JoSAA काउंसलिंग 2023 रिजल्ट, रजिस्ट्रेशन व एडमिशन की तिथियाँ घोषित

JoSAA Counselling 2023 Schedule In Hindi

देशभर के छात्रों ने JEE के एग्जाम दिए होंगे ताकि वे देश की सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी व कॉलेज में एडमिशन ले सके। अब चूँकि JEE Main और JEE एडवांस्ड के एग्जाम हो चुके हैं तो सभी उसके परिणाम और कॉलेज में अपनी सीट पक्की करने का इंतज़ार कर रहे (JoSAA Counselling 2023 Schedule In Hindi) हैं। JEE Main 2023 के परिणाम तो 28 अप्रैल को घोषित हो चुके हैं लेकिन JEE Advanced के परिणाम 18 जून को घोषित होंगे।

इसके लिए JoSAA की वेबसाइट पर सभी तिथियाँ जारी की जा चुकी है जिसके अनुसार JoSAA की काउंसलिंग के लिए JEE Advanced के रिजल्ट 18 जून को घोषित किये जाएंगे और उसके बाद की प्रक्रिया 19 जून से शुरू हो जाएगी। आज के इस लेख में आपको JoSAA काउंसलिंग डेट और उसके बारे में अन्य जानकारी जानने को मिलेगी ताकि आप उसके लिए पहले से ही खुद को तैयार कर सकें

JoSAA काउंसलिंग 2023 का शेड्यूल जारी

जिस चीज़ का देश के लाखों छात्र इतने दिनों से इंतज़ार कर रहे हैं उसकी घड़ी बस आने ही वाली है क्योंकि JoSAA के द्वारा देशभर की IITs, NITs, IIITs व GSTIs में एडमिशन लेने की पूरी प्रक्रिया की तिथियाँ जारी कर दी गयी है। अब जिन भी छात्रों ने JEE Main व JEE Advanced में भाग लिया था और उनके अच्छे मार्क्स आने वाले हैं तो उन्हें अब आगे की प्रक्रिया के लिए (JoSAA Counselling 2023 In Hindi) खुद को तैयार कर लेना चाहिए।

इसके लिए छह चरण में एडमिशन की प्रक्रिया होगी जिसके तहत आप लोग आवेदन कर सकते हैं और अपनी सीट पक्की कर सकते हैं। यदि आपके JEE Advanced में नंबर अच्छे आ जाते (JoSAA 2023 Counselling Registration In Hindi) हैं तो आपको बेस्ट कॉलेज में भी एडमिशन मिल सकता है। आइये JoSAA काउंसलिंग 2023 का शेड्यूल जान लेते हैं।

तिथि

प्रक्रिया

18 जून 2023 सुबह 10 बजे JEE Advanced रिजल्ट 2023
19 जून 2023 सुबह 10 बजे JoSAA कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन व अकादमिक प्रोग्राम के लिए सीट आवेदन
25 जून 2023 सुबह 11:30 बजे मॉक सीट आवंटन राउंड 1
27 जून 2023 सुबह 10 बजे मॉक सीट आवंटन राउंड 2
30 जून 2023 को सुबह 10 बजे से लेकर 28 जुलाई 2023 को शाम 8 बजे तक JoSAA सीट आवंटन राउंड 1 से 6, ऑनलाइन रिपोर्टिंग व सीट का वापस लेना (मुख्य रूप से IIT के लिए)
26 जुलाई 2023 से लेकर 28 जुलाई 2023 को शाम 5 बजे तक NIT व अन्य कॉलेज के लिए सीट को वापस लेना व Query का जवाब देना
29 जुलाई 2023 से लेकर 31 जुलाई 2023 को शाम 5 बजे तक NIT व अन्य कॉलेज के लिए अपनी आंशिक फीस का जमा करवाना व रिपोर्टिंग करना

1. JEE Advanced रिजल्ट 2023 (JEE Advanced Result 2023 in Hindi)

सबसे पहले तो आप यह जान लें कि जो लोग JEE Advanced के रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे हैं तो उसकी घोषणा 18 जून रविवार के दिन सुबह 10 बजे कर दी जाएगी। इसका परिणाम आप JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं। वहां पर JEE Advanced की कटऑफ, परीक्षा परिणाम और जिन जिन छात्रों ने उसमें जितने भी अंक प्राप्त किये हैं, वह दिखाया जाएगा। तो आप भी अपना JEE Advanced 2023 का परिणाम JoSAA की वेबसाइट पर जाकर 18 जून को सुबह 10 बजे चेक कर सकते हैं।

2. JoSAA कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन 2023 (JoSAA Candidate Registration 2023)

इसके बाद अगले दिन अर्थात 19 जून सोमवार को सुबह 10 बजे से JoSAA के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। कहने का मतलब यह हुआ कि JoSAA 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 19 जून सुबह 10 बजे शुरू हो जाएगी। इसमें छात्र JEE Advanced में मिले अपने अंकों के आधार पर विभिन्न अकादमिक प्रोग्राम्स के लिए अपनी पसंद के अनुसार रजिस्ट्रेशन (JoSAA Choice Filling 2023) करवा सकते हैं।

वहीं यदि हम Architecture Aptitude Test (AAT) की बात करें तो जिन भी छात्रों ने इसके लिए क्वालीफाई किया है, वे सभी 24 जून को अपना रजिस्ट्रेशन (JoSAA IIT Seat Registration 2023) करवा सकते हैं। 24 जून को AAT का रिजल्ट घोषित किया जाएगा जिसके बाद छात्र उसके लिए अपना पंजीकरण करवा पाएंगे।

3. JoSAA मॉक सीट आवंटन 2023 (JoSAA Mock Seat Allocation 2023)

अब जिन भी छात्रों ने JoSAA सीट आवंटन में अपनी जो भी सीट भरी है, उसके अनुसार मॉक सीट आवंटन 1 का डिस्प्ले 25 जून रविवार के दिन सुबह 11:30 बजे कर दिया जाएगा। इसके लिए जिन भी छात्रों ने 24 जून को रात 8 बजे तक जिस भी अकादमिक कोर्स के लिए अपना आवेदन किया है, उसके अनुसार ही मॉक सीट आवंटन 1 का डिस्प्ले किया जाएगा।

इसके बाद मॉक सीट आवंटन 2 का डिस्प्ले 27 जून मंगलवार के दिन सुबह 10 बजे किया जाएगा। इसके लिए छात्रों के द्वारा 26 जून 2023 को शाम 5 बजे तक भरा गया आवेदन ही स्वीकार किया जाएगा। इसमें छात्र अपनी पसंद की सीट को लॉक कर सकते हैं।

अब अगले दिन अर्थात 28 जून बुधवार को शाम 5 बजे तक छात्र JoSAA के तहत अकादमिक प्रोग्राम्स के लिए अपनी सीट को पसंद कर सकते हैं अन्यथा यह सिस्टम के द्वारा ऑटो लॉक कर दी जाएगी। उसके बाद 29 जून गुरुवार के दिन इन सभी भरी गयी सीट का आवंटन, वेरिफिकेशन व वेलिडेशन किया जाएगा ताकि आगे की प्रक्रिया पर बढ़ा जा सके। इसके बाद छात्र अपनी सीट को बदल नहीं सकते हैं और यह फाइनल हो जाएगी।

4. JoSAA सीट आवंटन 2023 (JoSAA Seat Allocation 2023)

अब JoSAA के तहत सीट आवंटन का काम छह चरण में किया जाएगा जिसका प्रथम चरण 30 जून शुक्रवार के दिन सुबह 10 बजे से शुरू हो (JoSAA IIT Seat Allocation 2023) जाएगा। इस तरह यह प्रक्रिया कुल छह राउंड में होते हुए लगभग एक महिना तक चलेगी जिसका समापन 28 जुलाई को हो जाएगा, आइये इसके बारे में भी जान लें।

  • JoSAA Seat Allocation Round 1: JoSAA सीट आवंटन राउंड 1 के लिए पंजीकरण 30 जून शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगा। फिर 30 जून शुक्रवार से लेकर 4 जुलाई मंगलवार को शाम 5 बजे तक छात्रों को JoSAA की फीस भरने की प्रक्रिया, डॉक्यूमेंट अपलोड और अन्य सभी प्रक्रिया को पूरा करना होगा। JoSAA रजिस्ट्रेशन के पहले राउंड के लिए किसी भी Query का जवाब देने के लिए या अपनी सीट वापस लेने के लिए छात्रों के पास 5 जुलाई बुधवार के दिन शाम 5 बजे तक का समय होगा।
  • JoSAA Seat Allocation Round 2: JoSAA सीट आवंटन राउंड 2 के लिए पंजीकरण 6 जुलाई गुरुवार को शाम 5 बजे से शुरू हो जाएगा। फिर 6 जुलाई गुरुवार से लेकर 10 जुलाई सोमवार को शाम 5 बजे तक छात्रों को JoSAA की फीस भरने की प्रक्रिया, डॉक्यूमेंट अपलोड और अन्य सभी प्रक्रिया को पूरा करना होगा। JoSAA रजिस्ट्रेशन के दूसरे राउंड के लिए किसी भी Query का जवाब देने के लिए या अपनी सीट वापस लेने के लिए छात्रों के पास 11 जुलाई मंगलवार के दिन शाम 5 बजे तक का समय होगा।
  • JoSAA Seat Allocation Round 3: JoSAA सीट आवंटन राउंड 3 के लिए पंजीकरण 12 जुलाई बुधवार को शाम 5 बजे से शुरू हो जाएगा। फिर 12 जुलाई बुधवार से लेकर 14 जुलाई शुक्रवार को शाम 5 बजे तक छात्रों को JoSAA की फीस भरने की प्रक्रिया, डॉक्यूमेंट अपलोड और अन्य सभी प्रक्रिया को पूरा करना होगा। JoSAA रजिस्ट्रेशन के तीसरे राउंड के लिए किसी भी Query का जवाब देने के लिए या अपनी सीट वापस लेने के लिए छात्रों के पास 15 जुलाई शनिवार के दिन शाम 5 बजे तक का समय होगा।
  • JoSAA Seat Allocation Round 4: JoSAA सीट आवंटन राउंड 4 के लिए पंजीकरण 16 जुलाई रविवार को शाम 5 बजे से शुरू हो जाएगा। फिर 16 जुलाई रविवार से लेकर 19 जुलाई बुधवार को शाम 5 बजे तक छात्रों को JoSAA की फीस भरने की प्रक्रिया, डॉक्यूमेंट अपलोड और अन्य सभी प्रक्रिया को पूरा करना होगा। JoSAA रजिस्ट्रेशन के चौथे राउंड के लिए किसी भी Query का जवाब देने के लिए या अपनी सीट वापस लेने के लिए छात्रों के पास 20 जुलाई गुरुवार के दिन शाम 5 बजे तक का समय होगा।
  • JoSAA Seat Allocation Round 5: JoSAA सीट आवंटन राउंड 5 के लिए पंजीकरण 21 जुलाई शुक्रवार को शाम 5 बजे से शुरू हो जाएगा। फिर 21 जुलाई शुक्रवार से लेकर 24 जुलाई सोमवार को शाम 5 बजे तक छात्रों को JoSAA की फीस भरने की प्रक्रिया, डॉक्यूमेंट अपलोड और अन्य सभी प्रक्रिया को पूरा करना होगा। JoSAA रजिस्ट्रेशन के पांचवें राउंड के लिए किसी भी Query का जवाब देने के लिए या अपनी सीट वापस लेने के लिए छात्रों के पास 25 जुलाई मंगलवार के दिन शाम 5 बजे तक का समय होगा।
  • JoSAA Seat Allocation Round 6: JoSAA सीट आवंटन राउंड 6 के लिए पंजीकरण 26 जुलाई बुधवार को शाम 8 बजे से शुरू हो जाएगा। फिर 26 जुलाई बुधवार से लेकर 28 जुलाई शुक्रवार को शाम 8 बजे तक छात्रों को JoSAA की फीस भरने की प्रक्रिया, डॉक्यूमेंट अपलोड और अन्य सभी प्रक्रिया को पूरा करना होगा। JoSAA रजिस्ट्रेशन के छठे व अंतिम राउंड के लिए किसी भी Query का जवाब देने के लिए या अपनी सीट वापस लेने के लिए छात्रों के पास उसी दिन अर्थात 28 जुलाई मंगलवार के दिन शाम 8 बजे तक का समय होगा।

इस तरह से सभी IIT के लिए सीट आवंटन का काम पूरा हो जाएगा। अब जब JoSAA के अंतिम राउंड के लिए सीट आवंटन का काम चल रहा होगा तभी साथ के साथ NIT व अन्य कॉलेज के लिए भी सीट आवंटन का काम शुरू हो जाएगा ताकि जिन छात्रों को IIT में या अपने मनचाही अकादमिक प्रोग्राम (JoSAA NIT Registration 2023) में प्रवेश नहीं मिल सका है, वे अन्य प्रतिष्ठित कॉलेज के लिए अपनी सीट को पक्का कर सकें या फिर उसके लिए अपना आवेदन वापस ले सकें, तो उसकी प्रक्रिया इस प्रकार है।

  • देशभर की सभी NIT व अन्य कॉलेज जो JoSAA के अंतर्गत आते हैं, उनमे जिन-जिन भी छात्रों को JoSAA अंतिम राउंड के तहत जिस भी कॉलेज में जिस भी अकादमिक प्रोग्राम के तहत एडमिशन मिला है या सीट आवंटन हुआ है, उसके लिए सीट वापस लेने या Withdraw का काम 26 जुलाई बुधवार से शुरू होगा जो 27 जुलाई गुरुवार को शाम 5 बजे तक चलेगा।
  • अब जिन भी छात्रों ने NIT या अन्य कॉलेज से अपनी सीट Withdraw कर ली है, उन्हें किसी भी तरह की Query का जवाब 28 जुलाई शुक्रवार को शाम 5 बजे से पहले दे देना होगा।
  • फिर 29 जुलाई शनिवार से लेकर 31 जुलाई सोमवार शाम 5 बजे तक छात्रों को NIT तथा अन्य कॉलेज में पक्की हुई अपनी सीट के लिए फीस भरने तथा डॉक्यूमेंट अपलोड सहित अन्य प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

इन कॉलेज में अपनी सीट को पक्का करने के लिए किसी भी छात्र को Partial Admission Fee (PAF) को जमा करवाना होगा। इसके बारे में बेहतर जानकारी के लिए छात्र CSAB2023 की वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं ताकि वहां से उन्हें इंस्टिट्यूट रिपोर्टिंग, एडमिशन प्रोसेस व स्पेशल राउंड्स के बारे में पूरी जानकारी मिल सके।

इन्हें भी पढ़ें:

1 reply

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *