Best Boarding School In Sikar | सीकर के बेस्ट बोर्डिंग स्कूल | SCAS

बहुत जगह यह देखने में आता है कि माता-पिता अपने बच्चे को बोर्डिंग स्कूल (Best Boarding School In Sikar) में भेजने को लेकर बहुत ज्यादा टेंशन में रहते हैं। वह इसलिए क्योंकि जो बच्चा अपने माता-पिता को जान से भी ज्यादा प्यारा होता है और अभी तक वह उनकी आँखों के आमने पला बड़ा होता है, उसे अब अपने से दूर किसी अनजान शहर में बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने भेजना कोई आसान निर्णय नहीं होता है किन्तु अब समय की जरुरत ही ऐसी है।

अब भारत देश में सभी लोग तो बड़े शहरों में रहते नहीं है और रहते भी हैं तो यह जरुरी नहीं है कि उनके यहाँ अपने बच्चे के लिए बेस्ट सुविधाएँ मिलती (Boarding Schools in Sikar) हो। ऐसे में अभिभावक अपने बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए उन्हें अपने से दूर किसी अच्छे स्कूल में ही भेजते हैं। अब यदि आप सीकर शहर के आसपास रहते हैं और आप सीकर के बेस्ट बोर्डिंग स्कूल के बारे में जानने के लिए यहाँ आये हैं तो आज हम आपको वही जानकारी देने वाले हैं।

अब सीकर में तो कई तरह के स्कूल हैं जो कई तरह की सुविधाएँ देते हैं लेकिन उनमे से बहुत कम स्कूल ही हॉस्टल की सुविधा देते हैं। अब इसमें भी अच्छे हॉस्टल की सुविधा बहुत ही कम स्कूलों के द्वारा दी जा रही है जहाँ आपके बच्चे को घर जैसा माहौल भी (Sikar Best School With Hostel) मिले और वह अच्छे से पढ़ाई करने के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग ले सके। तो आइये जाने सीकर के टॉप बोर्डिंग स्कूल कौन-कौन से हो सकते हैं।

सीकर के टॉप बोर्डिंग स्कूल

अब सीकर शहर बहुत बड़ा है और यहाँ हर बढ़ते दिन के साथ पढ़ने वाले छात्रों की संख्या भी बढ़ती ही जा रही है। यह भारत में कोटा के बाद दूसरी कोचिंग फैक्ट्री बन चुका है और देश भर से लोग अपने बच्चों को सीकर में पढ़ने के लिए भेज रहे (Best Boarding Schools in Sikar) हैं। इतना ही नहीं सीकर में स्कूल भी राष्ट्रीय स्तर के खुल रहे हैं जहाँ पर कई तरह की सुविधाएँ दी जा रही है।

ऐसे में इनमे से कौन से स्कूलों में हॉस्टल या रेजिडेंस की भी सुविधा दी जा रही है और उनमे से भी सीकर का बेस्ट रेजिडेंशियल स्कूल कौनसा होगा, यह पता लगाना सबसे बड़ी दुविधा रहती (Sikar Boarding School) है। ऐसे में आपके मन में कई तरह के प्रश्न होंगे जो इन विषयों से जुड़े होंगे।

  • हॉस्टल के कमरे कैसे होंगे?
  • हॉस्टल की सिक्योरिटी कैसी है?
  • हॉस्टल में बच्चे का मन लग पायेगा या नहीं?
  • हॉस्टल में खाने पीने का क्या सिस्टम है?
  • हॉस्टल में बच्चों के लिए क्या-क्या सुविधाएँ होंगी?
  • हॉस्टल का स्टाफ व वार्डन कैसा है?
  • हॉस्टल के साथ वह स्कूल किस तरह का है?

इनके अलावा भी कई तरह के प्रश्न आपके दिमाग में चल रहे होंगे और आप इन्हें लेकर चिंता में डूबे हुए होंगे। ऐसे में आपका चिंता करना स्वाभाविक है और हर माता-पिता अपने बच्चे के लिए यह सोचते भी हैं जिसमे कोई बुरी बात नहीं है। आपकी इसी चिंता को ही तो ध्यान में रख कर हमने सीकर के सभी तरह के बोर्डिंग स्कूलों के ऊपर पूरी तरह से रिसर्च की है ताकि हम आपको सीकर के बेस्ट बोर्डिंग स्कूलों के बारे में बता सकें।

जब हमने सीकर के सभी बोर्डिंग स्कूलों के बारे पड़ताल की और उनके यहाँ रह रहे बच्चों और उनके माता-पिता से बातचीत की तो हमने उसी के आधार पर ही अपनी यह लिस्ट तैयार की। साथ ही हमने उनके हॉस्टल में मिल रही तमाम तरह की सुविधाओं को देखकर और उनका अच्छे से आंकलन कर यह सूची तैयार की है।

इस सूची में हमने सीकर के टॉप 5 बोर्डिंग स्कूल रखे हैं जहाँ आप अपने बच्चे को बिना किसी चिंता के पढ़ने भेज सकते हैं। वह इसलिए क्योंकि ना केवल इन स्कूलों के हॉस्टलस में वर्ल्ड क्लास लेवल की सुविधाएँ हैं बल्कि यहाँ पढ़ाई का भी बहुत अच्छा वातावरण (Boarding Schools in Sikar) है। इतना ही नहीं यहां आपके बच्चे को कई तरह के स्पोर्ट्स खेलने का भी अवसर मिलेगा। आइये जाने सीकर के बेस्ट 5 बोर्डिंग स्कूलों की लिस्ट

#1. मैट्रिक्स हाई स्कूल, सीकर (Matrix High School, Sikar)

अब यदि हम सीकर शहर में बेस्ट बोर्डिंग स्कूल (Best Boarding School In Sikar) की बात कर रहे हैं तो उसमें मैट्रिक्स हाई स्कूल का नाम सबसे पहले लिया जाता है। वह इसलिए क्योंकि ना केवल मैट्रिक्स हाई स्कूल में छात्रों के लिए बेस्ट हॉस्टल की सुविधा दी गयी है बल्कि वहां की शिक्षा का स्तर भी बहुत उन्नत है। अब पहले हम मैट्रिक्स स्कूल के हॉस्टल की बात कर लेते हैं।

तो मैट्रिक्स हाई स्कूल के हॉस्टल सभी तरह के सुरक्षा मापदंडों का पालन करते हैं। वहां छात्रों के लिए फुल प्रूफ सिक्यूरिटी, सीसीटीवी कैमरा, लॉकर सिस्टम इत्यदि सभी है। इसी के साथ ही हॉस्टल के वार्डन व अन्य स्टाफ भी पूरी तरह से ट्रेन किये गए हैं जो छात्रों के लिए काउंसलर की भी भूमिका निभा लेते हैं। इन सभी के अलावा मैट्रिक्स के हॉस्टल में मल्टी पर्पस हॉल, मंदिर, प्रेयर रूम, हॉस्टल के बाहर प्ले ग्राउंड इत्यादि सभी तरह की सुविधाएँ हैं।

बच्चों को किसी कारणवश चोट लग जाती है तो उसके लिए हॉस्टल में ही फर्स्ट ऐड के लिए मेडिकल सर्विस (Sikar Best School With Hostel) है। सीरियस सिचुएशन के लिए इमरजेंसी में एक वाहन हमेशा खड़ा रहता है जो बच्चों को पास के अस्पताल लेकर जा सकता है। रही बात मैट्रिक्स हाई स्कूल में शिक्षा के स्तर की तो वहां फैकल्टी भारत के टॉप कॉलेज से पढ़ी हुई है और साथ के साथ छात्रों को छठी कक्षा से ही प्री फाउंडेशन कोर्स करने का भी विकल्प उपलब्ध है।

#2. भारतीय पब्लिक स्कूल, सीकर (Bhartiya Public School, Sikar)

सीकर के टॉप बोर्डिंग स्कूल की लिस्ट में जिस स्कूल का नाम दूसरे नंबर पर आता है वह है भारतीय पब्लिक स्कूल। यहाँ भी मैट्रिक्स हाई स्कूल के हॉस्टल की तरह ही टॉप क्लास की फैसिलिटी दी गयी है। इसमें कुछ मुख्य सुविधाएँ हॉस्टल में ही लाइब्रेरी, जिम, ऑडियो विसुअल ऐड्स, कॉमन रूम इत्यादि की है। इसी के साथ ही यहाँ पर समय-समय पर बच्चों की आउटिंग भी करवायी जाती है।

हालाँकि यहाँ पर शिक्षा का स्तर मैट्रिक्स हाई स्कूल से नीचे है जिस कारण यह दूसरे स्थान पर आ जाता है। अब आपके बच्चे को हॉस्टल में तो सभी तरह की सुविधाएँ मिले लेकिन यदि वह शिक्षा में ही चूक जाएगा तो फिर उसे बोर्डिंग स्कूल में भेजने का क्या ही लाभ हुआ।

#3. प्रिंस स्कूल, सीकर (Prince School, Sikar)

सीकर के बेस्ट बोर्डिंग स्कूल की लिस्ट में प्रिंस स्कूल का नाम तीसरे स्थान पर आता है। यहाँ के हॉस्टल को कॉलेज के हॉस्टल की तरह जूनियर, सीनियर इत्यादि की तरह से डिजाईन किया गया है। कहने का अर्थ यह हुआ कि प्रिंस स्कूल में छात्रों की कक्षा के आधार पर उन्हें अलग-अलग फ्लोर पर कमरे दिए गए हैं। इन्हें जूनियर, मिडिल और हाई स्कूल की श्रेणी में बांटा गया है।

वही प्रिंस स्कूल के तीसरे स्थान पर रहने का कारण यह है कि यहाँ पर मैट्रिक्स व भारतीय पब्लिक स्कूल की भांति वर्ल्ड क्लास हॉस्टल की सुविधाएँ तो दी गयी है लेकिन छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रखा गया है। यहाँ पर छात्रों की आउटिंग, कल्चरल एक्टिविटीज, प्रेयर हॉल इत्यादि पर इतना काम नहीं किया गया है।

#4. स्वामी केशवानंद स्कूल, सीकर (Swami Keshvanand School, Sikar)

अब इस सूची में स्वामी केशवानंद स्कूल चौथे स्थान पर आता है। यहाँ के हॉस्टल भी अच्छे हैं लेकिन इन्हें हम उत्तम दर्जे के हॉस्टल नहीं कह सकते हैं। इसी कारण यह सीकर के बोर्डिंग स्कूल में चौथे स्थान पर खिसक जाता है। हालाँकि यहाँ पर छात्रों के लिए मेडिकल फैसिलिटी पर पूरा ध्यान रखा गया है और समय-समय पर उनका हेल्थ चेकअप किया जाता रहता है।

#5. नवजीवन साइंस स्कूल, सीकर (Navjeevan Science School, Sikar)

अब सीकर के टॉप बोर्डिंग स्कूल की लिस्ट में नवजीवन स्कूल का नाम पांचवें स्थान पर इसलिए आता है क्योंकि यहाँ के हॉस्टल तो अच्छे है लेकिन यहाँ की पढ़ाई का स्तर ऊपर बतये गए स्कूल से थोड़ा कम आँका गया है। ऐसे में हॉस्टल में सभी तरह की सुविधाएँ होने के बाद भी यह सीकर के टॉप 5 बोर्डिंग स्कूल की लिस्ट में पांचवें स्थान पर खिसक जाता है।

अब हमने इन्हीं स्कूलों को ही सीकर के बेस्ट बोर्डिंग स्कूल की लिस्ट में टॉप पर क्यों रखा तो इसके बारे में हम अपने द्वारा किये गए आंकलन व एनालिसिस को भी आपके सामने रखेंगे। इसे पढ़ कर आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि आखिरकार क्यों यही पांच स्कूल ही सीकर के बेस्ट बोर्डिंग स्कूलों में से एक गिने जाते हैं।

सीकर के टॉप बोर्डिंग स्कूलों की विशेषताएं

जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि हमने बहुत रिसर्च किया और उसके बाद ही हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि ऊपर बताये गए पांच स्कूल ही सीकर के बेस्ट बोर्डिंग स्कूल हैं जिसमे से मैट्रिक्स हाई स्कूल टॉप करता (Best Boarding School In Sikar) है।

तो ऐसे में मैट्रिक्स हाई स्कूल ही सीकर का बेस्ट बोर्डिंग स्कूल क्यों है और उसके बाद के भारतीय पब्लिक स्कूल या प्रिंस इत्यादि स्कूलों में ऐसा क्या ख़ास है जो उन्हें सीकर के टॉप 5 बोर्डिंग स्कूल की सूची में स्थान देता है। तो आइये इसको लेकर हमारी रिसर्च को पढ़ें।

  • हॉस्टल कैंपस

सीकर के बोर्डिंग स्कूलों में से किस स्कूल का हॉस्टल कैंपस कैसा है, यह सबसे पहले जानना चाहिए। तो यहाँ हम आपको बता दें कि ऊपर बताये गए सभी स्कूलों में छात्र व छात्राओं के लिए अलग-अलग हॉस्टल विंग की स्थापना की गयी है ताकि किसी को कोई दिक्कत ना हो। कहने का अर्थ यह हुआ कि छात्रों के लिए अलग हॉस्टल है तो वहीं छात्राओं के लिए अलग से हॉस्टल है।

इसी के साथ ही यदि हम मैट्रिक्स हाई स्कूल के हॉस्टल कैंपस की बात करें तो वहां स्कूल के साथ ही हॉस्टल की सुविधा दी गयी है और हॉस्टल के आसपास स्पोर्ट्स खेलने के लिए कई तरह के प्लेग्राउंड है। इससे होता क्या है कि जब बच्चा स्कूल से पढ़ कर हॉस्टल आता है तो वह शाम के समय में अपने दोस्तों के साथ स्पोर्ट्स खेल सकता है। कुछ इसी तरह की सुविधा प्रिंस स्कूल में दी गयी है।

  • हॉस्टल मेस

अब माता-पिता को जो चीज़ सबसे ज्यादा टेंशन देती है वह होती है कि परायी जगह जाकर मेरे बच्चे के खाने पीने का ध्यान कौन रखेगा। तो यहाँ हम आपको बता दें कि ऊपर के सभी स्कूल बच्चों के खाने-पीने में किसी तरह की कोताही नहीं बरतते हैं। सभी पाँचों स्कूलों में बच्चों के लिए कुछ इस तरह का खाना तैयार किया जाता है कि उन्हें सभी तरह के पोषक तत्व मिल सके। अब बच्चा स्वस्थ रहेगा तो निश्चित तौर पर वह अच्छे से पढ़ पायेगा।

हालाँकि मैट्रिक्स हाई स्कूल की ख़ास बात यह है कि वहां पर हॉस्टल का स्टाफ व वार्डन भी बच्चों के साथ बैठ कर खाना खाते हैं और उन्हें खाने का शिष्टाचार सिखाते हैं। इसमें टेबल मैनर्स, खाने का स्टाइल, इत्यादि सब चीज़ों के बारे में बात की जाती है ताकि आपका बच्चा आगे अपना नाम बना सके। यही कारण है कि सीकर के टॉप बोर्डिंग स्कूलों में मैट्रिक्स हाई स्कूल का नाम सबसे ऊपर आता है।

  • हॉस्टल सिक्योरिटी

हॉस्टल वाले स्कूल में अपने बच्चे को भेजने में सिक्योरिटी भी एक महत्वपूर्ण एंगल है और हर माता-पिता को इसके बारे में जानने का अधिकार भी है। तो यहाँ हम आपको बता दें कि मैट्रिक्स, भारतीय पब्लिक और प्रिंस स्कूल में सिक्योरिटी को लेकर कड़े मापदंड है और इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाती है।

यहाँ तक कि मैट्रिक्स हाई स्कूल में तो तीन स्तर की सिक्योरिटी है और यह हर माता-पिता को सन्तुष्ट करने के लिए पर्याप्त होती है। भारतीय पब्लिक स्कूल में बिना माता-पिता से बात किये बच्चे स्कूल या हॉस्टल के बाहर नहीं जा सकते हैं और मैट्रिक्स हाई स्कूल में तो बच्चों को मोबाइल फोन रखना भी मना है। इसके लिए कार्ड सिस्टम होता है जिससे बच्चे एक सीमित समय के लिए मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं या अपने माता-पिता से बात कर सकते हैं।

  • हॉस्टल रूम्स

अब यदि आपका बच्चा हॉस्टल में रहने जा रहा है तो उसके लिए जो चीज़ सबसे मायने रखेगी वह होगी उसका हॉस्टल रूम। कई स्कूल इसमें मात खा जाते हैं और ज्यादा बच्चे लेने की चाह में या फिर कम जगह के कारण बच्चों को छोटे रूम दे देते हैं किन्तु मैट्रिक्स हाई स्कूल व स्वामी केशवानंद स्कूल के साथ ऐसा बिल्कुल नहीं है।

वहां पर बच्चों के रूम्स के लिए प्रॉपर जगह दी गयी है ताकि उन्हें आराम से रहने की सुविधा मिले। मैट्रिक्स हाई स्कूल में तो बच्चों के बेड के साथ उनके पढ़ने के लिए प्रॉपर स्टडी टेबल, सामान रखने के लिए लॉक वाली अलमारी और खुली हवा के लिए खिड़कियों सहित रोशनदान की सुविधा दी गयी है। इससे बच्चा ना केवल रिफ्रेश फील करता है बल्कि अच्छे से पढ़ भी पाता है।

  • हॉस्टल स्टाफ

कई बार यह देखने में आता है कि ज्यादातर बोर्डिंग स्कूल बच्चों के लिए ऐसे वार्डन को ले लेते हैं जो बहुत ही कठोर होते हैं और बच्चों के साथ अच्छे से पेश नहीं आते हैं। अब वार्डन की जो पोस्ट होती है वह बहुत ही महत्वपूर्ण पोस्ट होती है क्योंकि घर से दूर रह रहे बच्चों के लिए वही उनका माता-पिता होता है। अब ऐसे में वार्डन ही सख्त है या बच्चों की भावनाओं को नहीं समझ पाता है तो बच्चा उनसे बात करने से कतराता है या डर में रहता है।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए मैट्रिक्स हाई स्कूल व नवजीवन स्कूल ने इस दिशा में बहुत बेहतर काम किया है। उन्होंने वार्डन के रूप में ऐसे लोगों को रखा है जो ना केवल बच्चों की हर गतिविधि पर सही से ध्यान रखते हैं बल्कि उनकी काउंसलिंग भी करते हैं। अब यदि किसी बच्चे को कोई परेशानी है तो वह अपने वार्डन या हॉस्टल के अन्य स्टाफ से खुल कर बात कर सकता है। यही एक अच्छे बोर्डिंग स्कूल की मुख्य पहचान होती है जो उसे बाकियों से श्रेष्ठ बनाती है।

  • हॉस्टल मेडिकल सर्विस

बच्चे हैं तो खेलंगे भी और धमाचौकड़ी भी करेंगे। ऐसे में उन्हें चोट लग सकती है या कोई अन्य मेडिकल इमरजेंसी आ सकती है। ऐसे में इन बोर्डिंग स्कूलों में मेडिकल को लेकर किस तरह की व्यवस्था है, यह बहुत मायने रखता है। अब ऊपर बताये गए सीकर के सभी पांच बोर्डिंग स्कूलों में मेडिकल की सुविधा है और आपका बच्चा वहां अपना सामान्य चेक अप करवा सकता है। अब यदि उसे खेलते-खेलते छोटी मोटी चोट लग जाती है तो उसका फर्स्ट ऐड वहां आराम से किया जा सकता है।

हालाँकि इसमें भी मैट्रिक्स हाई स्कूल के द्वारा विशेष सुविधा दी गयी है। उनके द्वारा ना केवल अपने हॉस्टल कैंपस में मेडिकल की सुविधा दी जाती है बल्कि इमरजेंसी की स्थिति में एक वाहन हमेशा तैयार रहता है जो बच्चों को पास के बड़े अस्पताल लेकर जाता है। प्रिंस स्कूल में भी इसी तरह की सुविधा दी गयी है और वहां भी एक वाहन मेडिकल इमरजेंसी के लिए स्टैंड बाय पर रखा गया है।

  • हॉस्टल की अन्य सुविधाएँ

ऊपर आपने सीकर के बोर्डिंग स्कूलों में मिल रही कई तरह की सुविधाओं के बारे में जाना और इससे आपको यह जानने में मदद मिली कि आखिरकार क्यों मैट्रिक्स हाई स्कूल सीकर का बेस्ट बोर्डिंग स्कूल है। इतना ही नहीं बाकि बोर्डिंग स्कूल भी सीकर के टॉप 5 बोर्डिंग स्कूल में किस कारण से आते हैं। तो अब इसके साथ ही कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी ले लीजिये।

तो यहाँ हमने मैट्रिक्स हाई स्कूल को सीकर के बेस्ट बोर्डिंग स्कूल में टॉप पर इसलिए रखा है क्योंकि वहां पर कई अन्य तरह की सुविधाएँ भी बच्चों को दी जाती है। जैसे कि वहां बच्चों की कॉमन एक्टिविटीज को ध्यान में रख कर एक मल्टी पर्पज हॉल बनाया गया है जहाँ पर डाइनिंग हॉल, प्रेयर रूम और परफोर्मेंस रूम इत्यादि की सुविधा है। इसके साथ ही मैट्रिक्स हाई स्कूल के हॉस्टल के आसपास ही कई तरह के प्लेग्राउंड है जहाँ आपका बच्चा स्कूल खत्म होने के बाद बिना किसी रोकटोक के खेल सकता है।

प्रिंस स्कूल में भी बच्चों के खेलने के लिए हॉस्टल के बाहर ही स्पोर्ट्स प्लेग्राउंड की सुविधा दी गयी है। वहीं हर स्कूल में रात के समय में बच्चों के वार्डन के द्वारा attendance ली जाती है ताकि किसी तरह की अनहोनी से बचा जा (Sikar Boarding School) सके। इसके साथ ही हर स्कूल के हॉस्टल में कई तरह की सुविधाएँ दी जाती है जो इन्हें सीकर के टॉप बोर्डिंग स्कूल की लिस्ट में टॉप पर लाकर रखते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

Sikar Best Sports School | सीकर के बेस्ट स्पोर्ट्स स्कूल | SCAS

बहुत से लोगों के मन में यह प्रश्न है कि सीकर का कौन सा स्कूल पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों की शारीरिक गतिविधियों पर भी ध्यान देता है अर्थात वह स्कूल स्पोर्ट्स में कैसा (Sikar Best Sports School) है। अब आज के समय में हर बच्चे के माता-पिता केवल उसकी पढ़ाई पर ही पूरा ध्यान देने की बजाये उसके स्पोर्ट्स को भी उतना ही महत्व देते हैं। वह इसलिए क्योंकि यदि बच्चा पढ़ाई में चाहे अच्छा भी हुआ लेकिन स्पोर्ट्स नहीं खेला तो उसका शारीरिक व मानसिक विकास अच्छे से नहीं हो पाता (Best School Sports) है।

ऐसे में यदि आप सीकर शहर में या उसके आसपास के किसी जिले या क्षेत्र में रहते हैं और अपने बच्चे के लिए सीकर के बेस्ट स्पोर्ट्स स्कूल के बारे में जानकारी लेना चाह रहे (Sikar Sports Academy) हैं तो आज का हमारा यह लेख इसी विषय को ही ध्यान में रखकर लिखा गया है। आज के इस लेख को पढ़ कर आपको यह भलीभांति पता चल (NK Sports Sikar) जाएगा कि कौन सा स्कूल सीकर का बेस्ट स्पोर्ट्स स्कूल है।

सीकर के टॉप 10 स्पोर्ट्स स्कूल

अब स्पोर्ट्स स्कूल को हम स्पोर्ट्स अकैडमी के नाम से भी जानते हैं। तो ऐसे में इन्हें हम सीकर की बेस्ट स्पोर्ट्स अकैडमी (Sikar Ki Best Sports Academy) भी कह सकते हैं। अब सीकर में तो सैकड़ों स्कूल हैं और उन स्कूलों में स्पोर्ट्स की भी सुविधा दी गयी होगी। ऐसे में आप उन्हें देखकर सोच में पड़ जाएंगे कि कौन सा स्कूल सीकर का टॉप स्पोर्ट्स स्कूल (Sikar Best Sports School) होगा। ऐसे में हम आपके सामने सीकर के टॉप 10 स्पोर्ट्स स्कूल की लिस्ट रखेंगे।

किसी भी स्कूल की पहचान उसकी शिक्षा नीति के साथ-साथ उसमे स्पोर्ट्स को लेकर किस तरह की फैसिलिटी या सुविधाएँ दी गयी (Top 10 Sikar Sports Academy) है, उससे भी होती है। इसमें कई तरह की चीजें आती है जैसे कि:

  • उस स्कूल में कितने तरह के स्पोर्ट्स की फैसिलिटी है?
  • स्कूल में बच्चों के लिए स्पोर्ट्स को कितनी प्राथमिकता दी जाती है?
  • स्पोर्ट्स खेलने के लिए बच्चों को कितना समय दिया जाता है?
  • स्पोर्ट्स के साथ-साथ बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए अलग से क्या-क्या सुविधाएँ हैं?
  • क्या अलग-अलग स्पोर्ट्स को खेलने के लिए अलग-अलग प्ले ग्राउंड की व्यवस्था की गयी है?
  • क्या उन स्पोर्ट्स के लिए एक अलग से कोच की भी व्यवस्था की गयी है?
  • उस स्कूल में स्पोर्ट्स से जुड़े अलग से भी कोई इवेंट होते हैं?

अब इसी तरह के कई प्रश्न आपके दिमाग में चल रहे होंगे और आप जानना चाहते होंगे कि आखिरकार कौन सा स्कूल सीकर की टॉप स्पोर्ट्स अकैडमी (Sikar Top Sports Academy) है या फिर इसमें कितनी तरह के स्कूल आते हैं जो सीकर में स्पोर्ट्स की अच्छी सुविधा देते हैं।

ऐसे में आज हम आपके सामने सीकर के कुछ ऐसे स्कूलों की लिस्ट रखने जा रहे हैं जो सीकर में बेस्ट स्पोर्ट्स अकैडमी के नाम से जाने जाते हैं। इसमें सबसे पहले सीकर की टॉप स्पोर्ट्स अकादमी का नाम होगा और फिर क्रमानुसार जो स्कूल इस लिस्ट में आते हैं, उनके नाम आते चले जाएंगे।

  1. मैट्रिक्स हाई स्कूल, सीकर (Matrix High School, Sikar)
  2. स्वामी केशवानंद स्कूल, सीकर (Swami Keshvanand School, Sikar)
  3. मोडी स्कूल, सीकर (Mody School, Sikar)
  4. प्रिंस स्कूल, सीकर (Prince School, Sikar)
  5. यूरो इंटरनेशनल स्कूल, सीकर (Euro International School, Sikar)
  6. डैफोडिल्स वर्ल्ड स्कूल, सीकर (Daffodils World School, Sikar)
  7. सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सीकर (Saint Mary Senior Secondary School, Sikar)
  8. संस्कार इंटरनेशनल स्कूल, सीकर (Sanskar International School, Sikar)
  9. श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, सीकर (Sri Chaitanya Techno School, Sikar)
  10. भारतीय पब्लिक स्कूल, सीकर (Bhartiya Public School, Sikar)

वैसे तो सीकर में कई तरह के स्कूल हैं और उनमे तरह-तरह की सुविधाएँ दी गयी है किन्तु ऊपर जो स्पोर्ट्स स्कूल की सूची हमने आपकी दी है, वे सीकर के बेस्ट स्पोर्टस स्कूलों में से एक है। इसमें भी मैट्रिक्स हाई स्कूल सीकर का बेस्ट स्पोर्ट्स स्कूल है और उसके बाद केशवानंद स्कूल की सुविधाएँ आती है।

अब सीकर में यही स्पोर्ट्स स्कूल सबसे बेस्ट क्यों है और इसमें भी मैट्रिक्स, केशवानंद, मोडी व प्रिंस ही टॉप पर क्यों बने हुए हैं, इसको लेकर भी हमने अपनी रिसर्च की है। आइये जाने उसके बारे में भी ताकि आप बेहतर तरीके से इसे समझ सकें।

सीकर के स्पोर्ट्स स्कूल में क्या देखें?

अब यदि आप यह सोच कर चिंता में हैं कि आखिरकार हमने क्या सोच कर सीकर के टॉप स्पोर्ट्स स्कूल की यह लिस्ट बनायी है और इन स्कूलों में ऐसा क्या ख़ास (Best School Sports In Sikar) है जो बाकि स्कूलों में नहीं है या कम है तो वह भी हम आपको बता देते हैं। दरअसल ऊपर कुछ प्रश्न हमने रखे थे जो आपके दिमाग में चल रहे होंगे। ऐसे में हम उन प्रश्नों की सहायता से ही आपको यह बताने का प्रयास करेंगे कि किस तरह के स्कूल को बेस्ट स्पोर्ट्स स्कूल इन सीकर कहा जा सकता है।

  • स्पोर्ट्स की उचित संख्या

अब यदि आप अपने बच्चे को किसी ऐसे स्कूल में भेज रहे हैं जहाँ कुछ चुनिंदा स्पोर्ट्स की तो बहुत अच्छी और हाई क्लास फैसिलिटी है लेकिन बाकि स्पोर्ट्स नदारद है तो ऐसा कैसे ही चल पायेगा। आज के समय में जब भिन्न-भिन्न तरह के स्पोर्ट्स में लोग अपने देश व राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं तो बच्चे भी उन्हें देखकर और अपनी रुचि के अनुसार आगे बढ़ते हैं।

अब ज्यादातर स्कूलों में क्रिकेट, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल व ज्यादा से ज्यादा बैडमिंटन और फुटबॉल की ही सुविधा होती है जबकि अन्य स्पोर्ट्स पर ध्यान ही नहीं दिया जाता है। किन्तु क्या पता आपके बच्चे को हैंडबॉल, टेबल टेनिस, कबड्डी, कुश्ती इत्यादि खेल खेलने में रुचि हो। तो इसमें हमने मैट्रिक्स हाई स्कूल को टॉप पर इसलिए रखा क्योंकि वहां बच्चों की रुचि और सुविधा को ध्यान में रखते हुए लगभग हर तरह के खेल को खेलने की सुविधा (MHS Sikar Sports) है।

इसके बाद स्वामी केशवानंद स्कूल में उन खेलों को खेलने की सुविधा है। अब किसी स्कूल में किसी तरह के खेल है तो किसी में अलग तरह के खेल। हालाँकि मैट्रिक्स हाई स्कूल में छोटे से लेकर बड़े हर तरह के खेल को खेलने की सुविधा दी गयी है जो कि 16 से ज्यादा है। साथ ही मोडी स्कूल ने भी इसमें बहुत अच्छा काम किया है और वहां भी ज्यादा से ज्यादा स्पोर्ट्स को जोड़ने का काम किया जा रहा है।

  • खेल खेलने के लिए प्लेग्राउंड की व्यवस्था

अब स्कूल यह तो बता देता है कि उनके यहाँ इतनी तरह के खेल खिलाये जाते हैं और इसी के नाम पर माता-पिता अपने बच्चों को वहां भेज देते हैं। किन्तु जब आपके बच्चे वहां जाते हैं तो पता चलता है कि उसकी रुचि का जो खेल बताया गया था, उसके लिए अलग से प्ले ग्राउंड या खेलने की जगह ही नहीं है। ऐसे में वह चाह कर भी उस खेल को अच्छे से नहीं खेल पाता है या सीख पाता है।

अब यदि स्पोर्ट्स के लिए अलग से प्लेग्राउंड या मैदान की व्यवस्था ही नहीं होगी तो उस खेल को खेलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में हम स्पोर्ट्स प्लेग्राउंड की बात करें तो उसमे भी मैट्रिक्स हाई स्कूल (MHS Sikar Sports) के द्वारा सभी 16 खेलों के लिए अलग से प्लेग्राउंड की व्यवस्था की गयी है। इसके अलावा प्रिंस अकैडमी के पास भी ज्यादा क्षेत्रफल होने के कारण वहां भी अलग-अलग प्लेग्राउंड की व्यवस्था की गयी है। इसके बाद इस सूची में चैतन्य स्कूल का नंबर आता है जहाँ अच्छे प्लेग्राउंड उपलब्ध हैं।

  • अच्छे से गाइड करने के लिए प्रशिक्षित कोच

चलो मान लीजिये कि आपके बच्चे को स्कूल में खेल खेलने को मिल गया और उसके लिए अलग से प्लेग्राउंड भी बना हुआ है लेकिन अब यदि स्कूल के द्वारा गाइड करने के लिए कोच ही नहीं रखा गया है तो बच्चा सीखेगा किस से और अपनी गलतियों में सुधार कैसे लायेगा। साथ ही यदि कोच है भी लेकिन उस पर एक से अधिक खेलों की जिम्मेदारी है तो भी वह बच्चों को किसी एक खेल में प्रॉपर टाइम नहीं दे पायेगा। इसी के साथ ही यदि कोच अच्छे स्तर का नहीं है तो भी काम बिगड़ जाएगा।

किसी भी क्षेत्र में फिर चाहे वह पढ़ाई हो या स्पोर्ट्स, यदि हमें हमारे शिक्षक या कोच ही अच्छे नहीं मिलते हैं तो हम उतनी तेज गति से आगे नहीं बढ़ सकते हैं जितना की बढ़ना चाहिए। अब इसमें भी मैट्रिक्स हाई स्कूल के द्वारा राष्ट्रीय स्तर के कोच रखे गए हैं जो उन्हें हर तरह से गाइड करने में सक्षम होते हैं। यूरो स्कूल के कोच भी बहुत अच्छे हैं जिन्होंने राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाया है। इसके बाद संस्कार स्कूल का नाम आता है जहाँ के कुछ कोच राष्ट्रीय स्तर के हैं।

  • स्पोर्ट्स खेलने के लिए प्रॉपर टाइम

अब क्या होता है कि स्कूल में स्पोर्ट्स को लेकर सभी तरह की फैसिलिटी तो है लेकिन स्कूल उसके लिए प्रॉपर टाइम नहीं देता है तो बच्चा चाह कर भी सही से नहीं खेल पायेगा। अब कुछ स्कूल तो इसके लिए बस आधे घंटे का ही समय देते हैं तो कुछ कहते हैं कि स्कूल खत्म होने के बाद खेल लो। अब बच्चे को स्पोर्ट्स खेलने के लिए आधे घंटे का ही टाइम मिलेगा तो इतना टाइम तो उसे फॉर्म में आने में ही लग जाता है। फिर जैसे ही वह फॉर्म में आता है और अच्छा खेलने लगता है तो स्पोर्ट्स पीरियड खत्म हो जाता है।

मैट्रिक्स हाई स्कूल ने बच्चों की इसी दुविधा को समझा और इसके लिए एक उपाय निकाला। इसके लिए मैट्रिक्स हाई स्कूल में बच्चों को रोजाना स्पोर्ट्स का एक पीरियड देने की बजाये दो दिन में एक बार उसके लिए दो पीरियड इकट्ठे दिए जाते हैं और वो भी 40-40 मिनट के। इस तरह से आपके बच्चे को हर दो दिन में लगातार 80 मिनट स्पोर्ट्स खेलने को मिल जाता है।

अब बच्चे को एक साथ इतना समय मिल रहा है तो वह ना केवल वॉर्म अप कर पायेगा बल्कि फॉर्म में आकर अच्छे से खेल पायेगा। इसी के साथ ही वह आखिर में कुछ देर आराम करके कक्षा अटेंड करने जा सकता है जो उसे थकने नहीं देगा। यही कारण है कि हमने मैट्रिक्स हाई स्कूल को सीकर के टॉप स्पोर्ट्स स्कूल की लिस्ट में पहले स्थान पर रखा है।

  • स्पोर्ट्स इवेंट्स का होते रहना

बच्चे स्पोर्ट्स में कैसा कर रहे हैं या फिर उनके द्वारा जो कुछ भी सीखा जा रहा है, उसका प्रदर्शन करने के लिए इवेंट्स या स्पोर्ट्स मीट होती है या नहीं, यह भी हर स्कूल को परखने के लिए मायने रखता है। दरअसल स्पोर्ट्स से जुड़े इवेंट्स या मीट होते रहने से बच्चे के उत्साह में वृद्धि देखने को मिलती है तथा वह बेहतर प्रदर्शन कर पाता है। यह उसके आगे चल कर जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में जाने के लिए भी बहुत काम आता है।

अच्छी बात यह है कि ऊपर हमने आपको जो स्पोर्ट्स स्कूल की लिस्ट दी है उनमे से प्रत्येक स्कूल के द्वारा ऐसी स्पोर्ट्स मीट या इवेंट का आयोजन किया जाता है लेकिन उसमे मैट्रिक्स व प्रिंस स्कूल के द्वारा इस पर विशेष ध्यान दिया जाता है। उन दोनों के द्वारा ही वर्षभर में कई स्पोर्ट्स मीट आयोजित की जाती है और इसके साथ ही साल का एक बड़ा स्पोर्ट्स इवेंट आयोजित किया जाता है। इसके साथ ही केशवानंद व यूरो स्कूल में रह रह कर स्पोर्ट्स इवेंट के आयोजन होते रहते हैं।

सीकर के बेस्ट स्पोर्ट्स स्कूल की फैसिलिटी

ऊपर हमने कई तरह के मापदंडों के आधार पर सीकर के टॉप 10 स्पोर्ट्स स्कूल के बीच में तुलनात्मक अध्ययन किया है और उनके बारे में बताया है। किन्तु इसी के साथ ही हमने मैट्रिक्स हाई स्कूल को सीकर का बेस्ट स्पोर्ट्स स्कूल बताया है लेकिन ऐसा क्यों? दरअसल इसके पीछे एक नहीं बल्कि कई तरह के कारण (Sikar Best Sports School Facilities) है। इसका सबसे पहला और प्रमुख कारण है, वह यह है कि मैट्रिक्स हाई स्कूल में केवल चुनिंदा खेल खेलने की सुविधा नहीं है बल्कि वहां पर ऐसे खेल भी खिलाये जाते हैं जिसकी सुविधा अधिकतर स्कूल में नहीं होती है।

अब आप इसमें लॉन टेनिस ले सकते हैं तो एथलेटिक्स भी। अब भारत के ही शीर्ष खिलाड़ी नीरज चौपड़ा ने भाला फेंक में गोल्ड हासिल कर पूरे देश का नाम रोशन किया है तो वे एथलेटिक्स में ही है। इतना ही नहीं, मैट्रिक्स में जो भी खेल खिलाये जाते हैं, उनके लिए अलग से प्ले ग्राउंड और कोच की भी सुविधा है। अब जो कोच है, उन्हें भी यूँ ही नहीं लिया गया है बल्कि वे अपने खेल में अच्छी तरह से प्रशिक्षित है और राजकीय या राष्ट्रीय स्तर पर खेल भी चुके हैं।

ज्यादातर स्कूल में हम देखते हैं कि वहां केवल पुरुष कोच की ही व्यवस्था होती है। ऐसे में जो छात्राएं होती है, वे खेल खेलने से हिचकिचाती है। मैट्रिक्स स्कूल की यह बात हमें बहुत ही अच्छी लगी क्योंकि वहां पर महिला कोच को भी रखा गया है जिनमें पिंकी और प्रेरणा मैम का नाम बहुत फेमस है। ऐसे ही कई और भी कारण है जिस कारण हमने इस लिस्ट में मैट्रिक्स स्कूल को टॉप पर रखा है।

NK सीकर स्पोर्ट्स

बहुत से लोग NK स्पोर्ट्स को सीकर की स्पोर्ट्स अकैडमी समझ लेते हैं लेकिन ऐसा नहीं है। दरअसल यह सीकर में स्थित स्पोर्ट्स के समान की बहुत बड़ी दुकान है जो बजाज रोड पर स्थित (NK Sports Sikar) है। ऐसे में यदि आपको स्पोर्ट्स से जुड़ा कोई सामान खरीदना है तो आप सीकर की इस प्रसिद्ध दुकान NK स्पोर्ट्स पर जा सकते हैं। यहाँ पर आपको एक से बढ़कर एक स्पोर्ट्स का सामान और वो भी सही दाम में मिल जाएगा।

निष्कर्ष

इस तरह से आपने इस लेख को पढ़ कर यह जाना कि सीकर की टॉप स्पोर्ट्स अकैडमी कौन-कौन सी (Best Sports Academy In Sikar) है ताकि आप अपने बच्चे को सीकर के बेस्ट स्कूल में एडमिशन दिलवा पाएं। तो इसमें मैट्रिक्स हाई स्कूल (Matrix High School Sikar Sports) का नाम इसलिए सबसे ऊपर आता है क्योंकि वहां ना केवल सभी तरह के स्पोर्ट्स की सुविधा दी गयी है बल्कि उसी के साथ ही उनके लिए अलग से प्ले ग्राउंड व कोच भी उपलब्ध हैं।

कोच को लेने में भी किसी तरह की कोताही नहीं बरती गयी है बल्कि वे राष्ट्रीय व राज्य स्तर के कोच हैं जो बच्चों को उसी तरह ट्रेन कर सकते हैं। इसी के साथ ही वहां बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक साथ दो स्पोर्ट्स पीरियड लगाये जाते हैं ताकि बच्चा आराम से वॉर्म अप करके फॉर्म में आ सके। इसके बाद केशवानंद स्कूल में यह हर तरह की सुविधा दी गयी (Sikar Sports Academy) है लेकिन वहां एक ही स्पोर्ट्स पीरियड मिलता है जिस कारण वह इस सूची में दूसरे स्थान पर आता है।

इसके बाद मोडी, प्रिंस व यूरो स्कूल में यह सुविधाएँ दी गयी है लेकिन वहां मैट्रिक्स हाई स्कूल के मुकाबले कम स्पोर्ट्स है और जितने भी स्पोर्ट्स है, उनमे से हर किसी के लिए अलग से प्लेग्राउंड या कोच की व्यवस्था नहीं है। हालाँकि वे सीकर के अन्य स्पोर्ट्स स्कूल की तुलना में अच्छी सुविधाएँ प्रदान करते हैं जिस कारण वे सीकर के टॉप 10 स्पोर्ट्स स्कूलों में से एक हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

Sikar Best School With Hostel | सीकर बेस्ट हॉस्टल स्कूल | SCAS

क्या आप सीकर शहर में नहीं रहते हैं और उसके आसपास के किसी छोटे शहर में रहते हैं या फिर आप सीकर के ही किसी गाँव या तहसील में रहते हैं और अपने बच्चे को सीकर के बेस्ट स्कूल में एडमिशन दिलवाने का सोच रहे हैं। ऐसे में आपका घर सीकर से दूर हो सकता (Sikar Best School With Hostel) है लेकिन आप कभी भी यह नहीं चाहेंगे कि केवल इसी वजह से आपका बच्चा सीकर के टॉप स्कूल में एडमिशन ना ले पाए।

ऐसे में यदि आप सीकर का बेस्ट स्कूल हॉस्टल के साथ देख रहे हैं जिसे हम सीकर का बेस्ट बोर्डिंग स्कूल भी कह सकते हैं तो वह आपको केवल और केवल एक ही स्कूल में देखने को मिलेगा और वह है मैट्रिक्स हाई स्कूल। वैसे तो सीकर में कई स्कूलों में हॉस्टल की सुविधा दी हुई है (Sikar Hostel Fees) लेकिन आखिरकार क्यों Matrix High School ही सीकर का बेस्ट स्कूल विद हॉस्टल है, इसके बारे में भी तो जानना जरुरी हो जाता है।

ऐसे में आज के इस लेख में हम आपके साथ यही सांझा करने जा रहे हैं कि सीकर का हॉस्टल के साथ सबसे बढ़िया स्कूल Matrix High School क्यों है और उसमे किस-किस तरह की सुविधाएँ बच्चों को दी जाती (Matrix High School Hostel Campus) है। आइये जाने मैट्रिक्स हाई स्कूल सीकर का बेस्ट बोर्डिंग स्कूल क्यों है।

मैट्रिक्स हाई स्कूल हॉस्टल कैंपस

अब जब भी माता-पिता अपने बच्चे को अपने से दूर बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने के लिए भेजते हैं तो उनकी सबसे बड़ी चिंता यही होती है कि क्या उनका बच्चा वहां सुरक्षित रह पायेगा या नहीं। इसके अलावा और भी कई तरह के प्रश्न पेरेंट्स के दिमाग में आते (Sikar Best Hostel) हैं। अब जिस बच्चे को उन्होंने अभी तक अपनी आँखों के सामने रखा है और उसका पालन-पोषण किया है, उसी को ही वे अपने से दूर भेज रहे होते हैं।

Matrix High School Hostel

Matrix High School Hostel

अब इतना कठिन निर्णय उनके भविष्य को देखते हुए उनका करियर बनाने के उद्देश्य से लिया जाता है। ऐसे में हर माता-पिता यही चाहेंगे कि उनका बच्चा जिस भी स्कूल में पढ़े, वहां के हॉस्टल में उसे बेस्ट से बेस्ट सुविधाएँ मिले। अब यदि आप अपने बच्चे को सीकर के Matrix High School में भेजने का सोच रहे (Best School In Sikar With Hostel) हो तो आपके भी दिमाग में कई तरह के प्रश्न होंगे, जैसे कि:

  • क्या मेरे बच्चे को हॉस्टल में भी घर जैसा माहौल मिलेगा?
  • क्या Matrix High School के हॉस्टल में सभी तरह की सुविधाएँ होंगी?
  • क्या वहां मेरे बच्चे के खाने-पीने का ध्यान रखा जाएगा?
  • क्या मैट्रिक्स हाई स्कूल के हॉस्टल में पर्याप्त सुरक्षा की व्यवस्था है?
  • अगर मेरे बच्चे को चोट लग जाए तो उसके लिए क्या कुछ सुविधा है?
  • क्या Matrix High School के हॉस्टल में कमरों के अलावा भी अन्य फैसिलिटी है?
  • क्या वहां के हॉस्टल का स्टाफ अच्छा है या कठोर?

अब ऐसे ही कई तरह के प्रश्न आपको रह-रह कर परेशान कर रहे होंगे। तो आपके एक-एक प्रश्न का उत्तर आपको इस लेख के माध्यम से मिलने वाला (Best School In Sikar With Hostel) है। अब ऐसे तो सीकर में कई स्कूलों में हॉस्टल की सुविधा है लेकिन हमने Matrix High School के हॉस्टल को ही सबसे बेस्ट क्यों कहा, इसकी भी तो कोई वजह होगी। तो आइये जाने मैट्रिक्स हाई स्कूल के हॉस्टल में किस-किस तरह की सुविधाएँ दी जाती है।

Matrix High School Hostel की सुविधाएँ

अब मैट्रिक्स हाई स्कूल को सीकर का बेस्ट हॉस्टल स्कूल इसलिए कहा जाता है क्योंकि वहां खाने-पीने से लेकर सिक्योरिटी की पूरी व्यवस्था की गयी (MHS Sikar Hostel) है। यहाँ आपके बच्चे को बिल्कुल वैसा ही माहौल मिलेगा जैसा आपका बच्चा अपने घर पर देखता है या फिर यूँ कहें कि उसे उससे भी बेस्ट माहौल यहाँ मिलेगा, आइये जाने कैसे।

Matrix High School Hostel Rooms

Matrix High School Hostel Rooms

  • लड़के लड़कियों के लिए अलग हॉस्टल

यहाँ पर लड़कों व लड़कियों के लिए हॉस्टल की अलग-अलग विंग है। अब जो पेरेंट्स अपनी बच्चियों को हॉस्टल भेजने का सोचते हैं, उनकी सबसे बड़ी चिंता इसी बात को लेकर होती है कि क्या लड़कों और लड़कियों के लिए हॉस्टल की अलग-अलग सुविधा होगी या नहीं। तो यहाँ हम आपको बता दें कि Matrix High School के हॉस्टल में ना केवल (Matrix High School Hostel Facilities) दोनों के हॉस्टल अलग-अलग हैं बल्कि उन्हें एक दूसरे के हॉस्टल में जाने की भी मनाही होती है।

  • हॉस्टल की सिक्यूरिटी

इतना ही नहीं, दोनों तरह के हॉस्टल की सिक्योरिटी भी बहुत टाइट है और कोई भी बाहर का व्यक्ति बिना किसी की अनुमति के बच्चों के हॉस्टल में प्रवेश नहीं कर सकता है। वहीं यदि आपका बच्चा भी हॉस्टल से बाहर जाना चाहता है या घर जाना चाहता है तो उसके लिए पेरेंट्स से बात करके ही यह संभव हो पायेगा।

  • Fully Furnished हॉस्टल कैंपस

हॉस्टल में बच्चों के कमरे भी Fully Furnished है और उनमें हर चीज़ की सुविधा है। इनमें आपके बच्चे के लिए अलग से आरामदायक सिंगल बेड, पढ़ने के लिए टेबल, लैंप, पंखा, वॉशरूम इत्यादि हर चीज़ की सुविधा है।

  • हॉस्टल मेस

बच्चों के खाने-पीने के लिए मेस की भी व्यवस्था है जहाँ पर साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाता है। इतना ही नहीं, बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें पौष्टिक खाना ही खाने को दिया जाता है। इसी के साथ ही उन्हें रोजाना दूध भी पीने को दिया जाता है।

  • शाकाहारी भोजन

Matrix High School के हॉस्टल में आपके बच्चे को पूर्ण रूप से शाकाहारी भोजन ही खाने को दिया जाएगा। यहाँ नॉन वेज लाने या पकाने की अनुमति किसी को भी नहीं है। यदि कोई बच्चा नॉन वेजिटेरियन है तो वह हॉस्टल के बाहर खा सकता है।

  • भोजन करने का शिष्टाचार

मेस में एक साथ 100 से भी अधिक बच्चों के बैठने की सुविधा है। इसी के साथ ही वहां के वार्डन और अन्य स्टाफ भी उनके साथ बैठ कर ही खाना खाते हैं ताकि उन्हें भोजन करने का शिष्टाचार समझाया जा सके।

  • लॉक के साथ अलमारी

बच्चों को अपना सामान रखने के लिए अलग से अलमारी मिलेगी जिसे वे लॉक भी कर सकते हैं। यह बच्चों को अपना निजी समान रखने की अलग से स्वतंत्रता व सुरक्षा प्रदान करने के लिए उठाया गया बहुत ही आवश्यक कदम माना जा सकता है।

  • स्टडी टेबल

हर बेड के साथ एक स्टडी टेबल दिया जाता है ताकि बच्चा वहां आराम से बिना किसी रोकटोक के पढ़ाई कर सके। आमतौर पर इस तरह की सुविधा बड़े कॉलेज के हॉस्टल कैंपस में देखने को मिलती है लेकिन मैट्रिक्स स्कूल ने बच्चों की इस दुविधा को समझा और हर बेड के साथ एक स्टडी टेबल आवश्यक रूप से उपलब्ध करवायी।

  • मल्टी पर्पज हॉल

हॉस्टल रूम्स के अलावा यहाँ पर मल्टी पर्पज हॉल भी है जहाँ बच्चे कई तरह की गतिविधियाँ कर सकते हैं। इस हॉल में डाईनिंग हॉल, प्रेयर रूम, परफॉरमेंस हॉल इत्यादि है। इस तरह के हॉल के माध्यम से बच्चे एक दूसरे के साथ घुल मिल पाते हैं और उनका मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर बना रहता है।

  • मंदिर की सुविधा

रोजाना के आधार पर बच्चों को भगवान की प्रार्थना करने के लिए मंदिर की सुविधा भी दी गयी है जहाँ वे ईश्वर का ध्यान कर सकते हैं। ईश्वर के साथ जुड़ाव बच्चे को नैतिक रूप से सही निर्णय लेने और सही को सही और गलत को गलत कहने में सक्षम बनता है।

  • खेलने के लिए प्ले ग्राउंड

इसके साथ ही हॉस्टल के आसपास ही कई तरह के प्लेग्राउंड है जहाँ बच्चे कई तरह के स्पोर्ट्स खेल सकते हैं। Matrix High School में कई तरह के स्पोर्ट्स की सुविधा दी गयी है जो उसे सीकर का बेस्ट स्पोर्ट्स स्कूल भी बनाती है। ऐसे में बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ अपनी प्रतिभा के दम पर खेल में भी आगे बढ़ सकते हैं और शारीरिक रूप से फिट भी बने रह सकते हैं।

  • प्रशिक्षित स्टाफ व वार्डन

यहाँ पर आपको वार्डन व अन्य स्टाफ भी बहुत अच्छा मिलेगा जिन्हें अच्छे से ट्रेन किया गया है। उन्हें यह अच्छे से बताया गया है कि बच्चों के साथ किस तरह से व्यवहार करना है, उन्हें कब किस चीज़ की जरुरत पड़ सकती (Sikar Best School With Hostel) है और स्थिति को किस तरह से नियंत्रित किया जाता है। वार्डन व अन्य स्टाफ बच्चों के लिए एक तरह से हॉस्टल में अभिभावक की ही भूमिका निभाते हैं जिन्हें सही से ट्रेन किया जाना बहुत जरुरी हो जाता है।

  • स्टाफ का बच्चों के माता-पिता से टच में रहना

यहाँ के वार्डन व अन्य स्टाफ का नंबर भी आपके पास रहता है जिनसे आप समय-समय पर अपने बच्चे के बारे में पूछ सकते हैं। बच्चों को तो लिमिटेड समय के लिए मोबाइल इस्तेमाल में लेने की अनुमति होती है लेकिन आप उनके वार्डन व अन्य स्टाफ के साथ संपर्क कर अपने बच्चे के बारे में जान सकते हैं। इसी के साथ ही बच्चे के बारे में कुछ भी जानकारी करने के लिए वार्डन और हॉस्टल स्टाफ भी आपसे संपर्क कर सकता है।

  • हॉस्टल विंग के अनुसार वार्डन

बच्चों की हॉस्टल विंग के अनुसार ही उन्हें वार्डन दिए जाते हैं जैसे कि बॉयज हॉस्टल के लिए पुरुष वार्डन तो गर्ल्स हॉस्टल के लिए महिला वार्डन। यह बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर उठाया गया बहुत ही सही कदम माना जाएगा क्योंकि बॉयज को पुरुष वार्डन ही सही से संभाल सकता है जबकि गर्ल्स की दिक्कत को एक महिला वार्डन ही सही से समझ सकती है।

  • बच्चों की काउंसलिंग

इसी के साथ ही वार्डन को इस तरह से ट्रेन किया जाता है कि वह जरुरत पड़ने पर आपके बच्चे की काउंसलिंग करता है, उसे गाइड करता है और हरसंभव सहायता करता है। अब कुछ बच्चे ऐसे होते हैं जिन्हें अपने घर से दूर रहने की आदत नहीं होती है तो किसी बच्चे को सही तरीके से गाइड किये जाने की जरुरत होती है। ऐसे में सही से ट्रेन किये गए वार्डन ही उनके लिए काउंसलर की भूमिका निभाते हैं।

  • रोजाना Attendance का होना

यहाँ पर नियमित रूप से रात में बच्चों की काउंटिंग व Attendance ली जाती है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। यह बच्चों को अनुशासित करने और उन्हें नियम सिखाने के लिए एक सही तरीका होता है।

  • मेडिकल फैसिलिटी

यदि किसी बच्चे को खेलते-खेलते या अन्य किसी कारण से चोट लग जाती है तो यहाँ पर मेडिकल की भी पूरी सुविधा है। इसके साथ ही आपका बच्चा समय-समय पर अपना मेडिकल टेस्ट भी यहाँ से करवा सकता है।

  • मेडिकल इमरजेंसी वाहन

यदि किसी कारणवश चोट ज्यादा बड़ी लग जाती है या कोई अन्य मेडिकल इमरजेंसी आ जाती है तो बच्चे को पास के अस्पताल में ले जाने के लिए एक अलग से वाहन की भी व्यवस्था की गयी है जो हमेशा तैयार रहता है।

  • त्योहारों पर सेलिब्रेशन

हॉस्टल में समय-समय पर कई तरह के सेलिब्रेशन होते रहते हैं जिनमे आपके बच्चे भाग ले सकते हैं। इसमें त्योहारों से लेकर अन्य सेलिब्रेशन शामिल है। इससे बच्चा सामाजिक बनता है और नए दोस्त बनाता है।

Matrix High School Hostel Common Area

Matrix High School Hostel Common Area

इस तरह से यदि आप अपने बच्चे का एडमिशन Matrix High School में करवा लेते हैं और साथ के साथ उसे वहां के हॉस्टल में भी छोड़ना चाहते हैं तो आपको किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी। वहां आपके बच्चे को सबसे बेस्ट सुविधाएँ (CBSE School In Sikar With Hostel) मिलेगी। वह हर बीतते दिन के साथ अपने आप को पहले से बेहतर बनाता चला जाएगा जिस पर आपको एक दिन गर्व होगा।

सीकर हॉस्टल की फीस

अब यदि आप मैट्रिक्स हॉस्टल की फीस के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके बारे में चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है। फिर भी यदि आप मैट्रिक्स हॉस्टल की फीस के बारे में जानना चाहते हैं तो आप उनकी वेबसाइट पर जाकर इसके बारे में पता कर सकते हैं। सामान्य तौर पर आपको एक साल के लिए एक लाख रुपये चुकाने को कहा जाएगा लेकिन उसे आपको एक बारी में नहीं बल्कि तीन तरह की installment में चुकाने की सुविधा मिलेगी जो शायद ही आपको कहीं और (Sikar Hostel Fees) मिले।

यदि आप सीकर के अन्य किसी स्कूल के हॉस्टल में पता करेंगे तो वहां आपको इतनी ही फीस मिलेगी या फिर इससे थोड़ी कम या ज्यादा। किन्तु आपको इतने ही पैसों में एक जगह यह सब सुविधाएँ कही और देखने को नहीं मिलेगी। तभी हमने मैट्रिक्स स्कूल के हॉस्टल को सीकर का सबसे बेस्ट हॉस्टल स्कूल कहा है।

क्या मैट्रिक्स हाई स्कूल में फोन रखने की अनुमति है?

आज का समय तकनीक का है और मोबाइल उसका एक जरुरी हिस्सा बन गया है लेकिन बच्चों के लिए मोबाइल का इस्तेमाल करना ज्यादातर हानिकारक ही होता है। ऐसे में Matrix High School में बच्चों को हॉस्टल कैंपस में फोन रखने की सुविधा नहीं मिलती है। ऐसा बच्चों की पढ़ाई और खेलकूद वाली गतिविधियों में भाग लेने के उद्देश्य से उठाया गया कदम (Is Phone Allowed In Matrix Sikar Hostel?) है।

अब बच्चा मोबाइल रख लेगा तो जितना समय वह इसे देगा, उतना ही कम समय वह अपनी पढ़ाई, रियल सोशल नेटवर्क, स्पोर्ट्स में दे पायेगा। फिर भी कार्ड सिस्टम के द्वारा बच्चों को मोबाइल का इस्तेमाल करने की सुविधा दी जाती है ताकि वे साथ के साथ तकनीक से जुड़े रहें और इसका उपयोग कर सकें।

निष्कर्ष

आज के इस लेख के माध्यम से आपने यह जाना कि आखिरकार क्यों Matrix High School को सीकर का बेस्ट रेजिडेंशियल स्कूल माना जाता है और उसी के साथ ही इसमें किस-किस तरह की सुविधाएँ देखने को मिलती है। इसके साथ ही हमने मैट्रिक्स हाई स्कूल के हॉस्टल में रह रहे कई बच्चों और उनके माता-पिता से भी बात की और पाया कि यहाँ पर जो सुविधाएँ उन्हें मिल रही थी, वे शायद ही कोई और स्कूल दे पाता (Sikar Best School With Hostel)।

वह इसलिए क्योंकि यहाँ ना केवल आपके बच्चे को हॉस्टल में घर जैसा माहौल मिलता है बल्कि वह कई तरह के स्पोर्ट्स और एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज में भाग ले पाता है और हमेशा एक्टिव बना रहता है। इसी के साथ ही यहाँ पर बच्चों की पढ़ाई का भी पूरा ध्यान रखा जाता है और स्टडी टाइम में कोई भी उन्हें डिस्टर्ब नहीं करता है।

अब यदि बच्चे को एक ही जगह पर रहने के साथ-साथ अच्छे से पढ़ाई करने और खेलने दोनों का ही मौका (Best Boarding School In Sikar, Rajasthan) मिले तो वह जगह बेस्ट ही होगी ना। इसलिए आप अपने बच्चे को अवश्य ही अपने से दूर भेज रहे हो लेकिन इससे उसका भविष्य तो सुनहरा बनेगा ही बनेगा बल्कि साथ के साथ आपका बुढ़ापा भी सुरक्षित हाथों में होगा।

इन्हें भी पढ़ें:

Matrix High School Sports | मैट्रिक्स हाई स्कूल स्पोर्ट्स | SCAS

अब वह समय गया जब माता-पिता बच्चों पर केवल पढ़ाई करने का ही दबाव बनाया करते (Matrix High School Sports) थे और उनसे हमेशा यही आशा करते थे कि उनका बच्चा अपनी क्लास में फर्स्ट आये और पूरे मोहल्ले में उनका नाम रोशन करे। अब के माता-पिता थोड़े समझदार हो गए (Sports In Matrix High School) हैं और वे अपने बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ स्पोर्ट्स में भी डलवाना चाहते हैं।

इससे होता क्या है कि बच्चे का स्वास्थ्य तो अच्छा रहता ही है और साथ के साथ उसका शारीरिक व मानसिक विकास भी अच्छे से होता है। इतना ही नहीं स्पोर्ट्स में बच्चा अच्छा कर जाए तो वह मोहल्ले में तो क्या बल्कि राज्य, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने माता-पिता का नाम रोशन करता (Sikar Sports Academy) है। ऐसे में यदि आप सीकर में रहते हैं और सीकर शहर के बेस्ट स्पोर्ट्स स्कूल का नाम जानना चाहते हैं जहाँ आपके बच्चे को कई तरह के स्पोर्ट्स में खेलने का विकल्प मिले तो वह केवल मैट्रिक्स हाई स्कूल ही है।

वैसे तो सीकर में कई तरह के स्कूल हैं जहाँ पर तरह-तरह के स्पोर्ट्स खेले जाते हैं किन्तु सीकर की बेस्ट स्पोर्ट्स अकादमी होने का दर्जा Matrix High School के ही नाम (Best Sports Academy In Sikar) है। यही कारण है कि Matrix High School में पढ़े बच्चे राज्य ही नहीं बल्कि पूरे देश के विभिन्न गेम्स में अपना नाम रोशन करवा रहे हैं। आज हम आपको मैट्रिक्स हाई स्कूल के स्पोर्ट्स के बारे में ही अच्छे से जानकारी देने वाले हैं।

मैट्रिक्स हाई स्कूल स्पोर्ट्स

अब किसी बच्चे को बास्केटबॉल खेलना ज्यादा पसंद होता है तो कोई टेबल टेनिस में अपना हुनर अच्छे से दिखा सकता है। कोई एथलेटिक्स में अच्छा खेल सकता है तो किसी की रुचि क्रिकेट में होती है। किन्तु तब क्या हो जब आपका बच्चा किसी ऐसे स्कूल में पढ़ रहा (Sports School In Sikar) हो जहाँ उसकी रुचि का खेल ही ना हो। ऐसे में उसे मन मारकर कोई अन्य खेल खेलना होगा जिसमे वह अपना हुनर अच्छे से नहीं दिखा पायेगा।

अब यह समस्या Matrix High School के साथ बिल्कुल भी नहीं है। यहाँ ना केवल आपके बच्चे की रुचि के अनुसार लगभग हर खेल उपलब्ध हैं बल्कि मैट्रिक्स हाई स्कूल ने उनके लिए अलग से प्ले ग्राउंड तक उपलब्ध करवाया है। इसके साथ ही हर छोटे से लेकर बड़े खेल के लिए कोच भी है जो बच्चों को अच्छे से गाइड करते हैं। अब आपके बच्चे को इससे ज्यादा और क्या ही चाहिए कि उसे अपने रुचि के खेल के अनुसार अलग से प्ले ग्राउंड, कोच इत्यादि सभी तरह की सुविधाएँ (Sikar Best Sports Academy) मिले।

ऐसे में आज हम एक-एक करके मैट्रिक्स हाई स्कूल के सभी तरह के स्पोर्ट्स के बारे में आपको जानकारी देने जा रहे हैं और आपको यह बताने जा रहे हैं कि फलाना स्पोर्ट्स के लिए Matrix High School में किस तरह की सुविधा है। इसी से ही आपको पता चल पायेगा कि आखिरकार क्यों Matrix High School ही सीकर का बेस्ट स्पोर्ट्स स्कूल या सीकर की बेस्ट स्पोर्ट्स अकैडमी (Matrix High School Sports) है।

1. बास्केटबॉल (Basketball)

भारत में चाहे बास्केटबॉल इतना प्रसिद्ध ना हो लेकिन विदेशों में यह बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है। अब धीरे-धीरे भारतीय भी इस खेल में अपना नाम कमाने लगे हैं। इसी को देखते हुए ही Matrix High School में भी एक फुल साइज़ बास्केटबॉल की सुविधा दी गयी है। साथ ही बच्चों को ट्रेनिंग देने और सिखाने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कोच रखे गए हैं। वर्तमान समय में बास्केटबॉल कोच का नाम सिद्धार्थ सर है।

2. फुटबॉल (Football)

अब जिस तरह से भारत देश में क्रिकेट का क्रेज है, उसी तरह से पूरे विश्व में फुटबॉल का क्रेज है। भारतीय फुटबॉल टीम भी इसमें अपना नाम रोशन करने के लिए लगातार संघर्षरत है। क्या पता आपका बच्चा भी एक दिन इसमें पूरे देश का नाम रोशन करे। Matrix High School में फुटबॉल के लिए भी एक फुल साइज़ कोर्ट है। कुलदीप सर जो कि फुटबॉल कोच हैं, वे इसमें बच्चों को प्रोफेशनल तरीके से ट्रेन करने में किसी चीज़ की कमी नहीं रहने देते हैं।

3. हॉकी (Hockey)

हॉकी भारत का राष्ट्रीय खेल है और दशकों से भारतीय हॉकी प्लेयर्स ने देश का नाम रोशन किया है। यदि आपके बच्चे की हॉकी में रुचि है तो इसके लिए Matrix High School में एक फुल साइज़ कोर्ट बनाया गया है। अनुज सर मैट्रिक्स हाई स्कूल में हॉकी के कोच हैं जो बच्चों की हरेक चीज़ पर बारीकी से ध्यान देते हैं ताकि वे सीकर के बेस्ट हॉकी प्लेयर बन सकें।

4. वॉलीबॉल (Volleyball)

वॉलीबॉल भी बच्चों के हुनर को निखारने और उन्हें फिट रखने में बहुत काम आता है। स्कूल के बच्चों को खासतौर पर वॉलीबॉल खेलने में बहुत आनंद आता है। ऐसे में यदि आपके बच्चे को भी वॉलीबॉल पसंद है तो इसके लिए Matrix High School में सभी सुविधाओं से युक्त वॉलीबॉल कोर्ट बनाया गया है। यहाँ आशीष सर वॉलीबॉल के कोच हैं।

5. लॉन टेनिस (Lawn Tennis)

अब आपको सीकर के अन्य स्कूल में शायद ही यह देखने को मिले कि वहां बच्चों के लिए लॉन टेनिस खेलने के लिए अलग से कोर्ट की व्यवस्था की गयी हो किन्तु मैट्रिक्स हाई स्कूल में आपको लॉन टेनिस कोर्ट मिलेगा। यही कारण है कि हमने सीकर की बेस्ट स्पोर्ट्स अकादमी Matrix High School को ही कहा। यहाँ लॉन टेनिस सिखाने का उत्तरदायित्व राजेश सर का है।

6. क्रिकेट (Cricket)

अब देश के बच्चों को और लोगों को जिस खेल का सबसे ज्यादा शौक होता है वह क्रिकेट ही होता है। ऐसे में Matrix High School में बाकि स्पोर्ट्स के प्ले ग्राउंड हो लेकिन क्रिकेट का ना हो, ऐसा कैसे ही हो सकता है। इसी को देखते हुए यहाँ पर एक स्टैण्डर्ड साइज़ का इंडोर व आउटडोर लिए हुए क्रिकेट ग्राउंड है। पिंकी मैडम क्रिकेट की कोच हैं जो बच्चों के हुनर को पहचान कर उसे निखारने में मदद करती हैं।

7. स्विमिंग (Swimming)

अब बहुत कम लोगों को पता होगा कि स्विमिंग भी स्पोर्ट्स के अंतर्गत ही आता है। हालाँकि बहुत से लोग इसे केवल आनंद के तौर पर ही लेते होंगे। अब आपका बच्चा बड़ा होकर चाहे स्विमर बनना चाहे या फिर यूँ ही गर्मियों के मौसम में स्विमिंग के मजे लेना चाहे, उसके लिए Matrix High School में एक बढ़िया स्विमिंग पूल की व्यवस्था है।

8. कबड्डी (Kabaddi)

अब कबड्डी खेलने के लिए अलग से मैदान की व्यवस्था शायद ही आपको सीकर तो क्या राजस्थान के किसी अन्य स्कूल में मिले। बहुत ही कम स्कूल ऐसे होते हैं जो बच्चों की रुचि को देखते हुए उनके लिए अलग से मैदान की व्यवस्था करे और Matrix High School उन्हीं में से एक है। उन्होंने ना केवल अपने यहाँ कबड्डी प्लेग्राउंड की व्यवस्था की है बल्कि कोच के रूप में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता राकेश सर भी रखे हुए हैं।

9. खो-खो (Kho-Kho)

बच्चों को खो-खो खेल खेलना भी पसंद होता है। पहले इसकी सुविधा मैट्रिक्स हाई स्कूल में नहीं थी लेकिन छात्रों की माँग को देखते हुए Matrix High School ने इसकी व्यवस्था भी बच्चों के लिए की है। आज मैट्रिक्स हाई स्कूल में खो-खो के लिए एक अलग से मैदान बनाया गया है।

10. एथलेटिक्स (Athletics)

आपने कुछ समय पहले हुए ओलंपिक्स में नीरज चौपड़ा का नाम तो सुना ही होगा। इसी तरह अन्य खेलों में देश के लिए पदक जीत कर लाने वाले खिलाडियों का नाम भी सुना होगा। तो ओलंपिक्स में ज्यादातर एथलेटिक्स वाले खेल ही खेले जाते हैं। इसी को देखते हुए ही हर तरह के एथलेटिक्स खेल के लिए ट्रेक की सुविधा मैट्रिक्स हाई स्कूल में दी गयी है।

इसमें आप रनिंग, वॉकिंग, जम्पिंग, थ्रोइंग इत्यादि सभी तरह की एथलेटिक्स गतिविधियाँ कर सकते हैं। इसमें आपको ट्रेन करने के लिए जीतेन्द्र सर होंगे जो एथलेटिक्स एक्टिविटीज के कोच हैं।

11. बॉक्सिंग (Boxing)

क्या आप सोच सकते हैं कि कसी स्कूल में आपको बॉक्सिंग रिंग भी देखने को मिलेगी? किन्तु आपका यही सपना मैट्रिक्स हाई स्कूल ने सच करके दिखाया है। अब सीकर में रह रहे बच्चों को बॉक्सिंग सीखने के लिए कहीं और जाने की जरुरत नहीं है क्योंकि Matrix High School में ना केवल उन्हें बॉक्सिंग रिंग मिलेगी बल्कि कोच के रूप में राजेश सर मिलेंगे जो इसमें एक्सपर्ट हैं।

12. जिम (Gym)

जितना बच्चों के लिए पढ़ना जरुरी होता है, उतना ही जरुरी अपने शारीरिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना भी होता है। ऐसे में यदि आपका बच्चा या आप खुद Matrix High School में पढ़ रहे हैं तो आपको अलग से जिम लगने की जरुरत नहीं है। वह इसलिए क्योंकि Matrix High School में ही आपको सभी सुविधाओं से संपन्न जिम मिल जाएगी जहाँ आप बॉडी बनाने का काम कर सकते हैं।

13. टेबल टेनिस (Table Tennis)

लॉन टेनिस के साथ-साथ टेबल टेनिस भी बच्चों को बहुत पसंद होता है। इसी को ही ध्यान में रखते हुए मैट्रिक्स हाई स्कूल ने अपने यहाँ टेबल टेनिस बोर्ड की सुविधा भी दी हुई है। इसमें आपको राजेश सर ट्रेन करेंगे।

14. जुडो व कराटे (Judo & Karate)

आज जिस प्रकार का समय है, उसको देखते हुए बच्चों और खासतौर पर बच्चियों को अपनी आत्म-रक्षा करनी आनी चाहिए। इसके लिए मैट्रिक्स हाई स्कूल में जुडो और कराटे का भी प्रशिक्षण दिया जाता है। यहाँ पर ओम प्रकाश सर इसको सिखाने का काम करते हैं।

15. हैंडबॉल

मैट्रिक्स हाई स्कूल में आपको हैंडबॉल खेलने की भी सुविधा मिलेगी। इसके लिए भी अलग से मैदान की व्यवस्था की गयी है। यहाँ आपको हैंडबॉल में प्रशिक्षण देने का काम प्रेरणा मैडम करेंगी।

आखिर क्यों है Matrix High School सीकर का बेस्ट स्पोर्ट्स स्कूल?

Matrix High School, Sikar

Matrix High School, Sikar

अभी तक आपको काफी हद्द तक यह समझ में आ गया होगा (Best Sports School In Sikar) कि आखिरकार सीकर का टॉप स्पोर्ट्स स्कूल मैट्रिक्स हाई स्कूल को ही क्यों कहा जाता है लेकिन इनके अलावा भी कुछ अन्य कारण है, जो Matrix High School को सीकर की टॉप स्पोर्ट्स अकैडमी का दर्जा देते हैं।

दरअसल समय-समय पर Matrix High School में स्पोर्ट्स से जुड़े इवेंट्स होते रहते हैं और उनमे बच्चे बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं। इतना ही नहीं हर वर्ष Matrix High School में तीन दिन के लिए स्पोर्ट्स मीट का भी आयोजन किया जाता है जिसे Annual Sports Meeting का नाम दिया जाता है। इसमें बच्चों के पेरेंट्स के साथ-साथ अन्य लोग भी आते हैं और छात्रों को अपने-अपने खेल में प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता (Matrix High School Sports) है।

Matrix High School NDA Result

Matrix High School NDA Result

इससे ना बच्चों का उत्साह बढ़ता है बल्कि वह आगे चलकर और अच्छा करते हैं। इसी के साथ ही Matrix High School के कई बच्चों का हर वर्ष राष्ट्रीय स्तर की सेना परीक्षा NDA में भी चयन होता है। अभी आये NDA-1 2023 के परिणामों में मैट्रिक्स हाई स्कूल के कुल 70 से भी अधिक बच्चों ने पास किया है। यह अपने आप में एक अलग ही उपलब्धि होती (MHS School Sikar Sports) है जो किसी स्कूल का नाम रोशन करने के लिए पर्याप्त होती है।

इसलिए आप चाहें तो आप भी अपने बच्चे को सीकर के किसी अन्य स्कूल में लगवा सकते हैं लेकिन यदि आपको बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उसका स्पोर्ट्स भी अच्छा चाहिए तो उसके लिए सीकर का सबसे बेस्ट स्कूल Matrix High School ही (Sports In Matrix High School) रहेगा। ऐसे में हम आपको यही सलाह देंगे कि आप अपने बच्चे का सीकर के सबसे बेस्ट स्कूल या फिर यूँ कहें कि सीकर के बेस्ट स्पोर्ट्स स्कूल जो कि मैट्रिक्स हाई स्कूल है, उसमे एडमिशन करवाएं।

इन्हें भी पढ़ें:

All About Matrix Pre Foundation Program (In Hindi) | SCAS

पहले के समय में लोग (Matrix Pre Foundation Program) अपनी बारहवीं कक्षा को पूरी करने के बाद Competitive Exams की तैयारी करना शुरू करते थे और इसके लिए एक से दो वर्ष का ड्रॉप लेते थे। कुछ चुनिंदा लोग ही होते थे जो सीधे बारहवीं के बाद ही JEE या NEET जैसे मुश्किल एग्जाम को पास कर देते थे या फिर यूँ कहें कि पहले इतना कॉम्पिटिशन नहीं था और ना ही पेपर का लेवल इतना हार्ड होता था।

आजकल तो लाखों बच्चे ना केवल इसकी परीक्षा में बैठते हैं बल्कि बहुत पहले से ही इसके लिए तैयारी करने लग जाते हैं। साथ ही पेपर का लेवल और कट ऑफ दोनों ही हर साल के साथ ऊपर बढ़ते जा (Matrix Pre Foundation Program In Hindi) रहे हैं। फिर लोग थोड़े स्मार्ट हुए और दसवीं के बाद से ही इसके लिए तैयारी करना शुरू कर दी ताकि उन्हें बारहवीं के बाद ड्रॉप ना करना पड़े या फिर कम से कम ड्रॉप करना पड़े। इसके लिए वे अपनी 11वीं और 12वीं की पढ़ाई के साथ-साथ कोचिंग लेकर तैयारी करने लगे।

अब इन सभी के बीच यदि हम आपको बताये कि आप इनसे भी ज्यादा स्मार्ट काम कर सकते हैं और दसवीं के बाद ही क्यों उससे पहले भी तैयारी कर सकते हैं तो आप क्या (MHS Matrix Pre Foundation) कहेंगे!! आप जरुर ही यह कहेंगे कि आखिरकार आप या आपका बच्चा इतनी जल्दी कहाँ से तैयारी करेगा या फिर इसके लिए कौन सुविधा दे रहा है!! तो इसका उत्तर है मैट्रिक्स प्री फाउंडेशन प्रोग्राम। जी हां, सही सुना आपने और आप इसी के बारे में ही तो जानने यहाँ आये हैं।

तो आज हम आपको मैट्रिक्स प्री फाउंडेशन प्रोग्राम के बारे में वह हरेक जानकारी देने वाले (MHS Pre Foundation) हैं जो आपके लिए जाननी जरुरी है। जो लोग सीकर में या उसके आसपास रहते हैं और उनके बच्चे या वे खुद आगे चल कर अपना भविष्य उज्जवल करना चाहते हैं तथा इसके लिए भारत के बेस्ट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए सीकर का बेस्ट प्री फाउंडेशन प्रोग्राम (Sikar Ka Best Pre Foundation Program) जो कि मैट्रिक्स स्कूल के द्वारा करवाया जाता है, उसके बारे में जानना बहुत जरुरी हो जाता है।

मैट्रिक्स प्री फाउंडेशन प्रोग्राम क्या है?

सबसे पहले हम बात करते हैं मैट्रिक्स प्री फाउंडेशन प्रोग्राम के बारे में और कैसे यह सामान्य स्कूल से अलग है। अब स्कूल के नाम से हम क्या जानते हैं? यही कि बच्चा जिस भी बोर्ड में है, फिर चाहे वह सीबीएसई बोर्ड हो या स्टेट बोर्ड या कोई और बोर्ड, उसमे भी हिंदी मीडियम हो या इंग्लिश मीडियम, उसके द्वारा भारत या राज्य सरकार के द्वारा जो कोर्स निर्धारित किया गया है और उसके अनुसार जो बुक्स है, वही वर्ष भर पढ़नी होती है। अपनी क्लास की बुक्स को पढ़ने या यूँ कहें कि रटने के अलावा बच्चा कुछ एक्स्ट्रा नहीं पढ़ता (Matrix Pre Foundation Program Kya Hai) है।

Matrix High School- Sikar Best School

Matrix High School- Sikar Best School

वहीं अब यदि बच्चे को इन बुक्स अर्थात अपनी क्लास के सिलेबस के साथ-साथ इन विषयों का एक्स्ट्रा ज्ञान भी दिया जाए ताकि उन्हें आगे के कॉम्पिटिशन के लिए तैयार किया जा सके तो यह सुनकर आपको कैसा लगेगा!! आज के ज़माने में ऐसा संभव है और यह मैट्रिक्स प्री फाउंडेशन प्रोग्राम के द्वारा ही हो पा रहा है। यहाँ तक कि सीकर में पहली बार प्री फाउंडेशन प्रोग्राम की नींव ही मैट्रिक्स हाई स्कूल के द्वारा रखी गयी (Best Pre Foundation Program In Sikar) थी। उनके द्वारा ही सीकर शहर में इसका कॉन्सेप्ट लाया गया था जिसे देखकर आज कई स्कूल इसमें कूद पड़े हैं।

मैट्रिक्स प्री फाउंडेशन प्रोग्राम के द्वारा ना केवल बच्चों को उसकी क्लास के विषयों का अच्छे से ज्ञान दिया जाता है बल्कि उसके आगे के भविष्य को देखते हुए एक्स्ट्रा कोचिंग दी जाती है और वो भी स्कूल में ही। इसके लिए उसे इस तरह से तैयार किया जाता है कि वह आगे चलकर स्टेट व नेशनल दोनों तरह की ही परीक्षाओं में बाकियों से बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। इससे उसके चयनित होने की संभावना कई गुणा बढ़ जाती है और वह होता भी है।

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार इतनी जल्दी बच्चे को इतना सब सिखाने या इसमें धकेलने की क्या जरुरत (Matrix Pre Foundation Program In Hindi) है? क्या इससे उसके ऊपर मानसिक दबाव नहीं बढ़ेगा या फिर उसे बाद में भी तो इसके लिए कोचिंग दिलवाई जा सकती है। तो आपके इन सभी प्रश्नों का उत्तर आपको नीचे मिलेगा।

मैट्रिक्स प्री फाउंडेशन प्रोग्राम क्यों जरुरी है?

आप यह मत सोचिये कि मैट्रिक्स प्री फाउंडेशन प्रोग्राम के द्वारा बच्चों के ऊपर किसी तरह का दबाव डाला जाता है या वे मानसिक दबाव में रहते हैं। जब हमने निजी रूप से मैट्रिक्स प्री फाउंडेशन प्रोग्राम में पढ़ने वाले बच्चों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों से बात की तो हमें पता चला कि इसके लिए एक व्यवस्था बनायी गयी है। दरअसल जो बच्चा मैट्रिक्स प्री फाउंडेशन प्रोग्राम में एडमिशन लेता है, वह मानसिक दबाव में आने या परेशान होने की बजाये खुद को लकी समझता है कि उसे बाकियों की तुलना में कुछ ज्यादा सीखने को मिल रहा है।

वह जब अपनी हमउम्र के दोस्तों से मिलता है तो उसे उन सभी से ज्यादा (Matrix Pre Foundation Program Importance In Hindi) ज्ञान होता है और यही उसकी खुशी की प्रमुख वजह है। इसके साथ ही मैट्रिक्स प्री फाउंडेशन प्रोग्राम के द्वारा बच्चों के सोचने का नजरिया, प्रश्नों को हल करने का तरीका और तेज गति से काम करने की तकनीक सिखायी जाती है। इससे बच्चा कम समय में ज्यादा पढ़ पाता है और प्रश्नों को हल कर पाता है। अब किसी भी माता-पिता के लिए इससे बढ़कर क्या ही होगा कि उनका बच्चा तेज गति से आगे बढ़ रहा है और वो भी बिना किसी परेशानी के।

मैट्रिक्स प्री फाउंडेशन प्रोग्राम में किन-किन विषयों को पढ़ाया जाता है?

अब आपका अगला प्रश्न होगा कि आखिरकार मैट्रिक्स प्री फाउंडेशन प्रोग्राम में किस-किस तरह के विषयों को पढ़ाया जाता होगा। तो इसमें उन सभी विषयों को तो पढ़ाया ही जाता (Matrix Pre Foundation Program Subjects List है जो संबंधित बोर्ड के पाठ्यक्रम में होते हैं। इन सभी के अलावा जिन विषयों के बारे में एक्स्ट्रा पढ़ाया जाता है या यूँ कहें कि तैयारी करवायी जाती है, उनके नाम इस प्रकार हैं:

  • फिजिक्स
  • केमिस्ट्री
  • बायोलॉजी
  • मैथ्स
  • रीजनिंग

मैट्रिक्स प्री फाउंडेशन प्रोग्राम के द्वारा मुख्य तौर पर इन विषयों को पढ़ाया जाता है क्योंकि आगे चल कर लगभग हर तरह के Competitive Exam में इन्हीं विषयों को ही लिया जाता है और उसी के अनुसार ही रैंकिंग निकाली जाती है। इसके अलावा भी समय-समय पर कुछ अन्य विषयों के बारे में जानकारी दी जाती है लेकिन प्रमुख विषय के तौर पर इन्हें ही पढ़ाया जाता है।

मैट्रिक्स प्री फाउंडेशन प्रोग्राम कौन सी क्लास के लिए है?

अब आपका अगला प्रश्न होगा कि आखिरकार कौन सी कक्षा से आपका बच्चा या आप खुद मैट्रिक्स प्री फाउंडेशन प्रोग्राम में हिस्सा ले सकते हैं। तो ऐसे में हम आपको बता दें कि अभी के लिए मैट्रिक्स प्री फाउंडेशन प्रोग्राम क्लास 6 से क्लास 10 के लिए है लेकिन जल्द ही इसे क्लास 5 से शुरू करने पर विचार चल रहा है। ऐसा केवल और केवल इसलिए हो रहा है क्योंकि इसकी प्रसिद्धि को देखते हुए पेरेंट्स के द्वारा इसे एक क्लास पहले से ही शुरू करवाने का दबाव बनाया जा रहा (Matrix Pre Foundation Program Classes) है।

अभी के लिए तो यदि आपको मैट्रिक्स प्री फाउंडेशन प्रोग्राम में एडमिशन लेना है या अपने बच्चे का दिलवाना है तो उसके लिए अलग से सुविधा क्लास 6 से ही शुरू होगी और उसके बाद क्लास 10 तक इसके बारे में पढ़ाया जाएगा। इसके बाद 11वीं कक्षा से बच्चों के द्वारा चुनी गयी स्ट्रीम के आधार पर उसकी तैयारी करवायी जाती है। कहने का अर्थ यह हुआ कि जो बच्चा नॉन मेडिकल लेता है तो उसे JEE व इससे संबंधित परीक्षाओं की तैयारी करवायी जाती है तो मेडिकल स्ट्रीम लेने वाले बच्चों को नीट की तैयारी करवाई जाती है।

मैट्रिक्स प्री फाउंडेशन प्रोग्राम में कौन से एग्जाम की तैयारी करवाते हैं?

मैट्रिक्स प्री फाउंडेशन प्रोग्राम के द्वारा बच्चों को आगे चल कर हर तरह के एग्जाम की तैयारी करवायी जाती है फिर चाहे वह अच्छा कॉलेज लेने से संबंधित हो या फिर स्कॉलरशिप से। इसके अलावा जो भी Competitive Exam होते हैं, उनके लिए बच्चों को तैयार किया जाता है। इनमें से कुछ प्रमुख एग्जाम के नाम (Matrix Pre Foundation Program Exam Preparation हैं:

  • JEE
  • NEET
  • NDA
  • NTSE
  • STSE
  • PRE-RMO
  • CA/CS
  • IMO
  • IJSO
  • IOQM
  • KVPY इत्यादि।

मैट्रिक्स प्री फाउंडेशन प्रोग्राम की विशेषताएं

साथ ही आपको यह भी जान लेना चाहिए कि यदि आप मैट्रिक्स प्री फाउंडेशन प्रोग्राम में एडमिशन लेते हैं या अपने बच्चे का उसमे एडमिशन करवाने का सोच रहे हैं तो क्यों मैट्रिक्स प्री फाउंडेशन प्रोग्राम सीकर का बेस्ट स्कूल माना जाएगा या फिर इसमें ऐसा क्या कुछ ख़ास है जो आपको कहीं और देखने को नहीं (Matrix Pre Foundation Program Speciality In Hindi) मिलेगा।

  • सबसे पहली और मुख्य बात तो यही है कि सीकर शहर में इस तरह के कॉन्सेप्ट को शुरू ही मैट्रिक्स हाई स्कूल ने किया था। इसके बाद कुछ अन्य स्कूल के द्वारा यह अपनाया गया लेकिन किसी ने भी अभी तक मैट्रिक्स प्री फाउंडेशन प्रोग्राम की बराबरी नहीं की है। वो कहते हैं ना कि “ओल्ड इज गोल्ड”।
  • मैट्रिक्स प्री फाउंडेशन प्रोग्राम में पढ़ने वाले बच्चों की विंग या क्लासरूम मैट्रिक्स हाई स्कूल में पढ़ रहे बच्चों से अलग होती है। कहने का अर्थ यह हुआ कि उन्हें पूरी तरह से ही अलग विंग दी जाती है जहाँ वे क्लासरूम में ही रहकर नेक्स्ट लेवल की पढ़ाई कर रहे होते हैं।
  • मैट्रिक्स प्री फाउंडेशन प्रोग्राम के द्वारा बच्चों को क्लास में पढ़ाने के साथ-साथ वीडियो लेक्चर भी दिए जाते हैं। इसका फायदा यह होता है कि यदि बच्चे को क्लास में कुछ नहीं समझ में आया है तो वह वीडियो लेक्चर को देख सकता है।
  • बच्चों के लिए ऑनलाइन टेस्ट की सुविधा क्लास 6th से ही अवेलेबल है। कहने का अर्थ यह हुआ कि मैट्रिक्स प्री फाउंडेशन प्रोग्राम में एडमिशन लेते ही आपका बच्चा Competitive Exam देने की फॉर्म में आ जाएगा।
  • मैट्रिक्स प्री फाउंडेशन प्रोग्राम में बच्चों को केवल ब्लैकबोर्ड या व्हाइटबोर्ड पर ही नहीं पढ़ाया जाता है बल्कि इसके लिए मॉडर्न डिजिटल सिस्टम का भी इस्तेमाल किया जाता है। इसमें कई तरह की कॉम्प्लेक्स या जटिल चीज़ों को बहुत ही आसानी से समझाया जा सकता है।

मैट्रिक्स प्री फाउंडेशन प्रोग्राम में पढ़ने के फायदे

यदि आप अपने बच्चे को मैट्रिक्स प्री फाउंडेशन प्रोग्राम में पढ़ाने का सोच रहे हैं तो इससे आपको क्या कुछ फायदा हो सकता है। तो इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि जब आपका बच्चा Competitive Exam देने की स्टेज पर पहुँचता है तो उस पर एकदम से सारा प्रेशर नहीं आता है क्योंकि वह इसके लिए बहुत पहले से ही तैयारी कर रहा होता (Matrix Pre Foundation Program Benefits In Hindi) है। 

कहने का अर्थ यह हुआ कि अब यदि उसे एकदम से ही 100 की 100 चीजें याद करके एग्जाम देना है तो वह ज्यादा मुश्किल होगा बजाये कि वह पहले से ही इन 100 चीज़ों के बारे में थोड़ा-थोड़ा करके पढ़ता आ रहा है और अब वह केवल उसकी रिविजन ही कर रहा है। इससे ना बस उसके ऊपर दबाव घटेगा बल्कि वह अपने समकक्ष छात्रों से ज्यादा तेज गति से वह प्रश्न हल कर पायेगा।

दूसरा फायदा यह है कि वह बोर्ड रिजल्ट या अपनी कक्षा में भी अच्छे अंक लेकर आता है। बहुत से पेरेंट्स यह सोचते हैं कि यदि वे अभी से ही अपने बच्चे को Competitive Exams की तैयारी करवाने के लिए मैट्रिक्स प्री फाउंडेशन प्रोग्राम में भेज देंगे तो इससे उसकी क्लास का या बोर्ड का रिजल्ट ख़राब हो सकता है लेकिन असलियत में होता इसका उल्टा है।

मैट्रिक्स प्री फाउंडेशन प्रोग्राम में बच्चों को कुछ इस तरह से पढ़ाया जाता है जिससे कि बच्चे ना केवल अपनी क्लास या बोर्ड में टॉप करते हैं बल्कि Competitive Exam में भी अपना बेस्ट प्रदर्शन करके आते हैं। इसका साक्षात उदाहरण है मैट्रिक्स प्री फाउंडेशन प्रोग्राम के बच्चों का अभी रिलीज़ हुआ रिजल्ट और साथ ही उनकी तरह-तरह के प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की उपलब्धियां।

यहाँ देखे: मैट्रिक्स प्री फाउंडेशन प्रोग्राम 2023 बोर्ड रिजल्ट

यह पहली बार नहीं है कि मैट्रिक्स प्री फाउंडेशन प्रोग्राम के बच्चों ने बोर्ड एग्जाम के साथ-साथ Competitive Exam में इतना बेहतर प्रदर्शन किया है बल्कि जब आप पिछले वर्षों के भी परिणाम देखेंगे तो आपको कुछ इसी तरह के ही परिणाम देखने को मिलेंगे।

निष्कर्ष

आज हमने मैट्रिक्स प्री फाउंडेशन प्रोग्राम के बारे में बहुत जानकारी ले ली है और आपने इसके बारे में कोर्स से लेकर फायदों के बारे में जान लिया है। तो यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि इस तरह की फैसिलिटी आज के समय में बहुत कम स्कूल में मिल रही है और यदि मिल भी रही है तो वहां बस पढ़ाने के नाम पर खानापूर्ति हो रही है।

ऐसे में जब हमने मैट्रिक्स स्कूल में पढ़ रहे बच्चों से इस प्री फाउंडेशन कोर्स (Matrix Pre Foundation Program) के बारे में पूछा और ऐसे बच्चों का आंकलन किया जो इस कोर्स से जुड़े हुए हैं तो हमें यह देखकर बहुत हैरानी हुई कि छठी या सातवीं क्लास में पढ़ रहे बच्चों को अभी से ही दूसरे स्कूल के 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ रहे छात्रों जितनी जानकारी थी। अब ज़रा आप ही सोचिये कि यदि छठी क्लास से ही बच्चों को भविष्य की तैयारी करवानी शुरू कर दी जाए तो बारहवीं तक तो वे इसमें पूरी तरह से पारंगत हो जाएंगे।

ऐसे में आपका बच्चा बारहवीं के बाद जब इंजीनियरिंग या मेडिकल के लिए आयोजित होने वाली IIT या NEET की परीक्षा में बैठेगा तो ना केवल उसका पहली बार में ही चयन हो जाएगा बल्कि वह इसमें बहुत अच्छे अंकों के साथ पास (MHS Matrix Pre Foundation) होगा। इससे उसे अपनी पसंद का कॉलेज और कोर्स पाने में बहुत मदद मिलेगी जो बहुत छात्रों का केवल सपना ही बनकर रह जाता है। इसी के साथ ही वह अन्य कई तरह के competitive exams में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर सकता है जो भविष्य के लिए उसका रिज्यूमे प्रभावी बनाने का काम करेगा।

इन्हें भी पढ़ें:

Matrix High School In Hindi | मैट्रिक्स हाई स्कूल | SCAS

कई बार यह देखने में आता है कि आप किसी स्कूल में अपने बच्चे को भेजना तो चाहते हैं या फिर इसके बारे में सोच रहे होते हैं लेकिन उस स्कूल के बारे में अधूरी जानकारी होने या पूरी जानकारी नहीं होने के कारण आपका मन शंका से घिरे रहता (Matrix High School About In Hindi) है। ऐसे में यदि आप सीकर या इसके पास के किसी शहर में रहते हैं और आपका बच्चा स्कूल जाने लायक हो गया है या फिर आप उसका स्कूल बदल कर सीकर के मैट्रिक्स हाई स्कूल (Matrix High School In Hindi) में प्रवेश दिलवाने का सोच रहे हैं तो आपका विचार बहुत ही बढ़िया है।

अब यदि आप मैट्रिक्स हाई स्कूल के बारे में और जानना चाहते हैं या फिर आपके मन में संशय है कि क्या यह सीकर के टॉप स्कूलों में से एक (Matrix High School Reviews) है भी या नहीं तो आज हम आपका यह संशय दूर करने वाले हैं, वो कहते हैं ना कि:

“एक स्कूल की पहचान उसके रैंक या टॉपर बच्चों से नहीं बल्कि उसके अनुभवी शिक्षकों तथा सफल छात्रों से होती है।”

यहाँ हम यह कहना चाह रहे हैं कि हर वर्ष कई तरह की परीक्षाएं होती है। इसमें बोर्ड के प्रकार जैसे कि सीबीएसई, आरबीएसई और आईसीएसई, अलग अलग कक्षाएं, 12वीं में अलग अलग स्ट्रीम जैसे कि नॉन मेडिकल, मेडिकल, कॉमर्स व आर्ट्स, राज्य व राष्ट्रीय स्तर के अलग अलग एग्जाम जैसे कि STSE, NTSE, NDA, KVPY, IOQM, Pre-RMO इत्यादि शामिल होते (Sikar Best School) हैं। अब किसी में कभी कोई स्कूल टॉप पर आ जाता है तो कभी कोई।

किन्तु इन सभी के बीच मायने यह रखता है कि कौन सा स्कूल या स्कूल के बच्चे लगातार इन सभी तरह की परीक्षाओं में ओवरऑल बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी के साथ ही किस स्कूल के बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी अपना नाम रोशन कर रहे (Sikar Best Boarding School) हैं जैसे कि खेलकूद, संगीत, कला इत्यादि। इन सभी के साथ यह भी मायने रखता है कि स्कूल की पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद किस स्कूल के बच्चे अपना भविष्य बेहतर तरीके से बना पा रहे हैं और आज वे कितने सफल हैं।

इसलिए मैट्रिक्स हाई स्कूल इन हिंदी (MHS School Sikar) के बारे में आपकी हरेक प्रकार की शंका को दूर करने और मैट्रिक्स हाई स्कूल के बारे में अच्छे से जानकारी देने के लिए यह लेख आपकी बहुत ही मदद करने वाला है। इस लेख में आपको मैट्रिक्स हाई स्कूल के बारे में हरेक बारीक जानकारी विस्तार से जानने को मिलेगी ताकि आप चिंतामुक्त होकर अपने लाड़ले से बच्चे का एडमिशन इसमें करवा सकें और उसका भविष्य सुनहरा बनाने में अपना योगदान दे सकें।

मैट्रिक्स हाई स्कूल के बारे में जानकारी

पता (Matrix High School Sikar Address) मैट्रिक्स हाई स्कूल, पिपल्या नगर, गोकुलपुरा, सीकर, राजस्थान (332021)
ईमेल आईडी (MHS Email Address) school@matrixedu.in 
फोन नंबर (MHS Sikar Contact Number) 9783262999
वेबसाइट लिंक (Matrix High School Sikar Website Link) https://www.matrixhighschool.org/
फेसबुक पेज (Matrix High School Sikar Facebook Page) https://www.facebook.com/Matrixhighschoolsikar
यूट्यूब चैनल (Matrix High School Sikar Youtube Page) https://www.youtube.com/c/MATRIXHIGHSCHOOL

अब यदि आप सीकर में रहते हैं या फिर उसके आसपास के जिले के निवासी (Matrix High School In Hindi) हैं और आपके बच्चे अभी स्कूल में पढ़ रहे हैं तो आपने अवश्य ही एक ना एक बार मैट्रिक्स हाई स्कूल का नाम तो सुना ही होगा। वहीं सीकर में रहने वाले लोग तो आये दिन इसका नाम सुनते होंगे लेकिन केवल नाम सुन लेना ही पर्याप्त नहीं होता है, उसके बारे में जानना भी जरुरी होता है, वो कहते हैं ना कि:

“नाम भी उसी का ही सुना जाता है जो प्रसिद्ध होता है लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि यह जाना जाए कि वह प्रसिद्धि है किस कारण।”

इसलिए आपने अवश्य ही मैट्रिक्स हाई स्कूल का नाम आसपास के लोगों से या अपने बच्चे या उसके दोस्तों से या किसी अन्य जगह से सुन रखा होगा या पढ़ रखा (Best School In Sikar Rajasthan) होगा लेकिन अब यह नाम इतना प्रसिद्ध क्यों है!! यह जानना भी तो जरुरी है। तो आपके मन में भी मैट्रिक्स हाई स्कूल को लेकर कई तरह के प्रश्न होंगे, जैसे कि:

  • मैट्रिक्स हाई स्कूल में कौन सा बोर्ड है?
  • क्या इसमें हिंदी व अंग्रेजी मीडियम दोनों है?
  • क्या यह सीकर का बेस्ट स्कूल है?
  • क्या इसकी फीस बहुत ज्यादा है या बाकि सीकर में स्थित स्कूलों के जितनी ही है?
  • क्या छोटी कक्षा और बड़ी कक्षा के बच्चों का एक ही कैंपस है?
  • मैट्रिक्स हाई स्कूल की टाइमिंग क्या है?
  • खेलकूद या स्पोर्ट्स पर कितना ध्यान दिया जाता है?
  • शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के मानसिक विकास के लिए भी कुछ किया जाता है या नहीं?
  • मैट्रिक्स हाई स्कूल के बच्चों का रिजल्ट कैसा रहता है?
  • बोर्ड के अलावा स्कूल के बच्चों का अन्य चीज़ों में क्या रिजल्ट रहता है?
  • मैट्रिक्स हाई स्कूल में स्टेट या नेशनल लेवल के एग्जाम की तैयारी करवायी जाती है क्या?
  • मैट्रिक्स हाई स्कूल का माहौल कैसा है और बच्चे वहां सुरक्षित है या नहीं?
  • मैट्रिक्स हाई स्कूल में हॉस्टल की भी सुविधा है क्या?

ऐसे ही कई और भी प्रश्न आपके दिमाग में चल रहे होंगे। तो आज हम एक-एक करके आपके सभी तरह के प्रश्नों का उत्तर देने वाले हैं। साथ ही आपको मैट्रिक्स हाई स्कूल के बारे में कुछ अन्य व महत्वपूर्ण जानकारी भी जानने को मिलेगी जिससे आप यह समझ पाएंगे कि आखिरकार क्यों मैट्रिक्स हाई स्कूल सीकर का सबसे बेस्ट स्कूल (Best School In Sikar With Hostel) है। यहाँ तक कि पूरे राजस्थान प्रदेश में Matrix High School के पढ़े हुए बच्चों ने इसका नाम बहुत रोशन किया है और वह दिन दूर नहीं जब यह राजस्थान का सबसे बेस्ट स्कूल भी माना जाएगा।

Matrix High School में कौन सा बोर्ड है?

अब यदि आपका बच्चा सीबीएसई में पढ़ता है और आप उसका स्कूल बदल कर सीबीएसई में ही डलवाना चाहते हैं तो मैट्रिक्स हाई स्कूल उसके लिए सबसे बेस्ट रहेगा। हमारे देश में मुख्य तौर पर सीबीएसई बोर्ड में ही पढ़ाई करवायी जाती (Matrix High School CBSE Sikar) है और उसके बाद ICSE बोर्ड आता है। तो इन दोनों में से सीबीएसई बोर्ड को मैट्रिक्स हाई स्कूल में पढ़ाया जाता है। यहाँ तक कि सीकर के बेस्ट सीबीएसई स्कूल में भी इसी का ही नाम आता है।

वहीं यदि हम राजस्थान स्टेट बोर्ड अर्थात RBSE की बात करें तो उसकी सुविधा भी मैट्रिक्स हाई स्कूल में दी गयी है। तो इस तरह से Matrix High School में आपको CBSE व RBSE दोनों ही बोर्ड में अपने बच्चे की पढ़ाई करवाने का अवसर मिलेगा। ICSE बोर्ड में बहुत कम ही छात्र एडमिशन लेते हैं और अधिकतर छात्रों के द्वारा सेंटर के CBSE बोर्ड में या राजस्थान सरकार के स्टेट बोर्ड में ही एडमिशन लिया जाता है और इन दोनों की ही सुविधा मैट्रिक्स हाई स्कूल में दी गई है।

Matrix High School हिंदी मीडियम है या इंग्लिश मीडियम?

अब आपका अगला प्रश्न होगा कि Matrix High School में कौन सी भाषा में पढ़ाई करवाई जाती है? तो आज हम आपको बता दें कि यदि आप अपने बच्चे को Matrix High School में पढ़ने के लिए भेज रहे हैं तो उसे English Medium में पढ़ाई करने का अवसर (Matrix High School English Medium) मिलेगा। हिंदी मीडियम की सुविधा मैट्रिक्स हाई स्कूल में नहीं है। हालाँकि पहले के समय में बहुत से माता-पिता अपने बच्चे को हिंदी मीडियम स्कूल में पढ़ने को भेजा करते थे लेकिन आज के समय में इसमें बहुत कमी आयी है।

वह इसलिए क्योंकि हिंदी मीडियम में आगे अपना करियर बनाना या भविष्य सेट करना बहुत ही मुश्किल भरा होता है और ना ही उसके पास इतने विकल्प होते हैं। ऐसे में अधिकतर माता-पिता अपने बच्चे को या तो शुरुआत से ही इंग्लिश मीडियम स्कूल में भेजते हैं या फिर एक समय के बाद उसे उसके स्कूल को बदल कर इंग्लिश मीडियम स्कूल में डाल देते हैं।

ऐसे में यदि आपका बच्चा भी किसी अन्य स्कूल में हिंदी मीडियम में पढ़ रहा है तो आपको अगले सत्र से उसका Matrix High School के इंग्लिश मीडियम में प्रवेश करवा देना चाहिए ताकि उसका भविष्य सुधर सके।

क्या Matrix High School सीकर का बेस्ट स्कूल है? (Matrix High School Ranking)

Matrix High School- Sikar Best School

Matrix High School- Sikar Best School

अब चाहे आप सीकर के बेस्ट स्कूल की बात करें या फिर सीकर के बेस्ट सीबीएसई स्कूल की बात करें या कुछ और, इन सभी में Matrix High School का नाम सबसे पहले आता है। इसका भी एक कारण है और वह कारण है मैट्रिक्स हाई स्कूल के बच्चों के द्वारा लगातार किया जा रहा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन।

जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि किसी स्कूल के बेस्ट होने की पहचान उसके रैंक, स्कूल के भवन, उसकी चकाचौंध, विज्ञापन इत्यादि से नहीं होती और ना ही किसी एक वर्ष में सफल हुए बच्चों के कारण वह श्रेष्ठ हो जाता है। किसी स्कूल के सर्वश्रेष्ठ होने की पहचान, उसके बच्चों के लगातार बेहतर प्रदर्शन और वो भी केवल बोर्ड रिजल्ट में ही नहीं बल्कि अन्य राज्य व राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न परीक्षाओं, एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज और उनके सफल करियर के आधार पर होती है।

अब इसी में ही तो Matrix High School के बच्चों ने ना केवल अभी से बल्कि पिछले कई वर्षों से सीकर के बेस्ट स्कूलों में Matrix High School को लगातार टॉप पर बनाये रखा है। अब तो हाल यह है कि सीकर के इस मैट्रिक्स हाई स्कूल के बच्चे ना केवल सीकर में बल्कि पूरे राजस्थान में अपना नाम रोशन कर रहे हैं और स्कूल को पूरे राज्यभर में अपनी पहचान मिल रही है। फिर चाहे अभी ही घोषित हुए JEE मेन के परिणाम में Matrix High School से पढ़े मयंक सोनी के 100 पर्सेंटाइल हो या फिर STSE की बारहवीं की परीक्षा में अमन नेहरा के द्वारा पूरे राजस्थान में प्रथम स्थान हासिल करना हो।

इसके अलावा भी Matrix High School के बच्चों ने दसवीं व बारहवीं की बोर्ड की परीक्षाओं तथा कई अन्य तरह की परीक्षाओं और एक्टिविटीज में मैट्रिक्स हाई स्कूल का नाम बढ़ाया है जिसके बारे में हम आपको नीचे Matrix High School के परिणामों के बारे में बात करते हुए बताएँगे।

Matrix High School की फीस कितनी है?

अब यदि आप Matrix High School में लगने वाली फीस फिर चाहे वह एडमिशन फीस हो या मंथली फीस, इसको लेकर चिंतित हैं तो अब से यह चिंता छोड़ दीजिये। वह इसलिए क्योंकि आपको सीकर में (Matrix High School Sikar Fee Structure) जितने भी अन्य टॉप या बेस्ट स्कूल दिखेंगे, उनकी जितनी भी फीस है, Matrix High School की फीस निश्चित तौर पर उनसे कम ही है या उनसे एक दो हज़ार ऊपर नीचे है।

जब हमने Matrix High School से पढ़े कुछ बच्चों के पेरेंट्स और अन्य स्कूल के बच्चों के पेरेंट्स से बात की और उनसे फीस के बारे में पूछा तो हमें इसमें ज्यादा अंतर नज़र नहीं (MHS School Fees) आया। बल्कि जब हमने अलग-अलग कक्षाओं, एक्टिविटीज और Matrix High School में मिलने वाली सुविधाओं और अन्य स्कूल में मिलने वाली सुविधाओं का तुलनात्मक अध्ययन किया तो हमें तो Matrix High School की फीस बहुत ही कम लगी। वह इसलिए क्योंकि जितनी फीस में Matrix High School जो-जो सुविधाएँ दे रहा है, बाकि स्कूल तो उससे ज्यादा फीस लेकर कम सुविधाएँ दे रहे थे।

मैट्रिक्स हाई स्कूल का कैंपस कैसा है? (Matrix High School Campus)

Matrix High School Classroom

Matrix High School Classroom

अब यदि हम Matrix High School के कैंपस की बात करें तो उनका पूरा का पूरा कैंपस ही एसी है। बारिश, बसंत या सर्दियों के मौसम में तो ठीक है लेकिन जब गर्मियां आती है और वो भी राजस्थान की गर्मी तो ऐसे में बच्चों का पढ़ना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। अब बच्चा गर्मी से ही जूझता रहेगा तो पढ़ाई लिखाई कब करेगा और कब बाकि सब काम करेगा। अब राजस्थान में तो ज्यादातर गर्मियों का ही मौसम रहता है, ऐसे में यदि स्कूल में बस कूलर और पंखे ही हो तो बच्चों की पढ़ाई पर निर्धारित तौर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

यही कारण है कि Matrix High School में छोटे से लेकर बड़े बच्चों की हरेक क्लास, रूम इत्यादि में एसी की व्यवस्था की गयी है ताकि बच्चे शांति से पढ़ाई कर सकें। इसी के साथ ही बहुत से माता-पिता जिनके बच्चे छोटे हैं या अभी प्राइमरी में हैं, उनकी यह भी चिंता रहती है कि क्या बड़े बच्चों का कैंपस या कक्षाएं भी उनके पास ही हैं। यदि ऐसा है तो उनका बच्चा बुली किया जा सकता है या वह बिगड़ सकता है या अन्य कोई परेशानी में आ सकता है।

तो यहाँ हम आपको बता दें कि Matrix High School को 4 तरह की विंग या कैंपस में बांटा गया है। अब हर विंग के बच्चों को सामान्य तौर पर एक दूसरे से मिलने नहीं दिया जाता है और उन्हें अपनी विंग में ही रह कर सब काम करना होता है, ये चार विंग हैं:

  • नर्सरी, LKG व UKG (किंडरगार्टन विंग)
  • प्राइमरी विंग (कक्षा एक से पांच)
  • हाई क्लास विंग (कक्षा 6 से 12)
  • प्री फाउंडेशन विंग (कक्षा 6 से 10)

Matrix High School की टाइमिंग क्या है?

अब सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो पिता के लिए जरुरी हो या ना हो लेकिन उनकी माँ के लिए तो बहुत ही जरुरी होता है। वह इसलिए क्योंकि तभी तो एक माँ अपना टाईमटेबल सेट कर (Matrix High School Timing) पायेगी। तो इसके बारे में जब हमने Matrix High School के मैनेजमेंट व स्टाफ से पता किया तो हमें बताया गया कि गर्मियों के मौसम में Matrix High School की टाइमिंग सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक होती है और वहीं सर्दियों के मौसम में यह सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक होती है।

Matrix High School में स्पोर्ट्स में क्या कुछ है?

Matrix High School Sports

Matrix High School Sports

वह समय गया जब माता-पिता अपने बच्चों को केवल पढ़ाई लिखाई करने ही स्कूल भेजा करते थे। अब अधिकतर पेरेंट्स यही चाहते हैं कि उनका बच्चा शिक्षा के साथ-साथ स्पोर्ट्स में भी अपना नाम कमाए। अब क्या पता कोई आगे चल कर साइना नेहवाल, विराट कोहली, नीरज चौपड़ा जैसा खिलाड़ी बनने का कौशल रखता हो। तो इसके लिए उसे स्कूल से ही ट्रेन किया जाना और उसे बेस्ट कोच उपलब्ध करवाना बहुत जरुरी होता (Matrix High School English In Sports) है।

अब यदि बच्चे को स्कूल में ही तरह-तरह के स्पोर्ट्स खेलने की सुविधा मिले और ना केवल सुविधा बल्कि उसके लिए अलग से प्ले ग्राउंड, कोच, गैजेट्स इत्यादि मिले तो उसे और क्या ही चाहिए। तो यहाँ हम आपको बता दें कि यही तो कुछ चीजें है जो Matrix High School को सीकर तो क्या राजस्थान के सभी स्कूलों में सबसे ख़ास और बेस्ट बनाने का काम करती है। मैट्रिक्स हाई स्कूल में एक दो नहीं बल्कि हरेक ऐसे छोटे से लेकर बड़े स्पोर्ट्स को खेलने की सुविधा है जिसमे आपका बच्चा अपना नाम कमा सकता (MHS Sikar Sports) है। यहाँ तक कि इसमें तो कई स्पोर्ट्स के लिए अलग से प्ले ग्राउंड तक बनाये गए हैं, जो इस प्रकार हैं:

  • बास्केटबॉल कोर्ट
  • फुटबॉल टर्फ
  • हॉकी टर्फ
  • लॉन टेनिस कोर्ट
  • क्रिकेट ग्राउंड
  • स्विमिंग पूल
  • कबड्डी ग्राउंड
  • खो-खो ग्राउंड
  • एथलेटिक ट्रेक कोर्ट
  • बॉक्सिंग रिंग
  • टेबल टेनिस कोर्ट

इतना ही नहीं खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के साथ-साथ अपने शरीर पर भी ध्यान देने और वर्कआउट करने की जरुरत होती है। इसके लिए Matrix High School में आपको सभी उपकरणों सहित जिम भी मिलेगी जहाँ कुशल शिक्षक बच्चों की फिजिकल फिटनेस पर ध्यान रखते हैं।

Matrix High School में बच्चों की मेंटल हेल्थ पर ध्यान दिया जाता है या नहीं?

आज के समय में ना केवल फिजिकल हेल्थ बल्कि बच्चों की मेंटल हेल्थ को भी ठीक रखना बहुत जरुरी होता है और इस बात को Matrix High School के स्टाफ और मैनेजमेंट ने बहुत अच्छे से समझा और इसे अपनी प्रायोरिटी पर रखा। अब यदि बच्चा मेंटली ही स्टेबल नहीं होगा तो ना ही उसका ध्यान पढ़ाई में लगेगा और ना ही स्पोर्ट्स या किसी अन्य गतिविधि में।

यही कारण है कि मैट्रिक्स हाई स्कूल में हरेक दिन बच्चों की मेंटल हेल्थ के लिए चीजें करवायी जाती है। इसमें एक दिन ध्यान लगाना अर्थात मैडिटेशन करना, दूसरे दिन योग व व्यायाम करना, तीसरे दिन जुम्बा क्लासेज इत्यादि चीजें करवायी जाती है। इसी के साथ ही समय-समय पर बच्चों के पेरेंट्स के साथ मिलना, उनकी काउंसलिंग करना और उनकी समस्याओं को दूर करना भी Matrix High School की प्राथमिकताओं में से एक है।

Matrix High School का बोर्ड रिजल्ट कैसा है?

Matrix High School Class 10 Result 2023

Matrix High School Class 10 Result 2023

चाहे हम कितनी ही बातें क्यों ना कर लें लेकिन यदि स्कूल का बोर्ड रिजल्ट ही संतोषजनक नहीं है या अच्छा नहीं है तो फिर उस स्कूल में कोई भी माता पिता अपने बच्चे को नहीं भेजना (Matrix High School Result) चाहेगा, फिर चाहे वह स्कूल बाकि कितनी भी सुविधा क्यों ना देता (MHS School Sikar Result) हो। तो यहाँ हम आपको बता दें कि Matrix High School ने बोर्ड रिजल्ट में भी अपना परचम लहराया है और एक तरह से इस स्कूल के बच्चे सीकर के टॉप बच्चों की सूची में आते हैं, आइये कुछ हाइलाइट्स देख लेते हैं:

  • 2022-23 के दसवीं के सीबीएसई परिणाम में Matrix High School के 69 से भी अधिक छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये तो वहीं इसमें रोहित के सर्वाधिक 97.2 प्रतिशत और कनक के 97 प्रतिशत अंक आये।
  • इसी सत्र के बारहवीं कक्षा के छात्रों में रीना ने 97.6 प्रतिशत, मयंक ने 96 प्रतिशत तो वहीं दिव्या, मृदुल व पर्व ने भी 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर शानदार प्रदर्शन किया।
  • 2021-22 सीबीएसई के दसवीं के परीक्षा परिणामों में Matrix High School के कुल 35 बच्चों ने 95 प्रतिशत या इससे अधिक प्रतिशत लाकर सफलता अर्जित की जिसमे से आराध्या रैना के सर्वाधिक 98.6 प्रतिशत थे।
  • 2021-22 RBSE की बारहवीं की साइंस स्ट्रीम में 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 22 छात्र थे जो पूरे राजस्थान में ही अभूतपूर्व परिणाम रहा था। वहीं 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले कुल 109 छात्र मैट्रिक्स हाई स्कूल से थे।
  • 2020 सीबीएसई की दसवीं बोर्ड की परीक्षा में Matrix High School के पिनाकिन चौधरी ने 99.2 प्रतिशत लाकर पूरे सीकर में हर तरह की बोर्ड में टॉप किया था।
  • वहीं यदि हम इसी सत्र की बारहवीं कक्षा के परिणामों की बात करें तो उसमे 135 से भी अधिक बच्चों ने ओवरऑल 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर इतिहास रचा था।

इसी तरह पिछले वर्षों में भी Matrix High School के बहुत से बच्चों ने दसवीं व बारहवीं कक्षा की बोर्ड में पूरे सीकर सहित राजस्थान प्रदेश में अच्छी रैंक हासिल की है और स्कूल को शीर्ष पर लाकर खड़ा कर दिया है।

Matrix High School के छात्रों की उपलब्धियां क्या है?

Matrix High School JEE Result

Matrix High School JEE Result

अभी तक आपने Matrix High School के बच्चों के द्वारा बोर्ड की परीक्षाओं में कितने प्रतिशत अंक प्राप्त किये जा रहे हैं, इसके बारे में जानकारी ली है लेकिन कोई भी जानकारी तब तक अधूरी है जब तक आप बच्चों का संपूर्ण आंकलन ना कर लें। कहने का अर्थ यह हुआ कि ऊपर आपने जो भी बच्चों के नाम पढ़े और जिनके नाम नहीं भी पढ़े, उन्होंने इतने अधिक प्रतिशत तब हासिल किये हैं, जब वे साथ के साथ अन्य स्टेट व नेशनल लेवल की परीक्षाओं तथा स्कॉलरशिप की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे।

अब जो बच्चा अपनी बोर्ड की परीक्षा के साथ-साथ JEE, NEET, NTSE, STSE जैसे एग्जाम की भी तैयारी कर रहा हो और उसमे भी अच्छी रैंक लेकर आये तो इसी से ही तो स्कूल का मान बढ़ता है, आइये मैट्रिक्स हाई स्कूल के बच्चों का इसमें भी परिणाम जान लेते हैं।

Matrix High School NDA Result

Matrix High School NDA Result

  • हाल ही में अर्थात वर्ष 2023 में NDA SSB का जो परिणाम आया है उसमे Matrix High School के कुल 70 बच्चे चयनित हुए हैं जो कि अपने आप में एक उपलब्धि है।
  • Matrix High School की बारहवीं कक्षा में पढ़ रहे मयंक सोनी ने इस वर्ष घोषित हुए JEE Main 2023 के परिणाम में 100 Percentile लाकर बहुत नाम कमाया है और उनका सामान्य वर्ग में पूरे भारतवर्ष में 34वां रैंक है। इसके अलावा इसमें 13 छात्रों का 99.8 पर्सेंटाइल से अधिक तो वहीं 93 छात्रों का 99 पर्सेंटाइल से अधिक का स्कोर रहा है।
  • राज्य सरकार के द्वारा लिए जाने वाले STSE एग्जाम जो छात्रों की स्कॉलरशिप से संबंधित है उसमे Matrix High School के छात्रों ने पूरे राजस्थान के टॉप 4 स्टूडेंट्स में से 3 में जगह बनायी है अर्थात पूरे राजस्थान के छात्र जिन्होंने यह एग्जाम दिया उसमे से टॉप 4 में 3 तो केवल Matrix High School के ही है।
  • वहीं इसी परीक्षा में बारहवीं के छात्रों में से अमन नेहरा ने पूरे राज्य में टॉप किया तो मयंक सोनी ने दूसरा स्थान हासिल किया।
  • अब इस एग्जाम से भी बड़ा एग्जाम होता है राष्ट्रीय स्तर का जिसे NTSE के नाम से जाना जाता है। उसके 2022 के स्टेज 2 के परिणाम में Matrix High School के कुल 9 छात्रों ने उत्तीर्ण किया और स्कॉलरशिप प्राप्त की।
  • वर्ष 2022 के PRE-RMO अर्थात Pre-Regional Mathematics Olympiads में Matrix High School के 7 छात्रों को सर्टिफिकेट मिला।
  • INMO अर्थात Indian National Mathematical Olympiads में सीकर से केवल 2 छात्रों का चयन हुआ और दोनों ही मैट्रिक्स हाई स्कूल के थे जिनके नाम मयंक सोनी व दीपक है।
  • वहीं 2022 के KVPY के SB, SX व SA में मैट्रिक्स हाई स्कूल के कुल आठ छात्रों ने टॉप किया।

Matrix High School में स्टेट व नेशनल लेवल एग्जाम की तैयारी

बहुत से अभिभावकों को अपने बच्चों की स्कूल की पढ़ाई के साथ-साथ उसके आगे के करियर को लेकर भी चिंता रहती है और वे चाहते हैं कि उनके बच्चे स्कूल में ही इसके लिए तैयारी करने लग जाएं ताकि आगे चल कर वे किसी भी तरह की प्रतिस्पर्धा का सामना आसानी से कर सकें और उसमे सफल हो सकें। आज के समय में बारहवीं के बाद अपना करियर बनाना और अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इसी से ही बच्चों का भविष्य सुनहरा बनता है।

यही कारण है कि Matrix High School में प्री फाउंडेशन प्रोग्राम की सुविधा दी गई है जिसमे कक्षा 6 से कक्षा 10 के बच्चों को प्रवेश करवाया जाता है। अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप अपने बच्चों को केवल स्कूली शिक्षा का ज्ञान देना चाहते हैं या उनका भविष्य पहले से ही सेट करवाना चाहते हैं। आइये थोड़ा बहुत मैट्रिक्स हाई स्कूल के प्री फाउंडेशन प्रोग्राम के बारे में भी जानकारी ले लेते हैं।

Matrix High School का प्री फाउंडेशन प्रोग्राम

वह समय गया जब बच्चे स्कूल में केवल उसी कक्षा की पढ़ाई करने ही जाया करते थे बल्कि अब तो बच्चों को पहले से ही आगे के भविष्य के लिए तैयार किया जा रहा है ताकि वह सबसे आगे निकल सके और सफल हो सके। यही कारण है कि Matrix High School में प्री फाउंडेशन प्रोग्राम (MHS Sikar Pre Foundation Program) के तहत बच्चों को छठी कक्षा से ही आगे की कॉम्पिटिशन की तैयारी करवानी शुरू कर दी जाती है और उन्हें तरह-तरह के करियर स्कोप के बारे में बताया जाता है।

इसमें JEE, NEET, NDA, STSE, NTSE, RMO, CA, CS, IOQM, KVPY इत्यादि तरह-तरह के स्टेट व नेशनल स्तर के एग्जाम के बारे में बताया व पढ़ाया जाता है। इसका असर यह होता है कि जब बच्चा दसवीं कक्षा में पास हो जाता है तो 11वीं कक्षा में वह पूरी जानकारी के साथ अपनी रुचि के अनुसार स्ट्रीम का चुनाव कर सकता (Matrix High School Pre Foundation Program) है। इतना ही नहीं वह आगे चल कर इन प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में बाकि बच्चों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करता है और सफल होता है।

क्या Matrix High School बच्चों के लिए सुरक्षित है?

आज के समय में आप समाचार पत्र या टीवी इत्यादि के माध्यम से स्कूल के बच्चों के साथ हो रही कई तरह की बुरी ख़बरों को पढ़ते होंगे और उन्हें पढ़ कर अपने बच्चे के लिए परेशान हो जाते होंगे। तो इस बारे में हमने Matrix High School में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों से बातचीत की और यह जाना कि उनके बच्चों का स्कूल में अनुभव कैसा है और उन्हें स्कूल के द्वारा मिल रही सुविधाएं किस तरह की लगती है। क्या उनके बच्चों को बुली किया जाता है या कोई टीचर या स्टाफ उन्हें परेशान करता है या ऐसा ही कुछ।

तो हमें यह जानने में आया कि ज्यादातर अभिभावक Matrix High School की कार्यप्रणाली, वहां के वातावरण और स्टाफ के व्यवहार से बहुत खुश थे। इस कारण वे अपने बच्चों को चिंतामुक्त होकर स्कूल भेजते हैं। इससे ज्यादा एक माता-पिता को और क्या ही चाहिए कि जैसा उस बच्चे को माहौल और अपनापन अपने घर पर मिलता है ठीक वैसा ही वातावरण उसे स्कूल में भी मिले। इससे बच्चे का स्कूल में मन लगा रहता है और वह अच्छे से पढ़ पाता है।

Matrix High School में हॉस्टल की भी सुविधा है क्या?

Matrix High School Hostel

Matrix High School Hostel

अब यदि आप सीकर शहर में नहीं रहते हैं या राजस्थान के किसी अन्य शहर या किसी दूसरे राज्य में रहते हैं और आप अपने बच्चे को सीकर के सबसे बेस्ट स्कूल में एडमिशन दिलवाने का सोच रहे हैं, परंतु आप उसके रहने व खाने-पीने को लेकर चिंतित हैं तो आपकी यह चिंता भी हम दूर कर देते हैं। दरअसल ऊपर बताई गयी सभी तरह की सुविधाओं को देने के साथ-साथ Matrix High School के द्वारा दूर-दराज से अपने स्कूल में पढ़ने आये छात्रों के लिए अलग से हॉस्टल की सुविधा भी प्रदान की गई (Sikar Best School With Hostel) है।

यहां हॉस्टल में ना केवल लड़कों व लड़कियों के लिए अलग विंग है बल्कि कई अन्य तरह की सुविधाएँ भी है। इसमें छात्रों के लिए मेस, मल्टी पर्पज हॉल व मेडिकल की सुविधाएँ भी (Matrix High School Residential Campus) हैं। इसी के साथ ही हॉस्टल में सिक्योरिटी का भी पूरा ध्यान रखा जाता है और वार्डन को अच्छे से ट्रेन किया जाता है। यहां हॉस्टल को इस तरह से डिजाईन किया गया है कि बच्चे को बिल्कुल भी ऐसा ना लगे कि वह अपने घर से दूर रह रहा है।

निष्कर्ष

इस तरह से आज के इस लेख में आपने जाना कि यदि आपको अपने बच्चे को सीकर के सबसे बेस्ट स्कूल में प्रवेश दिलवाना है तो उसके लिए सभी माता-पिता की पहली पसंद मैट्रिक्स हाई स्कूल ही क्यों है और उसमे ऐसा क्या कुछ ख़ास है। इनके अलावा भी कई अन्य तरह की सुविधाएँ हैं जो Matrix High School के द्वारा बच्चों को दी जाती है। उदाहरण के लिए यहाँ एक्स्ट्रा लैंग्वेज के तौर पर जर्मन सिखायी जाती है जिससे आपका बच्चा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान पा सकता है।

सामान्यतया सभी स्कूल में बच्चों को खेलने के लिए एक ही पीरियड मिलता है जो 30 से 40 मिनट तक का होता है। अब इतनी देर में बच्चा खेलने की फॉर्म में आता ही है कि पीरियड समाप्त हो जाता है किन्तु Matrix High School में इसको लेकर भी एक नियम बनाया गया है। इसमें हर दिन स्पोर्ट्स का पीरियड लगाने की बजाये दो दिन में एक बार लगाया जाता है लेकिन उस दिन स्पोर्ट्स का एक पीरियड नहीं बल्कि दो पीरियड होते हैं जो कुल मिलाकर 80 मिनट के होते हैं। अब इन 80 मिनट में बच्चा अच्छे से वॉर्म अप भी करता है, खेलने का पूरा आनंद भी उठाता है और उसके बाद आराम भी कर लेता है।

तो इसी तरह की ही कई अन्य सुख सुविधाएँ मैट्रिक्स हाई स्कूल में दी जाती है जिनके बारे में आपका बच्चा खुद महसूस करके ही आपको बता पायेगा। अब वह महसूस भी तभी कर पायेगा जब आप उसका एडमिशन Matrix High School में करवाएंगे। ऐसे में आपको बिना कुछ ज्यादा विचार किये आज ही Matrix High School से संपर्क करना चाहिए और अपने बच्चे का एडमिशन वहां करवा देना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:

CBSE School in Sikar | Sikar CBSE School List | SCAS

भारत देश में कई तरह के स्कूल बोर्ड है जिसमे हरेक राज्य का अपना बोर्ड तो होता ही है और इसी के साथ केंद्रीय स्तर पर CBSE व ICSE बोर्ड प्रमुख है। इनमे से भी CBSE बोर्ड को ज्यादा प्रसिद्ध माना जाता है और इससे संबंधित कई स्कूल हर शहर व गाँव में मिल जाते (CBSE School in Sikar) हैं। कुछ लोग अपने बच्चों को स्टेट बोर्ड में डालते हैं तो कुछ CBSE बोर्ड में। हालाँकि आज के समय में अधिकतर पेरेंट्स अपने बच्चों को CBSE बोर्ड में ही डालने लगे हैं जिसके अपने कई कारण है।

ऐसे में यदि आप सीकर शहर में रहते हैं और आपके बच्चे स्कूल जाने लायक हो गए हैं तो अवश्य ही आपको यह चिंता सता रही होगी कि सीकर में CBSE का सबसे बेस्ट स्कूल कौन सा है जिसमें आप अपने बच्चे को भेज पाएं। या फिर अभी आपका बच्चा किसी अन्य CBSE स्कूल या फिर स्टेट बोर्ड वाले स्कूल में पढ़ रहा है लेकिन अब आप उसके स्कूल को बदल कर (Sikar CBSE School List) सीकर के सबसे अच्छे CBSE स्कूल में डलवाना चाहते हैं तो आपको सीकर का सबसे टॉप CBSE स्कूल का नाम जानना होगा।

ऐसे में आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको क्रमानुसार सीकर के टॉप CBSE स्कूल की सूची देने जा रहे (Top 10 CBSE Schools in Sikar) हैं जिसमे पहले नंबर पर आपको सीकर का नंबर एक CBSE स्कूल का नाम जानने को मिलेगा। उसके बाद आपको क्रमानुसार सीकर में कौन सा CBSE स्कूल बेस्ट है, उनके नाम और साथ ही उनके बारे में कुछ मूलभूत जानकारी जानने को मिलेगी।

सीकर सीबीएसई स्कूल की लिस्ट

वैसे तो सीकर में CBSE बोर्ड के कई तरह के स्कूल हैं और कई स्कूलों में तो CBSE के साथ-साथ स्टेट बोर्ड भी है अर्थात कुछ स्कूल में CBSE व स्टेट बोर्ड दोनों की ही सुविधा उपलब्ध (Sikar CBSE School List) है। ऐसे में कौन सा CBSE स्कूल सीकर का सबसे बेस्ट CBSE स्कूल है और क्यों आपको उसी में ही अपने बच्चों का प्रवेश करवाना चाहिए, आइये इसके बारे में जान लेते (CBSE School in Sikar) हैं।

#1. Matrix High School, Sikar | मैट्रिक्स हाई स्कूल, सीकर

Matrix High School, Sikar

Matrix High School, Sikar

तो दोस्तों, जिस स्कूल को सीकर का टॉप CBSE स्कूल माना जाता है उसका नाम मैट्रिक्स हाई स्कूल है। इस स्कूल की सबसे ख़ास बात यह (Top CBSE Schools in Sikar Rajasthan) है कि यहाँ पर CBSE व स्टेट बोर्ड दोनों का ही विकल्प मौजूद है। इसके साथ ही यहाँ पर आपको टीचर का सबसे बेहतर स्टाफ देखने को मिलेगा जो किसी भी स्कूल को बाकियों से बेस्ट बनता है। यहाँ पर IIT, NIT तथा अन्य शिक्षण संस्थानों से पढ़े हुए बेस्ट टीचर स्टाफ है।

उदाहरण के तौर पर यहाँ पढ़ा रहे कपिल ढाका जिन्हें सभी KD सर के नाम से जानते हैं, वे IIT खड़गपुर से B.Tech किये हुए हैं तो IIM अहमदाबाद से MBA पढ़े हुए हैं। वही अनिल गौरा व नरेंद्र कोक सर भी IIT खड़गपुर से बीटेक पास है। कुछ अन्य सर की बात करें तो उनमें अनुपम अग्रवाल सर IIT कानपुर से तो राजेंद्र सर SIST यूनिवर्सिटी से बीटेक किये हुए हैं।

रैंक: सीकर में प्रथम स्थान

बोर्ड: सीबीएसई व आरबीएसई

पता: मैट्रिक्स हाई स्कूल, पिपराली रोड, पेट्रोल पंप के सामने, जाट कॉलोनी, सीकर, राजस्थान (332001)

ईमेल आईडी: school@matrixedu.in 

फोन नंबर: 9783262999

वेबसाइट लिंक: https://www.matrixhighschool.org/ 

फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/Matrixhighschoolsikar 

यूट्यूब चैनल: https://www.youtube.com/c/MATRIXHIGHSCHOOL

अब मैट्रिक्स हाई स्कूल सीकर के टॉप सीबीएसई स्कूल में पहले स्थान पर इसलिए भी आता है क्योंकि यहाँ की ना केवल फैकल्टी बेस्ट लेवल की है बल्कि यहाँ स्पोर्ट्स और एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज पर भी पूरा फोकस रखा जाता है। ऐसे में जिस बच्चे के अंदर पढ़ने के साथ-साथ स्पोर्ट्स में अच्छी पकड़ है तो वह राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परिचय दे पाता है।

स्पोर्ट्स में यहाँ अलग-अलग खेलों के लिए बेस्ट कोच की व्यवस्था की गयी है जो पहले से ही राजकीय व राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं। इसमें सिद्धार्थ, अनुज, राकेश, ओम प्रकाश सर इत्यादि हैं तो वही महिला कोच में पिंकी मैम व प्रेरणा मैम कोच का रोल निभा रही है।

मैट्रिक्स हाई स्कूल सीकर का सबसे बेस्ट CBSE स्कूल क्यों है?

  • यहाँ पर फैकल्टी की टीम किसी भी अन्य CBSE स्कूल से बहुत ही ज्यादा बेहतर है जो छात्रों को अलग-अलग और रचनात्मक तरीकों से पढ़ाने पर बल देती है जिससे वे जल्दी से जल्दी उन्हें सीख सके।
  • यहाँ पर बच्चों को वाइट बोर्ड या ब्लैक बोर्ड पर ही नहीं पढ़ाया जाता है बल्कि यहाँ पर तकनीक के साथ भी उन्हें बेहतर शिक्षा दी जाती है।
  • इसी के साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज पर भी बहुत ज्यादा ध्यान दिया जाता है क्योंकि बच्चा जो चीज़ करके देखता है, उसे वह बेहतर ढंग से समझ पाता है।
  • यहाँ पर बच्चों को केवल पढ़ाया ही नहीं जाता है बल्कि उन्हें एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज में भी भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। मैट्रिक्स हाई स्कूल में बच्चों के लिए 20 से भी ज्यादा स्पोर्ट्स उपलब्ध हैं।
  • यहाँ आपको अपने बच्चे का एडमिशन इसलिए भी करवाना चाहिए क्योंकि पिछले कुछ वर्षों से मैट्रिक्स हाई स्कूल के बच्चों ने दसवीं और बारहवीं के बोर्ड में पूरे राजस्थान में अच्छे रैंक हासिल किए हैं।

मैट्रिक्स हाई स्कूल में एडमिशन कैसे ले?

अब यदि आप मैट्रिक्स हाई स्कूल की इन खासियत को जानकर अपने बच्चों का भी उसमें एडमिशन करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको बस इस लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप सीधे मैट्रिक्स हाई स्कूल की एडमिशन वाली वेबसाइट पर पहुँच जाएंगे जहाँ पर आप पूछी गयी जानकारी को भर कर आगे बढ़ सकते हैं।

वहीं यदि आप उनसे कुछ पूछना चाहते हैं या आपकी कोई शंका है तो आप उनसे ईमेल आईडी या मोबाइल फोन के जरिये संपर्क कर सकते हैं जिसकी जानकारी इस लिंक में दी गयी है। इसके अलावा आप व्यक्तिगत तौर पर मैट्रिक्स हाई स्कूल जाकर भी अपने बच्चों का उसमें एडमिशन करवा सकते हैं जिसका पता ऊपर दिया गया है।

#2. Euro International School, Sikar | यूरो इंटरनेशनल स्कूल, सीकर

Euro International School, Sikar

Euro International School, Sikar

इस सूची में जो दूसरे नंबर का स्कूल है वह है यूरो इंटरनेशनल स्कूल। यहाँ भी बच्चों की सुविधा को देखते हुए वह हर तरह की फैसिलिटी प्रदान की गयी है जो किसी भी स्कूल को आदर्श बनाती है। यहाँ भी आपको शिक्षा के साथ-साथ तकनीक का संगम दिखेगा और तरह-तरह की एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज भी यहाँ करवायी जाती है।

रैंक: सीकर में दूसरा स्थान

बोर्ड: सीबीएसई

पता: यूरो इंटरनेशनल स्कूल, चांदपुरा चौराहा, तोड़ी नगर के पास, बजाज ग्राम सांवली, सीकर, राजस्थान (332001)

ईमेल आईडी: euroschool.skr@gmail.com 

फोन नंबर: 9314604093

वेबसाइट लिंक: https://eurointernationalschool.in/ 

फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/EuroIntSchool 

इंस्टाग्राम प्रोफाइल: https://www.instagram.com/eurointschool/ 

यूरो इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन कैसे ले?

अब यदि आप अपने बच्चे का एडमिशन सीकर के दूसरे नंबर के बेस्ट CBSE स्कूल में करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर आगे बढ़ सकते हैं। यहाँ पर आपको अपनी जानकारी देने के बाद Brochure डाउनलोड करने को मिल जाएगा जिसमे पूरी प्रक्रिया लिखी हुई होगी। वहीं यदि आप स्कूल की टीम से संपर्क करना चाहते हैं और कुछ अन्य जानकारी चाहते हैं तो उसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें।

#3. Prince Academy, Sikar | प्रिंस अकैडमी, सीकर

Prince School, Sikar

Prince School, Sikar

सीकर का तीसरे नंबर का बेस्ट CBSE स्कूल है प्रिंस अकैडमी जहाँ के बच्चों ने पूरे राजस्थान सहित देशभर में अपना नाम कमाया है। यहाँ पर आपको बोर्डिंग, स्पोर्ट्स, वर्चुअल लाइब्रेरी, स्टडी रूम्स, जिम, मेडिकल इत्यादि कई तरह की सुविधाएँ देखने को मिलेगी जो इसे ख़ास बनाती है।

रैंक: सीकर में तीसरा स्थान

बोर्ड: सीबीएसई, आरबीएसई व आईसीएसई

पता: पालवास रोड, एनएच 11, सीकर, राजस्थान (332001)

ईमेल आईडी: princeschoolpipraliroad@gmail.com 

फोन नंबर: 9610642222

वेबसाइट लिंक: https://www.princeeduhub.com/allWeb/princeschoolsikar.com/ 

फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/PrinceEduHubSikar/ 

ट्विटर प्रोफाइल: https://twitter.com/Prince_Eduhub 

यूट्यूब पेज: https://www.youtube.com/channel/UC7pxOyjcbR1OYBJLzKEEtSA/videos 

प्रिंस अकैडमी सीकर में एडमिशन कैसे ले?

अब यदि आपको सीकर के प्रिंस अकैडमी में अपने बच्चों का दाखिला करवाना है तो उसके लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा और ऑनलाइन आवेदन देना होगा या फिर आप पालवास रोड पर स्थित इस स्कूल में जाकर सीधे बात कर सकते हैं।

#4. Daffodils World School, Sikar | डैफोडिल्स वर्ल्ड स्कूल, सीकर

Daffodils World School, Sikar

Daffodils World School, Sikar

सीकर के टॉप CBSE स्कूल की लिस्ट में डैफोडिल्स वर्ल्ड स्कूल चौथे नंबर पर आता है जहाँ पर पेरेंट्स अपने बच्चों का एडमिशन करवाना पसंद करते हैं। यहाँ पर आपको स्मार्ट क्लासरूम, प्ले एरिया, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, मल्टी एक्टिविटी हॉल सहित कई अन्य तरह की सुविधाएँ देखने को मिलती है।

रैंक: सीकर में चौथा स्थान

बोर्ड: सीबीएसई

पता: डैफोडिल्स वर्ल्ड स्कूल, जीवन नगर, बजाज ग्राम, सांवली, सीकर, राजस्थान (332021)

ईमेल आईडी: daffodilsworldschool@yahoo.com 

फोन नंबर: 7452874528

वेबसाइट लिंक: https://daffodilsworldschool.com/ 

फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/dwsskr 

डैफोडिल्स वर्ल्ड स्कूल सीकर में एडमिशन कैसे ले?

यदि आपको अपने बच्चों के लिए इस स्कूल में प्रवेश दिलवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है तो उसका लिंक है। वहीं आप चाहे तो जीवन नगर, सांवली में स्थित इस स्कूल की शाखा में अपने बच्चे सहित जाकर उसका प्रवेश करवा सकते हैं।

#5. Bhartiya Public School, Sikar | भारतीय पब्लिक स्कूल, सीकर

Bhartiya Public School, Sikar

Bhartiya Public School, Sikar

सीकर के टॉप 5 CBSE स्कूल की लिस्ट में भारतीय पब्लिक स्कूल आखिरी नंबर पर आता है लेकिन यह भी बाकि स्कूल से कुछ कम नहीं है। यहाँ भी आपको अपने बच्चे के लिए तरह-तरह की सुविधाएँ मिलती है जैसे कि स्पोर्ट्स हब, एजुकेशनल टूर, वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर व आधुनिक क्लास रूम्स इत्यादि।

रैंक: सीकर में पांचवां स्थान

बोर्ड: सीबीएसई

पता: जयपुर-बीकानेर हाईवे, सांवली चौक के पास, सीकर, राजस्थान (332001)

ईमेल आईडी: rajbps.bps@gmail.com 

फोन नंबर: 9983314521, 9460239218, 9414773838

वेबसाइट लिंक: https://bpssikar.org/ 

फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/BPS521/ 

यूट्यूब पेज: https://www.youtube.com/@BEGsikar/videos 

भारतीय पब्लिक स्कूल सीकर में एडमिशन कैसे ले?

भारतीय पब्लिक स्कूल में अपने बच्चों का एडमिशन करवाने के लिए आप उनकी वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं जिसका सीधा लिंक यह है। इसके अलावा आप उनसे ऑनलाइन संपर्क भी कर सकते हैं जिसकी जानकारी इस लिंक में दी गयी है।

सीकर के टॉप 10 सीबीएसई स्कूल

ऊपर आपने सीकर के टॉप 5 सीबीएसई स्कूल के नाम जान लिए लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि सीकर में पढ़ने वाले बच्चे केवल इन्हीं टॉप 5 सीबीएसई स्कूल में ही पढ़ने जाते (Top 10 CBSE Schools in Sikar) हैं। इसके अलावा भी सीकर में कई अच्छे सीबीएसई स्कूल है जहाँ आप अपने बच्चे को अपनी सुविधा अनुसार पढ़ने के लिए भेज सकते हैं। इसलिए ऊपर बताये गए 5 सीबीएसई स्कूल तो इस सूची में टॉप पर है ही लेकिन उसके बाद के जो 10 बेस्ट सीबीएसई स्कूल इन सीकर आते हैं, अब हम उनके नाम आपके सामने रखने जा रहे हैं।

  1. केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya)
  2. जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya)
  3. सैंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (Saint Mary’s Senior Secondary School)
  4. संस्कार इंटरनेशनल स्कूल (Sanskar International School)
  5. रॉयल अकैडमी (Royal Academy)
  6. दिल्ली पब्लिक वर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल (Delhi Public World Interanational School)
  7. नवजीवन साइंस स्कूल (Navjeevan Science School)
  8. सूरज स्मार्ट स्कूल (Suraj Smart School)
  9. स्वामी केशवानंद स्कूल (Swami Keshwanand School)
  10. मोडी स्कूल (Mody School)

सीकर का बेस्ट सीबीएसई स्कूल कौन सा है?

अब यदि हम सीकर में स्थित बेस्ट सीबीएसई स्कूल की बात करे तो उसमें अलग-अलग स्कूल की अलग-अलग विशेषताएं व कमियां है किन्तु किसी भी स्कूल को बेस्ट वहां पढ़ा रही फैकल्टी अर्थात शिक्षक ही बनाती (Top CBSE Schools in Sikar Rajasthan) है। अब यदि किसी स्कूल में एक-दो सुविधाएँ कम भी हो तो भी चलेगा लेकिन यदि शिक्षक ही अच्छे से ना समझा पाए या अपने विषय में पारंगत ना हो तो बच्चा चाहकर भी आगे नहीं बढ़ सकता है।

ऐसे में आपको सबसे पहले जिस विषय पर ध्यान देना चाहिए वह होगा कि सीकर के किस सीबीएसई स्कूल में बेस्ट टीचर को लिया गया है और उनकी संख्या बाकियों की तुलना में कितनी है। ऐसे में यदि हम सीकर के टॉप सीबीएसई स्कूल में पढ़ा रहे शिक्षकों की डिग्री और उनके अनुभव की बात करे तो उसमेंं मैट्रिक्स हाई स्कूल के टीचर नंबर एक पर आते हैं। वहां की फैकल्टी ना केवल अच्छे कॉलेज से पढ़ी हुई है बल्कि उन्हें पढ़ाने और बच्चों को समझाने का भी अच्छा खासा अनुभव है। इसके बाद प्रिंस अकैडमी की फैकल्टी आती है जहाँ के शिक्षकों का अनुभव भी अच्छा है।

रही बात फैसिलिटी की तो ऊपर बताये गए हर तरह के स्कूल में एक से बढ़ कर एक फैसिलिटी है। बस किसी स्कूल में कुछ ज्यादा फैसिलिटी है तो किसी में कम। अब जिस स्कूल में ज्यादा सुविधाएँ हैं, वहां आपके बच्चे को ज्यादा एक्स्प्लोर करने को मिलता है। इस मामले में भी मैट्रिक्स हाई स्कूल टॉप पर बना हुआ है और उसके बाद यूरो इंटरनेशनल स्कूल भी इस मामले में कुछ कम नहीं है।

निष्कर्ष

अब यदि हम इस लेख का निष्कर्ष निकाले तो हमें यह पता चलता है कि यदि आप अपने बच्चे को सीकर के बेस्ट सीबीएसई स्कूल में पढ़ाने का सपना संजोये बैठे हैं तो उसके लिए मैट्रिक्स हाई स्कूल नंबर एक पर आएगा क्योंकि वहां आपको अपने बच्चे की पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियाँ भी मिलेंगी जो उसके टैलेंट को निखारने का काम करेगी।

वह इसलिए क्योंकि मैट्रिक्स में आपको बेस्ट फैकल्टी के साथ साथ टॉप क्लास के स्पोर्ट्स ऑप्शन तो मिलेंगे ही मिलेंगे, वही साथ के साथ यहाँ पर शिक्षा व सपोर्ट से जुड़े छोटे से लेकर बड़े इवेंट होते रहते हैं जहाँ बच्चे अपनी प्रतिभा का परिचय दे सकते हैं। यही कारण है कि मैट्रिक्स को इस लिस्ट में टॉप पर रखा गया है।

वही यदि हम इस लिस्ट में अन्य 4 स्कूल की बात करे तो उसमें से यूरो व प्रिंस स्कूल को बेस्ट माना जा सकता है लेकिन अभी उन्हें मैट्रिक्स की बराबरी करने में थोड़ा समय लग सकता है। वही Daffodils व भारतीय पब्लिक स्कूल का एक दूसरे से ही कम्पटीशन चलता रहता है। ऐसे में कभी कोई स्कूल ऊपर आ जाता है तो कभी कोई। हालाँकि मैट्रिक्स नंबर वन स्कूल इन सीकर बना रहता है तो उसके बाद का नंबर यूरो व प्रिंस का आता है।

इन्हें भी पढ़ें: