Which is better CLC or Allen | सीएलसी या एलन | SCAS

Which is better CLC or Allen

एक समय पहले तक जब भी आईआईटी और नीट की कोचिंग लेने की बात होती थी तो उसमें केवल एक ही नाम सभी के सामने उभर कर आता था और वह था एलन इंस्टीट्यूट का नाम। एलन कोटा से पढ़ कर आज तक हजारों की संख्या में छात्रों ने अपना चयन देश की जानी मानी परीक्षा आईआईटी और नीट में करवाया है और अभी भी करवा रहे हैं। यही कारण है कि एलन ने अपना विस्तार करते हुए भारत के कई दूसरे शहरों में भी अपनी ब्रांच खोल दी है जिसमें से उनकी एक प्रमुख ब्रांच सीकर शहर में है।

कोटा के बाद सीकर शहर का नाम ही पूरे देशभर में आईआईटी और नीट की कोचिंग देने में सामने आता है। हर दिन के साथ सीकर शहर के विभिन्न इंस्टीट्यूट में पढ़ रहे बच्चों का आईआईटी और नीट की परीक्षा में होते चयन ने भी सभी का ध्यान अपनी और खींचा है। ऐसे में कोटा की तरह ही सीकर में भी देखते ही देखते आईआईटी और नीट की कोचिंग देने के लिए कई इंस्टीट्यूट उठ खड़े हुए हैं जिनमें से एक प्रमुख इंस्टीट्यूट का नाम सीएलसी (Which is better CLC or Allen) है।

कुछ ही वर्षों में सीएलसी ने अपने आप को इतना प्रसिद्ध कर लिया है कि अब सीकर शहर में उसकी तुलना एलन (Allen Sikar Vs CLC Sikar) से होने लगी है। तो ऐसे में यदि आप भी यह सोच कर चिंतित हैं कि एलन सीकर और सीएलसी सीकर में से आपके लिए कौन सा इंस्टीट्यूट आईआईटी और नीट की तैयारी करवाने के लिए बढ़िया रहने वाला (Allen Vs Career Line Coaching Sikar) है तो आज हम उसी के बारे में ही बात करने वाले हैं। आइये जाने सीएलसी सीकर और एलन सीकर में से कौन सा इंस्टीट्यूट बढ़िया है।

एलन सीकर या सीएलसी सीकर: कौन है बेहतर?

अब यदि दो इंस्टीट्यूट को आपस में compare किया जाता है तो वह किसी एक पैमाने पर ना होकर कई तरह के पैमानों पर होता है। तो यदि आप यह जानना चाह रहे हैं कि एलन सीकर और सीएलसी सीकर में से कौन सा इंस्टीट्यूट आईआईटी और नीट की बढ़िया कोचिंग दे रहा (Allen Sikar Vs CLC Sikar) है और किस कोचिंग सेंटर में पढ़े छात्र ज्यादा बेहतर परीक्षा परिणाम लेकर आ रहे हैं तो उससे पहले दोनों के बीच में कई तरह के मापदंडों को लेकर तुलना हो जानी चाहिए।

वह इसलिए क्योंकि कोई कोचिंग सेंटर किसी चीज़ में बढ़िया होता है तो दूसरा किसी अन्य चीज़ में। ऐसे में हमने एलन सीकर और सीएलसी सीकर के बीच में इसी का अध्ययन किया (CLC Sikar Vs Allen Sikar) है और उसे हमने 5 भागों में विभाजित किया है ताकि आपको दोनों के बारे में ही बेहतर तरीके से आईडिया हो जाए।

1. आईआईटी और नीट का कोर्स

सबसे पहले हम बात करते हैं आईआईटी और नीट की तैयारी करवाने के लिए कोर्स स्ट्रक्चर की। तो इसके लिए एलन सीकर को तो ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी क्योंकि यह वर्षों से ही अपना काम कर रही है और इनका कोर्स स्ट्रक्चर भी पहले से ही बना हुआ है। इसी कोर्स स्ट्रक्चर के बलबूते ही उन्होंने अपनी कोटा वाली ब्रांच को देश की नंबर एक ब्रांच बना रखा है और उसी कोर्स स्ट्रक्चर को ही वे सीकर शहर में भी फॉलो करते हैं।

हालाँकि सीएलसी सीकर ने भी इसमें बहुत मेहनत की है और उन्होंने आईआईटी और नीट के कोर्स को डिजाईन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। फिर भी यदि हम दोनों के कोर्स स्ट्रक्चर की बात करें तो निश्चित तौर पर इसमें एलन इंस्टीट्यूट बाजी मार जाता है। इसका मुख्य कारण है उनके पास पहले ही मजबूत कोर्स स्ट्रक्चर व नोट्स का होना जिनका इस्तेमाल वे अपनी तरह तरह की ब्रांच में कर रहे हैं।

2. क्लास का शेड्यूल

अब क्लास के शेड्यूल में सीकर शहर में सीएलसी इंस्टीट्यूट एलन से बढ़िया माना जाता है क्योंकि वहां क्लास को कुछ इस तरह से फिक्स किया गया है या उनका टाइम टेबल कुछ इस तरह से डिजाईन किया गया है जिससे छात्र को वहां पढ़ने में कोई दिक्कत ना हो। कहने का मतलब यह हुआ कि सीएलसी इंस्टीट्यूट ने क्लास का शेड्यूल बनाने में छात्रों की सुविधा और उनकी availability का खासतौर पर ध्यान रखा है।

वहीं यदि हम एलन सीकर की बात करें तो वह अपने हाई स्टैण्डर्ड को मेन्टेन करने के लिए छात्रों पर अनावश्यक दबाव बनाता है। ऐसे में वह कोटा जैसा माहौल देने के लिए क्लास का शेड्यूल भी उसके जैसा बना देता है जो सीकर में पढ़ रहे छात्रों के लिए सही नहीं रहता है।

3. इंस्टीट्यूट का माहौल

अब यदि हम एलन व सीएलसी सीकर के एनवायरनमेंट अर्थात माहौल की बात करें जिसमें स्टडी का एनवायरनमेंट, घर जैसा माहौल, आसपास के छात्रों का व्यवहार इत्यादि आते हैं तो इसमें कुछ ज्यादा अंतर नज़र नहीं आता है। दोनों ही इंस्टीट्यूट में पढ़ने का अनुकूल माहौल है और हर छात्र को पढ़ने के लिए सभी तरह की सुविधा दी गयी है।

इसके लिए दोनों ही इंस्टीट्यूट में समय समय पर डाउट क्लीयरिंग सेशन होते रहते हैं और उसके लिए छात्रों का फीडबैक भी लिया जाता रहता है। उसी के अनुसार ही आगे काम किया जाता है और कोर्स मैटेरियल को भी सुधारा जाता है। ऐसे में अगर हम स्टडी एनवायरनमेंट की बात करें तो उसमें एलन भी एक बढ़िया इंस्टीट्यूट माना जाता है और सीएलसी सीकर भी।

4. टेस्ट सीरीज

यदि छात्रों को जल्द से जल्द अपना सलेक्शन आईआईटी और नीट में करवाना है तो उसके लिए समय समय पर टेस्ट दिया जाना बहुत जरूरी होता है। अब कौन सा इंस्टीट्यूट कितनी बेहतर टेस्ट सीरीज बनाता है, उसके लिए एग्जाम कैसे कंडक्ट करवाता है और उसका रिजल्ट कितनी देर में देता है और फिर उसके बाद छात्रों के डाउट को किस तरह से सोल्व करता है, यह भी बहुत मायने रखता है।

ऐसे में एलन सीकर का रिकॉर्ड इस क्षेत्र में सीएलसी सीकर से बढ़िया रहता है और वहां बच्चों को बेहतर टेस्ट सीरीज दी जाती है। यही कारण है कि वहां समय समय पर छात्रों के टेस्ट होते रहते हैं और उन्हें अपने आप को परखने का मौका मिलता है। वहीं सीएलसी सीकर भी इसमें लगातार मेहनत कर रहा है और अपनी टेस्ट सीरीज को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा है।

5. आईआईटी और नीट का रिजल्ट

अंत में बात आती है दोनों ही कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे छात्रों के आईआईटी और नीट की परीक्षा में सफल होने की या उनके परीक्षा परिणाम की। तो इसमें निश्चित तौर पर एलन सीएलसी सीकर से बाजी मार जाता है और वहां के छात्र आईआईटी और नीट दोनों ही परीक्षाओं में पूरे सीकर शहर में टॉप बच्चों में से एक माने जाते हैं।

ऐसा नहीं है कि सीएलसी सीकर का रिजल्ट बेकार रहता है बल्कि वहां के छात्रों का रिजल्ट भी शानदार रहता है जो सीकर के टॉप 5 अकैडमी का होता है लेकिन वह इसमें एलन से पिछड़ जाती है। हालाँकि एलन के बच्चे भी सीकर शहर में टॉप मोस्ट बच्चों में रहते हैं लेकिन इसमें बाजी सीकर का ही एक अलग इंस्टीट्यूट मार जाता है।

वह इसलिए क्योंकि जब हमने सीकर शहर के ओवऑल आईआईटी और नीट के रिजल्ट को देखा तो पाया कि सीकर शहर का ही एक अन्य इंस्टीट्यूट जिसका नाम मैट्रिक्स अकैडमी है, वहां के छात्रों का रिजल्ट पूरे सीकर शहर में टॉप का रहा है, एलन से भी ज्यादा। हाल ही में आये JEE 2023 के रिजल्ट में मैट्रिक्स के ही मयंक सोनी ने पूरे सीकर शहर में टॉप किया है और वहीं पूरे भारत वर्ष में उनकी रैंक दूसरे नंबर की है।

निष्कर्ष

इस तरह से आपने यह तो जान ही लिया है कि यदि हम एलन सीकर और सीएलसी सीकर को आपस में compare करते हैं तो निश्चित तौर पर इसमें एलन सीकर का नाम ही उभर कर सामने आता है। वह इसलिए क्योंकि एक तो एलन सीकर बहुत पुराना इंस्टीट्यूट हो गया जिसका बॉस एलन कोटा है। अब जिसके साथ इतने बड़े बॉस का हाथ हो तो उसे आगे बढ़ने से कौन रोक सकता है।

किन्तु यह भी बात उतनी ही सच है कि यदि आप अपने शहर के बॉस हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि आप दूसरे शहर के भी बॉस हो गए। ऐसे में एलन कोटा अवश्य ही कोटा का बॉस होगा लेकिन यदि बात सीकर शहर की आती है तो उसमें बॉस के रूप में मैट्रिक्स अकैडमी का नाम उभर कर सामने आता है।

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अभी ही नहीं बल्कि पिछले कई वर्षों से पूरे सीकर शहर में ही मैट्रिक्स के छात्रों का आईआईटी और नीट की परीक्षा में रिजल्ट टॉप लेवल का रहा है और वहां से आईआईटी और नीट की परीक्षा में चयनित होने वाले छात्रों का आंकड़ा भी पूरे सीकर शहर में सबसे ज्यादा है।

इन्हें भी पढ़ें:

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *