Posts

ALLEN Career Institute Sikar Reviews | एलन इंस्टीट्यूट सीकर | SCAS

एलन इंस्टीट्यूट का नाम आज से ही नहीं बल्कि कई वर्षों से हम सुनते आ रहे हैं क्योंकि हर वर्ष बहुत से बच्चे एलन के इंस्टीट्यूट से पढ़कर ही JEE या NEET का एग्जाम क्रैक कर पाते हैं। अब यदि आपने भी एलन इंस्टीट्यूट का नाम सुन रखा है तो अवश्य ही आपने इसकी एक ही ब्रांच का नाम सुना होगा जो कि कोटा शहर में है। हम उसे एलन कोटा इंस्टीट्यूट भी कह सकते (ALLEN Career Institute Sikar Reviews) हैं किन्तु समय के साथ-साथ एलन इंस्टीट्यूट ने बहुत तरक्की की और अपने ही इंस्टीट्यूट की कई ब्रांच अलग-अलग शहरों में खोल ली।

अब बहुत से माता-पिता या ऐसे बच्चे जो JEE या NEET की तैयारी करना चाहते है, वे अवश्य ही एलन सीकर के बारे में जानना चाहते (ALLEN Sikar Review) होंगे। अब सीकर में तो कई तरह के इंस्टीट्यूट हैं जो JEE व NEET की तैयारी करवाते हैं तो इसमें से एलन सीकर कैसा है। क्या यह सीकर का सबसे बेस्ट इंस्टीट्यूट है या इसके अलावा भी कोई अन्य इंस्टीट्यूट है जिसे हम सीकर का टॉप इंस्टीट्यूट कह सकते हैं। आइये जाने एलन सीकर के बारे में विस्तार से हरेक जानकारी।

एलन करियर इंस्टीट्यूट सीकर का रिव्यु

अब हम बात करने जा रहे हैं एलन करियर इंस्टीट्यूट सीकर के बारे में और आज के इस लेख में आपको एलन सीकर के बारे में बड़ी से लेकर छोटी हरेक जानकारी जानने को मिलेगी। तो यह तो आपको पता ही है कि एलन इंस्टीट्यूट की ब्रांच भारत के बहुत से राज्यों के बहुत से शहरों में खुल चुकी (ALLEN Sikar Kaisa Hai) है जिसमें से एक सीकर शहर भी है। हालाँकि एलन इंस्टीट्यूट की मुख्य ब्रांच कोटा शहर में है और वहीं से ही एलन इंस्टीट्यूट का सबसे अच्छा परिणाम निकलता है।

तो यहाँ हम बात कर रहे हैं एलन सीकर (ALLEN Sikar Information In Hindi) की जहाँ के बारे में आप जानना चाहते हैं। तो सबसे पहले तो हम एलन सीकर के बारे में कुछ बेसिक जानकारी ले लेते हैं ताकि आपको इसके बारे में कहीं और से ना सर्च करना पड़े।

एलन सीकर की वेबसाइट का लिंक (ALLEN Sikar Website): https://www.allen.ac.in/sikar/ 

एलन सीकर ईमेल आईडी (ALLEN Sikar Email ID): sikar@allen.ac.in 

एलन सीकर मोबाइल नंबर (ALLEN Sikar Contact Number): 7425809333

एलन सीकर फोन नंबर (ALLEN Sikar Phone Number): +91-1572-262400

एलन सीकर का पता (ALLEN Sikar Address): पिपराली चौराहे के पास, झुंझुनू बायपास, पिपराली मार्ग, समर्थपुरा, सीकर, राजस्थान

अब क्या आप जानते हैं कि एलन इंस्टीट्यूट ने सीकर शहर में ही अपनी एक ब्रांच नहीं बल्कि तीन ब्रांच खोल रखी (ALLEN Career Institute Sikar Reviews In Hindi) है जो सीकर की अलग-अलग लोकेशन पर स्थित है। उनकी हरेक ब्रांच में एलन इंस्टीट्यूट के ऑफिस और क्लासरूम दोनों ही हैं। हालाँकि सीकर शहर में इनकी मुख्य ब्रांच पिपराली मार्ग वाली ही है, जिसके बारे में हमने आपको ऊपर ही बता दिया है। फिर भी आइये इसके बारे में जानकारी ले लेते हैं।

  • एलन संस्कार सीकर

यह सीकर में एलन इंस्टीट्यूट की मुख्य ब्रांच (ALLEN Sanskar Sikar) है जिसे हम सीकर में स्थित एलन इंस्टीट्यूट का मुख्यालय या हेडक्वार्टर भी कह सकते हैं। यहाँ एलन सीकर का मुख्य ऑफिस भी है तो साथ ही बच्चों के पढ़ने के लिए क्लासरूम की व्यवस्था भी है। यह सीकर में पिपराली रोड पर स्थित है।

  • एलन करियर इंस्टीट्यूट सीकर

यह एलन इंस्टीट्यूट की सीकर में स्थित दूसरी मुख्य ब्रांच (ALLEN Career Institute Sikar) है जहाँ पर बच्चों को JEE व NEET की तैयारी करवायी जाती है। यह सीकर शहर में रामलीला मैदान के पास शिवम हाइट्स में स्थित है। इस वाले कैंपस को कुछ लोग एलन शिवम हाइट्स कैंपस भी कह देते हैं।

  • एलन सृजन कैंपस सीकर

यह एलन सीकर की तीसरी ब्रांच है जो सीकर के गोकुलपुरा तिहारे पर स्थित (ALLEN Srijan Campus Sikar) है। सीकर का गोकुलपुरा भी JEE व NEET की तैयारी करने वाले छात्रों की पसंदीदा जगह बन चुका है क्योंकि वहां भी कई अन्य JEE व NEET इंस्टीट्यूट खुल चुके हैं।

एलन सीकर में क्या पढ़ाया जाता है?

एलन इंस्टीट्यूट की सीकर वाली ब्रांच में JEE व NEET की ही तैयारी मुख्य तौर पर करवाई जाती (ALLEN Sikar Courses) है। हालाँकि इनके द्वारा प्री फाउंडेशन कोर्स भी करवाया जाता है ताकि बच्चे पहले से ही JEE व NEET की परीक्षाओं के लिए खुद को तैयार कर सकें। ऐसे में इन तीन केटेगरी में एलन करियर इंस्टीट्यूट सीकर तैयारी करवाता है।

  • JEE (Main + Advanced) / IIT JEE
  • Pre Medical (NEET UG)
  • Pre Nurture & Career Foundation (Pre Foundation)

एलन सीकर का प्री फाउंडेशन कोर्स कैसा है?

अब यदि हम एलन सीकर के द्वारा करवाए जा रहे प्री फाउंडेशन कोर्स की बात करें (ALLEN Sikar Pre Foundation Program) तो यह एलन इंस्टीट्यूट के द्वारा उठाया गया एक सराहनीय कदम है। इसके तहत जो बच्चे अभी छोटी कक्षा में हैं लेकिन पांचवीं से ऊपर हैं तो वे एलन सीकर में प्री फाउंडेशन कोर्स के तहत एडमिशन ले सकते हैं। इसमें बच्चे छोटी कक्षा से ही JEE व NEET की तैयारी करना और बेसिक कॉन्सेप्ट सीखना शुरू कर सकते हैं।

हालाँकि सीकर शहर में प्री फाउंडेशन कोर्स को शुरू करने का श्रेय वहां JEE व NEET की तैयारी करवाने वाले एक अन्य प्रसिद्ध इंस्टीट्यूट मैट्रिक्स के नाम है। मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट भी सीकर शहर में JEE व NEET की तैयारी करवाता है और साथ के साथ प्री फाउंडेशन कोर्स की भी सुविधा देता है। मैट्रिक्स के सीकर में सीबीएसई के स्कूल भी हैं और वहां पर भी प्री फाउंडेशन कोर्स की सुविधा है। यही कारण है कि पूरे सीकर शहर में JEE की परीक्षा में सबसे ज्यादा बच्चे मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट से ही निकल रहे हैं।

एलन सीकर कैसा है?

अब यदि हम एलन सीकर कैसा है या एलन करियर इंस्टीट्यूट सीकर कैसा (ALLEN Sikar Kaisa Hai) रहेगा, इसके बारे में बात करें तो अब आपको यह लेख बहुत ही ध्यान से पढ़ना चाहिए। अब यदि कोई माता-पिता अपने बच्चे के लिए सीकर शहर में सबसे बेस्ट कोचिंग सेंटर का पता लगा रहे हैं या कोई छात्र अपने लिए सीकर का टॉप कोचिंग सेंटर देख रहा है तो अवश्य ही वह इससे पहले छानबीन करेगा। उस छानबीन में उसके सामने कई तरह के इंस्टीट्यूट के नाम आयेंगे जो सीकर शहर में टॉप कर रहे होंगे।

अब आपने भी यदि अच्छे से छानबीन की है या लोगों से पूछा है तो आपको मैट्रिक्स, प्रिंस, कौटिल्य, गुरुकृपा इत्यादि कोचिंग सेंटर या इंस्टीट्यूट के नाम भी सुनने को मिले होंगे जो सीकर में बेस्ट JEE व NEET इंस्टीट्यूट होने का दावा करते हैं। ऐसे में आप अवश्य ही उलझन में पड़ गए होंगे कि आखिरकार इन सभी में बेस्ट कौनसा है। तो हमने आपके लिए सीकर के टॉप 5 इंस्टीट्यूट की क्रमानुसार लिस्ट बनायी है, जो इस प्रकार है:

सीकर के टॉप 5 IIT JEE इंस्टीट्यूट

रैंक 1. मैट्रिक्स JEE अकैडमी (Matrix IIT Sikar)

रैंक 2. एलन सीकर (ALLEN Sikar)

रैंक 3. कौटिल्य आईआईटी अकैडमी (Kautilya IIT Academy)

रैंक 4. पीसीपी सीकर या Prince Career Pioneer

रैंक 5. सीएलसी या Career Line Coaching

अब इसमें हमने मैट्रिक्स को नंबर एक पर इसलिए रखा (Sikar Top 5 IIT JEE Institute) है क्योंकि पिछले कई वर्षों से पूरे सीकर शहर में मैट्रिक्स के बच्चे ही JEE व NEET की परीक्षा में टॉप कर रहे हैं और सबसे ज्यादा सलेक्शन भी इसी इंस्टीट्यूट से ही हो रहे हैं। किन्तु मैट्रिक्स के बाद यदि सीकर के बेस्ट कोचिंग सेंटर की बात की जाए तो अवश्य ही उसमे एलन का नाम आएगा।

अब आप सोच रहे होंगे कि एलन इंस्टीट्यूट का नाम तो इतना बड़ा है तो वह सीकर में मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट से पिछड़ क्यों गया। तो इसका कारण भी हम आपको बता देते हैं। दरअसल एलन इंस्टीट्यूट की मुख्य ब्रांच कोटा में है और सीकर कोटा से कोई ज्यादा दूर नहीं है। ऐसे में एलन इंस्टीट्यूट के द्वारा अपनी सबसे बेस्ट फैकल्टी तथा अन्य सुख-सुविधाओं के लिए कोटा वाली ब्रांच पर ही फोकस किया जाता है जिस कारण सीकर वाली ब्रांच अछूती रह जाती है।

वहीं दूसरी ओर, मैट्रिक्स केवल सीकर शहर में ही अपनी सेवाएं दे रहा है और उनकी अन्य किसी शहर में ब्रांच नहीं है। अन्य कई इंस्टीट्यूट भी सीकर बेस्ड हैं लेकिन मैट्रिक्स ने इसमें बहुत ही उम्दा काम किया है। उन्होंने इसके लिए बेस्ट JEE व NEET की फैकल्टी हायर की है और जिसका परिणाम JEE व NEET के एग्जाम में मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट से लगातार चयनित होते बच्चे के रूप में देखने को मिल रहा है।

निष्कर्ष

अब यदि आप निष्कर्ष की बात करें तो हम आपको यही कहेंगे कि बेशक एलन इंस्टीट्यूट का नाम बहुत ऊँचा है और इसके बराबर का शायद ही कोई अन्य इंस्टीट्यूट हो लेकिन यह बात हर शहर पर लागू नहीं होती है। एलन इंस्टीट्यूट की कोटा वाली ब्रांच सबसे बेस्ट है और यदि आप अपने बच्चे को कोटा पढ़ने भेज रहे हैं तो एलन इंस्टीट्यूट ही उसके लिए बेस्ट रहने वाला है।

अब यदि आप उसे सीकर शहर में JEE व NEET की तैयारी करवाने के लिए भेज रहे हैं तो इसके लिए एलन सीकर से ज्यादा सही मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट रहने वाला है क्योंकि हर वर्ष मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट से JEE व NEET की परीक्षा में चयनित होने वाले छात्रों की संख्या बढ़ती जा रही है जो सीकर में सबसे ज्यादा है।

इन्हें भी पढ़ें: