Posts

Sikar Best Sports School | सीकर के बेस्ट स्पोर्ट्स स्कूल | SCAS

बहुत से लोगों के मन में यह प्रश्न है कि सीकर का कौन सा स्कूल पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों की शारीरिक गतिविधियों पर भी ध्यान देता है अर्थात वह स्कूल स्पोर्ट्स में कैसा (Sikar Best Sports School) है। अब आज के समय में हर बच्चे के माता-पिता केवल उसकी पढ़ाई पर ही पूरा ध्यान देने की बजाये उसके स्पोर्ट्स को भी उतना ही महत्व देते हैं। वह इसलिए क्योंकि यदि बच्चा पढ़ाई में चाहे अच्छा भी हुआ लेकिन स्पोर्ट्स नहीं खेला तो उसका शारीरिक व मानसिक विकास अच्छे से नहीं हो पाता (Best School Sports) है।

ऐसे में यदि आप सीकर शहर में या उसके आसपास के किसी जिले या क्षेत्र में रहते हैं और अपने बच्चे के लिए सीकर के बेस्ट स्पोर्ट्स स्कूल के बारे में जानकारी लेना चाह रहे (Sikar Sports Academy) हैं तो आज का हमारा यह लेख इसी विषय को ही ध्यान में रखकर लिखा गया है। आज के इस लेख को पढ़ कर आपको यह भलीभांति पता चल (NK Sports Sikar) जाएगा कि कौन सा स्कूल सीकर का बेस्ट स्पोर्ट्स स्कूल है।

सीकर के टॉप 10 स्पोर्ट्स स्कूल

अब स्पोर्ट्स स्कूल को हम स्पोर्ट्स अकैडमी के नाम से भी जानते हैं। तो ऐसे में इन्हें हम सीकर की बेस्ट स्पोर्ट्स अकैडमी (Sikar Ki Best Sports Academy) भी कह सकते हैं। अब सीकर में तो सैकड़ों स्कूल हैं और उन स्कूलों में स्पोर्ट्स की भी सुविधा दी गयी होगी। ऐसे में आप उन्हें देखकर सोच में पड़ जाएंगे कि कौन सा स्कूल सीकर का टॉप स्पोर्ट्स स्कूल (Sikar Best Sports School) होगा। ऐसे में हम आपके सामने सीकर के टॉप 10 स्पोर्ट्स स्कूल की लिस्ट रखेंगे।

किसी भी स्कूल की पहचान उसकी शिक्षा नीति के साथ-साथ उसमे स्पोर्ट्स को लेकर किस तरह की फैसिलिटी या सुविधाएँ दी गयी (Top 10 Sikar Sports Academy) है, उससे भी होती है। इसमें कई तरह की चीजें आती है जैसे कि:

  • उस स्कूल में कितने तरह के स्पोर्ट्स की फैसिलिटी है?
  • स्कूल में बच्चों के लिए स्पोर्ट्स को कितनी प्राथमिकता दी जाती है?
  • स्पोर्ट्स खेलने के लिए बच्चों को कितना समय दिया जाता है?
  • स्पोर्ट्स के साथ-साथ बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए अलग से क्या-क्या सुविधाएँ हैं?
  • क्या अलग-अलग स्पोर्ट्स को खेलने के लिए अलग-अलग प्ले ग्राउंड की व्यवस्था की गयी है?
  • क्या उन स्पोर्ट्स के लिए एक अलग से कोच की भी व्यवस्था की गयी है?
  • उस स्कूल में स्पोर्ट्स से जुड़े अलग से भी कोई इवेंट होते हैं?

अब इसी तरह के कई प्रश्न आपके दिमाग में चल रहे होंगे और आप जानना चाहते होंगे कि आखिरकार कौन सा स्कूल सीकर की टॉप स्पोर्ट्स अकैडमी (Sikar Top Sports Academy) है या फिर इसमें कितनी तरह के स्कूल आते हैं जो सीकर में स्पोर्ट्स की अच्छी सुविधा देते हैं।

ऐसे में आज हम आपके सामने सीकर के कुछ ऐसे स्कूलों की लिस्ट रखने जा रहे हैं जो सीकर में बेस्ट स्पोर्ट्स अकैडमी के नाम से जाने जाते हैं। इसमें सबसे पहले सीकर की टॉप स्पोर्ट्स अकादमी का नाम होगा और फिर क्रमानुसार जो स्कूल इस लिस्ट में आते हैं, उनके नाम आते चले जाएंगे।

  1. मैट्रिक्स हाई स्कूल, सीकर (Matrix High School, Sikar)
  2. स्वामी केशवानंद स्कूल, सीकर (Swami Keshvanand School, Sikar)
  3. मोडी स्कूल, सीकर (Mody School, Sikar)
  4. प्रिंस स्कूल, सीकर (Prince School, Sikar)
  5. यूरो इंटरनेशनल स्कूल, सीकर (Euro International School, Sikar)
  6. डैफोडिल्स वर्ल्ड स्कूल, सीकर (Daffodils World School, Sikar)
  7. सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सीकर (Saint Mary Senior Secondary School, Sikar)
  8. संस्कार इंटरनेशनल स्कूल, सीकर (Sanskar International School, Sikar)
  9. श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, सीकर (Sri Chaitanya Techno School, Sikar)
  10. भारतीय पब्लिक स्कूल, सीकर (Bhartiya Public School, Sikar)

वैसे तो सीकर में कई तरह के स्कूल हैं और उनमे तरह-तरह की सुविधाएँ दी गयी है किन्तु ऊपर जो स्पोर्ट्स स्कूल की सूची हमने आपकी दी है, वे सीकर के बेस्ट स्पोर्टस स्कूलों में से एक है। इसमें भी मैट्रिक्स हाई स्कूल सीकर का बेस्ट स्पोर्ट्स स्कूल है और उसके बाद केशवानंद स्कूल की सुविधाएँ आती है।

अब सीकर में यही स्पोर्ट्स स्कूल सबसे बेस्ट क्यों है और इसमें भी मैट्रिक्स, केशवानंद, मोडी व प्रिंस ही टॉप पर क्यों बने हुए हैं, इसको लेकर भी हमने अपनी रिसर्च की है। आइये जाने उसके बारे में भी ताकि आप बेहतर तरीके से इसे समझ सकें।

सीकर के स्पोर्ट्स स्कूल में क्या देखें?

अब यदि आप यह सोच कर चिंता में हैं कि आखिरकार हमने क्या सोच कर सीकर के टॉप स्पोर्ट्स स्कूल की यह लिस्ट बनायी है और इन स्कूलों में ऐसा क्या ख़ास (Best School Sports In Sikar) है जो बाकि स्कूलों में नहीं है या कम है तो वह भी हम आपको बता देते हैं। दरअसल ऊपर कुछ प्रश्न हमने रखे थे जो आपके दिमाग में चल रहे होंगे। ऐसे में हम उन प्रश्नों की सहायता से ही आपको यह बताने का प्रयास करेंगे कि किस तरह के स्कूल को बेस्ट स्पोर्ट्स स्कूल इन सीकर कहा जा सकता है।

  • स्पोर्ट्स की उचित संख्या

अब यदि आप अपने बच्चे को किसी ऐसे स्कूल में भेज रहे हैं जहाँ कुछ चुनिंदा स्पोर्ट्स की तो बहुत अच्छी और हाई क्लास फैसिलिटी है लेकिन बाकि स्पोर्ट्स नदारद है तो ऐसा कैसे ही चल पायेगा। आज के समय में जब भिन्न-भिन्न तरह के स्पोर्ट्स में लोग अपने देश व राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं तो बच्चे भी उन्हें देखकर और अपनी रुचि के अनुसार आगे बढ़ते हैं।

अब ज्यादातर स्कूलों में क्रिकेट, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल व ज्यादा से ज्यादा बैडमिंटन और फुटबॉल की ही सुविधा होती है जबकि अन्य स्पोर्ट्स पर ध्यान ही नहीं दिया जाता है। किन्तु क्या पता आपके बच्चे को हैंडबॉल, टेबल टेनिस, कबड्डी, कुश्ती इत्यादि खेल खेलने में रुचि हो। तो इसमें हमने मैट्रिक्स हाई स्कूल को टॉप पर इसलिए रखा क्योंकि वहां बच्चों की रुचि और सुविधा को ध्यान में रखते हुए लगभग हर तरह के खेल को खेलने की सुविधा (MHS Sikar Sports) है।

इसके बाद स्वामी केशवानंद स्कूल में उन खेलों को खेलने की सुविधा है। अब किसी स्कूल में किसी तरह के खेल है तो किसी में अलग तरह के खेल। हालाँकि मैट्रिक्स हाई स्कूल में छोटे से लेकर बड़े हर तरह के खेल को खेलने की सुविधा दी गयी है जो कि 16 से ज्यादा है। साथ ही मोडी स्कूल ने भी इसमें बहुत अच्छा काम किया है और वहां भी ज्यादा से ज्यादा स्पोर्ट्स को जोड़ने का काम किया जा रहा है।

  • खेल खेलने के लिए प्लेग्राउंड की व्यवस्था

अब स्कूल यह तो बता देता है कि उनके यहाँ इतनी तरह के खेल खिलाये जाते हैं और इसी के नाम पर माता-पिता अपने बच्चों को वहां भेज देते हैं। किन्तु जब आपके बच्चे वहां जाते हैं तो पता चलता है कि उसकी रुचि का जो खेल बताया गया था, उसके लिए अलग से प्ले ग्राउंड या खेलने की जगह ही नहीं है। ऐसे में वह चाह कर भी उस खेल को अच्छे से नहीं खेल पाता है या सीख पाता है।

अब यदि स्पोर्ट्स के लिए अलग से प्लेग्राउंड या मैदान की व्यवस्था ही नहीं होगी तो उस खेल को खेलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में हम स्पोर्ट्स प्लेग्राउंड की बात करें तो उसमे भी मैट्रिक्स हाई स्कूल (MHS Sikar Sports) के द्वारा सभी 16 खेलों के लिए अलग से प्लेग्राउंड की व्यवस्था की गयी है। इसके अलावा प्रिंस अकैडमी के पास भी ज्यादा क्षेत्रफल होने के कारण वहां भी अलग-अलग प्लेग्राउंड की व्यवस्था की गयी है। इसके बाद इस सूची में चैतन्य स्कूल का नंबर आता है जहाँ अच्छे प्लेग्राउंड उपलब्ध हैं।

  • अच्छे से गाइड करने के लिए प्रशिक्षित कोच

चलो मान लीजिये कि आपके बच्चे को स्कूल में खेल खेलने को मिल गया और उसके लिए अलग से प्लेग्राउंड भी बना हुआ है लेकिन अब यदि स्कूल के द्वारा गाइड करने के लिए कोच ही नहीं रखा गया है तो बच्चा सीखेगा किस से और अपनी गलतियों में सुधार कैसे लायेगा। साथ ही यदि कोच है भी लेकिन उस पर एक से अधिक खेलों की जिम्मेदारी है तो भी वह बच्चों को किसी एक खेल में प्रॉपर टाइम नहीं दे पायेगा। इसी के साथ ही यदि कोच अच्छे स्तर का नहीं है तो भी काम बिगड़ जाएगा।

किसी भी क्षेत्र में फिर चाहे वह पढ़ाई हो या स्पोर्ट्स, यदि हमें हमारे शिक्षक या कोच ही अच्छे नहीं मिलते हैं तो हम उतनी तेज गति से आगे नहीं बढ़ सकते हैं जितना की बढ़ना चाहिए। अब इसमें भी मैट्रिक्स हाई स्कूल के द्वारा राष्ट्रीय स्तर के कोच रखे गए हैं जो उन्हें हर तरह से गाइड करने में सक्षम होते हैं। यूरो स्कूल के कोच भी बहुत अच्छे हैं जिन्होंने राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाया है। इसके बाद संस्कार स्कूल का नाम आता है जहाँ के कुछ कोच राष्ट्रीय स्तर के हैं।

  • स्पोर्ट्स खेलने के लिए प्रॉपर टाइम

अब क्या होता है कि स्कूल में स्पोर्ट्स को लेकर सभी तरह की फैसिलिटी तो है लेकिन स्कूल उसके लिए प्रॉपर टाइम नहीं देता है तो बच्चा चाह कर भी सही से नहीं खेल पायेगा। अब कुछ स्कूल तो इसके लिए बस आधे घंटे का ही समय देते हैं तो कुछ कहते हैं कि स्कूल खत्म होने के बाद खेल लो। अब बच्चे को स्पोर्ट्स खेलने के लिए आधे घंटे का ही टाइम मिलेगा तो इतना टाइम तो उसे फॉर्म में आने में ही लग जाता है। फिर जैसे ही वह फॉर्म में आता है और अच्छा खेलने लगता है तो स्पोर्ट्स पीरियड खत्म हो जाता है।

मैट्रिक्स हाई स्कूल ने बच्चों की इसी दुविधा को समझा और इसके लिए एक उपाय निकाला। इसके लिए मैट्रिक्स हाई स्कूल में बच्चों को रोजाना स्पोर्ट्स का एक पीरियड देने की बजाये दो दिन में एक बार उसके लिए दो पीरियड इकट्ठे दिए जाते हैं और वो भी 40-40 मिनट के। इस तरह से आपके बच्चे को हर दो दिन में लगातार 80 मिनट स्पोर्ट्स खेलने को मिल जाता है।

अब बच्चे को एक साथ इतना समय मिल रहा है तो वह ना केवल वॉर्म अप कर पायेगा बल्कि फॉर्म में आकर अच्छे से खेल पायेगा। इसी के साथ ही वह आखिर में कुछ देर आराम करके कक्षा अटेंड करने जा सकता है जो उसे थकने नहीं देगा। यही कारण है कि हमने मैट्रिक्स हाई स्कूल को सीकर के टॉप स्पोर्ट्स स्कूल की लिस्ट में पहले स्थान पर रखा है।

  • स्पोर्ट्स इवेंट्स का होते रहना

बच्चे स्पोर्ट्स में कैसा कर रहे हैं या फिर उनके द्वारा जो कुछ भी सीखा जा रहा है, उसका प्रदर्शन करने के लिए इवेंट्स या स्पोर्ट्स मीट होती है या नहीं, यह भी हर स्कूल को परखने के लिए मायने रखता है। दरअसल स्पोर्ट्स से जुड़े इवेंट्स या मीट होते रहने से बच्चे के उत्साह में वृद्धि देखने को मिलती है तथा वह बेहतर प्रदर्शन कर पाता है। यह उसके आगे चल कर जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में जाने के लिए भी बहुत काम आता है।

अच्छी बात यह है कि ऊपर हमने आपको जो स्पोर्ट्स स्कूल की लिस्ट दी है उनमे से प्रत्येक स्कूल के द्वारा ऐसी स्पोर्ट्स मीट या इवेंट का आयोजन किया जाता है लेकिन उसमे मैट्रिक्स व प्रिंस स्कूल के द्वारा इस पर विशेष ध्यान दिया जाता है। उन दोनों के द्वारा ही वर्षभर में कई स्पोर्ट्स मीट आयोजित की जाती है और इसके साथ ही साल का एक बड़ा स्पोर्ट्स इवेंट आयोजित किया जाता है। इसके साथ ही केशवानंद व यूरो स्कूल में रह रह कर स्पोर्ट्स इवेंट के आयोजन होते रहते हैं।

सीकर के बेस्ट स्पोर्ट्स स्कूल की फैसिलिटी

ऊपर हमने कई तरह के मापदंडों के आधार पर सीकर के टॉप 10 स्पोर्ट्स स्कूल के बीच में तुलनात्मक अध्ययन किया है और उनके बारे में बताया है। किन्तु इसी के साथ ही हमने मैट्रिक्स हाई स्कूल को सीकर का बेस्ट स्पोर्ट्स स्कूल बताया है लेकिन ऐसा क्यों? दरअसल इसके पीछे एक नहीं बल्कि कई तरह के कारण (Sikar Best Sports School Facilities) है। इसका सबसे पहला और प्रमुख कारण है, वह यह है कि मैट्रिक्स हाई स्कूल में केवल चुनिंदा खेल खेलने की सुविधा नहीं है बल्कि वहां पर ऐसे खेल भी खिलाये जाते हैं जिसकी सुविधा अधिकतर स्कूल में नहीं होती है।

अब आप इसमें लॉन टेनिस ले सकते हैं तो एथलेटिक्स भी। अब भारत के ही शीर्ष खिलाड़ी नीरज चौपड़ा ने भाला फेंक में गोल्ड हासिल कर पूरे देश का नाम रोशन किया है तो वे एथलेटिक्स में ही है। इतना ही नहीं, मैट्रिक्स में जो भी खेल खिलाये जाते हैं, उनके लिए अलग से प्ले ग्राउंड और कोच की भी सुविधा है। अब जो कोच है, उन्हें भी यूँ ही नहीं लिया गया है बल्कि वे अपने खेल में अच्छी तरह से प्रशिक्षित है और राजकीय या राष्ट्रीय स्तर पर खेल भी चुके हैं।

ज्यादातर स्कूल में हम देखते हैं कि वहां केवल पुरुष कोच की ही व्यवस्था होती है। ऐसे में जो छात्राएं होती है, वे खेल खेलने से हिचकिचाती है। मैट्रिक्स स्कूल की यह बात हमें बहुत ही अच्छी लगी क्योंकि वहां पर महिला कोच को भी रखा गया है जिनमें पिंकी और प्रेरणा मैम का नाम बहुत फेमस है। ऐसे ही कई और भी कारण है जिस कारण हमने इस लिस्ट में मैट्रिक्स स्कूल को टॉप पर रखा है।

NK सीकर स्पोर्ट्स

बहुत से लोग NK स्पोर्ट्स को सीकर की स्पोर्ट्स अकैडमी समझ लेते हैं लेकिन ऐसा नहीं है। दरअसल यह सीकर में स्थित स्पोर्ट्स के समान की बहुत बड़ी दुकान है जो बजाज रोड पर स्थित (NK Sports Sikar) है। ऐसे में यदि आपको स्पोर्ट्स से जुड़ा कोई सामान खरीदना है तो आप सीकर की इस प्रसिद्ध दुकान NK स्पोर्ट्स पर जा सकते हैं। यहाँ पर आपको एक से बढ़कर एक स्पोर्ट्स का सामान और वो भी सही दाम में मिल जाएगा।

निष्कर्ष

इस तरह से आपने इस लेख को पढ़ कर यह जाना कि सीकर की टॉप स्पोर्ट्स अकैडमी कौन-कौन सी (Best Sports Academy In Sikar) है ताकि आप अपने बच्चे को सीकर के बेस्ट स्कूल में एडमिशन दिलवा पाएं। तो इसमें मैट्रिक्स हाई स्कूल (Matrix High School Sikar Sports) का नाम इसलिए सबसे ऊपर आता है क्योंकि वहां ना केवल सभी तरह के स्पोर्ट्स की सुविधा दी गयी है बल्कि उसी के साथ ही उनके लिए अलग से प्ले ग्राउंड व कोच भी उपलब्ध हैं।

कोच को लेने में भी किसी तरह की कोताही नहीं बरती गयी है बल्कि वे राष्ट्रीय व राज्य स्तर के कोच हैं जो बच्चों को उसी तरह ट्रेन कर सकते हैं। इसी के साथ ही वहां बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक साथ दो स्पोर्ट्स पीरियड लगाये जाते हैं ताकि बच्चा आराम से वॉर्म अप करके फॉर्म में आ सके। इसके बाद केशवानंद स्कूल में यह हर तरह की सुविधा दी गयी (Sikar Sports Academy) है लेकिन वहां एक ही स्पोर्ट्स पीरियड मिलता है जिस कारण वह इस सूची में दूसरे स्थान पर आता है।

इसके बाद मोडी, प्रिंस व यूरो स्कूल में यह सुविधाएँ दी गयी है लेकिन वहां मैट्रिक्स हाई स्कूल के मुकाबले कम स्पोर्ट्स है और जितने भी स्पोर्ट्स है, उनमे से हर किसी के लिए अलग से प्लेग्राउंड या कोच की व्यवस्था नहीं है। हालाँकि वे सीकर के अन्य स्पोर्ट्स स्कूल की तुलना में अच्छी सुविधाएँ प्रदान करते हैं जिस कारण वे सीकर के टॉप 10 स्पोर्ट्स स्कूलों में से एक हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

Matrix High School Sports | मैट्रिक्स हाई स्कूल स्पोर्ट्स | SCAS

अब वह समय गया जब माता-पिता बच्चों पर केवल पढ़ाई करने का ही दबाव बनाया करते (Matrix High School Sports) थे और उनसे हमेशा यही आशा करते थे कि उनका बच्चा अपनी क्लास में फर्स्ट आये और पूरे मोहल्ले में उनका नाम रोशन करे। अब के माता-पिता थोड़े समझदार हो गए (Sports In Matrix High School) हैं और वे अपने बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ स्पोर्ट्स में भी डलवाना चाहते हैं।

इससे होता क्या है कि बच्चे का स्वास्थ्य तो अच्छा रहता ही है और साथ के साथ उसका शारीरिक व मानसिक विकास भी अच्छे से होता है। इतना ही नहीं स्पोर्ट्स में बच्चा अच्छा कर जाए तो वह मोहल्ले में तो क्या बल्कि राज्य, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने माता-पिता का नाम रोशन करता (Sikar Sports Academy) है। ऐसे में यदि आप सीकर में रहते हैं और सीकर शहर के बेस्ट स्पोर्ट्स स्कूल का नाम जानना चाहते हैं जहाँ आपके बच्चे को कई तरह के स्पोर्ट्स में खेलने का विकल्प मिले तो वह केवल मैट्रिक्स हाई स्कूल ही है।

वैसे तो सीकर में कई तरह के स्कूल हैं जहाँ पर तरह-तरह के स्पोर्ट्स खेले जाते हैं किन्तु सीकर की बेस्ट स्पोर्ट्स अकादमी होने का दर्जा Matrix High School के ही नाम (Best Sports Academy In Sikar) है। यही कारण है कि Matrix High School में पढ़े बच्चे राज्य ही नहीं बल्कि पूरे देश के विभिन्न गेम्स में अपना नाम रोशन करवा रहे हैं। आज हम आपको मैट्रिक्स हाई स्कूल के स्पोर्ट्स के बारे में ही अच्छे से जानकारी देने वाले हैं।

मैट्रिक्स हाई स्कूल स्पोर्ट्स

अब किसी बच्चे को बास्केटबॉल खेलना ज्यादा पसंद होता है तो कोई टेबल टेनिस में अपना हुनर अच्छे से दिखा सकता है। कोई एथलेटिक्स में अच्छा खेल सकता है तो किसी की रुचि क्रिकेट में होती है। किन्तु तब क्या हो जब आपका बच्चा किसी ऐसे स्कूल में पढ़ रहा (Sports School In Sikar) हो जहाँ उसकी रुचि का खेल ही ना हो। ऐसे में उसे मन मारकर कोई अन्य खेल खेलना होगा जिसमे वह अपना हुनर अच्छे से नहीं दिखा पायेगा।

अब यह समस्या Matrix High School के साथ बिल्कुल भी नहीं है। यहाँ ना केवल आपके बच्चे की रुचि के अनुसार लगभग हर खेल उपलब्ध हैं बल्कि मैट्रिक्स हाई स्कूल ने उनके लिए अलग से प्ले ग्राउंड तक उपलब्ध करवाया है। इसके साथ ही हर छोटे से लेकर बड़े खेल के लिए कोच भी है जो बच्चों को अच्छे से गाइड करते हैं। अब आपके बच्चे को इससे ज्यादा और क्या ही चाहिए कि उसे अपने रुचि के खेल के अनुसार अलग से प्ले ग्राउंड, कोच इत्यादि सभी तरह की सुविधाएँ (Sikar Best Sports Academy) मिले।

ऐसे में आज हम एक-एक करके मैट्रिक्स हाई स्कूल के सभी तरह के स्पोर्ट्स के बारे में आपको जानकारी देने जा रहे हैं और आपको यह बताने जा रहे हैं कि फलाना स्पोर्ट्स के लिए Matrix High School में किस तरह की सुविधा है। इसी से ही आपको पता चल पायेगा कि आखिरकार क्यों Matrix High School ही सीकर का बेस्ट स्पोर्ट्स स्कूल या सीकर की बेस्ट स्पोर्ट्स अकैडमी (Matrix High School Sports) है।

1. बास्केटबॉल (Basketball)

भारत में चाहे बास्केटबॉल इतना प्रसिद्ध ना हो लेकिन विदेशों में यह बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है। अब धीरे-धीरे भारतीय भी इस खेल में अपना नाम कमाने लगे हैं। इसी को देखते हुए ही Matrix High School में भी एक फुल साइज़ बास्केटबॉल की सुविधा दी गयी है। साथ ही बच्चों को ट्रेनिंग देने और सिखाने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कोच रखे गए हैं। वर्तमान समय में बास्केटबॉल कोच का नाम सिद्धार्थ सर है।

2. फुटबॉल (Football)

अब जिस तरह से भारत देश में क्रिकेट का क्रेज है, उसी तरह से पूरे विश्व में फुटबॉल का क्रेज है। भारतीय फुटबॉल टीम भी इसमें अपना नाम रोशन करने के लिए लगातार संघर्षरत है। क्या पता आपका बच्चा भी एक दिन इसमें पूरे देश का नाम रोशन करे। Matrix High School में फुटबॉल के लिए भी एक फुल साइज़ कोर्ट है। कुलदीप सर जो कि फुटबॉल कोच हैं, वे इसमें बच्चों को प्रोफेशनल तरीके से ट्रेन करने में किसी चीज़ की कमी नहीं रहने देते हैं।

3. हॉकी (Hockey)

हॉकी भारत का राष्ट्रीय खेल है और दशकों से भारतीय हॉकी प्लेयर्स ने देश का नाम रोशन किया है। यदि आपके बच्चे की हॉकी में रुचि है तो इसके लिए Matrix High School में एक फुल साइज़ कोर्ट बनाया गया है। अनुज सर मैट्रिक्स हाई स्कूल में हॉकी के कोच हैं जो बच्चों की हरेक चीज़ पर बारीकी से ध्यान देते हैं ताकि वे सीकर के बेस्ट हॉकी प्लेयर बन सकें।

4. वॉलीबॉल (Volleyball)

वॉलीबॉल भी बच्चों के हुनर को निखारने और उन्हें फिट रखने में बहुत काम आता है। स्कूल के बच्चों को खासतौर पर वॉलीबॉल खेलने में बहुत आनंद आता है। ऐसे में यदि आपके बच्चे को भी वॉलीबॉल पसंद है तो इसके लिए Matrix High School में सभी सुविधाओं से युक्त वॉलीबॉल कोर्ट बनाया गया है। यहाँ आशीष सर वॉलीबॉल के कोच हैं।

5. लॉन टेनिस (Lawn Tennis)

अब आपको सीकर के अन्य स्कूल में शायद ही यह देखने को मिले कि वहां बच्चों के लिए लॉन टेनिस खेलने के लिए अलग से कोर्ट की व्यवस्था की गयी हो किन्तु मैट्रिक्स हाई स्कूल में आपको लॉन टेनिस कोर्ट मिलेगा। यही कारण है कि हमने सीकर की बेस्ट स्पोर्ट्स अकादमी Matrix High School को ही कहा। यहाँ लॉन टेनिस सिखाने का उत्तरदायित्व राजेश सर का है।

6. क्रिकेट (Cricket)

अब देश के बच्चों को और लोगों को जिस खेल का सबसे ज्यादा शौक होता है वह क्रिकेट ही होता है। ऐसे में Matrix High School में बाकि स्पोर्ट्स के प्ले ग्राउंड हो लेकिन क्रिकेट का ना हो, ऐसा कैसे ही हो सकता है। इसी को देखते हुए यहाँ पर एक स्टैण्डर्ड साइज़ का इंडोर व आउटडोर लिए हुए क्रिकेट ग्राउंड है। पिंकी मैडम क्रिकेट की कोच हैं जो बच्चों के हुनर को पहचान कर उसे निखारने में मदद करती हैं।

7. स्विमिंग (Swimming)

अब बहुत कम लोगों को पता होगा कि स्विमिंग भी स्पोर्ट्स के अंतर्गत ही आता है। हालाँकि बहुत से लोग इसे केवल आनंद के तौर पर ही लेते होंगे। अब आपका बच्चा बड़ा होकर चाहे स्विमर बनना चाहे या फिर यूँ ही गर्मियों के मौसम में स्विमिंग के मजे लेना चाहे, उसके लिए Matrix High School में एक बढ़िया स्विमिंग पूल की व्यवस्था है।

8. कबड्डी (Kabaddi)

अब कबड्डी खेलने के लिए अलग से मैदान की व्यवस्था शायद ही आपको सीकर तो क्या राजस्थान के किसी अन्य स्कूल में मिले। बहुत ही कम स्कूल ऐसे होते हैं जो बच्चों की रुचि को देखते हुए उनके लिए अलग से मैदान की व्यवस्था करे और Matrix High School उन्हीं में से एक है। उन्होंने ना केवल अपने यहाँ कबड्डी प्लेग्राउंड की व्यवस्था की है बल्कि कोच के रूप में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता राकेश सर भी रखे हुए हैं।

9. खो-खो (Kho-Kho)

बच्चों को खो-खो खेल खेलना भी पसंद होता है। पहले इसकी सुविधा मैट्रिक्स हाई स्कूल में नहीं थी लेकिन छात्रों की माँग को देखते हुए Matrix High School ने इसकी व्यवस्था भी बच्चों के लिए की है। आज मैट्रिक्स हाई स्कूल में खो-खो के लिए एक अलग से मैदान बनाया गया है।

10. एथलेटिक्स (Athletics)

आपने कुछ समय पहले हुए ओलंपिक्स में नीरज चौपड़ा का नाम तो सुना ही होगा। इसी तरह अन्य खेलों में देश के लिए पदक जीत कर लाने वाले खिलाडियों का नाम भी सुना होगा। तो ओलंपिक्स में ज्यादातर एथलेटिक्स वाले खेल ही खेले जाते हैं। इसी को देखते हुए ही हर तरह के एथलेटिक्स खेल के लिए ट्रेक की सुविधा मैट्रिक्स हाई स्कूल में दी गयी है।

इसमें आप रनिंग, वॉकिंग, जम्पिंग, थ्रोइंग इत्यादि सभी तरह की एथलेटिक्स गतिविधियाँ कर सकते हैं। इसमें आपको ट्रेन करने के लिए जीतेन्द्र सर होंगे जो एथलेटिक्स एक्टिविटीज के कोच हैं।

11. बॉक्सिंग (Boxing)

क्या आप सोच सकते हैं कि कसी स्कूल में आपको बॉक्सिंग रिंग भी देखने को मिलेगी? किन्तु आपका यही सपना मैट्रिक्स हाई स्कूल ने सच करके दिखाया है। अब सीकर में रह रहे बच्चों को बॉक्सिंग सीखने के लिए कहीं और जाने की जरुरत नहीं है क्योंकि Matrix High School में ना केवल उन्हें बॉक्सिंग रिंग मिलेगी बल्कि कोच के रूप में राजेश सर मिलेंगे जो इसमें एक्सपर्ट हैं।

12. जिम (Gym)

जितना बच्चों के लिए पढ़ना जरुरी होता है, उतना ही जरुरी अपने शारीरिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना भी होता है। ऐसे में यदि आपका बच्चा या आप खुद Matrix High School में पढ़ रहे हैं तो आपको अलग से जिम लगने की जरुरत नहीं है। वह इसलिए क्योंकि Matrix High School में ही आपको सभी सुविधाओं से संपन्न जिम मिल जाएगी जहाँ आप बॉडी बनाने का काम कर सकते हैं।

13. टेबल टेनिस (Table Tennis)

लॉन टेनिस के साथ-साथ टेबल टेनिस भी बच्चों को बहुत पसंद होता है। इसी को ही ध्यान में रखते हुए मैट्रिक्स हाई स्कूल ने अपने यहाँ टेबल टेनिस बोर्ड की सुविधा भी दी हुई है। इसमें आपको राजेश सर ट्रेन करेंगे।

14. जुडो व कराटे (Judo & Karate)

आज जिस प्रकार का समय है, उसको देखते हुए बच्चों और खासतौर पर बच्चियों को अपनी आत्म-रक्षा करनी आनी चाहिए। इसके लिए मैट्रिक्स हाई स्कूल में जुडो और कराटे का भी प्रशिक्षण दिया जाता है। यहाँ पर ओम प्रकाश सर इसको सिखाने का काम करते हैं।

15. हैंडबॉल

मैट्रिक्स हाई स्कूल में आपको हैंडबॉल खेलने की भी सुविधा मिलेगी। इसके लिए भी अलग से मैदान की व्यवस्था की गयी है। यहाँ आपको हैंडबॉल में प्रशिक्षण देने का काम प्रेरणा मैडम करेंगी।

आखिर क्यों है Matrix High School सीकर का बेस्ट स्पोर्ट्स स्कूल?

Matrix High School, Sikar

Matrix High School, Sikar

अभी तक आपको काफी हद्द तक यह समझ में आ गया होगा (Best Sports School In Sikar) कि आखिरकार सीकर का टॉप स्पोर्ट्स स्कूल मैट्रिक्स हाई स्कूल को ही क्यों कहा जाता है लेकिन इनके अलावा भी कुछ अन्य कारण है, जो Matrix High School को सीकर की टॉप स्पोर्ट्स अकैडमी का दर्जा देते हैं।

दरअसल समय-समय पर Matrix High School में स्पोर्ट्स से जुड़े इवेंट्स होते रहते हैं और उनमे बच्चे बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं। इतना ही नहीं हर वर्ष Matrix High School में तीन दिन के लिए स्पोर्ट्स मीट का भी आयोजन किया जाता है जिसे Annual Sports Meeting का नाम दिया जाता है। इसमें बच्चों के पेरेंट्स के साथ-साथ अन्य लोग भी आते हैं और छात्रों को अपने-अपने खेल में प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता (Matrix High School Sports) है।

Matrix High School NDA Result

Matrix High School NDA Result

इससे ना बच्चों का उत्साह बढ़ता है बल्कि वह आगे चलकर और अच्छा करते हैं। इसी के साथ ही Matrix High School के कई बच्चों का हर वर्ष राष्ट्रीय स्तर की सेना परीक्षा NDA में भी चयन होता है। अभी आये NDA-1 2023 के परिणामों में मैट्रिक्स हाई स्कूल के कुल 70 से भी अधिक बच्चों ने पास किया है। यह अपने आप में एक अलग ही उपलब्धि होती (MHS School Sikar Sports) है जो किसी स्कूल का नाम रोशन करने के लिए पर्याप्त होती है।

इसलिए आप चाहें तो आप भी अपने बच्चे को सीकर के किसी अन्य स्कूल में लगवा सकते हैं लेकिन यदि आपको बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उसका स्पोर्ट्स भी अच्छा चाहिए तो उसके लिए सीकर का सबसे बेस्ट स्कूल Matrix High School ही (Sports In Matrix High School) रहेगा। ऐसे में हम आपको यही सलाह देंगे कि आप अपने बच्चे का सीकर के सबसे बेस्ट स्कूल या फिर यूँ कहें कि सीकर के बेस्ट स्पोर्ट्स स्कूल जो कि मैट्रिक्स हाई स्कूल है, उसमे एडमिशन करवाएं।

इन्हें भी पढ़ें: