Posts

Top 10 Schools in Sikar | Review & Comparison 2024 | SCAS

जब हम बच्चे होते हैं तो हम सभी चीज़ों के लिए अपने माता-पिता की ओर ही देखते हैं और उनसे हमेशा बेस्ट देने की उम्मीद रखते हैं। फिर एक समय आता है जब हम माता-पिता की भूमिका में आ जाते हैं और उस समय हमारा यह कर्तव्य होता (Top 10 Schools in Sikar) है कि हम अपने बच्चों को सबसे बेस्ट (Sikar Top School) दें। तो अब यदि बच्चों को बेस्ट देने की बात आती है तो माता-पिता के लिए सबसे जरुरी चीज़ होती है अपने बच्चे को बेहतर से बेहतर शिक्षा दिलवाना और उसके लिए अपने यहाँ के सबसे बेस्ट स्कूल में प्रवेश दिलवाना।

तो यदि आप राजस्थान के सीकर शहर में रहते हैं और आर उन्हें सबसे बेस्ट से कम बेस्ट के क्रम में आपके सामने रखा जिसमें मैट्रिक्स हाई स्कूल का नाम सबसे ऊपर हैपके बच्चे स्कूल जाने लायक हो गए हैं या फिर अभी आप अपने बच्चों का स्कूल बदलने का सोच रहे (Sikar Top School List) हैं और इस दुविधा में हैं कि आपके बच्चे के लिए सीकर का कौन सा स्कूल सबसे बेस्ट रहेगा जहाँ उसे सबसे बेहतर शिक्षा मिलेगी तो अब आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, वह इसलिए क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको सीकर के बेस्ट स्कूलों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

सीकर के टॉप 10 स्कूल

वैसे तो हर शहर में कई तरह के स्कूल होते हैं और आज के समय में तो लगभग हर मोहल्ले में एक ना एक स्कूल खुल चुका है लेकिन यह मायने नहीं रखता (Sikar Top Schools) है। मायने यह रखता है कि उस स्कूल में शिक्षा का स्तर कैसा है, वहां के शिक्षक किस तरह से अपने विषय में पारंगत है और वे बच्चों को किस तरह से समझाते हैं, इसी के साथ उस स्कूल में शिक्षा के अलावा अन्य क्या-क्या गतिविधियाँ होती है।

पहले हम आपको सीकर की टॉप स्कूल के नाम बता देते (Sikar Best School) हैं और उसके बाद हम आपको यह बताएँगे कि क्यों ये स्कूल सीकर के सबसे बेस्ट स्कूलों में गिने जाते हैं। साथ ही इन स्कूलों में ऐसी क्या बात है जो सीकर में स्थित अन्य सैकड़ों स्कूलों में नहीं है। तो आइये जाने सीकर के टॉप 10 स्कूल कौन से (Sikar Top 10 School) हैं।

#1. मैट्रिक्स हाई स्कूल, सीकर (Matrix High School, Sikar)

सीकर की 10 टॉप स्कूल की लिस्ट में मैट्रिक्स हाई स्कूल का नाम पहले स्थान पर आता है। इसका कारण है यहाँ पढ़ा रही अनुभवी फैकल्टी और बच्चों के लिए शिक्षा प्राप्त करने का माहौल। इतना ही नहीं यहाँ पर उन बच्चों के लिए हॉस्टल की भी सुविधा है जो दूसरे शहर से सीकर शहर में पढ़ने के लिए आये हैं। ऐसे में यह सीकर का बेस्ट बोर्डिंग स्कूल भी कहा जा सकता है।

मैट्रिक्स हाई स्कूल में CBSE व RBSE दोनों तरह की सुविधा है। इसकी मुख्य शाखा सीकर के पिपराली रोड पर जाट कॉलोनी में पेट्रोल पंप के सामने स्थित है। इसी के साथ ही यहाँ पर बच्चों को क्लास छठी से ही तरह-तरह की कोचिंग देनी शुरू कर दी जाती है जिसे मैट्रिक्स प्री फाउंडेशन का नाम भी दिया गया है। यह छात्रों को भविष्य के इंजीनियर व डॉक्टर बनने के लिए तैयार करता है जो अपने आप में एक अद्भुत शिक्षा प्रणाली है।

#2. यूरो इंटरनेशनल स्कूल, सीकर (Euro International School, Sikar)

अब हम बात करते हैं सीकर के टॉप 10 स्कूल की सूची में आने वाले दूसरे स्कूल की जिसका नाम है यूरो इंटरनेशनल स्कूल। मैट्रिक्स स्कूल के बाद जिस स्कूल का नाम सीकर शहर में फेमस है वह यही यूरो स्कूल ही है। यहाँ पर केवल सीबीएसई की ही पढ़ाई करवाई जाती है और RBSE का कोई विकल्प नहीं है।

यूरो इंटरनेशनल स्कूल सीकर शहर के बजाज ग्राम सांवली में चांदपुरा चौराहे पर स्थित है। यहाँ पर बच्चों के लिए एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज में कई तरह के खेल खेलने की सुविधा है और साथ ही हॉस्टल की सुविधा भी यहाँ दी गयी है।

#3. प्रिंस स्कूल, सीकर (Prince School, Sikar)

सीकर के बेस्ट स्कूल की लिस्ट में प्रिंस स्कूल का नाम तीसरे स्थान पर आता है। कभी-कभार तो यह यूरो इंटरनेशनल स्कूल को पछाड़ कर दूसरे स्थान पर भी आ जाता है लेकिन मैट्रिक्स के बराबर पहुँचने में अभी प्रिंस स्कूल को बहुत मेहनत करने की जरुरत है।

मैट्रिक्स की तरह ही यहाँ पर भी बच्चों को फाउंडेशन प्रोग्राम के तहत IIT व नीट की तैयारी करवायी जाती है। इसी के साथ ही यहाँ पर आपको सीबीएसई, आरबीएसई व आईसीएसई तीनो तरह के विकल्प मिलते हैं।

#4. स्वामी केशवानंद स्कूल, सीकर (Swami Keshvanand School, Sikar)

स्वामी केशवानंद एक कान्वेंट स्कूल है जहाँ पर इंग्लिश मीडियम का विकल्प उपलब्ध है। यह सीकर के नेशनल हाईवे 52 पर भंधादर पर स्थित है। यह मैट्रिक्स, यूरो व प्रिंस स्कूल के बाद चौथे स्थान पर आता है। यहाँ पर भी शिक्षा का स्तर अच्छा होने के साथ साथ बच्चों के लिए सभी जरुरी सुविधाएँ उपलब्ध करवायी गयी है जैसे कि कैफेटेरिया, लाइब्रेरी, लैब, ट्रांसपोर्ट, हॉस्टल व मेस इत्यदि।

#5. डैफोडिल्स वर्ल्ड स्कूल, सीकर (Daffodils World School, Sikar)

Daffodils वर्ल्ड स्कूल सीकर का ऐसा स्कूल है जहाँ की फैसिलिटी तो टॉप क्लास की है जैसे कि बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास रूम, प्ले एरिया, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स इत्यादि लेकिन यहाँ फैकल्टी उतनी अनुभवी नहीं है जिस कारण यह सीकर के बेस्ट स्कूल की सूची में पांचवें स्थान पर खिसक जाता है। यह सीकर के बजाज नगर सांवली में जीवन नगर में स्थित है जहाँ पर सीबीएसई की पढ़ाई करवाई जाती है।

#6. संस्कार इंटरनेशनल स्कूल, सीकर (Sanskar International School, Sikar)

सीकर में स्थित संस्कार इंटरनेशनल स्कूल सीकर के टॉप स्कूल में से एक है जो कभी टॉप 5 में आ जाता है तो कभी खिसक कर छठे स्थान पर पहुँच जाता है। यह सीकर की नवलगढ़ रोड पर स्थित बहुत फेमस स्कूल है। यहाँ पर बच्चों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी सहित कई अन्य मापदंडों का ध्यान रखा जाता है।

#7. सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सीकर (Saint Mary Senior Secondary School, Sikar)

यह सीकर का मिशनरी स्कूल है जो कि लगभग हर शहर में होता है। मिशनरी स्कूल होने के कारण यहाँ के नियम बहुत ज्यादा सख्त है जिस कारण बहुत बार ऐसा देखने में आता है कि बच्चे अपने टीचर से बात करने में झिझकते हैं और इस कारण उनके डाउट सोल्व नहीं हो पाते हैं। यह स्कूल सीकर के सर्किट हाउस के पास स्थित है।

#8. भारतीय पब्लिक स्कूल, सीकर (Bhartiya Public School, Sikar)

भारतीय पब्लिक स्कूल किसी समय में सीकर के टॉप 5 स्कूल में आया करता था किन्तु आज के समय में यह टॉप 10 में आठवें नंबर पर खिसक गया है। यह सीकर के जयपुर बीकानेर हाईवे पर सांवली चौक के पास स्थित है जहाँ पर सीबीएसई की पढ़ाई करवाई जाती है।

#9. जवाहर नवोदय विद्यालय, सीकर (Jawahar Navodya Vidyalaya, Sikar)

यह नवोदय विद्यालय समिति के अंतर्गत आने वाला स्कूल है जिसका पूरा नाम प्रधानमंत्री श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय है। यह सीकर के पाटन गाँव में स्थित है जो टॉप 10 स्कूल इन सीकर की लिस्ट में नौवें स्थान पर आता है।

#10. केंद्रीय विद्यालय, सीकर (Kendriya Vidyalaya, Sikar)

केंद्रीय विद्यालय को हम शोर्ट फॉर्म में केवीएस स्कूल भी कह देते हैं। यह सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल है जो सीकर शहर के नेशनल हाईवे नंबर 11 पर सबलपुरा में स्थित है।

सीकर में बेस्ट स्कूल चुनने से पहले क्या देखें?

अब आपके मन में रह-रह कर यह प्रश्न उठ रहा होगा कि आखिरकार किन मापदंडों के आधार पर हमने सीकर में स्थित (Sikar Top Schools Skills) सैकड़ों स्कूलों में से इन्हीं 10 स्कूलों को चुना और उन्हें इस तरह के क्रम में रखा कि जिसमें मैट्रिक्स हाई स्कूल का नाम सबसे ऊपर है। इसी के साथ उसके बाद के कुछ स्कूल जैसे कि यूरो इंटरनेशनल या प्रिंस स्कूल में भी ऐसा क्या है, जो बाकि अन्य स्कूलों में नहीं है।

तो इसके लिए आपको अपने आप से कुछ प्रश्न पूछने चाहिए कि किसी भी स्कूल में जिसे आप अपने बच्चे के लिए बेस्ट मानते हैं, उसमे क्या-कुछ देखना चाहते हैं। आज हम इसी के बारे में ही आपको समझायेंगे और आपको बताएँगे कि क्यों ऊपर बताये गए सभी 10 स्कूल इन सभी मापदंडों पर खरे उतरते (Sikar Best School) हैं।

  • शिक्षा का स्तर

स्कूल में जो चीज़ सबसे पहले देखी जाती है वह यह है कि वहां शिक्षा का स्तर कैसा है अर्थात वहां के शिक्षकों के द्वारा किस तरह से पढ़ाया जाता है, छात्रों को किस रूप में समझाया जाता है, क्लासरूम कैसे हैं, वहां का वेंटिलेशन कैसा है, एग्जाम का पैटर्न क्या है, पेरेंट्स मीटिंग कब होती है इत्यादि।

  • शिक्षक का व्यवहार

शिक्षा के स्तर के साथ-साथ यह जानना भी जरुरी है कि उस स्कूल के शिक्षकों का स्टाफ कैसा है और उनका व्यवहार किस तरह का है। यदि शिक्षक का व्यवहार ही ठीक नहीं है तो वह चाहे पढ़ाने में कितना ही अच्छा क्यों ना हो, बच्चा उससे अपने डाउट पूछने में या उससे बात करने में हिचकिचाएगा जो कि आपके बच्चे के लिए बिलकुल भी सही नहीं है।

  • एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज

आज के समय में बच्चों को केवल शिक्षा ही नहीं बल्कि शारीरिक व मानसिक विकास के लिए उसका एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज में भाग लेना भी जरुरी होता है जो खेल, पेंटिंग, म्यूजिक, नाटक इत्यादि किसी में भी हो सकता है। तो जिस भी स्कूल में आप अपने बच्चे का प्रवेश दिलवाना चाह रहे हैं वहां किस-किस तरह की एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज पर बल दिया जाता है, यह देखना भी जरुरी है।

  • सुरक्षा

आये दिन हम समाचार में सुनते हैं कि फलाना स्कूल में टीचर ने बच्चों का यौन शोषण किया तो कभी स्कूल बस ड्राईवर या कंडक्टर ने तो कभी स्कूल के अन्य किसी स्टाफ ने। ऐसे में जिस स्कूल में आप बच्चों का दाखिला करवा रहे हैं, वहां आपके बच्चे की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किन-किन मापदंडों का पालन किया जाता है, यह भी देखें।

  • स्कूल का माहौल

ऊपर बताई गयी सभी बातों को परखने के बाद आप यह भी देखें कि उस स्कूल का माहौल कैसा है। अब यदि वह स्कूल गुंडागर्दी में या नेगेटिव चीज़ों के कारण आपके शहर के समाचारों में बना रहता है तो कोई भी माता-पिता अपने बच्चे को उस स्कूल में नहीं भेजना चाहेंगे। वह इसलिए क्योंकि इसका असर आपके बच्चे पर भी पड़ेगा।

सीकर में सबसे बढ़िया स्कूल कौन सा है?

ऊपर आपने पढ़ा कि यदि सीकर में सबसे बेस्ट स्कूलों की बात की जाये तो उसमे मैट्रिक्स हाई स्कूल का नाम सबसे ऊपर आता है जो पिछले कुछ वर्षों से टॉप पर ही बना हुआ (Which one is Sikar Best School) है लेकिन ऐसा क्यों? तो इसका जवाब है, ऊपर जो हमने बेस्ट स्कूल चुनने के पैमाने बताये हैं, उनमे मैट्रिक्स हाई स्कूल सभी में खरा उतरता है, फिर चाहे वह शिक्षा का स्तर हो या वहां का स्टाफ।

इसी का असर है कि मैट्रिक्स हाई स्कूल (Matrix High School) के छात्रों ने पूरे राजस्थान राज्य में प्रथम स्थान तक हासिल किया है जैसे कि बारहवीं कक्षा के अमन नेहरा को ले लीजिये या दसवीं कक्षा की सृष्टि को जिसका दूसरा स्थान आया है। वहीं यदि हम स्कूल में एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज की बात करें तो वहां पर 20 से भी अधिक खेलों का आयोजन किया जाता है। इस तरह से आपके बच्चे के पास अपनी पसंद के खेल को चुनने की आजादी होती है जिसमे वह आगे चल कर देशभर में अपना नाम कमा सकता है।

मैट्रिक्स हाई स्कूल ही क्यों?

  • इस स्कूल में आपको CBSE व RBSE दोनों बोर्ड ही मिल जाएगी। ऐसे में आप अपने बच्चों का Matrix High School में एडमिशन किसी भी बोर्ड में करवा सकते (Why Matrix High School is Best?) हैं।
  • इसे सीकर के टॉप सीबीएसई स्कूल में भी गिना जाता है। यहाँ के बच्चों ने ना केवल सीबीएसई बोर्ड में टॉप किया है बल्कि उन्होंने कई राज्य व नेशनल स्तर की प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में भी अपना बेस्ट प्रदर्शन किया है।
  • यहाँ के शिक्षकों की बात करे तो वह बहुत ही ज्यादा उन्नत व अपने विषय में पारंगत है। इनमे से अधिकांश तो देश के शीर्ष शिक्षण संस्थानों से पढ़े हुए हैं।
  • किसी भी बच्चे के सर्वांगीण विकास के लिए उसका पढ़ाई के साथ-साथ स्पोर्ट्स में भाग लेना भी जरुरी होता है। ऐसे में मैट्रिक्स हाई स्कूल में बच्चों की रुचि के हिसाब से लगभग सभी तरह के स्पोर्ट्स की सुविधा उपलब्ध है।
  • यहाँ पर स्पोर्ट्स के साथ-साथ एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज के रूप में आपका बच्चा म्यूजिक, डांस, पेंटिंग, ड्रामा इत्यादि में भी भाग ले सकता है और अपनी प्रतिभा को निखारने का काम कर सकता है।
  • मैट्रिक्स हाई स्कूल के लिए आपके बच्चे की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है और इसके लिए उनको लाने ले जाने के लिए प्रशिक्षित लोगों को ही काम पर रखा जाता है। इसी के साथ ही स्कूल के अंदर व बाहर काम करने वाले हर तरह के स्टाफ की पूरी जानकारी हासिल करने के बाद ही उन्हें नौकरी पर रखा जाता है।
  • स्कूल में साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाता है और इस मामले में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाती है।
  • समय-समय पर बच्चों के पेरेंट्स के साथ मीटिंग करना और उन्हें अपडेट देते रहना ताकि बच्चा सही दिशा में आगे बढ़ सके, यह भी मैट्रिक्स हाई स्कूल अच्छे से करता है।

इसके अलावा भी मैट्रिक्स हाई स्कूल कई अन्य तरह की सुविधाएँ देता है जो इसे बाकि स्कूलों से बेहतर बनाता है और सीकर के टॉप स्कूलों की लिस्ट में सबसे ऊपर ला कर खड़ा करता है। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप मैट्रिक्स हाई स्कूल की वेबसाइट पर भी जा सकते हैं। तो आशा है कि आप अपने बच्चे को सीकर के सबसे बेस्ट स्कूल में ही डालेंगे ताकि उसका भविष्य उज्जवल बन सके।

सीकर के बेस्ट प्राइमरी स्कूल

अब यदि आप सीकर में अपने बच्चे के लिए बेस्ट प्राइमरी स्कूल के बारे में जानना चाह रहे हैं तो उसमे भी कुछ गिने चुने स्कूल ही टॉप पर आते हैं। इसमें भी मैट्रिक्स हाई स्कूल ही टॉप पर बना हुआ (Sikar Best Primary School) है और उसके बाद प्रिंस स्कूल का नंबर आता है। तो आइये जाने सीकर के टॉप 5 प्राइमरी स्कूल की सूची।

  1. मैट्रिक्स हाई स्कूल
  2. यूरो इंटरनेशनल स्कूल
  3. डैफोडिल्स वर्ल्ड स्कूल
  4. प्रिंस स्कूल
  5. संस्कार स्कूल

इसके बाद के कुछ प्राइमरी स्कूल भी तेजी के साथ उभर रहे हैं जिनमे फ्लोरिटो व लोटस वैली स्कूल प्रमुख है। हालाँकि इसमें लोटस वैली स्कूल प्रिंस स्कूल की ही एक शाखा है जो बच्चों को प्राइमरी में एडमिशन देती है। यह मुख्य रूप से छोटे बच्चों के लिए ही डिजाईन किया गया है जहाँ आप अपने बच्चों को पढ़ा सकते हैं।

सीकर के बेस्ट हाई स्कूल 

अब यदि आपके बच्चे पांचवीं या उससे ऊपर की कक्षा में हैं और आप उनके लिए सीकर में स्थित बेस्ट हाई स्कूल के बारे में जानना चाह रहे हैं तो उसमे सैंट मैरी स्कूल का नाम भी जुड़ जाता (Sikar Best High School) है। आइये जाने सीकर के टॉप हाई स्कूल की लिस्ट।

  1. मैट्रिक्स हाई स्कूल
  2. सैंट मैरी स्कूल
  3. यूरो इंटरनेशनल स्कूल
  4. प्रिंस स्कूल
  5. चैतन्य स्कूल

निष्कर्ष

इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आप यह जान पाने में सक्षम हुए हैं कि सीकर की टॉप स्कूल (Sikar top school) कौन-कौन से हैं जहाँ आप अपने बच्चों को पढ़ने के लिए भेज सकते हैं और उनका भविष्य उज्जवल बना सकते हैं। तो आप अपने बच्चे को सीकर के किस स्कूल में भेज रहे हैं और क्यों? नीचे कमेंट करके हमें अवश्य बताइयेगा। साथ ही यदि आपको इस बारे में कोई भी शंका है तो आप नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें: