, ,

Allen Sikar Vs Matrix Sikar | एलन या मैट्रिक्स: कौन है बेहतर | SCAS

Allen Sikar Vs Matrix Sikar

अब यदि आप सीकर शहर में रहते हैं और इंजीनियर या डॉक्टर बनने के लिए JEE व NEET की तैयारी करने को इच्छुक हैं तो सीकर में इसके लिए एक से बढ़कर एक इंस्टीट्यूट हैं। अब जो भी इंस्टीट्यूट होता है, वह अपने आप को बाकि सभी कोचिंग इंस्टीट्यूटस से बेहतर बताने का ही प्रयास करता है और यही उसका काम भी है। किन्तु लोगों को तो पता ही होता है कि किस इंस्टीट्यूट के बच्चे ज्यादा अच्छा कर रहे हैं और किसके नहीं।

अब सीकर और उसके आसपास के लोगों को पता ही (Which is best Allen or Matrix) है कि सीकर में दो कोचिंग इंस्टीट्यूट के नाम सबसे ज्यादा प्रचलित हैं और वे है मैट्रिक्स अकैडमीएलन सीकर (Allen Sikar Vs Matrix Sikar)। चिंता की बात यह है कि बहुत से लोग इस बात को लेकर आशंकित रहते (Allen Sikar Vs Matrix Academy) हैं कि एलन सीकर और मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट में से कौन सा बेहतर कोचिंग सेंटर है। ऐसे में यदि आप भी मैट्रिक्स व एलन सीकर के बीच कौन बेहतर है, को लेकर जानना चाह रहे हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें।

एलन सीकर और मैट्रिक्स अकैडमी में से कौन बेहतर है?

बहुत से लोग इस प्रश्न का जवाब जानना चाहते हैं लेकिन कोई उन्हें मैट्रिक्स अच्छा कहता है तो कोई एलन। ऐसे में आपका इन दोनों के बीच उलझन में पड़ जाना लाजमी है किन्तु यदि आप इसका जवाब जानने को गंभीर हैं तो आपके लिए ही हमने इस विषय पर गहन रिसर्च की (Matrix Sikar Vs Allen Sikar) है ताकि आपकी बात का सही सही उत्तर दिया जा सके।

इसके लिए हमने ना केवल ऑनलाइन व ऑफलाइन रिसर्च की बल्कि दोनों इंस्टीट्यूट में पढ़ रहे बच्चों और उनके माता-पिता से भी बात की। इसी के साथ ही हमने दोनों इंस्टीट्यूट की फैकल्टी और रिजल्ट को भी अच्छे से स्टडी किया और उसी के आधार पर ही हम यह लेख लिखने जा रहे (Matrix Academy Vs Allen Sikar) हैं। आइये जाने मैट्रिक्स अकैडमी व एलन सीकर में से आखिरकार बेहतर इंस्टीट्यूट कौन सा है।

#1. इंफ्रास्ट्रक्चर व फैसिलिटी

अब यदि हम एलन सीकर और मैट्रिक्स अकैडमी के द्वारा जो इंस्टीट्यूट खड़ा किया गया है और इनका जो इंफ्रास्ट्रक्चर है उसकी बात करें तो वह दोनों का ही अद्भुत है। कहने का मतलब यह हुआ कि बिल्डिंग के इंफ्रास्ट्रक्चर और वहां बैठने की सुविधा के मामले में दोनों ही एक दूसरे से किसी मामले में कम नहीं (Which is best Allen or Matrix) हैं। इसी के साथ ही मैट्रिक्स व एलन दोनों ही अपने यहाँ पढ़ रहे बच्चों को हर तरह की सुविधा भी दे रहे हैं।

हालाँकि जब हमने दोनों इंस्टीट्यूट के बच्चों से बात की तो पता चला कि मैट्रिक्स के द्वारा जो हॉस्टल की सुविधा दी जा रही है, वहां एलन के मुकाबले ज्यादा फ्रेंडली व स्टडी पर फोकस्ड वाला माहौल है। ऐसे में अगर आप सीकर शहर में बाहर से पढ़ने के लिए आ रहे हैं तो एलन के मुकाबले मैट्रिक्स के हॉस्टल ज्यादा सही रहेंगे।

#2. फैकल्टी का अनुभव

आप जिस भी कोचिंग सेंटर में पढ़ें लेकिन यदि वहां की फैकल्टी ही उत्तम दर्जे की नहीं है या उनके खुद के कॉन्सेप्ट क्लियर नहीं हैं या वे JEE व NEET के एग्जाम को जल्दी क्रैक करने की सही ट्रिक्स नही जानते हैं तो उस कोचिंग सेंटर में पढ़ने का कोई फायदा नहीं। अब किसी फैकल्टी को यह सब कैसे आता है? इसका जवाब है उस फैकल्टी का टॉप कॉलेज से पढ़े होना और इसी के साथ ही उसका पढ़ाने का लंबा अनुभव।

अब यदि हम दोनों इंस्टीट्यूट की फैकल्टी की बात करें तो मैट्रिक्स की 80 प्रतिशत फैकल्टी को 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव है तो वहीं एलन की 60 प्रतिशत फैकल्टी को 10 वर्षों से ज्यादा का अनुभव है। हालाँकि एलन की फैकल्टी टॉप कॉलेज से पढ़ी हुई है लेकिन उन्हें कुछ ही समय में एलन कोटा में शिफ्ट कर दिया जाता है और कम अनुभवी फैकल्टी को एलन सीकर में भेज दिया जाता है।

#3. स्टूडेंट्स व फैकल्टी का रेश्यो

अब आप ही सोचिये कि आप किसी क्लास में JEE व NEET की कोचिंग ले रहे हैं और उसमे एक टीचर 100 छात्रों को पढ़ा रहा है तो आप उसमे अपने डाउट आसानी से पूछ पाएंगे या फिर वह क्लास जिसमें 40 से 50 बच्चों को एक टीचर पढ़ा रहा है। तो इसी को ही स्टूडेंट व टीचर का रेश्यो कहा जाता है। आज के टाइम में ज्यादा पैसे कमाने के लालच में बहुत से इंस्टीट्यूटस अपने यहाँ बच्चों को तो भर लेते हैं लेकिन टीचर्स उनके पास होते नहीं हैं।

अब एलन तो एक फेमस नाम है क्योंकि उसकी कोटा वाली ब्रांच पूरे राजस्थान में क्या पूरे भारत में फेमस है। हालाँकि एलन कोटा है भी बहुत दमदार ब्रांच और कोटा में उसका कोई मुकाबला नहीं है लेकिन उसके नाम की देखादेखी ही एलन सीकर में भी बच्चों की भीड़ लगी रहती है। वहीं मैट्रिक्स का सिक्का भी पूरे सीकर शहर में चलता है तो उसमे भी बच्चों की भीड़ लगी रहती है लेकिन मैट्रिक्स ने उसके हिसाब से बच्चों के ऊपर टीचर्स की भर्ती की हुई है। जिस कारण मैट्रिक्स का स्टूडेंट टीचर रेश्यो एलन की तुलना में बेहतर है।

#4. JEE व NEET की फीस

अब यदि हम मैट्रिक्स और एलन सीकर में JEE व NEET के बैच के लिए ली जाने वाली फीस की बात करें तो उसमे तो ज्यादा कुछ अंतर देखने को नहीं मिलता है। दोनों के द्वारा ही एक जैसी ही फीस अपने छात्रों से ली जाती है। ऐसे में दोनों ही इस मामले में बराबरी पर हैं लेकिन फीस के अलावा और भी बहुत चीज़ होती है जो आपको देखनी चाहिए।

अब मैट्रिक्स के बारे में हमें एक बात बहुत अच्छी लगी जो हमें वहां पढ़ रहे बच्चों से पता चली। वह यह थी कि मैट्रिक्स कभी भी अपने यहाँ पढ़ रहे बच्चों के लिए बंद नहीं होता है। कहने का मतलब यह हुआ कि वह हफ्ते के सातों दिन और साल के 365 दिन खुला रहता है और आप कभी भी जाकर वहां पढ़ सकते हैं, टीचर्स से डाउट पूछ सकते हैं और एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। बच्चों के लिए अपने इंस्टीट्यूट को हमेशा खुला रखने वाली यह आदत मैट्रिक्स को पूरे सीकर शहर में तो क्या पूरे भारत में ही एक अलग पहचान देती है।

#5. स्टूडेंट्स का एग्जाम रिजल्ट

अब करते हैं सबसे जरुरी बात और वो है एलन सीकर और मैट्रिक्स अकैडमी में पढ़ रहे बच्चों के परीक्षा परिणाम के बारे में। आखिरकार आप सभी इसलिए ही तो यहाँ पढ़ने जाते हैं ताकि आपका एग्जाम रिजल्ट सबसे बेहतर रहे और आप जल्द से जल्द JEE व NEET की परीक्षा को क्रैक कर कॉलेज में एडमिशन ले सकें। तो आप चाहे सीकर शहर के अख़बार उठाकर देख लें या फिर राजस्थान के या फिर JEE व NEET की एग्जाम रिजल्ट वाली वेबसाइट पर चले जाएं, हर जगह आपको मैट्रिक्स एलन सीकर की तुलना में ऊपर दिखाई देगा।

इतना ही नहीं, पिछले कई वर्षों से मैट्रिक्स के बच्चे एलन सीकर से तो क्या बल्कि पूरे सीकर शहर में ही टॉप कर रहे हैं। यह भी एक कारण है कि मैट्रिक्स की प्रसिद्धि सीकर से बाहर पूरे राजस्थान में भी फैलने लगी है और दूर दूर से बच्चे इस इंस्टीट्यूट में पढ़ने आने लगे हैं। हाल ही में आये JEE Main 2023 के रिजल्ट में मैट्रिक्स के मयंक सोनी ने 100%ile लाकर पूरे सीकर शहर में टॉप किया है।

निष्कर्ष

इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आपने जाना कि यदि हम मैट्रिक्स अकैडमी और एलन सीकर के बीच में तुलना करेंगे तो उसमे शीर्ष पर किसका नाम उभर कर आता है। दरअसल सीकर में रहने वाले बहुत से लोग इस बात को सोच कर खुश हो जाते हैं कि JEE व NEET की तैयारी करवाने वाला एक प्रसिद्ध इंस्टीट्यूट एलन की ब्रांच उनके शहर में भी खुल गयी है लेकिन सच्चाई कुछ और है।

अब बेशक एलन एक बहुत बड़ा नाम है और उसके द्वारा सबसे बेहतर रिजल्ट भी दिया जाता है लेकिन वह अपनी कोटा वाली मुख्य ब्रांच पर ज्यादा फोकस करता है और सीकर वाली ब्रांच पर इतना ध्यान नहीं देता है। वहीं दूसरी ओर, मैट्रिक्स सिर्फ सीकर का ही इंस्टीट्यूट है और उसने पिछले कई वर्षों में इतनी ज्यादा मेहनत की है कि उसका परिणाम उसके यहाँ पढ़ रहे बच्चों के द्वारा लगातार JEE व NEET की परीक्षा में टॉप करके दिख रहा है।

इन्हें भी पढ़ें:

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *