IIT Me 75 Percent Criteria: IIT भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज हैं। यहाँ पढ़ रहे स्टूडेंट्स लाखों करोड़ों के पैकेज लेकर निकलते हैं। इन्हें देश व विदेश की टॉप कंपनियां लेने को लालायित रहती है। इसका मुख्य कारण है, यहाँ का स्टडी एनवायरनमेंट, सरकार के द्वारा उपलब्ध सभी तरह की सुविधाएँ, टॉप क्लास की फैकल्टी, रिसर्च लैब व इसमें सलेक्ट होने के लिए कठिन परीक्षाएं व काउंसलिंग इत्यादि।

यदि कोई स्टूडेंट अपनी बारहवीं क्लास को पास कर चुका है तो वह IIT में एडमिशन पाने के लिए JEE का एग्जाम देता है। अब यह JEE एग्जाम भी एक नहीं बल्कि दो प्रारूप में होता है। इसमें से पहले प्रारूप का नाम JEE Main है तो वहीं दूसरे प्रारूप का नाम JEE एडवांस्ड होता है। फिर आता है JoSAA काउंसलिंग का नंबर। इसी में ही 75% का नियम है जिसे लेकर बहुत से स्टूडेंट्स कंफ्यूज रहते हैं।

ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको IIT के इसी 75% वाले नियम के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले (IIT Ke Liye 75 Percentage) हैं। इस आर्टिकल में आपको IIT में किस तरह से एडमिशन लिया जा सकता है अर्थात 2025 में IIT में एडमिशन के लिए जरुरी अपडेट क्या है, उसके बारे में भी जानने को मिलेगा। तो चलिए शुरू करते हैं।

IIT में 75% का नियम क्या है?

सबसे पहले बात करते हैं IIT में एडमिशन लेने के लिए 75% वाले नियम के बारे में। तो आपने देखा होगा कि बहुत से स्टूडेंट्स दसवीं क्लास से ही या उसके बाद से ही IIT की तैयारी करने लग जाते हैं। इसके लिए कुछ तो अपना शहर बदल लेते हैं और IIT की कोचिंग दे रहे टॉप शहर जैसे कि सीकर, कोटा या दिल्ली चले जाते हैं। वे वहाँ की टॉप IIT अकैडमी जैसे कि मैट्रिक्स सीकर, एलन कोटा या आकाश दिल्ली में पढ़ने लग जाते हैं।

ऐसे में बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं जिनका पूरा ध्यान IIT पर ही होता (IIT Ke Liye Kitne Percentage Chahiye) है अर्थात वे अपने आप को पूरी तरह से IIT की कोचिंग में ही झोंक देते हैं और स्कूल की पढ़ाई को भूल जाते हैं। ऐसे में IIT ने इस बात को समझा और सभी स्टूडेंट्स के लिए अपनी बारहवीं क्लास में 75 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य कर (IIT Me 75 Percent Criteria) दिया।

कहने का तात्पर्य यह हुआ कि यदि किसी स्टूडेंट ने अपनी बारहवीं क्लास में 75 प्रतिशत से कम अंक या नंबर लाए हैं तो वह IIT के लिए आयोजित होने वाले JEE एडवांस्ड एग्जाम को क्लियर करने के बाद भी उसमें एडमिशन नहीं ले पाएगा। अब केवल यही बात नहीं है बल्कि इसमें भी कई तरह के नियम हैं। अब यह नियम कौन-कौन से हैं, उन्हें हम एक-एक करके समझा देते हैं।

#1. किन सब्जेक्ट्स में चाहिए 75%

यहाँ यदि आप सोच रहे हैं कि आप किसी भी स्ट्रीम या सब्जेक्ट को ले लेंगे और बारहवीं क्लास में 75 प्रतिशत से अधिक अंक ले आएंगे तो आपको IIT में एडमिशन मिल जाएगा तो आप गलत (IIT Ke Liye 75 Percentage) हैं। इसके लिए आपके पास नॉन मेडिकल का होना या फिर इन 5 सब्जेक्ट्स का होना आवश्यक है:

  • फिजिक्स या भौतिक विज्ञान
  • केमिस्ट्री या रसायन विज्ञान
  • गणित या मैथ्स
  • अंग्रेजी भाषा या एक भाषाई विषय
  • ऊपर दिए गए चारों विषय के अलावा एक और विषय

ऐसे में यदि आपको IIT में एडमिशन चाहिए और उसके 75% वाले नियम को फॉलो करना है तो आपकी बारहवीं क्लास की पढ़ाई में ऊपर दिए गए पांच विषयों का होना अनिवार्य होता है। अब कुछ स्टूडेंट्स मेडिकल स्ट्रीम लेकर उसमें अतिरिक्त या पांचवें विषय के रूप में गणित को चुनकर भी इस नियम का पालन कर सकते हैं। वहीं कुछ स्टूडेंट्स नॉन मेडिकल में भी पांचवें विषय के रूप में बायोलॉजी या जीव विज्ञान को चुन लेते हैं।

कुल मिलाकर बात यह है कि आपको अपनी बारहवीं क्लास में फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथ्स में पढ़ाई करनी होगी। इसी के साथ ही बहुत से स्टूडेंट्स इस बात को लेकर भी संशय में रहते हैं कि क्या उन्हें केवल इन्हीं तीन विषयों में ही 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने हैं तो आप यहां गलत हैं। आपको अपनी बारहवीं क्लास के सभी विषयों में कुल मिलाकर 75% से अधिक अंक लाने हैं, ना कि किसी विशेष विषय या विषयों के ग्रुप में।

#2. स्टूडेंट्स की जाति के अनुसार 75% अंक का नियम

हमारे देश में सेना को छोड़कर हर एक सरकारी चीज़ में आरक्षण का प्रावधान है। फिर चाहे वह इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेना हो या मेडिकल कॉलेज में, सरकारी नौकरी लेनी हो या प्रोमोशन पाना हो। वही कॉन्सेप्ट IIT में 75% वाले नियम में भी लागू होता है। इस तरह से यदि आप सामान्य अर्थात जनरल केटेगरी में आते हैं या फिर ओबीसी केटेगरी के हैं तो आपके लिए 75% वाला नियम ही लागू होगा।

वहीं यदि आप एससी या एसटी केटेगरी के स्टूडेंट्स हैं तो आपको न्यूनतम 75% अंक नहीं बल्कि 65% अंक ही लाने (IIT Ke Liye Kitne Percent Chahiye) होंगे। कहने का तात्पर्य यह हुआ कि यदि आप एससी या एसटी वर्ग के छात्र हैं और आपके निर्धारित विषयों में बारहवीं क्लास में 65% से अधिक अंक आए हैं तो आप IIT में एडमिशन ले सकते हैं। वहीं विकलांग वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए भी 65% का नियम लागू होता है, फिर चाहे वे जनरल या ओबीसी केटेगरी के ही क्यों ना हो।

#3. राज्य बोर्ड के अनुसार टॉप 20% का नियम

भारत सरकार ने पहले तो यह नियम सीबीएसई सहित भारत के हरेक राज्यों के राज्य शिक्षा बोर्ड के लिए लागू किया था लेकिन फिर कुछ स्टूडेंट्स के द्वारा इस पर आपत्ति उठाई गई। वह इसलिए क्योंकि कुछ राज्य का पाठ्यक्रम बहुत कठिन होता है और उनकी बारहवीं की मार्किंग भी बहुत स्ट्रिक्ट अर्थात कठोर होती है। इसमें आप राजस्थान जैसे राज्य को भी जोड़ सकते हैं जहाँ की शिक्षा बहुत ही कठिन है।

इस समस्या को भारत सरकार ने समझा और इसके लिए हर बोर्ड के टॉप 20% वाले छात्रों का एक नियम बनाया। आइए इस 20% वाले नियम को भी समझ लेते हैं। मान लीजिए कि आपने सीबीएसई या अपने राज्य के बोर्ड में 12वीं में 75% से कम अंक प्राप्त किए हैं लेकिन यदि आप उस बोर्ड के टॉप 20% स्टूडेंट्स में आते हैं तो आपके ऊपर 20% वाला नियम लागू होगा और आप IIT में एडमिशन ले पाएंगे।

उदाहरण के तौर पर राजस्थान बोर्ड से नॉन मेडिकल में पढ़ रहे हृदयम छात्र के बारहवीं क्लास में 72 प्रतिशत अंक आते हैं लेकिन वह राजस्थान बोर्ड के टॉप 20% स्टूडेंट्स में नाम ले आता है तो उक्त प्रक्रिया के तहत हृदयम JEE की दोनों परीक्षा दे पाएगा और IIT में भी एडमिशन लेने के लिए योग्य माना जाएगा। इस नियम ने सभी राज्यों के बोर्ड और केंद्र बोर्ड को एक तराजू में लाकर खड़ा कर दिया है।

2025 में IIT में एडमिशन के लिए जरूरी अपडेट

अब जब आपने IIT के 75% वाले नियम को जान लिया है तो बारी आती है IIT में एडमिशन लेने के लिए और क्या कुछ नियम बनाए गए हैं यह जानने की। हालाँकि इन नियमों को आप IIT एडवांस्ड की वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते हैं लेकिन हम आपको सीधे व स्पष्ट शब्दों में उसे बता देते हैं ताकि आपके मन में किसी भी तरह की शंका ना रहने पाए। चलिए स्टेप बाय स्टेप समझते (IIT Ke Liye Kitne Percent Chahiye) हैं।

  • JEE Main में सफलता

सबसे पहले तो आपको JEE Main एग्जाम को पास करना होगा। देशभर के IIT सहित सभी टॉप सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए IIT Main की परीक्षा आयोजित करवाई जाती है। अब जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा को पास कर लेते हैं उन्हें NIT व अन्य टॉप कॉलेज मिलते हैं लेकिन IIT में एडमिशन लेने के लिए उन्हें एक और पड़ाव पार करना होता है।

इसके लिए IIT एडवांस्ड की परीक्षा आयोजित करवाई जाती है। यह परीक्षा टॉप 5 IIT में से कोई एक IIT क्रमानुसार आयोजित करवाती है। अब यदि आपने JEE Main एग्जाम पास कर लिया है तो उतना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि आपको शुरूआती 2.5 लाख स्टूडेंट्स में आना आवश्यक है। साथ ही इसमें स्टूडेंट्स की जाति के अनुसार उन्हें चुना जाता है।

इसमें OBC के लिए 27%, SC के लिए 15%, ST के लिए 7.5%, GEN-EWS के लिए 10% व शेष 40.5% सभी के लिए ओपन रखा गया है। इसी के साथ ही इन सभी जाति आधारित केटेगरी में 5-5% आरक्षण उस वर्ग के विकलांग स्टूडेंट्स के लिए भी आरक्षित किया गया है।

  • आयु सीमा

अब यदि आप वर्ष 2025 के लिए आयोजित होने वाली JEE एडवांस्ड की परीक्षा में बैठना चाहते हैं तो उसके लिए आपका 1 अक्टूबर 2000 या उसके बाद पैदा होना आवश्यक है। जो भी स्टूडेंट्स 1 अक्टूबर 2000 से पहले जन्मे हैं, वे किसी भी स्थिति में IIT में एडमिशन नहीं ले सकते हैं।

हालाँकि इसमें भी आरक्षित वर्ग के स्टूडेंट्स को छूट दी गई है। यदि आप एससी, एसटी या विकलांग (कोई भी वर्ग) से आते हैं तो आपको 5 वर्ष की आयु सीमा में छूट दी गई है। इसके अनुसार आपका 1 अक्टूबर 1995 या उसके बाद पैदा होना अनिवार्य किया गया है। 

  • एग्जाम देने की संख्या

यह नियम हर वर्ष होने वाली JEE एडवांस्ड परीक्षा के लिए लागू होता है। इसमें आप अपनी बारहवीं क्लास पास करने के लगातार दो वर्ष तक ही JEE एडवांस्ड परीक्षा में बैठने को योग्य माने जाते हैं या फिर यूँ कहें कि IIT में एडमिशन ले सकते (IIT Ke Liye Kitne Percentage Chahiye) हैं।

इस तरह से यदि आप वर्ष 2025 के लिए IIT में एडमिशन पाना चाहते हैं तो आपने 2024 या 2025 में बारहवीं क्लास को पास किया होना चाहिए, ना कि उससे पहले। वहीं यदि आपने इसी वर्ष अर्थात 2025 में अपनी बारहवीं क्लास पास की है तो आपके पास अगले वर्ष IIT में प्रवेश पाने के लिए होने वाली JEE एडवांस्ड की परीक्षा में बैठने का भी अवसर है। वहीं वर्ष 2024 में बारहवीं पास करने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह अंतिम अवसर है।

  • शिक्षा की योग्यता

जिन स्टूडेंट्स ने अपनी बारहवीं या उसके समकक्ष पढ़ाई को वर्ष 2024 या 2025 में फिजिक्स, केमिस्ट्री व गणित जैसे अनिवार्य विषयों के साथ उत्तीर्ण किया है, केवल वही स्टूडेंट्स ही IIT में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली IIT की परीक्षा में बैठ सकते हैं। जिन स्टूडेंट्स ने वर्ष 2023 या उससे पहले बारहवीं या उसके समकक्ष पढ़ाई की है, वे इस परीक्षा को नहीं दे सकते हैं।

  • बारहवीं में न्यूनतम अंक

इस नियम के बारे में तो हमने आपको ऊपर विस्तार से समझा ही दिया है। फिर भी एक बार शोर्ट में फिर से समझ लेते हैं। इसके तहत शिक्षा की योग्यता वाले नियम को ही आगे बढ़ाते हुए आपको अपनी बारहवीं क्लास या उसके समकक्ष पढ़ाई में या तो 75% से अधिक नंबर लाने (IIT Me 75 Percent Criteria) होंगे या अपने बोर्ड के टॉप 20% स्टूडेंट्स में नाम लाना होगा। एससी, एसटी व विकलांग वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए यह नियम 65% का है लेकिन 20% का नियम उनके लिए भी वही है।

बारहवीं में 75% व JEE एडवांस्ड कैसे क्लियर करें?

अब बहुत से स्टूडेंट्स इस बात को लेकर संशय में पड़ गए होंगे कि आखिरकार वे IIT के लिए आयोजित होने वाले JEE एडवांस्ड एग्जाम पर अपना फोकस करें या फिर बारहवीं में 75% नंबर लाने पर। तो यहाँ हम आपको बता दें कि यह दोनों चीजें एक साथ भी हो सकती है। पहले के JEE कोचिंग इंस्टीट्यूट मुख्य तौर पर IIT की ही तैयारी करवाते थे। इसी कारण IIT ने बारहवीं में 75% का नियम लागू किया ताकि स्टूडेंट्स अपनी स्कूल की पढ़ाई पर भी फोकस कर (IIT Ke Liye 75 Percentage) सके।

हालाँकि आज के समय में JEE की तैयारी करवाने वाले कुछ टॉप लेवल के कोचिंग संस्थानों ने इसके लिए भी बहुत मेहनत की है। इसी में एक नाम आता है सीकर की मैट्रिक्स अकैडमी का तो दूसरा नाम है सीकर की ही प्रिंस अकैडमी का। इन दोनों संस्थानों के ही सीकर में सीबीएसई व राजस्थान बोर्ड के स्कूल भी हैं और साथ ही JEE की तैयारी करवाने के लिए कोचिंग संस्थान भी।

मैट्रिक्स अकैडमी तो अपने स्कूल में पढ़ रहे स्टूडेंट्स के लिए अलग से फाउंडेशन कोर्स भी चलाती है। इस कोर्स के तहत स्टूडेंट्स को दसवीं क्लास से ही उसके स्कूल के पाठ्यक्रम के साथ-साथ IIT की भी तैयारी शुरू करवा दी जाती है। इस तरह से स्टूडेंट अपनी क्लास में ही स्कूल और कोचिंग दोनों ले रहा होता है। यही कारण है कि पिछले कुछ वर्षों से मैट्रिक्स अकैडमी देश की नंबर 1 IIT अकैडमी बन गई है तो वहीं प्रिंस इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको IIT में 75% का नियम क्या (IIT Me 75 Percent Criteria) है, इसके बारे में पूरी जानकारी दे दी है। इसी के साथ ही इस नियम के साथ और कौन-से नियम जुड़े हुए हैं, उसके बारे में भी आपको सूचित करने का काम किया है। इतना ही नहीं, हमने आपको वर्ष 2025 में IIT के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा जिसे JEE एडवांस्ड कहा जाता है, उसके अन्य योग्यता संबंधित नियमों को बता दिया है।

ऐसे में यदि आप IIT में एडमिशन लेने को लेकर सीरियस हैं तो आपको अभी से ही बिना कुछ सोच विचार किए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। देश की कुछ टॉप JEE अकैडमी के नाम मैट्रिक्स अकैडमी सीकर, एलन इंस्टीट्यूट कोटा, प्रिंस अकैडमी सीकर व आकाश इंस्टीट्यूट दिल्ली है।

Related FAQs

प्रश्न: क्या आईआईटी में प्रवेश के लिए 75% अंक आवश्यक हैं?

उत्तर: जी हां, यदि आपको आईआईटी में प्रवेश चाहिए तो उसके लिए 75% अंक लाना आवश्यक है। हालाँकि यदि आप एससी, एसटी या विकलांग वर्ग के छात्र हैं तो आपको 65% अंक ही लाने होंगे।

प्रश्न: अगर मुझे जेईई के लिए बोर्ड में 75 नहीं मिले तो क्या होगा?

उत्तर: यदि आपको जेईई के लिए अपनी बारहवीं के बोर्ड में 75% नहीं मिले तो दूसरे नियम के अनुसार आपको अपने बोर्ड में सफल होने वाले टॉप 20% स्टूडेंट्स में होना अनिवार्य हो जाता है।

प्रश्न: अगर मेरा 75 प्रतिशत से कम है तो क्या मैं jee mains दे सकता हूं?

उत्तर: यदि आपके बारहवीं क्लास में 75 प्रतिशत से कम अंक आते हैं तो भी आप JEE मेन्स दे सकते हैं लेकिन आपको IIT में एडमिशन नहीं मिल

प्रश्न: जेईई मेन्स में 75 प्रतिशत अंक लेने पर कौन सा कॉलेज मिल सकता है?

उत्तर: जेईई मेन्स में 75 प्रतिशत अंक लेने पर आपको देश के कई टॉप सरकारी कॉलेज मिल सकते हैं जैसे कि NIT। हालाँकि IIT में एडमिशन लेने के लिए आपको JEE एडवांस्ड की परीक्षा देनी होगी।

इन्हें भी पढ़ें:

Sabse Acchi IIT Kaun Si Hai: आज के समय में हमारे देश में कुल 23 IIT है। जो भी स्टूडेंट इंजीनियरिंग करने का इच्छुक होता है, उसका पहला लक्ष्य इन IIT में एडमिशन लेने का होता है। IIT का पूरा नाम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी या भारतीय प्रोद्यौगिकी संस्थान होता है। यह एक सरकारी यूनिवर्सिटी या संस्थान है जिसके तहत देशभर में कई तरह की IIT खोली गई है।

प्रथम IIT की स्थापना वर्ष 1951 में पश्चिम बंगाल के खड्गपुर में की गई थी। आपने भी IIT खड्गपुर का नाम सुन रखा होगा क्योंकि यह टॉप 5 IIT में आती है। हालाँकि आपका यहाँ पर प्रश्न है कि इन सभी IIT में से सबसे बेस्ट IIT कौन सी है जो अभी टॉप पर बनी हुई (Sabse Accha IIT College) है। ऐसे में आज हम आपके इसी प्रश्न का ही उत्तर देने वाले हैं।

आज के इस लेख में हम रैंकिंग के अनुसार टॉप IIT का नाम तो आपको बताएँगे ही साथ ही हम कुछ टॉप IIT की एक दूसरे के साथ तुलना भी करेंगे अर्थात किस तरह की IIT में कौन सी विशेषता है जो उसे बाकियों से अलग लाकर खड़ा करती है। इसी के साथ ही हम आपको इन IIT में एडमिशन लेने के लिए आपको क्या कुछ करना चाहिए, उसके बारे में भी जानकारी देंगे।

सबसे अच्छी IIT कौन सी है?

यदि आप सभी IIT में से कौन सी IIT सबसे अच्छी है, इसके बारे में जानना चाह रहे हैं तो आपको अलग-अलग वेबसाइट या लोगों के द्वारा उसके अलग-अलग नाम बताए जा सकते (Sabse Acchi IIT Kaun Si Hai) हैं। उदाहरण के तौर पर कोई खड्गपुर वाली IIT को सबसे बेस्ट बताएगा तो कोई मद्रास वाली को, कोई कानपूर IIT को बेस्ट बताएगा तो कोई मुंबई की IIT को। ऐसे में प्रश्न यह उठता है कि हम किस पर विश्वास करें और किस पर नहीं।

ऐसे में आज हम आपको भारत सरकार के द्वारा अधिकृत रूप से सभी IIT की जो रैंकिंग निकाली जाती है, उसके बारे में बताने वाले हैं। दरअसल भारत सरकार ने इसके लिए एक संस्था बना रखी है जिसे हम NIRF के नाम से जानते हैं। इस NIRF की फुल फॉर्म नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ़्रेमवर्क (National Institutional Ranking Framework) होती है।

इसके द्वारा हर वर्ष भारत में स्थित सभी IIT को उनके काम के अनुसार रैंकिंग दी जाती (Sabse Accha IIT Kaun Si Hai) है। इतना ही नहीं, यह देश के अन्य सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी को भी रैंकिंग देने का काम करती है। ऐसे में NIRF के द्वारा हाल में जो रैंकिंग जारी की गई है, उसमें इंजीनियरिंग के लिए टॉप 10 कॉलेज या IIT के नाम इस प्रकार हैं:

रैंक संस्थान का नाम स्कोर
1 IIT मद्रास, चेन्नई 89.46
2 IIT दिल्ली, नई दिल्ली 86.66
3 IIT बॉम्बे, मुंबई 83.09
4 IIT कानपुर 82.79
5 IIT खड़गपुर 76.88
6 IIT रुड़की 76
7 IIT गुवाहाटी 71.86
8 IIT हैदराबाद 71.55
9 IIT (बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी), वाराणसी 66.69
10 IIT (इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स), धनबाद 64.83

इस तरह से आज के समय में IIT मद्रास जो कि तमिलनाडु राज्य की राजधानी चेन्नई में स्थित है, उसे देश की सबसे बेस्ट IIT का दर्जा दिया गया है। वैसे यह आज से ही नहीं बल्कि पिछले कई वर्षों से देश की नंबर एक IIT बनी हुई है। इसके बाद कानपूर, दिल्ली, मुंबई व खड्गपुर IIT का नंबर आता (Sabse Acchi IIT Kaun Si Hai) है।

IIT Madras की प्रमुख जानकारी

  • स्थापना वर्ष: 1959
  • स्थान: चेन्नई, तमिलनाडु
  • कैंपस क्षेत्रफल: 620 एकड़ (हरियाली और आधुनिक सुविधाओं से भरपूर)
  • बजट: हर साल लगभग ₹1000 करोड़ भारत सरकार द्वारा
  • चेयरमैन: डॉ. पवन कुमार गोयनका
  • डायरेक्टर: प्रो. वी. कामकोटी
  • स्टाफ: 674+ फैकल्टी
  • छात्र संख्या: लगभग 10,000
  • वेबसाइट लिंक: www.iitkgp.ac.in

कौन-कौन से कोर्स ऑफर होते हैं?

IIT मद्रास में केवल इंजीनियरिंग ही नहीं बल्कि टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट और साइंस के अनेक इंटर-डिसिप्लिनरी प्रोग्राम्स ऑफर किए जाते हैं:

  • एयरोस्पेस इंजीनियरिंग
  • एप्लाइड मैकेनिक्स और बायोमेडिकल इंजीनियरिंग
  • बायोटेक्नोलॉजी
  • कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग
  • डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
  • इलेक्ट्रिकल, सिविल, मैकेनिकल, केमिकल इंजीनियरिंग
  • इंजीनियरिंग डिज़ाइन
  • मैनेजमेंट स्टडीज
  • फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथेमेटिक्स
  • मेटलर्जिकल और मटेरियल्स इंजीनियरिंग
  • ओसियन इंजीनियरिंग
  • मानविकी और सामाजिक विज्ञान
  • मेडिकल साइंस और टेक्नोलॉजी

टॉप IIT की विशेषताएं

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि इस लेख में हम आपको केवल IIT की रैंकिंग देकर ही नहीं छोड़ देंगे बल्कि कौन सी IIT किस क्षेत्र या फील्ड में बेस्ट है, उसके बारे में भी जानकारी देंगे। तो अब हम आपके सामने कुछ चुनिंदा व टॉप IIT किस क्षेत्र में अच्छा काम कर रही है या वह किस कारण प्रसिद्ध है, उसके बारे में जानकारी (Sabse Accha IIT College Kaun Sa Hai) देंगे।

इसी जानकारी को ध्यान में रखकर ही आपको अपने लिए किसी एक IIT का चयन करना चाहिए। क्या पता आपके लिए नंबर 1 IIT नहीं बल्कि नंबर 2 या 5 वाली IIT ज्यादा बेस्ट हो। इसलिए अब आपको नीचे दिए गए विश्लेषण को बहुत ही ध्यान से पढ़ना चाहिए।

  • IIT मद्रास

तो NIRF या भारत सरकार के द्वारा जिस IIT को लगातार कई वर्षों तक शीर्ष पर रखा गया है, वह यही चेन्नई में स्थित IIT मद्रास है। इसके पीछे एक नहीं बल्कि कई कारण हैं जो इसे लगातार नंबर एक IIT बनाए रखने में सहायता करते हैं। इसका सबसे पहला और मुख्य कारण है यहाँ पर हो रही लगातार रिसर्च और स्टूडेंट्स को मिलते करोड़ों के पैकेज। जो स्टूडेंट IIT मद्रास में पढ़ रहा होता है, अक्सर उसे देश ही नहीं बल्कि विदेश की भी शीर्ष कंपनियों से करोड़ों के पैकेज ऑफर किए जाते हैं।

इतना ही नहीं, यहाँ के सस्टेनेबिलिटी प्रोजेक्ट्स व इंडस्ट्रियल टाई-अप भी इसे टॉप पर बनाए रखने में बहुत सहायक सिद्ध हुए हैं। यदि हम यहाँ के बेस्ट कोर्स या इंजीनियरिंग फील्ड की बात (Sabse Acchi IIT Kaun Si Hai) करें तो उसमें कुछ चुनिंदा फील्ड के नाम मैकेनिकल, AI व एनवायरनमेंट है।

  • IIT दिल्ली

अब करते हैं IIT दिल्ली की बात जो भारत देश की राजधानी में स्थित है। यह IIT मद्रास वाली IIT के बाद दूसरे नंबर पर आती है। इस तरह से IIT दिल्ली को भी देश की टॉप IIT कहा जा सकता है। इसके पीछे का मुख्य कारण भी रिसर्च ही है जो यहाँ के स्टूडेंट्स के द्वारा की जाती रहती है। IIT दिल्ली ने देश को बहुत कुछ दिया है और इसरो भी इसका सहयोग लेती रहती है।

इसी के साथ ही IIT दिल्ली स्टार्टअप इन्क्यूबेशन में अग्रणी है और मुख्य भूमिका निभाती है। यदि हम यहाँ की इंजीनियरिंग फील्ड की बात करें तो उसमें टॉप फील्ड मशीन लर्निंग, सिविल व टेक्सटाइल है। ऐसे में यदि आपका इसमें इंटरेस्ट है तो आप IIT दिल्ली को कंसीडर कर सकते हैं।

  • IIT मुंबई

अब बात करते हैं सबसे अच्छी IIT में से नंबर तीन वाली IIT जो कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई नगरी में स्थित है। यह महाराष्ट्र राज्य की राजधानी है। तो IIT मुंबई का नाम आपने कई बार न्यूज़ में सुन रखा होगा। अब शायद आपको याद नहीं आ रहा होगा कि क्यों, तो हम आपको याद दिला देते हैं।

दरअसल विश्व की शीर्ष कंपनियों जैसे कि गूगल, फेसबुक इत्यादि ने इस IIT के साथ टाई अप किया हुआ है और वे यहाँ के स्टूडेंट्स को अच्छे पैकेज पर लेती भी रहती है। इसका कारण है IIT मुंबई में कंप्यूटर साइंस व इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में बेस्ट स्टडी करवाना। इसी के साथी ही यहाँ पर इलेक्ट्रॉनिक्स व इलेक्ट्रिकल की भी अच्छी तैयारी करवाई जाती है।

  • IIT कानपुर

अब बात करते हैं नंबर 4 की IIT कानपुर के बारे में। यह 4-5 IIT कुछ ऐसी IIT है जिनके नाम हर किसी ने सुन रखे होंगे जिसमें से एक IIT कानपुर वाली भी आती है। तो इस IIT के प्रसिद्ध होने का मुख्य कारण है यहाँ की लैब जो कि बहुत ही आधुनिक है। इस IIT में स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल करने पर बहुत ज्यादा जोर दिया जाता है और उन्हें भविष्य के अनुसार तैयार किया जाता है।

साथ ही जिन इंजीनियरिंग ब्रांच के लिए यह IIT प्रसिद्ध है वह भी बहुत दमदार है। इनमें कुछ के नाम एयरोस्पेस, रोबोटिक्स व केमिकल है। अब आप इन इंजीनियरिंग ब्रांच के नाम से ही जान सकते हैं कि क्यों यह IIT प्रैक्टिकल करवाने पर इतना जोर देती है। इस IIT से पढ़े हुए स्टूडेंट्स इसरो व नासा में भी अच्छे पदों पर काम कर रहे हैं।

  • IIT खड्गपुर

यह देश की सबसे पुरानी IIT है जिसकी स्थापना वर्ष 1951 में की गई थी। यह देश के पूर्वी हिस्से में स्थित पश्चिम बंगाल राज्य में है। एक समय पहले तक IIT खड्गपुर का नाम नंबर एक पर लिया जाता था लेकिन आज के समय में यह नंबर 5 की IIT है। हालाँकि यह लगातार अपनी रैंकिंग बनाए रखने में सफल हुई है।

इस IIT की सबसे मुख्य विशेषता यह है कि यहाँ का कैंपस बहुत ही बड़ा है और यहाँ पर इंजीनियरिंग व अन्य कोर्स करने के विकल्प भी बहुत ज्यादा हैं। अब यदि हम उन सभी कोर्स के बारे में चर्चा करें तो सबसे बेस्ट कोर्स लॉ, आर्किटेक्चर व एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग है।

  • IIT रुड़की

यह एक ऐसी IIT है जो कई तरह के कोर्स तो करवाती ही है लेकिन यह इनोवेशन व रिसर्च को भी बहुत बढ़ावा देती है। IIT खड्गपुर की तरह ही कभी यह IIT शीर्ष 2 में आती थी लेकिन आज के समय में यह नंबर छः की IIT बनी हुई है। आपको बता दें कि वैसे तो IIT खड्गपुर सबसे पुरानी IIT है लेकिन यह रुड़की वाला कैंपस उससे भी पुराना है। दरअसल इसकी स्थापना वर्ष 1847 में ही हो गई थी लेकिन इसे IIT में कन्वर्ट 2002 में किया गया था।

इस तरह से यह देश का ही नहीं बल्कि एशिया महाद्वीप का भी सबसे पुराना कॉलेज संस्थान (Sabse Accha IIT Kaun Si Hai) है। यदि आप IIT रुड़की को अपनी पहली पसंद बनाने का सोच रहे हैं तो यहाँ पर सबसे अच्छी ब्रांच हाइड्रोलॉजी, सिविल व बायोटेक है।

  • IIT गुवाहाटी

बहुत से स्टूडेंट्स IIT गुवाहाटी इसलिए भी जाना चाहते हैं क्योंकि इसकी लोकेशन बहुत ही अद्भुत व शांत है। यह भारत के असम राज्य में स्थित है जहाँ का वातावरण बहुत ही शांत है। साथ ही यह अपने आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण भी देशभर में प्रसिद्ध है।

अब यदि हम यहाँ की प्रसिद्ध इंजीनियरिंग फील्ड की बात करें तो उसमें डिजाइन, नैनो टेक्नोलॉजी व इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग आती है। ऐसे में यदि आप इस फील्ड में पढ़ने को इच्छुक हैं तो आप IIT गुवाहाटी को अपनी पहली पसंद बना सकते हैं।

  • IIT हैदराबाद

अब आखिर में बात करते हैं देश को लगभग दो दशक पहले मिली IIT हैदराबाद की। यह IIT जब से खुली है तब से ही इसने देश की टॉप IIT को टक्कर देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और इसी का परिणाम है कि यह देश की टॉप 10 IIT में अपना स्थान बना चुकी है। IIT हैदराबाद एक तेजी से उभरता हुआ संस्थान है और यह स्टार्ट अप फ्रेंडली भी है अर्थात इसमें पढ़ रहे स्टूडेंट्स अपना स्टार्ट अप खोलकर सफल भी हो चुके हैं।

अब यदि आप IIT हैदराबाद में कुछ चुनिंदा इंजीनियरिंग फील्ड या कोर्स को करने का सोच रहे हैं तो यहाँ से डाटा साइंस, AI व इंटरडिसिप्लिनरी में पढ़ना सबसे बेस्ट माना जाता है। इसलिए आप उसी के अनुसार ही निर्णय ले सकते (Sabse Accha IIT College) हैं।

कौन-सी IIT किसके लिए बेस्ट है?

अब हम बात करेंगे कि ऊपर बताई गई IIT में से कौन-सी IIT आपके लिए बेस्ट रहने वाली है। तो इसे हम 4 भागों में विभाजित करके आपको बता देते हैं।

  • सबसे बढ़िया सैलरी पैकेज चाहिए तो आपके लिए IIT मुंबई व IIT दिल्ली ही सबसे बेस्ट रहने वाली है। इन IIT में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को ही शीर्ष कंपनियों के द्वारा करोड़ों के पैकेज ऑफर किए जाते रहते हैं।
  • यदि आपको रिसर्च ओरिएंटेड करियर चाहिए और इसी क्षेत्र में आगे बढ़ना है तो उसके लिए IIT मद्रास और कानपुर से बेस्ट ऑप्शन कोई और नहीं हो सकता है। यह आपको देश या विश्व के लिए कुछ अच्छा करने को प्रेरित करती है और नाम कमाने को मिलता है, वह अलग।
  • यदि आपको अपना खुद का स्टार्ट अप या बिज़नस खोलना है या कुछ इनोवेशन करना है तो उसके लिए IIT दिल्ली व हैदराबाद को कंसीडर किया जा सकता है। यहाँ आपको नए-नए आइडियाज पर विचार करने और उसे आजमाने पर जोर दिया जाता है।
  • वहीं यदि आपको शांत वातावरण चाहिए और लक्ष्य पर फोकस करना है तो उसके लिए IIT रुड़की व गुवाहाटी बेस्ट विकल्प हो सकते हैं।

अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरह की IIT को अपनी प्रेफेरेंस देते (Sabse Accha IIT College Kaun Sa Hai) हैं। हमने आपको लगभग सभी टॉप IIT की विशेषता भी बता दी है और उसी के साथ ही आपकी प्रेफेरेंस के अनुसार भी शीर्ष IIT के नाम बता दिए हैं।

IIT में एडमिशन कैसे लें?

अब करते हैं पते की बात। कहने का अर्थ यह हुआ कि आपने यह तो जान लिया कि देश में कौन-कौन सी IIT किस-किस चीज़ में बेस्ट है लेकिन उसमें पढ़ना है तो एडमिशन भी तो लेना होगा। तो उसके लिए क्या किया जाना चाहिए? आइए इसके बारे में भी जान लेते हैं।

तो इसके लिए आपको सबसे पहले तो JEE Main का एग्जाम देना होगा और उसे पास करना होगा। अब जो स्टूडेंट्स JEE मेन्स में अच्छा स्कोर करते हैं, उन्हें JEE एडवांस्ड का एग्जाम देने का अवसर मिलता है। फिर आपको JEE एडवांस्ड एग्जाम को ना केवल पास करना है बल्कि उसमें टॉप स्कोर भी करना है। वह इसलिए क्योंकि यदि आपको टॉप की IIT चाहिए तो स्कोर भी वैसा ही करना होगा ना।

अब बात आती है कि इन दोनों मुश्किल एग्जाम में टॉप स्कोर कैसे किया जाए!! तो उसके लिए जरुरत है मजबूत व पक्की तैयारी की। अब यह तैयारी घर बैठे तो हो नहीं सकती है ना। इसके लिए आपको अच्छे व टॉप JEE कोचिंग इंस्टीट्यूट से तैयारी करनी होगी। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आपको टॉप IIT में एडमिशन लेना है तो उसकी तैयारी भी टॉप JEE कोचिंग अकैडमी से ही लेनी होगी ना। ऐसे में देश में टॉप 5 JEE कोचिंग अकैडमी के नाम हैं:

  1. मैट्रिक्स JEE अकैडमी, सीकर
  2. एलन इंस्टीट्यूट, कोटा
  3. आकाश इंस्टीट्यूट, दिल्ली
  4. प्रिंस अकैडमी, सीकर
  5. रेजोनेंस अकैडमी, दिल्ली

इस लिस्ट में मैट्रिक्स अकैडमी का नाम पहले नंबर पर आता है क्योंकि पिछले कुछ वर्षों से उसने बहुत ही अच्छा रिजल्ट लाकर दिया है। इसका मुख्य कारण है वहाँ पढ़ा रही टॉप क्लास की फैकल्टी और स्टूडेंट्स को मिल रही सभी तरह की फैसिलिटी। फिर एलन का नाम आता है जिसका नाम आपने पहले भी सुन रखा होगा। उसके बाद आकाश, प्रिंस व रेजोनेंस अकैडमी के नाम लिए जाते हैं।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको ना केवल यह बताया है कि देश की सबसे अच्छी IIT कौन सी (Sabse Acchi IIT Kaun Si Hai) है बल्कि यह भी बता दिया है कि कौन-सी IIT किस क्षेत्र में दूसरे से बेहतर है। इसी के साथ ही हमने आपकी प्रेफरेंस, इंजीनियरिंग फील्ड व कुछ अन्य पहलुओं के आधार पर भी उनकी आपस में तुलना की है।

हालाँकि यहाँ ध्यान रखने वाली बात यह है कि यदि आपको इन IIT में एडमिशन चाहिए तो आपको कल या परसों से नहीं बल्कि आज से ही उसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। इसके लिए एक-एक दिन मूल्यवान है और इसके बारे में आप जितना जल्दी समझ जाएंगे, उतना ही आपके लिए अच्छा है। साथ ही आप मैट्रिक्स सीकर या एलन कोटा जैसी टॉप क्लास की JEE अकैडमी से IIT की कोचिंग लेंगे तो ज्यादा बेहतर रहेगा।

Related FAQs

प्रश्न: भारत का नंबर वन IIT कौन सा है?

उत्तर: भारत का नंबर वन IIT मद्रास है। यह IIT भारत देश के तमिलनाडु राज्य की राजधानी चेन्नई में स्थित है। चेन्नई का पुराना नाम ही मद्रास है।

प्रश्न: IIT में सबसे अच्छी ब्रांच कौन सी है?

उत्तर: IIT में सभी तरह की ब्रांच अच्छी होती है। हालाँकि कौन-सी IIT में किस तरह की ब्रांच अच्छी है, यह पूछना व्यवहारिक रहेगा।

प्रश्न: किस IIT में 100% प्लेसमेंट है?

उत्तर: लगभग सभी तरह की IIT ही 100% प्लेसमेंट देती है। IIT में तो एक स्टूडेंट को लेने के लिए देश व विदेश की कई कंपनियों के ऑफर तक आते रहते हैं।

प्रश्न: भारत में कुल कितने IIT हैं?

उत्तर: वर्तमान में भारत में कुल 23 IIT खुले हुए हैं। हालाँकि भारत सरकार के द्वारा भविष्य में कुछ और IIT खोलने की भी योजना है ताकि अधिक से अधिक छात्रों को इसका लाभ मिल सके।

इन्हें भी पढ़ें: