Best City For IIT Coaching In India In Hindi: जो स्टूडेंट्स नॉन मेडिकल की पढ़ाई कर रहे होते हैं, उनमें से अधिकांश का सपना देश की टॉप आईआईटी में प्रवेश पाने का होता है। अब इंजीनियरिंग के वैसे तो देशभर में कई कॉलेज हैं और हर कॉलेज अपने आप में ख़ास है। जिसमें से कुछ कॉलेज तो बहुत अच्छी पढ़ाई करवाते हैं और वहाँ से स्टूडेंट्स भी अच्छा पैकेज लेकर निकलते हैं। लेकिन यदि हम भारत देश के सभी इंजीनियरिंग कॉलेज की बात करें तो उसमें आईआईटी का मुकाबला कोई नहीं कर सकता है।
आईआईटी ही एकमात्र ऐसा संस्थान है जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई करवाने में पूरे देश में टॉप पर आता है। अब आईआईटी भी कोई एक कॉलेज नहीं है बल्कि इसके अंतर्गत कई आईआईटी कॉलेज आते हैं। ऐसे में आपको यदि आईआईटी की कोचिंग लेनी है तो आज हम आपकी मदद करने वाले हैं। अब यदि आप आईआईटी कोचिंग के बारे में पता करेंगे तो आपको अपने शहर से लेकर भारत के हरेक शहर में आईआईटी की कोचिंग देने वाले दर्जनों इंस्टीट्यूट मिल जाएंगे।
आपके शहर में भी आईआईटी कोचिंग देने के कई सेंटर होंगे। वहीं यदि हम कुछ चुनिंदा शहरों के बारे में बात करें तो उसमें कोटा, सीकर, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई इत्यादि के नाम सामने आते हैं। अब प्रश्न यह उठता है कि इन सभी शहरों में से आईआईटी की कोचिंग सबसे बेस्ट कहां दी जाती है। ऐसे में आज हम इसी के बारे में ही जानने वाले हैं।
IIT कोचिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ शहर सीकर
पहले के समय में अगर किसी से पूछा जाता था कि यदि उसे आईआईटी की कोचिंग लेनी है तो उसके लिए बेस्ट शहर कौन सा रहने वाला है तो उसका उत्तर होता था राजस्थान का कोटा शहर। हालाँकि पिछले कुछ वर्षों से परिस्थिति बिल्कुल बदल चुकी है। वह इसलिए क्योंकि राजस्थान का ही एक और शहर सीकर इस सूची में पहले नंबर पर आ गया है या यूँ कहें कि उसने कोटा को कड़ी टक्कर दी है।
सीकर आईआईटी की कोचिंग देने में इतना ज्यादा प्रसिद्ध हो चुका है कि आज के समय में बहुत से स्टूडेंट्स इसी असमंजस में रहते हैं कि उन्हें कोटा से आईआईटी की कोचिंग लेनी चाहिए या फिर सीकर से। ऐसे में आज हम आपकी यह दुविधा दूर कर देंगे। इसी के साथ ही भारत के कई अन्य शहर भी आईआईटी की कोचिंग देने में टॉप पर आते हैं जिनके नाम दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद इत्यादि हैं।
अब यह सभी शहर बहुत बड़े शहर हैं और भारत के विभिन्न राज्यों की राजधानियां भी हैं। ऐसे में राजस्थान का छोटा सा शहर सीकर आईआईटी की कोचिंग देने में इनसे आगे कैसे निकल सकता है? तो जरा आप ही सोचिए कि कोटा भी कोई ज्यादा बड़ा शहर नहीं है लेकिन फिर भी वह दशकों से आईआईटी की कोचिंग देने में सबसे आगे रहा है। ठीक उसी तरह अब सीकर कोटा को आईआईटी की कोचिंग देने में मात दे रहा है। अब इसके पीछे एक नहीं बल्कि कई कारण हैं, जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि आखिरकार सीकर ही आईआईटी की कोचिंग देने में सबसे बेस्ट शहर क्यों है।
1. सीकर का शांत माहौल
जहाँ एक ओर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई इत्यादि लोगों की अत्यधिक भीड़ से भरी रहती है तो वहीं कोटा स्टूडेंट्स के बोझ तले दब सी जाती है। मेट्रो शहरों में केवल स्टूडेंट्स ही नहीं आते बल्कि वहाँ जॉब करने वाले, बिज़नेस करने वाले, अन्य तरह की कोचिंग लेने वाले इत्यादि सभी तरह के लोग आते हैं। ऐसे में वहाँ का माहौल बहुत ही अशांत सा हो जाता है।
वहीं यदि हम कोटा की बात करें तो वहाँ आईआईटी और नीट की कोचिंग लेने के लिए स्टूडेंट्स का हुजूम उमड़ पड़ता है। ऐसे में अब कोटा शहर को भी समझ नहीं आ रहा है कि इतने सारे स्टूडेंट्स को संभाले तो संभाले कैसे। ऐसे में सीकर शहर का माहौल एकदम शांत रहता है। वहाँ स्टूडेंट्स ना तो बहुत ज्यादा हैं और ना ही कम। ऐसे वातावरण में स्टूडेंट भी शांति और एकाग्र मन के साथ पढ़ सकता है।
2. मैट्रिक्स, कौटिल्य जैसी अकैडमी
सीकर ही आईआईटी की कोचिंग देने के मामले में भारत का नंबर 1 शहर इसलिए भी है क्योंकि वहाँ पर मैट्रिक्स, कौटिल्य, प्रिंस जैसी अकैडमी खुली हुई है। यह केवल नाम की ही अकैडमी नहीं है बल्कि इन्हीं अकैडमी के कारण ही सीकर ने कोटा जैसे शहर को भी आईआईटी की कोचिंग देने के मामले में कड़ी टक्कर दी हुई है। इसमें भी मैट्रिक्स अकैडमी ऐसी है जिसने पिछले कई वर्षों से पूरे सीकर शहर में नंबर 1 आईआईटी कोचिंग इंस्टीट्यूट पर कब्ज़ा जमाया हुआ है।
इसी के साथ ही सीकर में बहुचर्चित एलन अकैडमी ने भी अपनी एक ब्रांच खोल रखी है। एलन के द्वारा कोटा के बाद सीकर शहर पर ही ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है क्योंकि अब स्टूडेंट्स उस ओर जा रहे हैं। ऐसे में सीकर शहर आईआईटी की तैयारी करने आने वाले स्टूडेंट्स के लिए पहली पसंद बनकर सामने आ रहा है।
3. उचित फीस
एक और बात है जो सीकर शहर को बाकी सभी शहरों की तुलना में आईआईटी की कोचिंग देने में सबसे आगे लाकर खड़ा करती है, वह है यहाँ का फीस स्ट्रक्चर। बाकी सभी शहरों में आईआईटी की कोचिंग देने के नाम पर भयंकर लूटपाट की जाती है। कोटा जैसे शहरों में आईआईटी की कोचिंग लेने में आपका डेढ़ से दो लाख तक का खर्चा हो जाता है और वहीं यदि हम दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों की बात करें तो यह आंकड़ा दो से तीन लाख तक भी पहुँच जाता है।
वहीं यदि हम सीकर शहर की बात करें तो यहाँ आपको आईआईटी की कोचिंग लेने के लिए एक से डेढ़ लाख तक का ही खर्चा करना पड़ेगा। वहीं मैट्रिक्स जैसी अकैडमी तो होनहार स्टूडेंट्स के लिए अलग से एक टेस्ट भी आयोजित करवाती है। इस टेस्ट में अच्छे नंबर लाने पर स्टूडेंट्स को 90 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप तक ऑफर की जाती है जो अपने आप में अद्भुत है।
4. सही लाइफ स्टाइल
एक बात और जो हमने नोटिस की वह यह है कि सीकर शहर में रहकर आईआईटी की कोचिंग ले रहे स्टूडेंट्स का लाइफ स्टाइल बाकी शहर में रहकर आईआईटी की कोचिंग ले रहे स्टूडेंट्स से एकदम अलग और अनुशासित था। दरअसल सीकर शहर ने अपना माहौल ही ऐसा बना रखा है कि स्टूडेंट्स की दिनचर्या एकदम फिक्स व तनाव रहित रहती है।
यहाँ आपको अधिकतर स्टूडेंट्स बिना किसी ज्यादा तनाव का शिकार हुए फोकस होकर अपनी पढ़ाई करते हुए मिल जाएंगे। वहीं यदि आप दिल्ली और मुंबई की बात करेंगे तो इन शहरों की चकाचौंध में स्टूडेंट्स भटक से जाते हैं तो वहीं कोटा में भी स्टूडेंट्स की संख्या को देखते हुए उनके लिए मौज मस्ती के बहुत से साधन उपलब्ध हो चुके हैं। ऐसे में देर सबेर लाइफ स्टाइल बिगड़ ही जाता है।
5. पढ़ाई पर ही पूरा फोकस
यह पॉइंट भी ऊपर वाले पॉइंट से कुछ-कुछ मिलता हुआ सा प्रतीत होता है लेकिन हम आपको बताएँगे कि क्यों हमने इसे एक अलग पॉइंट के रूप में रखा। दरअसल लाइफ स्टाइल का सही होना और पढ़ाई पर पूरा फोकस होना दो अलग-अलग चीजें है। यहाँ के इंस्टीट्यूट में कुछ इस तरह से पढ़ाई करवाई जाती है कि स्टूडेंट्स का फोकस अपनी पढ़ाई पर ही बना रहे।
इसके लिए बाकायदा कई इंस्टीट्यूट में ट्रेनिंग तक दी जाती है। मान लीजिए आप पढ़ाई कर रहे हैं लेकिन पढ़ते-पढ़ते आप कुछ और सोचने लग जाते हैं तो वह समय आपका व्यर्थ ही हो रहा होता है। ऐसे में किस तरह से स्मार्ट स्टडी की जाए और अपने टाइम का पूरा इस्तेमाल किया जाए, इसके बारे में भी सीकर शहर बाजी मार जाता है।
6. पेरेंट्स के साथ तालमेल
जब शहर सही होता है और वहाँ के इंस्टीट्यूट सही होते हैं तो पेरेंट्स को कोई चिंता नहीं रहती है। इस बात को सीकर शहर के अधिकतर आईआईटी कोचिंग संस्थान ने सीखा है और अपनाया भी है। आप सीकर शहर में आईआईटी की कोचिंग ले रहे किसी भी स्टूडेंट या उनके पेरेंट्स से बात करके देख लीजिए, आपको खुद ही पता चल जाएगा।
दरअसल वहाँ की अकैडमी के द्वारा लगभग सभी पेरेंट्स के साथ प्रॉपर तालमेल बिठाया जाता है। उन्हें स्टूडेंट्स की समय-समय पर रिपोर्ट दी जाती है। पेरेंट्स की भी काउंसलिंग की जाती है ताकि वे अपने बच्चे पर अनावश्यक दबाव डालने से बचें। अब इससे अच्छी बात और क्या ही होगी भला। पेरेंट्स और स्टूडेंट्स के बीच में अच्छा तालमेल बना रहे, इसके लिए सीकर के सभी संस्थान बहुत मेहनत करते हैं।
7. शहर का सिस्टम
सीकर शहर का सिस्टम भी बहुत अच्छा है। इसमें इस शहर में रहने वाले लोगों का सराहनीय योगदान है। आपको शहर में एक से एक अच्छे हॉस्टल या पीजी मिल जाएंगे। खाने पीने की कोई समस्या नहीं होगी। सुरक्षा के मामले में भी कोई दिक्कत नहीं होगी। लड़कियों के लिए भी यह शहर बहुत सुरक्षित माना जाता है। रात में पुलिस की पेट्रोलिंग होती रहती है।
कोचिंग सेंटर और हॉस्टल के आसपास सुरक्षा की अच्छी व्यवस्था की जाती है। शहर में नशे या अन्य आपराधिक गतिविधियाँ ना के बराबर है। ऐसे में यदि आप अपने बच्चे को आईआईटी की कोचिंग देना चाहते हैं लेकिन उसे बाहर भेजने से झिझक रहे हैं तो आपको बिना दूसरा विचार मन में लाए उसे सीकर शहर में भेज देना चाहिए।
अब आपने यह तो जान लिया है कि आईआईटी कोचिंग के लिए सबसे अच्छा शहर राजस्थान का सीकर है लेकिन वहाँ पर आपको किस इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेना चाहिए!! यह अगला प्रश्न है। ऐसे में अब हम आपके सामने सीकर के टॉप आईआईटी कोचिंग संस्थान की एक लिस्ट रखने जा रहे हैं। इससे आपको और बेहतर निर्णय लेने में मदद मिलेगी।
सीकर में कोचिंगो के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी:
राजस्थान का छोटा सा शहर सीकर पिछले एक दशक में देश की प्रमुख कोचिंग नगरी के रूप में उभरा है। यह परिवर्तन मुख्यतः इन कारणों से हुआ है
-
राजस्थान के शिक्षा-उन्मुख समाज का परिणाम
-
कोटा की भीड़ से विकल्प की तलाश
-
स्थानीय उद्यमियों द्वारा गुणवत्तापूर्ण संस्थान स्थापित करना
-
कम लागत वाला अनुकूल माहौल जो पढ़ाई पर फोकस बढ़ाता है
1. कोचिंग चुनने से पहले पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल (Checklist)
स्टूडेंट्स और पैरेंट्स कोचिंग इंस्टीट्यूट का चुनाव करने से पहले इन बातों की जाँच अवश्य करें:
-
फैकल्टी का अनुभव: शिक्षकों का JEE शिक्षण में कितना अनुभव है? क्या वे IIT/NIT पूर्व छात्र हैं?
-
बैच का आकार: एक कक्षा में औसतन कितने विद्यार्थी हैं? क्या व्यक्तिगत ध्यान मिल पाएगा?
-
अध्ययन सामग्री: क्या संस्थान की अपनी अद्यतन और समृद्ध स्टडी मैटेरियल (किताबें, DPPs, टेस्ट पेपर्स) है?
-
टेस्ट सीरीज: नियमित मॉक टेस्ट और ऑल इंडिया टेस्ट सीरीज का पैटर्न कैसा है? क्या विश्लेषणात्मक रिपोर्ट मिलती है?
-
डाउट सॉल्विंग: डाउट क्लीयर करने की क्या व्यवस्था है? क्या अलग से डाउट सेल है?
-
पिछले वर्षों के परिणाम: संस्थान का JEE (मेन्स और एडवांस) में सफलता का रिकॉर्ड कैसा है?
-
डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर: ऑनलाइन क्लासेज, रिकॉर्डेड लेक्चर्स या लर्निंग ऐप जैसी सुविधाएँ हैं क्या?
2. सीकर में रहने और खर्च का अनुमान (Cost of Living & Accommodation)
किसी भी शहर में रहकर तैयारी करना छात्रों की लागत एक बड़ा फैक्टर है। सीकर शहर को इस मामले में कोटा, दिल्ली के मुकाबले में एक बड़ी बढ़त है।
-
हॉस्टल/पीजी खर्च: सीकर में एक अच्छे हॉस्टल या पीजी का मासिक किराया लगभग ₹6,000 से ₹12,000 के बीच हो सकता है, जो कोटा या मेट्रो शहरों (₹10,000 – ₹20,000+) से काफी कम है।
-
भोजन का खर्च: मेस या बाहर खाने का मासिक खर्च लगभग ₹3,000 से ₹5,000 रुपये तक हो सकता है।
-
कुल अनुमानित वार्षिक खर्च (कोचिंग फीस + रहना + खाना): सीकर में यह ₹2 लाख से ₹2.5 लाख तक सिमट सकता है, जबकि कोटा या दिल्ली में यह ₹3 लाख से ₹4 लाख+ तक पहुँच जाता है।
3. सीकर बनाम कोटा: एक त्वरित तुलना (Quick Comparison Table)
सीकर और कोटा की शिक्षा व्यवस्था में फर्क जानने के लिए छात्रों एवं अभिभावकों के लिए यह तालिका दी गई है इसमें कई पैरामीटर्स के आधार पर एक दुसरे शहर की आपसी तुलना की गई है, इसको देखकर छात्र अपने लिए एक बेहतर विकल्प चुन सकतें है।
| पैरामीटर | सीकर | कोटा |
|---|---|---|
| माहौल | शांत, केंद्रित, कम भीड़-भाड़ | अत्यधिक प्रतिस्पर्धी, भीड़भाड़ वाला |
| जीवनशैली | साधारण, अनुशासित, कम विचलित करने वाला | तेज़ रफ़्तार, मनोरंजन के अधिक विकल्प |
| कोचिंग फीस | अपेक्षाकृत कम (लगभग ₹1-1.5 लाख) | अधिक (लगभग ₹1.5-2 लाख+) |
| रहने का खर्च | काफी कम | अधिक |
| सुरक्षा (विशेषकर छात्राओं के लिए) | बहुत अच्छी | अच्छी, पर भीड़ के कारण चुनौतियाँ |
| टॉप कोचिंग | मैट्रिक्स, एलन (सीकर शाखा) | एलन, रेज़ोनेंस, विब्रेंट |
| परिवहन | आसान, शहर छोटा है | यातायात जाम की समस्या |
सीकर की टॉप 10 आईआईटी कोचिंग
सीकर शहर का माहौल शांत है, पढ़ाई के लिए अनुकूल है, वहाँ सुरक्षा भी पूरी रहती है, फीस भी ज्यादा नहीं है लेकिन इन सभी के बाद प्रश्न उठता है कि वहाँ के कौन से इंस्टीट्यूट आईआईटी की कोचिंग लेने के लिए बेस्ट हैं। अब यदि आप सीकर शहर में आईआईटी की कोचिंग दे रहे संस्थान की लिस्ट देखेंगे तो उसमें दर्जनों इंस्टीट्यूट सामने आ जाएंगे।
इनमें भी हर कोई अपने आप में बेस्ट होने की बात करेगा। तो यदि आपने शहर का चुनाव सही कर लिया और कोचिंग गलत चुन ली तो बहुत ही गलत हो जाएगा। ऐसे में हम आपको आधी अधूरी जानकारी देकर नहीं छोड़ना चाहते हैं। इस कारण अब हम सीकर की टॉप 10 आईआईटी कोचिंग की लिस्ट आपके सामने रखने जा रहे हैं, जो कि इस प्रकार है:
रैंक 1. मैट्रिक्स JEE अकैडमी (Matrix IIT Sikar)
रैंक 2. एलन सीकर (Allen Sikar)
रैंक 3. कौटिल्य आईआईटी अकैडमी (Kautilya IIT Academy)
रैंक 4. पीसीपी सीकर या Prince Career Pioneer
रैंक 5. सीएलसी या Career Line Coaching
रैंक 6. जीसीआई या Gurukripa Career Institute
रैंक 7. आकाश इंस्टीट्यूट (Aakash Institute)
रैंक 8. मैक अकैडमी (Mach Academy)
रैंक 9. आयाम अकैडमी (Aayaam Academy)
रैंक 10. अन अकैडमी सेंटर सीकर (Unacademy Centre)
तो यह है सीकर के टॉप 10 आईआईटी कोचिंग संस्थान की लिस्ट। इस लिस्ट में मैट्रिक्स अकैडमी का नाम सबसे पहले नंबर पर आता है जिसके पीछे भी कई कारण हैं। दरअसल मैट्रिक्स अकैडमी ने अपने यहाँ स्टूडेंट्स की सुविधा को ध्यान में रखकर उनके लिए जगह-जगह डाउट सेंटर बनाए हुए हैं जहाँ वे किसी भी समय जाकर अपने डाउट पूछ सकते हैं।
इतना ही नहीं, अधिकतर इंस्टीट्यूट में यह देखने को मिलता है कि एक ही बैच में बहुत से स्टूडेंट्स को ले लिया जाता है जिस कारण टीचर्स हरेक स्टूडेंट पर अलग से ध्यान नहीं दे पाते हैं। वहीं मैट्रिक्स अकैडमी में एक बैच में 40 से 50 स्टूडेंट्स को ही लिया जाता है। वहाँ का इंफ्रास्ट्रक्चर भी वर्ल्ड क्लास का है और स्टडी मटेरियल का स्ट्रक्चर भी बहुत सही से किया हुआ है।
इसके बाद एलन इंस्टीट्यूट का नाम आता है जो कि आईआईटी की कोचिंग देने के लिए पूरे देशभर में प्रसिद्ध है। हालाँकि एलन की कोटा वाली ब्रांच ज्यादा प्रसिद्ध है, ना कि सीकर की। फिर भी यह सीकर में नंबर दो आईआईटी कोचिंग संस्थान है। इनके अलावा प्रिंस, कौटिल्य और गुरुकृपा भी आईआईटी की कोचिंग देने में अव्वल है।
निष्कर्ष
आज हमने आपको बताया कि आखिरकार भारत का वह कौन सा शहर है जहाँ पर आईआईटी की सबसे बेस्ट कोचिंग दी जाती है। तो उस शहर का नाम सीकर है। साथ ही आपने उन फैक्टर्स के बारे में भी जान लिया है जो सीकर शहर को भारत की टॉप आईआईटी कोचिंग सिटी बनाते हैं। इतना ही नहीं, हमने आपके सामने सीकर शहर के टॉप 10 आईआईटी कोचिंग संस्थान की लिस्ट भी रख दी है ताकि आप सही शहर के साथ-साथ सही कोचिंग इंस्टीट्यूट का भी चुनाव कर सकें। यदि आपके मन में अभी भी कोई डाउट या प्रश्न रह गया है तो आप नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
- JEE 2025 एग्जाम पैटर्न व सिलेबस
- JEE की तैयारी कैसे करें?
- सीकर के बेस्ट JEE कोचिंग सेंटर
- सीकर के बेस्ट आईआईटी कोचिंग सेंटर
- मैट्रिक्स जेईई अकैडमी के बारे में जानकारी


