Posts

Matrix Coaching Centre Sikar | मैट्रिक्स कोचिंग सेंटर सीकर | SCAS

बहुत से ऐसे लोग जो राजस्थान के सीकर शहर में रहते हैं या उसके आसपास के किसी शहर या गाँव में रहते हैं, वे अपने लिए या फिर अपने बच्चों के लिए मैट्रिक्स कोचिंग सेंटर सीकर (Matrix Coaching Centre Sikar) के बारे में जानना चाहते हैं। पिछले कुछ वर्षों में ही मैट्रिक्स सीकर ने अपना इतना नाम कमा लिया है कि वर्तमान समय में यह पूरे राजस्थान सहित आसपास के राज्यों तक में प्रसिद्ध हो गया है।

आज के समय में मैट्रिक्स के कोचिंग सेंटर में देश के विभिन्न हिस्सों से हजारों बच्चे IIT JEE व NEET की कोचिंग लेने के लिए आते हैं। इतना ही नहीं, मैट्रिक्स में कोचिंग ले रहे बच्चे JEE व NEET की परीक्षा में ना केवल पूरे सीकर में टॉप करते (Matrix NEET Coaching Sikar) हैं बल्कि आज के समय में वे कोटा के बड़े से बड़े कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे बच्चों तक को टक्कर दे रहे हैं।

ऐसे में आज के इस लेख में हम आपके साथ सीकर का बेस्ट कोचिंग सेंटर जो कि मैट्रिक्स कोचिंग इंस्टीट्यूट है, के बारे में ही बात करने जा रहे (Sikar Me Coaching Centre) हैं। ऐसे में आपको यह लेख बहुत ही ध्यान से पढ़ना होगा ताकि कोई भी एक जानकारी पढ़ने से रह ना जाए।

सीकर में कोचिंग सेंटर (मैट्रिक्स कोचिंग इंस्टीट्यूट)

जो लोग सीकर में रहते हैं, उन्होंने अवश्य ही मैट्रिक्स कोचिंग इंस्टीट्यूट का नाम सुन रखा होगा। वह इसलिए क्योंकि उनके परिवार में से या उनका कोई दोस्त या जान-पहचान का मैट्रिक्स के स्कूल में या कोचिंग सेंटर में पढ़ रहा होगा। इतना ही नहीं, आये दिन सीकर के अख़बारों में मैट्रिक्स के छात्रों की उपलब्धियां छपती ही रहती (Sikar Me Coaching Centre) है। तो हर कोई मैट्रिक्स कोचिंग इंस्टीट्यूट के बारे में थोड़ा बहुत जानता ही है किन्तु इसके बारे में पूरी तरह से जानना भी जरुरी है।

ऐसे में मैट्रिक्स कोचिंग सेंटर के बारे में संपूर्ण जानकारी देने के लिए ही यह लेख लिखा गया है। सबसे पहले तो हम मैट्रिक्स कोचिंग सेंटर के बारे में बेसिक जानकारी ले लेते हैं, जैसे कि यह कहाँ पर है, इसकी हेल्पलाइन नंबर या ईमेल आईडी क्या है (Matrix Coaching Centre Sikar) इत्यादि।

Matrix Coaching Center Sikar का पता: गणपति प्लाजा के सामने, पिपराली मार्ग, सीकर, राजस्थान (332001)

हेल्पलाइन नंबर: +91 1572 241911, +91 1572 243911 (Matrix Sikar Contact Number)

ईमेल आईडी: info@matrixedu.in 

वेबसाइट लिंक: https://www.matrixedu.in/ 

अब जब आपने Matrix Coaching Centre सीकर के बारे में बेसिक जानकारी ले ली है तो अब बारी आती है, इसके द्वारा खोले गए इंस्टीट्यूट और वहां करवायी जाने वाली तैयारी के बारे में जानने की। तो Matrix Coaching Institute के द्वारा मुख्य तौर पर अपनी दो ब्रांच खोली गयी है जो पिपराली रोड पर ही स्थित है। इसमें से एक ब्रांच में IIT JEE के लिए तैयारी करवायी जाती है तो दूसरी में NEET की तैयारी करवायी जाती है, आइये दोनों के बारे में जान लेते हैं।

मैट्रिक्स जेईई अकैडमी सीकर

सबसे पहले बात करते हैंमैट्रिक्स जेईई अकादमी  के बारे में जिसे हम Matrix JEE Academy Sikar के नाम से जानते हैं। तो मैट्रिक्स के द्वारा बच्चों को देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे कि IIT, NIT, BITS पिलानी इत्यादि में प्रवेश दिलवाने के लिए ही यह सेंटर खोला गया है। यहाँ पर छात्रों के लिए वह तमाम तरह की सुविधाएँ हैं, जो सीकर के अन्य किसी JEE कोचिंग सेंटर या कोटा के टॉप JEE कोचिंग सेंटर में है।

इतना ही नहीं, यहाँ पर आपको देश की टॉप फैकल्टी मिलेगी जो छात्रों को ना केवल उनके JEE की परीक्षा में टॉप करने की ट्रिक्स सिखाती है बल्कि उनके मार्गदर्शन में बच्चे अपनी बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में भी बहुत बढ़िया स्कोर करते हैं।

उदाहरण के लिए मैट्रिक्स के मयंक सोनी ने JEE Advanced 2023 में 100%ile अंक के साथ पूरे भारत में OBC केटेगरी में दूसरा स्थान हासिल किया है। इसी के साथ ही मैट्रिक्स कोचिंग सेंटर के 4 छात्र AIR 500 जनरल रैंक में आये हैं जो सीकर में सबसे ज्यादा है। अब आप इसी से ही अनुमान लगा लीजिये कि आखिरकार क्यों हम मैट्रिक्स कोचिंग सेंटर को सीकर का बेस्ट कोचिंग सेंटर कह रहे हैं।

मैट्रिक्स नीट कोचिंग सीकर

हाल ही के वर्षों में और छात्रों और उनके माता-पिता के द्वारा बार-बार माँग किये जाने पर मैट्रिक्स कोचिंग इंस्टीट्यूट ने पिपराली मार्ग पर ही अपना एक और सेंटर खोला है जहाँ पर बच्चों को NEET परीक्षा की तैयारी करवायी जाती है। इस कोचिंग सेंटर का नाम मैट्रिक्स नीट डिवीज़न सीकर (Matrix NEET Division Sikar) रखा गया है।

अब जिस तरह से छात्र देश के बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए इतनी मेहनत करते हैं, ठीक उसी तरह कुछ छात्रों के द्वारा मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए प्रयास किया जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए Matrix NEET Coaching Sikar ने ना केवल नीट की परीक्षा के लिए एक नया कोचिंग सेंटर खोला बल्कि उसे भी JEE की तरह ही NEET की टॉप फैकल्टी दी और बाकि सब फैसिलिटीज भी।

इसी का ही उदाहरण है कि मैट्रिक्स नीट डिवीज़न के द्वारा नीट की तैयारी करवाने के लिए वर्ष 2022 में पहला बैच शुरू किया गया था और वर्ष 2023 में लिए गए मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट में मैट्रिक्स कोचिंग इंस्टीट्यूट से 200 से अधिक बच्चे चयनित हुए हैं। अब जिस कोचिंग सेंटर में पहले ही बैच में 200 से भी अधिक बच्चे इतनी कठिन मेडिकल परीक्षा में पास हो जाए तो जरा सोचिये, आगे चलकर वहां का रिजल्ट कैसा रहने वाला है।

मैट्रिक्स कोचिंग सेंटर की फैसिलिटीज

आपको यह भी जान लेना चाहिए कि यदि आप Matrix Coaching Centre सीकर में एडमिशन लेना चाहते हैं तो वहां आपको किस-किस तरह की फैसिलिटीज मिलने वाली (Matrix Coaching Centre Facilities) है। अब वहां पर फैकल्टी से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर इत्यादि हर चीज़ पर बहुत ध्यान दिया गया है और जो बच्चे बाहर से पढ़ने आते हैं, उनके लिए पास ही एक हॉस्टल की व्यवस्था भी की गयी है। तो आइये जाने Matrix Coaching Centre में आपको किस-किस तरह की सुविधाएँ देखने को मिलेगी।

  • छात्र किस क्लास में पढ़ रहे हैं या फिर वे बारहवीं के बाद ड्राप कर रहे हैं, उसी के आधार पर ही सभी के लिए अलग-अलग बैच की व्यवस्था की गयी है।
  • किसी भी कोचिंग सेंटर को अच्छा परिणाम लाने के लिए बेस्ट फैकल्टी को रखना होता है। तो मैट्रिक्स कोचिंग सेंटर में आपको देश की एक से बढ़कर एक IIT और अन्य कॉलेज से निकली टॉप फैकल्टी मिलेगी।
  • मैट्रिक्स में जो भी बच्चे पढ़ रहे होते हैं, उन्हें मैट्रिक्स कोचिंग सेंटर के दरवाजे हर दिन खुले मिलेंगे। कहने का अर्थ यह हुआ कि मैट्रिक्स अपने बच्चों के लिए साल के 365 दिन खुली रहती है।
  • यहाँ पर बच्चों और टीचर के रेश्यो पर भी ध्यान दिया गया है ताकि एक ही टीचर पर ज्यादा बच्चों को पढ़ाने का बोझ ना पड़े और बच्चे भी बेफिक्र होकर टीचर से इंटरैक्ट कर सकें।
  • अब यदि कोई बच्चा क्लास में सवाल पूछने से घबराता है या उसे बाद में कोई डाउट आ जाता है तो मैट्रिक्स कोचिंग सेंटर में जगह-जगह डाउट सेंटर बनाये गए हैं जहाँ बच्चे टीचर से कोई भी डाउट पूछ सकते हैं।
  • छात्रों की समय-समय पर काउंसलिंग करना बहुत जरुरी होता है। तो मैट्रिक्स कोचिंग सेंटर में आपको उसकी सुविधा भी मिलेगी जो छात्रों के लिए मेंटरिंग करने का काम करेंगे।

मैट्रिक्स कोचिंग सेंटर में एडमिशन लेना 2023-24

अब यदि आप Matrix Coaching Centre Sikar में एडमिशन लेना चाहते (Matrix Sikar Admission 2023-24) हैं तो उसके लिए आपको मैट्रिक्स कोचिंग सेंटर की वेबसाइट पर जाना होगा जहाँ आपको डायरेक्ट एडमिशन वाला ऑप्शन मिल जाएगा। वर्ष 2023-24 के लिए मैट्रिक्स कोचिंग सेंटर में JEE व NEET के बैच में एडमिशन शुरू हो चुका है और यदि आपको इसके लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाना है तो आप बैच फुल होने से पहले ही इसे करवा लें अन्यथा आप सीकर के बेस्ट कोचिंग सेंटर में एडमिशन पाने से चूक भी सकते हैं।

मैट्रिक्स कोचिंग सेंटर बैच की जानकारी

अब यदि आपको Matrix Coaching Centre सीकर में एडमिशन लेना है तो वहां पर मुख्य तौर पर तीन तरह के बैच लिए जाते हैं जिन्हें छात्रों के क्लास स्टैण्डर्ड के अनुसार बांटा गया होता (Matrix Coaching Institute Batch List) है। कहने का अर्थ यह हुआ कि जो बच्चा बारहवीं में पढ़ रहा है, उसके लिए अलग बैच होगा जबकि जो बारहवीं कर चुका है, उसके लिए अलग बैच होगा, आइये इसके बारे में जान लेते हैं।

  • मोमेंटम (Momentum)

दसवीं से 11वीं कक्षा में आये बच्चों के लिए 2 वर्ष का कोर्स। यह आपकी 11वीं और 12वीं कक्षा के साथ-साथ चलता है जहाँ आपको आगे की तैयारी करवायी जाती है। ऐसे में इसके जरिये पहले से ही बेस मजबूत बनता है। यहाँ पर आपको शुरू से लेकर अंत तक विस्तार से तैयारी करवायी जाती है और कोर्स को भी 2 वर्ष के लिए बराबर बराबर बाँट दिया जाता है।

  • इम्पल्स (Impulse)

11वीं से 12वीं कक्षा में आये बच्चों के लिए 1 वर्ष का कोर्स। अब कुछ छात्र ऐसे होते हैं जो अपनी बारहवीं कक्षा में competitive exams की तैयारी करना शुरू करते हैं। तो उनके लिए यह बैच बनाया गया है जहाँ बारहवीं कक्षा में पढ़ रहे बच्चों को टॉप इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाने की तैयारी करवायी जाती है।

  • एजाइल (Agile)

12वीं कक्षा पूरी कर चुके और फिर ड्राप ले रहे बच्चों के लिए 1 वर्ष का कोर्स। कुछ छात्र ऐसे होते हैं जिनका पहली बार में चयन नहीं हो पाता है तो वही कुछ छात्र बारहवीं के बाद ड्राप करके ही इसकी तैयारी करना बेहतर समझते हैं। तो ऐसे में उन्हें बारहवीं क्लास के बच्चों के साथ ही तैयारी करवाने की बजाये उनके लिए अलग से बैच की व्यवस्था की गयी है जिसका नाम एजाइल रखा गया है।

मैट्रिक्स सीकर फीस चार्ट 2023-24

अब यदि आप मैट्रिक्स कोचिंग सेंटर में प्रवेश लेने जा रहे (Matrix Sikar Fees Chart 2023-24) हैं तो वहां आपकी कितनी फीस लगेगी या आपको एक बारी में कितने रुपयों का भुगतान करना होगा, यह चिंता आपको खाए जा रही होगी। तो यहाँ हम आपको बता दें कि आप चाहे सीकर के किसी भी अन्य टॉप कोचिंग सेंटर की फीस पता कर लें या फिर कोटा के बड़े से बड़े इंस्टीट्यूट की फीस, उनमे से किसी की भी फीस Matrix Coaching Centre Sikar की फीस से कम नहीं होगी और होगी तो भी वह मैट्रिक्स कोचिंग सेंटर जैसी फैसिलिटीज नहीं दे रहा होगा।

एक बात और, यदि आप होशियार हैं और आप मैट्रिक्स कोचिंग सेंटर में स्कॉलरशिप पाना चाहते हैं तो हर वर्ष Matrix Coaching Centre सीकर के द्वारा एक स्कॉलरशिप टेस्ट लिया जाता है जिसका नाम M-SAT है। इसमें मिले अंकों के आधार पर आप Matrix Coaching Institute में 90 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप पा सकते हैं।

मैट्रिक्स सीकर संपर्क जानकारी

अब यदि आप अपने बच्चे के लिए मैट्रिक्स सीकर से कांटेक्ट करना चाहते हैं या फिर आप खुद के लिए ही संपर्क करना चाह रहे हैं तो आप बिना किसी टेंशन के मैट्रिक्स के कांटेक्ट नंबर पर आज ही कॉल कर सकते हैं। मैट्रिक्स सीकर का कांटेक्ट नंबर +91 1572 241911 व +91 1572 243911 (Matrix Sikar Contact Number) है जिसमें से आप किसी भी एक नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

यह दोनों ही मैट्रिक्स सीकर के हेल्पलाइन नंबर है जहाँ पर आपकी हरेक शंका का समाधान कर दिया जाएगा। इसके अलावा आप चाहे तो पिपराली मार्ग पर स्थित मैट्रिक्स अकैडमी के इंस्टिट्यूट पर जाकर भी विजिट कर सकते हैं। तो आप पहले उन्हें कॉल करके जानकारी ले ले और उसके बाद आप उनके इंस्टिट्यूट पर विजिट कर ले।

निष्कर्ष

इस तरह से आज के इस लेख में आपने जाना कि यदि हम सीकर के टॉप कोचिंग इंस्टीट्यूट (Top Coaching Institute In Sikar) की बात करेंगे तो उसमे Matrix Coaching Centre सीकर का नाम सबसे ऊपर आयेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले कई वर्षों से IIT JEE में मैट्रिक्स से पढ़े बच्चे पूरे सीकर में टॉप कर रहे हैं। इतना ही नहीं, अब तो मैट्रिक्स कोचिंग सेंटर कोटा के कई बड़े इंस्टीट्यूट को टक्कर देने लगा है।

वहीं दूसरी ओर, मैट्रिक्स कोचिंग सेंटर के नीट के पहले बैच में ही 200 से अधिक बच्चों ने मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट में पास होकर इतिहास रच दिया है। इसलिए यदि आप अपने लिए या फिर अपने बच्चे के लिए सीकर में बेस्ट JEE व NEET का कोचिंग सेंटर देख रहे हैं तो उसके लिए Matrix Coaching Institute से बेस्ट कोई और नहीं।

इन्हें भी पढ़ें: