PCP Sikar Reviews | पीसीपी सीकर के बारे में जानकारी | SCAS
यदि आप सीकर शहर में रहते हैं तो अवश्य ही आपने प्रिंस अकैडमी सीकर का नाम सुन रखा होगा। प्रिंस अकैडमी सीकर के सीकर शहर में कई तरह के इंस्टीट्यूट व कोचिंग संस्थान (PCP Sikar Reviews) हैं और साथ ही इनके स्कूल व कॉलेज भी हैं। हजारों छात्र प्रिंस अकैडमी सीकर में पढ़ रहे हैं जिसमें से कोई प्रिंस अकैडमी सीकर के स्कूल में पढ़ रहा है तो कोई उनके कॉलेज में तो कोई कोचिंग सेंटर में।
अब यदि आप JEE व NEET की तैयारी करने के लिए प्रिंस अकैडमी सीकर के बारे में जानकारी लेने जा रहे हैं तो आज हम आपको उसी के बारे में ही बतायेंगे। पीसीपी सीकर के जिस संस्थान के द्वारा JEE व NEET की तैयारी करवायी जाती है उसे पीसीपी सीकर के नाम से जाना जाता (Prince Academy Sikar Review) है जिसकी फुल फॉर्म Prince Career Pioneer है।
ऐसे में आज के इस लेख में आपको Prince Career Pioneer कैसा है और क्या पीसीपी सीकर में पढ़ना सही रहेगा इत्यादि कई बातों के बारे में विस्तार से जानकारी मिलने वाली (Prince Sikar Review In Hindi) है। तो आइये जाने आपके लिए PCP Sikar कैसा रहने वाला है।
PCP Sikar का रिव्यु
आज के इस लेख में हम आपके साथ Prince Career Pioneer का रिव्यु जानने वाले (PCP Sikar Reviews In Hindi) हैं और आपको पीसीपी सीकर के बारे में सबकुछ जानकारी देने वाले हैं। हालाँकि इससे पहले आपको पीसीपी सीकर के बारे में बेसिक जानकारी पता होनी (PCP Sikar Information In Hindi) चाहिए जैसे कि Prince Career Pioneer का मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी इत्यादि। तो आइये पहले इसके बारे में जान लेते हैं।
पीसीपी सीकर की वेबसाइट (PCP Sikar Website): https://pcpsikar.com/
पीसीपी सीकर का मोबाइल नंबर (PCP Sikar Mobile Number): 9610602222 व 9610612222
पीसीपी सीकर की ईमेल आईडी (PCP Sikar Email ID): pcpsikar@gmail.com व pcppalwasroad@gmail.com
पीसीपी सीकर का पता (PCP Sikar Address): पालवास मार्ग व पिपराली मार्ग, सीकर, राजस्थान (332001)
अब आप ऊपर का Prince Career Pioneer का पता पढ़कर यह सोच रहे होंगे कि हमने इसके लिए दो पते क्यों दिए हैं। तो यहाँ आप जान लें कि सीकर शहर में दो जगह PCP Sikar की ब्रांच है जहाँ पर छात्रों को JEE व NEET की तैयारी करवायी जाती है। इसमें से पालवास वाली ब्रांच मुख्य है जबकि पिपराली वाली केवल कोचिंग सेंटर है, आइये दोनों के बारे में जान लेते हैं।
-
पीसीपी सीकर पालवास रोड
यह वाली ब्रांच Prince Career Pioneer का हेड ऑफिस (PCP Sikar Palwas Road) है और यहीं से ही प्रिंस अकैडमी सीकर को मैनेज करने का काम किया जाता है। यह सीकर के पालवास रोड पर स्थित है और यहाँ पर JEE व NEET की कोचिंग के लिए क्लासरूम भी है। तो यदि आप पालवास मार्ग पर रहते हैं तो आप PCP Sikar की इस वाली ब्रांच में एडमिशन ले सकते हैं।
-
पीसीपी सीकर पिपराली रोड
वहीं पीसीपी सीकर के द्वारा अपनी दूसरी ब्रांच पिपराली रोड पर खोली गयी (PCP Sikar Piprali Road) है। दरअसल पिपराली रोड पर सीकर शहर के अन्य कोचिंग इंस्टीट्यूटस भी हैं जहाँ पर JEE व NEET की तैयारी करवायी जाती है। ऐसे में यहाँ पर छात्रों का जमावड़ा लगा रहता है।
प्रिंस अकैडमी सीकर किसकी तैयारी करवाता है?
पीसीपी सीकर के द्वारा मुख्य तौर पर जिन बैच में एडमिशन लिया जाता (Prince Academy Sikar Courses) है उसमें JEE व NEET के बैच प्रमुख है। Prince Career Pioneer में जो भी छात्र पढ़ रहे होते हैं, वे वहां पर रहकर इन दोनों में से किसी एक कोर्स या एग्जाम की ही तैयारी कर रहे होते हैं। फिर भी हम PCP Sikar के द्वारा करवाए जाने वाले कोर्स या एग्जाम की एक सूची आपको दे देते हैं।
- IIT JEE
- NEET
- OLYMPIAD
- STSE
- NTSE
- KVPY इत्यादि।
पीसीपी सीकर नीट फीस
अब यदि Prince Career Pioneer के द्वारा नीट की तैयारी (PCP Sikar NEET Fees) करवाने के लिए ली जाने वाली फीस की बात करें तो वह ना तो ज्यादा है और ना ही कम। हालाँकि इस मामले में सीकर के कुछ अन्य इंस्टीट्यूटस जो JEE व NEET की ही तैयारी करवाते हैं, कम फीस में पढ़ा रहे हैं या फिर पीसीपी सीकर की फीस जितनी ही फीस लेकर ज्यादा सुविधाएँ उपलब्ध करवा रहे हैं।
इस मामले में सीकर का टॉप कोचिंग सेंटर मैट्रिक्स का नाम सबसे पहले आता है क्योंकि वहां पर Prince Career Pioneer के बराबर ही या कम फीस ली जाती है लेकिन PCP Sikar की तुलना में बहुत ज्यादा सुख-सुविधाएँ दी जाती है। वहां पर फैकल्टी भी बहुत उत्तम दर्जे की है। इसी कारण मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट के छात्रों का रिजल्ट सीकर शहर में सबसे टॉप पर रहता है।
क्या पीसीपी सीकर में हॉस्टल की भी सुविधा है?
जी हां, PCP Sikar के द्वारा अपने यहाँ पढ़ने वाले छात्रों के लिए हॉस्टल की सुविधा भी दी जाती (PCP Sikar Hostel Fees) है। हालाँकि यह अलग बात है कि सीकर शहर में जो भी टॉप JEE व NEET के इंस्टीट्यूटस हैं उनके द्वारा कोचिंग देने के साथ-साथ हॉस्टल की भी सुविधा दी जाती हो। तो मायने यह रखता है कि किस कोचिंग सेंटर के द्वारा बेटर हॉस्टल की सुविधा दी जा रही है क्योंकि हॉस्टल भी छात्रों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान निभाता है।
अब यदि किसी बच्चे को हॉस्टल में भी एक फ्रेंडली एनवायरनमेंट के साथ-साथ घर जैसा माहौल मिले और उसी के साथ ही पढ़ने के लिए बढ़िया फैसिलिटी हो तो इससे बढ़कर उसे और क्या ही चाहिए। यदि हम सीकर में स्थित कोचिंग सेंटर्स के हॉस्टलस की बात करें तो उसमे मैट्रिक्स व सीएलसी के हॉस्टल सबसे टॉप पर आते हैं।
Prince Career Pioneer कैसा है?
आपको यदि JEE व NEET की तैयारी करनी (Prince Sikar Review In Hindi) है और उसके लिए आपकी पहली पसंद Prince Career Pioneer है तो जरा रुकिए क्योंकि सीकर शहर में और भी बहुत से इंस्टीट्यूटस हैं जहाँ पर JEE व NEET की तैयारी करवायी जाती है। अब इतने सारे इंस्टीट्यूटस में से कौन सा इंस्टीट्यूट सबसे बेस्ट रहेगा या कहाँ पर आपको JEE व NEET की सबसे बढ़िया फैकल्टी मिलेगी, यही मुख्य प्रश्न होता है।
ऐसे में हमने सीकर शहर के विभिन्न कोचिंग इंस्टीट्यूटस के द्वारा दी जा रही फैसिलिटी, वहां की फैकल्टी व अन्य स्टाफ, छात्रों का सक्सेस रेट तथा परीक्षा परिणाम इत्यादि के आधार पर अपना आंकलन किया है। इसके आधार पर हमने JEE व NEET की बेस्ट कोचिंग देने वाले कोचिंग इंस्टीट्यूटस की अलग-अलग सूची तैयार की है जिसके आधार पर आप निर्णय ले सकते हैं। तो आइये उसके बारे में जान लेते हैं।
सीकर के टॉप 5 IIT JEE इंस्टीट्यूट (Sikar Top 5 IIT JEE Institute)
रैंक 1. मैट्रिक्स JEE अकैडमी (Matrix IIT Sikar)
रैंक 2. एलन सीकर (ALLEN Sikar)
रैंक 3. कौटिल्य आईआईटी अकैडमी (Kautilya IIT Academy)
रैंक 4. पीसीपी सीकर या Prince Career Pioneer
रैंक 5. सीएलसी या Career Line Coaching
सीकर के टॉप 5 NEET इंस्टीट्यूट (Sikar Top 5 NEET Institute)
रैंक 1. मैट्रिक्स नीट डिवीज़न (Matrix NEET Division)
रैंक 2. गुरुकृपा सीकर या Gurukripa Career Institute (GCI)
रैंक 3. एलन सीकर (Allen Sikar)
रैंक 4. पीसीपी सीकर या Prince Career Pioneer
रैंक 5. सीएलसी या Career Line Coaching
अब इसमें दोनों तरह की ही सूची में मैट्रिक्स संस्थान को टॉप पर इसलिए रखा गया है क्योंकि मैट्रिक्स के बच्चे IIT की परीक्षा में तो इतने वर्षों से पूरे सीकर शहर में टॉप पर आ ही रहे हैं और इसी के साथ ही वहां का छात्रों का सक्सेस रेट भी बहुत हाई है। इसी के साथ ही मैट्रिक्स ने हाल ही में नीट की कोचिंग देनी शुरू की है और पहली बार में ही वहां से 200 से अधिक छात्रों का नीट की परीक्षा में चयन हुआ है।
इसी के साथ ही IIT में दूसरे नंबर पर एलन आता है जिसका नाम आपने अवश्य ही पहले सुन रखा होगा। हालाँकि एलन के द्वारा अपनी कोटा वाली ब्रांच पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाता है, ना कि सीकर वाली ब्रांच पर। वहीं नीट की कोचिंग देने में मैट्रिक्स के बाद गुरुकृपा आता है जहाँ का स्टाफ बहुत अच्छा है।
इन सभी के बीच Prince Career Pioneer के द्वारा भी बहुत अच्छा काम किया जा रहा है और वहां पढ़ रहे छात्र भी हर वर्ष अपना प्रदर्शन बेहतर कर रहे हैं। किन्तु अभी भी उसे मैट्रिक्स, एलन या गुरुकृपा के बराबर आने में कड़ी मेहनत करनी होगी।
निष्कर्ष
इस लेख के माध्यम से आपने Prince Career Pioneer के बारे में बहुत कुछ जान लिया है। इसमें आपने जाना कि PCP Sikar में किन-किन विषयों पर पढ़ाया जाता है और सीकर में कहाँ-कहाँ उनकी ब्रांच है जहाँ आप एडमिशन ले सकते हैं। इसी के साथ ही कौन-कौन से इंस्टीट्यूट Prince Career Pioneer से बढ़िया है या उनका परीक्षा परिणाम बेहतर रहता है।
ऐसे में यदि आप खुद या अपने बच्चों का सीकर के PCP Sikar में एडमिशन करवाने जा रहे हैं तो उससे पहले जरा अपने निर्णय पर अच्छे से विचार-विमर्श कर लेंगे तो बेहतर रहेगा। वह इसलिए क्योंकि सही इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेने से आपका करियर नयी उड़ान भर लेगा तो वहीं गलत निर्णय आपको पीछे भी धकेल सकता है।
इन्हें भी पढ़ें:
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!