Matrix High School Sports | मैट्रिक्स हाई स्कूल स्पोर्ट्स | SCAS
अब वह समय गया जब माता-पिता बच्चों पर केवल पढ़ाई करने का ही दबाव बनाया करते (Matrix High School Sports) थे और उनसे हमेशा यही आशा करते थे कि उनका बच्चा अपनी क्लास में फर्स्ट आये और पूरे मोहल्ले में उनका नाम रोशन करे। अब के माता-पिता थोड़े समझदार हो गए (Sports In Matrix High School) हैं और वे अपने बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ स्पोर्ट्स में भी डलवाना चाहते हैं।
इससे होता क्या है कि बच्चे का स्वास्थ्य तो अच्छा रहता ही है और साथ के साथ उसका शारीरिक व मानसिक विकास भी अच्छे से होता है। इतना ही नहीं स्पोर्ट्स में बच्चा अच्छा कर जाए तो वह मोहल्ले में तो क्या बल्कि राज्य, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने माता-पिता का नाम रोशन करता (Sikar Sports Academy) है। ऐसे में यदि आप सीकर में रहते हैं और सीकर शहर के बेस्ट स्पोर्ट्स स्कूल का नाम जानना चाहते हैं जहाँ आपके बच्चे को कई तरह के स्पोर्ट्स में खेलने का विकल्प मिले तो वह केवल मैट्रिक्स हाई स्कूल ही है।
वैसे तो सीकर में कई तरह के स्कूल हैं जहाँ पर तरह-तरह के स्पोर्ट्स खेले जाते हैं किन्तु सीकर की बेस्ट स्पोर्ट्स अकादमी होने का दर्जा Matrix High School के ही नाम (Best Sports Academy In Sikar) है। यही कारण है कि Matrix High School में पढ़े बच्चे राज्य ही नहीं बल्कि पूरे देश के विभिन्न गेम्स में अपना नाम रोशन करवा रहे हैं। आज हम आपको मैट्रिक्स हाई स्कूल के स्पोर्ट्स के बारे में ही अच्छे से जानकारी देने वाले हैं।
मैट्रिक्स हाई स्कूल स्पोर्ट्स
अब किसी बच्चे को बास्केटबॉल खेलना ज्यादा पसंद होता है तो कोई टेबल टेनिस में अपना हुनर अच्छे से दिखा सकता है। कोई एथलेटिक्स में अच्छा खेल सकता है तो किसी की रुचि क्रिकेट में होती है। किन्तु तब क्या हो जब आपका बच्चा किसी ऐसे स्कूल में पढ़ रहा (Sports School In Sikar) हो जहाँ उसकी रुचि का खेल ही ना हो। ऐसे में उसे मन मारकर कोई अन्य खेल खेलना होगा जिसमे वह अपना हुनर अच्छे से नहीं दिखा पायेगा।
अब यह समस्या Matrix High School के साथ बिल्कुल भी नहीं है। यहाँ ना केवल आपके बच्चे की रुचि के अनुसार लगभग हर खेल उपलब्ध हैं बल्कि मैट्रिक्स हाई स्कूल ने उनके लिए अलग से प्ले ग्राउंड तक उपलब्ध करवाया है। इसके साथ ही हर छोटे से लेकर बड़े खेल के लिए कोच भी है जो बच्चों को अच्छे से गाइड करते हैं। अब आपके बच्चे को इससे ज्यादा और क्या ही चाहिए कि उसे अपने रुचि के खेल के अनुसार अलग से प्ले ग्राउंड, कोच इत्यादि सभी तरह की सुविधाएँ (Sikar Best Sports Academy) मिले।
ऐसे में आज हम एक-एक करके मैट्रिक्स हाई स्कूल के सभी तरह के स्पोर्ट्स के बारे में आपको जानकारी देने जा रहे हैं और आपको यह बताने जा रहे हैं कि फलाना स्पोर्ट्स के लिए Matrix High School में किस तरह की सुविधा है। इसी से ही आपको पता चल पायेगा कि आखिरकार क्यों Matrix High School ही सीकर का बेस्ट स्पोर्ट्स स्कूल या सीकर की बेस्ट स्पोर्ट्स अकैडमी (Matrix High School Sports) है।
1. बास्केटबॉल (Basketball)
भारत में चाहे बास्केटबॉल इतना प्रसिद्ध ना हो लेकिन विदेशों में यह बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है। अब धीरे-धीरे भारतीय भी इस खेल में अपना नाम कमाने लगे हैं। इसी को देखते हुए ही Matrix High School में भी एक फुल साइज़ बास्केटबॉल की सुविधा दी गयी है। साथ ही बच्चों को ट्रेनिंग देने और सिखाने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कोच रखे गए हैं। वर्तमान समय में बास्केटबॉल कोच का नाम सिद्धार्थ सर है।
2. फुटबॉल (Football)
अब जिस तरह से भारत देश में क्रिकेट का क्रेज है, उसी तरह से पूरे विश्व में फुटबॉल का क्रेज है। भारतीय फुटबॉल टीम भी इसमें अपना नाम रोशन करने के लिए लगातार संघर्षरत है। क्या पता आपका बच्चा भी एक दिन इसमें पूरे देश का नाम रोशन करे। Matrix High School में फुटबॉल के लिए भी एक फुल साइज़ कोर्ट है। कुलदीप सर जो कि फुटबॉल कोच हैं, वे इसमें बच्चों को प्रोफेशनल तरीके से ट्रेन करने में किसी चीज़ की कमी नहीं रहने देते हैं।
3. हॉकी (Hockey)
हॉकी भारत का राष्ट्रीय खेल है और दशकों से भारतीय हॉकी प्लेयर्स ने देश का नाम रोशन किया है। यदि आपके बच्चे की हॉकी में रुचि है तो इसके लिए Matrix High School में एक फुल साइज़ कोर्ट बनाया गया है। अनुज सर मैट्रिक्स हाई स्कूल में हॉकी के कोच हैं जो बच्चों की हरेक चीज़ पर बारीकी से ध्यान देते हैं ताकि वे सीकर के बेस्ट हॉकी प्लेयर बन सकें।
4. वॉलीबॉल (Volleyball)
वॉलीबॉल भी बच्चों के हुनर को निखारने और उन्हें फिट रखने में बहुत काम आता है। स्कूल के बच्चों को खासतौर पर वॉलीबॉल खेलने में बहुत आनंद आता है। ऐसे में यदि आपके बच्चे को भी वॉलीबॉल पसंद है तो इसके लिए Matrix High School में सभी सुविधाओं से युक्त वॉलीबॉल कोर्ट बनाया गया है। यहाँ आशीष सर वॉलीबॉल के कोच हैं।
5. लॉन टेनिस (Lawn Tennis)
अब आपको सीकर के अन्य स्कूल में शायद ही यह देखने को मिले कि वहां बच्चों के लिए लॉन टेनिस खेलने के लिए अलग से कोर्ट की व्यवस्था की गयी हो किन्तु मैट्रिक्स हाई स्कूल में आपको लॉन टेनिस कोर्ट मिलेगा। यही कारण है कि हमने सीकर की बेस्ट स्पोर्ट्स अकादमी Matrix High School को ही कहा। यहाँ लॉन टेनिस सिखाने का उत्तरदायित्व राजेश सर का है।
6. क्रिकेट (Cricket)
अब देश के बच्चों को और लोगों को जिस खेल का सबसे ज्यादा शौक होता है वह क्रिकेट ही होता है। ऐसे में Matrix High School में बाकि स्पोर्ट्स के प्ले ग्राउंड हो लेकिन क्रिकेट का ना हो, ऐसा कैसे ही हो सकता है। इसी को देखते हुए यहाँ पर एक स्टैण्डर्ड साइज़ का इंडोर व आउटडोर लिए हुए क्रिकेट ग्राउंड है। पिंकी मैडम क्रिकेट की कोच हैं जो बच्चों के हुनर को पहचान कर उसे निखारने में मदद करती हैं।
7. स्विमिंग (Swimming)
अब बहुत कम लोगों को पता होगा कि स्विमिंग भी स्पोर्ट्स के अंतर्गत ही आता है। हालाँकि बहुत से लोग इसे केवल आनंद के तौर पर ही लेते होंगे। अब आपका बच्चा बड़ा होकर चाहे स्विमर बनना चाहे या फिर यूँ ही गर्मियों के मौसम में स्विमिंग के मजे लेना चाहे, उसके लिए Matrix High School में एक बढ़िया स्विमिंग पूल की व्यवस्था है।
8. कबड्डी (Kabaddi)
अब कबड्डी खेलने के लिए अलग से मैदान की व्यवस्था शायद ही आपको सीकर तो क्या राजस्थान के किसी अन्य स्कूल में मिले। बहुत ही कम स्कूल ऐसे होते हैं जो बच्चों की रुचि को देखते हुए उनके लिए अलग से मैदान की व्यवस्था करे और Matrix High School उन्हीं में से एक है। उन्होंने ना केवल अपने यहाँ कबड्डी प्लेग्राउंड की व्यवस्था की है बल्कि कोच के रूप में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता राकेश सर भी रखे हुए हैं।
9. खो-खो (Kho-Kho)
बच्चों को खो-खो खेल खेलना भी पसंद होता है। पहले इसकी सुविधा मैट्रिक्स हाई स्कूल में नहीं थी लेकिन छात्रों की माँग को देखते हुए Matrix High School ने इसकी व्यवस्था भी बच्चों के लिए की है। आज मैट्रिक्स हाई स्कूल में खो-खो के लिए एक अलग से मैदान बनाया गया है।
10. एथलेटिक्स (Athletics)
आपने कुछ समय पहले हुए ओलंपिक्स में नीरज चौपड़ा का नाम तो सुना ही होगा। इसी तरह अन्य खेलों में देश के लिए पदक जीत कर लाने वाले खिलाडियों का नाम भी सुना होगा। तो ओलंपिक्स में ज्यादातर एथलेटिक्स वाले खेल ही खेले जाते हैं। इसी को देखते हुए ही हर तरह के एथलेटिक्स खेल के लिए ट्रेक की सुविधा मैट्रिक्स हाई स्कूल में दी गयी है।
इसमें आप रनिंग, वॉकिंग, जम्पिंग, थ्रोइंग इत्यादि सभी तरह की एथलेटिक्स गतिविधियाँ कर सकते हैं। इसमें आपको ट्रेन करने के लिए जीतेन्द्र सर होंगे जो एथलेटिक्स एक्टिविटीज के कोच हैं।
11. बॉक्सिंग (Boxing)
क्या आप सोच सकते हैं कि कसी स्कूल में आपको बॉक्सिंग रिंग भी देखने को मिलेगी? किन्तु आपका यही सपना मैट्रिक्स हाई स्कूल ने सच करके दिखाया है। अब सीकर में रह रहे बच्चों को बॉक्सिंग सीखने के लिए कहीं और जाने की जरुरत नहीं है क्योंकि Matrix High School में ना केवल उन्हें बॉक्सिंग रिंग मिलेगी बल्कि कोच के रूप में राजेश सर मिलेंगे जो इसमें एक्सपर्ट हैं।
12. जिम (Gym)
जितना बच्चों के लिए पढ़ना जरुरी होता है, उतना ही जरुरी अपने शारीरिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना भी होता है। ऐसे में यदि आपका बच्चा या आप खुद Matrix High School में पढ़ रहे हैं तो आपको अलग से जिम लगने की जरुरत नहीं है। वह इसलिए क्योंकि Matrix High School में ही आपको सभी सुविधाओं से संपन्न जिम मिल जाएगी जहाँ आप बॉडी बनाने का काम कर सकते हैं।
13. टेबल टेनिस (Table Tennis)
लॉन टेनिस के साथ-साथ टेबल टेनिस भी बच्चों को बहुत पसंद होता है। इसी को ही ध्यान में रखते हुए मैट्रिक्स हाई स्कूल ने अपने यहाँ टेबल टेनिस बोर्ड की सुविधा भी दी हुई है। इसमें आपको राजेश सर ट्रेन करेंगे।
14. जुडो व कराटे (Judo & Karate)
आज जिस प्रकार का समय है, उसको देखते हुए बच्चों और खासतौर पर बच्चियों को अपनी आत्म-रक्षा करनी आनी चाहिए। इसके लिए मैट्रिक्स हाई स्कूल में जुडो और कराटे का भी प्रशिक्षण दिया जाता है। यहाँ पर ओम प्रकाश सर इसको सिखाने का काम करते हैं।
15. हैंडबॉल
मैट्रिक्स हाई स्कूल में आपको हैंडबॉल खेलने की भी सुविधा मिलेगी। इसके लिए भी अलग से मैदान की व्यवस्था की गयी है। यहाँ आपको हैंडबॉल में प्रशिक्षण देने का काम प्रेरणा मैडम करेंगी।
आखिर क्यों है Matrix High School सीकर का बेस्ट स्पोर्ट्स स्कूल?
अभी तक आपको काफी हद्द तक यह समझ में आ गया होगा (Best Sports School In Sikar) कि आखिरकार सीकर का टॉप स्पोर्ट्स स्कूल मैट्रिक्स हाई स्कूल को ही क्यों कहा जाता है लेकिन इनके अलावा भी कुछ अन्य कारण है, जो Matrix High School को सीकर की टॉप स्पोर्ट्स अकैडमी का दर्जा देते हैं।
दरअसल समय-समय पर Matrix High School में स्पोर्ट्स से जुड़े इवेंट्स होते रहते हैं और उनमे बच्चे बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं। इतना ही नहीं हर वर्ष Matrix High School में तीन दिन के लिए स्पोर्ट्स मीट का भी आयोजन किया जाता है जिसे Annual Sports Meeting का नाम दिया जाता है। इसमें बच्चों के पेरेंट्स के साथ-साथ अन्य लोग भी आते हैं और छात्रों को अपने-अपने खेल में प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता (Matrix High School Sports) है।
इससे ना बच्चों का उत्साह बढ़ता है बल्कि वह आगे चलकर और अच्छा करते हैं। इसी के साथ ही Matrix High School के कई बच्चों का हर वर्ष राष्ट्रीय स्तर की सेना परीक्षा NDA में भी चयन होता है। अभी आये NDA-1 2023 के परिणामों में मैट्रिक्स हाई स्कूल के कुल 70 से भी अधिक बच्चों ने पास किया है। यह अपने आप में एक अलग ही उपलब्धि होती (MHS School Sikar Sports) है जो किसी स्कूल का नाम रोशन करने के लिए पर्याप्त होती है।
इसलिए आप चाहें तो आप भी अपने बच्चे को सीकर के किसी अन्य स्कूल में लगवा सकते हैं लेकिन यदि आपको बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उसका स्पोर्ट्स भी अच्छा चाहिए तो उसके लिए सीकर का सबसे बेस्ट स्कूल Matrix High School ही (Sports In Matrix High School) रहेगा। ऐसे में हम आपको यही सलाह देंगे कि आप अपने बच्चे का सीकर के सबसे बेस्ट स्कूल या फिर यूँ कहें कि सीकर के बेस्ट स्पोर्ट्स स्कूल जो कि मैट्रिक्स हाई स्कूल है, उसमे एडमिशन करवाएं।
इन्हें भी पढ़ें: