Top Coaching Classes Sikar | सीकर में कोचिंग क्लासेज

coaching classes in Sikar

आज हम आपके साथ Top Coaching Classes Sikar के बारे में बात करने जा रहे हैं। सीकर देश की कोचिंग सिटी बनता जा रहा है और अब तो यह कोटा की टक्कर में भी आ खड़ा हुआ है। इसका कारण है सीकर शहर में खुले सैकड़ों कोचिंग सेंटर, वहां पढ़ा रही अनुभवी फैकल्टी और स्टूडेंट्स का IIT और NEET में लगातार आता बेस्ट रिजल्ट।

यही कारण है कि अब लाखों स्टूडेंट्स की पसंद सीकर बनता जा रहा है। सीकर शहर में हर दिन हजारों स्टूडेंट्स पहुँच रहे हैं और वहां के इंस्टीट्यूट में एडमिशन ले रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी सीकर की कोचिंग क्लासेज (Coaching Classes in Sikar) में एडमिशन लेने का सोच रहे हैं तो आज हम इसी के बारे में ही बात करने वाले हैं।

आज हम आपके साथ सीकर की कोचिंग क्लासेज के बारे में ही बात करने वाले हैं। फिर चाहे आप IIT की तैयारी करने के लिए वहां एडमिशन लें या फिर नीट की तैयारी करने के लिए। आइये सीकर की बेस्ट कोचिंग क्लासेज के बारे में जान लेते हैं।

सीकर में कोचिंग क्लासेज

सीकर में हर दिन के साथ कोचिंग क्लासेज बढ़ती जा रही है। इन कोचिंग क्लासेज में भी हजारों नहीं बल्कि लाखों स्टूडेंट्स IIT और NEET की तैयारी कर रहे हैं। अब इनमें से हर कोचिंग क्लासेज के बारे में बताना तो पॉसिबल नहीं है लेकिन फिर भी हम कुछ फेमस Coaching Classes Sikar की जानकारी आपको देंगे।

तो यहाँ हम आपको एक चीज़ पहले ही क्लियर कर दें कि हर इंस्टीट्यूट सभी मामलों में टॉप पर नहीं होता है। कहने का मतलब यह हुआ कि किसी कोचिंग क्लास का इंफ्रास्ट्रक्चर टॉप क्लास का होता है तो किसी की फैकल्टी अच्छी खासी experienced होती है जिनका पढ़ाया स्टूडेंट जल्दी सक्सेस हासिल करता है।

अब इसमें से कौन सी कोचिंग क्लास किस चीज़ में बेहतर है और किस चीज़ में दूसरे से कम है, इसके बारे में पता लगाना जरूरी हो जाता है। आपको अलग अलग आर्टिकल में सीकर के टॉप कोचिंग क्लासेज (Top Coaching Classes in Sikar) के बारे में तो पता चल जाएगा लेकिन उनमें किस किस तरह की चीज़ टॉप की है, उसके अनुसार आपको अलग अलग कैटेगरी नहीं मिलेगी। तो चलिए उनके बारे में जानते हैं।

सीकर में टॉप लेवल की कोचिंग क्लासेज

अब हम आपके सामने सीकर की ऐसी कोचिंग क्लासेज (Coaching Classes in Sikar) के बारे में जानकारी रखने जा रहे हैं जो अलग अलग फील्ड में टॉप करती है। इसमें सबसे पहले हम फैकल्टी के अनुसार सीकर की टॉप 5 कोचिंग क्लासेज के बारे में आपको बताएँगे और फिर स्टूडेंट्स रिजल्ट, फीस और इंफ्रास्ट्रक्चर के अनुसार सीकर की कोचिंग क्लासेज के बारे में बताएँगे।

आखिर में हम चारों के बेसिस पर सीकर की ओवरऑल टॉप कोचिंग क्लासेज के नाम भी आपके सामने रखेंगे। तो आइये जाने Coaching Classes Sikar के बारे में।

फैकल्टी के अनुसार

किसी भी कोचिंग क्लास के लिए वहां पढ़ा रही फैकल्टी बहुत मायने रखती है। अब अगर स्टूडेंट्स को अच्छी फैकल्टी मिल जाती है तो उनके लिए IIT हो या नीट, उसमें सेलेक्ट होना बहुत ही आसान हो जाता है। एक अच्छी फैकल्टी की पहचान उसके एक्सपीरियंस और उसके पढ़ाने के तरीके से होती है। तो आइये जाने सीकर की टॉप कोचिंग क्लासेज फैकल्टी के अनुसार।

  • मैट्रिक्स अकैडमी
  • एलन सीकर
  • प्रिंस करियर अकैडमी
  • गुरुकृपा करियर इंस्टीट्यूट
  • करियर लाइन कोचिंग

मैट्रिक्स अकैडमी में 10 सालों से ज्यादा का एक्सपीरियंस लिए हुए स्टाफ का परसेंटेज 80 से ज्यादा है तो वहीं एलन में 65, प्रिंस में 60, गुरुकृपा में 50 और करियर लाइन में 45 के आसपास है। एक टीचर का एक्सपीरियंस उसे स्टूडेंट्स को अच्छे से समझाने में बहुत मदद करता है। साथ ही किस स्टूडेंट के अंदर कौन सी प्रतिभा है, उसे पहचानने में भी कारगर साबित होता है।

वहीं अगर चुनिंदा फैकल्टी की बात की जाए, जिनका पढ़ाया हुआ स्टूडेंट्स को अच्छे से समझ में आता है तो उसमें मैट्रिक्स के कपिल ढाका और नरेंद्र कोक सर, प्रिंस के दिनेश सर और गुरुकृपा के रवि सर का नाम सबसे पहले आता है। यह चारों टीचर ऐसे हैं, जिनका समझाया स्टूडेंट्स को जल्दी तो समझ आता ही है बल्कि उन्हें लंबे समय के लिए याद भी रहता है। इस कारण एंड टाइम पर उन स्टूडेंट्स पर बर्डन बहुत कम हो जाता है।

स्टूडेंट रिजल्ट के अनुसार

किसी कोचिंग क्लास को टॉप पर आने के लिए फैकल्टी के साथ साथ स्टूडेंट्स के रिजल्ट को भी ध्यान में रखना पड़ता है। फैकल्टी अच्छी है तो जरुर ही उस कोचिंग क्लास में पढ़ रहे स्टूडेंट्स का IIT और NEET में रिजल्ट अच्छा होगा लेकिन यह इतना जरुरी भी नहीं है।

वह इसलिए क्योंकि उस कोचिंग क्लास ने स्टूडेंट्स को किस तरह का स्टडी मैटेरियल प्रोवाइड करवाया है, उनके डाउट सही टाइम पर सोल्व हो जाते हैं या नहीं, जैसी बातों पर भी डिपेंड करता है। ऐसे में स्टूडेंट्स के रिजल्ट के अनुसार Coaching Classes Sikar की लिस्ट इस प्रकार है:

  • मैट्रिक्स अकैडमी
  • एलन सीकर
  • प्रिंस करियर अकैडमी
  • करियर लाइन कोचिंग
  • गुरुकृपा करियर इंस्टीट्यूट

अब मैट्रिक्स की फैकल्टी सीकर की टॉप फैकल्टी में आती है तो जरुर ही वहां के स्टूडेंट्स ने भी अच्छा ही रिजल्ट लाकर दिया होगा। यह हम नहीं बल्कि सीकर में IIT 2023 के एग्जाम में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स के नाम कह रहे हैं।

Read more about best coaching in SIkar, Review & Comparison

IIT 2023 के रिजल्ट में सीकर के जिन 5 स्टूडेंट्स ने टॉप किया है, उसमें मैट्रिक्स के 4 स्टूडेंट्स हैं तो वहीं एलन का एक है। पूरे सीकर शहर में टॉप करने वाले मयंक सोनी मैट्रिक्स से पढ़े हुए हैं जबकि कृष गुप्ता दूसरे स्थान पर हैं जो एलन सीकर से पढ़े हुए हैं।

फीस के अनुसार

जब भी हम किसी कोचिंग क्लास में एडमिशन लेने के लिए इन्क्वारी करने जाते हैं तो हम सबसे पहले वहां की फीस के बारे में जांच पड़ताल करते है। खासतौर पर स्टूडेंट्स के पेरेंट्स तो इसी के बारे में ही ज्यादा ध्यान देते हैं। ऐसे में हम इन पांच कोचिंग क्लासेज में किस इंस्टीयूट (Coaching Classes in Sikar) में कम फीस ली जाती है और किसमे ज्यादा, उसके अनुसार एक लिस्ट रखने जा रहे हैं।

  • करियर लाइन कोचिंग
  • मैट्रिक्स अकैडमी
  • गुरुकृपा करियर इंस्टीट्यूट
  • प्रिंस करियर अकैडमी
  • एलन सीकर

अब सीकर की कोचिंग क्लासेज में करियर लाइन कोचिंग क्लास में सबसे कम फीस ली जाती है जबकि एलन सीकर में सबसे ज्यादा फीस चार्ज की जाती है। एलन इसलिए ज्यादा फीस लेता है क्योंकि कोटा वाली ब्रांच के कारण उसका नाम पूर देश में ही फेमस है।

हालाँकि यहाँ हम आपको एक बात पहले ही बता दें कि इन पाँचों इंस्टीयूट की फीस में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा क्योंकि यह कोचिंग क्लास के टाइम, स्टूडेंट्स के रिजल्ट इत्यादि के आधार पर बदल जाती है। इसी के साथ ही सीकर की टॉप कोचिंग क्लासेज (Top Coaching Classes in Sikar) होनहार स्टूडेंट्स को स्पेशल स्कॉलरशिप भी ऑफर करती है।

इंफ्रास्ट्रक्चर के अनुसार

सीकर की कोचिंग क्लासेज का इंफ्रास्ट्रक्चर कैसा है, यह भी उसे टॉप पर लाने में बहुत मदद करता है। पहले के टाइम में इंफ्रास्ट्रक्चर इतना मायने नहीं रखता था लेकिन आज के टाइम में यह भी एक जरुरी फैक्टर है। वह इसलिए क्योंकि अगर आपको स्मार्ट क्लास और सभी फैसिलिटी मिलेगी, तो आपके IIT या NEET में सलेक्शन के चांसेज बढ़ जाएंगे। ऐसे में इंफ्रास्ट्रक्चर को ध्यान में रखकर Coaching Classes Sikar की लिस्ट है:

  • प्रिंस करियर अकैडमी
  • मैट्रिक्स अकैडमी
  • एलन सीकर
  • गुरुकृपा करियर इंस्टीट्यूट
  • करियर लाइन कोचिंग

सीकर में प्रिंस या जिसे हम शोर्ट फॉर्म में पीसीपी भी कहते हैं, उसके यहाँ वर्ल्ड क्लास की फैसिलिटी दी जाती है। मैट्रिक्स ने भी अपने यहाँ किसी तरह की कमी नहीं रखी है। मैट्रिक्स में जगह जगह स्टूडेंट्स के लिए डाउट सेंटर बनाये गए हैं जिस कारण स्टूडेंट्स समय रहते अपने सभी डाउट सोल्व कर पाते हैं।

अब अगर हम एलन की बात करें तो उसकी ब्रांच देशभर में जहाँ जहाँ भी खुली हुई है, वहां उसने अपना एक स्टैण्डर्ड मेन्टेन करके रखा हुआ है। रही बात गुरुकृपा और करियर लाइन कोचिंग क्लासेज की, तो ये दोनों ही इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में बाकि तीनों से थोड़ा पिछड़ जाते हैं।

ओवरऑल

ऊपर आपने अलग अलग कैटेगरी में सीकर की टॉप कोचिंग क्लासेज की लिस्ट देख ली है। किसी लिस्ट में कोई इंस्टीयूट टॉप पर आ रहा है तो किसी में कोई और इंस्टीट्यूट। अब ऐसे में आपको भी confusion हो रही होगी कि आखिरकार आपके लिए सीकर की कौन सी कोचिंग क्लास बेस्ट (Best Coaching Classes in Sikar) रहने वाली है।

ऐसे में हमने ऊपर के चारों फैक्टर को ध्यान में रखकर ओवरऑल सीकर की टॉप कोचिंग क्लासेज की लिस्ट भी आपके साथ शेयर की है। तो ओवरऑल Coaching Classes Sikar की लिस्ट इस प्रकार है: 

  • मैट्रिक्स अकैडमी
  • एलन सीकर
  • करियर लाइन कोचिंग
  • गुरुकृपा करियर इंस्टीट्यूट
  • प्रिंस करियर अकैडमी

जिस कोचिंग क्लास में फैकल्टी टॉप क्लास की है और स्टूडेंट्स का रिजल्ट भी टॉप लेवल का है, उसका नाम मैट्रिक्स अकैडमी है। मैट्रिक्स के बाद जिस इंस्टीयूट का नाम सीकर शहर की टॉप कोचिंग क्लासेज के रूप में लिया जाता है, उसमें एलन का नाम आता है। इसके बाद करियर लाइन कोचिंग, गुरुकृपा और प्रिंस कोचिंग क्लासेज के नाम आते हैं।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल को पढ़कर आपको यह जानने में बहुत मदद मिली होगी कि अगर हम Coaching Classes Sikar की बात कर रहे हैं तो उसमें कौन सा इंस्टीयूट टॉप लेवल का है तो कौन सा दूसरे या तीसरे नंबर का। हालाँकि कुछ और भी इंस्टीयूट हैं जिनका सीकर शहर में नाम चलता है, जैसे कि कौटिल्य, आकाश इत्यादि लेकिन उन्हें अभी इन टॉप 5 कोचिंग क्लासेज को टक्कर देने में बहुत टाइम लगेगा।

ऐसे में अगर आप सीकर की किसी कोचिंग क्लास को ज्वाइन करने का सोच रहे हैं तो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन के रूप में मैट्रिक्स और एलन आयेंगे। जबकि सीएलसी, गुरुकृपा और प्रिंस के नाम इनके बाद आयेंगे। अब यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आपको अपने हिसाब से कौन सी कोचिंग क्लासेज बेस्ट (Best Coaching Classes in Sikar) लगती है।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *