Posts

Matrix Vs Prince Which Is Better | मैट्रिक्स Vs प्रिंस | SCAS

यदि आप सीकर शहर में रहते हो और आप या फिर आपके बच्चे IIT और NEET की तैयारी कर रहे हैं या कुछ ही महीनो या वर्षों में शुरू करने वाले हैं तो आपने सीकर शहर में दो इंस्टीट्यूट के नाम अवश्य सुन रखे होंगे जो हैं मैट्रिक्स अकैडमी व प्रिंस अकैडमी। आये दिन शहर के अख़बार से लेकर छात्रों के मुहं पर इन दोनों इंस्टीट्यूट के नाम ही होते (Matrix Vs Prince Which Is Better) हैं।

आपको सीकर शहर में दोनो ही इंस्टीट्यूट के कई होअर्डिंग, बैनर इत्यादि भी दिख जाते होंगे और हर चौथे घर से बच्चा इन इंस्टीट्यूट में IIT और NEET की तैयारी करते हुए पाया जाता है। इतना ही नहीं, बल्कि राजस्थान सहित दूसरे राज्यों से भी हजारों की संख्या में छात्र इन दोनों इंस्टीट्यूट में IIT और NEET की तैयारी करने के लिए हर वर्ष आते हैं। इन दोनों कोचिंग सेंटर का रिकॉर्ड भी IIT और NEET की परीक्षा में अच्छा रहता है जिस कारण दोनों का नाम पूरे राजस्थान में प्रसिद्ध हो चुका है।

अब दिक्कत यहाँ आती है कि जब आपको IIT और NEET की तैयारी करने के लिए इन दोनों में से किसी एक को चुनना होता है तो आप अवश्य ही यह सोच कर चिंता में पड़ जाते होंगे कि आपके लिए मैट्रिक्स सीकर व प्रिंस सीकर में से कौन सा बढ़िया इंस्टीट्यूट (Prince Vs Matrix Which Is Better) रहेगा। ऐसे में आज के इस लेख में हम मैट्रिक्स अकैडमी व प्रिंस अकैडमी में से सीकर शहर में कौन टॉप कर रही है, उसके बारे में ही एक एनालिसिस करने वाले हैं।

प्रिंस अकैडमी या मैट्रिक्स अकैडमी

वैसे तो दोनों ही कोचिंग सेंटर को सीकर के टॉप लेवल के कोचिंग सेंटर माना जाता है और इसी कारण इनका नाम सीकर शहर में हर कोई जानता (Prince Vs Matrix Which Is Better) है लेकिन जब बात दोनों में से बेहतरी की आ जाती है तो उसमें किसी एक को तो बाजी मारनी ही होगी। अब IIT और NEET की तैयारी करने में प्रिंस अकैडमी बाजी मारती है या फिर मैट्रिक्स अकैडमी, यह केवल ऊपर ऊपर से कही जाने वाली बात नहीं होती है।

यह आपके भविष्य और बेहतर करियर से जुड़ा सवाल है और जब सवाल इतना महत्वपूर्ण है तो उसका उत्तर जानने के लिए भी उतनी ही मेहनत किये जाने की जरुरत होती (Matrix Vs Prince Which Is Better In Sikar) है। यही कारण है कि हमने आपके करियर को ध्यान में रखते हुए, इस प्रश्न का उत्तर जानने के लिए बहुत गहन रिसर्च की है ताकि आप तक सही जानकारी विस्तृत रूप में पहुंचाई जा सके।

ऐसे में हम विभिन्न मापदंडों के आधार पर दोनों इंस्टीट्यूट के बारे में आपके साथ बात करने वाले हैं और हमारी रिसर्च के आधार पर क्या कुछ परिणाम निकला है, उसे आपके सामने रखने वाले हैं। उसके बाद यह आप पर ही निर्भर करेगा कि आप अपने करियर की बागडौर मैट्रिक्स अकैडमी को देते हैं या फिर प्रिंस अकैडमी को।

प्रिंस व मैट्रिक्स की फैकल्टी

प्रिंस अकैडमी और मैट्रिक्स अकैडमी दोनों ही सीकर शहर में IIT और NEET की कोचिंग देने वाली टॉप अकैडमी में से एक मानी जाती है। अब किसी अकैडमी को बेहतर बनाने का कार्य करते (Prince Vs Matrix Faculty) हैं वहां की फैकल्टी। अब फैकल्टी कितनी अच्छी है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि वहां की फैकल्टी भारत के कौन से कॉलेज से पास आउट है और उन्हें IIT और NEET की तैयारी करवाने का कितने वर्षों का अनुभव है।

तो इस बारे में जब हमने प्रिंस व मैट्रिक्स की फैकल्टी का रिकॉर्ड देखा और उसके आधार पर रिपोर्ट बनायी तो हमने पाया कि प्रिंस की लगभग 40 प्रतिशत के आसपास की फैकल्टी भारत के टॉप कॉलेज से पढ़ी हुई है जबकि मैट्रिक्स में यह आंकड़ा प्रिंस का लगभग दुगुना अर्थात 70 प्रतिशत के पास था।

वहीं यदि हम उनके पढ़ाने के अनुभव के बारे में बात करें तो प्रिंस की फैकल्टी का एवरेज अनुभव 4 से 6 वर्ष का था जबकि मैट्रिक्स में यह आंकड़ा 7 से 10 वर्ष का था। ऐसे में देखा जाए तो निश्चित तौर पर मैट्रिक्स की फैकल्टी को प्रिंस की फैकल्टी से ज्यादा नंबर दिए जाएंगे।

मैट्रिक्स व प्रिंस की फीस

अब यदि हम मैट्रिक्स और प्रिंस अकैडमी में बच्चों को IIT और NEET की तैयारी करवाने के लिए ली जाने वाली फीस की बात करें तो उनके बीच में हमें ज्यादा कुछ अंतर देखने को नहीं मिला (Matrix Vs Prince Fees) है। अब दोनों ही कोचिंग सेंटर में 11वीं, 12वीं कक्षा में पढ़ रहे छात्र और बारहवीं के बाद ड्रॉप लेकर IIT और NEET की कोचिंग कर रहे छात्रों के लिए समय समय पर अलग अलग टाइम पीरियड और कोर्स के हिसाब से अलग अलग बैच आयोजित करवाए जाते हैं।

इन सभी बैच में फीस का स्ट्रक्चर भी अलग अलग होता है। तो किसी बैच के लिए मैट्रिक्स की फीस प्रिंस के बैच से थोड़ी ज्यादा थी तो किसी में प्रिंस अकैडमी की ज्यादा थी। ऐसे में फीस के मामले में दोनों ही कोचिंग सेंटर को यदि बराबर अंक दिए जाएं तो सही रहेगा। हालाँकि एक बात जो हमने नोटिस कि वह यह थी कि जहाँ बाकि इंस्टीट्यूट महीने में या त्यौहार इत्यादि पर बंद हो जाते हैं तो वहीं मैट्रिक्स अकैडमी साल के 365 दिन अपने छात्रों के लिए खुली रहती है।

प्रिंस व मैट्रिक्स में फैसिलिटी

अब फीस तो दोनों ही कोचिंग सेंटर की एक जैसी हो गयी लेकिन उतनी ही फीस में कौन सा इंस्टीट्यूट बेटर फैसिलिटी दे रहा है, यह जानना जरुरी हो जाता है। तो प्रिंस अकैडमी में तो समय समय पर छात्रों के ऑनलाइन एग्जाम लिए जाते (Prince Vs Matrix Facilities) हैं ताकि उन्हें IIT और NEET की परीक्षाओं के लिए पूरी तरह से तैयार किया जा सके और यही प्रोसेस मैट्रिक्स में भी फॉलो किया जाता है।

किन्तु इसी के साथ ही मैट्रिक्स अकैडमी की एक फैसिलिटी ने हमारा ध्यान अलग से खींचा। वो ये था कि वहां पर बच्चों के डाउट को सुलझाने के लिए अलग से डाउट सेंटर बनाये गए हैं। अब बच्चों के क्लास के बाद भी कई तरह के डाउट रह जाते हैं जिनके लिए यह सुविधा दी गयी है। अब यदि छात्रों के समय रहते सभी डाउट सही से क्लियर हो जाये तो वह बिना किसी टेंशन के आगे बढ़ पाता है और उसका IIT और NEET में सलेक्शन होना भी लगभग पक्का सा ही हो जाता है।

मैट्रिक्स व प्रिंस का एग्जाम रिजल्ट

किसी भी इंस्टीट्यूट के बारे में कितनी ही बात कर ली जाए लेकिन अंत में तो उसका IIT और NEET के एग्जाम का रिजल्ट ही मायने रखता है। अब चाहे उस कोचिंग सेंटर में लाख अच्छाई या बुराई (Matrix Vs Prince Exam Result) हो लेकिन जब तक उसका परीक्षा परिणाम अच्छा नहीं आता है, तब तक उसका नाम भी रोशन नहीं होता है। किसी भी इंस्टीट्यूट की मुख्य पहचान उसका टॉप लेवल का एग्जाम रिजल्ट ही होता है।

तो यहाँ हम आपको बता दें कि इसमें कोई भी दो राय नहीं है कि मैट्रिक्स अकैडमी का IIT और NEET का एग्जाम रिजल्ट प्रिंस अकैडमी से तो क्या बल्कि पूरे सीकर शहर में ही टॉप लेवल का रहा है। वो भी पिछले एक दो वर्षों के लिए नहीं, बल्कि कई वर्षों से मैट्रिक्स अकैडमी पूरे सीकर शहर में टॉप पर आ रही है। इस साल भी IIT की परीक्षा में मैट्रिक्स के मयंक सोनी ने पूरे सीकर शहर में टॉप किया है।

अब चाहे JEE के रिजल्ट की बात हो या फिर NEET के रिजल्ट की, दोनों में ही मैट्रिक्स अकैडमी प्रिंस अकैडमी से बहुत बेहतर प्रदर्शन कर रही है। साथ ही हर बीतते वर्ष के साथ मैट्रिक्स अकैडमी के छात्रों का IIT और NEET की परीक्षा में सफल होने का आंकडा भी बढ़ता ही जा रहा है जो पूरे राजस्थान प्रदेश में उसको एक अलग पहचान दे रहा है।

निष्कर्ष

आपने ऊपर मैट्रिक्स अकैडमी व प्रिंस अकैडमी के बीच में कई तरह की चीज़ों के आधार पर तुलना करके देख ली है और हमने जो भी इस बारे में रिसर्च की थी, वह आपके सामने रख दी है। हालाँकि यदि सीकर के टॉप 5 कोचिंग सेंटर की बात आएगी तो उसमें मैट्रिक्स व प्रिंस दोनों ही अकैडमी का नाम आएगा लेकिन यदि आप सीकर के नंबर वन कोचिंग सेंटर की बात करेंगे तो उसमें मैट्रिक्स अकैडमी का नाम उभर कर सामने आता है, फिर चाहे वह JEE इंजीनियरिंग की तैयारी करवाने के लिए हो या फिर NEET मेडिकल एग्जाम की।

ऐसे में अब यह आप पर ही निर्भर करता है कि आप दोनों में से किस इंस्टीट्यूट को अपने भविष्य की बागडौर सौंप कर अपना करियर बनाने का काम करते हैं। इस बात का ध्यान अवश्य रखिये कि यदि आपने सही समय पर सही निर्णय ले लिया तो आपका IIT और NEET की प्रवेश परीक्षा में चयन होने में देर नहीं लगेगी, अन्यथा बहुत बच्चे तो इसके लिए कई वर्ष तैयारी करते हैं, फिर भी उनका मनचाहे कॉलेज में दाखिला नहीं हो पाता है।

इन्हें भी पढ़ें: