Posts

CBSE School in Sikar | Sikar CBSE School List | SCAS

भारत देश में कई तरह के स्कूल बोर्ड है जिसमे हरेक राज्य का अपना बोर्ड तो होता ही है और इसी के साथ केंद्रीय स्तर पर CBSE व ICSE बोर्ड प्रमुख है। इनमे से भी CBSE बोर्ड को ज्यादा प्रसिद्ध माना जाता है और इससे संबंधित कई स्कूल हर शहर व गाँव में मिल जाते (CBSE School in Sikar) हैं। कुछ लोग अपने बच्चों को स्टेट बोर्ड में डालते हैं तो कुछ CBSE बोर्ड में। हालाँकि आज के समय में अधिकतर पेरेंट्स अपने बच्चों को CBSE बोर्ड में ही डालने लगे हैं जिसके अपने कई कारण है।

ऐसे में यदि आप सीकर शहर में रहते हैं और आपके बच्चे स्कूल जाने लायक हो गए हैं तो अवश्य ही आपको यह चिंता सता रही होगी कि सीकर में CBSE का सबसे बेस्ट स्कूल कौन सा है जिसमें आप अपने बच्चे को भेज पाएं। या फिर अभी आपका बच्चा किसी अन्य CBSE स्कूल या फिर स्टेट बोर्ड वाले स्कूल में पढ़ रहा है लेकिन अब आप उसके स्कूल को बदल कर (Sikar CBSE School List) सीकर के सबसे अच्छे CBSE स्कूल में डलवाना चाहते हैं तो आपको सीकर का सबसे टॉप CBSE स्कूल का नाम जानना होगा।

ऐसे में आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको क्रमानुसार सीकर के टॉप CBSE स्कूल की सूची देने जा रहे (Top 10 CBSE Schools in Sikar) हैं जिसमे पहले नंबर पर आपको सीकर का नंबर एक CBSE स्कूल का नाम जानने को मिलेगा। उसके बाद आपको क्रमानुसार सीकर में कौन सा CBSE स्कूल बेस्ट है, उनके नाम और साथ ही उनके बारे में कुछ मूलभूत जानकारी जानने को मिलेगी।

सीकर सीबीएसई स्कूल की लिस्ट

वैसे तो सीकर में CBSE बोर्ड के कई तरह के स्कूल हैं और कई स्कूलों में तो CBSE के साथ-साथ स्टेट बोर्ड भी है अर्थात कुछ स्कूल में CBSE व स्टेट बोर्ड दोनों की ही सुविधा उपलब्ध (Sikar CBSE School List) है। ऐसे में कौन सा CBSE स्कूल सीकर का सबसे बेस्ट CBSE स्कूल है और क्यों आपको उसी में ही अपने बच्चों का प्रवेश करवाना चाहिए, आइये इसके बारे में जान लेते (CBSE School in Sikar) हैं।

#1. Matrix High School, Sikar | मैट्रिक्स हाई स्कूल, सीकर

Matrix High School, Sikar

Matrix High School, Sikar

तो दोस्तों, जिस स्कूल को सीकर का टॉप CBSE स्कूल माना जाता है उसका नाम मैट्रिक्स हाई स्कूल है। इस स्कूल की सबसे ख़ास बात यह (Top CBSE Schools in Sikar Rajasthan) है कि यहाँ पर CBSE व स्टेट बोर्ड दोनों का ही विकल्प मौजूद है। इसके साथ ही यहाँ पर आपको टीचर का सबसे बेहतर स्टाफ देखने को मिलेगा जो किसी भी स्कूल को बाकियों से बेस्ट बनता है। यहाँ पर IIT, NIT तथा अन्य शिक्षण संस्थानों से पढ़े हुए बेस्ट टीचर स्टाफ है।

उदाहरण के तौर पर यहाँ पढ़ा रहे कपिल ढाका जिन्हें सभी KD सर के नाम से जानते हैं, वे IIT खड़गपुर से B.Tech किये हुए हैं तो IIM अहमदाबाद से MBA पढ़े हुए हैं। वही अनिल गौरा व नरेंद्र कोक सर भी IIT खड़गपुर से बीटेक पास है। कुछ अन्य सर की बात करें तो उनमें अनुपम अग्रवाल सर IIT कानपुर से तो राजेंद्र सर SIST यूनिवर्सिटी से बीटेक किये हुए हैं।

रैंक: सीकर में प्रथम स्थान

बोर्ड: सीबीएसई व आरबीएसई

पता: मैट्रिक्स हाई स्कूल, पिपराली रोड, पेट्रोल पंप के सामने, जाट कॉलोनी, सीकर, राजस्थान (332001)

ईमेल आईडी: school@matrixedu.in 

फोन नंबर: 9783262999

वेबसाइट लिंक: https://www.matrixhighschool.org/ 

फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/Matrixhighschoolsikar 

यूट्यूब चैनल: https://www.youtube.com/c/MATRIXHIGHSCHOOL

अब मैट्रिक्स हाई स्कूल सीकर के टॉप सीबीएसई स्कूल में पहले स्थान पर इसलिए भी आता है क्योंकि यहाँ की ना केवल फैकल्टी बेस्ट लेवल की है बल्कि यहाँ स्पोर्ट्स और एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज पर भी पूरा फोकस रखा जाता है। ऐसे में जिस बच्चे के अंदर पढ़ने के साथ-साथ स्पोर्ट्स में अच्छी पकड़ है तो वह राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परिचय दे पाता है।

स्पोर्ट्स में यहाँ अलग-अलग खेलों के लिए बेस्ट कोच की व्यवस्था की गयी है जो पहले से ही राजकीय व राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं। इसमें सिद्धार्थ, अनुज, राकेश, ओम प्रकाश सर इत्यादि हैं तो वही महिला कोच में पिंकी मैम व प्रेरणा मैम कोच का रोल निभा रही है।

मैट्रिक्स हाई स्कूल सीकर का सबसे बेस्ट CBSE स्कूल क्यों है?

  • यहाँ पर फैकल्टी की टीम किसी भी अन्य CBSE स्कूल से बहुत ही ज्यादा बेहतर है जो छात्रों को अलग-अलग और रचनात्मक तरीकों से पढ़ाने पर बल देती है जिससे वे जल्दी से जल्दी उन्हें सीख सके।
  • यहाँ पर बच्चों को वाइट बोर्ड या ब्लैक बोर्ड पर ही नहीं पढ़ाया जाता है बल्कि यहाँ पर तकनीक के साथ भी उन्हें बेहतर शिक्षा दी जाती है।
  • इसी के साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज पर भी बहुत ज्यादा ध्यान दिया जाता है क्योंकि बच्चा जो चीज़ करके देखता है, उसे वह बेहतर ढंग से समझ पाता है।
  • यहाँ पर बच्चों को केवल पढ़ाया ही नहीं जाता है बल्कि उन्हें एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज में भी भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। मैट्रिक्स हाई स्कूल में बच्चों के लिए 20 से भी ज्यादा स्पोर्ट्स उपलब्ध हैं।
  • यहाँ आपको अपने बच्चे का एडमिशन इसलिए भी करवाना चाहिए क्योंकि पिछले कुछ वर्षों से मैट्रिक्स हाई स्कूल के बच्चों ने दसवीं और बारहवीं के बोर्ड में पूरे राजस्थान में अच्छे रैंक हासिल किए हैं।

मैट्रिक्स हाई स्कूल में एडमिशन कैसे ले?

अब यदि आप मैट्रिक्स हाई स्कूल की इन खासियत को जानकर अपने बच्चों का भी उसमें एडमिशन करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको बस इस लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप सीधे मैट्रिक्स हाई स्कूल की एडमिशन वाली वेबसाइट पर पहुँच जाएंगे जहाँ पर आप पूछी गयी जानकारी को भर कर आगे बढ़ सकते हैं।

वहीं यदि आप उनसे कुछ पूछना चाहते हैं या आपकी कोई शंका है तो आप उनसे ईमेल आईडी या मोबाइल फोन के जरिये संपर्क कर सकते हैं जिसकी जानकारी इस लिंक में दी गयी है। इसके अलावा आप व्यक्तिगत तौर पर मैट्रिक्स हाई स्कूल जाकर भी अपने बच्चों का उसमें एडमिशन करवा सकते हैं जिसका पता ऊपर दिया गया है।

#2. Euro International School, Sikar | यूरो इंटरनेशनल स्कूल, सीकर

Euro International School, Sikar

Euro International School, Sikar

इस सूची में जो दूसरे नंबर का स्कूल है वह है यूरो इंटरनेशनल स्कूल। यहाँ भी बच्चों की सुविधा को देखते हुए वह हर तरह की फैसिलिटी प्रदान की गयी है जो किसी भी स्कूल को आदर्श बनाती है। यहाँ भी आपको शिक्षा के साथ-साथ तकनीक का संगम दिखेगा और तरह-तरह की एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज भी यहाँ करवायी जाती है।

रैंक: सीकर में दूसरा स्थान

बोर्ड: सीबीएसई

पता: यूरो इंटरनेशनल स्कूल, चांदपुरा चौराहा, तोड़ी नगर के पास, बजाज ग्राम सांवली, सीकर, राजस्थान (332001)

ईमेल आईडी: euroschool.skr@gmail.com 

फोन नंबर: 9314604093

वेबसाइट लिंक: https://eurointernationalschool.in/ 

फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/EuroIntSchool 

इंस्टाग्राम प्रोफाइल: https://www.instagram.com/eurointschool/ 

यूरो इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन कैसे ले?

अब यदि आप अपने बच्चे का एडमिशन सीकर के दूसरे नंबर के बेस्ट CBSE स्कूल में करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर आगे बढ़ सकते हैं। यहाँ पर आपको अपनी जानकारी देने के बाद Brochure डाउनलोड करने को मिल जाएगा जिसमे पूरी प्रक्रिया लिखी हुई होगी। वहीं यदि आप स्कूल की टीम से संपर्क करना चाहते हैं और कुछ अन्य जानकारी चाहते हैं तो उसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें।

#3. Prince Academy, Sikar | प्रिंस अकैडमी, सीकर

Prince School, Sikar

Prince School, Sikar

सीकर का तीसरे नंबर का बेस्ट CBSE स्कूल है प्रिंस अकैडमी जहाँ के बच्चों ने पूरे राजस्थान सहित देशभर में अपना नाम कमाया है। यहाँ पर आपको बोर्डिंग, स्पोर्ट्स, वर्चुअल लाइब्रेरी, स्टडी रूम्स, जिम, मेडिकल इत्यादि कई तरह की सुविधाएँ देखने को मिलेगी जो इसे ख़ास बनाती है।

रैंक: सीकर में तीसरा स्थान

बोर्ड: सीबीएसई, आरबीएसई व आईसीएसई

पता: पालवास रोड, एनएच 11, सीकर, राजस्थान (332001)

ईमेल आईडी: princeschoolpipraliroad@gmail.com 

फोन नंबर: 9610642222

वेबसाइट लिंक: https://www.princeeduhub.com/allWeb/princeschoolsikar.com/ 

फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/PrinceEduHubSikar/ 

ट्विटर प्रोफाइल: https://twitter.com/Prince_Eduhub 

यूट्यूब पेज: https://www.youtube.com/channel/UC7pxOyjcbR1OYBJLzKEEtSA/videos 

प्रिंस अकैडमी सीकर में एडमिशन कैसे ले?

अब यदि आपको सीकर के प्रिंस अकैडमी में अपने बच्चों का दाखिला करवाना है तो उसके लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा और ऑनलाइन आवेदन देना होगा या फिर आप पालवास रोड पर स्थित इस स्कूल में जाकर सीधे बात कर सकते हैं।

#4. Daffodils World School, Sikar | डैफोडिल्स वर्ल्ड स्कूल, सीकर

Daffodils World School, Sikar

Daffodils World School, Sikar

सीकर के टॉप CBSE स्कूल की लिस्ट में डैफोडिल्स वर्ल्ड स्कूल चौथे नंबर पर आता है जहाँ पर पेरेंट्स अपने बच्चों का एडमिशन करवाना पसंद करते हैं। यहाँ पर आपको स्मार्ट क्लासरूम, प्ले एरिया, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, मल्टी एक्टिविटी हॉल सहित कई अन्य तरह की सुविधाएँ देखने को मिलती है।

रैंक: सीकर में चौथा स्थान

बोर्ड: सीबीएसई

पता: डैफोडिल्स वर्ल्ड स्कूल, जीवन नगर, बजाज ग्राम, सांवली, सीकर, राजस्थान (332021)

ईमेल आईडी: daffodilsworldschool@yahoo.com 

फोन नंबर: 7452874528

वेबसाइट लिंक: https://daffodilsworldschool.com/ 

फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/dwsskr 

डैफोडिल्स वर्ल्ड स्कूल सीकर में एडमिशन कैसे ले?

यदि आपको अपने बच्चों के लिए इस स्कूल में प्रवेश दिलवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है तो उसका लिंक है। वहीं आप चाहे तो जीवन नगर, सांवली में स्थित इस स्कूल की शाखा में अपने बच्चे सहित जाकर उसका प्रवेश करवा सकते हैं।

#5. Bhartiya Public School, Sikar | भारतीय पब्लिक स्कूल, सीकर

Bhartiya Public School, Sikar

Bhartiya Public School, Sikar

सीकर के टॉप 5 CBSE स्कूल की लिस्ट में भारतीय पब्लिक स्कूल आखिरी नंबर पर आता है लेकिन यह भी बाकि स्कूल से कुछ कम नहीं है। यहाँ भी आपको अपने बच्चे के लिए तरह-तरह की सुविधाएँ मिलती है जैसे कि स्पोर्ट्स हब, एजुकेशनल टूर, वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर व आधुनिक क्लास रूम्स इत्यादि।

रैंक: सीकर में पांचवां स्थान

बोर्ड: सीबीएसई

पता: जयपुर-बीकानेर हाईवे, सांवली चौक के पास, सीकर, राजस्थान (332001)

ईमेल आईडी: rajbps.bps@gmail.com 

फोन नंबर: 9983314521, 9460239218, 9414773838

वेबसाइट लिंक: https://bpssikar.org/ 

फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/BPS521/ 

यूट्यूब पेज: https://www.youtube.com/@BEGsikar/videos 

भारतीय पब्लिक स्कूल सीकर में एडमिशन कैसे ले?

भारतीय पब्लिक स्कूल में अपने बच्चों का एडमिशन करवाने के लिए आप उनकी वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं जिसका सीधा लिंक यह है। इसके अलावा आप उनसे ऑनलाइन संपर्क भी कर सकते हैं जिसकी जानकारी इस लिंक में दी गयी है।

सीकर के टॉप 10 सीबीएसई स्कूल

ऊपर आपने सीकर के टॉप 5 सीबीएसई स्कूल के नाम जान लिए लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि सीकर में पढ़ने वाले बच्चे केवल इन्हीं टॉप 5 सीबीएसई स्कूल में ही पढ़ने जाते (Top 10 CBSE Schools in Sikar) हैं। इसके अलावा भी सीकर में कई अच्छे सीबीएसई स्कूल है जहाँ आप अपने बच्चे को अपनी सुविधा अनुसार पढ़ने के लिए भेज सकते हैं। इसलिए ऊपर बताये गए 5 सीबीएसई स्कूल तो इस सूची में टॉप पर है ही लेकिन उसके बाद के जो 10 बेस्ट सीबीएसई स्कूल इन सीकर आते हैं, अब हम उनके नाम आपके सामने रखने जा रहे हैं।

  1. केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya)
  2. जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya)
  3. सैंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (Saint Mary’s Senior Secondary School)
  4. संस्कार इंटरनेशनल स्कूल (Sanskar International School)
  5. रॉयल अकैडमी (Royal Academy)
  6. दिल्ली पब्लिक वर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल (Delhi Public World Interanational School)
  7. नवजीवन साइंस स्कूल (Navjeevan Science School)
  8. सूरज स्मार्ट स्कूल (Suraj Smart School)
  9. स्वामी केशवानंद स्कूल (Swami Keshwanand School)
  10. मोडी स्कूल (Mody School)

सीकर का बेस्ट सीबीएसई स्कूल कौन सा है?

अब यदि हम सीकर में स्थित बेस्ट सीबीएसई स्कूल की बात करे तो उसमें अलग-अलग स्कूल की अलग-अलग विशेषताएं व कमियां है किन्तु किसी भी स्कूल को बेस्ट वहां पढ़ा रही फैकल्टी अर्थात शिक्षक ही बनाती (Top CBSE Schools in Sikar Rajasthan) है। अब यदि किसी स्कूल में एक-दो सुविधाएँ कम भी हो तो भी चलेगा लेकिन यदि शिक्षक ही अच्छे से ना समझा पाए या अपने विषय में पारंगत ना हो तो बच्चा चाहकर भी आगे नहीं बढ़ सकता है।

ऐसे में आपको सबसे पहले जिस विषय पर ध्यान देना चाहिए वह होगा कि सीकर के किस सीबीएसई स्कूल में बेस्ट टीचर को लिया गया है और उनकी संख्या बाकियों की तुलना में कितनी है। ऐसे में यदि हम सीकर के टॉप सीबीएसई स्कूल में पढ़ा रहे शिक्षकों की डिग्री और उनके अनुभव की बात करे तो उसमेंं मैट्रिक्स हाई स्कूल के टीचर नंबर एक पर आते हैं। वहां की फैकल्टी ना केवल अच्छे कॉलेज से पढ़ी हुई है बल्कि उन्हें पढ़ाने और बच्चों को समझाने का भी अच्छा खासा अनुभव है। इसके बाद प्रिंस अकैडमी की फैकल्टी आती है जहाँ के शिक्षकों का अनुभव भी अच्छा है।

रही बात फैसिलिटी की तो ऊपर बताये गए हर तरह के स्कूल में एक से बढ़ कर एक फैसिलिटी है। बस किसी स्कूल में कुछ ज्यादा फैसिलिटी है तो किसी में कम। अब जिस स्कूल में ज्यादा सुविधाएँ हैं, वहां आपके बच्चे को ज्यादा एक्स्प्लोर करने को मिलता है। इस मामले में भी मैट्रिक्स हाई स्कूल टॉप पर बना हुआ है और उसके बाद यूरो इंटरनेशनल स्कूल भी इस मामले में कुछ कम नहीं है।

निष्कर्ष

अब यदि हम इस लेख का निष्कर्ष निकाले तो हमें यह पता चलता है कि यदि आप अपने बच्चे को सीकर के बेस्ट सीबीएसई स्कूल में पढ़ाने का सपना संजोये बैठे हैं तो उसके लिए मैट्रिक्स हाई स्कूल नंबर एक पर आएगा क्योंकि वहां आपको अपने बच्चे की पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियाँ भी मिलेंगी जो उसके टैलेंट को निखारने का काम करेगी।

वह इसलिए क्योंकि मैट्रिक्स में आपको बेस्ट फैकल्टी के साथ साथ टॉप क्लास के स्पोर्ट्स ऑप्शन तो मिलेंगे ही मिलेंगे, वही साथ के साथ यहाँ पर शिक्षा व सपोर्ट से जुड़े छोटे से लेकर बड़े इवेंट होते रहते हैं जहाँ बच्चे अपनी प्रतिभा का परिचय दे सकते हैं। यही कारण है कि मैट्रिक्स को इस लिस्ट में टॉप पर रखा गया है।

वही यदि हम इस लिस्ट में अन्य 4 स्कूल की बात करे तो उसमें से यूरो व प्रिंस स्कूल को बेस्ट माना जा सकता है लेकिन अभी उन्हें मैट्रिक्स की बराबरी करने में थोड़ा समय लग सकता है। वही Daffodils व भारतीय पब्लिक स्कूल का एक दूसरे से ही कम्पटीशन चलता रहता है। ऐसे में कभी कोई स्कूल ऊपर आ जाता है तो कभी कोई। हालाँकि मैट्रिक्स नंबर वन स्कूल इन सीकर बना रहता है तो उसके बाद का नंबर यूरो व प्रिंस का आता है।

इन्हें भी पढ़ें: