Coaching, JEE, School

सीकर IIT JEE की कोचिंग्स के लिए क्यों प्रसिद्ध हुआ?

IIT JEE coaching in sikar

वर्तमान समय में सीकर शिक्षा का केंद्र बन गया है जिसके कारण सीकर को देशभर में “शिक्षा नगरी” के नाम से भी जाना जाने लगा है। यहां विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाले प्रतिष्ठित संस्थान है। वर्तमान समय में सीकर, कोटा और देश के अन्य स्थानों को पीछे छोड़ते हुए इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई के मामले में तेजी से आगे बढ़ा है।

सीकर में इंजीनियरिंग के लिए उत्तरी भारत का सबसे विश्वनीय संस्थान Matrix JEE Academy तो है ही इसके साथ ही कड़ी प्रतिस्पर्धा में विभिन्न संस्थान जैसे CLC, Prince Eduhub, Allen Career Institute, Gurukripa Career Institute, Path Career Institute, जैसे अत्याधुनिक संस्थान कार्यरत है जो प्रतिस्पर्धा के लिए सकारात्मक माहौल बनाते है। अंततः इसका फायदा सीकर में इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को मिलता है। हर साल यहां पढ़ने वाले हजारों छात्र IIT JEE परीक्षा पास कर देशभर की सर्वोच्च IITs में प्रवेश पाते है और अपने सपनों को पूरा करते है। आइए जानते है सीकर क्यों देशभर के विभिन्न स्थानों को पीछे छोड़कर अग्रणी बन रहा है!

सीकर की IIT कोचिंग देशभर में कैसे प्रसिद्ध हुई?

सीकर के IIT कोचिंग संस्थानों की देशभर में पहचान बनना कोई अचानक होने वाली बात नहीं है, इसके पीछे यहां के कई सफल टॉपर्स और खासतौर से Matrix कोचिंग जैसी संस्थाओं का बड़ा हाथ रहा है। जब सीकर के छात्रों ने जेईई एडवांस जैसी कठिन परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप रैंक हासिल की तो कोटा, दिल्ली तक के कोचिंग संस्थानों के लिए आश्चर्यजनक स्थिति बनी। यही कारण है की अब राजस्थान के छोटे शहर सीकर का नाम पूरे देश में फैलने लगा। Matrix, CLC, Gurukripa, Allen आदि कोचिंग्स के छात्रों ने पिछले कुछ सालों में 99.99 पर्सेंटाइल, 99.95 पर्सेंटाइल जैसे शीर्ष स्कोर हासिल किए और ऑल इंडिया टॉप 100 या 200 में कई बच्चों ने जगह बनाई। खास तौर पर Matrix कोचिंग के रिषभ मील (JEE Advanced 2025 AIR 70), भव्य मोदी, पियूष शर्मा, गौरव पारीक, सौरभ कुमार सोनी, प्रंशु भारिया जैसे छात्रों ने अपने रिजल्ट और मेहनत से सीकर को IIT कोचिंग हब के रूप में चमका दिया।

सीकर और आसपास के गांवों के बच्चों की सफलता की वजह यहां के कोचिंग सेंटरों की पढ़ाई का तरीका और अध्यापकों का सहयोग है। Matrix कोचिंग के एक छात्र ने तो JEE Main में 100 पर्सेंटाइल हासिल करके ऑल इंडिया ज्वायंट टॉपर बनकर पूरे शहर का नाम गर्व से ऊंचा किया। सीकर के स्कूल और कोचिंग मिलकर बच्चों को शहर और गांव दोनो तरह के संसाधन मुहैया कराते हैं जिससे वे बड़े शहरों की टक्कर आसानी से ले लेते हैं। Matrix के ही 8 से ज्यादा बच्चों ने 99.95% से ऊपर percentile प्राप्त किए, जो Sikar के लिए अब रिकॉर्ड हो गया है। ऐसे ही कुछ और नाम हैं जैसे, भुनेश भाडू (AIR 120, AIIMS New Delhi), भीम द्वारिका (JEE Main Topper), हैप्पी मेहता, सुमित कुमार जिन्हें देखकर देश भर के छात्र और उनके अभिभावक सीकर की कोचिंग्स की ओर आकर्षित हो रहे हैं। इस ब्लॉग में हम सीकर की कोचिंग्स और उनकी विशेषताओं की बात निम्नलिखित पॉइंट्स के आधार पर करेंगे:​

  • विषय विशेषज्ञ (Subject Experts),
  • व्यापक अध्ययन सामग्री (Comprehension study Material),
  • गुणवत्तापूर्ण शिक्षक (Qualified Teachers),
  • कोचिंगो का लचीलापन (Flexibility of Coachings),
  • नियमित मूल्यांकन की अवधारणा (Regular Evaluation),
  • सीकर में IIT की तैयारी करने वाले छात्रों की सफलता दर (Success Ratio in Sikar),
  • सीकर में उपलब्ध संसाधन (Availability of Resources),
  • पूर्व छात्रों की प्रतिक्रियाएं

विषय विशेषज्ञ (Subject Experts)

सीकर में IIT JEE की तैयारी करवाने वाले संस्थानों में छात्रों के लिए अत्यधिक अनुभवी और विषय विशेषज्ञों को प्राथमिकता दी जाती है। क्योंकि शिक्षकों की विशेषज्ञता और गुणवत्ता से ही विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मिल सकती है। सीकर में इंजीनियरिंग की तैयारी करवाने वाले संस्थानों में ऐसे शिक्षकों और विशेषज्ञों को शामिल किया जाता है जो प्रत्येक विद्यार्थी पर ध्यान दे सकें, जिनका पिछला ट्रैक रिकॉर्ड बेहतर रहा हो, जिनकी योग्यताएं संबंधित क्षेत्रों में उनकी विशेषता दर्शाती है। इसके साथ ही ऐसे शिक्षकों द्वारा उच्च गुणवतापूर्ण तैयारी करवाई जाती है जो JEE पाठ्यक्रम (Syllabus) की गहरी समझ रखते है और प्रभावी एवं सरल शिक्षण पद्धतियों का उपयोग करते हों। ऐसे शिक्षक छात्रों को विषय के प्रति सम्पूर्ण समझ को बेहतर बनाते है और परीक्षा से पहले विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ाते है। इसमें सबसे आगे Matrix JEE Academy सीकर के शिक्षक है जैसे: Matrix के ही अनिल गौरा सर (AG Sir,IIT Kharagpur) जिन्हें 16 सालों से ज्यादा का अनुभव है पूर्व में गोरा सर ऐलन कोचिंग कोटा में वरिष्ठ गणितज्ञ रह चुके है इनसे पढ़कर हजारों छात्रों ने अपने सपनों की मंजिल प्राप्त की है। इसलिए हम कह सकते है कि सीकर की कोचिंगों ने कभी भी शिक्षकों की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया और अंततः इसका परिणाम सीकर को एक अलग पहचान दिलाने में रहा है।

व्यापक अध्ययन सामग्री (Comprehension study Material)

सीकर के संस्थान IIT JEE की तैयारी के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई व्यापक, सुव्यवस्थित, और नियमित रूप से पाठ्यक्रम के अनुसार अपडेट की गई अध्ययन सामग्री यहां के छात्रों को उपलब्ध करवाते है। सभी अध्ययन सामग्रियों में विषयों के आवश्यक तत्वों (पाठों) को गहराई से शामिल किया जाता है। इसके साथ ही NCERT के पैटर्न पर कोचिंग संस्थान अपनी पुस्तकें छात्रों को देते है।

परीक्षा जैसा ही अभ्यास करवाने के लिए प्रत्येक सप्ताह स्तरीय अभ्यास पत्रों (Question Papers) से नियमित रूप से मूल्यांकन किया जाता है। इससे विद्यार्थियों को नवीनतम परीक्षा पैटर्न का पहले ही अनुभव हो जाता है और वास्तविक परीक्षा के दिन विद्यार्थी पर परीक्षा दबाव नहीं बनता है। देशभर में अन्य स्थानों पर इतना ध्यान प्रत्येक विद्यार्थी पर नहीं दिया जाता है जितना सीकर के कोचिंग संस्थान अपने विद्यार्थियों पर देते है। Matrix JEE Academy सीकर जैसे संस्थान तो वर्षभर विद्यार्थियों के शंका समाधान के लिए 24×7 खुले रहते है। इसी तरह सीकर के अन्य संस्थान भी विद्यार्थियों के लिए हर समय तत्पर खड़े रहते है।

सीकर में उपलब्ध गुणवत्तापूर्ण शिक्षक(Qualified Teachers)

सीकर, अब IIT JEE (मुख्य और एडवांस्ड) की तैयारी का प्रमुख केंद्र बन चुका है, जो कोटा और देशभर के विभिन्न संस्थाओं को कड़ी टक्कर दे रहा है। 2025 के JEE रिजल्ट्स के आधार पर, यहां के कोचिंग संस्थानों जैसे Matrix, एलन, CLC, PCP, गुरुकृपा और आकाश के शिक्षक अत्यधिक अनुभवी और प्रभावी साबित हुए है। ये ज्यादातर IIT/NIT के पूर्व छात्र है, जो कॉन्सेप्ट-बेस्ड टीचिंग, पर्सनल डाउट सेशन, मॉक टेस्ट और रणनीति बनाने पर फोकस करते है। छात्रों और पैरेंट्स की रिव्यूज में 90%+ संतुष्टि दर हमेशा रही है, खासकर छोटे बैच साइज (20-40 स्टूडेंट्स) के कारण व्यक्तिगत रूप से भी छात्रों के शंका समाधान करते है।

अनुभव

अधिकांश शिक्षक IIT ग्रेजुएट्स है, जो JEE पैटर्न को गहराई से समझते है; Matrix और Allen में IIT पृस्ठभूमि वाले शिक्षक 70% से भी अधिक है। जो बेहतर परिणामों के लिए हमेशा प्रयासरत रहते है। JEE Expert Teachers के रूप में प्रमुख रूप से Matrix JEE Academy के नरेंद्र कोक सर, राजेंद्र बुरडक और अनुपम अग्रवाल सर। CLC के सुखदेव चौधरी सर, राजेश कुमार सर, अंजलि शर्मा मैम। PCP के डॉ. राकेश रुहेला सर, चेतन रादव सर, अलका यादव मैम।

रिजल्ट्स

JEE मुख्य 2025 में सीकर ने कोटा से बेहतर टॉपर्स दिए; औसत 95%tile+ सिलेक्शन रेट 40 प्रतिशत से भी अधिक रहा है जो सीकर को लगातार इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में आगे बढ़ा रहा है। प्रमुख कोचिंग संस्थानों के परिणामों की बात करें तो Matrix JEE Academy के वर्ष 2025 में सबसे अधिक 231 छात्रों ने 99.50%tile से अधिक अंक प्राप्त किए, 6 छात्रों ने 99.95%tile से अधिक अंक प्राप्त किए। मैट्रिक एकेडमी के एक छात्र को 2024 में सीकर की सर्वोच्च रैंक AIR 31 प्राप्त हुई। CLC सीकर ने वर्ष 2025 के रिजल्ट्स में अच्छा प्रदर्शन किया इसके 7 छात्रों ने 99%tile से अधिक अंक प्राप्त किए। PCP सीकर के नतीजे भी काफी अच्छे रहे है यहां के भी कुछ विद्यार्थियों ने 99%tile से अधिक अंक प्राप्त किए है। इसके अलावा सीकर की अन्य कोचिंगों के परिणाम भी देशभर में आनुपातिक रूप से अधिक रहें है जो यह दर्शाता है की छोटे शहरों के संस्थान भी अब लगातार अच्छे परिणामों के लिए प्रयासरत है।

टीचिंग स्टाइल

बेसिक्स से एडवांस्ड तक, साप्ताहिक मॉक टेस्ट (Mock Tests) और वर्तमान फीडबैक के आधार पर; सीकर vs कोटा, सीकर बेहतर कार्य कर रहा है।

छात्रों की जरूरत के अनुसार कोचिंगो का लचीलापन (Flexibility of Coachings)

सीकर अब IIT JEE (Main और Advanced) की तैयारी का प्रमुख केंद्र है, जहां सैकड़ों कोचिंग संस्थान संचालित है। पारंपरिक रूप से क्लासरूम-बेस्ड होने के बावजूद, 2025 में लचीलापन (जैसे हाइब्रिड मोड, ऑनलाइन क्लासेस, रिकॉर्डेड लेक्चर्स, पर्सनलाइज्ड मेंटरिंग, बैच टाइमिंग्स आदि) काफी बढ़ गया है। यह छात्रों को अपने समय अनुसार (Flexible Schedule) , रिमोट लर्निंग और अपने अनुसार क्लास लेने (Customised Classes) की सुविधा देता है, खासकर COVID-19 महामारी के बाद चीजें तेजी से बदली है और यहां की कोचिंग्स भी आधुनिक टेक्नोलॉजी में पीछे नहीं है । प्रमुख कोचिंग संस्थान जैसे Matrix, Allen, CLC और Gurukripa ने डिजिटल इंटीग्रेशन को मजबूत किया है।

कोचिंग संस्थानों द्वारा छात्रों के नियमित मूल्यांकन की अवधारणा (Regular Evaluation)

सीकर में IIT JEE कोचिंगों की नियमित मूल्यांकन प्रणाली एक डेटा-आधारित दृष्टिकोण है, जो छात्रों को उनकी ताकत और कमजोरियों को समझने, समय प्रबंधन, और JEE की तैयारी में उत्कृष्टता प्राप्त करने में मदद करता है। यह प्रणाली न केवल शैक्षिक बल्कि मानसिक और रणनीतिक रूप से भी छात्रों को तैयार करती है।

सीकर IIT JEE की कोचिंग का केंद्र होने के नाते, कई प्रसिद्ध संस्थानों का घर है, जैसे Matrix, Allen, PCP, CLC और Gurukripa इन सभी कोचिंग संस्थानों में से Matrix JEE Academy IIT JEE के टेस्ट के परिणामों के आधार पर ऑल इंडिया रैंक (AIR) या बैच-स्तरीय रैंकिंग प्रदान करती है, जो छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ाती है। टेस्ट में पिछले वर्षों के JEE प्रश्न, (Previous Year Question Papers) नए प्रश्न, और संभावित प्रश्नों के मिश्रण का उपयोग होता है, जो Matrix JEE Academy को सीकर में भी पहले स्थान पर रखता है।

सीकर में IIT की तैयारी करने वाले छात्रों की सफलता दर (Success Ratio in Sikar)

यहां Matrix JEE Academy, Allen, PCP, CLC, Gurukripa जैसी संस्थाएं IIT JEE (मेन और एडवांस्ड) की तैयारी कराती है। 2025 के JEE रिजल्ट्स के आधार पर, सीकर के छात्रों की सफलता दर राष्ट्रीय औसत (JEE एडवांस्ड क्वालीफाई ~10%, IIT एडमिशन ~1-2%) से काफी ऊंची है। राजस्थान स्तर पर यह ~15-16% है, लेकिन सीकर के शीर्ष कोचिंग्स में यह 20-25% तक पहुंच जाती है। नीचे 2025 के प्रमुख आंकड़े और अनुमान दिए गए है

संस्था कुल नामांकन (अनुमानित)JEE main में 99%tile + JEE Advanced QualifiedIIT Selection (संभावितसफलता दर %
Matrix JEE Academy ~5000 (2025 Batch)2791219+670+~24%(अनुमानित )
PCP सीकर 1,49035020%
CLC सीकर ~2000 (अनुमानित )7~200 (अनुमानित )__20% (अनुमानित )
Allen सीकर ~3000 (अनुमानित )50~300 (अनुमानित )3 Top Ranks(>300)~20%

स्रोत नोट (Sources)

Matrix के आंकड़े आधिकारिक वेबसाइट से लिए गए है। PCP का कुल नामांकन और क्वालीफायर्स उनके रिजल्ट पेज से। अन्य के लिए अनुमान 2024 ट्रेंड्स (2,056+ सीकर से Advanced Qualifiers ) और तुलनात्मक विश्लेषण पर आधारित है। वर्तमान सीकर में अनुमानित 20,000-30,000 JEE की तैयारी करने वाले विद्यार्थी है।

IIT की तैयारी करने के लिए सीकर में उपलब्ध संसाधन (Availability of Resources)

यह अकथनीय नहीं है कि सीकर JEE कोचिंग्स के लिए प्रसिद्ध होता जा रहा है। इसका कारण सैकड़ों संस्थाओं द्वारा गुणवतापूर्ण तैयारी करवाना तो है ही है इसके साथ सीकर के तेजी से बढ़ते ग्राफ के पीछे उपलब्ध संसाधन भी जिम्मेदार है। यहां कोचिंग संस्थान अपना खुद का स्टडी मैटेरियल तो उपलब्ध करवाते ही है इसके साथ ही Matrix JEE Academy, Allen, PCP, CLC, Prince Eduhub, Gurukripa जैसी संस्थाएं अपने खुद के आवासीय हॉस्टल और मैस जैसी सुविधाएं भी मध्यम वर्गीय परिवारों के बजट के हिसाब से उपलब्ध करवा रहे है जिसकी वजह से यहां पढ़ने वाले हजारों छात्रों को रहने,खाने पीने जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए अन्यत्र कही आना जाना नहीं पड़ता है। 

इसके अलावा ये संस्थान छात्रों को पढ़ने के लिए शान्त माहौल देने के लिए अत्याधुनिक लाइब्रेरी, पुस्तकालय भी उपलब्ध करवा रहे है। CLC जैसे संस्थान का छात्रों के लिए अलग से Study Space जैसा कांसेप्ट भी काम कर रहा है जहां छात्रों के पढ़ाई के दौरान आने वाले डाउट्स को क्लियर किया जाता है। Matrix जैसे संस्थान NCERT-बेस्ड मॉड्यूल, प्रैक्टिस पेपर, मॉक टेस्ट और एररलेस (बिना अशुद्धियों के) टेस्ट सीरीज प्रदान करता है। ये पेपर JEE पैटर्न के अनुसार अपडेटेड होते है, जिसमें 12-16 घंटे की स्टडी रूटीन भी शामिल होता है। इसके साथ ही सीकर में कोचिंग संस्थानों के बाहर रहने वाले छात्रों के लिए हजारों बजट फ्रेंडली PG भी उपलब्ध है जहां 3500 से 8 हजार रुपए प्रति महीने में छात्रों को रहने खाने के लिए कमरे मिल जाते है। उपरोक्त चीजों के साथ साथ यहां रहने वाले छात्रों की सुरक्षा के लिए शासन प्रशासन कड़ी निगरानी करता है। इन सभी चीजों से लड़के और लड़कियों दोनों को सकारात्मक, सुरक्षित पढ़ाई करने लायक माहौल मिलता है। जिससे सीकर तेजी से शिक्षा के मामले में अग्रणी बनता जा रहा है।

पूर्व छात्रों की प्रतिक्रियाएं

सीकर कोचिंग हब के रूप में जाना जाता है और तेजी से IIT की तैयारी करने वाले छात्रों की पहली पसंद बना है। यहां Matrix JEE Academy, PCP, CLC, Allen जैसी संस्थाओं से निकले पूर्व छात्रों की सफलता की कहानियां प्रेरणादायक है। इनकी प्रतिक्रियाएं मुख्य रूप से सकारात्मक है, जो कठिन परिश्रम, अनुभवी फैकल्टी, अनुशासित माहौल और व्यक्तिगत मार्गदर्शन पर जोर देती है। हालांकि, कुछ छात्रों ने सख्त रूटीन और प्रतिस्पर्धा को चुनौतीपूर्ण बताया है। नीचे प्रमुख कोचिंग संस्थाओं के टॉपर्स द्वारा बताई गई बातों के आधार पर संकलित प्रतिक्रियाएं दी गई है:

Matrix JEE Academy के मयंक सोनी (AIR 1, 2025, 100%tile)

2025 में Matrix JEE Academy के 279 छात्र 99%tile+ रहे है जो दर्शाता है कि Matrix अपने विजन के लिए सदैव प्रतिबद्ध है और लगातार छात्र हितों में कार्य कर रहा है। यहाँ के छात्रों ने Matrix JEE Academy के बारे में बताया कि Matrix की सम्पूर्ण फैकल्टी पूर्व IITians की है जिन्होंने डेली मॉक टेस्ट से सभी विषयों के कॉन्सेप्ट्स क्लियर करवाए। यहां के छोटे बैच से पर्सनल अटेंशन मिला, जो सफलता का राज था। कुछ ने कहा “प्रतिस्पर्धा तीव्र है, लेकिन मोटिवेशनल सेशन्स ने उनको सफलता प्राप्त करने में मदद की।”

PCP सीकर

यहां 2025 में JEE एडवांस्ड के लिए 350 छात्र क्वालिफाइड हुए। इन्होंने बताया PCP के अत्याधुनिक माहौल ने उनके IIT कॉलेज पाने के ड्रीम को पूरा किया। यहां का सिलेक्शन अनुपात थोड़ा कम रहा है जिसमें सुधार की आवश्यकता है।अगर वर्ष 2026 में PCP के परिणाम बेहतर होते है तो यह भी सीकर का तेजी से उभरता संस्थान बन जायेगा, जो यक़ीनन सीकर को शैक्षणिक ऊंचाइयों के एक नए आयाम पर लेकर जायेगा।

CLC सीकर

इस संस्थान के 2025 में अनुमानित 200 छात्र सफल हुए। इसके अलावा यहां हर साल टॉप रैंक्स में विद्यार्थी स्थान हासिल कर लेते है। संस्कारों के माहौल (हनुमान चालीसा पाठ) ने छात्रों को मानसिक मजबूती दी। फैकल्टी इनोवेटिव टीचिंग से कठिन टॉपिक्स आसान बनाते है। यहां के कई शिक्षकों का 30 वर्षों से अधिक का टीचिंग अनुभव छात्रों के लिए हमेशा कारगर साबित हुआ है। लेकिन फैकल्टी रिक्रूटमेंट में और बेहतर किया जा सकता है। 

Allen सीकर

इस संस्थान के 2025 में अनुमानित 300 छात्र IIT JEE में सफल हुए है। ब्रांड वैल्यू और ग्रुप काउंसलिंग ने छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ाया है। यहाँ 98%tile+ स्कोरर्स की संख्या हमेशा प्रभावशाली रही है। बड़े बैच में कभी-कभी छात्रों का क्राउड फील होता है, जिसमें सुधार करने की आवश्यकता है।

Gurukripa सीकर

इस संस्थान के वर्ष 2025 में IIT JEE के लिए अनुमानित 150 छात्र सफल हुए है जिसमें से 24 छात्रों ने 99%tile तक स्कोर किया। छात्रों ने बताया यहां की क्लासेज के वीडियो लेक्चर्स ने काफी मदद की है। इस संस्थान का मुख्य फोकस मेडिकल की तैयारी करवाने का रहा है जिससे लगता है इंजीनियरिंग (IIT JEE) के लिए और अधिक संसाधन विकसित करने चाहिए।

निष्कर्ष

सीकर ने अपनी किफायती, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अनुशासित माहौल के दम पर IIT JEE कोचिंग के लिए एक मजबूत पहचान बनाई है। Matrix, PCP, CLC, Allen और Gurukripa जैसे संस्थानों ने 2025 में प्रभावशाली परिणाम (20-25% JEE एडवांस्ड क्वालीफिकेशन दर) और टॉप रैंकर्स (जैसे Matrix JEE Academy के, मयंक सोनी ने AIR 1 हासिल की) के साथ सीकर को कोटा का एक सशक्त विकल्प बनाया है। छोटे बैच, अनुभवी IITian फैकल्टी, नियमित मॉक टेस्ट, और व्यक्तिगत मार्गदर्शन ने औसत छात्रों को भी IIT में जगह दिलाई है। इसके अलावा, किफायती फीस (₹80,000-1.6 लाख प्रति वर्ष), अच्छे हॉस्टल (₹3,500-8,000 प्रति माह), और तनावमुक्त माहौल (आध्यात्मिक गतिविधियों जैसे हनुमान चालीसा पाठ के साथ) सीकर को छात्रों के लिए आदर्श गंतव्य बनाते है।

अंत में, सीकर न केवल एक कोचिंग हब है, बल्कि सपनों को साकार करने वाली मिट्टी है—जहां कड़ी मेहनत और सही मार्गदर्शन का संयोजन लाखों युवाओं को IIT की सीढ़ियां चढ़ने की ताकत देता है। यदि आप IIT JEE की तैयारी कर रहे है, तो सीकर को एक बार अवश्य चुनें; यह न सिर्फ सफलता का दरवाजा खोलेगा, बल्कि जीवन की अनमोल सीख भी देगा। आपका यहां आकर तैयारी करने के लिए स्वागत है।

FAQs

सीकर IIT JEE कोचिंग के लिए क्यों प्रसिद्ध हो रहा है?

सीकर छोटा शहर होने के बावजूद, यहां की कोचिंग्स जैसे, Matrix Academy, PCP, Allen और CLC Sikar ने 2024-25 के JEE परिणाम में सैकड़ों टॉप रैंक्स हासिल किए है। किफायती फीस, अनुभवी फैकल्टी और अनुशासित माहौल इसे कोटा का मजबूत विकल्प बनाते है।

JEE तैयारी के लिए सीकर vs कोटा, कौन सा शहर बेहतर है?

कोटा में भीड़ और उच्च खर्च (5-6 लाख/वर्ष) की समस्या है, जबकि सीकर में कम डिस्ट्रैक्शन, व्यक्तिगत ध्यान और 1-1.5 लाख की फीस के साथ बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर मिलता है। अगर अनुशासन और रिजल्ट्स प्राथमिकता है, तो सीकर को चुनें।

सीकर की कोचिंग्स में IIT JEE के लिए फैकल्टी कैसी है?

350+ अनुभवी शिक्षक (IIT-NIT alumni), जो छात्र-शिक्षक अनुपात 60:1 रखते है। नियमित शंका समाधान केंद्र और मेंटरिंग सेशंस उपलब्ध। यह व्यक्तिगत ध्यान कोटा में कम मिलने वाली सुविधा है, क्योंकि वहां की अधिक भीड़ ने छात्रों के लिए इसे सुलभ नहीं रखा है।

सीकर में स्टडी कल्चर कैसा है?

शांत और अनुशासित – छोटे शहर की वजह से कम डिस्ट्रैक्शन। मॉडर्न लाइब्रेरी, स्टडी जोन और 24/7 हॉस्टल सुविधाएं पढ़ाई को बढ़ावा देती है। जिससे यहां पढ़ाई करने वाले छात्र फोकस्ड रह पाते है।

सीकर में कोचिंग के लिए एडमिशन प्रक्रिया क्या है?

छात्र सीधे कोचिंग की वेबसाइट या ऑफिस में आवेदन कर सकते है। कुछ संस्थान एंट्रेंस टेस्ट (जैसे Matrix का MST या Allen का ASAT) आयोजित करते है। 10वीं/12वीं के अंक भी मायने रखते है। इन अंकों के आधार पर कोचिंग संस्थान अपनी वार्षिक फीस में आवश्यक छूट देते है।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *