Gurukripa Vs Prince: Which is Better | गुरुकृपा या प्रिंस | SCAS
सीकर शहर में आईआईटी व नीट की कोचिंग देने के लिए एक नहीं बल्कि सैकड़ों कोचिंग सेंटर्स हैं जहाँ पर हजारों लाखों छात्र कोचिंग ले रहे हैं। अब उनमें से कुछ का चयन ही आईआईटी व नीट की प्रवेश परीक्षा में हो पाता है और बाकि फिर से आईआईटी व नीट की तैयारी करने में लग जाते हैं। हर दिन सैकड़ों छात्र आईआईटी व नीट के अच्छे से अच्छे कॉलेज में प्रवेश पाने की आशा लेकर सीकर शहर में आते हैं और वहां के किसी एक इंस्टीट्यूट में अपना दाखिला करवाते हैं।
अब जो छात्र पहली बार सीकर आ रहे हैं या आईआईटी व नीट की तैयारी करना शुरू करने जा रहे हैं तो उनके सामने सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि आखिरकार उनके लिए कौन सा इंस्टीट्यूट बेटर रहने वाला (Prince Vs Gurukripa) है जिसमें पढ़कर वे जल्द से जल्द आईआईटी व नीट की परीक्षाओं को क्रैक कर सकें। अब इसके लिए दो इंस्टीट्यूट के नाम सीकर शहर में बहुत प्रसिद्ध हैं जिनके बारे में आज हम बता करने वाले हैं।
इसमें से एक नाम है गुरुकृपा सीकर का जिसे शोर्ट फॉर्म में GCI भी कह दिया जाता है तो दूसरा नाम है प्रिंस अकैडमी सीकर का जिसे शोर्ट फॉर्म में PCP कह दिया जाता (Gurukripa Vs Prince) है। अब GCI व PCP में कौन ज्यादा बेहतर है और आपको गुरुकृपा या प्रिंस अकैडमी में से किसमें एडमिशन लेना (GCI Vs PCP Sikar) चाहिए, वह आप इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद निर्णय लेंगे तो ज्यादा सही रहेगा।
GCI या PCP में से कौन ज्यादा बढ़िया है?
अब जब भी किसी दो इंस्टीट्यूट को compare करने की बात आती है तो वह किसी एक चीज़ पर ही compare नहीं हो सकता है बल्कि उसके लिए कई तरह के मापदंडों को आधार बनाया जाता (GCI Vs PCP Sikar) है। ऐसे में यदि आपको भी गुरुकृपा या प्रिंस में से कौन ज्यादा बेहतर (PCP Vs GCI Sikar) है, इसके बारे में जानना है तो यहाँ हम सिलसिलेवार तरीके से आपके सामने कुछ पॉइंट्स रखने जा रहे हैं जिन्हें पढ़कर आपको इस बारे में ज्यादा बेहतर आईडिया हो पायेगा।
- अगर हम दोनों इंस्टीट्यूट में पढ़ा रही फैकल्टी की बात करें तो इसमें हम दो तरह से बात कर सकते हैं क्योंकि दोनों में ही आईआईटी व नीट की तैयारी करवायी जाती है। ऐसे में गुरुकृपा इंस्टीट्यूट IIT की कोचिंग पर उतना ध्यान नहीं देता है, जितना इनका फोकस नीट की कोचिंग में होता है।
- ऐसे में गुरुकृपा इंस्टीट्यूट में नीट की कोचिंग देने के लिए ज्यादा अच्छी फैकल्टी है जबकि IIT JEE के लिए इतनी अच्छी नहीं है। ऐसे में हम GCI में नीट की फैकल्टी को PCP अकैडमी से अच्छा मान सकते हैं तो वहीं प्रिंस की IIT JEE की कोचिंग देने वाली फैकल्टी गुरुकृपा से ज्यादा बेहतर स्थित में है।
- वहीं यदि हम स्टूडेंट टीचर रेश्यो की बात करें तो इसमें दोनों इंस्टीट्यूट का रोल ही कुछ ज्यादा बेहतर नहीं है। वह इसलिए क्योंकि दोनों ने ही ज्यादा से ज्यादा बच्चों को अपने यहाँ पढ़ाने के लिए ले रखा है और एक क्लास में बैठा दिया है। अब टीचर के सामने जरुरत से ज्यादा बच्चे एक क्लास में पढ़ेंगे तो अवश्य ही इसका असर बच्चे की पढ़ाई पर पड़ेगा।
- गुरुकृपा और प्रिंस अकैडमी में पढ़ने के लिए लगने वाली फीस की तुलना करें तो उसमें कुछ ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलता है। वह इसलिए क्योंकि दोनों ही कोचिंग सेंटर में अलग-अलग कोर्स व बच्चों के टाइम टेबल के अनुसार तरह तरह की फीस ली जाती है। ऐसे में किसी बैच के लिए गुरुकृपा की फीस प्रिंस से थोड़ी ज्यादा है तो किसी बैच के लिए प्रिंस की फीस ज्यादा है।
- GCI व PCP के क्लासरूम की बात करें तो वह आज के समय के अनुसार ही बनाये गए हैं और छात्रों की सहूलियत का पूरा ध्यान रखा गया है। अब छात्रों को बेहतर क्लासरूम देने के साथ साथ उसे क्लास के बाहर किस तरह की सुविधा दी जा रही है, जैसे कि डाउट सेंटर, उनकी काउंसलिंग इत्यादि यह मायने रखती है और दोनों ही इंस्टीट्यूट इसमें कुछ ज्यादा अच्छा नहीं कर रहे हैं।
- अगर आप GCI या PCP में हॉस्टल कैंपस या रहने को लेकर चिंतित हैं तो इसकी चिंता ना करें क्योंकि दोनों ही इंस्टीट्यूट में बाहर से आकर रहने वाले बच्चों के लिए हॉस्टल सुविधा दी गयी है। ऐसे में आप बिना किसी चिंता के वहां हॉस्टल में रह सकते हैं।
- दोनों ही इंस्टीट्यूट का रिजल्ट भी अच्छा बना हुआ है और इसी कारण दोनों ही आईआईटी व नीट की कोचिंग देने में सीकर के टॉप 10 कोचिंग सेंटर में बने हुए हैं। हालाँकि गुरुकृपा का नीट का रिजल्ट ज्यादा अच्छा रहता है तो वहीं प्रिंस JEE का अच्छा रिजल्ट देता है।
इस तरह से आपने GCI व PCP के बीच की तुलना में यह जान लिया है कि कौन सा इंस्टीट्यूट दूसरे से किस मामले में बेहतर है। अब आपको यदि IIT JEE की तैयारी करनी है तो निश्चित रूप से उसके लिए प्रिंस अकैडमी को गुरुकृपा सीकर से ज्यादा बेहतर विकल्प माना जा सकता है लेकिन यदि आप मेडिकल अर्थात नीट की तैयारी करने को इच्छुक हैं तो उसके लिए GCI ही PCP से बेहतर विकल्प रहने वाला है।
साथ ही आप यह भी जान लें कि सीकर शहर में गुरुकृपा या प्रिंस ही आईआईटी व नीट की तैयारी करवाने के लिए टॉप कोचिंग सेंटर के रूप में नहीं जाने जाते हैं। जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया है कि सीकर शहर में सैकड़ों आईआईटी व नीट के कोचिंग सेंटर्स हैं और उनमें से दो प्रसिद्ध कोचिंग सेंटर गुरुकृपा व प्रिंस हैं लेकिन सवाल यह है कि क्या यही दोनों कोचिंग सेंटर आईआईटी व नीट की तैयारी करवाने में सीकर शहर में टॉप पर हैं!! इसका जवाब है, नहीं। तो आइये आज हम जान लेते हैं कि सीकर शहर के टॉप कोचिंग सेंटर्स कौन से हैं ताकि आपको अपना निर्णय लेने में कोई दिक्कत ना हो।
आईआईटी जेईई में सीकर के टॉप कोचिंग सेंटर्स
आपने ऊपर का लेख पढ़कर यह तो पता लगा ही लिया है कि सीकर शहर में पढ़ना है और IIT की तैयारी करनी है तो उसके लिए GCI व PCP में PCP ही बेहतर विकल्प रहेगा लेकिन पूरे सीकर शहर में IIT की टॉप लेवल की कोचिंग कौन दे रहा है, यह जानना जरुरी हो जाता है। तो ऐसे में आज हम आपके साथ सीकर के टॉप 5 आईआईटी कोचिंग सेंटर्स के नाम रखने जा रहे हैं।
रैंक 1. मैट्रिक्स JEE अकैडमी (Matrix IIT Sikar)
रैंक 2. एलन सीकर (Allen Sikar)
रैंक 3. कौटिल्य आईआईटी अकैडमी (Kautilya IIT Academy)
रैंक 4. पीसीपी सीकर या Prince Career Pioneer
रैंक 5. सीएलसी या Career Line Coaching
तो यह लिस्ट पढ़कर आपको पता चल गया होगा कि सीकर शहर में IIT की कोचिंग देने में प्रथम स्थान मैट्रिक्स अकैडमी का है। अब यह क्यों है, यह जानना भी जरुरी है। दरअसल मैट्रिक्स अकैडमी में पढ़ रहे छात्र आज से ही नहीं बल्कि पिछले कई वर्षों से JEE की परीक्षा में ना केवल टॉप कर रहे हैं बल्कि सबसे ज्यादा सलेक्शन भी लेकर आ रहे हैं। पूरे सीकर शहर में मैट्रिक्स अकैडमी से ही सबसे ज्यादा छात्र IIT के टॉप लेवल के कॉलेज में एडमिशन लेने में सफल हो पा रहे हैं।
वहीं दूसरे नंबर का इंस्टीट्यूट एलन का नाम तो अपने सुन ही रखा होगा। यह तो एक ब्रांड बन चुका है जिसकी मुख्य ब्रांच कोटा शहर में है। अब यह सीकर शहर में दूसरे नंबर पर इसलिए आता है क्योंकि एलन का मुख्य फोकस कोटा वाली ब्रांच पर है और उसके बाद सीकर का नंबर आता है। वहीं मैट्रिक्स ने इस क्षेत्र में अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है और उसका रिज़ल्ट हमें वहां से लगातार चयनित हो रहे छात्रों को देखकर दिख जाता है। प्रिंस तो इसमें चौथे स्थान पर आता है जबकि गुरुकृपा छठे स्थान पर आता है जिस कारण वह टॉप 5 में नहीं है।
नीट में सीकर के टॉप कोचिंग सेंटर्स
अब बात करते हैं सीकर शहर में नीट की तैयारी करवाने वाले टॉप कोचिंग सेंटर्स की। तो उसमें निश्चित तौर पर गुरुकृपा प्रिंस से बहुत बेहतर है और गुरुकृपा ने नीट की तैयारी करवाने में अपनी पूरी ताकत भी लगा दी है। इसी का परिणाम है कि सीकर शहर में गुरुकृपा नीट की तैयारी करवाने वाला दूसरे नंबर का इंस्टीट्यूट बन गया है। तो सीकर में नीट की तैयारी करवाने वाला पहला इंस्टीट्यूट कौन सा है? आइये इसमें भी टॉप 5 कोचिंग सेंटर्स के नाम जान लेते हैं।
रैंक 1. मैट्रिक्स नीट डिवीज़न (Matrix NEET Division)
रैंक 2. गुरुकृपा सीकर या Gurukripa Career Institute (GCI)
रैंक 3. एलन सीकर (Allen Sikar)
रैंक 4. पीसीपी सीकर या Prince Career Pioneer
रैंक 5. सीएलसी या Career Line Coaching
तो इस तरह से मैट्रिक्स ना केवल IIT JEE की तैयारी करवाने में टॉप पर बना हुआ है जबकि नीट में भी यह पहले स्थान पर है। इसके बाद गुरुकृपा का नंबर आता है और प्रिंस तो इसमें एलन के बाद चौथे स्थान पर बना हुआ है।
इन्हें भी पढ़ें: