मैट्रिक्स अकैडमी अब सीकर शहर की एक पहचान बन चुकी है क्योंकि सीकर को कोटा के मुकाबले में लाने में मैट्रिक्स का बहुत बड़ा योगदान रहा (Matrix NEET Sikar) है। अब मैट्रिक्स के द्वारा दो तरह के कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाये जाते हैं जिसमें एक में तो तो IIT JEE की तैयारी करवायी जाती है तो दूसरे में NEET की। अब आज के इस लेख में हम आपके साथ NEET की तैयारी करवाने वाले मैट्रिक्स सेंटर की बात करने जा रहे हैं।
मैट्रिक्स के द्वारा NEET के लिए जो इंस्टीट्यूट या सेंटर खोला गया है उसे Matrix NEET Division का नाम दिया गया है किन्तु बहुत लोग इसे मैट्रिक्स नीट सीकर के नाम से भी जानते हैं। अब जिस प्रकार से कोटा का एलन NEET की तैयारी करवाने के लिए एक अलग पहचान रखता है, ठीक उसी तरह Matrix NEET Division की सीकर में एक अलग पहचान है। यदि हम ऐसे भी कह दें कि सीकर का बेस्ट NEET इंस्टीट्यूट Matrix NEET Division है तो कोई गलत बात नहीं होगी।
तो यदि आप मेडिकल के स्टूडेंट हैं या उसमे अपना भविष्य बनाना चाहते हैं और बारहवीं के बाद NEET का एग्जाम क्रैक कर देश के शीर्ष मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपके लिए Matrix NEET Sikar से बेस्ट चॉइस कोई हो ही नहीं सकती है। अब Matrix NEET Division ही सीकर का बेस्ट नीट कोचिंग इंस्टीट्यूट क्यों है और इसमें ऐसा क्या ख़ास है, वह सब आपको इस लेख में जानने को मिलेगा।
Matrix NEET Division: एक परिचय
इस देश में डॉक्टर को भगवान का रूप माना जाता है जो हमारे जीवन को बचाने का काम करता है। कोरोनाकाल में तो डॉक्टरों के द्वारा जो साहसिक व युद्धस्तर पर कार्य किया गया, वह किसी से छुपा हुआ नहीं है। किन्तु डॉक्टर बनने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है और यह मेहनत शुरू हो जाती है मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने की खातिर नीट का एग्जाम क्रैक करने से। एक डॉक्टर बनना लाखों छात्रों का सपना होता है, और इस सपने को साकार करने का पहला पड़ाव है NEET परीक्षा में सफलता। यह सफलता केवल कड़ी मेहनत से ही नहीं, बल्कि सही मार्गदर्शन और व्यवस्थित तैयारी से मिलती है। Matrix NEET Division उन छात्रों के लिए एक मजबूत आधार है, जो कक्षा 11वीं, 12वीं में हैं या ड्रॉप वर्ष में पुनः तैयारी कर रहे हैं।
यह संस्थान न केवल कोचिंग क्लासेज चलाता है, बल्कि एक समग्र शिक्षण वातावरण प्रदान करता है, जहाँ छात्र का समग्र विकास होता है। पिछले कई वर्षों से सीकर से NEET क्रैक करने वाले छात्रों में Matrix के छात्रों का प्रतिनिधित्व इसकी सफलता की कहानी कहता है।
अब यहाँ हम सीकर के जिस Matrix NEET Division की बात कर रहे हैं और जिसे हम सीकर का बेस्ट नीट कोचिंग सेंटर भी बता रहे हैं तो उसके पीछे कई कारण (Sikar Coaching NEET) हैं। हालाँकि इन्हें जानने से पहले आप मैट्रिक्स नीट सीकर के बारे में बेसिक जानकारी ले लेंगे तो बेहतर रहेगा।
Matrix NEET Division का पता: पिपराली मार्ग, सीकर, राजस्थान (332001)
हेल्पलाइन नंबर: +91 1572 243911 (Matrix NEET Sikar Contact Number)
ईमेल आईडी: info@matrixedu.in
वेबसाइट लिंक: https://www.matrixedu.in/
Matrix NEET Division में नीट कोर्सेज की लिस्ट
अब यदि आपको मैट्रिक्स नीट सीकर के तहत नीट के कोर्स को करना है तो उसके लिए तीन तरह के बैच होते हैं जिन्हें बच्चों की कक्षा के आधार पर बांटा गया है। यह क्लास 10 से क्लास 11 में शिफ्ट हो रहे बच्चों से लेकर क्लास 12 पास कर चुके बच्चों के लिए होते हैं।
हालाँकि यदि आप क्लास 10 में हैं या उससे पहले ही Matrix NEET Division के तहत NEET की कोचिंग लेने को इच्छुक हैं तो उसके लिए Matrix NEET Division के द्वारा स्पेशल बैच जिसे प्री फाउंडेशन बैच का नाम दिया गया है, उसमे पढ़ सकते हैं। अब यदि आप मैट्रिक्स संस्थान के मैट्रिक्स हाई स्कूल या मैट्रिक्स वर्ल्ड स्कूल में पढ़ रहे हैं तो फिर आप उनके स्कूल के तहत ही प्री फाउंडेशन कोर्स में हिस्सा ले सकते हैं। वहीं यदि आप किसी अन्य स्कूल में पढ़ रहे हैं तो आप Matrix NEET Division के प्री फाउंडेशन कोर्स के जरिये NEET की तैयारी कर सकते हैं।
Matrix NEET Division ने अलग-अलग कक्षाओं और तैयारी के स्तर के छात्रों के लिए विशिष्ट कोर्स तैयार किए हैं, ताकि हर किसी को उसकी जरूरत के हिसाब से मार्गदर्शन मिले।
1. मोमेंटम (Momentum): दो वर्षीय Integrated Course
यह कोर्स उन छात्रों के लिए है, जिन्होंने अभी-अभी कक्षा 10वीं पास की है और कक्षा 11वीं में प्रवेश लिया है। यह दो साल का समेकित कार्यक्रम है, जिसमें कक्षा 11वीं और 12वीं के स्कूल सिलेबस के साथ-साथ NEET का पूरा पाठ्यक्रम कवर किया जाता है। इससे छात्रों को लंबे समय तक नियमित और दबाव-मुक्त तैयारी करने का मौका मिलता है।
2. इम्पल्स (Impulse): एक वर्षीय कोर्स (कक्षा 12वीं के लिए)
यह कोर्स उन छात्रों के लिए आदर्श है, जो कक्षा 11वीं पूरी कर चुके हैं और अब कक्षा 12वीं में NEET की तीव्र तैयारी शुरू करना चाहते हैं। इसमें एक साल में ही पूरे NEET सिलेबस को कवर करने पर फोकस किया जाता है, साथ ही नियमित रिवीजन और टेस्ट सीरीज चलती रहती है।
3. एजाइल (Agile): ड्रॉपर/रिपीटर कोर्स
उन मेहनती छात्रों के लिए जो पहले प्रयास में अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर पाए और एक वर्ष पूरी तरह से NEET की तैयारी के लिए समर्पित करना चाहते हैं। इस कोर्स में गहन रिवीजन, अत्यधिक अभ्यास और अनगिनत मॉक टेस्ट के माध्यम से छात्रों को परीक्षा के लिए पूरी तरह तैयार किया जाता है।
Matrix NEET Division का फीस स्ट्रक्चर
बहुत से लोगों को यह भी जानना होता है कि यदि वे NEET की कोचिंग के लिए मैट्रिक्स नीट सीकर में एडमिशन लेने जा रहे हैं तो उन्हें फीस के तौर पर कितने रुपयों का भुगतान करना (Matrix NEET Division Fees) होगा। तो यहाँ हम एक बात पहले ही क्लियर कर दें कि यदि आप सीकर के बाहर किसी अन्य मेट्रो सिटी या कोटा में NEET की कोचिंग लेते हैं तो वहां आपको बहुत ज्यादा खर्चा करना पड़ता है।
वहीं यदि आप Matrix NEET Division में NEET की कोचिंग लेने जा रहे हैं तो यहाँ की फीस सीकर के अन्य टॉप कोचिंग संस्थानों की तुलना में कम होगी। यहाँ आपको उतनी या कम फीस में ही वर्ल्ड क्लास लेवल की सुविधाएँ मिलेंगी जो आपको किसी और इंस्टीट्यूट में शायद ही मिल पाए। यदि आपको इनकी फीस स्ट्रक्चर के बारे में ज्यादा डिटेल में जानकारी चाहिए तो आप Matrix NEET Division के कोर्स वाले सेक्शन में जाकर पता कर सकते हैं।
Matrix NEET Division का स्कॉलरशिप प्रोग्राम
जो छात्र होशियार हैं उनके लिए मैट्रिक्स नीट सीकर में NEET की कोचिंग के लिए एडमिशन लेने पर अलग से स्कॉलरशिप प्रोग्राम की व्यवस्था भी की गयी है जहाँ आप 90 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं। हालाँकि इसके लिए आपको Matrix NEET Division का M-SAT टेस्ट देना होगा जिसकी फुल फॉर्म Matrix Scholarship and Admission Test है। इसमें मिले नंबरों के आधार पर आपको स्कॉलरशिप दी जाएगी।
Matrix NEET Division की फैकल्टी
अब यदि हम Matrix NEET Division में NEET की कोचिंग दे रही फैकल्टी की बात करें तो वह देश के शीर्ष कॉलेज से पढ़ी हुई (Matrix NEET Division Faculty) है। इतना ही नहीं उनके द्वारा बच्चों को अलग-अलग मेथड से समझाने का कार्य किया जाता है ताकि वे जल्द से जल्द NEET का एग्जाम अच्छे प्रतिशत के साथ क्रैक कर (Matrix NEET Faculty) सकें।
इसमें कुछ फेमस टीचर के नाम कपिल ढाका सर (आईआईटी खड्गपुर), अनुपम अग्रवाल सर (आईआईटी कानपुर), अनिल गोरा सर (आईआईटी खड्गपुर), नरेन्द्र कोक सर (आईआईटी खड्गपुर) व राजेंद्र बुरड़क सर (SIST यूनिवर्सिटी) है। यहाँ पर आपको 100 से भी अधिक टीचर अलग-अलग विषयों में पारंगत व अच्छा खासा अनुभव लिए हुए मिलेंगे।
सीकर का बेस्ट नीट कोचिंग इंस्टीट्यूट
मैट्रिक्स नीट सीकर को यूँ ही सीकर का बेस्ट NEET इंस्टीट्यूट नहीं कहा जाता है बल्कि यहाँ पर बच्चों को जिस तरह से ट्रीट किया जाता है और उनके लिए जिस-जिस तरह की सुविधाएँ उपलब्ध है, वह सब मिलकर ही इसे सीकर का टॉप NEET इंस्टीट्यूट बनाती है। ऐसे में यहाँ की ऐसी क्या खासियत है जो इसे सीकर शहर का सबसे बेस्ट नीट कोचिंग सेंटर बनाती हैं!! आइये एक-एक करके उनमें से कुछ प्रमुख विशेषताओं को जान लेते हैं।
नीचे दी गई तालिका Matrix NEET Division, Sikar की प्रमुख विशेषताओं और उनके छात्रों को मिलने वाले लाभों को स्पष्ट रूप से दर्शाती है:
| विशेषता (Feature) | संक्षिप्त विवरण (Brief Description) | छात्रों को प्रमुख लाभ (Key Benefit to Students) |
|---|---|---|
| अनुकूलित शिक्षण | शैक्षणिक स्तर (कक्षा 11, 12, ड्रॉपर) के अनुसार अलग-अलग बैच। | हर छात्र को उसकी जरूरत के अनुरूप गति और फोकस के साथ पढ़ाई, सफलता की संभावना अधिकतम। |
| 365-दिवसीय केंद्र | वर्षभर, सभी अवकाशों पर भी संस्थान खुला रहता है। | अध्ययन की निरंतरता, अनुशासित दिनचर्या, कभी पीछे न रहने का आत्मविश्वास। |
| आवासीय सुविधा | सुरक्षित हॉस्टल, अध्ययन कक्ष, पौष्टिक भोजन, 24×7 सुरक्षा। | घर जैसा अनुकूल वातावरण, संतुलित जीवनशैली, कीमती समय का प्रबंधन। |
| अनुकूल छात्र-शिक्षक अनुपात | नियंत्रित कक्षा आकार, प्रति छात्र अधिक व्यक्तिगत ध्यान। | शिक्षक से सीधा संवाद, बिना झिझक डाउट क्लियर करना, व्यक्तिगत मार्गदर्शन। |
| विशेष डाउट सॉल्विंग सेल | विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की डेडिकेटेड टीम द्वारा डाउट समाधान। | कक्षा के बाहर भी तत्काल समस्या समाधान, कोई प्रश्न अनुत्तरित नहीं रहता। |
| काउंसलिंग एवं मेंटरशिप | प्रत्येक छात्र को एक फैकल्टी मेंटर, पेशेवर काउंसलिंग सत्र। | मानसिक मजबूती, तनाव प्रबंधन, रणनीतिक लक्ष्य निर्धारण में सहायता। |
| डिजिटल पारदर्शिता | डिजिटल अटेंडेंस एवं विस्तृत प्रोग्रेस रिपोर्ट अभिभावकों तक सीधे। | अभिभावकों की नियमित जानकारी, समय रहते हस्तक्षेप की सुविधा, जवाबदेही। |
| HD रिकॉर्डेड लेक्चर्स | हर लाइव क्लास की HD वीडियो रिकॉर्डिंग ऑनलाइन उपलब्ध। | मिस्ड क्लासेज का नुकसान नहीं, कभी भी, कहीं भी रिवीजन, स्व-अध्ययन में लचीलापन। |
| स्मार्ट क्लासरूम्स | इंटरएक्टिव डिजिटल बोर्ड, 3D एनिमेशन, विषयगत सिमुलेशन। | जटिल अवधारणाओं की सजीव व दृश्य समझ, रोचक व प्रभावी शिक्षण पद्धति। |
अलग-अलग बैच की व्यवस्था
यहाँ पर अलग-अलग क्लास में पढ़ रहे बच्चों के लिए अलग-अलग बैच की व्यवस्था की गयी है जैसे कि 11वीं व 12वीं के लिए अलग-अलग बैच तो वहीं ड्रॉपर के लिए अलग बैच। बहुत इंस्टिट्यूट में यह देखने में आता है कि वे ड्रॉपर को भी 11वीं या 12वीं क्लास के बच्चों के साथ ही बिठा देते हैं लेकिन यहाँ ऐसा नहीं है। यदि बच्चे को उसकी क्लास या सिचुएशन के अनुसार पढ़ाया जाये तो उसके सिलेक्शन की संभावना बढ़ जाती है।
छात्रों के लिए हर दिन है खुला
ज्यादातर इंस्टीट्यूट बच्चों को कुछ दिन पढ़ाते हैं और फिर एक दो दिन की छुट्टी दे देते हैं जबकि Matrix NEET Division में आपको हर दिन कुछ ना कुछ नया सीखने को मिलता है। एक तरह से यह इंस्टीट्यूट अपने बच्चों के लिए हमेशा खुला रहता है। एक तरह से यह वर्ष के 365 दिन खुला रहता है फिर चाहे कोई त्यौहार आये है कुछ और। मैट्रिक्स में पढ़ रहे छात्र किसी भी दिन इंस्टिट्यूट जा सकते हैं और पढ़ाई कर सकते हैं।
बेहतर हॉस्टल फैसिलिटी
जो बच्चे दूसरे शहर या राज्य से Matrix NEET Division में NEET की कोचिंग लेने आ रहे हैं, उनके लिए सीकर शहर में ही प्रॉपर हॉस्टल की सुविधा है जहाँ उन्हें हर तरह की फैसिलिटी मिलती है। अब सीकर के कुछ इंस्टिट्यूट में हॉस्टल नहीं है तो कही पर हॉस्टल का माहौल अच्छा नहीं है किन्तु मैट्रिक्स में इसको लेकर सख्त नियम है। इसी के साथ ही हॉस्टल के अंदर पढ़ने का अनुकूल माहौल है जो इसे सबसे अलग बनाता है।
स्टूडेंट टीचर रेश्यो
यहाँ पर स्टूडेंट टीचर रेश्यो का भी ध्यान रखा गया है ताकि एक टीचर के ऊपर ज्यादा बच्चों को हैंडल करने का बोझ ना पड़े और बच्चे भी बेफिक्र होकर टीचर से अपने डाउट पूछ सके। अब यदि क्लास में भर-भर कर बच्चे लिए हुए हैं तो बच्चा सभी के सामने डाउट पूछने में हिचकिचाता है और टीचर के पास भी इतना टाइम नहीं होता है कि वह सभी बच्चों के डाउट सोल्व करता फिरे। ऐसे में यहाँ स्टूडेंट टीचर रेश्यो का पूरा ध्यान रखा गया है।
डाउट सेंटर
यदि बच्चे का कोई एक्स्ट्रा डाउट है या उसे किसी प्रश्न में दिक्कत आ रही है तो वह Matrix NEET Division के द्वारा बनाये गए डाउट सेंटर में जाकर संबंधित फैकल्टी से डिस्कस कर सकता है। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि कोई बच्चा क्लास में डाउट नहीं पूछता है या हिचकिचाता है तो वह अलग से डाउट सेंटर में जाकर इसे क्लियर कर सकता है।
काउंसलिंग व मेंटरिंग
यहाँ पर समय-समय पर एक्सपर्ट्स के द्वारा बच्चों की काउंसलिंग व मेंटरिंग की जाती है ताकि बच्चा हर चीज़ में आगे रहे और मन लगाकर पढ़ सके। यह एक बहुत ही बढ़िया चीज़ है जो हमें मैट्रिक्स नीट डिवीजन में ही देखने को मिली। यदि बच्चे को सही समय पर सही मार्गदर्शन मिल जाए तो वह क्या कुछ नहीं कर सकता है।
अटेंडेंस का रिकॉर्ड
बच्चों की हर दिन अटेंडेंस ली जाती है और उसका पूरा रिकॉर्ड उनके माता-पिता के साथ शेयर किया जाता है ताकि वे भी अपडेटेड रहें। बहुत बार यह देखने में आता है कि बच्चा दूसरे शहर में जाकर गलत संगत में पड़ जाता है और अपने मूल लक्ष्य से भटक जाता है। ऐसे में यह निर्णय उन्हें काबू में रखने का कार्य करता है।
लेक्चर की हाई क्वालिटी वीडियो
यदि कोई बच्चा किसी कारणवश कोई क्लास मिस कर देता है तो इसके लिए उस क्लास में दिए गए लेक्चर की हाई क्वालिटी वीडियो उपलब्ध होती है ताकि वह बाकियों से पीछे ना रहे। ऐसे में वह अगले दिन उसी तैयारी के साथ आ पाता है।
स्मार्ट क्लासरूम
यहाँ के क्लासरूम को भी स्मार्ट बनाया गया है जहाँ पर डिजिटल बोर्ड से लेकर वाइट बोर्ड इत्यादि सभी की व्यवस्था है। यह आज के समय में बहुत जरुरी भी है और तकनीक के माध्यम से बहुत सी चीज़े प्रभावी ढंग से बच्चों को समझायी जा सकती है।
निष्कर्ष:
इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आप Matrix NEET Sikar के बारे में लगभग हरेक जानकारी ले चुके हैं। यदि अभी भी आपको इसके बारे में और जानना है तो आप Matrix NEET Division की वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं। वहीं यदि आपको Matrix NEET Division में एडमिशन लेना है तो आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं या फिर ऊपर बताये गए एड्रेस पर जाकर पर्सनली बात कर सकते हैं।
एक बार फिर से हम आपको यह बात क्लियर कर दें कि यदि आप सीकर या उसके आसपास के किसी शहर या गाँव में रह रहे हैं तो आपके लिए सीकर का बेस्ट नीट इंस्टीट्यूट Matrix NEET Division ही होगा। यहाँ तक कि पिछले कुछ वर्षों से तो मैट्रिक्स नीट सीकर के द्वारा कोटा व अन्य मेट्रो शहरों में स्थित नीट इंस्टीट्यूट को कड़ी टक्कर दी जा रही है। इसलिए आप बिना ज्यादा सोच विचार किये आज ही Matrix NEET Division से संपर्क करें।
इन्हें भी पढ़ें:
- मैट्रिक्स जेईई अकैडमी के बारे में जानकारी
- सीकर कोचिंग के लिए बेस्ट क्यों है?
- सीकर बनाम कोटा: कौन है बेहतर
- मैट्रिक्स सीकर व गुरुकृपा सीकर: कौन है बेहतर?
- सीकर के बेस्ट JEE कोचिंग सेंटर


