आकांक्षी दिमागों के लिए व्यापक Sikar Coaching Center List

क्या आप Sikar Coaching Center List की जानकारी लेने के लिए यहाँ आये हैं। दरअसल पहले की तुलना में आज सीकर शहर का नाम पूरे देश में ही आईआईटी और नीट की कोचिंग देने में उभर कर सामने आया है। राजस्थान में थर्ड टायर सिटी के रूप में स्थापित यह शहर आईआईटी और नीट कोचिंग सेंटर्स में देश के मेट्रो शहरों से कम नहीं है। इसने तो कोचिंग हब से फेमस कोटा शहर को भी कड़ी टक्कर दे रखी है।

अगर कोई स्टूडेंट सीकर शहर में कोचिंग (Sikar Coaching Centre) लेने का सोच रहा है तो यहाँ उसे दर्जनों नहीं सैकड़ों सेंटर मिल जाएंगे। वह इनमे से अपनी पसंद और सुविधा के अनुसार किसी भी सेंटर से कोचिंग लेना चुन सकता है लेकिन तब क्या हो, जब आपको बाद में पता चले कि आपके लिए तो बेस्ट कोचिंग सेंटर कोई और था।

ऐसे में आज हम आपके सामने सीकर के कोचिंग सेंटर्स की एक लिस्ट रखने जा रहे हैं। इस लिस्ट में आपको एक-एक करके सीकर के टॉप से लेकर बॉटम तक के कोचिंग सेंटर्स के नाम पता चल जाएंगे। चलिए इनके बारे में जानते हैं।

सीकर में कोचिंग सेंटर्स की लिस्ट

Sikar coaching centre list

वैसे तो सीकर में एक नहीं सैकड़ों कोचिंग सेंटर्स हैं जहाँ आईआईटी और नीट की जमकर तैयारी करवायी जाती है। अब इन सैकड़ों कोचिंग सेंटर्स में से कौन सा कोचिंग सेंटर ज्यादा अच्छा है और कौन सा किस नंबर पर आता है, यह सबसे बड़ा सवाल होता है। अब अगर आप अलग से कोचिंग सेंटर की वेबसाइट या उनकी ब्रांच में जाकर पता करेंगे तो हर कोई अपने आप को सीकर का बेस्ट कोचिंग सेंटर ही बताएगा जबकि सच्चाई इससे बहुत अलग होती है।

इसी को ध्यान में रखकर हमने एक-एक करके सीकर के लगभग सभी बड़े और छोटे कोचिंग सेंटर्स की पड़ताल की। यहाँ तक कि हमने सीकर के किस कोचिंग सेंटर्स के स्टूडेंट्स का आईआईटी और नीट के एग्जाम में सलेक्शन हो रहा है, वहां की फैसिलिटी क्या है और स्टूडेंट्स के रेश्यो के हिसाब से कितने प्रतिशत सक्सेस हो रहे हैं और वो भी कितने अटेम्प्ट में, इसके बारे में भी जाना।

इन सभी को आधार बनाकर हम आपके सामने एक एक करके टॉप से लेकर बॉटम तक के सीकर के 20 कोचिंग सेंटर्स की लिस्ट रखने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं Sikar Coaching Center List के बारे में।

  1. मैट्रिक्स JEE अकैडमी (Matrix IIT Sikar)
  2. एलन सीकर (Allen Sikar)
  3. गुरुकृपा सीकर या Gurukripa Career Institute (GCI)
  4. कौटिल्य आईआईटी अकैडमी (Kautilya IIT Academy)
  5. पीसीपी सीकर या Prince Career Pioneer
  6. सीएलसी या Career Line Coaching
  7. अन अकैडमी सेंटर सीकर (Unacademy Centre)
  8. आकाश इंस्टीट्यूट (Aakash Institute)
  9. मैक अकैडमी (Mach Academy)
  10. आयाम करियर अकैडमी (Aayaam Career Academy)
  11. समर्पण करियर इंस्टीट्यूट (Samarpan Career Institute)
  12. न्यूटन फिजिक्स पॉइंट (Newton Physics Point)
  13. दयाल करियर इंस्टीट्यूट (Dyal Career Institute)
  14. वाइब्रेंट अकैडमी (Vibrant Academy)
  15. इम्पल्स करियर इंस्टीट्यूट (Impulse Career Institute)
  16. ट्रूमाइंडस कोचिंग क्लासेज (Trueminds Coaching Classes)
  17. प्रयास व मैक्सिमम करियर इंस्टीट्यूट (Prayas & Maximum Career Institute)
  18. बुडानिया क्लासेज (Budania Classes)
  19. पीडब्ल्यू पाठशाला (PW Paathshala)
  20. साइंस करियर कोचिंग (Science Career Coaching)

यहाँ हमने आपको सीकर के टॉप 20 कोचिंग सेंटर्स की एक लिस्ट दी (Sikar Top 20 Coaching Centre) है। इस लिस्ट में पहले के 5 से 6 कोचिंग सेंटर्स को सीकर के टॉप मोस्ट कोचिंग सेंटर्स में से एक माना जाता है जिसमें मैट्रिक्स अकैडमी को सीकर की बेस्ट अकैडमी माना गया है। पूरे सीकर शहर में ही मैट्रिक्स के साथ एलन, प्रिंस, सीएलसी, गुरुकृपा और कौटिल्य कोचिंग सेंटर्स का नाम चलता है।

सीकर शहर में जो भी स्टूडेंट आईआईटी और नीट की कोचिंग लेने के लिए आता है, उनकी पहली पसंद में यही 5 से 6 कोचिंग सेंटर्स होते हैं। साथ ही हर साल सीकर शहर से आईआईटी और नीट के एग्जाम में सलेक्ट होने वाले लगभग ज्यादातर स्टूडेंट्स इन्हीं कोचिंग सेंटर्स के ही होते हैं। अब अगर हम पिछले साल JEE के एग्जाम में टॉप करने वाले सीकर के टॉप 5 स्टूडेंट्स के बारे में जानेंगे तो उसमें से 4 तो सिर्फ मैट्रिक्स कोचिंग सेंटर से ही थे जबकि 1 स्टूडेंट एलन सीकर से था।

सीकर के कोचिंग सेंटर्स की जानकारी

ऊपर आपने Sikar Coaching Center List के बारे में तो जानकारी ले ली है लेकिन उनके नाम जान लेना ही काफी नहीं होता है। अब हमने आपको सीकर के टॉप से लेकर बॉटम तक की जो 20 कोचिंग सेंटर्स की लिस्ट (Sikar Best 20 Coaching Center List) दी है, वह ऐसी क्यों है!! कहने का मतलब यह हुआ कि शुरुआत के 5 से 6 कोचिंग सेंटर्स ही बेस्ट क्यों हैं और बाकि उनके नीचे क्यों आते हैं और उनमे भी मैट्रिक्स और एलन ही बेस्ट क्यों है? आइये इन सभी का जवाब जानने का समय आ गया है।

  1. सीकर में हर साल आईआईटी और नीट के एग्जाम में सलेक्ट होने वाले लगभग 90 प्रतिशत स्टूडेंट्स टॉप 6 कोचिंग सेंटर्स से ही निकल कर सामने आते हैं।
  2. वर्ष 2023 के IIT JEE के एग्जाम में सीकर के टॉप 5 स्टूडेंट्स में से 4 स्टूडेंट्स मैट्रिक्स कोचिंग सेंटर से पढ़े हुए थे जबकि 1 स्टूडेंट एलन से पढ़ा हुआ था।
  3. मयंक सोनी जिन्होंने JEE एग्जाम में पूरे सीकर शहर में टॉप किया था, उन्होंने अपनी कोचिंग मैट्रिक्स अकैडमी से ही ली थी।
  4. कौटिल्य अकैडमी का मेन फोकस ही IIT की तैयारी करवाने में होता है। इसी कारण वहां नीट की कोचिंग ही नहीं दी जाती है।
  5. मैट्रिक्स और प्रिंस कोचिंग सेंटर में मिलने वाली फैसिलिटी भी टॉप क्लास की है। वहां आपको कैंपस, क्लासेज और यहाँ तक कि हॉस्टल भी मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लेस मिलेंगे।
  6. मैट्रिक्स, एलन और गुरुकृपा में तो समय-समय पर सभी स्टूडेंट्स की काउंसलिंग भी की जाती रहती है ताकि करियर, स्टडी, कोचिंग इत्यादि से जुड़े सभी डाउटस को दूर किया जा सके।
  7. खासतौर पर मैट्रिक्स और कौटिल्य कोचिंग सेंटर्स ने स्टूडेंट्स के साथ-साथ उनके पेरेंट्स के साथ भी प्रॉपर कॉन्टेक्ट बनाया हुआ है ताकि उनका बच्चा कैसा परफॉर्म कर रहा है और उसकी मेंटल कंडीशन कैसी है, इसके बारे में पेरेंट्स अपडेटेड रहें।
  8. टॉप 6 कोचिंग सेंटर्स (Sikar Coaching Centre) में होनहार स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप की भी पूरी व्यवस्था है। उनके द्वारा इसके लिए अलग से टेस्ट लिया जाता है और स्टूडेंट्स की परफॉरमेंस के हिसाब से उन्हें 90 प्रतिशत तक की भी स्कॉलरशिप ऑफर की जाती है।
  9. एलन, मैट्रिक्स और प्रिंस कोचिंग सेंटर में तो स्टूडेंट्स के लिए डाउट सेंटर भी बने हुए हैं। अगर स्टूडेंट क्लास में अपने डाउट नहीं पूछ पाता है या बाद में उसका कोई डाउट होता है तो वह इन डाउट सेंटर में जाकर पूछ सकता है।
  10. सीएलसी और गुरुकृपा कोचिंग सेंटर स्टूडेंट्स के लिए बहुत कम ही बंद होते हैं अर्थात वे हर दिन उनके लिए अवेलेबल रहते हैं। मैट्रिक्स कोचिंग सेंटर तो 365 दिन स्टूडेंट्स के लिए ओपन रहता है।

यही कारण है कि सीकर के सैकड़ों कोचिंग सेंटर्स की लिस्ट में यही 5 से 6 कोचिंग सेंटर्स ही हमेशा टॉप पर बने रहते हैं। फर्क बस इतना है कि कभी एलन दूसरे पायदान से खिसककर तीसरे या चौथे पायदान पर आ जाता है तो कभी सीएलसी छठे से तीसरे या चौथे पायदान पर पहुँच जाता है।

बाकि इन 6 कोचिंग सेंटर्स के अलावा बाकि के कोचिंग सेंटर्स जो टॉप 20 (Sikar Top 20 Coaching Centre) में आ रहे हैं, वे भी सीकर में खुले हुए उन सैकड़ों इंस्टीट्यूट से बहुत बेहतर हैं। तो अब आपको ही देखना है कि आपके लिए कौन सा कोचिंग सेंटर बेस्ट रहने वाला है।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Sikar Coaching Center List की पूरी लिस्ट दे दी है। अब आप चाहे कहीं भी पता कर लीजिये और सीकर में किसी से भी पूछ लीजिये या स्टूडेंट्स का रिजल्ट या परफॉरमेंस चेक कर लीजिये, आपको इन टॉप 20 कोचिंग सेंटर्स (Sikar Best 20 Coaching Center List) में से पहले के 5 से 6 कोचिंग सेंटर्स का नाम ही हर जगह देखने को मिलेगा।

ऐसे में मैट्रिक्स, एलन, गुरुकृपा, कौटिल्य, प्रिंस और सीएलसी कोचिंग सेंटर्स को ही सीकर के बेस्ट और टॉप मोस्ट आईआईटी और नीट कोचिंग सेंटर्स कहा जा सकता है। हालाँकि सीकर के बाकि कोचिंग सेंटर्स में भी हजारों स्टूडेंट्स कोचिंग ले रहे हैं लेकिन अगर आपको बेस्ट फैकल्टी और सभी फैसिलिटी के साथ आईआईटी और नीट की कोचिंग लेनी है तो हम तो आपको यही सजेस्ट करेंगे कि आपको सीकर के टॉप 5 या 6 आईआईटी और नीट कोचिंग सेंटर्स से ही स्टडी करनी चाहिए।

Sikar Coaching Center List Related FAQs

प्रश्न: आईआईटी कोचिंग के लिए सबसे अच्छा शहर कौन सा है?

उत्तर: आईआईटी कोचिंग के लिए सबसे अच्छा शहर सीकर ही कहा जाएगा। वह इसलिए क्योंकि आज के टाइम में सीकर शहर के स्टूडेंट्स का रिजल्ट कोटा के बराबर ही आ रहा है और सबसे ख़ास बात, टोटल स्टूडेंट्स में से सक्सेसफुल होने वाले स्टूडेंट्स का रेश्यो भी सीकर का कोटा से बहुत अच्छा है।

प्रश्न: क्या सीकर नीट के लिए बेस्ट है?

उत्तर: इसमें कोई दो राय नहीं है कि आज के टाइम में सीकर नीट की कोचिंग लेने के लिए स्टूडेंट्स की फर्स्ट चॉइस बन गया है। वह इसलिए क्योंकि सीकर में मैट्रिक्स, गुरुकृपा, सीएलसी जैसे कोचिंग सेंटर्स ने नीट की कोचिंग देने में शानदार काम किया है।

प्रश्न: नीट कोटा या सीकर के लिए सबसे अच्छा कौन सा है?

उत्तर: हालाँकि नीट की कोचिंग कोटा और सीकर दोनों ही शहरों में बहुत अच्छे से दी जाती है लेकिन अगर आप आज के टाइम के हिसाब से देखें तो इसमें सीकर का नाम कोटा से ऊपर चल रहा है। वह इसलिए क्योंकि सीकर ने बहुत ही कम टाइम में कोटा की बराबरी कर ली है।

प्रश्न: सीकर में बेस्ट कोचिंग कहां मिलेगी?

उत्तर: अगर आपको सीकर में आईआईटी और नीट की बेस्ट कोचिंग लेनी है तो उसके लिए सबसे पहला नाम मैट्रिक्स अकैडमी का आता है। उसके बाद एलन, गुरुकृपा, कौटिल्य, प्रिंस और सीएलसी का नाम आएगा।

5 Best coaching for IIT JEE preparation in Sikar

क्या आप Best IIT Coaching in Sikar के बारे में जानने के लिए यहाँ आये हैं। आज का हमारा यह आर्टिकल आपको सीकर के बेस्ट IIT कोचिंग सेंटर्स के बारे में ही बताने वाला है। दरअसल कोई भी कोचिंग सेंटर क्यों ना हो, वह अपने आप में दूसरों से बेहतर होने का ही दावा करता है लेकिन आपको भी यह जानने का हक़ है कि असलियत में कौन सा इंस्टीट्यूट बेस्ट है।

अब कहने को तो सीकर शहर में सैकड़ों इंस्टीट्यूट खुले हुए हैं जो IIT की बेस्ट कोचिंग देने का दावा अपनी अपनी ओर से करते हैं लेकिन सच्चाई इससे बहुत अलग होती है। ऐसे में आज हम आपके साथ सीकर के उन टॉप 5 कोचिंग सेंटर की लिस्ट (Best 5 IIT Coaching in Sikar) शेयर करने वाले हैं जो वाकई में IIT की बेस्ट कोचिंग दे रहे हैं।

इतना ही नहीं, हम उन कोचिंग सेंटर्स की 5 अलग अलग मापदंडों में तुलना भी करेंगे और आपको बताएँगे कि कौन सा कोचिंग सेंटर कितना पानी में है और कितना बाहर। तो आइये जाने सीकर के टॉप IIT कोचिंग सेंटर्स के बारे में।

सीकर में IIT की बेस्ट कोचिंग

अब यहाँ बात Best IIT Coaching in Sikar की हो रही है तो कुछ गिने चुने नाम ऐसे हैं जो हर किसी की जुबान पर छाये रहते हैं। कहने का मतलब यह हुआ कि सीकर में कुछ IIT कोचिंग सेंटर ऐसे हैं जो पूरे शहर में तो क्या बल्कि राजस्थान और आसपास के राज्यों में भी तेजी से फेमस होते जा रहे हैं। इसमें से कुछ कोचिंग सेंटर के नाम एलन, मैट्रिक्स, प्रिंस, इत्यादि है।

हालाँकि आज आप सीकर के टॉप IIT कोचिंग सेंटर्स (Top 5 IIT Coaching in Sikar) के बारे जानेंगे ही लेकिन क्यों उन्हें सीकर के बेस्ट कोचिंग सेंटर कहा जाता है, यह भी तो जानना जरुरी है। इसलिए हम उन कोचिंग सेंटर्स की लिस्ट देने के साथ-साथ वे किन किन पैमानों पर एक दूसरे से बेहतर हैं, उसके बारे में भी बताएँगे।

सीकर के बेस्ट 5 IIT कोचिंग सेंटर

जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि हम पहले आपके सामने सीकर के बेस्ट 5 IIT कोचिंग सेंटर (Best 5 IIT Coaching in Sikar) की लिस्ट रखेंगे और उसके बाद ही आपको इसके बारे में अन्य जानकारी देंगे। तो आइये पहले उन 5 IIT कोचिंग सेंटर के नाम जान लेते हैं।

  • मैट्रिक्स JEE अकैडमी
  • एलन सीकर
  • करियर लाइन कोचिंग या सीएलसी
  • गुरुकृपा करियर इंस्टीट्यूट या जीसीआई
  • प्रिंस करियर अकैडमी या पीसीपी

ऊपर हमने आपको Best IIT Coaching in Sikar की लिस्ट दे दी है। इस लिस्ट में सीकर की मैट्रिक्स अकैडमी टॉप पर है तो वहीं प्रिंस आखिर में। अब आप यह सोच रहे होंगे कि आखिरकार हमने इन पाँचों को ही सीकर के टॉप IIT कोचिंग सेंटर के रूप में क्यों चुना और उसमें भी किस आधार पर उन्हें टॉप से बॉटम की रैंक में रखा, तो इसका जवाब आपको नीचे का आर्टिकल पढ़कर मिल जाएगा।

सीकर के टॉप IIT कोचिंग सेंटर्स का एनालिसिस

वैसे तो सीकर के सैकड़ों इंस्टीट्यूट में से किसी भी 5 या 10 इंस्टीट्यूट का नाम हम लिख सकते थे और आपको बता सकते थे कि यही Best IIT Coaching in Sikar है लेकिन यह गलत होता। इसलिए हम आपको बताएंगे कि आखिरकार इन पाँचों कोचिंग सेंटर में IIT की कोचिंग देने के लिए जो 5 मेन पॉइंट्स होते हैं, उस पर कितना ध्यान दिया जाता है।

अब यह पाँच मेन पॉइंट होते हैं, उस कोचिंग सेंटर का स्टाफ, स्टूडेंट टीचर का रेश्यो, वहां का इंफ्रास्ट्रक्चर, स्टडी मटेरियल और स्टूडेंट्स का IIT के एग्जाम का रिजल्ट। यही पाँच चीज़े होती है जो किसी भी IIT कोचिंग सेंटर को नीचे से ऊपर लेकर जा सकती है तो वहीं टॉप से नीचे लेकर भी आ सकती है।

तो सबसे पहले तो हम सीकर के इन टॉप IIT कोचिंग सेंटर (Top 5 IIT Coaching in Sikar) को इन पाँचों चीज़ों पर ही 10 में से नंबर दे देते हैं। इससे आपको इनका एनालिसिस करने में बहुत ही आसानी होगी। आइये जाने कौन सा इंस्टीट्यूट टोटल 50 नंबर में से कितने नंबर लेकर आता है।

मैट्रिक्स एलन सीएलसी जीसीआई प्रिंस
फैकल्टी एक्सपीरियंस 10 9 8 9 6
स्टूडेंट टीचर रेश्यो 10 8 10 7 7
इंफ्रास्ट्रक्चर 10 9 7 8 10
स्टडी मटेरियल  10 10 9 9 8
स्टूडेंट्स रिजल्ट 10 9 8 7 8
टोटल नंबर (50 में से) 50 45 42 40 39

अब ऊपर आपने पढ़ा कि कौन सा कोचिंग सेंटर सीकर में किस फील्ड में कैसा है। अब आप सोच रहे होंगे कि यह सभी फील्ड स्टूडेंट के लिए क्यों मायने रखती है। साथ ही Best IIT Coaching in Sikar को चुनने में इसी का ही एनालिसिस क्यों किया जाएगा। तो अब हम आपको पाँचों फील्ड के बारे में ही थोड़ी बहुत जानकारी दे देते हैं और आपको बता देते हैं कि यह क्यों इतनी मायने रखती है।

  • फैकल्टी एक्सपीरियंस

जब भी कोई स्टूडेंट किसी कोचिंग सेंटर में एडमिशन लेता है तो वह सबसे पहले वहां की फैकल्टी और उसके पढ़ाने के तरीके को ही देखता है। कुछ कुछ टीचर तो अपने सब्जेक्ट में इतने फेमस और एक्सपीरियंसड होते हैं कि स्टूडेंटस उनसे अलग से क्लास लेते हैं। अब यह इसलिए ही देखने को मिलता है क्योंकि अगर आपको टीचर के रूप में सही गाइडेंस मिल जाये तो आपके लिए IIT जैसा टफ एग्जाम भी क्रैक करना बहुत इजी हो जाएगा।

अब किसी भी फैकल्टी को सही से पढ़ाने का तरीका एक्सपीरियंस से ही मिलता है। वह यह समझ पाता है कि जो स्टूडेंट उससे पढ़ रहा है, उसमे क्या कमी है और उसकी क्या-क्या स्किल्स है। वह उसको उसी तरह से ही गाइड करता है ताकि वह अपना एफर्ट सही डायरेक्शन में लगा सके। इसलिए फैकल्टी का एक्सपीरियंस अच्छा होना सभी मांगते हैं।

  • स्टूडेंट टीचर रेश्यो

आप तब क्या करेंगे जब आपको फैकल्टी तो बहुत अच्छी और कई सालों का एक्सपीरियंस लिए हुए मिले लेकिन उनके पास आप पर ध्यान देने का टाइम ही ना हो। अब कुछ कोचिंग सेंटर ऐसे होते हैं जो ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के लालच में स्टूडेंटस तो ले लेते हैं लेकिन टीचर उनके यहाँ होते नहीं।

ऐसे में एक ही क्लास में भर भरके स्टूडेंटस ठूस दिए जाते हैं। इस सिचुएशन में फैकल्टी कितनी भी अच्छी क्यों ना हो लेकिन उसका सारा का सारा ध्यान अपना सिलेबस पूरा करने और क्लास के सिर्फ ब्राइट स्टूडेंट्स पर ही होगा। इसलिए स्टूडेंट्स के रेश्यो में फैकल्टी का सही होना बहुत ही जरुरी हो जाता है। इससे आप अपने डाउट और बाकि प्रॉब्लम को टाइम पर सोल्व करवा सकते हैं।

  • इंफ्रास्ट्रक्चर

अब वह टाइम चला गया जब एक कमरे में ही IIT की कोचिंग देकर यह समझ लिया जाता था कि काम चल जाएगा। माना कि फैकल्टी के पढ़ाने का तरीका मायने रखता है लेकिन जब सब जगह टेक्नोलॉजी और डिजिटल फैसिलिटी का इस्तेमाल हो रहा है तो कोचिंग सेंटर का भी उस पर काम करना बहुत जरुरी है।

अगर आपको बाकियों से आगे निकलना है तो टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल करना आना चाहिए। Best IIT Coaching in Sikar में इस चीज़ पर बहुत फोकस किया गया है। ऊपर हमने आपको जो पाँच इंस्टीट्यूट बताये हैं, वहां आपको डिजिटल क्लास, ऑनलाइन लेक्चर, डाउट सेंटर्स इत्यादि बहुत कुछ देखने को मिलेगा। अब यह स्टूडेंट पर डिपेंड करता है कि वह इस इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल किस तरह से करता है।

  • स्टडी मटेरियल 

स्टडी मटेरियल तो हर IIT कोचिंग सेंटर बना लेता है। यह तो आपको बिना कोई कोचिंग सेंटर ज्वाइन किये हुए यूँ ही किताबों वाली दुकान पर मिल जाएगा। मायने यह रखता है कि उस स्टडी मटेरियल को बनाने में कितनी मेहनत की गयी है, उसका कितना एनालिसिस किया गया है, वह कितना अपडेटेड है और वह किस किस तरह से स्टूडेंट्स के काम आ सकता है।

इसी स्टडी मटेरियल के सहारे ही स्टूडेंट आगे बढ़ता है और चीज़ों को सोल्व करना सीख पाता है। इसी स्टडी मटेरियल से ही कोई टीचर अपने स्टूडेंट्स को समझाता है और सब्जेक्ट वाइज आगे बढ़ता है। ऐसे में स्टडी मटेरियल का ना सिर्फ अच्छा होना बल्कि टॉप लेवल का होना भी जरुरी है और यही टॉप IIT कोचिंग सेंटर की पहचान होती है।

  • स्टूडेंट्स रिजल्ट

लास्ट में हम सबसे इम्पोर्टेन्ट बात करेंगे और वह है स्टूडेंट्स का IIT में रिजल्ट। अब किसी भी इंस्टीट्यूट को सीकर का टॉप मोस्ट इंस्टीट्यूट (Top IIT Coaching in Sikar) तभी बोला जाएगा जब वहां पढ़ रहे स्टूडेंट्स भी उसी तरह का रिजल्ट लेकर आएं। यहाँ हम एक गड़बड़ी को भी सामने रख देते हैं जो आज के टाइम में कई इंस्टीट्यूट कर भी रहे हैं। दरअसल वे स्टूडेंट्स का रिजल्ट तो बता देते हैं लेकिन कितने स्टूडेंट्स में उनका सलेक्शन हुआ है, यह नहीं बताएँगे।

एक उदाहरण से आपको समझाते हैं। एक कोचिंग सेंटर में 100 स्टूडेंट्स पढ़ते हैं और उसमें से 15 स्टूडेंट्स का IIT में सलेक्शन हो जाता है। वहीं दूसरे इंस्टीट्यूट में 200 स्टूडेंट्स पढ़ते हैं और वहां 20 स्टूडेंट्स IIT में सेलेक्ट हो जाते हैं। ऐसे में दूसरा इंस्टीट्यूट अपने आप को बेहतर कहेगा लेकिन सच्चाई यह है कि पहले वाले कोचिंग सेंटर का सक्सेस परसेंटेज 15 तो वहीं दूसरे का 10 रहा है।

इसलिए आपको टोटल सक्सेस परसेंटेज तो देखना ही चाहिए। इसी के साथ-साथ आपको यह भी देखना चाहिए कि सीकर के किस IIT कोचिंग सेंटर के स्टूडेंट्स पूरे शहर में टॉप कर रहे हैं। इससे भी आपको बहुत कुछ जानने और समझने को मिलेगा।

Read more – A brief analysis of top 10 IIT coaching centre in Sikar.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल को पढ़कर आपको यह तो अच्छे से पता चल गया होगा कि Best IIT Coaching in Sikar कौन कौन से है और क्यों है। अब हमने आपके सामने सीकर के टॉप 5 IIT कोचिंग सेंटर की लिस्ट (Top IIT Coaching in Sikar) रख दी है। साथ ही पाँच पैमानों पर उनका एनालिसिस भी किया है। इसमें मैट्रिक्स ने 50 नंबर के साथ टॉप किया है तो वहीं एलन भी कुछ ज्यादा पीछे नहीं है और उसके टोटल 45 नंबर आये हैं।

इसलिए सीकर का बेस्ट IIT कोचिंग सेंटर मैट्रिक्स है तो वहीं दूसरे नंबर पर एलन। इसके बाद हम क्रमशः सीएलसी, गुरुकृपा और प्रिंस का नाम ले सकते हैं। प्रिंस एक समय पहले तक इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर था लेकिन अब वहां एक्सपीरियंस फैकल्टी की बहुत कमी देखने को मिल रही है जिस कारण वह पाँचवें नंबर पर आ गया है।