Home / Coaching / देश की टॉप 10 IIT के नाम (Desh Ke Top 10 IIT College)
देश की टॉप 10 IIT के नाम (Desh Ke Top 10 IIT College)

देश की टॉप 10 IIT के नाम (Desh Ke Top 10 IIT College)

Top 10 IIT Colleges in India: भारत देश में जो भी स्टूडेंट इंजीनियरिंग या इससे संबंधित कोर्स को करना चाहता है तो उसका सपना होता है कि वह देश के टॉप 10 आईआईटी कॉलेज में से एक में पढ़े। अब कहने को तो देश के हर शहर और राज्य में सैकड़ों इंजीनियरिंग कॉलेज है जिसमें से कुछ प्राइवेट है तो कुछ सरकारी। हालाँकि हर स्टूडेंट का सपना होता है कि उसे इनमें से टॉप लेवल के कॉलेज से इंजीनियरिंग की डिग्री लेने का मौका मिले।

तो यह बात तो सभी को ही पता होगी कि यदि हम देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की बात करें तो उसमें सबसे पहला नाम IIT का ही आता है। IIT की फुल फॉर्म इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Indian Institute of Technology) होती है जिसे हिंदी में भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान के नाम से जाना जाता है। अब यह तो आप सभी जानते हैं कि IIT को इंजीनियरिंग के टॉप कॉलेज माना जाता है लेकिन अब IIT भी तो एक नहीं बल्कि कई है।

यहाँ हम यह कहना चाह रहे हैं कि हमारे देश में IIT की कोई एक ब्रांच नहीं है बल्कि यह अलग-अलग राज्यों में कई ब्रांच के रूप में स्थित है। अब यह प्रश्न उठता है कि इनमें से कौन सा IIT टॉप पर आता है तो कौन सा उसके बाद। इसके लिए हम आपको देश की शीर्ष रैंकिंग संस्थान NIRF की मदद से देश की टॉप 10 IIT के नाम और उनकी जानकारी देंगे।

भारत में कितने आईआईटी हैं (India Mein Kitne IIT College Hain)?

सबसे पहले तो आप यह जान लें कि हमारे देश में कुल कितनी IIT खुली हुई है (India me kitne IIT college hai)। तो यह IIT सरकारी कॉलेज होते हैं जो भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत काम करते हैं। इसकी शुरुआत वर्ष 1950 को ही हो गई थी और तब से देशभर में समय-समय पर कई IIT खोली जा चुकी है। यदि हम आज के समय की बात करें तो देश में कुल 23 IIT’s खोली जा चुकी है जहाँ हजारों स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग और अन्य संबंधित कोर्स की पढ़ाई कर रहे हैं। वहीं भारत सरकार ने वर्ष 2023 में विदेश में भी 2 IIT खोलने का प्रस्ताव रखा है जिसमें से एक अबू धाबी है तो एक तंज़ानिया।

यहाँ भारत के सभी 23 IITs (Indian Institutes of Technology) की पूरी सूची, उनके स्थान और स्थापना वर्ष के साथ दी जा रही है:

क्रम संख्याIIT का नामस्थान (राज्य)स्थापना वर्ष
1IIT खड़गपुरपश्चिम बंगाल1951
2IIT बॉम्बेमहाराष्ट्र1958
3IIT मद्रासतमिलनाडु1959
4IIT कानपुरउत्तर प्रदेश1959
5IIT दिल्लीदिल्ली1961
6IIT गुवाहाटीअसम1994
7IIT रूड़कीउत्तराखंड2001
8IIT भुवनेश्वरओडिशा2008
9IIT गांधीनगरगुजरात2008
10IIT हैदराबादतेलंगाना2008
11IIT जोधपुरराजस्थान2008
12IIT पटनाबिहार2008
13IIT रोपड़पंजाब2008
14IIT इंदौरमध्य प्रदेश2009
15IIT मंडीहिमाचल प्रदेश2009
16IIT वाराणसी (BHU)उत्तर प्रदेश2012
17IIT पलक्कड़केरल2015
18IIT तिरुपतिआंध्र प्रदेश2015
19IIT धनबाद (ISM)झारखंड2016
20IIT भिलाईछत्तीसगढ़2016
21IIT गोवागोवा2016
22IIT जम्मूजम्मू-कश्मीर2016
23IIT धारवाड़कर्नाटक2016

देश की टॉप 10 IIT के नाम (NIRF Ranking 2025)

ऐसे में आप सबसे पहले इन सभी IIT के नाम, उनके स्थापना वर्ष, किस राज्य में स्थित है, उनकी वेबसाइट का लिंक, स्टूडेंट्स और फैकल्टी का काउंट इत्यादि जान लीजिए। नीचे हम हर IIT के स्थापना वर्ष के क्रम के अनुसार उनके नाम व अन्य जानकारी (Best IIT Colleges in India 2025) दे रहे हैं।

संस्थान आईडीNIRF 2025 रैंकIIT का नामवेबसाइट लिंकराज्यशहरअंक
IR-E-U-04561भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रासwww.iitm.ac.inतमिलनाडुचेन्नई88.72
IR-E-I-10742भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्लीhome.iitd.ac.inदिल्लीनई दिल्ली85.74
IR-E-U-03063भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बेwww.iitb.ac.inमहाराष्ट्रमुंबई83.65
IR-E-I-10754भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुरwww.iitk.ac.inउत्तर प्रदेशकानपुर81.82
IR-E-U-05735भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुरwww.iitkgp.ac.inपश्चिम बंगालखड़गपुर78.69
IR-E-U-05606भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़कीwww.iitr.ac.inउत्तराखंडरुड़की75.44
IR-E-U-00137भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबादwww.iith.ac.inतेलंगानाहैदराबाद72.31
IR-E-U-00538भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटीwww.iitg.ac.inअसमगुवाहाटी72.24
IR-E-U-070110भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय) वाराणसीwww.iitk.ac.inउत्तर प्रदेशवाराणसी67.24
IR-E-U-027312भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इंदौरwww.iiti.ac.inमध्य प्रदेशइंदौर66.65
IR-E-U-020515भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (भारतीय खान विद्यालय)www.iitism.ac.inझारखंडधनबाद65.37
IR-E-U-006419भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटनाwww.iitp.ac.inबिहारपटना64.52
IR-E-U-013925भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गांधीनगरwww.iitgn.ac.inगुजरातगांधीनगर62.31
IR-E-U-018426भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडीwww.iitmandi.ac.inहिमाचल प्रदेशमंडी62.08
IR-E-U-039527भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुरwww.iitj.ac.inराजस्थानजोधपुर61.31
IR-E-U-037832भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़www.iitrpr.ac.inपंजाबरूपनगर59.66
IR-E-U-035539भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, भुवनेश्वरwww.iitbbs.ac.inओडिशाभुवनेश्वर58.22
IR-E-U-058454भारतीय इंजीनियरिंग विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान, शिबपुरwww.iitkgp.ac.inपश्चिम बंगालहावड़ा53.63
IR-E-U-090656भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जम्मूwww.iitjammu.ac.inजम्मू और कश्मीरजम्मू53.08
IR-E-U-084457भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, तिरुपतिwww.iittp.ac.inआंध्र प्रदेशतिरुपति52.73
IR-E-U-025561भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थानiitpkd.ac.inकेरलतिरुवनंतपुरम52.44
IR-E-U-087864भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान पलक्कड़iitpkd.ac.inकेरलपलक्कड़51.2
IR-E-U-094672भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भिलाईhttps://www.iitbhilai.ac.in/छत्तीसगढदुर्ग50.37
IR-E-U-089977भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान धारवाड़www.iitdh.ac.inकर्नाटकधारवाड़48.61

इस तरह से आपने देश और विदेश में स्थित सभी IIT के नाम और उनके बारे में मूलभूत जानकारी ले ली है। अब हम आपके सामने देश की टॉप 10 IIT के नाम (Best IIT Colleges in India) और उनके बारे में कुछ अन्य जानकारी रखने जा रहे हैं। यह रैंकिंग देश की NIRF संस्था जारी करती है। आइए जाने इसके बारे में।

2024 के टॉप 10 आईआईटी कॉलेज (Top 10 IIT Colleges in India in 2024)

जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि देशभर की सभी IIT और उनकी रैंकिंग NIRF के द्वारा निकाली जाती है और यह कार्य हर वर्ष किया जाता है। इतना ही नहीं, NIRF के द्वारा देश में स्थित सभी अन्य कॉलेज और यूनिवर्सिटी की भी रैंकिंग निकाली जाती है।

NIRF की फुल फॉर्म नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ़्रेमवर्क (National Institutional Ranking Framework) होती है। ऐसे में आज हम NIRF के द्वारा वर्ष 2024 के लिए सेलेक्ट किए गए टॉप 10 IIT के नाम और उनके स्कोर आपके सामने रखने जा रहे हैं।

रैंकसंस्थान का नामस्कोर
1IIT मद्रास, चेन्नई89.46
2IIT दिल्ली, नई दिल्ली86.66
3IIT बॉम्बे, मुंबई83.09
4IIT कानपुर82.79
5IIT खड़गपुर76.88
6IIT रुड़की76
7IIT गुवाहाटी71.86
8IIT हैदराबाद71.55
9IIT (बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी), वाराणसी66.69
10IIT (इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स), धनबाद64.83

इस तरह से इस लिस्ट में IIT मद्रास टॉप पर है और उसके बाद क्रमशः दिल्ली, बॉम्बे, कानपूर, खड्गपुर इत्यादि IIT के नाम आते हैं। अब NIRF के द्वारा तो हर वर्ष टॉप 10 IIT की लिस्ट जारी की जाती है। इस लिस्ट में कभी कोई IIT ऊपर आ जाती है तो कभी कोई नीचे चली जाती है।

हालाँकि अधिकतर यही 10 IIT ही इस लिस्ट में बनी रहती है और एक दो पायदान ऊपर या नाचे खिसकती रहती है। ऐसे में अब हम आपके सामने पिछले 3 वर्षों की रैंकिंग भी रख देते हैं ताकि आपको बेहतर आईडिया मिल सके।

2023 के टॉप 10 आईआईटी कॉलेज

रैंकसंस्थान का नामस्कोर
1IIT मद्रास, चेन्नई89.79
2IIT दिल्ली, नई दिल्ली87.09
3IIT बॉम्बे, मुंबई80.74
4IIT कानपुर80.65
5IIT रुड़की75.64
6IIT खड़गपुर73.76
7IIT गुवाहाटी70.32
8IIT हैदराबाद70.28
9IIT इंदौर63.93
10IIT (बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी), वाराणसी63.74

2022 के टॉप 10 आईआईटी कॉलेज

रैंकसंस्थान का नामस्कोर
1IIT मद्रास, चेन्नई90.04
2IIT दिल्ली, नई दिल्ली88.12
3IIT बॉम्बे, मुंबई83.96
4IIT कानपुर82.56
5IIT खड़गपुर78.89
6IIT रुड़की76.7
7IIT गुवाहाटी72.98
8IIT हैदराबाद68.03
9IIT (बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी), वाराणसी63.51
10IIT (इंडियन स्कूल ऑफ माइंस), धनबाद63.5

2021 के टॉप 10 आईआईटी कॉलेज

रैंकसंस्थान का नामस्कोर
1IIT मद्रास, चेन्नई90.19
2IIT दिल्ली, नई दिल्ली88.96
3IIT बॉम्बे, मुंबई85.16
4IIT कानपुर83.22
5IIT खड़गपुर82.03
6IIT रुड़की78.08
7IIT गुवाहाटी73.84
8IIT हैदराबाद68.69
9IIT (इंडियन स्कूल ऑफ माइंस), धनबाद64.07
10IIT इंदौर62.56

इस तरह से आज आपने लगभग 4 वर्षों (2021 से लेकर 2024) तक की टॉप 10 IIT कॉलेज की लिस्ट उनके स्कोर सहित देख ली है। इसमें आपने देखा होगा कि जहाँ एक ओर टॉप 2 से लेकर टॉप 10 की रैंकिंग में अधिकतर IIT वही बने हुए हैं लेकिन उनकी रैंकिंग ऊपर नीचे होती जा रही है तो शीर्ष पर IIT मद्रास ही टिकी हुई है।

इतना ही नहीं, IIT मद्रास पिछले कुछ वर्षों से ही नहीं बल्कि एक दशक से भी लंबे समय से टॉप 10 IIT में नंबर एक IIT बनी हुई है। ऐसे में आज हम आपको IIT मद्रास सहित कुछ एक टॉप IIT के बारे में मूलभूत जानकारी भी दे देते हैं।

IIT मद्रास (देश का टॉप IIT कॉलेज)

IIT मद्रास की स्थापना आज से लगभग 65 वर्ष पहले सन 1959 में हुई थी। इसका आदर्श वाक्य संस्कृत में “सिद्धिर्भवति कर्मजा” तो वहीं अंग्रेजी में “Success is born out of action” है। इसके लिए लगभग एक हज़ार करोड़ का बजट हर वर्ष भारत सरकार के द्वारा दिया जाता है।

वर्तमान में IIT मद्रास के चेयरमैन पवन कुमार गोयनका है तो वहीं डायरेक्टर वि कामकोटी है। अकेडमिक स्टाफ लगभग 674 टीचर्स का है तो वहीं स्टूडेंट्स की संख्या 10 हज़ार के आसपास है। यह भारत के दक्षिण में स्थित राज्य तमिलनाडु के चेन्नई प्रान्त में स्थित है।

इस संस्थान का कैंपस 620 एकड़ में फैला हुआ है। यहाँ पर बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल दोनों की ही सुविधा है। यहाँ पर लगभग सभी तरह के इंजीनियरिंग कोर्स और अन्य संबंधित डिग्री की पढ़ाई करवाई जाती है। इनमें से कुछ मुख्य कोर्स के नाम इस प्रकार है:

  • एयरोस्पेस इंजीनियरिंग
  • एप्लाइड मैकेनिक्स और बायोमेडिकल इंजीनियरिंग
  • बायोटेक्नोलॉजी
  • केमिकल इंजीनियरिंग
  • केमिस्ट्री
  • सिविल इंजीनियरिंग
  • कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग
  • डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • इंजीनियरिंग डिज़ाइन
  • मानविकी और सामाजिक विज्ञान
  • मैनेजमेंट स्टडीज
  • गणित (MA)
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • मेडिकल साइंस और टेक्नोलॉजी
  • मेटलर्जिकल और मटेरियल्स इंजीनियरिंग
  • ओसियन इंजीनियरिंग
  • फिजिक्स

इसमें यदि आपको एडमिशन लेना है तो उसके लिए JEE का एग्जाम देना होता है। यह JEE का एग्जाम भी दो पार्ट में होता है जिसे JEE Main और JEE Advance के नाम से जाना जाता है। इसमें टॉप स्कोर करने वाले स्टूडेंट्स को ही IIT मद्रास (Top 1 IIT Colleges in India) या उसके नीचे वाली IIT में एडमिशन मिल पाता है। वह भी उनकी पसंदीदा फील्ड या कोर्स में।

टॉप IIT में एडमिशन कैसे लें?

अब यदि आप अपना सिलेक्शन इन टॉप IIT में करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको हर वर्ष आयोजित होने वाले JEE एग्जाम की तैयारी करनी होती है। अब हर वर्ष लाखों स्टूडेंट्स के द्वारा JEE का एग्जाम दिया जाता है लेकिन उनमें से कुछ हज़ार का ही इसमें सिलेक्शन हो पाता है।

इन कुछ हज़ार में से भी टॉप स्कोर करने वाले स्टूडेंट्स ही इन टॉप IIT में जा पाते हैं। ऐसे में आपको JEE की तैयारी किसी टॉप लेवल के कोचिंग इंस्टीट्यूट से ही करनी होगी तभी आगे चलकर आप टॉप लेवल का स्कोर कर पाएंगे।

अगर आप किसी शीर्ष IIT कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो आपको सीकर के सर्वश्रेष्ठ IIT कोचिंग संस्थानों से पढ़ाई करनी होगी। यदि हम आपको भारत देश के टॉप JEE कोचिंग संस्थान के बारे में बताएं तो उसमें से कुछ नाम प्रमुख तौर पर सामने आते हैं। उनके नाम है:

  1. मैट्रिक्स JEE अकैडमी, सीकर
  2. एलन इंस्टिट्यूट, कोटा
  3. आकाश इंस्टिट्यूट, दिल्ली
  4. प्रिंस अकैडमी, सीकर
  5. रेजोनेंस अकैडमी, दिल्ली

तो यह हैं देशभर की टॉप JEE अकैडमी जहाँ पढ़कर आपको हाई लेवल की एजुकेशन और ट्रेनिंग मिलेगी। इसमें भी मैट्रिक्स अकैडमी आज से ही नहीं बल्कि पिछले कई वर्षों से टॉप पर बनी हुई है। वजह है यहाँ JEE की करवाई जाने वाली ट्रेनिंग और यहाँ से लगातार टॉप IIT में सेलेक्ट होते स्टूडेंट्स का रेश्यो।

निष्कर्ष:

इस तरह से आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपने देश भर के टॉप 10 IIT के नाम (Top 10 IIT Colleges in India Rank Wise) और उनके बारे में मूलभूत जानकारी ले ली है। इसी के साथ ही आपने यह भी जान लिया है कि यदि आपको इन टॉप लेवल के IIT में अपना सिलेक्शन करवाना है तो उसके लिए आपको JEE की तैयारी कहाँ से करनी होगी।

इस बात का मुख्य तौर पर ध्यान रखें कि सभी IIT अपने आप में बढ़िया है लेकिन जो स्टूडेंट्स टॉप लेवल के IIT से इंजीनियरिंग की डिग्री लेकर निकलते हैं, उन्हें उतनी ही अच्छी जॉब और हाई पैकेज मिलते हैं। अब इसके लिए टॉप लेवल के कोचिंग इंस्टीट्यूट से JEE की कोचिंग ली जानी भी उतनी ही जरुरी हो जाती है।

FAQs

इन्हें भी पढ़ें:

Q. भारत में कौन सा नंबर 1 IIT है?

भारत में नंबर 1 IIT के तौर पर आईआईटी मद्रास का नाम लिया जाता है जो तमिलनाडु राज्य में स्थित है। यह पिछले एक दशक से नंबर 1 IIT बना हुआ है।

Q. आईआईटी में कौन सा कॉलेज फर्स्ट रैंक है?

आईआईटी में मद्रास वाला कॉलेज फर्स्ट रैंक पर है, वह भी आज से नहीं बल्कि पिछले एक दशक से। NIRF के द्वारा इसे कई वर्षों से फर्स्ट रैंक दिया जा रहा है।

Q. आईआईटी मद्रास नंबर 1 क्यों है?

आईआईटी मद्रास के नंबर 1 होने के एक नहीं कई कारण है। इसमें वहाँ का अनुशासन, आसपास का वातावरण, सीनियर्स का सहयोग, टीचर्स का एक्सपीरियंस, कई तरह की फैसिलिटी व वहाँ होने वाला शोध इत्यादि शामिल है।

Q. क्या आईआईटी दिल्ली आईआईटी मद्रास से बेहतर है?

NIRF के द्वारा हर वर्ष सभी आईआईटी को रैंकिंग दी जाती है। इस वर्ष अर्थात वर्ष 2024 में आईआईटी मद्रास की रैंकिंग एक है तो वहीं आईआईटी दिल्ली की रैंकिंग पांच है।