Sikar Best School With Hostel | सीकर बेस्ट हॉस्टल स्कूल | SCAS

Sikar Best School With Hostel

क्या आप सीकर शहर में नहीं रहते हैं और उसके आसपास के किसी छोटे शहर में रहते हैं या फिर आप सीकर के ही किसी गाँव या तहसील में रहते हैं और अपने बच्चे को सीकर के बेस्ट स्कूल में एडमिशन दिलवाने का सोच रहे हैं। ऐसे में आपका घर सीकर से दूर हो सकता (Sikar Best School With Hostel) है लेकिन आप कभी भी यह नहीं चाहेंगे कि केवल इसी वजह से आपका बच्चा सीकर के टॉप स्कूल में एडमिशन ना ले पाए।

ऐसे में यदि आप सीकर का बेस्ट स्कूल हॉस्टल के साथ देख रहे हैं जिसे हम सीकर का बेस्ट बोर्डिंग स्कूल भी कह सकते हैं तो वह आपको केवल और केवल एक ही स्कूल में देखने को मिलेगा और वह है मैट्रिक्स हाई स्कूल। वैसे तो सीकर में कई स्कूलों में हॉस्टल की सुविधा दी हुई है (Sikar Hostel Fees) लेकिन आखिरकार क्यों Matrix High School ही सीकर का बेस्ट स्कूल विद हॉस्टल है, इसके बारे में भी तो जानना जरुरी हो जाता है।

ऐसे में आज के इस लेख में हम आपके साथ यही सांझा करने जा रहे हैं कि सीकर का हॉस्टल के साथ सबसे बढ़िया स्कूल Matrix High School क्यों है और उसमे किस-किस तरह की सुविधाएँ बच्चों को दी जाती (Matrix High School Hostel Campus) है। आइये जाने मैट्रिक्स हाई स्कूल सीकर का बेस्ट बोर्डिंग स्कूल क्यों है।

मैट्रिक्स हाई स्कूल हॉस्टल कैंपस

अब जब भी माता-पिता अपने बच्चे को अपने से दूर बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने के लिए भेजते हैं तो उनकी सबसे बड़ी चिंता यही होती है कि क्या उनका बच्चा वहां सुरक्षित रह पायेगा या नहीं। इसके अलावा और भी कई तरह के प्रश्न पेरेंट्स के दिमाग में आते (Sikar Best Hostel) हैं। अब जिस बच्चे को उन्होंने अभी तक अपनी आँखों के सामने रखा है और उसका पालन-पोषण किया है, उसी को ही वे अपने से दूर भेज रहे होते हैं।

Matrix High School Hostel

Matrix High School Hostel

अब इतना कठिन निर्णय उनके भविष्य को देखते हुए उनका करियर बनाने के उद्देश्य से लिया जाता है। ऐसे में हर माता-पिता यही चाहेंगे कि उनका बच्चा जिस भी स्कूल में पढ़े, वहां के हॉस्टल में उसे बेस्ट से बेस्ट सुविधाएँ मिले। अब यदि आप अपने बच्चे को सीकर के Matrix High School में भेजने का सोच रहे (Best School In Sikar With Hostel) हो तो आपके भी दिमाग में कई तरह के प्रश्न होंगे, जैसे कि:

  • क्या मेरे बच्चे को हॉस्टल में भी घर जैसा माहौल मिलेगा?
  • क्या Matrix High School के हॉस्टल में सभी तरह की सुविधाएँ होंगी?
  • क्या वहां मेरे बच्चे के खाने-पीने का ध्यान रखा जाएगा?
  • क्या मैट्रिक्स हाई स्कूल के हॉस्टल में पर्याप्त सुरक्षा की व्यवस्था है?
  • अगर मेरे बच्चे को चोट लग जाए तो उसके लिए क्या कुछ सुविधा है?
  • क्या Matrix High School के हॉस्टल में कमरों के अलावा भी अन्य फैसिलिटी है?
  • क्या वहां के हॉस्टल का स्टाफ अच्छा है या कठोर?

अब ऐसे ही कई तरह के प्रश्न आपको रह-रह कर परेशान कर रहे होंगे। तो आपके एक-एक प्रश्न का उत्तर आपको इस लेख के माध्यम से मिलने वाला (Best School In Sikar With Hostel) है। अब ऐसे तो सीकर में कई स्कूलों में हॉस्टल की सुविधा है लेकिन हमने Matrix High School के हॉस्टल को ही सबसे बेस्ट क्यों कहा, इसकी भी तो कोई वजह होगी। तो आइये जाने मैट्रिक्स हाई स्कूल के हॉस्टल में किस-किस तरह की सुविधाएँ दी जाती है।

Matrix High School Hostel की सुविधाएँ

अब मैट्रिक्स हाई स्कूल को सीकर का बेस्ट हॉस्टल स्कूल इसलिए कहा जाता है क्योंकि वहां खाने-पीने से लेकर सिक्योरिटी की पूरी व्यवस्था की गयी (MHS Sikar Hostel) है। यहाँ आपके बच्चे को बिल्कुल वैसा ही माहौल मिलेगा जैसा आपका बच्चा अपने घर पर देखता है या फिर यूँ कहें कि उसे उससे भी बेस्ट माहौल यहाँ मिलेगा, आइये जाने कैसे।

Matrix High School Hostel Rooms

Matrix High School Hostel Rooms

  • लड़के लड़कियों के लिए अलग हॉस्टल

यहाँ पर लड़कों व लड़कियों के लिए हॉस्टल की अलग-अलग विंग है। अब जो पेरेंट्स अपनी बच्चियों को हॉस्टल भेजने का सोचते हैं, उनकी सबसे बड़ी चिंता इसी बात को लेकर होती है कि क्या लड़कों और लड़कियों के लिए हॉस्टल की अलग-अलग सुविधा होगी या नहीं। तो यहाँ हम आपको बता दें कि Matrix High School के हॉस्टल में ना केवल (Matrix High School Hostel Facilities) दोनों के हॉस्टल अलग-अलग हैं बल्कि उन्हें एक दूसरे के हॉस्टल में जाने की भी मनाही होती है।

  • हॉस्टल की सिक्यूरिटी

इतना ही नहीं, दोनों तरह के हॉस्टल की सिक्योरिटी भी बहुत टाइट है और कोई भी बाहर का व्यक्ति बिना किसी की अनुमति के बच्चों के हॉस्टल में प्रवेश नहीं कर सकता है। वहीं यदि आपका बच्चा भी हॉस्टल से बाहर जाना चाहता है या घर जाना चाहता है तो उसके लिए पेरेंट्स से बात करके ही यह संभव हो पायेगा।

  • Fully Furnished हॉस्टल कैंपस

हॉस्टल में बच्चों के कमरे भी Fully Furnished है और उनमें हर चीज़ की सुविधा है। इनमें आपके बच्चे के लिए अलग से आरामदायक सिंगल बेड, पढ़ने के लिए टेबल, लैंप, पंखा, वॉशरूम इत्यादि हर चीज़ की सुविधा है।

  • हॉस्टल मेस

बच्चों के खाने-पीने के लिए मेस की भी व्यवस्था है जहाँ पर साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाता है। इतना ही नहीं, बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें पौष्टिक खाना ही खाने को दिया जाता है। इसी के साथ ही उन्हें रोजाना दूध भी पीने को दिया जाता है।

  • शाकाहारी भोजन

Matrix High School के हॉस्टल में आपके बच्चे को पूर्ण रूप से शाकाहारी भोजन ही खाने को दिया जाएगा। यहाँ नॉन वेज लाने या पकाने की अनुमति किसी को भी नहीं है। यदि कोई बच्चा नॉन वेजिटेरियन है तो वह हॉस्टल के बाहर खा सकता है।

  • भोजन करने का शिष्टाचार

मेस में एक साथ 100 से भी अधिक बच्चों के बैठने की सुविधा है। इसी के साथ ही वहां के वार्डन और अन्य स्टाफ भी उनके साथ बैठ कर ही खाना खाते हैं ताकि उन्हें भोजन करने का शिष्टाचार समझाया जा सके।

  • लॉक के साथ अलमारी

बच्चों को अपना सामान रखने के लिए अलग से अलमारी मिलेगी जिसे वे लॉक भी कर सकते हैं। यह बच्चों को अपना निजी समान रखने की अलग से स्वतंत्रता व सुरक्षा प्रदान करने के लिए उठाया गया बहुत ही आवश्यक कदम माना जा सकता है।

  • स्टडी टेबल

हर बेड के साथ एक स्टडी टेबल दिया जाता है ताकि बच्चा वहां आराम से बिना किसी रोकटोक के पढ़ाई कर सके। आमतौर पर इस तरह की सुविधा बड़े कॉलेज के हॉस्टल कैंपस में देखने को मिलती है लेकिन मैट्रिक्स स्कूल ने बच्चों की इस दुविधा को समझा और हर बेड के साथ एक स्टडी टेबल आवश्यक रूप से उपलब्ध करवायी।

  • मल्टी पर्पज हॉल

हॉस्टल रूम्स के अलावा यहाँ पर मल्टी पर्पज हॉल भी है जहाँ बच्चे कई तरह की गतिविधियाँ कर सकते हैं। इस हॉल में डाईनिंग हॉल, प्रेयर रूम, परफॉरमेंस हॉल इत्यादि है। इस तरह के हॉल के माध्यम से बच्चे एक दूसरे के साथ घुल मिल पाते हैं और उनका मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर बना रहता है।

  • मंदिर की सुविधा

रोजाना के आधार पर बच्चों को भगवान की प्रार्थना करने के लिए मंदिर की सुविधा भी दी गयी है जहाँ वे ईश्वर का ध्यान कर सकते हैं। ईश्वर के साथ जुड़ाव बच्चे को नैतिक रूप से सही निर्णय लेने और सही को सही और गलत को गलत कहने में सक्षम बनता है।

  • खेलने के लिए प्ले ग्राउंड

इसके साथ ही हॉस्टल के आसपास ही कई तरह के प्लेग्राउंड है जहाँ बच्चे कई तरह के स्पोर्ट्स खेल सकते हैं। Matrix High School में कई तरह के स्पोर्ट्स की सुविधा दी गयी है जो उसे सीकर का बेस्ट स्पोर्ट्स स्कूल भी बनाती है। ऐसे में बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ अपनी प्रतिभा के दम पर खेल में भी आगे बढ़ सकते हैं और शारीरिक रूप से फिट भी बने रह सकते हैं।

  • प्रशिक्षित स्टाफ व वार्डन

यहाँ पर आपको वार्डन व अन्य स्टाफ भी बहुत अच्छा मिलेगा जिन्हें अच्छे से ट्रेन किया गया है। उन्हें यह अच्छे से बताया गया है कि बच्चों के साथ किस तरह से व्यवहार करना है, उन्हें कब किस चीज़ की जरुरत पड़ सकती (Sikar Best School With Hostel) है और स्थिति को किस तरह से नियंत्रित किया जाता है। वार्डन व अन्य स्टाफ बच्चों के लिए एक तरह से हॉस्टल में अभिभावक की ही भूमिका निभाते हैं जिन्हें सही से ट्रेन किया जाना बहुत जरुरी हो जाता है।

  • स्टाफ का बच्चों के माता-पिता से टच में रहना

यहाँ के वार्डन व अन्य स्टाफ का नंबर भी आपके पास रहता है जिनसे आप समय-समय पर अपने बच्चे के बारे में पूछ सकते हैं। बच्चों को तो लिमिटेड समय के लिए मोबाइल इस्तेमाल में लेने की अनुमति होती है लेकिन आप उनके वार्डन व अन्य स्टाफ के साथ संपर्क कर अपने बच्चे के बारे में जान सकते हैं। इसी के साथ ही बच्चे के बारे में कुछ भी जानकारी करने के लिए वार्डन और हॉस्टल स्टाफ भी आपसे संपर्क कर सकता है।

  • हॉस्टल विंग के अनुसार वार्डन

बच्चों की हॉस्टल विंग के अनुसार ही उन्हें वार्डन दिए जाते हैं जैसे कि बॉयज हॉस्टल के लिए पुरुष वार्डन तो गर्ल्स हॉस्टल के लिए महिला वार्डन। यह बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर उठाया गया बहुत ही सही कदम माना जाएगा क्योंकि बॉयज को पुरुष वार्डन ही सही से संभाल सकता है जबकि गर्ल्स की दिक्कत को एक महिला वार्डन ही सही से समझ सकती है।

  • बच्चों की काउंसलिंग

इसी के साथ ही वार्डन को इस तरह से ट्रेन किया जाता है कि वह जरुरत पड़ने पर आपके बच्चे की काउंसलिंग करता है, उसे गाइड करता है और हरसंभव सहायता करता है। अब कुछ बच्चे ऐसे होते हैं जिन्हें अपने घर से दूर रहने की आदत नहीं होती है तो किसी बच्चे को सही तरीके से गाइड किये जाने की जरुरत होती है। ऐसे में सही से ट्रेन किये गए वार्डन ही उनके लिए काउंसलर की भूमिका निभाते हैं।

  • रोजाना Attendance का होना

यहाँ पर नियमित रूप से रात में बच्चों की काउंटिंग व Attendance ली जाती है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। यह बच्चों को अनुशासित करने और उन्हें नियम सिखाने के लिए एक सही तरीका होता है।

  • मेडिकल फैसिलिटी

यदि किसी बच्चे को खेलते-खेलते या अन्य किसी कारण से चोट लग जाती है तो यहाँ पर मेडिकल की भी पूरी सुविधा है। इसके साथ ही आपका बच्चा समय-समय पर अपना मेडिकल टेस्ट भी यहाँ से करवा सकता है।

  • मेडिकल इमरजेंसी वाहन

यदि किसी कारणवश चोट ज्यादा बड़ी लग जाती है या कोई अन्य मेडिकल इमरजेंसी आ जाती है तो बच्चे को पास के अस्पताल में ले जाने के लिए एक अलग से वाहन की भी व्यवस्था की गयी है जो हमेशा तैयार रहता है।

  • त्योहारों पर सेलिब्रेशन

हॉस्टल में समय-समय पर कई तरह के सेलिब्रेशन होते रहते हैं जिनमे आपके बच्चे भाग ले सकते हैं। इसमें त्योहारों से लेकर अन्य सेलिब्रेशन शामिल है। इससे बच्चा सामाजिक बनता है और नए दोस्त बनाता है।

Matrix High School Hostel Common Area

Matrix High School Hostel Common Area

इस तरह से यदि आप अपने बच्चे का एडमिशन Matrix High School में करवा लेते हैं और साथ के साथ उसे वहां के हॉस्टल में भी छोड़ना चाहते हैं तो आपको किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी। वहां आपके बच्चे को सबसे बेस्ट सुविधाएँ (CBSE School In Sikar With Hostel) मिलेगी। वह हर बीतते दिन के साथ अपने आप को पहले से बेहतर बनाता चला जाएगा जिस पर आपको एक दिन गर्व होगा।

सीकर हॉस्टल की फीस

अब यदि आप मैट्रिक्स हॉस्टल की फीस के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके बारे में चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है। फिर भी यदि आप मैट्रिक्स हॉस्टल की फीस के बारे में जानना चाहते हैं तो आप उनकी वेबसाइट पर जाकर इसके बारे में पता कर सकते हैं। सामान्य तौर पर आपको एक साल के लिए एक लाख रुपये चुकाने को कहा जाएगा लेकिन उसे आपको एक बारी में नहीं बल्कि तीन तरह की installment में चुकाने की सुविधा मिलेगी जो शायद ही आपको कहीं और (Sikar Hostel Fees) मिले।

यदि आप सीकर के अन्य किसी स्कूल के हॉस्टल में पता करेंगे तो वहां आपको इतनी ही फीस मिलेगी या फिर इससे थोड़ी कम या ज्यादा। किन्तु आपको इतने ही पैसों में एक जगह यह सब सुविधाएँ कही और देखने को नहीं मिलेगी। तभी हमने मैट्रिक्स स्कूल के हॉस्टल को सीकर का सबसे बेस्ट हॉस्टल स्कूल कहा है।

क्या मैट्रिक्स हाई स्कूल में फोन रखने की अनुमति है?

आज का समय तकनीक का है और मोबाइल उसका एक जरुरी हिस्सा बन गया है लेकिन बच्चों के लिए मोबाइल का इस्तेमाल करना ज्यादातर हानिकारक ही होता है। ऐसे में Matrix High School में बच्चों को हॉस्टल कैंपस में फोन रखने की सुविधा नहीं मिलती है। ऐसा बच्चों की पढ़ाई और खेलकूद वाली गतिविधियों में भाग लेने के उद्देश्य से उठाया गया कदम (Is Phone Allowed In Matrix Sikar Hostel?) है।

अब बच्चा मोबाइल रख लेगा तो जितना समय वह इसे देगा, उतना ही कम समय वह अपनी पढ़ाई, रियल सोशल नेटवर्क, स्पोर्ट्स में दे पायेगा। फिर भी कार्ड सिस्टम के द्वारा बच्चों को मोबाइल का इस्तेमाल करने की सुविधा दी जाती है ताकि वे साथ के साथ तकनीक से जुड़े रहें और इसका उपयोग कर सकें।

निष्कर्ष

आज के इस लेख के माध्यम से आपने यह जाना कि आखिरकार क्यों Matrix High School को सीकर का बेस्ट रेजिडेंशियल स्कूल माना जाता है और उसी के साथ ही इसमें किस-किस तरह की सुविधाएँ देखने को मिलती है। इसके साथ ही हमने मैट्रिक्स हाई स्कूल के हॉस्टल में रह रहे कई बच्चों और उनके माता-पिता से भी बात की और पाया कि यहाँ पर जो सुविधाएँ उन्हें मिल रही थी, वे शायद ही कोई और स्कूल दे पाता (Sikar Best School With Hostel)।

वह इसलिए क्योंकि यहाँ ना केवल आपके बच्चे को हॉस्टल में घर जैसा माहौल मिलता है बल्कि वह कई तरह के स्पोर्ट्स और एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज में भाग ले पाता है और हमेशा एक्टिव बना रहता है। इसी के साथ ही यहाँ पर बच्चों की पढ़ाई का भी पूरा ध्यान रखा जाता है और स्टडी टाइम में कोई भी उन्हें डिस्टर्ब नहीं करता है।

अब यदि बच्चे को एक ही जगह पर रहने के साथ-साथ अच्छे से पढ़ाई करने और खेलने दोनों का ही मौका (Best Boarding School In Sikar, Rajasthan) मिले तो वह जगह बेस्ट ही होगी ना। इसलिए आप अपने बच्चे को अवश्य ही अपने से दूर भेज रहे हो लेकिन इससे उसका भविष्य तो सुनहरा बनेगा ही बनेगा बल्कि साथ के साथ आपका बुढ़ापा भी सुरक्षित हाथों में होगा।

इन्हें भी पढ़ें:

5 replies

Trackbacks & Pingbacks

  1. […] MHS Sikar Hostel Campus की जानकारी […]

  2. […] की भी सुविधा दी जा रही है और उनमे से भी सीकर का बेस्ट रेजिडेंशियल स्कूल कौनसा होगा, यह पता लगाना सबसे बड़ी […]

  3. […] MHS Sikar Hostel Campus की जानकारी […]

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *