PCP Sikar Reviews | पीसीपी सीकर के बारे में जानकारी | SCAS

यदि आप सीकर शहर में रहते हैं तो अवश्य ही आपने प्रिंस अकैडमी सीकर का नाम सुन रखा होगा। प्रिंस अकैडमी सीकर के सीकर शहर में कई तरह के इंस्टीट्यूट व कोचिंग संस्थान (PCP Sikar Reviews) हैं और साथ ही इनके स्कूल व कॉलेज भी हैं। हजारों छात्र प्रिंस अकैडमी सीकर में पढ़ रहे हैं जिसमें से कोई प्रिंस अकैडमी सीकर के स्कूल में पढ़ रहा है तो कोई उनके कॉलेज में तो कोई कोचिंग सेंटर में।

अब यदि आप JEE व NEET की तैयारी करने के लिए प्रिंस अकैडमी सीकर के बारे में जानकारी लेने जा रहे हैं तो आज हम आपको उसी के बारे में ही बतायेंगे। पीसीपी सीकर के जिस संस्थान के द्वारा JEE व NEET की तैयारी करवायी जाती है उसे पीसीपी सीकर के नाम से जाना जाता (Prince Academy Sikar Review) है जिसकी फुल फॉर्म Prince Career Pioneer है।

ऐसे में आज के इस लेख में आपको Prince Career Pioneer कैसा है और क्या पीसीपी सीकर में पढ़ना सही रहेगा इत्यादि कई बातों के बारे में विस्तार से जानकारी मिलने वाली (Prince Sikar Review In Hindi) है। तो आइये जाने आपके लिए PCP Sikar कैसा रहने वाला है।

PCP Sikar का रिव्यु

आज के इस लेख में हम आपके साथ Prince Career Pioneer का रिव्यु जानने वाले (PCP Sikar Reviews In Hindi) हैं और आपको पीसीपी सीकर के बारे में सबकुछ जानकारी देने वाले हैं। हालाँकि इससे पहले आपको पीसीपी सीकर के बारे में बेसिक जानकारी पता होनी (PCP Sikar Information In Hindi) चाहिए जैसे कि Prince Career Pioneer का मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी इत्यादि। तो आइये पहले इसके बारे में जान लेते हैं।

पीसीपी सीकर की वेबसाइट (PCP Sikar Website): https://pcpsikar.com/ 

पीसीपी सीकर का मोबाइल नंबर (PCP Sikar Mobile Number): 9610602222 व 9610612222

पीसीपी सीकर की ईमेल आईडी (PCP Sikar Email ID): pcpsikar@gmail.compcppalwasroad@gmail.com 

पीसीपी सीकर का पता (PCP Sikar Address): पालवास मार्ग व पिपराली मार्ग, सीकर, राजस्थान (332001)

अब आप ऊपर का Prince Career Pioneer का पता पढ़कर यह सोच रहे होंगे कि हमने इसके लिए दो पते क्यों दिए हैं। तो यहाँ आप जान लें कि सीकर शहर में दो जगह PCP Sikar की ब्रांच है जहाँ पर छात्रों को JEE व NEET की तैयारी करवायी जाती है। इसमें से पालवास वाली ब्रांच मुख्य है जबकि पिपराली वाली केवल कोचिंग सेंटर है, आइये दोनों के बारे में जान लेते हैं।

  • पीसीपी सीकर पालवास रोड

यह वाली ब्रांच Prince Career Pioneer का हेड ऑफिस (PCP Sikar Palwas Road) है और यहीं से ही प्रिंस अकैडमी सीकर को मैनेज करने का काम किया जाता है। यह सीकर के पालवास रोड पर स्थित है और यहाँ पर JEE व NEET की कोचिंग के लिए क्लासरूम भी है। तो यदि आप पालवास मार्ग पर रहते हैं तो आप PCP Sikar की इस वाली ब्रांच में एडमिशन ले सकते हैं।

  • पीसीपी सीकर पिपराली रोड

वहीं पीसीपी सीकर के द्वारा अपनी दूसरी ब्रांच पिपराली रोड पर खोली गयी (PCP Sikar Piprali Road) है। दरअसल पिपराली रोड पर सीकर शहर के अन्य कोचिंग इंस्टीट्यूटस भी हैं जहाँ पर JEE व NEET की तैयारी करवायी जाती है। ऐसे में यहाँ पर छात्रों का जमावड़ा लगा रहता है।

प्रिंस अकैडमी सीकर किसकी तैयारी करवाता है?

पीसीपी सीकर के द्वारा मुख्य तौर पर जिन बैच में एडमिशन लिया जाता (Prince Academy Sikar Courses) है उसमें JEE व NEET के बैच प्रमुख है। Prince Career Pioneer में जो भी छात्र पढ़ रहे होते हैं, वे वहां पर रहकर इन दोनों में से किसी एक कोर्स या एग्जाम की ही तैयारी कर रहे होते हैं। फिर भी हम PCP Sikar के द्वारा करवाए जाने वाले कोर्स या एग्जाम की एक सूची आपको दे देते हैं।

  • IIT JEE
  • NEET
  • OLYMPIAD
  • STSE
  • NTSE
  • KVPY इत्यादि।

पीसीपी सीकर नीट फीस

अब यदि Prince Career Pioneer के द्वारा नीट की तैयारी (PCP Sikar NEET Fees) करवाने के लिए ली जाने वाली फीस की बात करें तो वह ना तो ज्यादा है और ना ही कम। हालाँकि इस मामले में सीकर के कुछ अन्य इंस्टीट्यूटस जो JEE व NEET की ही तैयारी करवाते हैं, कम फीस में पढ़ा रहे हैं या फिर पीसीपी सीकर की फीस जितनी ही फीस लेकर ज्यादा सुविधाएँ उपलब्ध करवा रहे हैं।

इस मामले में सीकर का टॉप कोचिंग सेंटर मैट्रिक्स का नाम सबसे पहले आता है क्योंकि वहां पर Prince Career Pioneer के बराबर ही या कम फीस ली जाती है लेकिन PCP Sikar की तुलना में बहुत ज्यादा सुख-सुविधाएँ दी जाती है। वहां पर फैकल्टी भी बहुत उत्तम दर्जे की है। इसी कारण मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट के छात्रों का रिजल्ट सीकर शहर में सबसे टॉप पर रहता है।

क्या पीसीपी सीकर में हॉस्टल की भी सुविधा है?

जी हां, PCP Sikar के द्वारा अपने यहाँ पढ़ने वाले छात्रों के लिए हॉस्टल की सुविधा भी दी जाती (PCP Sikar Hostel Fees) है। हालाँकि यह अलग बात है कि सीकर शहर में जो भी टॉप JEE व NEET के इंस्टीट्यूटस हैं उनके द्वारा कोचिंग देने के साथ-साथ हॉस्टल की भी सुविधा दी जाती हो। तो मायने यह रखता है कि किस कोचिंग सेंटर के द्वारा बेटर हॉस्टल की सुविधा दी जा रही है क्योंकि हॉस्टल भी छात्रों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान निभाता है।

अब यदि किसी बच्चे को हॉस्टल में भी एक फ्रेंडली एनवायरनमेंट के साथ-साथ घर जैसा माहौल मिले और उसी के साथ ही पढ़ने के लिए बढ़िया फैसिलिटी हो तो इससे बढ़कर उसे और क्या ही चाहिए। यदि हम सीकर में स्थित कोचिंग सेंटर्स के हॉस्टलस की बात करें तो उसमे मैट्रिक्स व सीएलसी के हॉस्टल सबसे टॉप पर आते हैं।

Prince Career Pioneer कैसा है?

आपको यदि JEE व NEET की तैयारी करनी (Prince Sikar Review In Hindi) है और उसके लिए आपकी पहली पसंद Prince Career Pioneer है तो जरा रुकिए क्योंकि सीकर शहर में और भी बहुत से इंस्टीट्यूटस हैं जहाँ पर JEE व NEET की तैयारी करवायी जाती है। अब इतने सारे इंस्टीट्यूटस में से कौन सा इंस्टीट्यूट सबसे बेस्ट रहेगा या कहाँ पर आपको JEE व NEET की सबसे बढ़िया फैकल्टी मिलेगी, यही मुख्य प्रश्न होता है।

ऐसे में हमने सीकर शहर के विभिन्न कोचिंग इंस्टीट्यूटस के द्वारा दी जा रही फैसिलिटी, वहां की फैकल्टी व अन्य स्टाफ, छात्रों का सक्सेस रेट तथा परीक्षा परिणाम इत्यादि के आधार पर अपना आंकलन किया है। इसके आधार पर हमने JEE व NEET की बेस्ट कोचिंग देने वाले कोचिंग इंस्टीट्यूटस की अलग-अलग सूची तैयार की है जिसके आधार पर आप निर्णय ले सकते हैं। तो आइये उसके बारे में जान लेते हैं।

सीकर के टॉप 5 IIT JEE इंस्टीट्यूट (Sikar Top 5 IIT JEE Institute)

रैंक 1. मैट्रिक्स JEE अकैडमी (Matrix IIT Sikar)

रैंक 2. एलन सीकर (ALLEN Sikar)

रैंक 3. कौटिल्य आईआईटी अकैडमी (Kautilya IIT Academy)

रैंक 4. पीसीपी सीकर या Prince Career Pioneer

रैंक 5. सीएलसी या Career Line Coaching

सीकर के टॉप 5 NEET इंस्टीट्यूट (Sikar Top 5 NEET Institute)

रैंक 1. मैट्रिक्स नीट डिवीज़न (Matrix NEET Division)

रैंक 2. गुरुकृपा सीकर या Gurukripa Career Institute (GCI)

रैंक 3. एलन सीकर (Allen Sikar)

रैंक 4. पीसीपी सीकर या Prince Career Pioneer

रैंक 5. सीएलसी या Career Line Coaching

अब इसमें दोनों तरह की ही सूची में मैट्रिक्स संस्थान को टॉप पर इसलिए रखा गया है क्योंकि मैट्रिक्स के बच्चे IIT की परीक्षा में तो इतने वर्षों से पूरे सीकर शहर में टॉप पर आ ही रहे हैं और इसी के साथ ही वहां का छात्रों का सक्सेस रेट भी बहुत हाई है। इसी के साथ ही मैट्रिक्स ने हाल ही में नीट की कोचिंग देनी शुरू की है और पहली बार में ही वहां से 200 से अधिक छात्रों का नीट की परीक्षा में चयन हुआ है।

इसी के साथ ही IIT में दूसरे नंबर पर एलन आता है जिसका नाम आपने अवश्य ही पहले सुन रखा होगा। हालाँकि एलन के द्वारा अपनी कोटा वाली ब्रांच पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाता है, ना कि सीकर वाली ब्रांच पर। वहीं नीट की कोचिंग देने में मैट्रिक्स के बाद गुरुकृपा आता है जहाँ का स्टाफ बहुत अच्छा है।

इन सभी के बीच Prince Career Pioneer के द्वारा भी बहुत अच्छा काम किया जा रहा है और वहां पढ़ रहे छात्र भी हर वर्ष अपना प्रदर्शन बेहतर कर रहे हैं। किन्तु अभी भी उसे मैट्रिक्स, एलन या गुरुकृपा के बराबर आने में कड़ी मेहनत करनी होगी।

निष्कर्ष

इस लेख के माध्यम से आपने Prince Career Pioneer के बारे में बहुत कुछ जान लिया है। इसमें आपने जाना कि PCP Sikar में किन-किन विषयों पर पढ़ाया जाता है और सीकर में कहाँ-कहाँ उनकी ब्रांच है जहाँ आप एडमिशन ले सकते हैं। इसी के साथ ही कौन-कौन से इंस्टीट्यूट Prince Career Pioneer से बढ़िया है या उनका परीक्षा परिणाम बेहतर रहता है।

ऐसे में यदि आप खुद या अपने बच्चों का सीकर के PCP Sikar में एडमिशन करवाने जा रहे हैं तो उससे पहले जरा अपने निर्णय पर अच्छे से विचार-विमर्श कर लेंगे तो बेहतर रहेगा। वह इसलिए क्योंकि सही इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेने से आपका करियर नयी उड़ान भर लेगा तो वहीं गलत निर्णय आपको पीछे भी धकेल सकता है।

इन्हें भी पढ़ें:

,

Kautilya IIT Academy Sikar Reviews | कौटिल्य IIT अकैडमी सीकर | SCAS

आज हम बात करने जा रहे हैं सीकर के टॉप IIT इंस्टीट्यूट में से एक कौटिल्य आईआईटी अकैडमी सीकर के बारे में। यदि हम सीकर के कुछ चुनिंदा इंस्टीट्यूट की बात करें जहाँ पर बच्चों को IIT की अच्छी तैयारी करवायी जाती है तो उसमे कौटिल्य सीकर (Kautilya IIT Academy Sikar Reviews) का भी नाम प्रमुखता के साथ लिया जाता है। हालाँकि कुछ अन्य इंस्टीट्यूट भी हैं जो सीकर में IIT की तैयारी करवाते हैं। इसमें से एक-दो इंस्टीट्यूट कौटिल्य आईआईटी अकैडमी सीकर से ऊपर आते हैं तो ज्यादातर उसके (Kautilya Sikar Information In Hindi) नीचे।

तो आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे कि सीकर में स्थित कौटिल्य सीकर किस तरह से काम करता है, क्या वहां पर IIT के अलावा किसी अन्य चीज़ की भी तैयारी करवायी जाती है तथा यदि आपको कौटिल्य आईआईटी अकैडमी सीकर में पढ़ने जाना (Kautilya Sikar Review) है तो वह कैसा रहेगा। आइये कौटिल्य सीकर के बारे में हरेक जानकारी विस्तार से ले लेते हैं।

कौटिल्य आईआईटी अकैडमी सीकर का रिव्यु

आज हम कौटिल्य आईआईटी अकैडमी सीकर के बारे में आपको बताने वाले (Kautilya IIT Academy Sikar Reviews In Hindi) हैं किन्तु इससे पहले यदि कौटिल्य आईआईटी अकैडमी सीकर के बारे में सभी तरह की बेसिक जानकारी ले ली जाए तो यह बेहतर रहता है। तो हम लेख की शुरुआत कौटिल्य आईआईटी अकैडमी सीकर के बारे में बेसिक जानकारी (Kautilya Sikar Information In Hindi) देने से करते हैं।

कौटिल्य आईआईटी अकैडमी सीकर का वेबसाइट लिंक (Kautilya Sikar Website): https://kautilyaiitacademy.com/ 

कौटिल्य आईआईटी अकैडमी सीकर का मोबाइल नंबर (Kautilya Sikar Mobile Number): 08875023160 व 09928527788

कौटिल्य आईआईटी अकैडमी सीकर की ईमेल आईडी (Kautilya Sikar Email ID): kiitsikar@gmail.com 

कौटिल्य आईआईटी अकैडमी सीकर का पता (Kautilya Sikar Address): रिलायंस पेट्रोल पंप के पास, पिपराली मार्ग, सीकर, राजस्थान (332001)

तो आपने कौटिल्य सीकर के बारे में सभी तरह की मूलभूत जानकारी ले ली है जैसे कि यह सीकर में कहाँ पर स्थित है और इसके मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी इत्यादि क्या हैं। ऐसे में यदि आप कौटिल्य आईआईटी अकैडमी सीकर से संपर्क करना चाहते हैं तो आप ऊपर बताये गए किसी भी माध्यम से उनके साथ संपर्क कर सकते हैं लेकिन जरा रुकिए और थोड़ी देर और लेकर यह लेख पूरा पढ़ लीजिये।

वह इसलिए क्योंकि यदि आप आधी अधूरी जानकारी के साथ ही कौटिल्य आईआईटी अकैडमी सीकर से संपर्क कर लेंगे या उसमे एडमिशन ले लेंगे और बाद में यदि आपको यह पता चलेगा कि वह इंस्टीट्यूट आपके लिए इतना अच्छा नहीं है या आप सीकर के किसी अन्य इंस्टीट्यूट में एडमिशन ले सकते थे जहाँ के स्टाफ को सीकर का बेस्ट स्टाफ माना जाता है तो आपको कैसा लगेगा!! तो इस लेख को पूरा पढ़कर ही अपना निर्णय लीजिये।

कौटिल्य सीकर कैसा है?

अब जितने लोग उतनी बातें। किसी का अनुभव कैसा रहता (Kautilya Sikar Review) है तो किसी का कैसा। किन्तु हमने इसके लिए गहन अध्ययन किया और सीकर में पढ़ रहे हजारों छात्रों और उनके माता-पिता से बात कर कौटिल्य आईआईटी अकैडमी सीकर के बारे में जाना। तो हमें अपनी रिसर्च का यह फायदा मिला कि हमें कौटिल्य आईआईटी अकैडमी सीकर के बारे में तो बेहतर जानकारी मिली ही लेकिन इसी के साथ ही सीकर के अन्य इंस्टीट्यूटस की भी जानकारी मिली जो IIT की तैयारी करवा रहे हैं।

उसी के आधार पर ही हमने सभी मापदंडों को ध्यान में रखकर सीकर के टॉप 5 IIT इंस्टीट्यूट की सूची तैयारी की है जिसके बारे में आपको अवश्य पढ़ना चाहिए।

सीकर के टॉप 5 IIT JEE इंस्टीट्यूट

रैंक 1. मैट्रिक्स JEE अकैडमी (Matrix IIT Sikar)

रैंक 2. एलन सीकर (ALLEN Sikar)

रैंक 3. कौटिल्य आईआईटी अकैडमी (Kautilya IIT Academy)

रैंक 4. पीसीपी सीकर या Prince Career Pioneer

रैंक 5. सीएलसी या Career Line Coaching

अब इसमें कौटिल्य सीकर को तीसरे स्थान पर रखा गया (Sikar Top 5 IIT JEE Institute) है तो इसके भी कुछ कारण हैं। दरअसल मैट्रिक्स और एलन को कौटिल्य सीकर से बेहतर इसलिए माना जाता है क्योंकि उनके द्वारा जो स्टाफ या फैकल्टी दी जा रही है वह सीकर की बेस्ट फैकल्टी है। इसी के साथ ही इन दोनों ही इंस्टीट्यूट के छात्रों का IIT की परीक्षा का परिणाम बहुत अच्छा जाता है।

इसमें भी मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट के छात्रों के द्वारा सीकर शहर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जाता है और वो भी आज से ही नहीं बल्कि पिछले कई वर्षों से। इसका कारण यह है कि एलन इंस्टीट्यूट के द्वारा अपनी सीकर वाली ब्रांच पर कम और कोटा वाली ब्रांच पर ज्यादा फोकस किया जाता है। रही बात कौटिल्य सीकर की तो वह सीकर के टॉप 3 IIT कोचिंग सेंटर में से एक है लेकिन मैट्रिक्स व एलन से तो पीछे ही है।

हालाँकि वह कई बार एलन के बराबर आ जाता है और दूसरे स्थान पर भी आ जाता है लेकिन मैट्रिक्स के बराबर आने में उसे अभी बहुत मेहनत करने की आवश्यकता है।

कौटिल्य सीकर में IIT की तैयारी कैसी है?

कौटिल्य सीकर का नाम ही कौटिल्य आईआईटी अकैडमी सीकर रखा गया (Kautilya Sikar IIT Coaching) है क्योंकि यहाँ पर मुख्य तौर पर IIT की ही तैयारी करवायी जाती है या फिर हम यूँ कहें कि इसमें JEE की तैयारी करवायी जाती है ताकि छात्रों का देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन हो सके। तो इसके लिए कौटिल्य सीकर के द्वारा बहुत मेहनत की जाती है ताकि उनके यहाँ पढ़ रहे ज्यादा से ज्यादा बच्चों का IIT में या NIT में चयन हो सके।

इसके लिए कौटिल्य आईआईटी अकैडमी सीकर ने टॉप फैकल्टी को भी हायर किया हुआ है जो बच्चों को IIT की तैयारी करवाने का काम करते हैं। इसी के साथ ही वहां पर KTSE की भी तैयारी करवायी जाती है लेकिन उनका मुख्य फोकस IIT की तैयारी करवाने पर ही होता है।

कौटिल्य आईआईटी अकैडमी सीकर का रिजल्ट

अब यदि हम कौटिल्य सीकर के छात्रों के रिजल्ट की बात (Kautilya IIT Academy Sikar Result) करें तो वह भी बहुत शानदार रहता है। हाल ही में आये JEE Advanced के रिजल्ट में कौटिल्य आईआईटी अकैडमी सीकर से टॉप करने वाले युष जांगिड की ऑल इंडिया रैंक 133 रही तो दूसरे नंबर पर मनन सिंघल हैं जिनकी ऑल इंडिया रैंक 496 रही है। वहीं JEE Mains के रिजल्ट में कौटिल्य सीकर से यश शर्मा ने टॉप किया है जिनकी ऑल इंडिया रैंक 185 रही है।

वहीं यदि हम सीकर के टॉप IIT इंस्टीट्यूट मैट्रिक्स की बात करें तो JEE एडवांस्ड के रिजल्ट में मयंक सोनी ने टॉप किया है जिनकी ऑल इंडिया रैंक 26 रही है तो वहीं OBC वर्ग में उनकी ऑल इंडिया रैंक 2 है जो अपने आप में एक उपलब्धि है।

तभी हमने आपको पहले ही कह दिया था कि सीकर शहर में कौटिल्य आईआईटी अकैडमी सीकर IIT की तैयारी करवाने के लिए अवश्य ही बहुत अच्छा इंस्टीट्यूट है लेकिन यदि IIT के नंबर वन इंस्टीट्यूट की बात की जाए तो उसमे मैट्रिक्स का ही नाम आएगा।

क्या कौटिल्य आईआईटी अकैडमी सीकर में नीट की तैयारी होती है?

अब कौटिल्य सीकर का पूरा नाम ही कौटिल्य आईआईटी अकैडमी सीकर है तो आप इसके नाम से ही समझ जाइये कि उन्होंने यह नाम क्यों रखा है। यदि वहां नीट की तैयारी भी होती तो या तो वे अपने नाम से IIT को हटवा लेते या फिर IIT व नीट दोनों का ही नाम उसमे रखते। ऐसे में कौटिल्य आईआईटी अकैडमी सीकर में नीट की तैयारी अभी तक शुरू नहीं करवायी गयी है लेकिन भविष्य का कुछ नहीं कह सकते हैं। आगे चलकर शायद कौटिल्य आईआईटी अकैडमी सीकर में नीट की भी तैयारी शुरू करवा दी जाए।

कौटिल्य आईआईटी अकैडमी सीकर की फैकल्टी

यहाँ पर ज्यादातर फैकल्टी को 4 वर्ष पढ़ाने का अनुभव तो (Kautilya IIT Academy Sikar Faculty) है ही तो कुछ-कुछ फैकल्टी मेंबर्स को 7 वर्षों का भी अनुभव है। वहीं यदि हम मैट्रिक्स या एलन इंस्टीट्यूट की बात करें तो मैट्रिक्स में फैकल्टी मेंबर के चयन में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाती है। वहां पर ना केवल अनुभव बल्कि फैकल्टी ने अपनी पढ़ाई कहाँ से की है, इसका भी ध्यान रखा जाता है ताकि वे उसी लेवल की पढ़ाई छात्रों को भी करवा सके। वहीं एलन की ज्यादातर टॉप फैकल्टी कोटा वाली ब्रांच में शिफ्ट कर दी जाती है और उसके बाद सीकर वाली ब्रांच का नंबर आता है।

निष्कर्ष

तो ऊपर के लेख में आपने कौटिल्य आईआईटी अकैडमी सीकर के बारे में लगभग हरेक जानकारी ले ली है और अब तक आपकी कौटिल्य सीकर के बारे में कई तरह की शंकाएं सुलझ गयी होगी। ऐसे में आपने कौटिल्य आईआईटी अकैडमी सीकर के बारे में तो जान ही लिया है और इसके साथ ही सीकर के बेस्ट IIT इंस्टीट्यूटस के नाम भी पता कर लिए हैं और यह भी जान लिया है कि आखिरकार क्यों उन्हें सीकर के टॉप IIT इंस्टीट्यूटस कहा जाता है।

ऐसे में यदि आप अपने बच्चों को कौटिल्य आईआईटी अकैडमी सीकर में एडमिशन दिलवाने का सोच रहे हैं तो यह तो बहुत अच्छी बात होगी किन्तु उससे पहले आप यह अवश्य देख लें कि आपके बच्चे के लिए सीकर का कौन सा इंस्टीट्यूट सबसे बेस्ट रहने वाला है। यदि सही समय पर सही निर्णय ले लिया जाए तो इससे समय व पैसा दोनों की ही बचत की जा सकती है। इसलिए निर्णय लेने से पहले अच्छे से सोच-विचार कर लें और उसके बाद ही सीकर के टॉप IIT इंस्टीट्यूट में एडमिशन लें।

इन्हें भी पढ़ें:

ALLEN Career Institute Sikar Reviews | एलन इंस्टीट्यूट सीकर | SCAS

एलन इंस्टीट्यूट का नाम आज से ही नहीं बल्कि कई वर्षों से हम सुनते आ रहे हैं क्योंकि हर वर्ष बहुत से बच्चे एलन के इंस्टीट्यूट से पढ़कर ही JEE या NEET का एग्जाम क्रैक कर पाते हैं। अब यदि आपने भी एलन इंस्टीट्यूट का नाम सुन रखा है तो अवश्य ही आपने इसकी एक ही ब्रांच का नाम सुना होगा जो कि कोटा शहर में है। हम उसे एलन कोटा इंस्टीट्यूट भी कह सकते (ALLEN Career Institute Sikar Reviews) हैं किन्तु समय के साथ-साथ एलन इंस्टीट्यूट ने बहुत तरक्की की और अपने ही इंस्टीट्यूट की कई ब्रांच अलग-अलग शहरों में खोल ली।

अब बहुत से माता-पिता या ऐसे बच्चे जो JEE या NEET की तैयारी करना चाहते है, वे अवश्य ही एलन सीकर के बारे में जानना चाहते (ALLEN Sikar Review) होंगे। अब सीकर में तो कई तरह के इंस्टीट्यूट हैं जो JEE व NEET की तैयारी करवाते हैं तो इसमें से एलन सीकर कैसा है। क्या यह सीकर का सबसे बेस्ट इंस्टीट्यूट है या इसके अलावा भी कोई अन्य इंस्टीट्यूट है जिसे हम सीकर का टॉप इंस्टीट्यूट कह सकते हैं। आइये जाने एलन सीकर के बारे में विस्तार से हरेक जानकारी।

एलन करियर इंस्टीट्यूट सीकर का रिव्यु

अब हम बात करने जा रहे हैं एलन करियर इंस्टीट्यूट सीकर के बारे में और आज के इस लेख में आपको एलन सीकर के बारे में बड़ी से लेकर छोटी हरेक जानकारी जानने को मिलेगी। तो यह तो आपको पता ही है कि एलन इंस्टीट्यूट की ब्रांच भारत के बहुत से राज्यों के बहुत से शहरों में खुल चुकी (ALLEN Sikar Kaisa Hai) है जिसमें से एक सीकर शहर भी है। हालाँकि एलन इंस्टीट्यूट की मुख्य ब्रांच कोटा शहर में है और वहीं से ही एलन इंस्टीट्यूट का सबसे अच्छा परिणाम निकलता है।

तो यहाँ हम बात कर रहे हैं एलन सीकर (ALLEN Sikar Information In Hindi) की जहाँ के बारे में आप जानना चाहते हैं। तो सबसे पहले तो हम एलन सीकर के बारे में कुछ बेसिक जानकारी ले लेते हैं ताकि आपको इसके बारे में कहीं और से ना सर्च करना पड़े।

एलन सीकर की वेबसाइट का लिंक (ALLEN Sikar Website): https://www.allen.ac.in/sikar/ 

एलन सीकर ईमेल आईडी (ALLEN Sikar Email ID): sikar@allen.ac.in 

एलन सीकर मोबाइल नंबर (ALLEN Sikar Contact Number): 7425809333

एलन सीकर फोन नंबर (ALLEN Sikar Phone Number): +91-1572-262400

एलन सीकर का पता (ALLEN Sikar Address): पिपराली चौराहे के पास, झुंझुनू बायपास, पिपराली मार्ग, समर्थपुरा, सीकर, राजस्थान

अब क्या आप जानते हैं कि एलन इंस्टीट्यूट ने सीकर शहर में ही अपनी एक ब्रांच नहीं बल्कि तीन ब्रांच खोल रखी (ALLEN Career Institute Sikar Reviews In Hindi) है जो सीकर की अलग-अलग लोकेशन पर स्थित है। उनकी हरेक ब्रांच में एलन इंस्टीट्यूट के ऑफिस और क्लासरूम दोनों ही हैं। हालाँकि सीकर शहर में इनकी मुख्य ब्रांच पिपराली मार्ग वाली ही है, जिसके बारे में हमने आपको ऊपर ही बता दिया है। फिर भी आइये इसके बारे में जानकारी ले लेते हैं।

  • एलन संस्कार सीकर

यह सीकर में एलन इंस्टीट्यूट की मुख्य ब्रांच (ALLEN Sanskar Sikar) है जिसे हम सीकर में स्थित एलन इंस्टीट्यूट का मुख्यालय या हेडक्वार्टर भी कह सकते हैं। यहाँ एलन सीकर का मुख्य ऑफिस भी है तो साथ ही बच्चों के पढ़ने के लिए क्लासरूम की व्यवस्था भी है। यह सीकर में पिपराली रोड पर स्थित है।

  • एलन करियर इंस्टीट्यूट सीकर

यह एलन इंस्टीट्यूट की सीकर में स्थित दूसरी मुख्य ब्रांच (ALLEN Career Institute Sikar) है जहाँ पर बच्चों को JEE व NEET की तैयारी करवायी जाती है। यह सीकर शहर में रामलीला मैदान के पास शिवम हाइट्स में स्थित है। इस वाले कैंपस को कुछ लोग एलन शिवम हाइट्स कैंपस भी कह देते हैं।

  • एलन सृजन कैंपस सीकर

यह एलन सीकर की तीसरी ब्रांच है जो सीकर के गोकुलपुरा तिहारे पर स्थित (ALLEN Srijan Campus Sikar) है। सीकर का गोकुलपुरा भी JEE व NEET की तैयारी करने वाले छात्रों की पसंदीदा जगह बन चुका है क्योंकि वहां भी कई अन्य JEE व NEET इंस्टीट्यूट खुल चुके हैं।

एलन सीकर में क्या पढ़ाया जाता है?

एलन इंस्टीट्यूट की सीकर वाली ब्रांच में JEE व NEET की ही तैयारी मुख्य तौर पर करवाई जाती (ALLEN Sikar Courses) है। हालाँकि इनके द्वारा प्री फाउंडेशन कोर्स भी करवाया जाता है ताकि बच्चे पहले से ही JEE व NEET की परीक्षाओं के लिए खुद को तैयार कर सकें। ऐसे में इन तीन केटेगरी में एलन करियर इंस्टीट्यूट सीकर तैयारी करवाता है।

  • JEE (Main + Advanced) / IIT JEE
  • Pre Medical (NEET UG)
  • Pre Nurture & Career Foundation (Pre Foundation)

एलन सीकर का प्री फाउंडेशन कोर्स कैसा है?

अब यदि हम एलन सीकर के द्वारा करवाए जा रहे प्री फाउंडेशन कोर्स की बात करें (ALLEN Sikar Pre Foundation Program) तो यह एलन इंस्टीट्यूट के द्वारा उठाया गया एक सराहनीय कदम है। इसके तहत जो बच्चे अभी छोटी कक्षा में हैं लेकिन पांचवीं से ऊपर हैं तो वे एलन सीकर में प्री फाउंडेशन कोर्स के तहत एडमिशन ले सकते हैं। इसमें बच्चे छोटी कक्षा से ही JEE व NEET की तैयारी करना और बेसिक कॉन्सेप्ट सीखना शुरू कर सकते हैं।

हालाँकि सीकर शहर में प्री फाउंडेशन कोर्स को शुरू करने का श्रेय वहां JEE व NEET की तैयारी करवाने वाले एक अन्य प्रसिद्ध इंस्टीट्यूट मैट्रिक्स के नाम है। मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट भी सीकर शहर में JEE व NEET की तैयारी करवाता है और साथ के साथ प्री फाउंडेशन कोर्स की भी सुविधा देता है। मैट्रिक्स के सीकर में सीबीएसई के स्कूल भी हैं और वहां पर भी प्री फाउंडेशन कोर्स की सुविधा है। यही कारण है कि पूरे सीकर शहर में JEE की परीक्षा में सबसे ज्यादा बच्चे मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट से ही निकल रहे हैं।

एलन सीकर कैसा है?

अब यदि हम एलन सीकर कैसा है या एलन करियर इंस्टीट्यूट सीकर कैसा (ALLEN Sikar Kaisa Hai) रहेगा, इसके बारे में बात करें तो अब आपको यह लेख बहुत ही ध्यान से पढ़ना चाहिए। अब यदि कोई माता-पिता अपने बच्चे के लिए सीकर शहर में सबसे बेस्ट कोचिंग सेंटर का पता लगा रहे हैं या कोई छात्र अपने लिए सीकर का टॉप कोचिंग सेंटर देख रहा है तो अवश्य ही वह इससे पहले छानबीन करेगा। उस छानबीन में उसके सामने कई तरह के इंस्टीट्यूट के नाम आयेंगे जो सीकर शहर में टॉप कर रहे होंगे।

अब आपने भी यदि अच्छे से छानबीन की है या लोगों से पूछा है तो आपको मैट्रिक्स, प्रिंस, कौटिल्य, गुरुकृपा इत्यादि कोचिंग सेंटर या इंस्टीट्यूट के नाम भी सुनने को मिले होंगे जो सीकर में बेस्ट JEE व NEET इंस्टीट्यूट होने का दावा करते हैं। ऐसे में आप अवश्य ही उलझन में पड़ गए होंगे कि आखिरकार इन सभी में बेस्ट कौनसा है। तो हमने आपके लिए सीकर के टॉप 5 इंस्टीट्यूट की क्रमानुसार लिस्ट बनायी है, जो इस प्रकार है:

सीकर के टॉप 5 IIT JEE इंस्टीट्यूट

रैंक 1. मैट्रिक्स JEE अकैडमी (Matrix IIT Sikar)

रैंक 2. एलन सीकर (ALLEN Sikar)

रैंक 3. कौटिल्य आईआईटी अकैडमी (Kautilya IIT Academy)

रैंक 4. पीसीपी सीकर या Prince Career Pioneer

रैंक 5. सीएलसी या Career Line Coaching

अब इसमें हमने मैट्रिक्स को नंबर एक पर इसलिए रखा (Sikar Top 5 IIT JEE Institute) है क्योंकि पिछले कई वर्षों से पूरे सीकर शहर में मैट्रिक्स के बच्चे ही JEE व NEET की परीक्षा में टॉप कर रहे हैं और सबसे ज्यादा सलेक्शन भी इसी इंस्टीट्यूट से ही हो रहे हैं। किन्तु मैट्रिक्स के बाद यदि सीकर के बेस्ट कोचिंग सेंटर की बात की जाए तो अवश्य ही उसमे एलन का नाम आएगा।

अब आप सोच रहे होंगे कि एलन इंस्टीट्यूट का नाम तो इतना बड़ा है तो वह सीकर में मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट से पिछड़ क्यों गया। तो इसका कारण भी हम आपको बता देते हैं। दरअसल एलन इंस्टीट्यूट की मुख्य ब्रांच कोटा में है और सीकर कोटा से कोई ज्यादा दूर नहीं है। ऐसे में एलन इंस्टीट्यूट के द्वारा अपनी सबसे बेस्ट फैकल्टी तथा अन्य सुख-सुविधाओं के लिए कोटा वाली ब्रांच पर ही फोकस किया जाता है जिस कारण सीकर वाली ब्रांच अछूती रह जाती है।

वहीं दूसरी ओर, मैट्रिक्स केवल सीकर शहर में ही अपनी सेवाएं दे रहा है और उनकी अन्य किसी शहर में ब्रांच नहीं है। अन्य कई इंस्टीट्यूट भी सीकर बेस्ड हैं लेकिन मैट्रिक्स ने इसमें बहुत ही उम्दा काम किया है। उन्होंने इसके लिए बेस्ट JEE व NEET की फैकल्टी हायर की है और जिसका परिणाम JEE व NEET के एग्जाम में मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट से लगातार चयनित होते बच्चे के रूप में देखने को मिल रहा है।

निष्कर्ष

अब यदि आप निष्कर्ष की बात करें तो हम आपको यही कहेंगे कि बेशक एलन इंस्टीट्यूट का नाम बहुत ऊँचा है और इसके बराबर का शायद ही कोई अन्य इंस्टीट्यूट हो लेकिन यह बात हर शहर पर लागू नहीं होती है। एलन इंस्टीट्यूट की कोटा वाली ब्रांच सबसे बेस्ट है और यदि आप अपने बच्चे को कोटा पढ़ने भेज रहे हैं तो एलन इंस्टीट्यूट ही उसके लिए बेस्ट रहने वाला है।

अब यदि आप उसे सीकर शहर में JEE व NEET की तैयारी करवाने के लिए भेज रहे हैं तो इसके लिए एलन सीकर से ज्यादा सही मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट रहने वाला है क्योंकि हर वर्ष मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट से JEE व NEET की परीक्षा में चयनित होने वाले छात्रों की संख्या बढ़ती जा रही है जो सीकर में सबसे ज्यादा है।

इन्हें भी पढ़ें:

Top Coaching Institute In Sikar | Review & Comparison 2024 | SCAS

आज के समय में सीकर शहर में हजारों नहीं बल्कि लाखों छात्र JEE व NEET की कोचिंग ले रहे हैं और उनकी परीक्षा में सफल भी हो रहे हैं। इसका मुख्य कारण है सीकर के टॉप कोचिंग इंस्टीट्यूट (Top Coaching Institute In Sikar) जो बच्चों को JEE व NEET की बेस्ट कोचिंग दे रहे हैं। आपको यदि इंजीनियर बनना है या डॉक्टर बनने के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेना है तो उसके लिए आप जी तोड़ मेहनत करते हैं और साथ ही कोचिंग सेंटर से भी जुड़ते हैं।

ऐसे में यदि आप सीकर शहर में रहते हैं या सीकर के पास के ही किसी शहर में और आपको अपने लिए एक बेस्ट कोचिंग इंस्टीट्यूट की तलाश है तो आज हम आपकी उसमे सहायता करने वाले हैं। अब यदि आप सीकर शहर में जाएंगे या ऑनलाइन देखेंगे तो वहां JEE व NEET की तैयारी करवा रहे कोचिंग इंस्टीट्यूटस (Sikar Coaching Centre) की भरमार है। ऐसे में आपके लिए कौन सा कोचिंग इंस्टीट्यूट बेस्ट रहेगा, यह तय करना मुश्किल हो जाता है।

कहने को तो हर कोचिंग सेंटर अपने आप को ही बेस्ट बताता है ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र उनके यहाँ से कोचिंग ले। किन्तु यह आपका करियर है और आपका अभी का लिया गया निर्णय ही आपका भविष्य तय करेगा। ऐसे में आज हम आपके लिए सीकर के टॉप कोचिंग सेंटर (Sikar Coaching Center List) ढूंढने और उसके बारे में जानने में पूरी मदद करेंगे।

सीकर के टॉप 10 कोचिंग सेंटर

यदि कोई व्यक्ति सीकर शहर में रहता (Sikar Coaching Center List – Top 10) है और वह पढ़ाई कर रहा है या उसके बच्चे पढ़ रहे हैं तो उसने अवश्य ही सीकर के कुछ गिने चुने कोचिंग सेंटर्स का नाम सुन रखा होगा। अब उनमे से कुछ के नाम है मैट्रिक्स अकैडमी, एलन सीकर, गुरुकृपा, प्रिंस इत्यादि। तो जरा गौर कीजिये कि आपने सैकड़ों इंस्टीट्यूटस में से केवल इन्हीं कुछ इंस्टीट्यूट के नाम ही क्यों ज्यादा सुने हैं या क्यों ये हमेशा हाईलाइट में बने रहते हैं।

तो इसका मुख्य कारण है वहां पढ़ रहे छात्र और उनका JEE व NEET की परीक्षा में प्रदर्शन (Sikar Coaching Institute)। साथ ही जो चीज़ प्रसिद्ध होती है, उसी का ही तो नाम होता है, बाकि को तो कोई पूछता तक नहीं। तो आपने सीकर के बेस्ट कोचिंग इंस्टीट्यूट के नाम तो पहले ही सुन रखे हैं, बस समय है यह जानने का कि इनमे से कौन सा नंबर एक रैंक पर आता है कौन सा कोचिंग इंस्टीट्यूट नंबर दो पर।

इसी के साथ ही हम आपको यह भी बताएँगे कि इनमे से जो कोचिंग सेंटर नंबर एक पर है तो इसका कारण क्या है और बाकि कोचिंग इंस्टीट्यूट उससे कमतर क्यों है। आइये सबसे पहले सीकर के बेस्ट कोचिंग सेंटर्स की रैंक जान (Best Coaching in Sikar) लेते हैं।

रैंक 1. मैट्रिक्स JEE अकैडमी (Matrix IIT Sikar)

रैंक 2. एलन सीकर (Allen Sikar)

रैंक 3. गुरुकृपा सीकर या Gurukripa Career Institute (GCI)

रैंक 4. कौटिल्य आईआईटी अकैडमी (Kautilya IIT Academy)

रैंक 5. पीसीपी सीकर या Prince Career Pioneer

रैंक 6. सीएलसी या Career Line Coaching

रैंक 7. अन अकैडमी सेंटर सीकर (Unacademy Centre)

रैंक 8. आकाश इंस्टीट्यूट (Aakash Institute)

रैंक 9. मैक अकैडमी (Mach Academy)

रैंक 10. आयाम अकैडमी (Aayaam Academy)

अब इसमें से कुछ के नाम आपने सुन रखे होंगे जबकि कुछ नाम आपने कम सुने होंगे या सुने ही नहीं होंगे। पर हम पक्का यकीन से कह सकते हैं कि आपने टॉप 5 कोचिंग सेंटर्स के नाम तो अवश्य सुन रखे होंगे जिनमें से मैट्रिक्स व एलन तो प्रमुख है। दरअसल पिछले कई वर्षों से मैट्रिक्स व एलन ही सीकर के बेस्ट कोचिंग इंस्टीट्यूट की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं और इसमें भी मैट्रिक्स लगातार बाजी मार जाता है।

इसके कई कारण हैं जिसमें प्रमुख कारण तो यही है कि एलन के द्वारा अपनी कोटा वाली ब्रांच पर ज्यादा फोकस किया जाता है जिस कारण सीकर वाली ब्रांच थोड़ी अछूती रह जाती (Best Coaching in Sikar for NEET) है। अब एलन कोटा का तो कोई मुकाबला ही नहीं और यदि आप कोटा में रहते हैं तो आप बिना सोचे समझे एलन कोटा में एडमिशन ले सकते हैं किन्तु यदि आप सीकर से कोचिंग लेने का सोच रहे हैं तो मैट्रिक्स अकैडमी व एलन सीकर में से बेस्ट कोचिंग सेंटर मैट्रिक्स ही रहेगा।

वहीं गुरुकृपा और कौटिल्य ने भी बाकि कोचिंग सेंटर्स को कड़ी टक्कर दी हुई है और कभी गुरुकृपा तीसरे रैंक पर आ जाता है तो कभी चौथे। कभी कभार तो गुरुकृपा ने एलन को भी पछाड़ा हुआ है लेकिन मैट्रिक्स को टक्कर नहीं दे पाया। वहीं प्रिंस व सीएलसी भी इस लिस्ट में बने हुए हैं और उनके यहाँ से भी छात्रों के द्वारा JEE व NEET की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया जाता रहा है।

सीकर के बेस्ट कोचिंग सेंटर्स का आंकलन

अब हमने आपको पहले ही बताया कि कोई भी इंस्टीट्यूट यूँ ही टॉप पर नहीं आ जाता और सीकर का बेस्ट कोचिंग इंस्टीट्यूट बन जाता (Sikar Coaching Institute – Analysis) है, उसके लिए मेहनत करनी पड़ती है और वैसा परिणाम देना होता है। ऐसे में हमने सीकर के लगभग हर कोचिंग सेंटर का आंकलन किया है और उसी के अनुसार ही हमने सीकर के 10 बेस्ट कोचिंग इंस्टीट्यूट की लिस्ट बनायी है। तो वह आंकलन इन चीज़ों के आधार पर किया गया है।

  • टाइम मैनेजमेंट (Time Management)

किसी भी कोचिंग इंस्टीट्यूट की सबसे बड़ी पहचान यही होती है कि वह अपने छात्रों को कितना समय देता है और उस समय का बेहतर उपयोग कैसे करता है। तो जब हमने सीकर के कोचिंग सेंटर्स की पड़ताल की तो पाया कि कोई कोचिंग सेंटर रविवार के दिन बंद रहता है तो कोई किसी दिन लेकिन मैट्रिक्स (Best Coaching in Sikar) कभी भी बंद नहीं होता है। वह सप्ताह के सभी दिन और वर्ष के 365 दिन अपने छात्रों के लिए खुला रहता है।

  • फैकल्टी (Faculty)

किसी कोचिंग सेंटर का रिजल्ट तभी अच्छा जाएगा जब वहां की फैकल्टी टॉप क्लास की हो। यदि गुरु अच्छा मिल जाए तो हम जो काम 2 वर्ष में करने वाले थे, वही एक वर्ष में ही संभव हो जाएगा। ऐसे में मैट्रिक्स अकैडमी के मदन सर, मान सर, अरिहंत सर, एलन सीकर के प्रमोद सर, सुरेन्द्र सर, गुरुकृपा के प्रदीप सर व योगेन्द्र सर इस लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं।

  • फीस (Fees)

अब यदि कोई कोचिंग इंस्टीट्यूट अपने छात्रों को अच्छी शिक्षा तो दे लेकिन उसके बदले में वह उनसे इतनी भारी भरकम फीस ले ले कि उसके माता-पिता के लिए उस कोचिंग सेंटर में एडमिशन दिलवाना ही असंभव हो जाये तो यह तो अच्छी बात नहीं है। तो ऐसे में जब हमने मैट्रिक्स, एलन, गुरुकृपा इत्यादि की फीस देखी तो वह भी ज्यादा नहीं थी। इतना ही नहीं मैट्रिक्स में तो होशियार बच्चों के लिए स्कॉलरशिप भी देने का प्रावधान है जो 90 प्रतिशत तक की मिल सकती है।

  • टेस्ट सीरीज (Test Series)

छात्रों को केवल पढ़ाया ही पढ़ाया जाए और उनका समय-समय पर टेस्ट ना लिया जाए तो ऐसे में उन्हें गलत मार्गदर्शन दिया जा रहा है या उनकी JEE व NEET की कोचिंग सही से नहीं हो रही है। ऐसे में मैट्रिक्स, प्रिंस ने इसमें बहुत प्रगति की है और वे समय-समय पर बच्चों का टेस्ट लेते रहते हैं।

  • रिजल्ट (Result)

अब यदि हम रिजल्ट की बात करें तो आप कोई भी समाचार पत्र उठाकर देख लीजिये, आपको अपने आप पता चल जाएगा कि सीकर का कौन सा इंस्टीट्यूट बाकि इंस्टीट्यूट से टॉप कर रहा है। अब इसमें मैट्रिक्स के बच्चों ने अभी से ही नहीं बल्कि पिछले कई वर्षों से परीक्षा परिणामो में झंडे गाड़ रखे हैं और यही मैट्रिक्स को सीकर के टॉप कोचिंग सेंटर की लिस्ट में टॉप पर रखने का प्रमुख कारण है। चाहे JEE हो या NEET, दोनों में ही मैट्रिक्स अकैडमी से हाईएस्ट सलेक्शन हो रहे हैं और इसके बाद बाकि इंस्टीट्यूट का नंबर आता है।

निष्कर्ष

ऊपर आपने जाना कि सीकर के टॉप कोचिंग इंस्टीट्यूट कौन कौन से हैं और इसके पीछे के क्या कारण है। ऐसे में हमने और भी कई चीज़ों को आधार बनाकर सीकर के कोचिंग सेंटर्स का आंकलन किया जिसमें शिक्षा का स्तर, छात्रों का अनुभव, उनके माता-पिता का अनुभव, वहां मिलने वाली सुविधाएँ, टीचर व स्टूडेंट का रेश्यो और उन दोनों के बीच का तालमेल इत्यादि है।

तो जब हमने यह सब देखा तो पाया कि इसमें मैट्रिक्स अकैडमी (Best Coaching in Sikar for NEET) बहुत अच्छा काम कर रही है और इसी का परिणाम है कि वहां पढ़ रहे छात्र लगातार सीकर में टॉप कर रहे हैं और इतना ही नहीं सबसे ज्यादा सलेक्शन भी इसी इंस्टीट्यूट से ही हो रहे हैं। वहीं मैट्रिक्स के बाद किसी इंस्टीट्यूट की बात की जाए तो उसमे एलन सीकर व गुरुकृपा ही सबसे बेस्ट मिले। फिर कहीं जाकर प्रिंस, कौटिल्य व सीएलसी का नंबर आता है।

ऐसे में यदि आप अपना या अपने बच्चों का एडमिशन सीकर के किसी कोचिंग सेंटर में करवाने जा रहे हैं तो उससे पहले अच्छे से विचार-विमर्श कर लें और उसके बाद ही कोई निर्णय लें। इस बात का याद रखें कि आपका एक गलत निर्णय आपका भविष्य बिगाड़ सकता है तो वहीं सही निर्णय उसे संवार भी सकता है।

इन्हें भी पढ़ें:

,

Know About Best Coaching For NEET In Sikar | SCAS

बहुत से बच्चे बड़े-बड़े अरमान लेकर आगे बढ़ते हैं और दूसरे शहर में पढ़ने जाते हैं ताकि उनका भविष्य बेहतर बन सके। अब इसमें कोई इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए जाता है तो कोई कानून की लेकिन जो बच्चे मेडिकल में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, उन्हें कुछ ज्यादा ही मेहनत करने की जरुरत होती है। ऐसे में यदि उन्हें अपने शहर या अपने (Best NEET Coaching in Sikar) यहाँ की पास की किसी जगह में ही नीट की कोचिंग के लिए अच्छा व बेस्ट इंस्टीट्यूट (Best Coaching For NEET In Sikar) मिल जाए तो यह सोने पे सुहागा वाला काम हो जाता है।

आज हम बात कर रहे हैं सीकर के बेस्ट नीट कोचिंग सेंटर की जहाँ आप पढ़ने जा सकते हैं। पहले के समय में इसमें केवल कोटा शहर का ही नाम लिया जाता था लेकिन वर्तमान समय में सीकर भी नीट एजुकेशन हब बन गया है जहाँ से कोटा के बराबर रिजल्ट दिया जा रहा (Sikar NEET Coaching) है। ऐसे में आप भी सीकर के टॉप कोचिंग इंस्टीट्यूट के बारे में जानने का अधिकार रखते हैं। आज हम आपके साथ उसी की ही चर्चा करने वाले हैं।

सीकर के टॉप नीट कोचिंग इंस्टीट्यूट

एक समय था जब देश के सभी राज्यों से लोग कोटा शहर ही नीट की बेस्ट कोचिंग लेने आया करते थे लेकिन यदि आप आज के समय में अच्छे से अध्ययन करेंगे तो पाएंगे कि बहुत से शहर कोटा का मुकाबला कर रहे हैं और इसमें सीकर शहर टॉप पर आता है। वजह है सीकर शहर में नीट के कोचिंग सेंटर्स जो कोटा शहर के जैसा ही परिणाम दे रहे (Best NEET Coaching in Sikar) हैं। यही कारण है कि हर दिन के साथ सीकर शहर में नीट की कोचिंग लेने आने वाले छात्रों की संख्या तेजी के साथ बढ़ती ही जा रही है।

अब सीकर शहर में भी नीट के कई तरह के इंस्टीट्यूटस व कोचिंग सेंटर्स खुल चुके (Best NEET Coaching In Sikar) हैं तो ऐसे में आपके लिए सीकर का बेस्ट कोचिंग इंस्टीट्यूट कौन सा रहने वाला है, यह भी एक अलग समस्या है। तो आप परेशान बिल्कुल मत होइए क्योंकि आज हम आपकी इसमें सहायता करने वाले हैं।

हमने सीकर शहर के कई नीट कोचिंग सेंटर्स में जाकर पता किया, उनकी वेबसाइट व सोशल मीडिया अकाउंट्स खंगाले, वहां पढ़ रहे बच्चों का नीट रिजल्ट देखा और उसके अनुपात में कितना सक्सेस रेट रहा यह भी जाना, इसी के साथ ही हमने वहां पढ़ रहे छात्रों और उनके माता-पिता से बात कर उनका अनुभव भी जानने की कोशिश की। तो इन्हीं सब काम के आधार पर हमने आपके लिए सीकर शहर के टॉप नीट कोचिंग सेंटर्स की एक लिस्ट बनायी है, जो कि इस प्रकार है:

रैंक 1. मैट्रिक्स नीट डिवीज़न (Matrix NEET Division)

रैंक 2. गुरुकृपा सीकर या Gurukripa Career Institute (GCI)

रैंक 3. एलन सीकर (Allen Sikar)

रैंक 4. पीसीपी सीकर या Prince Career Pioneer

रैंक 5. सीएलसी या Career Line Coaching

अब वैसे तो सीकर शहर में नीट की कोचिंग कई अन्य कोचिंग सेंटर्स के द्वारा भी करवायी जा रही है लेकिन उनमे से यही पांच इंस्टीट्यूट टॉप पर आते हैं। इनमे भी मैट्रिक्स नीट डिवीज़न का नाम शीर्ष पर बना हुआ है। इसको लेकर भी कई तरह के कारण हैं जिनमे से कुछ मुख्य कारण मैट्रिक्स अकैडमी की फैकल्टी, वहां का नीट परीक्षा परिणाम और छात्रों को मिल रही तरह-तरह की सुविधाएँ हैं।

इसके साथ ही गुरुकृपा व एलन का नाम भी सीकर में नीट की कोचिंग देने में शीर्ष संस्थानों में से एक बना हुआ है लेकिन वे भी मैट्रिक्स से थोड़ा पीछे हैं और उसके बराबर आने में उन्हें शायद कुछ वर्षों का समय लग सकता है। हालाँकि मैट्रिक्स हर वर्ष नयी बुलंदियों को छू रहा है और इसका परिणाम आप नीट की परीक्षा में मैट्रिक्स के छात्रों की सफलता को देखकर लगा सकते (NEET Coaching in Sikar) हैं जो सीकर में सबसे बढ़िया सक्सेस रेट है।

वहीं यदि प्रिंस या सीएलसी की बात करें तो इन्होने पिछले कुछ वर्षों में नीट की कोचिंग देने में अच्छा काम किया है जिस कारण ये सीकर के टॉप 5 नीट इंस्टीट्यूट में जगह बना पाए हैं। हालाँकि इन्हें अभी भी टॉप 3 नीट कोचिंग सेंटर्स का मुकाबला करने के लिए बहुत मेहनत करने की जरुरत है। फिर भी ये दोनों सीकर के अन्य नीट कोचिंग सेंटर्स से बहुत ज्यादा अच्छा काम कर रहे हैं।

सीकर में मेडिकल की बेस्ट फैकल्टी

अब किसी कोचिंग इंस्टीट्यूट की पहचान वहां पढ़ा रही फैकल्टी के कारण ही बन पाती (Best Medical Faculty In Sikar For NEET) है। यदि किसी अच्छे व होशियार छात्र को बेकार नीट की फैकल्टी मिले तो संभव है कि वह उतनी तेज गति से आगे ना बढ़ पाए जितना वह बढ़ सकता था। वहीं यदि कम होशियार छात्र को भी मार्गदर्शक के रूप में एक अच्छा फैकल्टी टीचर मिले तो वह अपने अनुमान से तेज गति से आगे बढ़ सकता है।

ऐसे में हमने आपके लिए सीकर के बेस्ट नीट कोचिंग सेंटर्स में जाकर पड़ताल की और उसके अनुसार देखा कि किस कोचिंग सेंटर की फैकल्टी अच्छा काम कर रही है और किन्हें वहां के छात्र भी पसंद करते हैं। तो इसमें शीर्ष पर मैट्रिक्स की ही फैकल्टी मिली जिस कारण हमने उसे सीकर के टॉप कोचिंग सेंटर्स की लिस्ट में पहला स्थान दिया है, आइये जाने।

सीकर की टॉप फिजिक्स फैकल्टी (Top Physics Faculty In Sikar For NEET)

  • मदन सर (मैट्रिक्स)
  • शंकर सर (मैट्रिक्स)
  • प्रमोद सर (एलन)

सीकर की टॉप केमिस्ट्री फैकल्टी (Top Chemistry Faculty In Sikar For NEET)

  • मान सर (मैट्रिक्स)
  • प्रदीप सर (गुरुकृपा)
  • सुरेन्द्र सर (एलन)

सीकर की टॉप बायोलॉजी फैकल्टी (Top Biology Faculty In Sikar For NEET)

  • अरिहंत सर (मैट्रिक्स)
  • योगेन्द्र सर (गुरुकृपा)
  • अभिनव सर (मैट्रिक्स)

नीट में सीकर के बेस्ट कोचिंग इंस्टीट्यूटस का रिजल्ट

अब हमने फैकल्टी की बात तो कर ली लेकिन उसी के साथ ही हमें यह भी जानना चाहिए कि आखिरकार सीकर के किस नीट कोचिंग सेंटर के छात्र अच्छा कर रहे हैं और नीट की परीक्षा में पास हो रहे हैं। तो जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है कि इसमें भी मैट्रिक्स नीट डिवीज़न के बच्चों ने बहुत ही अच्छा काम किया (Sikar NEET Result 2023) है।

दरअसल मैट्रिक्स अकैडमी में पहले केवल IIT JEE की ही तैयारी करवायी जाती थी लेकिन पिछले एक वर्ष से ही नीट के लिए भी बैच शुरू किये गए हैं और इसके लिए उन्होंने पूरी तैयारी की है। मैट्रिक्स ने अन्य नीट कोचिंग सेंटर्स के मुकाबले अपने यहाँ नीट की कोचिंग शुरू करने में इतना समय इसलिए लिया क्योंकि वे बेस्ट टीचर्स को अपने यहाँ लेने के बाद ही इसकी शुरुआत करना चाहते थे ताकि छात्रों को उत्तम शिक्षा मिल सके।

इसी का ही परिणाम है कि वर्ष 2023 के आये नीट परीक्षा परिणाम में मैट्रिक्स के 200 से भी अधिक छात्रों ने अपना चयन करवा लिया है जिनका सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन होना लगभग तय है। वहीं यदि हम गुरुकृपा की बात करें तो यह इंस्टीट्यूट कई वर्षों से बच्चों को नीट की कोचिंग दे रहा है और इसी कारण यहाँ पर नीट में कई छात्र पढ़ रहे हैं। वर्ष 2023 के नीट रिजल्ट में गुरुकृपा से 1800 से ऊपर बच्चे चयनित हुए हैं लेकिन मैट्रिक्स का बच्चों के अनुपात में सक्सेस रेट ज्यादा है।

वहीं एलन इंस्टीट्यूट कभी भी अपनी सीकर ब्रांच का अलग से रिजल्ट नहीं बताता है। इसके लिए वह अपनी कोटा की ब्रांच का रिजल्ट भी उसमे मिक्स कर देता है। वैसे भी एलन के द्वारा मुख्य तौर पर अपनी कोटा वाली नीट ब्रांच पर ध्यान दिया जाता है, ना कि सीकर वाली। वहीं प्रिंस व सीएलसी के छात्रों का रिजल्ट भी संतोषजनक रहा है।

निष्कर्ष

अब यदि हम अंत में बेस्ट नीट कोचिंग इंस्टीट्यूट इन सीकर की बात करेंगे तो उसमे केवल एक ही नाम उभर कर आता है वह है मैट्रिक्स। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जो नीट इंस्टीट्यूट इतने वर्षों से चले आ रहे थे और सीकर में लगातार टॉप पर बने हुए (Best Coaching For NEET In Sikar) थे, मैट्रिक्स अकैडमी ने पहले ही वर्ष में उन्हें कड़ी टक्कर दे दी है और अपना दमखम दिखा दिया है।

अब जो इंस्टीट्यूट पहले ही वर्ष में सीकर के टॉप नीट कोचिंग सेंटर्स को टक्कर दे दे तो अवश्य ही वह उन्हें आने वाले समय में बहुत पीछे छोड़ (Sikar NEET Coaching) देगा। वहीं हमने मैट्रिक्स को सीकर के बेस्ट कोचिंग इंस्टीट्यूट में इसलिए भी रखा क्योंकि वहां की नीट फैकल्टी शानदार है जिनका पिछला रिकॉर्ड बहुत ही लाजवाब रहा है। ऐसे में जहाँ की फैकल्टी ही इतनी अनुभवी व शानदार हो तो वहां होशियार छात्र तो टॉप करेंगे ही करेंगे बल्कि कम होशियार छात्र भी एक ही बारी में नीट क्लियर कर देंगे।

इन्हें भी पढ़ें:

,

Best IIT Coaching In Sikar | Review & Comparison 2024 | SCAS

ऐसे में यदि आप IIT की कोचिंग लेना चाहते हैं और इसके लिए सीकर के बेस्ट आईआईटी कोचिंग सेंटर (Best IIT Coaching In Sikar) के बारे में जानना चाह रहे हैं तो आज के इस लेख में हम आपके साथ उसी के बारे में ही बात करने वाले हैं। दरअसल हाल फ़िलहाल के कुछ वर्षों में सीकर शहर में IIT की कोचिंग (IIT Coaching In Sikar) देने के कई सारे सेंटर खुल चुके हैं जिस कारण सीकर भी कोटा शहर की टक्कर में आ खड़ा हुआ है।

अब दुविधा की बात यह है कि आपको इतने सारे IIT की कोचिंग देने वाले इंस्टीट्यूट में से अपने लिए बेस्ट चुनने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। तो आपकी इसी दुविधा को दूर करने के लिए ही हम इस लेख के माध्यम से आपको यह बताने का प्रयास करेंगे कि सीकर के टॉप आईआईटी कोचिंग सेंटर (Top 10 IIT Coaching In Sikar) कौन से हैं जहाँ पढ़ कर आप अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं।

सीकर के टॉप आईआईटी कोचिंग सेंटर

अब यदि आप सीकर शहर में रहते हैं तो आपने कुछ कोचिंग सेंटर के नाम तो सुने ही होंगे। अब आप खुद ही सोचिये कि आपने उन कोचिंग सेंटर के नाम ही क्यों सुन रखे हैं? अब उन कोचिंग सेंटर के द्वारा कुछ ना कुछ नया किया जा रहा है या उनके छात्रों के द्वारा हर दिन नयी उपलब्धि हासिल की जा रही है, तभी वे आमजन और अख़बारों की सुर्ख़ियों में बने रहते (Best Coaching In Sikar For IIT) हैं।

तो इसमें मुख्य तौर पर सीकर के मैट्रिक्स, एलन व प्रिंस का नाम ही सुनने को मिलता होगा। इनके अलावा जिनका नाम आपने सुन रखा होगा वह कौटिल्य या सीएलसी होगा। तो यह सभी कोचिंग सेंटर ही सीकर शहर में IIT की बेस्ट कोचिंग दे रहे (Top 10 IIT Coaching In Sikar) हैं। एक तरह से सीकर में आईआईटी कोचिंग के लिए आपके लिए यही कुछ इंस्टीट्यूट या सेंटर ही बेस्ट रहने वाले हैं।

अब इनमे से भी कौन सा नंबर एक आईआईटी कोचिंग सेंटर है जिसे हम सीकर में आईआईटी कोचिंग के लिए बेस्ट इंस्टीट्यूट कह (IIT Coaching In Sikar) सकते हैं, यह जानने का समय आ गया है। अब हम आपके सामने एक-एक करके सीकर के टॉप आईआईटी जेईई की कोचिंग देने वाले सेंटर्स की लिस्ट रैंकवाइज रखने जा रहे हैं।

रैंक 1. मैट्रिक्स JEE अकैडमी (Matrix IIT Sikar)

रैंक 2. एलन सीकर (Allen Sikar)

रैंक 3. कौटिल्य आईआईटी अकैडमी (Kautilya IIT Academy)

रैंक 4. पीसीपी सीकर या Prince Career Pioneer

रैंक 5. सीएलसी या Career Line Coaching

रैंक 6. जीसीआई या Gurukripa Career Institute

रैंक 7. आकाश इंस्टीट्यूट (Aakash Institute)

रैंक 8. मैक अकैडमी (Mach Academy)

रैंक 9. आयाम अकैडमी (Aayaam Academy)

रैंक 10. अन अकैडमी सेंटर सीकर (Unacademy Centre)

तो इस तरह से आपने यह जान लिया है कि सीकर के बेस्ट 10 आईआईटी कोचिंग इंस्टीट्यूट कौन-कौन से हैं। ऐसे में ऊपर दी गयी सूची में आपने मैट्रिक्स अकैडमी (Matrix IIT Sikar) का नाम सबसे ऊपर पाया तो अवश्य ही आपके दिमाग में आया होगा कि आखिरकार इस अकैडमी में ऐसा क्या है जो बाकियों में नहीं है और क्यों ही हमने इसे सीकर के बेस्ट आईआईटी कोचिंग सेंटर में सबसे ऊपर रखा है।

तो आपके इस मुश्किल से सवाल का उत्तर हम आपको एक या दो पंक्तियों में नहीं देंगे बल्कि आपको यह विस्तार से बताएँगे कि आखिरकार क्यों Matrix JEE Academy ही सीकर में नंबर एक आईआईटी की कोचिंग देने वाली अकैडमी है। साथ ही अन्य आईआईटी कोचिंग सेंटर्स में ऐसा क्या है जो इन्हें सीकर के टॉप 10 आईआईटी कोचिंग सेंटर्स में ला खड़ा (Sikar IIT JEE Coaching) करते हैं।

सीकर के टॉप IIT कोचिंग सेंटर का रिजल्ट

जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि किसी भी आईआईटी कोचिंग इंस्टीट्यूट की पहचान वहां पढ़ रहे छात्र और उनके द्वारा अपनी आईआईटी की परीक्षा में लाये गए अंक ही होते (Top IIT Coaching In Sikar – Results) हैं। ऐसे में मैट्रिक्स ही सीकर का नंबर एक आईआईटी कोचिंग इंस्टीट्यूट क्यों है और उसके बाद के कुछ इंस्टीट्यूट एलन, प्रिंस इत्यादि ही क्यों है, यह आपको इन कोचिंग सेंटर्स में पढ़ रहे छात्रों के आईआईटी परीक्षा परिणाम को देखकर भलीभांति समझ में आ जाएगा।

  • मैट्रिक्स आईआईटी सीकर का रिजल्ट

अब यदि हम Matrix JEE Academy के छात्रों का आईआईटी की परीक्षा में रिजल्ट (Matrix IIT Result) की बात करें तो यह अभी से ही नहीं बल्कि पिछले कई वर्षों से पूरे सीकर में टॉप पर बना हुआ है। कहने का अर्थ यह हुआ कि हर बीतते वर्ष के साथ Matrix JEE Academy में IIT की कोचिंग ले रहे छात्र बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। अब तो Matrix JEE Academy के छात्रों की तुलना कोटा के बड़े-बड़े आईआईटी कोचिंग सेंटर्स के साथ की जाने लगी है।

हम अभी का ही उदाहरण ले लेते हैं, अभी घोषित हुए JEE Advanced के रिजल्ट में मैट्रिक्स के मयंक सोनी ने पूरे सीकर में टॉप किया है और उनके 100%ile आये हैं। इतना ही नहीं इस बार मैट्रिक्स से JEE Advanced 2023 के लिए 523 से भी ज्यादा छात्र क्वालीफाई हुए हैं जो अभी तक का सीकर का बेस्ट रिकॉर्ड है। कहने का अर्थ यह हुआ की एक ही इंस्टीट्यूट से आज तक सीकर से इतने बच्चे एक साथ क्वालीफाई नहीं हुए हैं।

  • एलन सीकर का आईआईटी रिजल्ट

अब यदि हम एलन सीकर के रिजल्ट की बात करें तो एलन के द्वारा इसमें कोटा का रिजल्ट भी जोड़ दिया जाता (Allen Sikar IIT Result) है। कहने का अर्थ यह हुआ कि एलन की कोटा वाली ब्रांच जो पूरे देशभर में प्रसिद्ध है, उसमे पढ़ रहे छात्रों का रिजल्ट भी एलन सीकर में पढ़ रहे बच्चों के साथ जोड़ दिया जाता है ताकि उनकी सीकर वाली ब्रांच भी प्रसिद्ध हो सके।

हालाँकि एलन सीकर में भी बहुत बच्चों ने टॉप किया है और इसी कारण वह सीकर में टॉप आईआईटी कोचिंग इंस्टीट्यूट की सूची में दूसरे नंबर पर आता है। फिर भी हम आपको यही सलाह देंगे कि यदि आप कोटा में पढ़ने जा रहे हैं तो बिना सोचे-समझे एलन में एडमिशन ले लें लेकिन यदि आप सीकर में पढ़ने आ रहे हैं तो आपके लिए सबसे बेस्ट चॉइस Matrix JEE Academy ही रहने वाली है।

  • कौटिल्य आईआईटी अकैडमी का रिजल्ट

सीकर के बेस्ट आईआईटी कोचिंग इंस्टीट्यूट में तीसरे स्थान पर आने वाले कौटिल्य के बच्चों का आईआईटी की परीक्षा में रिजल्ट (Kautilya IIT Result) भी शानदार रहता है और इसका सबसे बड़ा उदाहरण है उनके बच्चों का देश की टॉप IIT में लगातार होता चयन। अब इसमें हरेन्द्र, भानुप्रिया, आदित्य, छवि, मनप्रीत, रंजना इत्यादि बच्चों का नाम प्रमुख है जिनका सिलेक्शन आईआईटी बॉम्बे व दिल्ली में हुआ है। इनके अलावा भी कौटिल्य के कई छात्रों का चयन देश की शीर्ष IIT में हुआ है।

  • प्रिंस अकैडमी का आईआईटी रिजल्ट

सीकर में रहने वाले लोग अवश्य ही प्रिंस अकैडमी के बारे में जानते होंगे लेकिन यह स्कूलों में ज्यादा प्रसिद्ध है। किन्तु उसमें भी मैट्रिक्स के स्कूल बाजी मार जाते हैं और प्रिंस को दूसरे या तीसरे नंबर पर धकेल देते (Prince Academy IIT Result) हैं। वहीं यदि हम प्रिंस अकैडमी के तहत IIT की कोचिंग की बात करें तो इसे अभी टॉप 3 में आने के लिए बहुत मेहनत करने की जरुरत है। अभी के JEE Main के रिजल्ट में प्रिंस अकैडमी के 26 छात्रों ने 99%ile से अधिक अंक हासिल किये हैं।

  • सीएलसी सीकर का आईआईटी रिजल्ट

अब यदि हम सीकर के टॉप 5 आईआईटी कोचिंग सेंटर की बात करें तो उसमें अंतिम नंबर पर सीएलसी सीकर का नाम आता है। तो सीएलसी सीकर का रिजल्ट भी शानदार रहा है जो इसे टॉप 5 में पंहुचा देता (CLC Sikar IIT Result) है लेकिन टॉप 4 से टक्कर लेने के लिए अभी भी सीएलसी को बहुत मेहनत करने की जरुरत है। अभी के JEE Main के रिजल्ट में सीएलसी सीकर से 10 छात्रों ने 99%ile से अधिक अंक हासिल किये हैं।

निष्कर्ष

यदि हम Matrix JEE Academy की बात करें तो इस आईआईटी कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे बच्चे हर वर्ष के साथ एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। वर्ष 2015 से लेकर अभी तक इस सेंटर में पढ़ रहे बच्चों का आईआईटी की परीक्षा पास करने का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है।

वहीं यदि हम एलन सीकर की बात करें तो मैट्रिक्स के बाद यदि कोई इंस्टीट्यूट सीकर में बेस्ट आईआईटी कोचिंग करवा सकता है तो वह एलन ही होगा। हालाँकि एलन के द्वारा अपनी मुख्य ब्रांच एलन कोटा पर ही ज्यादा ध्यान दिया जाता है। वहीं इसके बाद के कौटिल्य, प्रिंस व सीएलसी के छात्रों का आईआईटी एग्जाम का रिजल्ट बहुत अच्छा जा रहा है लेकिन फिर भी इन्हें मैट्रिक्स व एलन सीकर के मुकाबले में आने में बहुत समय लगने वाला है।

इन्हें भी पढ़ें:

,

Best JEE Coaching In Sikar | Review & Comparison 2024 | SCAS

हर किसी का सपना होता है कि वह अपना भविष्य सुनहरा बनाये और उसका करियर शानदार हो। अब यदि हमें अपना भविष्य सुनहरा बनाना है और आगे चलकर करियर में एक नयी उड़ान भरनी है तो इसके लिए तैयारी विद्यार्थी जीवन से ही शुरू हो जाती है। अब जो छात्र इंजीनियरिंग में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो अवश्य ही उनका सपना देश के सबसे बढ़िया इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेने का होता (Best Coaching For JEE In Sikar) है जो कि IIT व NIT होती है।

अब यदि उन्हें देश के इन शीर्ष कॉलेज में प्रवेश लेना है तो ना केवल उन्हें भारत सरकार के द्वारा लिए जाने वाले JEE के एग्जाम को क्लियर करना होता है बल्कि साथ के साथ उसमें अच्छे से अच्छे अंक लेकर आने होते हैं ताकि उन्हें अपने मनचाहे कॉलेज में मनचाही स्ट्रीम में एडमिशन मिल सके। ऐसे में जो छात्र सीकर की बेस्ट JEE अकैडमी (Best Coaching In Sikar For JEE) के बारे में जानकारी लेने को यहाँ आये हैं तो हम भी आपको निराश नहीं करेंगे।

आज के इस लेख में आपको सीकर के बेस्ट JEE कोचिंग सेंटर (Best JEE Coaching In Sikar) के बारे में जानने को मिलेगा। इसके लिए हमने गहन अध्ययन किया है और सीकर की विभिन्न JEE अकैडमी में पढ़ रहे छात्रों और उनके माता-पिता से बात की है और साथ ही उन कोचिंग सेंटर के परीक्षा परिणाम भी देखे हैं। ऐसे में आइये जानते हैं सीकर के टॉप JEE कोचिंग सेंटर कौन-कौन से हैं।

सीकर की बेस्ट JEE अकैडमी

पहले के समय में केवल कोटा शहर को ही JEE के बेस्ट कोचिंग सेंटर देने वाला शहर माना जाता था लेकिन अब इसमें सीकर शहर भी कोटा को कड़ी टक्कर दे रहा है। यह इसलिए संभव हो पाया है क्योंकि सीकर में खुले JEE के कोचिंग सेंटर में पढ़ा रही फैकल्टी और वहां पढ़ रहे छात्रों का JEE की परीक्षा में रिजल्ट कोटा से बिल्कुल भी कम नहीं (JEE Coaching In Sikar) है।

आज के समय में सीकर में कई JEE कोचिंग इंस्टीट्यूट (Sikar JEE Coaching) खुल चुके हैं जो बच्चों को IIT JEE की तैयारी करवा रहे हैं। ऐसे में यदि आप सीकर शहर में रहते हैं या उसके आसपास और आप सीकर से JEE की तैयारी करने का मन बना रहे हैं तो इतने सारे कोचिंग सेंटर में से अपने लिए सीकर का बेस्ट JEE कोचिंग सेंटर चुनना एक दुविधापूर्ण काम हो जाता है।

यही कारण है कि आज हम आपके सामने एक-एक करके सीकर के टॉप JEE कोचिंग सेंटर के नाम रखेंगे और उनकी खासियत (Best Coaching In Sikar For JEE) बताएँगे। इन्हें पढ़कर आपको यह पता लगाने में आसानी होगी कि सीकर का कौन सा इंस्टीट्यूट JEE की बेस्ट तैयारी करवाता है।

#1. मैट्रिक्स JEE अकैडमी

सीकर की बेस्ट JEE अकैडमी में जिस इंस्टीट्यूट का नाम टॉप पर आता (Matrix JEE Sikar) है या जो सबसे अच्छा कर रही है वह है सीकर की Matrix JEE Academy। जो लोग सीकर में रहते हैं या राजस्थान के निवासी हैं तो उन्होंने अवश्य ही मैट्रिक्स का नाम सुन रखा होगा। वह इसलिए क्योंकि आये दिन मैट्रिक्स में पढ़ रहे छात्रों की उपलब्धियां वहां के अख़बारों की सुर्ख़ियों में बनी रहती है।

अब चाहे वह JEE Main का रिजल्ट हो या JEE Advanced का हो या फिर अन्य किसी प्रतिस्पर्धी परीक्षा का, हर क्षेत्र में Matrix JEE Academy से पढ़े छात्रों ने ना केवल सीकर में टॉप स्थान हासिल किया है बल्कि सीकर के टॉप 10 या टॉप 100 में भी अधिकांश छात्र इसी इंस्टीट्यूट के ही होते हैं। अब आप इसी से ही अनुमान लगा सकते हैं कि आखिरकार क्यों JEE को सीकर की नंबर एक JEE अकैडमी होने का दर्जा हासिल है।

हाल ही में आये JEE Main Session 2 के रिजल्ट में Matrix JEE Academy के मयंक सोनी ने 100%ile अंक के साथ जनरल कैटेगिरी में पूरे भारतवर्ष में 34 वाँ रैंक प्राप्त किया (Matrix JEE Academy Result 2023) है। वहीं इसी एग्जाम में Matrix JEE Academy के 7 छात्रों ने 99.9%ile से अधिक अंक प्राप्त किये हैं जो सीकर में सबसे ज्यादा है। तो वहीं 13 छात्रों ने 99.8%ile, 47 छात्रों ने 99.5%ile व 94 छात्रों ने 99%ile प्राप्त किये हैं।

अब मैट्रिक्स जेईई अकैडमी के छात्र ही सीकर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे कर रहे हैं? इसका एक मुख्य कारण है वहां JEE की तैयारी करवाने के लिए हायर की गयी फैकल्टी टीम जो देश के शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेज से ना केवल पढ़ी हुई है बल्कि उन्हें बच्चों को पढ़ाने का अच्छा खासा अनुभव भी है। इसी के साथ ही अन्य JEE कोचिंग इंस्टीट्यूट की तरह मैट्रिक्स एक दिन भी बच्चों के लिए बंद नहीं रहता है और यह वर्ष के 365 दिन अपने यहाँ पढ़ रहे छात्रों के लिए खुला रहता है।

#2. एलन सीकर

जो छात्र कोटा में पढ़ने जाते हैं, उन्होंने एलन इंस्टीट्यूट का नाम (Allen Sikar) तो जरुर सुन रखा होगा। यह JEE की तैयारी करवाने के लिए कोटा का एक प्रमुख JEE इंस्टीट्यूट है। एलन ने अपनी प्रसिद्धि को देखते हुए अपना एक कोचिंग सेंटर सीकर में भी खोल रखा है जो सीकर के टॉप JEE कोचिंग सेंटर की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आता है। अब आप सोच रहे होंगे कि जो कोटा का टॉप JEE कोचिंग सेंटर है वह सीकर में दूसरे स्थान पर कैसे है।

तो यहाँ हम आपको बता दें कि एलन का मुख्य फोकस अपनी कोटा वाली ब्रांच के ऊपर है और उन्होंने उसी ब्रांच में टॉप फैकल्टी उपलब्ध करवायी हुई है। जबकि सीकर वाली एलन ब्रांच में उनका कम फोकस है। ऐसे में यदि आप कोटा पढ़ने जा रहे हैं तो अवश्य ही इसके लिए एलन सबसे बेस्ट ऑप्शन है लेकिन यदि आप सीकर में JEE की तैयारी करना चाहते हैं तो उसके लिए मैट्रिक्स का नाम ही पहले नंबर पर आता है।

रही बात एलन में पढ़ रहे छात्रों के JEE रिजल्ट की तो उसमे से अधिकांश ऐसे छात्र जिन्होंने JEE में बहुत अच्छा स्कोर किया है, वे एलन कोटा की ब्रांच में पढ़ने वाले छात्र हैं। यदि हम एलन सीकर में पढ़ रहे छात्रों के JEE Main 2023 के रिजल्ट की बात करें तो सीकर का दूसरे नंबर का टॉपर कृष गुप्ता एलन से ही है। किन्तु वहीं यदि हम सीकर के टॉप 4 छात्रों की बात करें तो उसमे पहले, तीसरे व चौथे स्थान पर मैट्रिक्स JEE अकैडमी के ही छात्र हैं।

#3. कौटिल्य आईआईटी अकैडमी

अब यदि हम सीकर के बेस्ट JEE इंस्टीट्यूट की बात कर रहे हैं तो उसमे कौटिल्य अकैडमी (Kautilya IIT Academy) का नाम तीसरे स्थान पर आता है। यहाँ से पढ़े छात्र भी सीकर में अपना नाम रोशन कर रहे हैं जिनका चयन देश के बड़े IIT कॉलेज में हुआ है।

उदाहरण के तौर पर कौटिल्य अकैडमी से पढ़े हरेन्द्र कुमार, आदित्य, भानुप्रिया इत्यादि का IIT बॉम्बे में चयन हुआ है तो वहीं मनप्रीत, रंजना, छवि इत्यादि ने IIT दिल्ली में प्रवेश पा लिया है। ऐसे ही कई छात्रों की लिस्ट कौटिल्य अकैडमी ने जारी की है जिनका चयन देश की टॉप IIT में हुआ है। सीकर में स्थित कौटिल्य IIT अकैडमी में बच्चों को हर तरह की सुविधा दी जाती है लेकिन अभी भी वह रिजल्ट के मामले में मैट्रिक्स व एलन से बहुत पीछे है।

#4. पीसीपी सीकर

सीकर में रह रहे लोगों ने अवश्य ही प्रिंस का नाम भी सुन रखा होगा क्योंकि मैट्रिक्स की तरह ही प्रिंस के भी स्कूल, कोचिंग सेंटर इत्यादि सीकर में है। यहाँ पर हजारों छात्र अपना भविष्य आजमाने के लिए आते हैं और प्रिंस अकैडमी (Prince Career Pioneer) भी उन्हें निराश नहीं करती है। यहाँ पढ़ रहे छात्र भी JEE की परीक्षा में अच्छे अंक लेकर आये हैं।

हाल ही में आये JEE Main 2023 के रिजल्ट में प्रिंस अकैडमी के 26 छात्रों ने 99%ile से अधिक अंक प्राप्त किये हैं तो वहीं 20 छात्र ऐसे हैं जिन्होंने अपनी बारहवीं की कक्षा को पास करने के साथ-साथ JEE Main के रिजल्ट में 99%ile से अधिक अंक प्राप्त किये हैं। हालाँकि अभी भी यह सीकर के टॉप जेईई कोचिंग सेंटर की तुलना में बहुत कम है।

#5. सीएलसी

अब यदि हम सीकर की बेस्ट जेईई अकैडमी के बारे में जानकारी ले रहे हैं तो उसमे CLC सीकर (Career Line Coaching) का नाम पांचवें पायदान पर आता है जो ऊपर की बताई गयी टॉप 4 JEE अकैडमी से बाद में लेकिन सीकर में खुली अन्य JEE अकैडमी से ऊपर आती है। CLC सीकर में पढ़े छात्रों ने भी JEE की परीक्षा में बहुत अच्छा स्थान हासिल किया है और यही कारण है कि सीएलसी का नाम भी सीकर की टॉप 5 JEE अकैडमी में शामिल हो गया है।

सीएलसी सीकर में पढ़े पीताम्बर जगावत ने JEE Main 2023 में OBC केटेगरी में AIR 86 वाँ स्थान हासिल किया है। वहीं CLC में पढ़ रहे कुल छात्रों में से 10 छात्रों ने इस परीक्षा में 99%ile से ज्यादा अंक हासिल किये हैं। CLC अकैडमी के द्वारा भी बच्चों को सीकर में JEE की अच्छी तैयारी करवायी जाती है किन्तु अभी भी इसको सीकर में टॉप JEE अकैडमी बनने के लिए बहुत कुछ करना बाकि है।

Why Matrix is Best JEE Coaching In Sikar?

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार मैट्रिक्स अकैडमी में ऐसा क्या है जो इसे सीकर का बेस्ट JEE कोचिंग सेंटर बनाता है!! तो इसके पीछे एक नहीं बल्कि कई कारण है। ऊपर हमने सिलसिलेवार तरीके से सीकर के टॉप 5 JEE कोचिंग सेंटर के बारे में जानकारी दी जिसमें मैट्रिक्स भी था किन्तु मैट्रिक्स में ऐसा क्या ख़ास है जो इसे बाकियों से अलग व बेहतर बनाता है। आइये इसके बारे में भी विस्तार से जान लेते हैं।

  • सभी लेक्चर की वीडियो रिकॉर्डिंग

बहुत बार यह देखने में आता है कि बच्चा किसी कारण से कोई लेक्चर अटेंड नहीं कर पाता है। अब हर छात्र के अलग-अलग कारण हो सकते हैं और हम इन पर नहीं जाना चाहते हैं। किन्तु जो छात्र JEE की तैयारी कर रहा है, उसके लिए हरेक लेक्चर बहुत महत्व रखता है क्योंकि सभी लेक्चर एक दूसरे से जुड़े होते हैं। ऐसे में एक लेक्चर को मिस करना अर्थात अगले कई लेक्चर पर उसका प्रभाव पड़ना।

मैट्रिक्स ने छात्रों की इस समस्या को समझा और इसके लिए अपने हरेक लेक्चर की वीडियो रिकॉर्डिंग करनी शुरू की और वो भी हाई क्वालिटी में। ऐसे में जो छात्र क्लास को किसी कारण से मिस कर देता है तो उसे वह वीडियो उपलब्ध करवा दी जाती है। इसी के साथ ही यदि किसी बच्चे को फिर से वह लेक्चर सुनना है तो उसे भी यह वीडियो क्लास के बाद उपलब्ध करवायी जाती है। इससे बच्चा किसी लेक्चर को मिस नहीं करता है और सभी की बराबरी में बना रहता है।

  • छात्रों के लिए अलग से डाउट सेंटर्स

कई बार यह भी देखने में आता है कि बच्चा क्लास में अपने डाउट पूछने में हिचकिचाता है या फिर टीचर टाइम की कमी के कारण सही से उसका डाउट सोल्व नहीं कर पाता है। साथ ही छात्र घर जाकर पढ़ाई करता है तो उसे कई तरह के प्रश्नों में डाउट आ सकता है। इस समस्या की काट के लिए मैट्रिक्स में जगह-जगह डाउट सेंटर बनाये गए हैं जहाँ पर फैकल्टी उनके डाउट सोल्व करती है। ऐसे में छात्र अपनी क्लास के बाद कभी भी उन डाउट सेंटर पर अपने सवाल लेकर जा सकता है और उसके बारे में पूछ सकता है।

  • सीकर के टॉपर्स मैट्रिक्स से

बाकि सभी इंस्टिट्यूट में मैट्रिक्स ही टॉप पर इसलिए बना हुआ है क्योंकि आज से नहीं बल्कि पिछले कई वर्षों से मैट्रिक्स में पढ़ रहे छात्रों का रिजल्ट पूरे सीकर शहर में टॉप लेवल का रहा है। अब आप सीकर के टॉपर मयंक सोनी को ही ले लीजिये। उनके JEE की परीक्षा में 100%ile आये है जो अपने आप में एक उपलब्धि है। मैट्रिक्स से ना केवल सीकर शहर के टॉपर निकल रहे हैं बल्कि JEE की परीक्षा में सबसे ज्यादा चयनित होने वाले बच्चे भी इसी इंस्टिट्यूट के ही है।

  • स्टूडेंट और टीचर का अनुपात

बहुत से इंस्टिट्यूट ज्यादा कमाई के चक्कर में एक ही क्लास में बहुत से बच्चों को ले लेते हैं और टीचर उनके पास कम होते हैं किन्तु मैट्रिक्स में इसको लेकर बहुत ही सख्त नियम है। यहाँ पर स्टूडेंट टीचर का रेश्यो एक बहुत बड़ा मुद्दा है और इसके साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाता है। ऐसे में किसी भी बैच में आपको जरुरत से ज्यादा बच्चे देखने को नहीं मिलेंगे। इसका एक लाभ यह भी होता है कि टीचर अपनी क्लास में पढ़ रहे बच्चों पर सही से ध्यान दे पाता है।

  • छात्रों के लिए हर समय उपलब्ध

अब आपने देखा होगा कि जब भी कोई बड़ा त्यौहार आता है जैसे कि दीपावली या होली, तो उस समय उनके यहाँ छुट्टी कर दी जाती है। इसके अलावा भी कई ऐसे मौके आते हैं जब छुट्टी रखी जाती है किन्तु मैट्रिक्स के साथ ऐसा नहीं है। यह अपने बच्चों के लिए साल के 365 दिन खुला रहता है। ऐसा नहीं है कि आपको हर दिन वहां जाना होगा लेकिन यदि आपको छुट्टी वाले दिन भी वहां जाकर पढ़ना है तो मैट्रिक्स आपके लिए हमेशा खुला रहेगा। यह एक बात इसे बाकि सभी इंस्टिट्यूट से बेहतर बनाती है।

निष्कर्ष

इस तरह से आपने जाना कि सीकर के बेस्ट JEE कोचिंग सेंटर कौन-कौन से हैं (Top JEE Coaching In Sikar) और उनके क्या परीक्षा परिणाम रहे हैं। इसमें आपको यह तो पता चल ही गया है कि यदि हम सीकर के टॉप JEE कोचिंग सेंटर की बात करें तो उसमे मैट्रिक्स व एलन का मुकाबला है ही नहीं। ऐसे में मैट्रिक्स व एलन ही सीकर में बेस्ट JEE कोचिंग सेंटर चला रहे हैं और उनमे पढ़ रहे छात्रों का रिजल्ट भी हर वर्ष शानदार जा रहा है।

अब यदि हम मैट्रिक्स व एलन के बीच में तुलना करें तो पाएंगे कि मैट्रिक्स इस सूची में टॉप करता है। वह इसलिए क्योंकि पिछले लगातार कई वर्षों से सीकर में पढ़ रहे छात्रों का JEE की परीक्षाओं में जो परिणाम रहा है, उसमें मैट्रिक्स के बच्चों ने ना केवल टॉप रैंक हासिल की है बल्कि यह सीकर का सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट देने वाला कोचिंग सेंटर बन गया है। अब जिस कोचिंग सेंटर के टॉप 10 में से अकेले खुद के 50 प्रतिशत के आसपास छात्र हो तो आप इसी से ही उसकी उपलब्धि का अनुमान लगा सकते हैं।

वहीं एलन सीकर भी कुछ कम नहीं है लेकिन एलन ने अपना ज्यादा ध्यान कोटा वाली ब्रांच पर दिया हुआ है क्योंकि वह सबसे पुरानी व प्रसिद्ध है। आपने भी अभी तक एलन कोटा का ही नाम सुना होगा और एलन सीकर का नाम इतना नहीं सुना होगा। हालाँकि एलन सीकर भी अच्छा काम कर रही है और सीकर के टॉप जेईई कोचिंग सेंटर की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आती है किन्तु अभी भी यह Matrix JEE Academy से बहुत पीछे है।

इन्हें भी पढ़ें: