाले छात्रों की संख्या कम थी जबकि कोटा में अधिक। अब इसका कारण भी हम आपको बता देते (Is Sikar better than Kota?) हैं।

दरअसल कोटा में तो देश के तमाम राज्यों से भर-भर के बच्चे पहुँचते हैं और इसी कारण वहां के कोचिंग सेंटर भी एक बारी में बहुत से बच्चे ले लेते हैं। उनके क्लासरूम भी बहुत बड़े-बड़े डिजाईन किये गए (Sikar Vs Kota Student Teacher Ratio) हैं जहाँ एक फैकल्टी पर बहुत से बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी होती है। वहीं सीकर में इसका उल्टा है क्योंकि वहां स्टूडेंट टीचर रेश्यो का बहुत ध्यान रखा गया है। अब क्लास में जितने ज्यादा बच्चे होंगे उतना ही बच्चे को अपने टीचर से बात करने या डाउट पूछने का मौका कम मिलेगा जबकि कम बच्चे होने पर वह अच्छे से समझ पायेगा।

#4. कोटा बनाम सीकर फीस स्ट्रक्चर

सीकर कोटा की टक्कर में इसलिए भी आ खड़ा हुआ है क्योंकि सीकर के बेस्ट कोचिंग सेंटर में जितनी फीस में पढ़ाई करवाई जा रही है, वह आपको कोटा के किसी भी इंस्टीट्यूट में देखने को नहीं (Kota Vs Sikar Fees Structure) मिलेगी। कहने का मतलब यह हुआ कि कोटा के जो बेस्ट इंस्टीट्यूट है और वहां जितनी फीस ली जा रही है, वह सीकर के टॉप कोचिंग सेंटर से कहीं ज्यादा है।

सीकर में बेस्ट कोचिंग सेंटर्स में आपको कोटा के मुकाबले कम फीस में वैसी ही सुख-सुविधाएँ, स्टडी मटेरियल, टॉप फैकल्टी इत्यादि सब मिलेगा। अब यदि कम पैसों में ही काम बन जा रहा है और वही सब कुछ मिल रहा है तो फिर क्यों ही बिना मतलब के ज्यादा पैसा खर्च करना। और यह बात तो हम भारतीयों से बेहतर और कौन ही समझेगा। वहीं सीकर के टॉप कोचिंग सेंटर जैसे कि मैट्रिक्स, प्रिंस इत्यादि में रहने के लिए सही बजट में हॉस्टल की भी सुविधा है।

#5. सीकर का तेजी से बढ़ता रिजल्ट ग्राफ

जो एक चीज़ सीकर को कोटा के मुकाबले बराबरी पर लाकर खड़ा करती है और इसमें भारत के अन्य मेट्रो शहर पिछड़े जा रहे हैं, वह है सीकर के टॉप कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ रहे छात्रों का JEE व NEET को क्रैक करना। अब इसमें भी समझने की जरुरत है क्योंकि आप न्यूज़ में पढ़ते होंगे कि इस वर्ष भी कोटा से सर्वाधिक छात्रों ने JEE या NEET क्रैक किया और सीकर में यह संख्या कम (Kota Vs Sikar Result Graph) रही।

तो यहाँ आप समझिये कि यदि कोटा में एक लाख बच्चे पढ़ रहे हैं और उसमे से एक हज़ार ही ने JEE या NEET क्रैक किया है तो उसका सक्सेस रेट एक प्रतिशत हुआ। जबकि सीकर में 10 हज़ार बच्चो में से 250 ने JEE व NEET क्रैक किया तो वहां का सक्सेस रेट 2.5 प्रतिशत हो गया। अब आप खुद अनुमान लगा लीजिये कि किस शहर का रिजल्ट ज्यादा बेहतर है।

अब यदि हम सीकर के सबसे बेस्ट कोचिंग सेंटर की बात करें जिसके बच्चों ने सबसे ज्यादा नंबर पाए हैं या टॉप 10 में जगह बनायी है तो उसमे मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट का नाम आता है। सीकर के टॉप 10 में से अकेले 6 बच्चे तो केवल इसी संस्थान के हैं और बाकि 4 सीकर के अलग-अलग कोचिंग सेंटर से हैं।

क्या सीकर आईआईटी जेईई के लिए अच्छा है?

बेशक, इसमें कोई दो राय नहीं है कि सीकर शहर कोटा के मुकाबले किसी भी चीज़ में JEE की बेस्ट कोचिंग देने में कम है। हालाँकि कोटा में JEE कोचिंग के लिए कई संस्थान हैं लेकिन सीकर के टॉप JEE कोचिंग सेंटर में उसी स्तर की सुविधा दी जा रही है जिसका प्रमाण हमें वहां से IIT में सेलेक्ट हो रहे छात्रों की संख्या देखने पर मिलता (Is Sikar Good For IIT JEE) है। उदाहरण के तौर पर सीकर की ही मैट्रिक्स जेईई अकैडमी से हर वर्ष IIT क्लियर करने वाले छात्रों की संख्या बढ़ती ही जा रही है जिनमें से कुछ तो 100%tile लेकर आये हैं।

आइये सीकर के दो बेस्ट IIT इंस्टिट्यूट के बारे में जान लेते हैं:

  • मैट्रिक्स जेईई अकैडमी

अब यदि आपको सीकर शहर में इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए IIT JEE की तैयारी करने आना है तो उसके लिए सीकर की सबसे बेस्ट IIT अकैडमी मैट्रिक्स JEE अकैडमी रहने वाली (Matrix JEE Academy) है। ऐसा हम नहीं बल्कि हर वर्ष सीकर शहर में JEE की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों का आंकड़ा कह रहा है। फिर चाहे वह सीकर शहर के टॉपर मयंक सोनी हो या मोहित, अमन व आतिश जैसे होनहार विधार्थी। हर वर्ष मैट्रिक्स अकैडमी से JEE की परीक्षा में चयनित होने वाले छात्रों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है।

  • एलन सीकर

अब आपने एलन कोटा का नाम तो सुन ही रखा होगा जो आज के समय में एक ब्रांड बन चुका (Allen Sikar) है। ऐसे में एलन ने अपनी एक ब्रांच सीकर शहर में भी खोली है क्योंकि हर वर्ष लाखों छात्र JEE की तैयारी करने के लिए सीकर शहर जा रहे हैं। ऐसे में सीकर में एलन का मैट्रिक्स के बाद दूसरा स्थान है। हालाँकि एलन अपना रिजल्ट सभी शाखाओं को मिलाकर निकालता है, ना कि एलन सीकर का अलग से।

क्या सीकर नीट के लिए अच्छा है?

जब भी JEE या NEET की कोचिंग की बात की जाती है तो दोनों की साथ में ही बात की जाती है क्योंकि दोनों में बहुत कुछ कॉमन होता है। अब सीकर JEE में कोटा के बराबर आ खड़ा हुआ है तो भला NEET में वह कैसे पीछे रह सकता था। JEE की तरह ही NEET में भी मैट्रिक्स नीट डिवीज़न ने बहुत अच्छा काम किया (Is Sikar Good For NEET?) है जहाँ से प्रतिवर्ष सैकड़ों छात्र इसे क्लियर कर रहे हैं। वहीं इसमें सीकर के ही एलन, गुरुकृपा व प्रिंस ने भी बहुत अच्छा काम किया है।

आइये सीकर के दो बेस्ट NEET इंस्टिट्यूट के बारे में जान लेते हैं:

  • मैट्रिक्स नीट डिवीजन

जो छात्र मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए नीट की तैयारी कर रहा होता है, उसे सामान्य तौर पर 3 से 5 वर्ष का समय लग जाता है। किन्तु जब हमने मैट्रिक्स नीट डिवीजन में पढ़ रहे (Matrix NEET Division) छात्रों के बारे में रिसर्च की तो पता चला कि वहां यह समय 2 से 3 वर्ष का ही है जो कि अद्भुत है। ऐसा इसलिए क्योंकि मैट्रिक्स नीट डिवीजन ने ना केवल बेस्ट नीट फैकल्टी ली हुई है बल्कि यहाँ अलग से डाउट सेंटर बनाये गए हैं। अब छात्रों के समय पर डाउट सोल्व हो जाए तो फिर उनके सिलेक्शन की संभावनाएं भी बढ़ जाती है।

  • गुरुकृपा सीकर

सीकर शहर में नीट की तैयारी करने के लिए मैट्रिक्स के बाद जिस दूसरे इंस्टिट्यूट का नाम लिया जाता है, वह गुरुकृपा करियर इंस्टिट्यूट है। आज से कुछ वर्षों पहले तक एलन सीकर का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर (Gurukripa Career Institute) था लेकिन गुरुकृपा ने अपने यहाँ नीट की तैयारी करवाने के लिए बहुत सुधार किया है जिस कारण यह एलन सीकर को पछाड़ कर दूसरे स्थान पर आ पहुंचा है। हालाँकि गुरुकृपा को मैट्रिक्स अकैडमी से टक्कर लेने के लिए अभी बहुत मेहनत करने की जरुरत है। 

निष्कर्ष

बस ऊपर-ऊपर से नज़र मारने पर या आंकड़ों को पढ़ने पर आपको पहली बार में यही लगेगा कि यदि हमें JEE या NEET की कोचिंग लेनी है तो उसके लिए भारत का सबसे बेस्ट शहर कोटा ही होगा लेकिन यदि आप इस पर बारीकी से नज़र (Sikar Vs Kota) डालेंगे और गहनता से विश्लेषण करेंगे तो पाएंगे कि सीकर इस मामले में कोटा से बहुत बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।

साथ ही पिछले कुछ वर्षों से जिस तेजी के साथ सीकर के टॉप कोचिंग सेंटर्स और वहां पढ़ रहे छात्रों ने JEE व NEET में प्रदर्शन किया है, उसके बाद से यह पूरे देशभर के छात्रों की नज़र में आ गया है। ऐसे में आप यदि सीकर या उसके आसपास के किसी शहर में रहते हैं तो फिर तो आपको सोचने की जरुरत ही नहीं है क्योंकि आपके लिए तो सीकर ही बेस्ट है। वहीं यदि आप किसी अन्य राज्य में रहते हैं तो आप एक बार सीकर बनाम कोटा में से किसी एक को चुनने से पहले मंथन अवश्य कर लें।

इन्हें भी पढ़ें:

Know Why Sikar Is Best For Coaching (7 Reasons) | SCAS

जब भी देश में इंजीनियरिंग या मेडिकल टेस्ट की तैयारी करने की बात आती है तो सभी का दिमाग भारत के जिस शहर में सबसे पहले जाता है वह है राजस्थान का कोटा शहर। कोटा को देश का सर्वश्रेष्ठ IIT JEE व NEET की कोचिंग देने वाला शहर माना जाता (Why Sikar Is Best For Coaching) है लेकिन वह दिन गए जब इसमें बस कोटा का ही दबदबा था। अब कई ऐसे शहर हैं जो इस श्रेणी में कोटा को टक्कर दे रहे हैं और वो भी बराबरी की। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है उन शहरों में उमड़ने वाले छात्रों की भीड़ और JEE व NEET के एंट्रेंस टेस्ट में उनका बढ़ता प्रतिशत।

जी हां, आपने सही सोचा, हम बात कर रहे (Why Choose Sikar For Coaching In Hindi) हैं राजस्थान के ही दूसरे कोचिंग हब सीकर शहर की। कोटा के बाद जिस शहर ने JEE व NEET के बेस्ट कोचिंग सेंटर उपलब्ध करवाए हैं, वह सीकर ही है। हालाँकि भारत के कई शहरों ने अपने यहाँ बड़े-बड़े कोचिंग संस्थान खोले हैं और इस दिशा में बहुत प्रयास किया (India Coaching City Sikar) है लेकिन अभी तक के आंकलन में जिस शहर ने कोटा को मजबूती से टक्कर दी है, वह सीकर ही है। शायद वह दिन भी दूर ना हो जब टॉप कोचिंग इंस्टीट्यूट की होड़ में सीकर कोटा को पीछे छोड़ दे।

सीकर में IIT JEE व NEET की कोचिंग

अब सीकर क्यों इतनी तेजी से आगे बढ़ रहा है और इस शहर को ही क्यों कोटा की टक्कर का माना जा रहा है या फिर सीकर शहर में ऐसा क्या है, जो आपको शायद ही कहीं और देखने को (Why Choose Sikar For Coaching In Hindi) मिले, तो इसका उत्तर आपको इस लेख में मिलने वाला है। आज के इस लेख को पढ़ कर आप यह जान पाने में सक्षम (Coaching Capital Of India Sikar) होंगे कि आखिरकार आपको अपनी IIT JEE या NEET कोचिंग के लिए सीकर को ही क्यों चुनना चाहिए।

#1. सीकर के कोचिंग सेंटर

अब यदि आप भारत का कोई भी शहर देखेंगे तो पाएंगे कि वहां JEE व NEET की तैयारी करवाने के लिए कई तरह के कोचिंग सेंटर खुल चुके हैं लेकिन बात केवल कोचिंग सेंटर के खुलने तक की ही नहीं होती (Best Competition Coaching In Sikar) है बल्कि उन कोचिंग सेंटर में किस-किस तरह की फैसिलिटी दी जा रही है, वहां का स्टाफ कैसा है, वहां कितने कोचिंग इंस्टीट्यूट है और उनकी रैंकिंग क्या है इत्यादि बातें मायने रखती है।

आज के समय में देखा जाए तो सीकर के कई ऐसे कोचिंग सेंटर है जो सीकर या राजस्थान में ही नही बल्कि पूरे देश में बेस्ट कोचिंग सेंटर में से एक बने हुए हैं। वहां उपलब्ध वर्ल्ड क्लास लेवल की सुविधाएँ, उत्तम स्टाफ, बेहतर परिणाम इसका प्रमाण है। उदाहरण के रूप में सीकर के बेस्ट इंस्टीट्यूट में मैट्रिक्स, कौटिल्य, प्रिंस, एलन इत्यादि आते (Sikar Best Coaching Center) हैं जिनके तहत लाखों छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाया जा रहा है।

#2. कम पैसे में अच्छी कोचिंग

अब एक जगह आपके बहुत ज्यादा पैसे लग रहे हो और आपको वही पढ़ने को मिल रहा हो जो आप उससे कम पैसों में किसी दूसरी जगह पढ़ सकते हो तो ज्यादा पैसे लगाने का क्या मतलब हुआ। इससे आपका बजट भी बिगड़ेगा और परिवार को भी दिक्कत होगी। भारत के कई ऐसे शहर हैं जहाँ लोग JEE व NEET की कोचिंग के लिए जाते (Sikar Coaching Fees) हैं जैसे कि कोटा, दिल्ली, जयपुर इत्यादि। तो यह सभी शहर लिविंग ऑफ स्टैण्डर्ड के हिसाब से बहुत ही ज्यादा महंगे होते हैं।

यहाँ आपको खाने पीने से लेकर रहने तक की हरेक चीज़ महँगी मिलेगी क्योंकि यहाँ बस कोचिंग के लिए ही नहीं बल्कि बहुत से अन्य कामों के लिए भी अन्य शहरों से लोगों का आना जाना लगा रहता है। ऐसे में सीकर राजस्थान का मध्यम दर्जे वाला शहर है जहाँ आपको बजट में सब चीजें मिलेंगी। अब पैसे तो कम खर्च हो ही रहे हैं लेकिन उसके साथ ही आपको टॉप लेवल की एजुकेशन मिल रही है वो अलग। इस तरह से सीकर में कोचिंग लेने से आपके डबल फायदे हो जाएंगे।

#3. सीकर कोचिंग की फैकल्टी

किसी भी शहर या इंस्टीट्यूट की पहचान वहां पढ़ा रही फैकल्टी से होती है। अब अगर किसी जगह की फैकल्टी ही बहुत अच्छी हो तो फिर और क्या ही लेना देना। आपने अवश्य ही बिहार के आनंद सर का नाम सुना (Sikar Best Coaching Faculty) होगा जो सुपर 30 का बैच लेते हैं और उनके बैच का हर बच्चा सेलेक्ट होता है। तो जब फैकल्टी में दम हो तो वहां का कम होशियार बच्चा भी बड़े से बड़ा टेस्ट क्रैक कर लेता है।

यही बात सीकर के कोचिंग इंस्टीट्यूटस पर लागू होती है। यहां के टॉप कोचिंग इंस्टीट्यूट जैसे की मैट्रिक्स, प्रिंस, कौटिल्य, एलन में फर्स्ट क्लास फैकल्टी को रखा गया है जो किसी से कम नहीं है। इसमें भी अगर हम मैट्रिक्स और कौटिल्य की बात करें तो यहाँ पर भारत के टॉप कॉलेज व यूनिवर्सिटी से पढ़े छात्र बच्चों को पढ़ाने का काम कर रहे हैं।

#4. सीकर का कोचिंग एनवायरनमेंट

यह सीकर का एक ऐसा प्लस पॉइंट है जो अन्य कोचिंग देने वाले शहरों की तुलना में इसे टॉप में से एक बना देता है। अब मान लीजिये कि आप JEE व NEET की परीक्षा देने को गंभीर (Sikar Coaching Environment) है और आपने एक अच्छे इंस्टीट्यूट में एडमिशन भी ले लिया है लेकिन वहां का माहौल ही मौज मस्ती वाला है तो आप चाहकर भी उससे दूर नहीं रह सकते हैं। आपके दोस्त यार ऐसे बन ही जाएंगे या फिर आप पर धीरे-धीरे ही सही लेकिन उनका असर होना शुरू हो जाएगा।

लेकिन सीकर शहर में आपको ऐसा देखने को नहीं मिलेगा। एक तो वह भारत की मेट्रो सिटी वाली चकाचौंध से दूर है और साथ ही वहां के लोग भी बहुत सीधे और जमीन से जुड़े लोग हैं जिस कारण वहां सुरक्षा की भी भावना आती है। सीकर में जगह जगह कोचिंग सेंटर खुल चुके हैं और सभी के बीच में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ है जिस कारण वहां एक बहुत अच्छा कोचिंग एनवायरनमेंट बन चुका है।

#5. रहने की उत्तम व्यवस्था

बहुत से लोग जो सीकर के आसपास रहते हैं या किसी दूसरे शहर या राज्य से सीकर में पढ़ने आ रहे हैं तो उनकी सबसे बड़ी चिंता इसी बात को लेकर रहती है कि वे सीकर में (Sikar Coaching Hostel Facilities) रहेंगे कहाँ और खायेंगे क्या। क्या उनका पीजी या हॉस्टल अपने इंस्टीट्यूट के पास ही होगा या उन्हें दूर रहना पड़ेगा। क्या वहां उन्हें रहने, खीने पीने की अच्छी सुविधा मिल पायेगी इत्यादि।

तो यहाँ हम आपको बता दें कि सीकर के जो टॉप कोचिंग सेंटर हैं, उन्होंने छात्रों की इस दुविधा को समझा और अपने यहाँ वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी वाले हॉस्टल तैयार कर दिए जो इंस्टीट्यूट के पास ही होते हैं। वहां पर छात्रों को बजट में सब सुख सुविधाएँ दी जाती है और उन्हें हर क्षेत्र में तैयार किया जाता है। इसके साथ ही छात्रों के उत्तम भोजन की व्यवस्था भी हॉस्टल में ही होती है। अब चाहे वह मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट हो या फिर प्रिंस।

#6. सीकर का JEE व NEET रिजल्ट

वैसे तो भारत के कई मेट्रो शहर अपने यहाँ बड़े-बड़े कोचिंग इंस्टीट्यूट खोलकर बैठे हैं जहाँ पर लाखों छात्र पढ़ भी रहे हैं लेकिन उनका क्या ही फायदा जब वहां से रिजल्ट ही अच्छा नहीं आ रहा हो। कोटा में तो बहुत छात्र पढ़ रहे हैं लेकिन सीकर की जो बात है, वह अलग ही है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हर बीतते वर्ष के साथ सीकर के छात्रों का JEE व NEET में चयन व प्रतिशत बढ़ता ही जा रहा (Sikar JEE & NEET Results) है।

अब अगर हम सीकर के बेस्ट कोचिंग सेंटर मैट्रिक्स की ही बात करें तो हर वर्ष उसके यहाँ से JEE व NEET में चयनित होने वाले छात्रों का ग्राफ तेजी के साथ ऊपर बढ़ता ही जा रहा है और यह अपने आप में एक उपलब्धि है। वहीं एलन सीकर व प्रिंस के छात्र भी अन्य शहर के कोचिंग सेंटर के मुकाबले बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

#7. सीकर में बढ़ता निवेश

आपको शायद पता ना हो लेकिन सीकर देश की तेजी से उभरती धार्मिक व पर्यटन नगरी भी बनती जा रही है। इसका कारण है सीकर शहर में स्थित खाटू श्याम जी मंदिर। प्रतिवर्ष करोड़ो श्रद्धालु खाटू नगरी में श्याम बाबा के दर्शन करने उमड़ रहे (Sikar Education Investment) हैं और यह संख्या हर दिन के साथ बढ़ती ही जा रही है। इस कारण भारत सरकार व राजस्थान सरकार दोनों ही सीकर शहर के विकास के लिए पूरा जोर लगा रही है।

इसके लिए सीकर में बेस्ट से बेस्ट स्कूल व कोचिंग सेंटर खोले गए हैं, कोचिंग सेंटर के उद्घाटन के लिए केंद्रीय मंत्री सहित मुख्यमंत्री तक आते हैं, कई तरह की सरकारी योजनाओं पर काम हो रहा है ताकि सीकर को भी वह सब जल्द से जल्द मिले, जो भारत की मेट्रो सिटी में मिल रहा है। अब सीकर इतनी तेज गति से प्रगति कर रहा है तो वहां पढ़ रहे छात्रों को भी इसका लाभ देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि आज के समय में सीकर को ही देश का बेस्ट कोचिंग हब कह दिया जाए तो कोई गलत बात नहीं होगी।

सीकर का बेस्ट कोचिंग सेंटर

ऊपर आपने यह तो जान लिया है कि सीकर शहर में आपको क्यों पढ़ने जाना चाहिए लेकिन अब सीकर शहर में भी तो सैकड़ों इंस्टिट्यूट खुले हुए हैं जहाँ पर लाखों छात्र इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे (Sikar Best Coaching Center) हैं। अब उनमें से कुछ का IIT या NEET की परीक्षा में चयन हो जाता है तो भुत सारे रह भी जाते हैं। ऐसे में सीकर शहर में आप चले तो जाएंगे लेकिन यदि आप वहां तरह-तरह के इंस्टिट्यूट के मायाजाल में फंस जाएंगे तो फिर वहां से निकल भी नहीं पाओगे।

ऐसे में हम आपको केवल सीकर शहर तक ही छोड़कर नहीं आयेंगे बल्कि आपको यह भी बताएँगे कि आपको वहां किस तरह के इंस्टिट्यूट में पढ़ना चाहिए अर्थात सीकर का बेस्ट इंस्टिट्यूट कौन सा हैं जहाँ से आप अपनी इंजीनियरिंग या मेडिकल की पढ़ाई कर सकते हैं। आज के समय के अनुसार देखा जाये तो पूरे सीकर शहर में जिस एक इंस्टिट्यूट का नाम IIT और NEET दोनों के लिए ही टॉप पर चल रहा है तो वह है मैट्रिक्स इंस्टिट्यूट। मैट्रिक्स में पढ़ रहे बच्चे ना केवल सीकर शहर में टॉप कर रहे हैं बल्कि इसी की वजह से ही सीकर शहर ने कोचिंग सिटी कोटा तक को टक्कर दी हुई है।

ऐसे में चाहे आपको इंजीनियरिंग की तैयारी करनी हो या फिर मेडिकल की, उसके लिए आप बिना ज्यादा सोच विचार किये मैट्रिक्स इंस्टिट्यूट का चुनाव कर सकते हैं। हाल ही में वहां के मयंक सोनी के JEE की परीक्षा में 100%ile आये हैं तो वही जनरल श्रेणी में उनका स्थान 34 तो OBC में दूसरा स्थान आया है। मयंक सोनी के अलावा भी मैट्रिक्स के कई बच्चों ने IIT और NEET की परीक्षा को क्रैक करने में पूरे सीकर शहर में ही रिकॉर्ड सा बना दिया है।

मैट्रिक्स इंस्टिट्यूट के अलावा यदि आप सीकर शहर में अन्य इंस्टिट्यूट देख रहे हैं तो फिर IIT के लिए तो एलन सीकर बेस्ट है। जी हां, जिस तरह से एलन कोटा फेमस है, उसी तरह से उन्हीं की दूसरी ब्रांच एलन सीकर भी उतनी ही फेमस है। वही यदि आपको सीकर शहर में NEET की तैयारी करनी है तो उसके लिए मैट्रिक्स के बाद गुरुकृपा का नंबर आता है। इन दोनों के अलावा सीकर में IIT और NEET के लिए कौटिल्य, प्रिंस व सीएलसी भी बहुत फेमस है जहाँ आप एडमिशन ले सकते हैं।

निष्कर्ष

अब यदि आप सीकर शहर में या उसके आसपास के किसी शहर में रहते हैं और आपको JEE या NEET की कोचिंग लेनी है तो आपको कुछ और सोचने की जरुरत ही नहीं (Best Coaching In Sikar) है। वह इसलिए क्योंकि जब सीकर में ही टॉप इंस्टीट्यूट के रूप में मैट्रिक्स, कौटिल्य, प्रिंस, एलन जैसे संस्थान है तो किसी और शहर जाकर अपना पैसा और समय क्यों ही बर्बाद करना।

जहाँ तक हमने सीकर में पढ़ रहे छात्रों और वहां से कोचिंग लेकर आये छात्रों से बात की तो पता चला कि इस समय सीकर की मैट्रिक्स अकैडमी सबसे आगे चल रही है क्योंकि वहां पर JEE व NEET की तैयारी करवाने के लिए बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, टॉप फैकल्टी व फैसिलिटी दी जा रही है। यहाँ तक कि मैट्रिक्स अकादमी का रिजल्ट भी हर दिन के साथ बेहतर होता जा रहा (Why Sikar Is Best For Coaching) है जो सीकर में सबसे ऊपर है। ऐसे में आपको बिना कुछ और विचार किये, आज ही सीकर से कोचिंग लेने का निर्णय ले लेना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें: