Posts

Allen Vs Kautilya In Hindi | एलन व कौटिल्य सीकर | SCAS

जब भी आईआईटी या नीट की तैयारी करने की बात आती है तो उसमें मुख्य रूप से जिस इंस्टीट्यूट का नाम उभर कर सामने आता है वह एलन ही है। अब एलन ने इतने वर्षों से अपना बहुत नाम बनाया हुआ है और उसके यहाँ पढ़ रहे छात्र भी देश के टॉप आईआईटी कॉलेज में पढ़ रहे (Allen Vs Kautilya In Hindi) हैं। हालाँकि वह एलन कोटा की बात है लेकिन अब एलन ने अपनी प्रसिद्धि को देखते हुए अपनी कई ब्रांच राजस्थान सहित भारत के अन्य राज्यों में खोल ली है।

कोचिंग सिटी के नाम से मशहूर कोटा के बाद जिस शहर का नाम सबसे ज्यादा प्रचलन में है वह राजस्थान का सीकर ही है। ऐसे में आज के समय में सीकर में एक से बढ़कर एक कोचिंग संस्थान (Allen Vs Kautilya Academy) खुल चुके हैं जिनके अंतर्गत लाखों छात्र पढ़ रहे हैं और आईआईटी व नीट की तैयारी कर रहे हैं।

ऐसे में सीकर में दो कोचिंग इंस्टीट्यूट का नाम आईआईटी की तैयारी करवाने के लिए बहुत प्रसिद्ध है और आज के इस लेख के माध्यम से हम उन दोनों के बीच ही (Kautilya Vs Allen Sikar) तुलनात्मक अध्ययन करने जा रहे हैं। वे नाम है एलन सीकर व कौटिल्य अकैडमी सीकर का। अब कौन सी अकैडमी आईआईटी की बेहतर तैयारी करवाती है और कौन सबसे बेहतर है, वह तो आपको यह लेख पढ़ कर ही पता चल पायेगा।

एलन व कौटिल्य सीकर में कौन है बेहतर?

तो यहाँ बात एलन सीकर और कौटिल्य सीकर के बीच की हो रही है। तो हम आपको यह तो बताएँगे ही कि दोनों में से कौन सी अकैडमी ज्यादा बेहतर है लेकिन इसी के साथ ही आपको सीकर शहर की टॉप कोचिंग अकैडमी का नाम भी जानने को (Allen Vs Kautilya Academy) मिलेगा।

अब यदि किसी कोचिंग सेंटर के बारे में बेहतर रूप में जानना हो और दो कोचिंग सेंटर की आपस में तुलना करनी हो तो पहले उन दोनों के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी ले ली जाए तो यह बेहतर रहता है। ऐसे में आइये जाने एलन सीकर और कौटिल्य सीकर के बारे में बेसिक जानकरी।

एलन सीकर का रिव्यु

Allen Sikar

Allen Sikar

एलन आईआईटी व नीट की तैयारी करवाने के लिए राजस्थान में ही नहीं बल्कि पूरे देश में ही प्रसिद्ध है। यही कारण है कि एलन इंस्टीट्यूट ने भारत के अन्य शहरों में बहुत तेजी के साथ अपने पांव पसारे (Allen Sikar Review in Hindi) हैं और आज देश के एक नहीं बल्कि दर्जनों शहरों में एलन की ब्रांच खुल चुकी है। इसी में उनकी एक ब्रांच सीकर शहर में है जो कोचिंग सिटी के रूप में कोटा के बाद दूसरे शहर के रूप में जानी जाती है।

ऐसे में एलन ने सीकर वाली ब्रांच पर भी बहुत मेहनत की है और वहां उनकी टॉप लेवल की फैकल्टी पढ़ाती है। इसी के साथ ही एलन सीकर में पढ़ रहे छात्रों का रिजल्ट भी बहुत अच्छा जाता है और वे पूरे सीकर शहर में ही श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि एलन की चाहे कोटा वाली ब्रांच हो या सीकर शहर वाली या कोई अन्य ब्रांच, उसने अपनी हरेक ब्रांच में जीतोड़ मेहनत की हुई है ताकि उसका नाम ख़राब ना हो।

कुछ ऐसी ही मेहनत एलन ने सीकर वाली ब्रांच में की हुई है और उसी का परिणम है कि यदि हम सीकर की टॉप 2 या टॉप 3 आईआईटी या नीट अकैडमी की बात करें तो उसमें एलन दूसरे या फिर तीसरे नंबर पर ही रहती है। एक तरह से यह सीकर शहर की टॉप 2 वाली कोचिंग अकैडमी है। यही कारण है कि सीकर शहर में पढ़ने आ रहे बहुत से छात्र एलन सीकर में एडमिशन ले लेते हैं और अपना भविष्य एक सही हाथ में सौंप देते हैं।

कौटिल्य सीकर का रिव्यु

Kautilya Sikar Review in Hindi

Kautilya Sikar Review in Hindi

अब यदि हम कौटिल्य अकैडमी की बात करें तो वह भी एलन से कम नहीं है। ऊपर हमने आपको बताया कि एलन सीकर पूरे सीकर शहर में टॉप 2 नंबर की अकैडमी (Kautilya Sikar Review in Hindi) है तो आपने सोचा होगा कि कौटिल्य अकैडमी पहले नंबर की है। तो यहाँ हम आपकी यह शंका दूर कर देते हैं क्योंकि अभी कौटिल्य को नंबर एक पर आने के लिए बहुत मेहनत करने की जरुरत है।

वह इसलिए क्योंकि आईआईटी की तैयारी करवाने में पूरे सीकर शहर में कौटिल्य का नंबर एलन के जस्ट बाद ही आता है। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि हम सीकर के टॉप 3 आईआईटी कोचिंग अकैडमी की बात करें तो उसमें कौटिल्य का नाम एलन के बाद तीसरे स्थान पर आता है। कौटिल्य ने इस दिशा में बहुत ज्यादा मेहनत की है और उसके लिए टॉप क्लास फैकल्टी को लिया हुआ है और यही कारण है कि यह सीकर की टॉप आईआईटी अकैडमी में आकर खड़ी हो गयी है।

रही बात कौटिल्य के द्वारा नीट की तैयारी करवाने की तो उसमें अभी कौटिल्य को शुरुआत करने की जरुरत है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कौटिल्य अकैडमी का पूरा नाम ही कौटिल्य आईआईटी अकैडमी है और इसका अर्थ यह हुआ कि कौटिल्य में केवल आईआईटी की ही तैयारी कटवाई जाती है, ना कि नीट की। ऐसे में कौटिल्य का मुकाबला एलन या सीकर के किसी अन्य कोचिंग संस्थान से केवल आईआईटी की तैयारी करवाने में ही किया जा सकता है, ना कि नीट में।

सीकर की नंबर वन अकैडमी कौन सी है?

Matrix Academy

Matrix Academy

अभी तक का लेख पढ़ कर आपने यह जान लिया है कि यदि हम सीकर शहर में टॉप लेवल की आईआईटी अकैडमी की बात करेंगे तो उसमें एलन का नाम दूसरे नंबर वाली अकैडमी (Which coaching is best for IIT in Sikar?) के रूप में तो वहीं कौटिल्य अकैडमी का नाम तीसरे नंबर वाली अकैडमी के रूप में जाना जाता है। वहीं यदि हम नीट की बात करें तो उसमें भी एलन सीकर शहर में दूसरे नंबर पर आती है तो वहीं कौटिल्य में तो नीट की तैयारी करवायी ही नहीं जाती है।

किन्तु अब एलन दूसरे नंबर पर है और कौटिल्य तीसरे तो नंबर वन पर सीकर की कौन सी अकैडमी आती है जो एलन और कौटिल्य दोनों से ही बेहतर प्रदर्शन कर रही है। तो उस अकैडमी का नाम सीकर शहर में रहने वाले लोगों ने तो सुन ही रखा होगा लेकिन आज के समय में राजस्थान प्रदेश के लोग भी उसका नाम जानने लगे हैं। उस अकैडमी का नाम है सीकर शहर की मैट्रिक्स अकैडमी

मैट्रिक्स एक ऐसी अकैडमी है जहाँ ना केवल आईआईटी व नीट की ही तैयारी करवायी जाती है बल्कि इसी के साथ ही वह छात्रों को अन्य प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की भी तैयारी करवाती है जो उन्हें राज्य, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान दिलवाने या स्कॉलरशिप दिलवाने में मदद करते हैं। इसी के साथ ही सीकर शहर में आईआईटी व नीट की परीक्षा में टॉप करने वाले सभी छात्र और इसी के साथ ही सबसे ज्यादा छात्र भी इसी मैट्रिक्स अकैडमी से ही हैं।

यही कारण है कि यह केवल आज से ही नहीं बल्कि पिछले कई वर्षों से आईआईटी व नीट की तैयारी करवाने में सीकर शहर की टॉप लेवल की अकैडमी बनी हुई है। एलन का नाम पूरे देश में प्रसिद्ध अवश्य है लेकिन वह अपनी कोटा वाली ब्रांच के कारण ही ऐसा है। वहीं जब अन्य शहर की बात आती है तो वहां की अकैडमी से मुकाबला किया जाना भी जरूरी होता है।

निष्कर्ष

अब अंत में हम पूरे लेख का निष्कर्ष या सार निकालें तो यही बात निकल कर सामने आएगी कि एलन कौटिल्य से बेहतर अकैडमी अवश्य है लेकिन इसका मतलब यह नही है कि कौटिल्य बेकार या निचले दर्जे वाली अकैडमी है। अब एलन तो इतने वर्षों से प्रसिद्ध अकैडमी है और उसके पास सभी तरह के संस्थान, सुविधाएँ व फैकल्टी है जिस कारण किसी भी शहर में उसके लिए टॉप लेवल की अकैडमी बनने में ज्यादा मेहनत नहीं लगती है।

वहीं कौटिल्य ने केवल आईआईटी पर ही अपना फोकस रखा हुआ है और इसी कारण वहां पर नीट की तैयारी नहीं करवायी जाती है। इसी कारण वह आईआईटी की तैयारी करवाने में सीकर की टॉप 3 अकैडमी बनी हुई है और नंबर दो पर आने के लिए दिन रात मेहनत कर रही है। किन्तु उसी सीकर शहर में मैट्रिक्स अकैडमी ने अपनी बुलंदी का झंडा गाड़ रखा है और पिछले कई वर्षों से नंबर एक की अकैडमी बनी हुई है।

ऐसे में यदि आपको सीकर शहर में पढ़ने जाना है तो आपको किस अकैडमी से पढ़ना है और किस से नहीं, इसका चुनाव बहुत सोच समझ कर करना होगा। एक सही निर्णय आपका भविष्य बना भी सकता है और गलत निर्णय इसे बिगाड़ भी सकता है।

इन्हें भी पढ़ें: